मंगल का मकर राशि में गोचर: विश्व समेत सभी राशियों को कैसे करेंगे प्रभावित?

एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है मंगल का मकर राशि में गोचर का यह विशेष ब्लॉग जिसमें आपको मंगल के राशि परिवर्तन से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। ज्योतिष में मंगल ग्रह को योद्धा के रूप में जाना जाता है जो अब 05 फरवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और इनके इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। साथ ही, हम आपको अवगत कराएंगे कि मंगल का मकर राशि में गोचर देश-दुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जिन जातकों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मज़बूत होती है, उस व्यक्ति को यह जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाओं के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य और तेज़ बुद्धि प्रदान करते हैं। कुंडली में उपस्थित बलवान मंगल व्यक्ति को जीवन में उच्च सफलता, साहस, अधिकार, शक्ति और राजनीतिक समर्थन आदि क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम देते हैं। 

वहीं, मकर राशि में मंगल उच्च के होते हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह बली होते है, तो वह जातक को आत्मविश्वास और दृढ़ता से भर देते हैं। साथ ही, ऐसे व्यक्ति को नेतृत्व क्षमता का गुण प्रदान करते हैं। यह जातक स्वभाव से बेहद भावुक होते हैं और अगर यह कुछ करने की ठान लेते हैं, तो उसे करके ही रहते हैं। हालांकि, राशि चक्र में मकर दसवीं राशि है जिसके स्वामी ग्रह न्याय के देवता शनि हैं। इस राशि का संबंध सुरक्षा और खुद से आश्वस्त होने से है, लेकिन इसमें गंभीरता भी देखने को मिलती है जो कि शनि ग्रह का गुण है। हालांकि, मंगल और शनि एक-दूसरे के मित्र नहीं हैं, लेकिन मंगल अपनी उच्च राशि में होने की वजह से अपनी क्षमताओं के अनुसार अच्छे परिणाम देने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मंगल का मकर राशि में गोचर: समय

ज्योतिष में मंगल ग्रह को सेनापति का दर्जा प्राप्त है और अब यह शनिदेव की राशि मकर में 05 फरवरी 2024 की रात 09 बजकर 07 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं। जैसे कि मंगल और शनि को एक-दूसरे के मित्र नहीं माना गया है, लेकिन मंगल ग्रह इस राशि में उच्च के हो जाते हैं। अब बिना देर किये आपको बताते हैं कि मंगल का यह गोचर आपकी राशि, देश और दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल का मकर राशि में गोचर: प्रभाव

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल देव मकर राशि में उपस्थित होते हैं, तो वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इस स्थिति को शुभ माना गया है। मंगल एक मजबूत और ताकतवर ग्रह है जो जातकों  को दृढ़ता और अच्छी इच्छाशक्ति का आशीर्वाद देते हैं। जब मंगल मकर राशि में मौजूद होते हैं, उस समय व्यक्ति को निश्चित रूप से धैर्य और लंबे समय तक मिलने वाला लाभ प्रदान करते हैं। मकर राशि में बैठकर मंगल लोगों को नए-नए आइडियाज देने और आत्मनिर्भर बनाने का काम करते हैं। साथ ही, इन लोगों को मंगल देव की कृपा से नाम, प्रसिद्धि और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

वैदिक ज्योतिष में मकर राशि को जन्म कुंडली के दसवें भाव पर आधिपत्य प्राप्त है। कुंडली में दसवें भाव करियर, मान-सम्मान व पद आदि का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, जीवन में प्राप्त होने वाली उपलब्धियां और लक्ष्यों को दर्शाता है। इसके अलावा, दसवें भाव कर्म का भाव भी माना गया है इसलिए ज्योतिष शास्त्र में इस भाव को कर्म भाव के नाम से भी जाना जाता है जो कि व्यक्ति द्वारा किये जा रहे कार्यों, कर्मों और जिम्मेदारियों को भी दर्शाता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल और मकर दोनों की स्थिति मजबूत होती है, तो इन दोनों की युति से आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे में, मंगल और मकर राशि से अच्छे परिणाम पाने के लिए कुंडली में इन दोनों की स्थिति का विश्लेषण अवश्य करना चाहिए।

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

मंगल का मकर राशि में गोचर: इन राशियों के होंगे अच्छे दिन शुरू

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की कुंडली में मंगल देव को पहले और आठवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में पहला भाव स्वयं और आठवां भाव अचानक से होने वाले लाभ व हानि का होता है जबकि दसवां भाव नाम, प्रसिद्धि और पहचान आदि का प्रतिनिधित्व करता है। मंगल का मकर राशि में गोचर होने से मेष राशि के जातकों में अनुशासन, कड़ी मेहनत, योजनाओं के निर्माण और नेतृत्व क्षमता के गुण आदि में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं इसलिए इस राशि के दसवें भाव में इन्हें दिगबल प्राप्त होता है। ऐसे में, पेशेवर जीवन में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही, अपनी मेहनत के द्वारा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे जिसके चलते आप कार्यक्षेत्र में पहचान और प्रसिद्धि पाने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह जातक करियर के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना डटकर करेंगे और ऐसे में, आपके जीवन में सफलता और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। कुल मिलाकर, यह अवधि करियर में प्रगति की दृष्टि से अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि की कुंडली में मंगल महाराज आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुंडली में सातवां भाव संतान व व्यापार का होता है जबकि बारहवां भाव खर्चों एवं विदेश का होता है। वहीं, नौवे भाव का संबंध धर्म, लंबी दूरी की यात्राओं, जीवन मूल्यों और भाग्य आदि से है। मंगल गोचर की अवधि में समाज में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और पेशेवर जीवन में अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी। ऐसे में, इन लोगों का व्यापार बुलंदियां हासिल करता हुआ नज़र आएगा।

करियर की बात करें, तो मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए लंबी दूरी की यात्राएं लेकर आ सकता है और यह यात्राएं आपको पेशेवर जीवन के साथ-साथ आर्थिक जीवन में भी सफलता प्रदान करेगी। हालांकि, इन जातकों को कुंडली में मंगल की स्थिति के आधार पर कुछ उतार-चढ़ावों का सामना भी करना पड़ सकता है। मंगल का यह गोचर जीवन के लक्ष्यों को पाने के प्रति आपको दृढ़ बनाएगा और आप इस राह में आने वाली समस्याओं को नियंत्रित कर सकेंगे। ऐसे में, आप आसानी से अपने लक्ष पूरे करने में सक्षम होंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में मंगल ग्रह को आपके चौथे और नौवें भाव पर स्वामित्व प्राप्त हैं जो अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कुंडली में चौथा भाव घर, सुख-सुविधाओं व खुशियों और नौवां भाव धर्म और लंबी दूरी की यात्रा आदि का होता है जबकि छठा भाव शत्रु, रोग और कर्ज़ को दर्शाता है। ऐसे में, मंगल का मकर राशि में गोचर आपके छठे भाव में होगा जिसके चलते आपको करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप पेशेवर जीवन में पूरे मन और समर्पण से प्रयास करेंगे, तब इस अवधि में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, इन लोगों का करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा। सिंह राशि वालों द्वारा की गई मेहनत बेकार नहीं जाएगी और आपको वरिष्ठों से सराहना मिलेगी। मंगल गोचर के दौरान आप कार्यक्षेत्र में शत्रुओं को पराजित करते हुए उन पर जीत हासिल करने में सक्षम होंगे जिसके चलते आप तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल महाराज आपके पहले और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में गोचर कर जाएंगे। कुंडली में पहला भाव स्वयं, चरित्र व व्यक्तित्व और छठा भाव शत्रु, रोग और कर्ज़ आदि का होता है। वहीं, तीसरा भाव छोटी यात्राएं, भाई-बहनों और पड़ोसियों का प्रतीक माना गया है। इसके परिणामस्वरूप, मंगल का मकर राशि में गोचर आपके करियर में उन्नति लेकर आएगा फिर चाहे आप आप नौकरी करते हों या व्यापारी। पेशेवर जीवन में पूरे दिल से किये गए प्रयास आपको सफलता दिलाने का काम करेंगे। लेकिन, इस दौरान आपको जोश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है क्योंकि ऐसा करने से आपके करियर की रफ़्तार थम सकती है। वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान बार-बार छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसका लाभ आपको करियर में मिलेगा।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल देव आपके पांचवें भाव और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुंडली में पांचवां भाव प्रेम, रोमांस व संतान और बारहवां भाव खर्च, विदेश और अस्पताल में भर्ती होने आदि को दर्शाता है जबकि मंगल का मकर राशि में गोचर आपके परिवार, समृद्धि और वाणी के भाव यानी कि दूसरे भाव में होगा। इसके फलस्वरूप, मंगल गोचर का प्रभाव आपके करियर पर दिखाई देगा। हालांकि, यह सकारात्मक रूप से आपके पेशेवर जीवन को प्रभावित करेंगे। आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा और ऐसे में, विदेश या फिर एमएनसी कंपनियों के माध्यम से आप लाभ कमाने में सक्षम होंगे।    

लेकिन, आपको यह समझना होगा कि इस अवधि में आपको सहकर्मियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखने और शांत रहने की सलाह दी जाती है। पेशेवर जीवन में आपको तार्किक दृष्टिकोण के साथ काम लेना होगा जिससे आप किसी भी तरह की गलतफहमी से बच सकें, वरना यह आपकी शांति भंग कर सकता है।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों की कुंडली में मंगल देव को तीसरे और दसवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है। अब यह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, कुंडली में तीसरे भाव छोटी दूरी की यात्राओं, भाई-बहनों एवं बातचीत आदि का भाव कहा गया है जबकि दसवां भाव नाम और प्रसिद्धि को दर्शाता है। साथ ही, बारहवें भाव का संबंध खर्च, स्वास्थ्य, विदेशों के साथ रिश्ते और अध्यात्म आदि से है। करियर की बात करें, तो इन जातकों को अपने पेशेवर जीवन में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों या वरिष्ठों का रवैया आपके प्रति बदल सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, कुंभ राशि वालों के सीनियर्स आपके साथ सख्ती बरत सकते हैं।’

मंगल का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको करियर में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ प्रयास करने होंगे, तब ही आपको सफलता की प्राप्ति होगी। जो जातक नौकरी में बदलाव या ट्रांसफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अभी इस विचार को कुछ समय के लिए टाल दें क्योंकि ऐसा करने के लिए यह अवधि श्रेष्ठ नहीं कही जाएगी। इसके विपरीत, आपका सारा ध्यान पेशेवर जीवन में आने वाली समस्याओं से पार पाने पर होना चाहिए। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कुंडली में छठा भाव कर्ज़, रोग व शत्रु को दर्शाता है, तो वहीं, ग्यारहवां भाव लाभ और इच्छाओं का भाव कहलाता है। ऐसे में, मंगल का मकर राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होने से पेशेवर जीवन में चुनौतियां लेकर आ सकता है। साथ ही, आपको निजी जीवन में भी उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है। मंगल गोचर के दौरान इन जातकों को अपने जीवन में अचानक से होने वाले बदलावों का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। यह बदलाव आपको लाभ और हानि दोनों करवा सकते हैं। इन सभी परेशानियों के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर बनी रहेगी। लेकिन, फिर भी आपको अपने करियर को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि यह अवधि आपके लिए कठिन रह सकती है। इन सभी समस्याओं का सामना करने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत होना होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मंगल आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके विवाह और पार्टनरशिप के भाव यानी कि सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, कुंडली में पांचवां भाव प्रेम, रोमांस व संतान का होता है और दसवां भाव करियर, नाम और लोकप्रियता आदि को दर्शाता है। इसके परिणामस्वरूप, मंगल का मकर राशि में गोचर आपके पेशेवर जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है और ऐसे में, आपको सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। आशंका है कि ऑफिस में आप सहकर्मियों के साथ विवाद या बहस में पड़ जाएं जिनसे आपको बचना होगा। 

इन जातकों को अपना व्यवहार विनम्र रखना होगा ताकि कार्यक्षेत्र में आपके संबंध सबके साथ मधुर बने रहें। मंगल का यह गोचर करियर को लेकर आपको अनुशासित और महत्वाकांक्षी बनाने का काम कर सकता है। हालांकि, कर्क राशि वाले अपने पेशेवर जीवन के लक्ष्यों को पाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर चुनौतियों से निपटते हुए दिखाई देंगे।

मंगल का मकर राशि में गोचर: सरल एवं अचूक उपाय 

  • हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
  • आप घर में किसी पवित्र स्थान पर मंगल यंत्र की स्थापना करें और उसका पूजन करें। 
  • आप दाहिने हाथ में लाल मूंगा धारण करें। लेकिन, ऐसा तभी करें जब यह आपकी कुंडली के अनुसार आपके लिए उपयुक्त हो। 
  • गरीबों को लाल मूंग की दाल, तांबे के बर्तन, कपड़े आदि दान करें। 
  • छोटे बच्चों को बेसन से बनी मिठाई या लड्डू खिलाएं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब 

मंगल का मकर राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव

सरकार और राजनीति

  • मंगल का यह गोचर अपनी उच्च राशि में होने की वजह से सरकार और उनके द्वारा उठाये गए कदमों का समर्थन करेगा। हालांकि , इस दौरान सरकार का रुख थोड़ा आक्रामक रह सकता है। 
  • भारत सरकार के बड़े पदों पर आसीन राजनेता और प्रवक्ता गहन सोच-विचार करने के बाद योजनाओं का निर्माण करेंगे और कोई कदम उठाएंगे।
  • इस अवधि में सरकारी अधिकारी जिस भी काम को करेंगे वह बहुत गहन विश्लेषण करने के बाद ही करेंगे। लेकिन, इस समय आप चालाकी के साथ आगे बढ़ेंगे।
  • मंगल के मकर राशि में प्रवेश के दौरान सरकार भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्माण करेगी।
  • सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां और योजनाएं जनता को पसंद आएगी।
  • अब सरकार गंभीरता के साथ उन योजनाओं को लागू करेगी जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि मेडिसिन, मैकेनिक्स  आदि के माध्यम से देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए सहायक साबित होगी।
  • देश के नेता सोच-विचार करते हुए बुद्धिमानी से कदम आगे बढ़ाएंगे। 

इंजीनियरिंग एवं रिसर्च

  • मंगल का मकर राशि में गोचर इंजीनियरिंग और भारी मशीनरी से जुड़े कामों का समर्थन करेगा जिसमें श्रमिक वर्ग की आवश्यकता होती है। यह अवधि इंजीनियरों और एमएनसी में काम करने वालों के लिए फलदायी रहेगी।
  • यह गोचर रिसर्च और डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़े क्षेत्रों के लिए लाभदायी रहेगा क्योंकि इस क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर लोग दृढ़ होते हैं। रिसर्चर और वैज्ञानिकों के लिए भी मंगल गोचर का समय उत्तम रहेगा। 

मेडिकल एवं अन्य क्षेत्र

  • यह गोचर मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए शानदार रहेगा। 
  • चिकित्सा और नर्सिंग सेक्टर में भी प्रगति देखने को मिलेगी और इसका फायदा जनता को प्राप्त होगा।
  • मंगल का मकर राशि में गोचर आईटी के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के लिए भी शुभ रहेगा।
  • यह समय योग ट्रेनर और फिजिकल कोच आदि के लिए उत्तम रहेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल का मकर राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी

मंगल महाराज अब जल्द ही शनि देव की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। अब हम आगे बढ़ते हैं और शेयर बाजार भविष्यवाणी के माध्यम से जानते हैं कि मंगल का मकर राशि में गोचर शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करेगा। 

  • इस अवधि में केमिकल फ़र्टिलाइज़र, चाय, कॉफ़ी, स्टील और ऊन से जुड़े क्षेत्रों में तेज़ी आने की संभावना है।
  • मंगल के इस गोचर के दौरान फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज वृद्धि करती हुई दिखाई देगी।
  • सर्जरी से संबंधित उपकरणों का निर्माण और उनका व्यापार करने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
  • रिलायंस, परफ्यूम, कॉस्मेटिक, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि उद्योगों में महीने के अंत तक मंदी का दौर जारी रहने की आशंका है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

वृषभ राशिफल 2024: प्रेम, विवाह, करियर एवं व्यापार के लिए कैसा रहेगा ये नया साल?

नए साल को लेकर हर इंसान ने कई तरह के सपने संजोये होते हैं और मन में उम्मीदें एवं आशाएं होती हैं जो हमें नए साल का दिल खोलकर स्वागत करने के लिए उत्साहित करती हैं। हमारे जो काम बीते साल में अधूरे रह गए या फिर यह वर्ष हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, तो प्रत्येक व्यक्ति की चाह होती है कि आने वाले साल उसके सारे बिगड़े कामों को बनाने वाला साबित हो। अब हम जल्द ही 2023 को अलविदा कहते हुए वर्ष 2024 में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस प्रकार, नए साल के आगमन में बस कुछ दिन ही बचे हैं इसलिए आप भी यह जानने को उत्सुक होंगे कि नया साल यानी कि 2024 आपके लिए कैसा रहेगा। यदि आपकी राशि वृषभ है, तो एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष शास्त्र में विश्वास करने वालों के लिए राशिफल विशेष महत्व रखता है जो कि ग्रहों व नक्षत्रों की स्थिति एवं चाल का विश्लेषण करके तैयार किया जाता है। इसी क्रम में, नए साल का हाल जानने के लिए लोगों को सभी 12 राशियों का भविष्यफल प्रदान करते हैं। इस राशिफल के माध्यम से जातकों को जानकारी मिलती है कि नया साल अर्थात 2024 उनके लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। वर्ष 2024 में सूर्य, बुध, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे जिसका सीधा प्रभाव वृषभ राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग वर्ष 2024 की भविष्यवाणी वृषभ राशि वालों को प्रदान कर रहा है। तो आइए बिना देर किये शुरू करते हैं इस ब्लॉग को।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

प्रेम जीवन पर रहेगा केतु का प्रभाव

प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से, वर्ष 2024 में वृषभ राशि वालों को रिश्ते में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस साल के आरंभ से ही केतु आपके पांचवें भाव में विराजमान होंगे।  सिर्फ इतना ही नहीं, केतु को आपके लिए ज्यादा अच्छा ग्रह नहीं कहा जा सकता है और इसकी वजह है कि यह आपको रिश्ते में समस्याएं देने का काम करेंगे। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे को समझने में असमर्थ रहेंगे जिसके चलते आपका रिश्ता कमज़ोर हो सकता है। आशंका है कि अगर आप समय रहते हुए रिश्ते को नहीं संभाल सके, तो आपका रिश्ता टूट भी सकता है। जिन लोगों का रिश्ता हाल-फिलहाल में शुरू हुआ है और वह अभी अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं उन्हें साल 2024 में धोखा मिलने की आशंका है इसलिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

हालांकि, वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए वर्ष 2024 में अगस्त से अक्टूबर तक का समय काफ़ी अच्छा रहेगा। जो जातक सिंगल हैं उनके जीवन में इस साल प्यार दस्तक दे सकता है और आपकी मुलाकात किसी ख़ास से हो सकती है। वहीं, वृषभ राशि के जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, तो वह आने वाले नए साल में अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जा सकते हैं। इस दौरान आपका रिश्ता रोमांस से भरपूर रहेगा और इसकी बदौलत प्रेम में भी वृद्धि होगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शनि देव की कृपा से करियर में मिलेगी तरक्की 

करियर की बात करें तो, वृषभ राशि वालों के लिए वर्ष 2024 शानदार रहेगा। इस साल शनि महाराज नौवें और दसवें भाव के स्वामी के रूप में आपके दसवें भाव में मौजूद होंगे जो करियर में आपकी स्थिति को मज़बूत बनाने का काम करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, इन लोगों को करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस साल यह लोग कार्यक्षेत्र में समर्पित होकर काम करेंगे और कड़ी मेहनत से भी पीछे नहीं हटेंगे। आपको बता दें कि आप काम में जो भी मेहनत करेंगे, वह बेकार नहीं जाएगी और इसका फल आपको जल्द ही प्रशंसा के रूप में मिलेगा। इन लोगों के शानदार प्रदर्शन के चलते वरिष्ठ अधिकारी भी आपका समर्थन करेंगे और ऐसे में, आपकी पदोन्नति व वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। लेकिन, यह सब आपको मिलने में थोड़ी देरी होने की आशंका है।    

हालांकि, 2024 में दिसंबर और मार्च से लेकर अप्रैल तक का समय आपको करियर के क्षेत्र में तरक्की प्रदान करेगा। इस अवधि में आप काम के संबंध में विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। वर्ष 2024 में आपके साथ ऑफिस में काम करने वाले सहकर्मियों का बर्ताव भी आपके प्रति अच्छा रहेगा और वह आपकी सहायता करते हुए भी दिखाई देंगे लेकिन, फिर भी कार्यस्थल पर आपको अपनी वाणी मधुर रखनी होगी और किसी को भी अपशब्द कहने से बचना होगा। ऐसा करने से आपको मिलने वाले परिणाम अच्छे रहेंगे।

राहु का आशीर्वाद आर्थिक जीवन को बनाएगा मज़बूत 

वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए मिलाजुला रहेगा। इस साल राहु आपके ग्यारहवें भाव में उपस्थित होंगे जो आपको आर्थिक लाभ प्रदान करने का काम करेंगे। यह आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने में सहायक साबित होंगे। ऐसे में, यह जातक नई-नई योजनाओं को आकार दे पाएंगे। साथ ही, आप कहीं धन निवेश करने के बारे में भी सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। लेकिन, साल के आरंभ में बृहस्पति महाराज आपके बारहवें भाव में बैठे होंगे और उन पर नौवें और दसवें भाव के स्वामी शनि की दृष्टि पड़ रही होगी। इसके परिणामस्वरूप, यह आपके खर्चों में अपार वृद्धि करवा सकते हैं और कुछ खर्चे ऐसे भी होंगे जिन्हें टालना बेहद मुश्किल होगा।  हालांकि, जो बात आपको राहत देने का काम करेगी, वह है कि 2024 के शुरुआती समय में मंगल की आठवें भाव में मौजूदगी आपको कोई गुप्त धन प्रदान कर सकती है। 

बता दें कि जब 01 मई 2024 को गुरु ग्रह आपकी राशि यानी कि वृषभ में प्रवेश करेंगे, इस समय यह आपके खर्चों को क़ाबू में करेंगे जिससे आप अपनी बिगड़ती आर्थिक स्थिति को दोबारा संतुलित कर सकेंगे। लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि यह खर्चे पूरी तरह से थम जाएंगे क्योंकि समय-समय पर परिवार समेत अन्य कामों पर आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इस साल मार्च से लेकर अप्रैल, जुलाई से लेकर अगस्त और दिसंबर का महीना आर्थिक जीवन के लिए शानदार रहेगा।  कुल मिलाकर, वर्ष 2024 में आपको धन प्राप्त होता रहेगा, लेकिन उसका इस्तेमाल आप सोच-समझकर करेंगे, तो यह साल आपके लिए थोड़ा अनुकूल रह सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

पारिवारिक जीवन रहेगा खुशहाल 

वृषभ राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए वर्ष 2024 अच्छा रहेगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। इस दौरान पिताजी के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे जिसका लाभ आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं में भी मिलेगा। लेकिन, आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी सेहत नाज़ुक रह सकती है। साल 2024 में इन जातकों के अपने भाई-बहनों के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे और ऐसे में, इनका साथ आपको हर कदम पर मिलेगा। इसके अलावा, अप्रैल 2024 से जून 2024 तक की अवधि में आपको परिवार में तनाव का सामना करना पड़ सकता है जो कि संपत्ति विवाद को लेकर हो सकता है। 

वृषभ राशि के जातकों को इन परिस्थितियों से निपटने के लिए धैर्य बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक समस्या का समाधान ढूंढ़ने की सलाह दी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतेगा, रिश्ते पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे। वर्ष 2024 में अगस्त से अक्टूबर महीने के दौरान परिवार के साथ आपके किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। साथ ही, परिवारजनों के साथ समय बिताने से आपके भीतर नई ऊर्जा का संचार होगा और रिश्तों में ताज़गी आएगी। दूसरी तरफ, नवंबर से दिसंबर 2024 की अवधि में आप किसी रिश्तेदार के यहां विवाह में शामिल हो सकते हैं।

संतान का करना होगा मार्गदर्शन  

संतान की दृष्टि से, वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रह सकता है। इस साल की शुरुआत की बात करें, तो यह अवधि आपके और आपकी संतान के बीच तनाव पैदा करने का काम कर सकती है क्योंकि आशंका है कि आप संतान को समझने में असमर्थ रहें। हालांकि, आपको यह बात समझनी होगी कि आपके बच्चों की भी कुछ इच्छाएं हो सकती हैं जिनको पूरा करने के लिए आपको उनका मार्गदर्शन सही दिशा में करना होगा, अन्यथा यह बात आप दोनों के बीच दूरियां पैदा कर सकती हैं इसलिए पहले ही हालातों को संभाल लें। वहीं, उच्च शिक्षा की दृष्टि से फरवरी 2024 उत्तम रहेगा। 

विवाह योग्य जो जातक अपने विवाह को लेकर परेशान हैं उनके लिए अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि फलदायी रह सकती है। इस दौरान आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं और परिवार का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। वहीं, जो दंपति संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इसके विपरीत, जिन लोगों की संतान का दाखिला स्कूल में होना है, उनको सलाह दी जाती है कि स्कूल का चुनाव सोच-समझकर करें।

वैवाहिक जीवन में बढ़ेंगी नज़दीकियां 

वैवाहिक जीवन के लिहाज़ से, वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा। इस साल के आरंभ में शुक्र महाराज और बुध देव आपके सातवें भाव में स्थित होंगे। ऐसे में, जीवनसाथी आप पर   प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपका वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा। साथ ही, आप दोनों को रोमांस करने के भी भरपूर मौके मिलेंगे। हालांकि, साल 2024 में जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक की अवधि उत्तम रहेगी और इस दौरान आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती हुई नज़र आएगी। घर-परिवार के मामलों में आप आगे बढ़कर शामिल होंगे। लेकिन, जनवरी से फरवरी 2024 के दौरान थोड़ा सतर्क रहें क्योंकि आपके पार्टनर को स्वास्थ्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।

ऐसी ही स्थिति का सामना आपको एक बार फिर 2024 में अगस्त से लेकर अक्टूबर की अवधि में करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने साथी का ध्यान रखें। इसी क्रम में, जून से अगस्त तक का समय आपके रिश्ते में खटास पैदा करने का काम कर सकता है जिसकी वजह बाहरी लोगों की दखलंदाज़ी हो सकती है इसलिए समस्याओं को आपस में ही सुलझाने का प्रयास करें। अगर आप पार्टनर को समझने की कोशिश करेंगे तो अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 का समय रिश्ते में सुधार लेकर आएगा। इसके विपरीत, अप्रैल से जून 2024 के मध्य आपके जीवनसाथी को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने की संभावना है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

शनि एवं राहु का साथ दिलाएगा व्यापार में सफलता

व्यापार के लिहाज़ से, वर्ष 2024 वृषभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। एक तरफ, जहां गुरु ग्रह आपके बारहवें भाव में होंगे, तो वहीं आपके सातवें भाव में शुक्र और बुध दोनों एक साथ उपस्थित होंगे। दूसरी तरफ, कर्मफल दाता शनि आठवें भाव में और राहु ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे जो व्यापार में मिलने वाले परिणामों को आपके पक्ष में करेंगे। साल 2024 में इन जातकों को अपने बिज़नेस पार्टनर का हर कदम पर साथ मिलेगा और वह भी व्यापार को आगे ले जाने के लिए आपका पूरा सहयोग करेंगे जिसके चलते आपका बिज़नेस तरक्की हासिल करेगा। जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए इस साल की शुरुआत तरक्की लेकर आएगी। लेकिन, मार्च से लेकर अगस्त तक की अवधि में आपको बेहद सावधान रहना होगा, विशेष रूप से धन का निवेश करते समय क्योंकि आपको बाधओं का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ राशि के जो जातक अपने व्यापार के लिए कोई नई जगह खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें अच्छे से जांच-पड़ताल करने की सलाह दी जाती है ताकि आपको भविष्य में कोई कानूनी विवाद का सामना न करना पड़े। हालांकि, अगस्त के बाद का समय आपके व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करेगा। अगर आप नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इस काम को आप अप्रैल से पहले-पहले कर लें। हालांकि, जब 01 मई को गुरु ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करेंगे और उनकी दृष्टि आपके सातवें, पांचवें और नौवें भाव पर पड़ेगी, उस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी जिसके बल पर आपको व्यापार में मनमुताबिक परिणाम मिलेंगे और इस वजह से आप ख़ुश दिखाई देंगे। 

छात्रों के लिए एकाग्रता होगी बड़ी समस्या 

शिक्षा की बात करें, तो वृषभ राशि के छात्रों के लिए वर्ष 2024 मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। छात्रों को इस साल एकाग्रता से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में, पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। इसके विपरीत, साल 2024 में केतु पांचवें भाव में बैठकर आपको गूढ़ विज्ञान से जुड़े विषयों में उन्नति प्रदान करेंगे। जो छात्र शोध से संबंधित विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं  उनका प्रदर्शन अपने क्षेत्र में अच्छा रहेगा और अपनी मेहनत के इन्हें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, भूगोल, इतिहास आदि की पढ़ाई करने वाले इन विषयों पर अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपको आसानी से सफलता मिलने की संभावना है। लेकिन फिर भी अपनी एकाग्र क्षमता को मज़बूत करने का प्रयास करें। 

वर्ष 2024 में उन लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, इस साल मार्च से अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर तक का समय आपके लिए सबसे उत्तम रहेगा। इस अवधि में आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको कामयाबी मिलेगी और आपका चुनाव किसी अच्छे पद के लिए हो सकता है। वृषभ राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह वर्ष शानदार रहेगा। ग्रहों की स्थिति उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आपका समर्थन करेगी और इसके प्रभाव से आपको मनपसंद कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।

इस समय संपत्ति और वाहन खरीदना होगा शुभ 

वर्ष 2024 के शुरुआती दौर में वृषभ राशि वालों के चौथे भाव के स्वामी सूर्य आठवें भाव में मंगल के साथ बैठे होंगे और ऐसे में, साल 2024 के आरंभ में आपको वाहन खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में अगर आप कोई नया वाहन खरीदते हैं, तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है इसलिए बेहतर होगा कि धैर्य रखें और थोड़ा इंतज़ार करें। हालांकि, नया वाहन खरीदने के लिए मार्च का महीना अच्छा रहेगा क्योंकि इस माह में ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहेगी। साथ ही, इस अवधि में खरीदा गया वाहन आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। अगर आप मार्च में वाहन नहीं ले सके, तो आप मई और अगस्त के महीने में भी ऐसा कर सकते हैं।

वहीं,  साल 2024 में शनि देव का आशीर्वाद आपके चौथे भाव पर होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप घर बनवाने की शुरुआत कर सकते हैं। शनि महाराज के प्रभाव से भवन निर्माण के योग पूरे वर्ष बने रहेंगे। ऐसे में, अगर आप घर बनवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, तो आपको निश्चित ही इसमें सफलता की प्राप्त होगी। शनि ग्रह की कृपा से आपका बरसों पुराना सपना पूरा होगा। इसके अलावा, साल 2024 में मार्च से अप्रैल और अगस्त से सितंबर तक का समय भी नई संपत्ति खरीदने के लिए अनुकूल रहेगा।

स्वास्थ्य को लेकर रहें सावधान 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, वर्ष 2024 वृषभ राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा। लेकिन, साल 2024 की शुरुआत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है और आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस साल आपके पांचवें भाव में केतु, बारहवें भाव में गुरु बैठे होंगे तथा आठवें भाव में मंगल और सूर्य साथ में विराजमान होंगे जो कि आपके लिए अच्छे नहीं कहे जा सकते हैं। साथ ही, आपके राशि स्वामी शुक्र के 18 जनवरी से 12 फरवरी तक आठवें भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझने पड़ सकता है। ऐसे में, इन जातकों को अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। 

वृषभ राशि वालों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि वर्ष 2024 के मध्य में आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। इस दौरान आप स्वास्थ्य को फिट बनाए रखने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। लेकिन, अक्टूबर 2024 का यह महीना आपकी सेहत में फिर से उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। साथ ही, 2024 में इन लोगों को पित्त से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आप ठंडी-गर्म तासीर वाली चीज़ों का ध्यान रखते हुए भोजन करें। जबकि साल के अंतिम माह आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

30 साल बाद कुंभ में शनि-शुक्र का संयोग, इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत-भर जाएगी तिजोरी!

वैदिक ज्योतिष में जहां एक तरफ शनि ग्रह को कर्म प्रधान ग्रह का दर्जा दिया गया है (अर्थात एक ऐसा ग्रह जो व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर फल देता है), आपके कर्म अच्छे होंगे तो शनि देव आपको हमेशा अच्छे फल देंगे और अगर आपके कर्म खराब हैं तो शनि देव का गुस्सा भी आपको झेलना पड़ेगा। इसके अलावा बात करें शुक्र की तो शुक्र ग्रह को वैदिक ज्योतिष में सुंदरता, सुख, विलासिता से संबंधित ग्रह माना गया है।

यह दोनों ही विपरीत प्रकृति के ग्रह जल्द ही युति करने वाले हैं। युति अर्थात एक ही राशि में एक ही समय में होने वाले हैं। अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि शुक्र और शनि की यह युति जातकों के जीवन पर किस तरह से प्रभाव डालेगी।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कब बनेगा यह संयोग?

जानकारी के लिए बता दें मार्च की शुरुआत में शनि और शुक्र का यह शुभ संयोग बनने वाला है और कुंभ राशि में यह संयोग 30 वर्षों के बाद बनेगा जिस दौरान ऐसी तीन राशियाँ हैं जिनकी किस्मत बदलने वाली है। इन्हें शनि और शुक्र भर भर के आशीर्वाद देंगे जिससे इनके जीवन में धन दौलत की बढ़ोतरी होगी। आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कौन सी है ये खुशनसीब राशियाँ। 

30 वर्षों बाद शनि शुक्र की युति इन राशियों को करेगी मालामाल

वृषभ राशि: सबसे पहली जिस राशि पर शनि शुक्र की यह युति आशीर्वाद बरसाने वाली है वह है वृषभ राशि। शुक्र और शनि का संयोग वृषभ जातकों के लिए बेहद ही शुभ और लाभकारी साबित होने वाला है क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से कर्म भाव पर बनेगा। इसके अलावा शुक्र ग्रह वृषभ राशि के स्वामी भी हैं इसीलिए इस राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र के साथ-साथ अगर आप व्यापार करते हैं तो उसमें भी अच्छी तरक्की और सफलता प्राप्त होगी। काम और कारोबार के संबंध में आपको ढेरों यात्राएं करनी पड़ सकती है और इन यात्राओं से आपको लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में आपका मान सम्मान और रुतबा बढ़ेगा। नौकरी में अधिकारी, आपके बॉस और सीनियर लोग आपके काम के प्रशंसा करेंगे जिसके दम पर आप कोई प्रोत्साहन, वेतन वृद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस राशि के जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें कोई अच्छी और नई नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। इस राशि के व्यापारी जातक अच्छा मुनाफा कमाएंगे। साथ ही आप अपने व्यापार का विस्तार करने की भी योजना बना सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो शुक्र शनि की यह युति आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित होने वाली है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि: दूसरी जिस राशि के लिए यह संयोजन बेहद ही शुभ रहने वाला है वह है सिंह राशि। सिंह राशि के जातकों के लिए यह युति आपके सप्तम भाव में बनेगी। आपको इस अवधि में अपने पार्टनरशिप के काम में लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा जो लोग पहले से ही वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनका वैवाहिक जीवन खुशनुमा बनेगा। इस राशि के जो जातक अभी तक विवाहित नहीं हैं उनके लिए कोई अच्छा विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। सरकारी क्षेत्र से संबंधित अगर आपका कोई काम रुका या अटका हुआ था तो वह भी पूरा हो सकता है। साथ ही सरकारी कार्य में आपको लाभ भी मिलने वाला है। इसके अलावा शनि देव ने आपकी गोचर कुंडली में शश नाम का राजयोग भी स्थापित किया हुआ है। ऐसे में सिंह राशि के व्यापारी जातकों को इससे अच्छा लाभ मिलने वाला है। अगर आप इस अवधि में कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको राजा बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

वृश्चिक राशि: तीसरी और आखिरी जिस राशि के लिए शनि शुक्र की यह युति बेहद ही खास रहेगी वह है वृश्चिक राशि। आपकी राशि से चतुर्थ भाव में यह युति होने जा रही है। ऐसे में वृश्चिक राशि के जो जातक वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का लंबे समय से मन बना रहे थे उन्हें इस संदर्भ में आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में सभी भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होने वाली है। नौकरी में प्रमोशन आपको प्राप्त होगा। साथ ही आपके पिता और पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में आपका मान प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। जो लोग नौकरी पेशा हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों, अधीनस्थों, बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों से प्रोत्साहन और लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस अवधि में आपको अपनी माता जी से भरपूर सहयोग मिलने वाला है जिसके दम पर आप जीवन में बड़े मुकाम हासिल करेंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र-शनि की युति क्यों है खास? ज्योतिष शास्त्र में शनि और शुक्र मित्र ग्रह माने जाते हैं। जहां एक तरफ शनि और शुक्र एक दूसरे के मित्र होते हैं वहीं साल 2024 अर्थात इस वर्ष इन दोनों की युति से कई शुभ योगों का निर्माण भी होगा। जहां एक तरफ शुक्र ग्रह को ऐशो आराम, सुख, समृद्धि, संपन्नता का कारक माना जाता है वहीं दूसरी तरफ शनि को अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है। ऐसे में जिस भी जातक की कुंडली में यह दोनों ही ग्रह शुभ स्थिति में मौजूद होते हैं उन्हें इस संयोजन से बेहद ही अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साल 2024 में इन राशि के छात्रों को रहना होगा सावधान, लापरवाही लेकर आ सकती है असफलता!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको वर्ष 2024 के लिए शिक्षा राशिफल 2024 के माध्यम से राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए भविष्यवाणी प्रदान करेगा। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही यह जानने के लिए सब उत्सुक होंगे कि यह साल करियर, प्रेम, व्यापार समेत शिक्षा आदि क्षेत्रों के लिए कैसा रहेगा। ऐसे में, हम यह ब्लॉग सभी छात्रों के लिए लेकर आये हैं जिनसे आप इस बात को जान सकें कि शिक्षा के क्षेत्र में बारह राशि वालों को कैसे परिणाम मिलेंगे? क्या पढ़ाई-लिखाई के लिए अच्छा रहेगा यह साल? परीक्षा में मिलेगी सफलता या करनी होगी कड़ी मेहनत? आपके मन में उठ रहे इन सवालों के जवाब आपको इस ब्लॉग में मिलेंगे। आइए आगे बढ़ते हैं और शुरुआत करते हैं इस लेख की और आपको अवगत करवाते हैं शिक्षा की दृष्टि से कैसा रहेगा ये साल आपके लिए। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

शिक्षा राशिफल से जानें, 12 राशियों का भविष्यफल 

मेष राशि

मेष राशि के छात्रों के लिए शिक्षा की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा और इस दौरान आपको अपनी मेहनत के फल की प्राप्ति होगी। आपकी बुद्धि तेज़ होगी और ऐसे में, आप जो भी पढ़ेंगे वह सब आप बहुत अच्छे से याद रख सकेंगे जिसके चलते आप विषयों में अपनी पकड़ मज़बूत बनाए रखेंगे। लेकिन, शनि देव शिक्षा के क्षेत्र में समस्याएं पैदा करने का काम कर सकते हैं, लेकिन स्वयं को एकाग्रचित्त रखते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें, तब ही आपका प्रदर्शन शिक्षा में शानदार रहेगा।

यह साल उन लोगों से कड़ी मेहनत करवाने का काम करेगा जो प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, सितंबर से अक्टूबर तक की अवधि आपके लिए श्रेष्ठ रहेगी और यदि इस दौरान आप कोई प्रतियोगी परीक्षा देंगे, तो उसके परिणाम आपके हक़ में आएंगे। उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए भी साल 2024 अनुकूल रहेगा। वहीं, जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो अब उनका सपना साकार होगा। हालांकि, जिन लोगों का संबंध रिसर्च से है, उन्हें साल की शुरुआत में विशेष लाभ प्राप्त होगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के छात्रों के लिए वर्ष 2024 मिला-जुला रह सकता है क्योंकि आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपको शिक्षा में उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है। केतु महाराज की स्थिति की वजह से इन जातकों का जुड़ाव रहस्य विज्ञान में अधिक रहेगा। जो लोग रिसर्च के क्षेत्र में रुचि रखते हैं उनका प्रदर्शन इस दौरान शानदार रहेगा। ऐसे में, आप इसमें सफलता प्राप्त करेंगे। हालांकि, इन छात्रों का प्रदर्शन शोध के अलावा भूगोल, इतिहास, आदि विषयों में भी बेहतर रहेगा जिसके चलते आप इन सब्जेक्ट्स में अच्छी पकड़ बनाए रख सकेंगे।  साथ ही, अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। लेकिन, इन सभी परिणामों के लिए आपको मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी।

वर्ष 2024 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों को दोगुनी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, इन छात्रों के लिए मार्च से अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर का समय विशेष रहेगा और इस दौरान आप जो भी मेहनत करेंगे उसका फल आपको मिल सकेगा। हो सकता है कि आपका चुनाव किसी अच्छी जगह हो जाए। जो छात्र उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं या आगे की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर जाना चाहते हैं, वह अब ऐसा कर सकते हैं क्योंकि ग्रहों की स्थितियां आपके लिए अनुकूल रहेंगी। साथ ही, वर्ष 2024 में फरवरी से मार्च और जून से जुलाई की अवधि में आप  विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2024 शिक्षा की दृष्टि से सामान्य रहेगा। इस दौरान आपको पढ़ाई-लिखाई में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जहां केतु की स्थिति आपकी शिक्षा में परेशानियां उत्पन्न करेगी, वहीं बृहस्पति आपको उन सभी समस्याओं से बाहर निकलने का सामर्थ्य प्रदान करेंगे। इन सब हालातों से बाहर आने के लिए आपको बिना हार माने निरंतर प्रयास करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान आपको निश्चित रूप से मेहनत के फल की प्राप्ति होगी। एक तरफ आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और दूसरी तरफ, आपको खूब मेहनत करनी होगी। लेकिन, अप्रैल के बाद का समय शिक्षा के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है। ऐसे में, आपको थोड़ा सावधान रहते हुए आगे बढ़ना होगा। 

जिन छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेना है, उनके लिए इस दौरान कड़ी मेहनत करना फलदायी साबित होगा। वर्ष 2024 में आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतने ही शुभ फलों की आपको प्राप्ति होगी, लेकिन आपके द्वारा की गई लापरवाही आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं, उनके लिए 2024 का आरंभ उत्तम रहेगा। हालांकि, अगस्त और नवंबर के महीने शिक्षा में आपको सफलता प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि वालों की शिक्षा के लिए वर्ष 2024 शानदार रहेगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। बुध, शुक्र और बृहस्पति महाराज की शुभ स्थिति की वजह से यह जातक अपनी पढ़ाई को अच्छे से आगे ले जा सकेंगे। साथ ही, आपका फोकस भी मज़बूत रहेगा और ऐसे में, आप पढ़ाई को मन लगाकर करते हुए नज़र आएंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपका ज्ञान भी बढ़ेगा। वर्ष 2024 के दौरान आप जिस भी विषय की पढ़ाई करेंगे, उसे याद रखने में सक्षम होंगे। इन सब परिस्थितियों के चलते आपका प्रदर्शन शिक्षा में काफ़ी अच्छा रहेगा।

इस साल के आरंभ में सूर्य और मंगल की स्थिति प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता दिलाने का काम करेगी। साथ ही, 2024 में मई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर के महीने आपके लिए शिक्षा के संबंध में कुछ सुनहरे अवसर लेकर आएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को सफलता मिलने के योग बनेंगे। विदेश जाने के सपने देखने वालों के सपने अब पूरे हो सकते हैं, लेकिन आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, इस साल की पहली और दूसरी तिमाही में आपको शिक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह राशि

शिक्षा की दृष्टि से, वर्ष 2024 सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला रह सकता है। इस अवधि में आप पढ़ाई के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुँचने के लिए पूरी कोशिश करते हुए दिखाई देंगे। आपकी यही कोशिश आपको आगे लेकर जाएगी। हालांकि, इस साल बुध, शुक्र और बृहस्पति की स्थिति अच्छी रहेगी जिसके चलते आप मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। लेकिन, सूर्य और मंगल आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में समस्याएं पैदा करने का काम करेंगे। इस दौरान आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है और इसका असर आपकी परीक्षा के परिणामों पर पड़ सकता है। हालांकि, शिक्षा के लिए अप्रैल के बाद का समय उत्तम रहेगा और आपको पढ़ाई के संबंध में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे जो कि सकारात्मक होंगे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो आपके लिए फरवरी और मार्च का महीना शानदार रहेगा। साथ ही, अगस्त से लेकर नवंबर तक का समय भी पढ़ाई के लिए श्रेष्ठ रहेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की चाहत रखने वालों को आगे पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों की शिक्षा के लिए वर्ष 2024 काफ़ी हद तक अच्छा रहेगा। साल के पहले महीने यानी कि जनवरी का माह छात्रों को अपनी मेहनत और प्रयासों के अनुरूप परिणाम प्रदान करेगा। इस समय आपका सारा ध्यान पढ़ाई पर होगा और ऐसे में, आप पढ़ाई अच्छे से करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे। आपको मिलने वाली कामयाबी की वजह से आपके माता-पिता और गुरु आदि प्रसन्न दिखाई देंगे। लेकिन, फरवरी से लेकर मार्च की अवधि में आपको शिक्षा में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपके भीतर एकाग्रता की कमी दिखाई दे सकती है जिसका असर आपकी पढ़ाई पर नज़र आ सकता है। वर्ष 2024 में अगस्त से लेकर अक्टूबर तक का समय आपको मनचाहे परिणाम देगा और ऐसे में, आपका प्रदर्शन पढ़ाई में शानदार रहेगा। वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय भी उत्तम रहेगा और इन जातकों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शिक्षा की दृष्टि से यह वर्ष थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि इस दौरान आप पढ़ाई में प्रगति प्राप्त करेंगे। साथ ही, आपकी एकाग्र क्षमता भी मज़बूत रहेगी और आप मन लगाकर पढ़ाई करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, इन जातकों के लिए मार्च से लेकर मई, अगस्त और अक्टूबर के महीने थोड़े मुश्किल प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि इस दौरान आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है इसलिए दृढ़ निश्चयी होकर पढ़ाई करें वरना आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत, राहु ग्रह का आशीर्वाद आपको प्रतियोगी परीक्षा में सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा। जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए यह साल औसत रहने की संभावना है। लेकिन, आपको मनचाहे परिणाम पाने के लिए अपनी योग्यता और क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तब ही आप शिक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस राशि के जो छात्र विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं, उनका यह सपना अब सच में तब्दील हो सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों को वर्ष 2024 शिक्षा के क्षेत्र में मिश्रित परिणाम देने का काम करेगा। इस दौरान आपकी बुद्धि तेज़ होगी और आपकी याददाश्त भी मज़बूत होगी। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक जो भी पढ़ेंगे वह अच्छे से आपको याद रहेगा। लेकिन, इस अवधि में आपको पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आप उन बाधाओं को बिना किसी परेशानी के पार करने में सक्षम होंगे, फिर चाहे वह कोई भी विषय क्यों न हो। इन जातकों की पकड़ अपने विषयों में मज़बूत होगी, परंतु आशंका है कि आपका मन किसी कारणवश पढ़ाई से भटक सकता है और यह आपके लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा में बैठने के लिए जा रहे हैं, उनके लिए यह साल ज्यादा खास नहीं रहने की आशंका है। हालांकि, मेहनत करने पर आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। आपके लिए मई से लेकर अक्टूबर तक का समय शुभ साबित होगा क्योंकि इस अवधि में आपका चयन कहीं अच्छी जगह हो सकता है। साथ ही, अगर आपकी तमन्ना घर से दूर जाकर बसने की है, तो अब यह हकीकत में बदल सकता है।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए शिक्षा राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके लिए वर्ष 2024 उत्तम रहेगा, विशेषकर साल का आरंभ। यह जातक स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर सकते हैं और साथ ही, आपके भीतर साहस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि बृहस्पति देव और राहु की शुभ स्थिति की वजह से आपके ज्ञान और बुद्धि दोनों में ही वृद्धि होगी। ऐसे में, आप शिक्षा के संबंध में जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, पढ़ाई-लिखाई के अलावा की गई मेहनत भी आपको अच्छे फल देने का काम करेगी। लेकिन, शनि महाराज आपके लिए समस्या पैदा कर सकते हैं जिसके चलते आपको शिक्षा में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, परिस्थितियां धीरे-धीरे करके सामान्य हो जाएंगी। 

वही, जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए साल की शुरुआत विशेष रूप से अच्छी रहेगी क्योंकि इस अवधि में आपको सफलता प्राप्त होने की संभावना है। अगर आपकी जनवरी, मई और जून के महीने में कोई परीक्षा होने जा रही है, तो परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं। जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनके लिए साल 2024 के शुरुआती महीने श्रेष्ठ रहेंगे। जिनका संबंध इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, शिक्षा आदि से है उन्हें यह साल सकारात्मक परिणाम देगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

वर्ष 2024 मकर राशि के छात्र वर्ग के लिए शानदार रहेगा। इस अवधि में बुध और शुक्र की स्थिति आपको शिक्षा के क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार से आगे ले जाने का काम करेगी। ऐसे में, आपके ज्ञान में वृद्धि देखने को मिलेगी और इस ज्ञान के बल पर आप पढ़ाई में प्रगति प्राप्त करेंगे। वर्ष 2024 के दौरान मकर राशि के छात्रों की एकाग्र क्षमता मज़बूत बनी रहेगी और इसके परिणामस्वरूप, आप एक साथ अनेक विषयों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। इसके विपरीत, जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, उनके लिए इस साल जनवरी से फरवरी, अगस्त से सितंबर और नवंबर आदि महीने फलदायी साबित होंगे और आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। लेकिन, बस आपको इतना करना होगा कि अपने कदम मेहनत करने से पीछे नहीं खींचें। जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों की शिक्षा के लिए वर्ष 2024 थोड़ा मुश्किल रहने की आशंका है, खासतौर पर साल की शुरुआत। इस अवधि में छात्रों को अपने जीवन में कुछ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है जिसका असर आपकी पढ़ाई पर पड़ सकता है। ऐसे में, इस बात की प्रबल संभावना है कि चाहे आप मन लगाकर पढ़ाई करने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, लेकिन आपका ध्यान फिर भी इधर-उधर भटक सकता है। हालांकि, फरवरी से मार्च के बीच का समय आपको इन परेशानियों से राहत दिलाने का काम करेगा और यह अवधि आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। इस समय आपका सारा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित होगा और साथ ही,  यह समय आपको आपकी मेहनत के अनुसार फल प्रदान करेगा। बता दें कि साल 2024 में अप्रैल, अगस्त और नवंबर महीने के दौरान आपको शिक्षा में समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आप जो भी पढ़ेंगे उसे बार-बार दोहराना पड़ सकता है। मार्च से अगस्त के महीनों के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता प्राप्त होगी। लेकिन, अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 के दौरान अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे, तब ही आपको कामयाबी प्राप्त होगी।

मीन राशि 

मीन राशि के छात्रों के लिए शिक्षा राशिफल 2024 बता रहा है कि इस वर्ष का आरंभ आपके लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में, इन जातकों की एकाग्र क्षमता पहले से बेहतर होगी और इसके परिणामस्वरूप, यह अवधि छात्रों को विभिन्न विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हालांकि, मंगल की स्थिति आपकी शिक्षा के लिए अच्छी नहीं कही जाएगी क्योंकि यह आपकी पढ़ाई में समस्याएं पैदा करने का काम करेगी जिसके चलते आपका ध्यान पढ़ाई से हट सकता है। जिन छात्रों का संबंध मैनेजमेंट और कला आदि से हैं उनको इस अवधि में अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका मिल सकता है। अक्टूबर का महीना आपके लिए बाधाएं लेकर आ सकता है, परंतु आपको मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है। शनि और बृहस्पति की स्थिति आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक दिलाने का काम करेगी। संभव है कि आपकी सरकारी नौकरी लग जाए। जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए 2024 अनुकूल रहेगा, लेकिन इस वर्ष का मध्य भाग आपके लिए थोड़ा मुश्किल प्रतीत हो रहा है। हालांकि, दिसंबर का महीना अच्छा रहेगा।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: सिंह राशि वालों को इस महीने कैसे मिलेंगे परिणाम?

मासिक राशिफल फरवरी 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है सिंह राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल फरवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। फरवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि सिंह राशि के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि फरवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 13 फ़रवरी तक आपके छठे भाव में और इसके बाद आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। 13 फरवरी तक सूर्य आपके लिए अनुकूल और उसके बाद कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं जबकि मंगल 5 फरवरी तक आपके पंचम भाव में और बाद में आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, 5 फरवरी तक मंगल कमज़ोर रहेंगे और बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके पंचम भाव में रहेंगे और इसके पश्चात आपके छठे भाव में गोचर करेंगे। 20 फरवरी तक बुध कमज़ोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। 

बृहस्पति इस महीने भी आपके भाग्य भाव में रहने वाले हैं जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में और बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। बृहस्पति इस महीने सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह इस महीने की शुरुआत में पंचम भाव में और 12 फ़रवरी के बाद से आपके छठे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, 12 फरवरी से पहले शुक्र आपको अनुकूल और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह इस महीने आपके सप्तम भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। अतः इस महीने शनि कमज़ोर परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। 

राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके अष्टम भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में, इस महीने राहु आपको प्रतिकूल परिणाम दे सकते हैं। जबकि केतु ग्रह आपके दूसरे भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात सिंह राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल फरवरी 2024: सिंह राशि वालों का भविष्यफल

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में महीने का शुरुआती हिस्सा अनुकूल रहेगा, तो वहीं दूसरा हिस्सा कमज़ोर रह सकता है। इस महीने आपके करियर भाव के स्वामी शुक्र 12 फरवरी तक अच्छी स्थिति में रहेंगे और फलस्वरूप यह आपके काम-धंधे और नौकरी के लिए मददगार बनेंगे। स्थान परिवर्तन या जॉब चेंज करने की कोशिश कर रहे लोगों को 12 फरवरी तक तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, बाद का समय नौकरी और कामकाज के लिए तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा लगातार की गई मेहनत उन्हें मनचाहे परिणाम दिलाने में मददगार बनेगी क्योंकि लाभ तथा धन भाव का स्वामी बुध, जो व्यापार का कारक ग्रह भी है वह 20 फरवरी तक अनुकूल स्थिति में रहने वाला है। सारांश यह है कि फरवरी का महीना सिंह राशि वालों के करियर के लिए मिला-जुला रह सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक जीवन में फरवरी का महीना आपको एवरेज या फिर मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ तथा धन भाव का स्वामी बुध महीने की शुरुआत से लेकर 20 फरवरी तक अच्छी स्थिति में रहेगा। इसके फलस्वरूप, आप अपनी मेहनत के अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे और अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, कोशिश करके पर्याप्त बचत भी कर सकेंगे, लेकिन 20 फरवरी के बाद बुध की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमज़ोर हो जाएगी। अतः उस अवधि में आपको आर्थिक मामलों में काफ़ी समझदारी भरे कदम उठाने की जरूरत रहने वाली है। विशेषकर किसी नए काम या साझेदारी के काम की शुरुआत के मामले में 20 फरवरी के बाद सावधान रहना होगा जिससे आप आर्थिक नुकसान से स्वयं को बचा सकेंगे। 

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके प्रथम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके लिए अनुकूल कही जाएगी। साथ ही, इस महीने 13 फरवरी तक आपका लग्न या राशि स्वामी सूर्य अच्छी स्थिति में रहेगा। इसके फलस्वरूप, यह आपके स्वास्थ्य को अनुकूल रखना चाहेंगे, लेकिन 13 फरवरी के बाद सूर्य सप्तम भाव में शनि के साथ युति करने लगेंगे। ऐसे में, कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल सकती हैं, विशेषकर मौसम जनित बीमारियां जैसे कि कफ-कोल्ड इत्यादि की शिकायत आपको रह सकती है। यदि आपको कमर के निचले हिस्से या फिर जननांगों से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो महीने के दूसरे हिस्से में उसके प्रति जागरूक रहना होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में यह महीना आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहा और आप मानसिक रूप से मजबूत रहे तो इस महीने आप शिक्षा में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके चौथे भाव का स्वामी मंगल 5 फरवरी के बाद उच्च अवस्था में छठे भाव में रहेगा जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत मददगार बनेगा। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति भी अच्छी है तथा 20 फरवरी तक बुध ग्रह की स्थिति भी अनुकूल रहेगी। इन सभी स्थितियों के अनुसार इस महीने आप शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। यदि प्रैक्टिकली आप एक मेहनती विद्यार्थी हैं, तो यह महीना शिक्षा के मामले में उल्लेखनीय सफलता दे सकता है। हालांकि, महीने के दूसरे हिस्से में अपेक्षाकृत अधिक मेहनत की आवश्यकता हो सकती है। 

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

लव लाइफ के लिए यह महीना सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। हालांकि, महीने के शुरुआती 5 दिन थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं, क्योंकि इस अवधि में मंगल का प्रभाव पंचम भाव में रहेगा, जो आपस में विवाद करवा सकता है। लेकिन, इसके बाद मंगल का प्रभाव समाप्त हो जाएगा और आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति शुक्र के प्रभाव में रहेगा। इन सब कारणों से आप लव लाइफ का आनंद ले सकेंगे। दांपत्य जीवन के लिए यह महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में, आपसी विवाद को टालना ही समझदारी का काम होगा। विवाह आदि से संबंधित बातें आदि भी महीने के दूसरे हिस्से में थोड़े धीमे रह सकते हैं। 

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:

पारिवारिक जीवन में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि दूसरे भाव में केतु की स्थिति पारिवारिक मामलों के लिए ठीक नहीं कही जाएगी। लेकिन, फिर भी बुध ग्रह की अनुकूलता के चलते 20 फरवरी तक का समय पारिवारिक मामलों के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। इसके बाद का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। भले ही शुरुआती 5 दिन थोड़े कमज़ोर रहें लेकिन बाद का समय घर-गृहस्थी के लिए काफ़ी अच्छा कहा जाएगा। इस महीने आप जरूरी सामान और उपकरण अपने घर ला सकेंगे। 

फरवरी 2024 में सिंह राशि वालों के लिए उपाय

  • भोजन से पहले रोटी का एक टुकड़ा अग्नि में हवन के रूप में डालें। 
  • मां दुर्गा को सफेद व सुगंधित फूलों की माला चढ़ाएं। 
  • सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं। 

हम उम्मीद करते हैं कि फ़रवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

किन राशियों को इस साल सेहत को लेकर रहना होगा सतर्क और किन राशियों को मिलेगा रोगों से छुटकारा!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको स्वास्थ्य राशिफल 2024 के माध्यम से राशि चक्र की सभी राशियों के बारे में भविष्यवाणी प्रदान करेगा। हम सब में नए साल यानी कि वर्ष 2024 को लेकर उत्सुकता देखने को मिलती है कि यह साल हमारे स्वास्थ्य के लिहाज़ से किस तरह के परिणाम लेकर आएगा। यह अवधि आपकी सेहत के लिए शुभ या अशुभ कैसी रहेगी? क्या मिलेगी आपको रोगों से आज़ादी? क्या इस साल बनी रहेगी फिटनेस या मोटापे के होंगे शिकार? यदि आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं, तो इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको हमारे इस ब्लॉग में। तो आइए शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं कि वर्ष 2024 आपको कैसे परिणाम देगा स्वास्थ्य के क्षेत्र में। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

स्वास्थ्य राशिफल 2024: इन राशियों के स्वास्थ्य के लिए रहेगा शुभ यह साल 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य राशिफल 2024 कहता है कि यह साल आपकी सेहत के लिए मिलाजुला रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान आपको उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है। वर्ष 2024 में आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि यह जातक किसी ऐसे रोग या बीमारी के शिकार हो सकते हैं जिसे पकड़ना  डॉक्टर्स के लिए भी आसान न हो। साथ ही, यह अवधि आपको त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी, संक्रमण, रक्तचाप, तनाव, सिरदर्द, बुखार आदि रोग भी दे सकती हैं।

इन जातकों के लिए साल 2024 के शुरूआती चार महीने यानी कि जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय औसत रहने की संभावना है। लेकिन, सितंबर 2024 आपको इन सभी स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने का काम करेगा। इसी क्रम में, दिसंबर का महीना भी शानदार रहेगा और आप स्वस्थ नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों की सेहत के लिए वर्ष 2024 को थोड़ा नाज़ुक कहा जाएगा, विशेष रूप से साल की शुरुआत। जनवरी से लेकर फरवरी मध्य तक का समय आपके लिए स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आ सकता हैं इसलिए आपको अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा। हालांकि, साल 2024 का मध्य भाग आपके स्वास्थ्य में सुधार लाने का काम करेगा। ऐसे में, यह जातक अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए योजनाओं का निर्माण करते हुए नज़र आएंगे। 

लेकिन, समय में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा और इस प्रकार, अक्टूबर 2024 के महीने में स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान करेंगी। इन जातकों को सेहत के प्रति सावधान रहना होगा और ठंडा-गर्म खाने से बचना होगा, अन्यथा आपको पित्त से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य वर्ष 2024 के शुरूआती दौर में थोड़ा नाज़ुक रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इन परेशानियों की वजह आपका गलत रहन-सहन हो सकता है। आशंका है कि इस साल छाती या फेफड़ों से जुड़ा कोई रोग उत्पन्न हो जाए जो कि राहु और केतु आपको दे सकते हैं। 2024 में जितना हो सके उतना ठंडा-गर्म खाने से दूरी बनाकर रखें वरना पेट दर्द की शिकायत आपको हो सकती है। इस पूरे साल आपको अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा और अगर आप किसी तरह की बुरी आदत के आदी हैं, तो उसे छोड़ने का प्रयास करें। 

हालांकि, मई और अगस्त के दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी सेहत भी पहले से  बेहतर होगी। लेकिन, अक्टूबर-नवंबर, इन दो महीनों में पैरों में दर्द और नेत्र रोग आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। साल का आख़िरी महीना दिसंबर आपको इन सब परेशानियों से राहत दिलाने का काम करेगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस अवधि में आपका शारीरिक तापमान बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपको सिर दर्द, बुखार आदि रोग कष्ट दे सकते हैं। साथ ही, इन जातकों को मसालेदार चीज़ों को खाने से भी बचना होगा। ऐसे में, आपको किसी भी बड़ी बीमारी से बचने के लिए पूरे साल सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा कोई छोटे से छोटा रोग भी आपकी चिंता का विषय बन सकता है। लेकिन, मार्च-अप्रैल के बीच उन जातकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी जिनका आना-जाना वाहन से होता है। आपको बता दें कि साल के आख़िरी दो महीने यानी कि नवंबर से लेकर दिसंबर आपके स्वास्थ्य के लिए शानदार रहेंगे, लेकिन इस समय पित्त से जुड़ी समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। इसके अलावा मौसम में होने वाले बदलावों की वजह से आप जुकाम, सर्दी, सिर दर्द, बुखार आदि के शिकार हो सकते हैं। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य वर्ष 2024 के शुरुआत में थोड़ा नाज़ुक बना रह सकता है। इस दौरान सूर्य, मंगल, शनि और राहु की स्थिति आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने के लिए संकेत कर रही है वरना आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इस अवधि में आप अचानक से किसी रोग के शिकार हो सकते हैं, लेकिन इस समय की सकारात्मक बात यह होगी कि ऐसे रोग जितनी तेज़ी से आएंगे उतनी तेज़ी से चले भी जाएंगे। इन सब परिस्थितियों की वजह से आप तनाव का शिकार हो सकते हैं। इस साल बुखार, पेट दर्द और सिर दर्द जैसी बिमारियों से आपको जूझना पड़ सकता है। हालांकि, यह साल संकेत कर रहा है कि यदि आप अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको रोज़मर्रा की दिनचर्या में बदलाव करने होंगे जो कि आपके लिए आवश्यक होंगे। लेकिन, वर्ष 2024 में आपको अपने खानपान को लेकर सावधानी बरतनी होगी तब ही आप इन रोगों से बच सकेंगे। 

कन्या राशि

स्वास्थ्य राशिफल 2024 के अनुसार, कन्या राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2024 मिलाजुला रह सकता है। इस साल इन जातकों को अपनी सेहत की देखभाल विशेष रूप से करनी होगी क्योंकि ग्रहों के गोचर और स्थिति आपके लिए अनुकूल न रहने की आशंका है। इस अवधि में राहु और केतु की स्थिति आपको मानसिक तनाव देने का काम करेगी। हालांकि, कन्या राशि वाले अपनी मज़बूत रोग-प्रतिरोधक क्षमताओं के चलते इन समस्याओं से बाहर निकलने में सक्षम होंगे, लेकिन कभी-कभी यह रोग आपको परेशान कर सकते हैं। इन सब हालातों से बचने के लिए जीवन में अनुशासन का पालन करें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। 

वर्ष 2024 के आरंभ में आप गुप्त रोग से परेशान नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, पेट में दर्द, आँखों में जलन जैसे रोग भी बने रह सकते हैं। लेकिन, इन लोगों को उदर से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। कुल मिलाकर, साल 2024 में आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2024 औसत रहने के आसार है। बता दें कि आपके लिए 2024 की शुरुआत शानदार रहेगी। ऐसे में, यह अवधि आपको अपने स्वास्थ्य को अहमियत देने के लिए प्रेरित करेगी और अब आप अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू करेंगे। लेकिन, ऐसा भी हो सकता है कि यदि आपकी जीवनशैली असंतुलित हैं, तो यह आपको अचानक से रोग दे सकती है जिससे बचने के लिए आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। अच्छी बात यह है कि तुला राशि के जातकों के जीवन में यह बीमारियां जितनी तेज़ी से आएंगी उतनी ही तेज़ी से चली भी जाएंगी। इस साल आपको रक्त और नेत्र से जुड़े रोगों से दो-चार होना पड़ सकता है। साथ ही, पेट और पाचन संबंधित समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं इसलिए सेहत के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। यदि आप इस वर्ष अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें।  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है इसलिए आपको सेहत के प्रति सजग रहना होगा। इस अवधि में आपको पेट तथा पाचन से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं। ऐसे में, आपको खानपान को लेकर सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आप पानी से होने वाले संक्रमण के शिकार हो सकते हैं जिसके चलते आपका पेट खराब होने की संभावना है। वर्ष 2024 में फरवरी से लेकर मार्च तक की अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी क्योंकि यह समय आपको रोगों से राहत देने का काम करेगा, लेकिन फिर भी आप सेहत को लेकर लापरवाही वाला रवैया अपनाने से बचें। इसके विपरीत, आने वाले समय में आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, विशेष रूप से रक्त या ब्लड प्रेशर से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि वालों के स्वास्थ्य की बात करें, तो वर्ष 2024 आपके स्वास्थ्य के लिए औसत रहेगा। इस दौरान राहु और केतु की वजह से आपको सेहत के प्रति सजग रहना होगा क्योंकि आप किसी तरह के संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। साथ ही, मौसम में होने वाले बदलावों के कारण आप मौसमी रोगों की चपेट में आ सकते हैं। इस राशि के जो जातक धूम्रपान करते हैं, उन्हें इस अवधि में इससे परहेज़ करने की सलाह दी जाती है वरना आपको स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस अवधि में आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने पेट का ख्याल रखते हुए हल्के और आसानी से पचने वाला भोजन का सेवन करें। ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए आप भरपूर पानी पिएं और तरल पदार्थों को अपने खानपान में शामिल करें। वर्ष 2024 में शनि देव का आशीर्वाद आपको बीमारियों और रोगों से सुरक्षा प्रदान करेगा इसलिए आप एक स्वस्थ जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, तो नियमित दिनचर्या को अपनाएं। 

मकर राशि

वर्ष 2024 मकर राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए शानदार रहेगा। इस साल आपके जीवन में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन शनि ग्रह आपको शारीरिक समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करेंगे। साथ ही, राहु भी इन रोगों को आपको परेशान करने से रोकेंगे और ऐसे में, आपको कोई समस्या परेशान नहीं कर पाएगी। हालांकि, जून से नवंबर के दौरान आपको खान-पान का बहुत ही ध्यान रखना होगा और एक नियमित दिनचर्या को अपने जीवन में लागू करना होगा।

वर्ष 2024 में जब शनि महाराज अस्त अवस्था में मौजूद होंगे, उस समय आपमें ऊर्जा में कमी दिखाई दे सकती है जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। लेकिन, आपके मन में नकारात्मक विचार पैदा होने की आशंका है और यह आपकी मानसिक शांति भंग करने का काम करेंगे। ऐसे में, आपको अकेले न रहते हुए अपने दोस्तों, परिवारजनों और करीबियों के साथ समय बिताने की सलाह दी जाती है।

कुंभ राशि

स्वास्थ्य की दृष्टि से, कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2024 काफ़ी अच्छा रहेगा और ऐसे में, पूरे साल आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इस राशि के जो जातक अपने जीवन में अनुशासन का पालन करेंगे, उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और वह आनंददायक जीवन का आनंद लेंगे। लेकिन, इस दौरान शनि देव आपसे कड़ी मेहनत करवाने का काम करेंगे। यदि आप अपनी फिटनेस और सेहत को बेहतर बनाए रखने के इच्छुक हैं, तो आपको लगातार प्रयास करने की सलाह दी जाती है और आप अपनी दिनचर्या में योग, ध्यान, और व्यायाम आदि को भी शामिल करें। इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप बेहतरीन स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।  

हालांकि, राहु-केतु की स्थिति कुंभ राशि वालों के लिए श्रेष्ठ नहीं कही जाएगी इसलिए अपनी सेहत को लेकर आपको सावधान रहना होगा। साथ ही, आपको बासी भोजन के सेवन से परहेज़ करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस साल बवासीर, गुदा, रक्त संक्रमण जैसे रोग आपको घेर लें। इनसे बचने के लिए आपको समय-समय पर टेस्ट करवाते रहना होगा। 

मीन राशि 

मीन राशि वालों का स्वास्थ्य वर्ष 2024 के शुरूआती दौर में थोड़ा नाज़ुक रह सकता है। इस साल राहु-केतु की मौजूदगी को आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं कहा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, आपको अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा और स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए कई आवश्यक कदम भी उठाने होंगे। लेकिन, इस दौरान आपको आंखों से जुड़े रोग, पैरों, एड़ी में दर्द, चोट, मोच आदि की शिकायत रह सकती है। विशेषकर आंखों से पानी बहने की समस्या आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अप्रैल से मई 2024 की अवधि में आपको स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से बचना होगा, अन्यथा आपकी सेहत बिगड़ सकती है।  

इस वर्ष आपको खुद को फिट बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या को नियमित बनाना होगा,   तब ही आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकेंगे। भूलकर भी 2024 में अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है। इसके अलावा, ध्यान, योग व व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी जाती है।  

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साल का पहला सूर्य ग्रहण इन 5 राशियों के लिए वरदान- मिलेगा मान-सम्मान सबकुछ!

ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है जिसका काफी महत्व बताया और माना जाता है। बात करें वर्ष 2024 में लगने वाले ग्रहण की तो इस साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण के रूप में लगने वाला है जो की 8 अप्रैल को यानी कि चैत्र मास की अमावस्या के दिन लगेगा। अमावस्या पर लगने वाला यह ग्रहण कई मायनों में खास माना जा रहा है। 

आज अपने विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानने की कोशिश करेंगे सूर्य ग्रहण से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातों की जानकारी, इस सूर्य ग्रहण का समय, दृश्यता और साथ ही जानेंगे कि किन राशि के जातकों के जीवन में इस सूर्य ग्रहण के सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य ग्रहण 2024: समय और दृश्यता 

सबसे पहले बात करें सूर्य ग्रहण की तो यह एक ऐसी खगोलीय घटना है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है। ऐसी स्थिति में सूर्य की चमकीली सतह चंद्रमा की वजह से नजर नहीं आती है और सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है। इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं। इसका ज्योतिष और धार्मिक दोनों ही क्षेत्र में विशेष महत्व माना गया है। साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा।

इस सूर्य ग्रहण के प्रकार की बात करें तो, यह एक खग्रास सूर्य ग्रहण होगा। खग्रास अर्थात यह एक ऐसा ग्रहण होता है जब चंद्रमा सूर्य पृथ्वी के बीच में आ जाती है और वह इतनी दूरी पर ही होती है कि सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पूरी तरह से पृथ्वी पर जाने से रुक जाता है जिससे अंधेरा हो जाता है और इस दौरान सूर्य पूरी तरह से नजर आना बंद हो जाता है। इसे ही खग्रास सूर्य ग्रहण कहते हैं। ज्योतिष में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा माना गया है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अब बात करें दिन और दृश्यता की तो, साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या को 8 अप्रैल 2024 को लगेगा समय की बात करें तो रात्रि 21:12 बजे से रात्रि 26:22 तक(9 अप्रैल 2024 की सुबह 02:22 बजे तक)

यह सूर्य ग्रहण कहां आएगा नजर: पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में, आयरलैंड (भारत में दृश्यमान नहीं)।

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का किन राशियों के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य ग्रहण से इन राशियों को मिलेगा अपार लाभ

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण वरदान साबित होने वाला है। अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए बेहद ही अनुकूल होगा। आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में कामयाब होंगे। मेष राशि के जातक इस अवधि के दौरान धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में ज्यादा रुचि दिखाएंगे और साथ ही आपको इन कार्यों में शामिल होने के ढेरों अवसर भी प्राप्त होंगे। अगर आपको लंबे समय से कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी थी तो इस दौरान उससे आपको छुटकारा मिल सकता है। समाज में मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इसके अलावा आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। 

मिथुन राशि: दूसरी जिस राशि के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण बेहद ही शुभ रहने वाला है वह है मिथुन राशि। इस दौरान मिथुन राशि की नौकरी पेशा जातकों को उनकी नौकरी से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आय में वृद्धि होगी जिससे जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होगी। मिथुन राशि के जातक अपने जीवन साथी के साथ समय व्यतीत करने में कामयाब होंगे। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय और शानदार बनेगा। इस राशि के जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस अवधि का विशेष रूप से लाभ मिलने वाला है। अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो सूर्य ग्रहण की यह अवधि आपके लिए अति शुभ रहेगी। आप इस संदर्भ में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय आपके लिए बेहद ही अनुकूल संकेत दे रहा है।

सिंह राशि: तीसरी जिस राशि के लिए सूर्य ग्रहण बेहद ही शुभ संकेत दे रहा है वह है सिंह राशि। अगर आपका लंबे समय से कोई कार्य रुका हुआ था तो वह इस अवधि में पूरा हो सकता है। नौकरी पेशा जातकों को कार्य क्षेत्र में मान सम्मान मिलेगा। आपके कार्य को पहचान मिलेगी। इसके अलावा इस दौरान आपको यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपको लाभ भी मिलेंगे। आय में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। आप इस दौरान जो भी काम करेंगे उसमें आपको सराहना मिलेगी। आपके द्वारा किए गए काम में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा सिंह राशि के जातक को नौकरी और व्यापार के लिए भी यह समय बेहद ही शुभ संकेत दे रहा है।

कन्या राशि: चौथी जिस राशि के लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल रहने वाला है वह है कन्या राशि। इस दौरान आपके जीवन में धन लाभ के उच्च योग बनते नजर आ रहे हैं जिससे आपका आर्थिक पक्ष बेहद ही मजबूत बनेगा। नौकरी और व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों को इस समय अवधि में तरक्की मिलेगी। अगर आप मेहनत करते हैं तो आपको इसका शुभ परिणाम अवश्य प्राप्त होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप क्वालिटी वक्त व्यतीत करने में कामयाब होंगे। इस अवधि में आप कोई नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा। जीवन में सभी क्षेत्रों में आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इसके अलावा इस राशि के जो जातक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

धनु राशि: आखिरी जिस राशि के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद ही शानदार संकेत दे रहा है वह है धनु राशि। इस दौरान आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है, आपके मान सम्मान और प्राप्त प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बनेंगे, आपको उच्च मात्रा में धन लाभ होगा। अगर आप धैर्य से काम लेते हैं तो जीवन के तमाम क्षेत्रों में आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में सभी आपकी तारीफ करेंगे। इस राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो उन्हें भी लाभ मिलेगा। अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने के लिए यह समय बेहद ही शुभ रहने वाला है। इसका खुलकर लाभ उठाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये महीना?

मासिक राशिफल फरवरी 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कर्क राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल फरवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। फरवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कर्क राशि के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि फरवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 13 फरवरी तक आपके सप्तम भाव में रहेंगे और इसके बाद आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। बता दें कि सूर्य के यह दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं माने गए हैं। वहीं, मंगल 5 फरवरी तक आपके छठे भाव में और इसके बाद आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। 5 फरवरी तक मंगल अनुकूल और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके छठे भाव में और उसके बाद आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, 20 फरवरी तक बुध अनुकूल और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति इस महीने आपके दशम भाव में रहने वाले हैं जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में रहेंगे जबकि बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में, बृहस्पति इस महीने तुलनात्मक रूप से कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह इस महीने की शुरुआत में छठे भाव में रहेंगे और 12 फरवरी के बाद आपके सप्तम भाव में रहने वाले हैं अर्थात इस महीने शुक्र से सपोर्ट मिलने की उम्मीद नहीं है। शनि ग्रह फरवरी में आपके अष्टम भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे यानी कि सामान्य तौर पर शनि आपका सहयोग करने में असमर्थ रह सकते हैं। 

राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके भाग्य भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। इसके फलस्वरूप, राहु आपका कोई विशेष सहयोग नहीं कर पाएंगे। जबकि केतु ग्रह आपके तीसरे भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, केतु आपको काफ़ी हद तक अपना सपोर्ट देना चाहेंगे। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कर्क राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल फरवरी 2024: कर्क राशि वालों का भविष्यफल

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में यह महीना सावधानीपूर्वक काम करने की स्थिति में आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके करियर भाव के स्वामी मंगल महीने की शुरुआत से लेकर 5 फरवरी तक आपके छठे भाव में रहेंगे जो कार्यक्षेत्र में अनुकूलता देने का काम करेंगे। वहीं, 5 फरवरी के बाद करियर भाव के स्वामी मंगल सप्तम भाव में चला जाएगा। यहां पर मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन मंगल उच्च अवस्था में रहेगा। ऐसे में, मंगल सावधानीपूर्वक काम करने की स्थिति में काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाहेगा। हालांकि, व्यापार करने वाले लोगों को साझेदार के साथ अथवा कोई नई डील करते समय संयम और शांत रहकर काम करना होगा। नौकरीपेशा लोगों को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति:

आर्थिक जीवन में इस महीने आपको थोड़े कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं अर्थात भले ही कामकाज अच्छा रहे, लेकिन उससे कुछ परिणाम मिलने में देरी हो सकती है। आपके लाभ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने क्रमशः छठे और सातवें भाव में रहेगा जो लाभ करवाने में कुछ हद तक पीछे रह सकता है। वहीं, बचत भाव का स्वामी सूर्य इस महीने बहुत मजबूत स्थिति में नहीं होगा। इन तमाम कारणों से इस महीने आर्थिक जीवन थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, बृहस्पति की शुभ दृष्टि धन की आपूर्ति करवाती रहेगी, लेकिन किसी बड़ी आर्थिक उपलब्धि के लिए यह समय अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा।

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य:

स्वास्थ्य के मामले में यह महीना थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। मौसम जनित परेशानियां बीच-बीच में अपना प्रभाव दिखा सकती हैं अर्थात बदलते मौसम का प्रभाव आप पर देखने को मिल सकता है। इस महीने आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य आपके सप्तम और आठवें भाव में गोचर करेगा। ये दोनों ही स्थितियां स्वास्थ्य रक्षा में पीछे रह सकती हैं। इसी तरह, मंगल का गोचर भी 5 फरवरी के बाद स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल नहीं रहेगा। ऐसे में, सिर दर्द, बुखार अथवा चोट लगने जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। फरवरी के महीने में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सचेत रहने की सलाह दी जाती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं रहेगा। अतः माता-पिता अथवा जन्मभूमि के आसपास रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। पंचम भाव का स्वामी मंगल सप्तम भाव में रहेगा जो कि कमज़ोर स्थिति है, लेकिन उच्च अवस्था में होंगे जिसे अनुकूल कहा जाएगा। ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहने चाहिए। बुध ग्रह का गोचर भी इस महीने एवरेज रहेगा, इन सभी स्थितियों के अनुसार देखें तो इस महीने खूब मेहनत करने के बाद ही शिक्षा में संतोषप्रद परिणाम मिलेंगे। 

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों का प्रेम और दांपत्य:

प्रेम जीवन की बात करें, तो इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। भले ही पंचम भाव का स्वामी उच्च का है लेकिन सप्तम भाव में होने के कारण वह आपके व्यक्तित्व में कुछ बदलाव लेकर आ सकता है। इसके फलस्वरूप, आपसी बहस देखने को मिल सकती है। अतः शांत चित्त होकर प्यार जताना ही उचित रहेगा। साथ ही, सामाजिक नियमों का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। विवाह से संबंधित मामलों में कुछ हद तक अनुकूलता देखने को मिल सकेगी, लेकिन वैवाहिक जीवन में सावधानी से काम लेना होगा। छोटे-छोटे विवाद बड़ा रूप न लेने पाएं इस बात का ध्यान रखें। साथ ही, एक-दूसरे की भावनाओं और स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

आपके दूसरे भाव के स्वामी सूर्य इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं होंगे। इसके फलस्वरूप, पारिवारिक मामलों में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, बृहस्पति की अनुकूल स्थिति किसी बड़ी समस्या को रोकेगी। ऐसे में, छोटे-मोटे विवादों को टाल कर आप परिवार में  सामंजस्य बनाने में सफल रह सकते हैं। गृहस्थ जीवन की बात करें, तो इस महीने छोटी-मोटी परेशानियां बनी रह सकती हैं। सुविधा की वस्तुओं को खरीदने में इस महीने आप थोड़े से पीछे रह सकते हैं अथवा पुरानी चीजों के बदलाव में अभी थोड़ा समय लग सकता है। 

फरवरी 2024 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय:

  • मां दुर्गा के मंदिर में खीर चढ़ाएं। 
  • रविवार के दिन नमक न खाएं और काली गाय की सेवा करें।
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हम उम्मीद करते हैं कि फरवरी 2024 के इस राशिफल को जानने के बाद आप इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

फरवरी 2024: इस महीने मनाए जाएंगे बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा जैसे त्योहार, नोट कर ले डेट!

फरवरी 2024 साल का दूसरा महीना होता है और इस माह में प्रकृति में अलग ही सुंदरता देखने को मिलती है जो सभी के मन को मोह लेती है। लेकिन, जनवरी से विदा लेते हुए हम अब फरवरी में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो हम सबके मस्तिष्क में इस महीने को लेकर अनेक सवाल घूम रहे होंगे। इस प्रकार, हर महीने की तरह फरवरी में भी कई व्रतों एवं त्योहारों को मनाया जाएगा और यह हमारे उत्साह को बढ़ाने का काम करेंगे। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सिर्फ इतना ही नहीं, नए माह से हम सबकी आशाएं जुड़ी होती हैं और इन उम्मीदों को अपने साथ लेकर ही हम फरवरी में कदम रखेंगे। ऐसे में, हमारे मन में लगातार यह सवाल आते रहते हैं कि क्या इस महीने बनेंगे रुके काम? परिवार में बना रहेगा प्यार या फिर समस्याओं की होगी भरमार? मिठास से पूर्ण रहेगा प्रेम जीवन या पार्टनर के साथ होगी तकरार? करियर में मिलेगा प्रमोशन या जूझना होगा समस्याओं से? इन सभी सवालों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में। तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।

फरवरी 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

जैसे कि हम जनवरी को अलविदा कह कर फरवरी में प्रवेश करेंगे और कई व्रत-त्यौहार को मनाएंगे इसलिए इस महीने का पंचांग जानना बेहद जरूरी हो जाता है। बता दें कि साल 2024 के दूसरे माह अर्थात फरवरी की शुरुआत हस्त नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि यानी कि 01 फरवरी 2024 को होगी और इसकी समाप्ति स्वाति नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि यानी कि 29 फरवरी 2024 को हो जाएगी। इस साल फरवरी में 28 नहीं बल्कि 29 दिन होंगे क्योंकि साल 2024 लीप वर्ष होगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धार्मिक दृष्टि से फरवरी का महत्व

हिंदू धर्म में हर तिथि और माह को विशेष महत्व दिया गया है तथा यह बात हर माह को एक-दूसरे से अलग बनाती है। ऊपर हम आपको फरवरी 2024 का पंचांग बता चुके हैं, लेकिन अब हम आपको फरवरी के धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। 

प्रत्येक महीने के समान ही फरवरी में भी कई प्रमुख व्रतों एवं त्योहारों को बेहद श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। जब बात आती है धार्मिक महत्व की, तो माघ माह के अंतर्गत फरवरी 2024 का आरंभ होगा जबकि इसका समापन फाल्गुन महीने के तहत होगा। इस साल माघ की शुरुआत 26 जनवरी 2024 को होगी और इसका अंत 24 फरवरी 2024 को हो जाएगा। माघ का महीना हिंदू वर्ष का ग्यारहवां महीना होता है और विक्रम संवत में यह ग्यारहवें स्थान पर आता है। वहीं, ग्रेगोरियन कैलेंडर में माघ सामान्य रूप से जनवरी या फरवरी में आता है। 

हम अपने पिछले लेखों में भी आपको बता चुके हैं कि हिंदू धर्म में महीनों के नाम नक्षत्रों पर आधारित होते हैं। जिस नक्षत्र में चंद्रमा होता है उसी नक्षत्र के नाम पर महीने का नाम रखा जाता है। ठीक इसी तरह, माघ मास में आने वाली पूर्णिमा के दिन चंद्रमा मघा नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने को माघ कहा जाता है। धर्म ग्रंथों में माघ माह का संबंध भगवान कृष्ण से बताया गया है जिसकी उत्पत्ति इनके “माधव” नाम से हुई है इसलिए इस महीने में श्रीकृष्ण की पूजा विधि-विधान से की जाती है। जो भक्त इनकी सच्चे हृदय से पूजा करते हैं उन्हें अनंत सुखों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को मृत्यु के बाद गोलोक में स्थान मिलता है। 

सनातन धर्म में गंगा स्नान को बेहद पावन माना जाता है। इस क्रम में, अन्य महीनों की तरह ही माघ में भी गंगा स्नान करना बहुत शुभ होता है। मान्यताओं के अनुसार, इस महीने दान, स्नान और व्रत आदि करना भक्तों के लिए फलदायी रहता है। साथ ही, माघ माह में पवित्र गंगा नदी में स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। फरवरी का आरंभ माघ में होगा तो इसका अंत फाल्गुन माह के अंतर्गत होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने की शुरुआत 25 फरवरी 2024 को होगी जबकि इसका अंत 25 मार्च 2024 को होलिका दहन के साथ हो जाएगा। 

फाल्गुन माह का धार्मिक रूप से अपना एक अलग महत्व है। यह महीना माघ के बाद आता है और यह हिंदू वर्ष का बारहवां व अंतिम माह होता है। इस महीने के दौरान ही महाशिवरात्रि, होली जैसे त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाये जाते हैं। फाल्गुन मास में चंद्र देव, भगवान शिव और श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करना कल्याणकारी साबित होता है। हालांकि, माघ महीने की तरह ही फाल्गुन मास में भी दान-पुण्य करना फलदायी रहता है। यदि आप अपने सामर्थ्य के अनुसार फाल्गुन मास में गरीबों एवं जरूरतमंदों को मौसमी फल, अनाज, वस्त्र, सरसों का तेल, शुद्ध घी आदि का दान करते हैं, तो भक्तजन को असीम पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही, इन तीनों देवताओं की कृपा भी आप पर बनी रहती है। 

फरवरी 2024 के व्रत एवं त्योहारों की सूची 

फरवरी साल 2024 का दूसरा महीना है जो दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इस महीने के पंचांग, धार्मिक महत्व के बारे में बता चुके हैं। लेकिन, अब हम आपको उन व्रत व त्योहारों का महत्व और उनकी तिथियों से रूबरू करवाएंगे जिन्हें फरवरी 2024 में मनाया जाएगा। अब आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस महीने के व्रत और त्योहारों पर।

तिथिपर्व
6 फरवरी 2024, मंगलवारषटतिला एकादशी
7 फरवरी 2024, बुधवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
8 फरवरी 2024, गुरुवारमासिक शिवरात्रि
9 फरवरी 2024, शुक्रवारमाघ अमावस्या
13 फरवरी 2024, मंगलवारकुंभ संक्रांति
14 फरवरी 2024, बुधवारबसंत पंचमी,
सरस्वती पूजा
20 फरवरी 2024, मंगलवारजया एकादशी
21 फरवरी 2024, बुधवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 फरवरी 2024, शनिवारमाघ पूर्णिमा व्रत
28 फरवरी 2024, बुधवारसंकष्टी चतुर्थी

फरवरी 2024 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार

षटतिला एकादशी (6 फरवरी 2024, मंगलवार): वर्ष भर में कुल 24 एकादशी आती हैं और इन्हीं में से एक है षटतिला एकादशी। यह एकादशी जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इनकी पूजा षटतिला एकादशी के दिन वैकुण्ठ रूप में करने का विधान है। इस एकादशी में तिल के उपयोग को शुभ माना जाता है इसलिए तिल से स्नान, तिल का उबटन लगाने, तिल से हवन, तिल से तर्पण आदि किया जाता है।

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (7 फरवरी 2024, बुधवार): हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत प्रत्येक माह की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद पाने के लिए भक्तजन पूरी श्रद्धा से व्रत व पूजन करते हैं। इस साल फरवरी में प्रदोष व्रत 07 फरवरी 2024,बुधवार को किया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से भक्त को लंबी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मासिक शिवरात्रि (8 फरवरी 2024, गुरुवार): हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत करने का विधान है। इस व्रत से जुड़ी प्रचलित मान्यता है कि जो जातक मासिक शिवरात्रि का व्रत करता है, भगवान के आशीर्वाद से उसके जीवन से कठिन से कठिन समस्या भी दूर हो जाती है तथा भक्त के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।

माघ अमावस्या (9 फरवरी 2024, शुक्रवार): माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को माघ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। साथ ही, इसे मौनी अमावस्या भी कहते हैं। धर्म शास्त्रों के अनुसार, माघ अमावस्या के दिन मनुष्य को मौन व्रत का पालन करना चाहिए। इसके अलावा, पवित्र नदियों, तालाब और कुंडों के जल में स्नान करना भी अत्यंत शुभ होता है। माघ मास में आने वाली अमावस्या के दिन दान, स्नान और पुण्य आदि कार्य करना फलदायी सिद्ध होता है।

कुंभ संक्रांति (13 फरवरी 2024, मंगलवार): सूर्य गोचर को ही संक्रांति कहा जाता है और इस प्रकार, सालभर में 12 संक्रांति आती हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं तो इसे ही संक्रांति कहा जाता है। इस प्रकार, हर महीने में आने वाली संक्रांति का अपना-अपना महत्व होता है और सूर्य एक-एक करके राशि चक्र की सभी बारह राशियों में गोचर करते हैं। बता दें कि सूर्य देव को 12 राशियों का चक्र पूरा करने में लगभग एक साल का समय लग जाता है, लेकिन जब सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे कुंभ संक्रांति कहा जाता है। 

बसंत पंचमी (14 फरवरी 2024, बुधवार): बसंत पंचमी के दिन को बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि यह दिन शिक्षा की देवी माता सरस्वती को समर्पित होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही, इस दिन से ही देश में वसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। विद्या की देवी सरस्वती जी की कृपा पाने के लिए बसंत पंचमी का दिन श्रेष्ठ रहता है।

जया एकादशी (20 फरवरी 2024, मंगलवार): जया एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का व्रत और पूजन करने की परंपरा है। हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत विष्णु जी को समर्पित होता है। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी 2024, मंगलवार को किया जाएगा। जया एकादशी से जुड़ी मान्यता है कि जो भक्त इस एकादशी का व्रत करते हैं उन्हें ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति मिल जाती है।

माघ पूर्णिमा व्रत: धार्मिक के साथ-साथ आध्यात्मिक दृष्टि से भी माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। माघ माह में पड़ने के कारण ही इस पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा कहा जाता है और यह दिन दान, स्नान और मंत्र जाप आदि के लिए बेहद शुभ माना गया है। प्रयागराज में आयोजित होने वाला त्रिवेणी स्नान पौष मास की पूर्णिमा से शुरू होता है और इसका अंत माघ पूर्णिमा के दिन होता है। इस पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

संकष्टी चतुर्थी (28 फरवरी 2024, बुधवार): विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत विधि-विधान से किया जाता है। यह सनातन धर्म का एक प्रसिद्ध पर्व है। अगर हम इसके अर्थ की बात करें, तो संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है कि संकट हरने वाली चतुर्थी। हम सभी जानते हैं कि सनातन धर्म में भगवान गणेश को विघ्नों एवं दुखों का नाश करने वाला कहा गया है इसलिए इन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत करते हैं। इस दिन भक्त सूर्योदय से लेकर चंद्रमा के उदय होने तक व्रत का पालन करते हैं।

फरवरी में लगने वाले ग्रहण और गोचर   

इस ब्लॉग में हम आपको अभी तक फरवरी 2024 का पंचांग, व्रत-त्योहारों की तिथियों और इनके धार्मिक महत्व के बारे में बता चुके हैं। लेकिन, अब हम आगे बढ़ेंगे और आपको बताएंगे इस महीने में होने वाले ग्रहों के गोचर और लगने वाले ग्रहण आदि के बारे में। 

सबसे पहले बात करते है गोचर की, फरवरी में 4 बड़े ग्रहों का गोचर होने जा रहा है और वहीं, दो ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वह ग्रह और कब-कब होने जा रहा उनकी राशि या स्थिति में बदलाव।

बुध का मकर राशि में गोचर (01 फरवरी 2024): ज्योतिष में बुद्धि, वाणी और संचार कौशल के कारक ग्रह बुध शनि महाराज की राशि मकर में 01 फरवरी 2024 की दोपहर 02 बजकर 08 मिनट पर गोचर कर जाएंगे। 

मंगल का मकर राशि में गोचर (05 फरवरी 2024): युद्ध और सेनापति के नाम से विख्यात मंगल 05 फरवरी 2024 की रात 09 बजकर 07 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

बुध धनु राशि में अस्त (08 फरवरी 2024): फरवरी के महीने में एक बार फिर बुध देव अपनी स्थिति में परिवर्तन करेंगे और ऐसे में, यह धनु राशि में 08 फरवरी 2024 की रात 09 बजकर 17 मिनट पर अस्त हो जाएंगे। 

शनि कुंभ राशि में अस्त (11 फरवरी 2024): ज्योतिष में शनि ग्रह को न्याय और कर्मफल दाता कहा जाता है जो अब 11 फरवरी 2024 की देर रात 01 बजकर 55 मिनट पर अपनी ही राशि कुंभ में अस्त हो जाएंगे जिसका असर देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। 

शुक्र का मकर राशि में गोचर (12 फरवरी 2024): शुक्र ग्रह को प्रेम और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है जो फरवरी में शनि ग्रह की राशि मकर में 12 फरवरी 2024 की सुबह 04 बजकर 41 मिनट पर गोचर कर जाएंगे।  

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर (13 फरवरी 2024): वैदिक ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों के राजा कहा जाता है और यह जल्द ही अपने पुत्र की राशि यानी कि शनि देव की राशि मकर से निकलकर कुंभ राशि में 13 फरवरी 2024 की दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं। 

बुध का कुंभ राशि में गोचर (20 फरवरी 2024): ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध एक बार फिर अपनी राशि बदलेंगे। इस क्रम में, बुध 20 फरवरी 2024 की सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। 

नोट: वर्ष 2024 के फरवरी माह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

फरवरी मासिक भविष्यवाणी 2024: 12 राशियों का राशिफल 

मेष राशि 

यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए कई मामलों में अनुकूल रहने की संभावना है। आपको भाग्य की कृपा से बहुत सारे काम करने का मौका मिलेगा। रुके…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार यह महीना आपके लिए औसत रूप से फलदायक रहने की संभावना है। राशि स्वामी शुक्र मंगल के साथ महीने…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए मध्यम से बेहतर रहने की संभावना है। देव गुरु बृहस्पति आपके एकादश भाव में रहकर आपकी…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए करियर के मामले में अनुकूल और आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव से भरा…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए धार्मिकता लेकर आएगा। आपके मन में धर्म-कर्म के नए-नए विचार आएंगे और आप उन्हें पूरा…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना बहुत हद तक अनुकूल परिणाम देने वाला महीना साबित हो…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

मासिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी करता है कि तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए फरवरी यह महीना कुछ मामलों में बहुत ही ज्यादा बढ़िया रहने…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए औसत प्रतीत हो रहा है। आपको अपनी काम में व्यस्तता के चलते परिवार से…(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना धनु राशि का जातकों के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है। आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा। आपके…(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

मासिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी करता है कि फरवरी का महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए अच्छा रहने की संभावना है। शारीरिक…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए फरवरी का यह महीना मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। सबसे अच्छी बात…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए मध्यम रहने वाला है। हालांकि इस महीने आपकी आमदनी अच्छी होने…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: मकर राशि वालों को इस महीने मिलेगा भाग्य का साथ!

मासिक राशिफल फरवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मकर राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल फरवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। फरवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मकर राशि के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि फरवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 13 फ़रवरी तक आपके पहले भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के इन दोनों ही गोचर को अनुकूल नहीं माना जाता। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल 5 फरवरी तक आपके द्वादश भाव में इसके बाद आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। मंगल के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं कह गए हैं। बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके द्वादश भाव में वहीं बाद में आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। अतः इस महीने बुध ग्रह से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बृहस्पति इस महीने भी आपके चौथे भाव में रहने वाले हैं। जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में जबकि बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। वैसे तो बृहस्पति से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए लेकिन शुक्र के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में बृहस्पति भी अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में द्वादश भाव में तो वहीं 12 फ़रवरी से बाकी के समय में आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस महीने सामान्य तौर पर शुक्र ग्रह आपको अनुकूलता देते रहेंगे। शनि ग्रह इस महीने आपके दूसरे भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। 

इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। वैसे तो शनि की यह स्थिति ठीक नहीं कही गई है लेकिन इस महीने राहु के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में शनि भी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके तीसरे भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरूप राहु आपके लिए यथासंभव अनुकूल परिणाम दिलाने का प्रयास करेंगे। जबकि केतु ग्रह आपके भाग्य भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको इस महीने अनुकूल परिणाम दिलाने में असमर्थ रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि मकर पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल फरवरी 2024: मकर राशि वालों का भविष्यफल

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में फरवरी का महीना औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके करियर का स्वामी शुक्र महीने की शुरुआत से लेकर 12 फरवरी तक द्वादश भाव में है। यहां पर शुक्र के गोचर को सामान्य तार पर अच्छा माना जाता है। इसलिए आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी, बल्कि भाग दौड़ से संबंधित काम करने वाले लोग अथवा अपने जन्मस्थान से दूर रहने वाले लोग काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 12 फरवरी के बाद व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों को शुक्र ग्रह काफी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। अर्थात इस महीने कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में आपकी मेहनत के अनुरूप आपको परिणाम मिलते रहेंगे। यद्यपि भाग दौड़ रह सकती है लेकिन उसके परिणाम सामान्य तौर पर अच्छे मिलेंगे। 

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति

इस महीने 5 फरवरी के बाद आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल उच्च अवस्था में जा रहा है। हालांकि पहले भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन उच्च अवस्था में होने के कारण आपके लाभ का प्रतिशत बढ़ सकता है अर्थात कमाई के दृष्टिकोण से फरवरी का महीना काफी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। वहीं बचत के दृष्टिकोण से महीना आपको औसत के परिणाम दे सकता है। अर्थात पिछले दिनों से चले आ रहे खर्चे इस महीने तुलनात्मक रूप से कम होंगे जबकि आमदनी और बेहतर होने वाली है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ खर्च लगातार बने रहेंगे। इन सारी स्थितियों पर स्थितियों के आधार पर हम कहें तो यह महीना आर्थिक मामलों के लिए औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। किसी बड़ी आर्थिक समस्या के योग नजर नहीं आ रहे हैं। 

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से फरवरी का महीना आपको मिले-जुले या फिर कभी कभार कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 13 फरवरी तक आपके पहले भाव में अष्टम भाव के स्वामी सूर्य का गोचर रहेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इसे अच्छा नहीं कहा जाएगा। वहीं 5 फरवरी के बाद से मंगल का गोचर आपकी पहले भाव में हो जाएगा। हालांकि मंगल उच्च के रहेंगे लेकिन इसके बावजूद भी चोट खरोच अथवा बुखार या सिर दर्द इत्यादि की शिकायतें कभी-कभार रह सकती हैं। आपका लग्न या राशि स्वामी शनि भी राहु के प्रभाव के चलते बीच-बीच में बीमार होने का भ्रम दे सकता है। इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखें तो इस महीने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहने की जरूरत नजर आ रही है। भले ही कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या न आए लेकिन फिर भी लापरवाही से बचने की जरूरत बनी रहेगी। 

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा की दृष्टिकोण से यह महीना काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल उच्च अवस्था में जाकर चतुर्थ भाव को देखेगा भी, तो ऐसी स्थिति में यदि आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहा तो आप अपनी शिक्षा में काफी अच्छा कर सकेंगे। वहीं पंचम भाव का स्वामी शुक्र भी इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। ऐसे में कला, साहित्य अथवा घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बृहस्पति का गोचर भी शिक्षा के मामले में इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाह रहा है। हालांकि बुध का गोचर इस महीने अनुकूल नहीं है। यह स्थितियां इस बात का संकेत कर रही हैं कि प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में जागरूकता बनी रहेगी। 

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

आपके पंचम भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी स्थिति में रहेगा। इसलिए आपकी लव लाइफ में सामान्य तौर पर अनुकूलता बनी रहेगी। हालांकि 5 फरवरी के बाद मंगल का गोचर पहले भाव में जाएगा, फलस्वरूप आपके भीतर का क्रोध थोड़ा सा बढ़ सकता है। ऐसे में आपका क्रोध आपके लव पार्टनर पर न निकले, इस बात का ख्याल जरूरी रहेगा। वहीं विवाह आदि से संबंधित मामलों के लिए महीने का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम देना चाह रहा है। जबकि वैवाहिक जीवन के लिए महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। मंगल की दृष्टि लगातार सप्तम भाव पर बनी हुई है, अतः बीच-बीच में आपसी नाराजगी देखने को मिल सकती है। ऐसे में छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाने से बचने की जरूरत रहेगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

फरवरी 2024 में मकर राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम देना चाहेगा। विशेषकर शनि ग्रह पर राहु के प्रभाव को देखते हुए आपसी गलतफहमियां दूर करने की कोशिश लगातार करनी होगी। तभी जाकर सामंजस्य की उम्मीद आप रख सकेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। चतुर्थ भाव का स्वामी उच्च अवस्था में होकर अपनी राशि को देखेगा। फलस्वरूप घर गृहस्ती से संबंधित जरूरी सामान लाने में आसानी हो सकेगी। हालांकि बिजली या आग से चलने वाले उपकरण कुछ परेशानी दे सकते हैं लेकिन जल्दी उनका निदान भी मिल जाना चाहिए। 

  फरवरी 2024 में मकर राशि वालों के लिए उपाय

  • नियमित रूप से गणेश चालीसा का जाप करें। 
  • इस महीने गुड़ का सेवन न करें। 
  • इस महीने कोई भी चीज़ मुफ्त में स्वीकार न करें, चाहे वह उपहार ही क्यों न हो। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!