मार्च में हो रहा है मंंगल का गोचर, इन 4 राशियों का प्‍यार चढ़ेगा परवान

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर को महत्‍वपूर्ण घटना माना जाता है। इस बार मंगल ग्रह मार्च के महीने में गोचर करने जा रहे हैं जिसका देश-दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।

वैसे तो किसी भी ग्रह के गोचर करने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं और सभी राशियों के प्रेम जीवन, करियर, व्‍यापार और आर्थिक जीवन आदि पर इसका असर पड़ता है लेकिन इस बार मंगल का गोचर कुछ राशियों की लव लाइफ के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। जी हां, मार्च के महीने में मंगल के गोचर करने परे कुछ राशियों के लोगों की जिंदगी में प्‍यार के फूल खिलने वाले हैं और इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि यह गोचर किस तिथि पर होने जा रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मंगल गोचर की तिथि एवं समय

मंगल ग्रह 15 मार्च 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वैदिक ज्‍योतिष में मंगल को साहस और पराक्रम का कारक माना गया है और इस ग्रह के शुभ प्रभाव मिलने पर जातक साहसी और आत्‍मविश्‍वासी बनता है। मंगल एक उग्र स्‍वभाव वाला ग्रह है जो सिद्धांतों और प्रशासन से जुड़े कार्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बार मंगल का कुंभ राशि में गोचर करना कुछ लोगों के प्रेम जीवन के लिए शुभ साबित हो सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में आने पर किन लोगों को प्रेम सुख मिलने की संभावना है।

मंगल के कुंभ राशि में आने पर इन राशियों को मिलेगा प्‍यार

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के प्रेम जीवन में खुशियों की बहार आने वाली है। आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ेगा। आपको अपनी ओर से आपसी तालमेल को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इससे आपके रिश्‍ते में प्‍यार और आपसी समझ बढ़ेगी और आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ खुश रह पाएंगे। यदि आप और आपका जीवनसाथी इस समय एक-दूसरे को समझने का प्रयास करते हैं, तो इससे आपके रिश्‍ते में काफी सुधार आ सकता है। अपने रिश्‍ते को बेहतर करने और पुरानी कड़वाहट को दूर करने के लिए यह अनुकूल समय है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर शुभ साबित होगा। आप दोनों एक-दूसरे को ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। आप अपने पार्टनर या प्रेमी को पहले से बेहतर तरीके से समझने में सक्षम होंगे। इससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप दोनों को एकसाथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है। आप दोनों ही इस सुखमय समय का भरपूर आनंद लेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए मंगल का यह गोचर अनुकूल प्रभाव लेकर आएगा। आपके अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे। आप दोनों के रिश्‍ते में मिठास आएगी और सारी गलतफहमियां अब दूर हो सकती हैं। आप अपने पार्टनर के प्रति अधिक समर्पित और प्रतिबद्ध रहने वाले हैं और इससे आपके रिश्‍ते मे मज़बूती आएगी। आप स्‍वयं तो प्रसन्‍न महसूस करेंगे ही साथ ही अपने जीवनसाथी को भी खुश रखने में सक्षम होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

मंगल आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इससे आपके प्रेम जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। आपके अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते मज़बूत होंगे। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बेहतर होगा। इससे आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आएंगे।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मार्च 2024: कैसा रहेगा ये महीना सिंह राशि वालों के लिए?

सिंह मासिक राशिफल मार्च 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है सिंह राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मार्च 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि सिंह राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 14 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे जो कि आपके लिए 

कमज़ोर स्थिति होगी और बाद में सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे। यह भी कमज़ोर स्थिति होगी यानी कि इस महीने सूर्य से किसी विशेष सपोर्ट की उम्मीद नहीं है। वहीं, मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं यानी कि 15 मार्च के पहले इनका गोचर काफ़ी अच्छा रह सकता है। बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में होगा यानी कि आपके लिए कमज़ोर रहेगा। वहीं, यह 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मीन राशि में रहेंगे यानी कि आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में होंगे और यहां से बुध आपको कुछ कमज़ोर परिणाम देना चाहेंगे। 

बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। वहीं, शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे अर्थात आपको कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं और साथ ही, 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंचने के बाद भी परिणाम कमज़ोर ही रहेंगे।

 शनि ग्रह कुंभ राशि में और राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे जो कि कमज़ोर स्थिति कही जाएगी जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यह स्थिति भी अनुकूल नहीं कही जाएगी। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात सिंह राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मार्च 2024: सिंह राशि वालों का भविष्यफल

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में मार्च का महीना कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 7 मार्च तक आपके करियर भाव के स्वामी छठे भाव में रहेंगे। शुक्र के लिए सामान्य तौर पर यह अच्छी स्थिति नहीं रहेगी। अत: इस अवधि में व्यापार-व्यवसाय से जुड़े मामलों में कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना है। यदि आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सीनियर या बॉस कोई लेडी है, तो उनके साथ आपके संबंध बिगड़ने न पाए इस बात का ख्याल रखना होगा। लग्जरी, कॉस्मेटिक या स्त्रियों से संबंधित चीजों का काम करने वाले लोगों को भी इस महीने अपेक्षाकृत अधिक सावधानी बरतनी होगी। सारांश यह है कि कार्यक्षेत्र के मामले में मार्च का महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है इसलिए प्रत्येक कार्य में सावधानी जरूरी रहेगी। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक जीवन में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ तथा धन भाव का स्वामी ग्रह बुध 7 मार्च तक सप्तम भाव में रहेगा। अत: परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। 7 मार्च के बाद बुध की स्थिति बेहतर होगी लेकिन राहु-केतु के प्रभाव के चलते परिणाम ज्यादा ख़ास नहीं रहेंगे। अतः इस अवधि में आप औसत या फिर औसत से थोड़े बेहतर परिणाम आर्थिक मामलों में पा सकेंगे। इन सभी कारणों से आपको आर्थिक मामले में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। उधार के लेन-देन के समय भी जरूरी डॉक्यूमेंटेशन आदि कर लेना समझदारी कही जाएगी।

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी मार्च के महीने को हम थोड़ा कमज़ोर कहना चाहेंगे। आपके लग्न या राशि स्वामी सूर्य जो कि आरोग्यता के कारक ग्रह भी हैं, महीने की शुरुआत से लेकर 14 मार्च तक सप्तम भाव में शनि के साथ रहेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी, विशेषकर जिन लोगों को पेट या कमर के आसपास की तकलीफें पहले से हैं उन्हें अपनी समस्या को लेकर अपेक्षाकृत अधिक जागरूक रहने की जरूरत पड़ेगी। 14 मार्च के बाद सूर्य आठवें भाव में गोचर करेंगे तथा मंगल सप्तम भाव में आ जाएंगे। यह स्थिति चोट-खरोच लगने का भय उत्पन्न करेगी अर्थात स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा कमज़ोर रहेगा, सावधानी बरतनी होगी। यदि आप सावधानी अपनाएंगे तो बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी रक्षा-सुरक्षा में आपके लिए मददगार बनेगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में यह महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, बुध का गोचर अनुकूल नहीं रहेगा। अतः: ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षा वाले विद्यार्थियों को इस महीने अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महीने के पहले हिस्से में मंगल अच्छे परिणाम देंगे। तकनीकी शिक्षा अथवा कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी महीने के पहले हिस्से में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, अलबत्ता महीने का दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। लेकिन। फिर भी बृहस्पति की अनुकूलता उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकेगी। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत कर लेंगे तो इन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

आपके पंचम भाव के स्वामी ग्रह बृहस्पति इस महीने शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। सामान्य तौर पर यह अच्छी स्थिति होगी तथा लव लाइफ में इस महीने काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप न केवल एक-दूसरे को प्रेम करेंगे बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव भी आपके मन में रहेगा। वही, दांपत्य जीवन में यह महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। महीने के पहले हिस्से में सप्तम भाव में सूर्य-शनि की युति आपसी विवाद करवाने का काम कर सकती है अथवा जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। इसी तरह महीने के दूसरे हिस्से में सप्तम भाव में शनि-मंगल की युति कुछ परेशानियां देने का काम कर सकती हैं इसलिए यथासंभव क्रोध से बचें और एक-दूसरे का पूरा ख्याल रखें, तब जाकर दांपत्य जीवन को आप संतुलित रख पाएंगे। 

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

दूसरे भाव के स्वामी बुध इस महीने अच्छी स्थिति में नहीं रहेंगे। साथ ही, दूसरे भाव पर राहु-केतु का प्रभाव तो पहले से ही बना हुआ है। इस कारण से परिजनों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए आपको और बेहतर प्रयास करने की जरूरत पड़ेगी। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने का पहला हिस्सा काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। हालांकि, चतुर्थ भाव पर शनि की दृष्टि लगातार बनी हुई है लेकिन चतुर्थेश की अनुकूल स्थिति महीने के पहले पक्ष में गृहस्थ जीवन को अनुकूल बनाएगी, परंतु महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं।  

मार्च 2024 में सिंह राशि वालों के लिए उपाय:

  • लाल गाय की सेवा करें। 
  • इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं। 
  • चांदी की एक ठोस गोली अपने साथ रखें। 

हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध ने बनाया डबल राजयोग, तुला सहित इन तीन राशि के जातकों के खुलेंगे भाग्य

वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह कहा गया है जो 20 फरवरी 2024 की सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस प्रकार बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों के जीवन में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। कुंभ राशि में पहले से ही सूर्य और शनि ग्रह विराजमान है। ऐसे में, शनि और बुध की युति बहुत अधिक शुभ साबित होगी क्योंकि दोनों मित्र ग्रह हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान है, जिससे शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। वही सूर्य बुध भी कुंभ राशि में है, इससे बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। वही बुध और शनि की भी युति बन रही है, ऐसे में बुध के कुंभ राशि में जाने से डबल राजयोग का निर्माण हो रहा है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं यह राजयोग किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें  

3 राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा बुध का ‘डबल राजयोग’

मेष राशि

सालों बाद कुंभ राशि में शनि, सूर्य और बुध का संयोग से बना त्रिग्रही योग, शश और बुधादित्य राजयोग जातकों को विशेष फलदायी साबित होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको खूब तरक्की प्राप्त होगी। आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे, जिसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। यह अवधि व्यापार करने वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगी। कोई नई बड़ी डील आपको मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ होगा। आप अपना धन भौतिक चीज़ों में खर्च करेंगे। इसके अलावा परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की भी योजना बना सकते हैं। मेष राशि के जो छात्र पढ़ाई के सिलसिले से बाहर विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उन्हें इस दौरान सफलता मिलेगी और वह तेजी से आगे बढ़ेंगे। यदि आप नौकरी के लिए विदेश जाने की ख्वाहिश रख रहे हैं तो आपको विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और इस तरह आप करियर में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में अच्छा व अधिक मात्रा में मुनाफा मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शनि, सूर्य और बुध का संयोग बेहद शुभ रहने वाला है। इस डबल राजयोग से इन जातकों को विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस अवधि आपको आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत आनंद आएगा और ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कई बार आप एकांत में समय बिताएंगे जो आपको नई ऊर्जा से भर देगा। करियर के मोर्चे पर भी यह अवधि अनुकूल रहेगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने काम को लेकर ज्यादा फोकस करना पड़ेगा। हालांकि आपको नौकरीपेशा को पदोन्नति, इंसेंटिव मिल सकता है।आपका व्यवहार कार्यक्षेत्र में बड़ा संतुलित रहेगा। व्यापार करने वाले लोगों को इस अवधि बेहद अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और लंबी यात्राएं आपके व्यापार को बढ़ोतरी देंगी। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर बनी रहेगी। आप सट्टेबाजी और शेयर बाजार के द्वारा काफी लाभ कमा सकते हैं। आप एक अच्छे बिजनेस लीडर बनेंगे और आपका व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और खुद में फिट महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी और आपके लंबे समय से अटके काम बनेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कुंभ राशि

कुंभ राशि में शनि से शश राजयोग और बुध सूर्य से बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए शुभ और भाग्यशाली साबित हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप समाज में आप मान-सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में प्रमोशन के साथ इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। आपको विदेश से भी नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे सुनहरे अवसरों की वजह से आप ख़ुश रहेंगे। इस दौरान आप अपने जीवन में संतुष्टि पाने में सक्षम होंगे जिसकी वजह करियर में मिलने वाली पदोन्नति हो सकती है। संभावना है कि मेष राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी में कौशलों का प्रदर्शन करते हुए अपनी बुद्धि से दूसरों को प्रभावित करेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो बिज़नेस पार्टनर का साथ मिलने की वजह से आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। 

इस दौरान आप अपने व्यापार में कुछ नया आज़माते हुए दिखाई दे सकते हैं जिसके चलते आप उच्च मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से, इस अवधि में आप पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाएंगे। सामान्य तौर पर, आप इस गोचर के दौरान जितना भी धन कमाएंगे उससे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इसके साथ ही आपकी आय में वृद्धि होगी और नए स्रोतों से धन कमाएंगे। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा और भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन में बुध का आना, इन राशियों को कर देगा मालामाल, तरक्‍की और धन लाभ भी होगा

बुध का मीन राशि में गोचर: ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसके कारण देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिलते हैं। अब मार्च के महीने में बुध का गोचर हो रहा है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध के इस गोचर से कुछ राशियों के जातकों के लिए अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा।

जी हां, बुध के इस गोचर से कुछ राशियों के लोगों की जीवन की सभी समस्‍याएं दूर होंगी और उन्‍हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी।

तो चलिए जानते हैं कि बुध का यह गोचर मार्च में किस तिथि एवं समय पर हो रहा है और इससे किन राशियों को असीम लाभ होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

बुध के गोचर का समय एवं तिथि

वाणी और बुद्धि के कारक बुध ग्रह 07 मार्च, 2024 को सुबह 09 बजकर 21 मिनट पर जल तत्‍व की राशि मीन में गोचर करेंगे। बुध का मीन राशि में प्रवेश करना, एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है। बुध के लिए मीन नीच राशि है और नीच राशि में गोचर करने पर बुध भी नीच के हो जाते हैं। बुध शिक्षा के कारक हैं और तंत्रिका तंत्र पर शासन करते हैं। इस वजह से इस गोचर का प्रभाव बौद्धिक और मानसिक गतिविधियों पर पड़ सकता है।

आइए अब जानते हैं कि बुध के मीन राशि में गोचर करने पर किन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है।

मीन राशि में बुध के गोचर से इन राशियों की खुल जाएगी किस्‍मत

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए बुध इनके पांचवे और दूसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। म‍ीडिया और फिल्‍म उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आपको अपने करियर में कई शानदार अवसर मिलने की भी संभावना है। आर्थिक स्‍तर पर आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप पौष्टिक आहार लें और अच्‍छी आदतें अपनाएं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इनके नवम भाव में प्रवेश कर रहे हैं। यदि आप विदेश में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए प्रयास कर रहे थे, तो अब आपको इस काम में सफलता मिलेगी। आपकी मीडिया या पत्रकारिता में रुचि बढ़ सकती है। इस गोचर के दौरान आपके पेशेवर जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति के लिए भी यह गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। आपको व्‍यापार में लाभ मिलने के संकेत हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। यात्रा के दौरान आपके अच्‍छे दोस्‍त बनेंगे और ये दोस्‍ती आपके साथ दूर तक जाने वाली है। इसके अलावा आपको अपने भाई-बहनों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप योग और ध्‍यान की मदद ले सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए बुध ग्‍यारहवें और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे। इस समय करियर के मामले में आपके रचनात्‍मक गुणों में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपने पेशेवर जीवन में खुद को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे। आपको अचानक धन लाभ होने के आसार हैं। अपने रिश्‍ते को और बेहतर करने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपको संतुलित जीवनशैली अपनाने से लाभ होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। बुध इस राशि के चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी। व्‍यापारियों को काम के सिलसिले में कम दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस यात्रा के दौरान आप नई-नई चीजें सीखेंगे जो आपके विकास के लिए मददगार साबित होंगी। धन के मामले में आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इस समय आपको निवेश से भी अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। आप अचल संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं और इससे आगे चलकर आपको मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपको अपने करियर और निजी जीवन में संतुलन बनाकर चलने का प्रयास करना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच चल रही सभी समस्‍याएं अब दूर होंगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा। इस समय आपको नए स्किल्‍स सीखने पर ध्‍यान देना चाहिए।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए बुध चौथे और पहले भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आप इस समय काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। यह गोचर आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अधिक अनुकूल साबित होगा। अगर आपने कहीं निवेश किया है, तो अब आपको उससे अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। आपको अपनी मां का साथ मिलेगा। आपका पारिवारिक जीवन भी सुखद रहने वाला है। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और आपके अंदर ऊर्जा में भी वृद्धि होगी। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ने से आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो मासिक राशिफल मार्च: इस महीने इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत!

टैरो मासिक राशिफल मार्च: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो मासिक राशिफल मार्च 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मार्च 2024 का महीना सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो मासिक राशिफल मार्च 2024

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में मेष राशि के जातकों को टेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड प्रेम जीवन में खुशियों और सुख-शांति का संकेत दे रहा है। आप अपने पार्टनर और परिवार के साथ बिताए हर एक पल का आनंद ले पाएंगे।

आर्थिक जीवन में सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड बता रहा है कि आपको पैसों के मामले में किसी के सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। आपको जमीन-जायदाद खरीदने के लिए लोन लेना पड़ सकता है और आपको इस माह बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन मिल जाएगा।

नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय करियर पर पूरी तरह से आपका नियंत्रण होगा। आप अपने करियर से जो चाहते हैं, वैसा ही होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में विकास करेंगे और प्रगति प्राप्‍त करेंगे। इस माह आप करियर में अपने लक्ष्‍यों के काफी नज़दीक पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद या सम्‍मान मिलने के भी संकेत हैं।

सेहत के मामले में टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस महीने आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आपको अपने परिवार और करीबी लोगों का साथ मिलेगा।

शुभ अंक: 4 और 8

यह भी पढ़ें: करियर राशिफल 2024

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

करियर: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना शुभ साबित होगा। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उनसे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो इसके लिए यह समय एकदम अनुकूल है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर करने या अपने प्रेम जीवन में आई परेशानियों को दूर करने की कोशिश करना चाहते हैं, तो इसमें भी आपको सफलता मिलेगी।

क्‍वीन ऑफ वैंड्स आपके आर्थिक रूप से मज़बूत होने का संकेत दे रहा है। आप अपने खर्चों को पूरा करने और आरामदायक जीवन जीने में सक्षम होंगे। इस महीने आप अपने खर्चों और बचत के बीच तालमेल बनाकर चलेंगे। आप अपने लिए बजट बनाएंगे ताकि पैसों को लेकर आपको कोई दिक्‍कत या परेशानी न आए।

करियर में ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आप अपने काम में डूबे रहने वाले हैं। इस महीने आपका काम ही आपके लिए सब कुछ रहने वाला है। हालांकि, आपको पूरी तरह से काम में डूबने से बचना चाहिए और जिंदगी की बाकी चीज़ों पर भी ध्‍यान देना चाहिए।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आपकी सेहत अच्‍छी रहेगी। परिवार और दोस्‍तों की मदद से आप अपनी सेहत में सुधार ला पाने में सफल होंगे। कुल मिलाकर मार्च के महीने में आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद उठाएंगे। सेहत के मामले में आपको इस महीने कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

शुभ अंक: 3 और 5

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन:  द लवर्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

मिथुन राशि के लोगों के जीवन में द लवर्स कार्ड प्रेम और स्‍नेह का संकेत दे रहा है। इस समय आप अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत कर सकते हैं। आप हर एक पल का आनंद लेंगे। आपको अपने पार्टनर से कोई सरप्राइज़ मिल सकता है और आप दोनों एक-दूसरे से खूब प्‍यार-भरी बातेे करेंगे।

आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके मुताबिक इस महीने पैसों को लेकर आप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। आपको इस समय अपनी बचत के पैसों को संभालकर रखने की सलाह दी जाती है। अगर आप इसे भी खर्च कर देते हैं, तो आगे चलकर आपको आर्थिक तंगी देखनी पड़ सकती है। आप इस समय बचत पर ध्‍यान दें और अपने पैसों को सोच-समझकर खर्च करें।

करियर के क्षेत्र में आपको क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में काफी खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इस समय आपके मन में नौकरी बदलने का विचार तक नहीं आएगा और आप अपनी मौजूदा नौकरी से काफी खुश रहेंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अलग-अलग तरह की चीज़ें सीखने का मौका मिलेगा। आप अपने करियर में प्रगति और विकास करेंगे।

सेहत में द मून कार्ड कहता है कि आपके दिमाग में चल रहे विचार आपको परेशान कर सकते हैं और इसका असर आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने की आशंका है। आपको अपने आसपास के माहौल पर ध्‍यान देने की जरूरत है। खुद को ठीक करने के लिए आप अपने माहौल में कुछ जरूरी बदलाव करने के बारे में भी सोच सकते हैं।

शुभ अंक: 2 और 6

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द हीरोफैंट

करियर: नाइट ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: स्‍ट्रेंथ

मार्च माह के लिए कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय अपने रंग-रूप को लेकर आपका मन नकारात्‍मक विचारों से घिर सकता है। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी आने की आशंका है और हो सकता है कि आप अपने रिश्‍ते के प्रति पूरी तरह से समर्पित न हो पाएं।

आर्थिक जीवन में आपको द हीरोफैंट कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाने और पैसों की बचत करने पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको धन के मामले में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। आपको जरूरी चीज़ों पर ही धन खर्च करने की सलाह दी जाती है।

नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आपको अपने करियर में नए अवसर, नई भूमिकाएं और नई जिम्‍मेदारियां मिलने की संभावना है। यदि आप अब तक पदोन्‍नति का इंत़जार कर रहे थे, तो अब वह भी आपकी झोली में आकर गिर सकती है।

सेहत में द स्‍ट्रेंथ कार्ड कहता है कि इस महीने आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहेगा और आपकी ताकत में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। यह माह सेहत के मामले में शानदार रहने वाला है।

शुभ अंक: 9 और 7

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द मून

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

सिंह राशि के लोगों को प्रेम जीवन में द मून कार्ड मिला है जो आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। द मून कार्ड के अनुसार आप इस समय असहज और अस्थिर महसूस कर सकते हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच संचार संबंधी समस्‍याएं पैदा होने के संकेत हैं। यदि हाल ही में आपके प्रेम संबंध की शुरुआत हुई है, तो आपको अपने पार्टनर से धोखा मिलने की आशंका है। आपसे इस नए रिश्‍ते में कुछ बातें या सच छिपाया जा सकता है।

आ‍र्थिक जीवन में किंग ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि इस महीने आप अपनी बुद्धि के कारण आर्थिक रूप से काफी सहज और स्थिर महसूस करेंगे। हालांकि, भौतिक सुखों के मामले में आपके अंदर प्रोत्‍साहन की कमी आ सकती है। इस महीने पैसों को लेकर आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बताता है कि इस महीने आप अपनी नौकरी में कुछ नया सीख सकते हैं या कुछ नया सीखने के लिए भी यह समय अनुकूल है। हो सकता है कि आप इस समय जोश और उत्‍साह से भरपूर एक इंटर्न की तरह महसूस करेंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कहता है कि आपको इस महीने अपनी सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। नियमित व्‍यायाम करें। इसकी मदद से भविष्‍य में भी आपकी सेहत अच्‍छी रह पाएगी।

शुभ अंक: 5 और 2

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: द हीरोफैंट

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स 

करियर: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: डेथ

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों के लिए द हीरोफैंट कार्ड दर्शाता है कि इस महीने आपको अपने रिश्‍ते को बेहतर करने पर काम करना होगा। इस समय आपको अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने या उसे कायम रखने के लिए कुछ प्रयास करने की जरूरत पड़ सकती है। आपका रिश्ता पारंपरिक होने के साथ साथ मॉडर्न भी रहेगा। आप एक दूसरे को उचित स्पेस देने के साथ साथ अकेले रहने और बढ़ने में भी विश्वास करते हैं। आप अपने रिश्ते की नींव को मजबूत बनाकर रखने में भी विश्वास करते हैं।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड आपको इस महीने पैसों के मामले में लापरवाही न बरतने की सलाह दे रहा है। आपको अपनी भावनाओं को अपने दिमाग पर हावी होने से बचना है और इन चीज़ों को अच्‍छी तरह से प्रबंधित कर के चलने का प्रयास करें।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड के अनुसार इस महीने कार्यक्षेत्र में कोई वरिष्‍ठ अधिकारी या आपसे उम्र में कोई बड़ा व्‍यक्‍ति आपका मार्गदर्शन कर सकता है। उनका ज्ञान और समझदारी सफलता तक पहुंचने में आपका मार्गदर्शक बन सकती हैं। इस व्‍यक्‍ति के मन में आपके लिए कोई छल या द्वेष भाव नहीं होगा और वह सच्‍चे मन से आपको सफल होते हुए देखना चाहते हैं।

सेहत में डेथ कार्ड कहता है कि इस महीने आपको कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आप इन सभी परेशानियों से बाहर निकलने में सफल हो पाएंगे और आपकी सेहत में सुधार आएगा। वैसे तो सेहत के मामले में सब कुछ अच्‍छा रहने वाला है लेकिन फिर भी आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का थोड़ा ध्‍यान रखने की सलाह दी जाती है।

शुभ अंक: 1 और 5

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

तुला राशि के लोगों के प्रेम जीवन में एक नए रिश्‍ते की शुरुआत होने की संभावना है। यह माह आपके लिए काफी रोमांटिक रहने वाला है। आप इस नए प्रेम संबंध को लेकर काफी आनंदमय महूसस करेंगे। आपके निजी जीवन के लिए बहुत अच्‍छा समय है। यदि आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं, तो अब वह व्‍यक्‍ति आपके सामने अपने प्‍यार का प्रस्‍ताव रख सकता है।

आर्थिक स्‍तर पर ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको तर्कशील होकर सोचने की सलाह दे रहा है। हो सकता है कि इस महीने पैसों के मामले में आपका दिल और दिमाग एक-दूसरे का साथ न दें। पैसों को लेकर आपका दिल कुछ और कहेगा और आपके दिमाग में कुछ और चल रहा होगा। आपको इस महीने आवेग में आकर या जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय न लेने की सलाह दी जाती है। आप रणनीतिक तरीके से काम करें।

करियर में आपको जजमेंट कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस महीने आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपको परखने का काम कर सकते हैं। इस समय आप एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखें और हर एक चीज़ पर ध्‍यान दें। आप इस महीने इस बात को न भूलें कि आपके काम पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है। आप इस परीक्षा को आसानी से पार कर लेंगे और सफलता पाने में सक्षम होंगे।

सेहत के मामले में मार्च का महीना आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपको अपने आहार और नियमित व्‍यायाम पर ध्‍यान देने की जरूरत है। पूरी तरह से ठीक होने के लिए आपको चिकित्‍सकीय सहायता और अपने परिवार के प्‍यार और साथ की आवश्‍यकता है। आपको इस समय कोई ऐसी बीमारी हो सकती है जिसके बारे में किसी को ज्‍यादा जानकारी न हो।

शुभ अंक: 33 और 3

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि वृश्चिक राशि वाले इस महीने अपने पार्टनर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं। आप खुद शादी के बंधन में बंध सकते हैं या आपको अपने किसी करीबी रिश्‍तेदार की शादी का निमंत्रण मिल सकता है।

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस महीने आपको अपनी आर्थिक स्थिति और पैसों की बचत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपसे जितनी भी बचत हो पाती है, जरूर करें। अगर आप आज से ही बचत करना शुरू कर देते हैं, तो आगे चलकर आपको मोटी रकम मिल सकती है। पैसों के मामले में यह महीना आपके लिए अच्‍छा साबित होगा।

करियर में सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि नौकरी के नए अवसर तलाशने या नया बिज़नेस शुरू करने में कोई दोस्‍त या सहकर्मी आपकी मदद कर सकता है। आप अपने शहर जाकर भी बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

सेहत के मामले में सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ज्‍यादा अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा  है। खराब सेहत की वजह से आपको परेशानी होने की आशंका है। कोई दीर्घकालिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या या पुरानी कोई बीमारी आपको फिर से परेशान कर सकती है। बेहतर होगा कि आप इस समय सेहत को लेकर सावधान रहें और सही इलाज करवाएं।

शुभ अंक: 45 और 9

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवसर्ड)

आर्थिक जीवन: द हैंग्‍ड मैन

करियर:  टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के लोगों को इस महीने अपने घर और अपने रिश्‍ते में एक अजीब सी एनर्जी महसूस हो सकती है। इस सम़य आपके और आपके पार्टनर के बीच लगातार लड़ाई-झगड़े और कलह हो सकती है जिसकी वजह से घर का माहौल काफी नकारात्‍मक रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करने की कोशिश करें। इसकी मदद से आप अपने रिश्‍ते की कई समस्‍याओं को सुलझा सकते हैं।

आर्थिक जीवन में आपको द हैंग्‍ड मैन कार्ड मिला है जो कि आपके लिए नकारात्‍मक संकेत दे रहा  है। यह महीना आपके लिए पैसों के मामले में बहुत मुश्किल साबित हो सकता है। इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी संपत्ति को बढ़ाने और पैसों की बचत करने पर रहेगा लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आप इस महीने आर्थिक रूप से खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे।

टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप अपने करियर को दोबारा बनाने की कोशिश करेंगे। आप अपने करियर में पहले भी कुछ ज्‍यादा अच्‍छा नहीं कर पाए हैं। हो सकता है कि आपका करियर और बिज़नेस फेल हो जाए या आपकी नौकरी तक जा सकती है। इस महीने आप खुद को इस परिस्थिति से बाहर निकालने और आपके पास जो कुछ भी है उसका सही से उपयोग कर के आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

सेहत के मामले में आपको नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको मार्च के महीने में चिंता और डिप्रेशन अपनी चपेट में ले सकता है। आपको इस समय डॉक्‍टर या किसी पेशेवर की मदद लेने की सलाह दी जाती है ताकि समय रहते ही आपकी स्थिति में सुधार आ सके और बात ज्‍यादा न बिगड़े।

शुभ अंक: 6 और 42

मकर राशि       

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

मकर राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए मार्च का महीना बहुत अच्‍छा साबित होगा। आपका पार्टनर आपकी हर ख्‍वाहिश करे पूरी करेंगे और आप अपने रिश्‍ते में शांति और समर्पण महसूस करेंगे। सिंगल लोगों को अच्‍छे प्रस्‍ताव मिलने की संभावना है।

आर्थिक जीवन के मामले में यह महीना अच्‍छा रहने वाला है। जिन लोगों पर आप भरोसा करते हैं, वे इस समय आपको कोई वित्तीय सलाह दे सकते हैं जिससे आपको फायदा होने की उम्‍मीद है। आपका करियर ठीक वैसे ही चल रहा है, जैसा आपने चाहा था लेकिन यह आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को नज़रअंदाज़ करने से आपको आगे चलकर बड़ी परेशानियां हो सकती हैं इसलिए सावधान रहें।

करियर में क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि आप अपने करियर में जो कुछ भी चाहते हैं, उसे पाने के लिए आपको इस महीने अपनी प्राथमिकताएं तय करने की जरूरत है। इस महीने आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जिनके बाद आपको स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि आपको अपने करियर में करना क्‍या है।

सेहत में आपको फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो यह संकेत दे रहा है कि इस महीने भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव और तनाव की वजह से आपको स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए आपको भावनात्‍मक तनाव को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

शुभ अंक: 4 और 13

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: जजमेंट

कुंभ राशि के जातक इस महीने अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को अपने परिवार से मिलवाने की सोच रहे हैं, तो यह महीना इसके लिए एकदम सही है। सिंगल लोगों को अचानक से प्रेम प्रस्‍ताव मिलने की संभावना है।

इस समय आपको कुछ आर्थिक परेशानियां होने के संकेत हैं और आप यही सोचते रहेंगे कि इन परेशानियों से कैसे निकला जाए और आप आर्थिक रूप से कैसे स्थिर हो सकते हैं। हालांकि, आपको कोई समाधान मिल पाना मुश्किल नज़र आ रहा है। अपनी मौजूदा आ‍र्थिक समस्‍याओं की वजह से आप बहुत ज्‍यादा सोचना भी शुरू कर सकते हैं और इससे आपके ऊपर दबाव बढ़ सकता है।

करियर में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान अपने करियर को बनाने पर रहेगा और आप लंबे समय से ऐसा ही चाहते थे। इस महीने आप अपने करियर में सर्वोत्‍तम प्रदर्शन करेंगे। आपने अपने पेशेवर जीवन को लेकर जो कुछ भी चाहते हैं, वो सब आप हासिल कर पाएंगे।

जजमेंट कार्ड बीमारी के बाद सेहत के ठीक होने के संकेत दे रहा है। इस समय आपको अपने अंदर से नकारात्‍मकता को दूर कर अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने पर ध्‍यान देना चाहिए। अपनी पिछली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से आप काफी कुछ सीख चुके हैं।

शुभ अंक: 7 और 16

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द एंपेरर

करियर: द सन

स्वास्थ्य: जस्टिस

मीन राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए यह महीना बहुत शानदार रहने वाला है। आप अपने प्रेम संबंध को शादी के बंधन में बदल सकते हैं। आपके घर पर कोई शुभ कार्यक्रम भी हो सकता है।

इस समय आप आर्थिक रूप से संपन्‍न रहेंगे और सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके साथ ही इस महीने आपका अपनी संपत्ति पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है। आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी और धन को लेकर आपको कोई परेशानी होने की आशंका नहीं है।

आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति मिलने की संभावना है जिससे आपके करियर में तेजी आएगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में रहेंगे। करियर में द सन कार्ड आपको बहुत अच्‍छे संकेत दे रहा है। अपने पेशेवर जीवन को लेकर आपकी सभी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आपको लगेगा जैसे करियर के क्षेत्र में आपके पास सब कुछ है।

इस महीने आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप अपने शरीर की हर मांग को पूरा कर पाएंगे।

शुभ अंक: 1 और 11

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बृ‍हस्‍पति कर रहे हैं दैत्‍य गुरु शुक्र की राशि में प्रवेश, खुलने वाली है इन 3 राशियों की किस्‍मत

वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने को एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना के रूप में बताया गया है। ग्रहों के गोचर करने पर मानव जीवन के साथ-साथ देश और दुनिया पर भी इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। किसी के लिए ये गोचर शुभ और फलदायी स‍ाबित होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इसके नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।

अब बृहस्‍पति ग्रह शुक्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बृहस्‍पति के इस राशि परिवर्तन से तीन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं तीन राशियों के बारे में बताया गया है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि बृहस्‍पति किस तिथि को वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और बृहस्‍पति के वृषभ राशि में होने पर किस तरह के प्रभाव मिलते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कब हो रहा है गुरु का गोचर

शनि के बाद बृहस्‍पति दूसरा सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। इस ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 13 महीने का समय लगता है। गुरु 01 मई, 2024 को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके दो दिन बाद ही 03 मई, 2024 को रात्रि 10 बजकर 08 मिनट पर गुरु अस्‍त हो जाएंगे। यहां पर इसे गुरु तारा डूबने के नाम से भी जाना जाता है। इसके एक महीने बाद 03 जून, 2024 को प्रात: 03 बजकर 21 मिनट पर गुरु उदय होंगे।

वृषभ राशि में बृहस्‍पति के होने का महत्‍व

कुंडली में गुरु के वृषभ राशि में विराजमान होने पर जातक का शरीर चौड़ा और हृष्ट-पुष्ट होता है। ये जातक ब्राहृमणों और देवताओं का आदर करते हैं और इनके जीवन में वैभव की कोई कमी नहीं होती है। इसके अलावा ये लोग भाग्‍यशाली और रूपवान भी होते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है और इनकी मधुर वाणी होती है। ये स्‍वभाव से विनम्र होते हैं और इन्‍हें राजनीति की अच्‍छी समझ होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तो चलिए अब जान लेते हैं कि बृहस्‍पति के वृषभ राशि में आने पर किन राशियों के भाग्‍योदय होने की संभावना है।

वृषभ राशि

बृहस्‍पति आपकी ही राशि में प्रवेश करने वाले हैं और उनका यह राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छी सफलता मिलने के योग हैं। आपको जो भी काम दिया जाएगा, आप उसे पूरी निपुणता के साथ करेंगे। इस समय आप कई नए व्‍यवसायों में भी हाथ आज़मा सकते हैं और इसमें आपको सफलता मिलने की भी प्रबल संभावना है। गुरु के गोचर के दौरान आपकी आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी। इस समय आपको खूब धन लाभ होने के संकेत हैं। इसके अलावा वृषभ राशि वाले आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आईं दूरियां अब खत्‍म होंगी। आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। व्‍यापारियों को विदेश से लाभ होने के संकेत हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के स्‍वामी ग्रह ही बृहस्‍पति हैं इसलिए यह गोचर आपके लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद रहने वाला है। बृहस्‍पति आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी। आपको करियर में अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की भी मिल सकती है। यदि आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपकी प्रतीक्षा खत्‍म हो सकती है। आपकी कई खास लोगों से मुलाकात होने के संकेत हैं और ये लोग आगे चलकर लाभ पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। व्‍यापारियों को हर दिशा से मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपको इस गोचर के दौरान अपने भाई-बहनों का भी साथ और प्‍यार मिलेगा। इससे आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए भी बृहस्‍पति का यह गोचर शुभ रहने वाला है। इसका सबसे ज्‍यादा असर आपकी आय पर पड़ेगा। कर्क राशि के लोगों की आय में वृद्धि होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मज़बूती मिलेगी। कर्क राशि के ग्‍यारहवें भाव में यह गोचर होने जा रहा है। आपकी आय में जबरदस्‍त इज़ाफा होने के आसार हैं। आपके लिए आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं। आप इस समय मानसिक रूप से काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपने हर कार्य को सकारात्‍मक होकर करेंगे। गुरु के वृषभ राशि में आने पर आपके परिवार में भी खुशी का माहौल रहने वाला है। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। आपने जो योजनाएं बनाई हैं, उनके सफल होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ राशि में बुध के आने पर, इन्‍हें मिलेगा छप्‍पर फाड़ के पैसा, दूर होंगे सारे कष्‍ट

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर का बहुत महत्‍व है। जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इससे देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अब फरवरी के महीने में बुध का गोचर होने जा रहा है, जाे सभी राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

बुध को बुद्धि एवं वाणी का कारक माना गया है और इस ग्रह का प्रभाव लोगों के बोलने के तरीके पर भी पड़ता है। जन्‍मकुंडली में बुध की शुभ स्थि‍ति व्‍यक्‍ति को सुख और उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करता है। इसके साथ ही जातक का दिमाग तेज होता है। बुध के शुभ प्रभाव के कारण ज्ञान की प्राप्ति होती है और व्‍यक्‍ति उत्‍तम सफलता प्राप्‍त करता है। इन्‍हें हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं और ये लोग अपने ज्ञान के बल पर अपने करियर और व्‍यापार में सही फैसले ले पाते हैं।

कब हो रहा है बुध का गोचर

20 फरवरी, 2024 को प्रात: काल 05 बजकर 48 मिनट पर बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के शनि की राशि कुंभ में आने पर कुछ राशियों के आर्थिक जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि बुध के गोचर से किन राशियों को धन लाभ होने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है। आपको इस समय सट्टेबाज़ी से भी पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। अगर अब तक आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो अब आपकी परेशानियां दूर होंगी। आप इस समय इतना पैसा कमाएंगे कि अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप अपने परिवार की भी सभी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में समर्थ होंगे। कुल मिलाकर, बुध का गोचर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

बुध के कुंभ राशि में आने से वृषभ राशि के लोगों को अपने आर्थिक जीवन में लाभ प्राप्‍त होगा। आप पैसे कमाने के साथ-साथ बचत पर भी ध्‍यान दे पाएंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। आपके दिमाग में पैसा कमाने के विचार आते रहेंगे। इस समय आपके ऊपर पैसा कमाने का जुनून सवार रह सकता है। अपनी इसी सोच की वजह से आप आर्थिक रूप से संपन्‍न बन पाएंगे। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप खूब पैसा भी कमाएंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको अच्‍छा मुनाफा और लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको अपनी नौकरी में इंसेंटिव भी मिल सकता है। इसके साथ ही आपके वेतन में वृद्धि होने की भी संभावना है। आपको विदेशी स्रोत से भी लाभ मिलने के संकेत हैं। इन सभी चीज़ों की वजह से आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। पैसा कमाने के साथ-साथ आप धन की बचत भी कर पाएंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को अपने व्‍यापार में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर कर्क राशि के लोग अपने बिज़नेस में खूब तरक्‍की करेंगे। आपको किसी डील से अच्‍छा मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। आपको अचानक कोई सरप्राइज भी मिल सकता है। इस समय आर्थिक रूप से आपकी स्थिति मज़बूत रहने वाली है। पैसों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप धन का व्‍यय करने के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर पाएंगे।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

बुध के गोचर के दौरान सिंह राशि के लोग अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे। आपकी बचत में भी वृद्धि होगी। आपने अपने काम में जो मेहनत की है, उसका अब आपको अच्‍छा परिणाम मिलने वाला है। आपकी आय के स्रोत तो बढ़ेंगे और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। पैसों की बचत करने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। आप इस समय ऐसी योजनाओं में निवेश करेंगे जिससे आपको अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने की वजह से आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप जितना भी पैसा कमाएंगे, उससे बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपकी आय में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आप शेयर मार्केट से भी मुनाफा कमाएंगे। इसके अलावा ट्रेड से भी आपकी आय में वृद्धि होगी। पैसों के मामले में आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आपके पास इस समय पर्याप्‍त धन रहने वाला है जिससे आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगे। आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने की वजह से आपके घर-परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

बुध का कुंभ राशि में गोचर करना धनु राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए वरदान साबित हो सकता है। आप इस समय खूब धन कमाएंगे और बड़ी आसानी से अपने खर्चों को पूरा कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको पैसों की बचत करने में भी कोई समस्‍या नहीं आने वाली है। वहीं नौकरीपेशा जातकों की सैलरी में बढ़ोत्‍तरी होने के योग हैं। आपको इंसेंटिव भी मिल सकता है। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप पैसों की बचत करने में भी सफल हो पाएंगे।

धनु साप्‍ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (26 फरवरी से 03 मार्च, 2024): इस सप्ताह इन 4 राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

फरवरी का आखिरी सप्ताह और मार्च का आगाज आपकी राशि के लिए क्या कुछ संकेत लेकर आने वाला है अगर आप यह जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको इसी के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

तो चलिए जान लेते हैं फरवरी का यह आखिरी सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा। साथ ही जान लेंगे इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत त्योहारों की जानकारी, इस सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहण और गोचर पड़ने वाले हैं, इस सप्ताह में कौन सा बैंक अवकाश मनाया जाएगा और इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त कौन-कौन से रहने वाले हैं, इन सभी बातों की जानकारी आपको हम यहां प्रदान करने वाले हैं। हालांकि आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का ज्योतिषीय पंचांग क्या कहता है। 

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें फरवरी के सप्ताह आखिरी सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो यह आखिरी सप्ताह 26 फरवरी से प्रारंभ होगा यह कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में प्रारंभ होने वाला है। वहीं इस सप्ताह का समापन 3 मार्च को कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन अनुराधा नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में हो जाएगा।

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत त्यौहार 

व्रत और त्योहार व्यक्ति के जीवन को खुश गवार बनाते हैं। यह वह समय होता है जब हम अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर अपने परिवार के लोगों के साथ हंसी खुशी मनाना पसंद करते हैं। तो चलिए जान लेते हैं इस सप्ताह में आपको कौन-कौन से मौके मिलने वाले हैं जब आप हंसी खुशी अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक और पूजा पाठ की चीजों में सम्मिलित हो सकते हैं। बात करें इस सप्ताह के व्रत त्योहार की तो, 

  • 28 फरवरी को द्विजप्रिया संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा 
  • 1 मार्च यशोदा जयंती 
  • 3 मार्च भानु सप्तमी, शबरी जयंती, कलाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा। 

हम उम्मीद करते हैं विघ्नहर्ता भगवान गणेश चतुर्थी को समर्पित ये दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा और आपके जीवन के सभी दुखों का अंत करेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

बात करें फरवरी के चौथे और आखिरी सप्ताह में कौन-कौन से महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है तो फरवरी के इस आखिरी सप्ताह में कोई भी गोचर नहीं होगा। 

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण भी नहीं लगने वाला है।  

26 फरवरी से 3 मार्च, 2024:  विवाह मुहूर्त 2024 

बात करें विवाह मुहूर्त की तो इस सप्ताह में कुल पांच विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं:

पहला 26 फरवरी 2024, दूसरा 27 फरवरी 2024, तीसरा 29 फरवरी 2024 उसके बाद मार्च में दो मुहूर्त हैं जो कि 1 मार्च 2024 और 3 मार्च 2024 को पड़ रहे हैं।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

26 फरवरी से 3 मार्च, 2024: बैंक अवकाश 

बैंक होलीडेज की बात करें तो इस सप्ताह कोई भी बैंक अवकाश नहीं है। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब बात कर लेते हैं फरवरी के इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा लेकिन आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले हम जान लेते हैं फरवरी के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी जैसे कि उनके जीवन में क्या कुछ समस्या देखने को मिलती हैं।  

अक्सर देखा गया है कि, फरवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव बेहद ही दृढ़ होता है और यह बहुत जल्दी लोगों से रूठ जाते हैं लेकिन इन्हें मनाना भी उतना ही आसान होता है। यानी कि यह मन से बेहद ही कोमल स्वभाव के होते हैं। यह लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं। हालांकि उनकी यह आदत उन्हें कई बार मुसीबत में भी डाल देती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह जन्म लेने वाले नामचीन सितारों की तो, 

26 फरवरी वीना मलिक 

27 फरवरी प्रकाश झा 

28 फरवरी हेज़ल कीच 

2 मार्च टैगर श्रोफ 

3 मार्च सलीम मेर्चेंट, शंकर महादेवन, श्रद्धा कपूर 

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 26 फरवरी से 3 मार्च, 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि के संबंध में बृहस्पति प्रथम भाव में मौजूद होने के कारण यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

 प्रेम में पड़े इस राशि के लोग इस समय बहुत भावुक हो सकते हैं और अपने मन के उद्दगारों को लवमेट के सामने ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह चंद्र राशि से एकादश भाव में राहु उपस्थित होने के कारण पर्यन्त आपका स्वास्थ्य आमतौर पर उत्तम ही रहेगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

सप्ताह के शुरूआती दिनों में, अर्थात् हफ्ते का पहला भाग में आपके प्रियतम को किसी जरूरी काम से कहीं….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से चतुर्थ भाव में केतु विद्यमान होने के कारण स्वास्थ्य के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको छोटी-मोटी समस्याएं….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों को इस सप्ताह किसी भी ख़ास व्यक्ति के प्रति अपनी दिल कि भावनाओं को लेकर, हर….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से शनि अष्टम भाव में स्थित होने के कारण आपकी मानसिक समस्याएँ, इस सप्ताह आपके शारीरिक सुख को…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार, आपको तनाव दे सकता है। जिसे दूर….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सेहत के नज़रिये से, स्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में ही दिखाई देंगी। जिससे आप एक अच्छे और बेहतर स्वास्थ्य….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी के साथ आपका मतभेद, आपके व्यक्तिगत संबंधों में दरार उत्पन्न कर सकता है। इसलिए यदि……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि से शनि छठे भाव में स्थित होने के कारण इस बात को आप इस सप्ताह अच्छी तरह समझ पाएंगे कि, अगर….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर भविष्य की योजनाएं बनाते नजर….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह चंद्र राशि से केतु बारहवें भाव में स्थित होने के कारण आपके बार-बार खाने की आदत, आपको परेशानी…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

स सप्ताह भाग्य आपके साथ होगा, जिससे आपकी शोहरत तो बढ़ेगी ही, साथ ही आप आसानी से विपरीत….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

राहु चंद्र राशि से पंचम भाव में स्थित होने के कारण जिन्हें शराब और धूम्रपान की बुरी आदत हैं, वो जातक किसी बड़े…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक शादी के पवित्र बंधन…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

बृहस्पति के चंद्र राशि से पंचम भाव में स्थित होने के कारण पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

 प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। आपको महसूस…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि के संबंध में शनि दूसरे घर में स्थित होने के कारण इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंधों को ध्यान में रखते हुए, कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेना पड़ सकता है। इसलिए ज़िंदगी….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह मसाले, बेस्वाद खाने को लज़ीज़ बनाते हैं। उसी तरह कई बार थोड़ा-सा दुःख भी, जीवन में ज़रूरी है, क्योंकि इससे…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों में बंधने की संभावना अधिक….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में थकान और उदासी की वृद्धि …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (25 फरवरी से 02 मार्च, 2024): इस हफ़्ते इन राशियों को चमकेगी किस्मत!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 25 फरवरी से 02 मार्च  2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के दूसरे महीने फरवरी का यह आख़िरी सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 25 फरवरी से 02 मार्च  2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि फरवरी का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 25 फरवरी से 02 मार्च  2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 25 फरवरी से 02 मार्च, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

अगर बात करें मेष राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो इस सप्ताह यह जातक अपने रिश्ते के साथ आने वाली पारिवारिक जिम्मेदारियों के तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं। हालांकि, आप लोगों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। ऐसे में, आपके ऊपर जो भी जिम्मेदारियां उन्हें अच्छे से पूरा करें क्योंकि ऐसा करने से आपके पास समय ही समय होगा। 

आर्थिक जीवन को लेकर सिक्स ऑफ वैंड्स कह रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए निश्चित रूप से आर्थिक लाभ लेकर आएगा। इसके परिणामस्वरूप, नौकरीपेशा जातकों को वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने के आसार है। कुल मिलाकर, आर्थिक दृष्टि से यह हफ़्ता आपके लिए फलदायी रहेगा और आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मेष राशि वालों को इस सप्ताह कार्यस्थल में अपने सहकर्मियों और पेशेवर जीवन से जुड़े लोगों से सहायता मिलेगी। ऐसे में, आप उनके समर्थन के बल पर बुलदिंयां हासिल करते हुए नज़र आ सकते हैं। संभावना है कि आपको अपने प्रोफेशनल नेटवर्क की वजह से कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिल जाए। 

सेहत के लिहाज़ से, फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आपको आराम करने की सलाह दे रहा है। इन जातकों को स्वयं को समय देते हुए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी। 

लकी क्रिस्टल: जैस्पर 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स

व्हील ऑफ फॉर्च्यून आपके प्रेम जीवन के लिए कहता है कि वृषभ राशि के जातक क्या अपने मनपसंद व्यक्ति के सामने अपने दिल की बात रखने की सोच रहे हैं? क्या आप जीवनसाथी के साथ चीज़ों पर काम करना चाहते हैं? या फिर आपके रिश्ते में कुछ समस्याएं चल रही हैं? तो आपको बता दें कि चिंता न करें, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। 

आर्थिक जीवन की बात करें, द चैरियट बता रहा है कि धन से जुड़े मामलों में परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। ऐसे में, आपके पास अपने बिलों का भुगतान करने और आराम से जीने के लिए पर्याप्त पैसा होगा। इस सप्ताह अगर आप सोच-समझकर पैसे खर्च करते हुए धन की बचत करने का प्रयास करेंगे, तब आप बिना किसी परेशानी के धन का प्रबंधन कर सकेंगे।

करियर को लेकर एट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक इस सप्ताह अपने काम में व्यस्त रहेंगे और  भविष्य में भी आपका सारा ध्यान काम पर ही होगा। हालांकि, आपको काम में डूबने से बचने की सलाह दी जाती है जिससे आपके जीवन के कुछ यादगार लम्हें आपसे छूट न जाएं।

सेहत के लिए टेन ऑफ पेंटाकल्स को अच्छा कार्ड माना जाएगा क्योंकि इस अवधि में आप परिवार और दोस्तों के सहयोग से अच्छा स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप बेहतर सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इस सप्ताह आपको कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी। 

लकी क्रिस्टल: पाइराइट 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ

करियर: पेज ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द हैरोफ़न्ट

मिथुन राशि वालों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ कप्स मिला है जो कि एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। आप परिवार और पार्टनर के साथ यादगार समय बिताकर खुश दिखाई देंगे। अगर आप शादीशुदा हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए सुखद रहेगा।

आर्थिक जीवन में आपको स्ट्रेंथ कार्ड मिला है जो मज़बूत आर्थिक स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसे में, आप इस सप्ताह आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर महसूस करेंगे। यह कार्ड शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जिसके चलते आप नकारात्मक परिस्थितियों से भी निपटने में सक्षम होंगे।

करियर के क्षेत्र में पेज ऑफ कप्स कहता है कि मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। इन जातकों को पदोन्नति मिलने की संभावना है या फिर आप नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं। हो सकता है कि आपको आपकी उम्मीद से काफ़ी अच्छा अवसर मिल जाए।

द हैरोफ़न्ट बता रहा है कि सेहत की दृष्टि से, यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस तरह से आपके लिए अवधि अनुकूल रहेगी इसलिए अपनी सेहत बनाए रखने का प्रयास करें। 

लकी क्रिस्टल: टाइगर आई 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: फोर ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द हर्मिट

कर्क राशि वालों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स मिला है जो इस सप्ताह बहस और विवाद की तरफ संकेत कर रहा है क्योंकि आप मूडी रहेंगे। साथ ही, आपका गुस्सा भी फूट सकता है जिसके चलते रिश्ते में मतभेद होने की आशंका है। ऐसे में, आपको पार्टनर के साथ बैठकर समस्याओं को सुलझाना होगा। 

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, थ्री ऑफ वैंड्स कह रहा है कि इन लोगों ने मज़बूत आर्थिक स्थिति पाने और एक स्थिर व सफल करियर का निर्माण करने के लिए काफ़ी कड़ी मेहनत की है। अब आपको जल्द ही अपनी मेहनत का फल मिलेगा।

करियर की बात करें, तो फोर ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि आपके मन में दूसरों की जीत और उपलब्धियों के प्रति जलन के भाव हो सकते हैं। ऐसे में, कर्क राशि वाले अपने पेशेवर जीवन के सकारात्मक पहलुओं को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फोर ऑफ कप्स अपने प्रोफेशनल जीवन से नाख़ुश रह सकते हैं।

द हर्मिट बता रहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके लिए मेडिकल सहायता लेना जरूरी होगा और ऐसे में, अपने पास मौजूद विकल्पों पर गंभीरता के साथ विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। इन लोगों को अपने स्वास्थ्य समस्याओं को सही तरीके से दोबारा चेक करना होगा जो कि आपके लिए बेहद जरूरी होगा। 

लकी क्रिस्टल: डेलमेटियन जैस्पर

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: द टॉवर

करियर: द हैंग्ड मैन

स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

थ्री ऑफ पेंटाकल्स कह रहा है कि आप और पार्टनर एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हुए नज़र आंएगे और एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करेंगे जहां आप दोनों रिश्ते में रहते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें। ऐसा करने से आप दोनों भावनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको द टावर कार्ड मिला है और यह कार्ड आपको सावधानी के साथ धन से जुड़े मामलों को संभालने के लिए कह रहा है। आशंका है कि आपको कंगाली जैसी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ें। ऐसे में, आपको किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने की सलाह दी जाती है। अगर आपने जीवन के मुश्किल दौर के लिए पैसों की बचत नहीं की है, तो अब इसकी शुरुआत करना बेहतर साबित होगा, अन्यथा आपको धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

करियर को लेकर द हैंग्ड मैन भविष्यवाणी कर रहा है कि सिंह राशि के जातकों को अपना सारा ध्यान नौकरी, पैसे और भौतिक इच्छाओं पर केंद्रित न करके उन चीज़ों पर एकाग्र होना होगा जिससे आपको वास्तव में जीवन के सभी पहलुओं में ख़ुशी मिलती हैं। हालांकि, यह कार्ड संकेत कर रहा है कि यह जातक अपने करियर में बदलाव करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं।

सेहत के लिए टेन ऑफ़ पेंटाकल्स को एक शानदार कार्ड कहा जाएगा जो कि दर्शा रहा है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इस दौरान आप घर-परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे जिसके चलते आपकी सेहत उत्तम रहेगी। 

लकी क्रिस्टल: स्मोकी क्वार्ट्ज

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स

कन्या राशि वालों के लिए नाइट ऑफ पेंटाकल्स को शुभ माना जाएगा। इन लोगों के सामने कोई ऐसा व्यक्ति प्यार का प्रस्ताव रख सकता है जो अपने जीवन में अच्छे सेटल हो और उनके साथ आपका भविष्य एकदम सुरक्षित रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, आप इस रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए एक-दूसरे को जानने के लिए साथ में समय बिताना पसंद करेंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो कि अच्छा माना जाएगा। यह दर्शाता है कि आपको अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे ताकि आप अपने लिए एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकें। साथ ही, विचारों में स्पष्टता पाने के लिए आवश्यक कदम उठाए। 

किंग ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि करियर के क्षेत्र में आप फाइनेंशियल डिपार्टमेंट में काम करते हो या फिर आप किसी बैंक के मैनेजर हो सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार हैं, उनका प्रदर्शन अपने क्षेत्र में शानदार रहेगा। कुल मिलाकर, आपके करियर के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा।  

स्वास्थ्य की बात करें, तो थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि कन्या राशि वालों के लिए यह हफ्ते ज्यादा ख़ास नहीं रहने का अनुमान है क्योंकि आप या कोई करीबी या फिर परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता हैं जैसे कि दिल से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, आपको बता दें कि हालात आपके काबू में रहेंगे। 

लकी क्रिस्टल: गैलेना क्वार्ट्ज

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ़ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्ड 

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स 

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए नाइन ऑफ़ पेंटाकल्स कह रहा है कि यह जातक अकेले रहते हुए भी अच्छा जीवन जी रहे हैं और इन लोगों को अपने जीवन में किसी पार्टनर की कमी महसूस नहीं हो रही है। ऐसे में, आप अपना जीवन अपनी शर्तों पर राजा के समान जिएंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको द वर्ल्ड मिला है जो कि एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। इस अवधि में व्यापार के सुगमता से आगे बढ़ने की संभावना है जिसके चलते आप खुद को सातवें आसमान पर महसूस करेंगे। इसके विपरीत,  नौकरीपेशा जातकों के वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

करियर को लेकर किंग ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि इन जातकों का अपने काम पर पूरा नियंत्रण रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपको कंपनी या फिर अपनी टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में देखा जाएगा। साथ ही, आपको कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य की दृष्टि से, टू ऑफ स्वॉर्ड्स आपको अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने को कह रहा है और ऐसे में, आपको किसी भी चीज़ से ऊपर अपनी सेहत को रखना होगा।

लकी क्रिस्टल: पिंक ओपल

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ वैंड्स

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए किंग ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों का पार्टनर हर कदम पर आपका साथ देने वाला और आपकी देखभाल करने वाला होगा। यह बात आपके रिश्ते के लिए एक अच्छा संकेत कही जाएगी। हालांकि, आपको अपने रिश्ते का आनंद लेने की सलाह दी जाती है जो कि प्रेम और रोमांस से भरा रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, आपके पार्टनर दूसरों के लिए माता या पिता के रूप में एक मिसाल कायम करेंगे।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो आपको फोर ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है। यह दर्शाता है कि आप काफ़ी समय से धन से जुड़ी समस्याओं के चलते तनाव झेल रहे हैं और अब आप इस मुकाम पर आ गए हैं जहां आपको इससे बाहर आने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। इसके फलस्वरूप, वृश्चिक राशि वालों को अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी जूझना पड़ सकता है। इन सब परेशानियों के चलते आप निराश हो चुके हैं और परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद भी धुंधली हो चुकी है लेकिन, आप चिंता न करें. जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

करियर के क्षेत्र में टू ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि इन लोगों को नए व्यापार की शुरुआत करने या फिर कोई दूसरा काम करने के लिए दृढ़ होकर फैसला लेना होगा। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपके मन-मस्तिष्क में इस बात को लेकर जंग चल रही होगी कि खुद का बिज़नेस शुरू किया जाए या फिर अपनी मौजूदा नौकरी को छोड़कर दूसरी नौकरी ढूंढी जाए।

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ऐस ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा रहेगा। ऐसे में, यह जातक अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए उत्साहित नज़र आएंगे जिसके चलते आप एक संतुलित डाइट लेने या फिर योग की शुरुआत कर सकते हैं । 

लकी क्रिस्टल: येलो ओनिक्स

धनु राशि

प्रेम जीवन: द फूल  

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: नाइन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: डेथ

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द फूल अच्छा कार्ड माना जाएगा। यह आपके जीवन में प्रेम और रोमांस से भरे एक रिश्ते की शुरुआत की तरफ इशारा कर रहा है। ऐसे में, आपकी मुलाकात किसी खास से हो सकती है या फिर आपके जीवन में आपका पार्टनर दस्तक दे सकता है। इस सप्ताह आप नए अनुभव को प्राप्त करने के लिए उत्साहित दिखाई देंगे।

थ्री ऑफ वैंड्स कहता है कि इस सप्ताह आपको विभिन्न स्रोतों से आय की प्राप्ति होगी या फिर इन जातकों को कोई ऐसा प्रस्ताव मिलने की संभावना है जिससे आपके आर्थिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी वृद्धि होगी।

करियर में आपको नाइन ऑफ कप्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि धनु राशि वालों को इस सप्ताह अपनी मनपसंद नौकरी मिलने के योग बनेंगे जिसके चलते आपको अपने घर से दूर या फिर विदेश भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको मिलने वाले इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस नौकरी की वजह से आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकेंगे।

स्वास्थ्य के लिए डेथ कार्ड कहता है कि आप उन समस्याओं से उबर रहे हैं जिनका सामना आपने बीते समय में किया है। हालांकि, अब आपको अपनी सेहत में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे और ऐसे में, आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। 

लकी क्रिस्टल: ट्री एगेट

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

प्रेम जीवन की बात करें, तो मकर राशि वालों के लिए नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मकर राशि वालों को उस इंसान से प्रेम का प्रस्ताव मिल सकता है जिन्हें आप मन ही मन पसंद करते हैं। हालांकि, वह आपसे बात करने में और आपको मन की भावनाएं बताने में थोड़ा समय ले सकते हैं। ऐसे में, आपको निराश होने से बचना होगा और उनको अपने दिल की बात आपके सामने रखने का इंतज़ार करना होगा। 

क्वीन ऑफ कप्स आपके आर्थिक जीवन के लिए कोई शुभ समाचार लेकर आ सकता है। यह कार्ड आपको किसी भी तरह की खरीदारी करते समय और लंबे समय तक चलने वाली बचत का कोई प्लान लेते समय सावधान रहने की सलाह दे रहा है। हालांकि, इस समय आपका ध्यान ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने पर नहीं होगा, लेकिन आपको इस क्षेत्र पर भी ध्यान देना होगा।

करियर के क्षेत्र में द मैजिशियन आपको कोई ऐसा अवसर दे सकता है जिसका फायदा उठाकर  आप आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह कार्ड आपको पेशेवर जीवन में समर्पित होकर सही मार्ग पर चलने की सलाह दे रहा है जिससे आप सफलता हासिल कर सकें। साथ ही, करियर में आप सही दिशा की तरफ आगे बढ़ रहे हैं इसलिए सफलता आपको अवश्य मिलेगी।

सेहत को लेकर थ्री ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मकर राशि वाले अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए स्वयं को नियंत्रित कर रहे हैं। इन जातकों का झुकाव अध्यात्म के मार्ग पर चलने में होगा जिसकी वजह से आप अपने आपको अच्छे से समझ सकेंगे। 

लकी क्रिस्टल: सनस्टोन

कुंभ राशि  

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: द वर्ल्ड

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्स 

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन में नाइट ऑफ वैंड्स रिश्ते में आने के प्रति भय को दर्शा रहा है। संभव है कि आप या फिर आपका पार्टनर दोनों में से कोई एक निश्चित रूप से रिश्ते को स्वीकार करने से बच रहा है या फिर वह रिश्ते के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में, यह बात आप दोनों के बीच खटास लाने का काम कर सकती है इसलिए आपके लिए इस रिश्ते से आगे बढ़ना ही सही रहेगा।

पेज ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों को जल्द ही धन की प्राप्ति हो सकती है जो कि आपके पास विभिन्न माध्यमों के रास्ते आ सकता है। संभव है कि आपको कोई व्यक्ति धन से जुड़ा कोई गिफ्ट दे दें या फिर आपको नौकरी में अचानक से बोनस मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि कुंभ राशि वालों को यह सब उस समय प्राप्त होगा जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी।

करियर के क्षेत्र में आपके सभी लक्ष्य पूरे हो जाएंगे जिसकी वजह से आप ख़ुश दिखाई देंगे। चाहे आप नौकरी की तलाश में हों या किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों या फिर अपना व्यापार कर रहे हों, इन सबके माध्यम से आप आध्यात्मिक और भौतिक रूप से संतुष्टि प्राप्त करना चाहेंगे। ऐसे में, आपके पास जो भी कुछ है आपको समय निकालते हुए उसका आनंद लेने की सलाह दी जाती है। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से, पेज ऑफ कप्स आपके लिए सकारात्मक कहा जाएगा। इस अवधि में आपको मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही, सही इलाज मिलना आपके लिए सहायक होगा और ऐसे में, आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जान सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप सेहत में सुधार करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। 

लकी क्रिस्टल: ग्रीन एवेंट्यूरिन

मीन राशि

प्रेम जीवन: द हैरोफ़न्ट 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: द फूल 

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द हैरोफ़न्ट आपकी विवाह बंधन में बंधने की उत्सुकता को दर्शा रहा है। संभव है कि आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ अच्छी हो और आप दोनों की राय भी ज्यादातर मामलों में एक जैसी हो सकती है।

किंग ऑफ पेंटाकल्स आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा कहा जाएगा। इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से स्थिरता हासिल करने में सक्षम होंगे जिसकी तलाश में आप लंबे समय से थे। हालांकि, यह कार्ड व्यवस्थित, सतर्कता और कुशलता का प्रतिनिधित्व करता है। यह आपको किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने की सलाह दे रहा है क्योंकि आर्थिक स्थिरता मेहनत और प्रयासों से मिलती है।

करियर को लेकर आपको नाइट ऑफ कप्स मिला है जो कि शुभ समाचार या फिर सुनहरे अवसर का प्रतिनिधित्व करता है। यदि आपने किसी नौकरी या फिर स्कूल में अप्लाई किया है और आप उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह कार्ड आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है। 

मीन राशि वाले अगर हाल-फिलहाल में बीमार हुए हैं, तो आपके लिए द फूल शुभ समाचार लेकर आएगा जो कि ऊर्जा और जीवन शक्ति को दर्शाता है। लेकिन, यह कार्ड किसी तरह की दुर्घटना की तरफ भी इशारा कर रहा है इसलिए आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। द फूल गर्भावस्था का भी संकेत कर रहा है क्योंकि यह कार्ड नई शुरुआत का भी प्रतीक माना गया है।  

लकी क्रिस्टल: रेड जैस्पर

  सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

समृद्धि और लंबी उम्र देने वाला होता है फाल्गुन मास, राशिनुसार उपाय करने से पूरी होगी हर मनोकामना!

सनातन धर्म का एक महीना फाल्गुन है, जिसे हिंदू कैलेंडर में फाल्गुन मास कहा जाता है। विक्रम संवत के अनुसार 12 महीने होते हैं और फाल्गुन हिंदू कैलेंडर में साल का आखिरी महीना होता है। फरवरी और मार्च के महीने ग्रेगोरियन कैलेंडर में हैं। इसके बाद चैत्र का महीने की शुरुआत होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास का अपना विशेष महत्व होता है, इस प्रकार फाल्गुन मास का भी अपना महत्व है। फाल्गुन मास से ग्रीष्म ऋतु का आगमन होने लगता है। सनातन धर्म में महीने में बदलाव चंद्र चक्र पर निर्भर करता है। चंद्रमा जिस नक्षत्र में स्थित होता है, उसी नक्षत्र के आधार पर उस मास का नाम रखा जाता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

फाल्गुन मास की पूर्णिमा को चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में रहता है, इसलिए इस मास को फाल्गुन मास कहा जाता है। फाल्गुन मास से धीरे-धीरे गर्मियां शुरू होने लगती है। सनातन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होली और महाशिवरात्रि फाल्गुन के महीने में आता है। कहा जा सकता है कि होली के पर्व के साथ ही एक सौर वर्ष का समापन होता है। सौर धार्मिक कैलेंडर में, फाल्गुन का महीना सूर्य के मीन राशि में गोचर के साथ आरंभ होता है।

एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में हम फाल्गुन मास से जुड़ी तमाम रोचक जानकारी आपको विस्तार से बताएंगे, जैसे कि इस माह के दौरान से तीज व त्योहार आएंगे? इस माह में कौन-कौन से उपाय लाभकारी होंगे? इस माह का धार्मिक महत्व क्या है? और इस मास में जातकों को किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए और किन चीज़ों का दान करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए? आदि ऐसी ही कई जानकारियां यहां हम आपको प्रदान करेंगे इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

फाल्गुन मास 2024: तिथि

फाल्गुन माह का आरंभ 25 फरवरी 2024 रविवार को होगा जिसकी समाप्ति 25 मार्च 2024 सोमवार को हो जाएगी। फाल्गुन मास में भगवान शंकर के अलावा माता सीता, भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा करने से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि इस माह सभी देवी देवताओं की आराधना करने से हर समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति को सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

फाल्गुन मास का महत्व

सनातन धर्म में फाल्गुन मास का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इस महीने में कई बड़े तीज त्योहार आते हैं। इस महीने का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह महीना श्री हरि भगवान विष्णु और भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि इस माह में भगवान विष्णु व भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। फाल्गुन मास में ही शिव भक्तों का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि मनाया जाता है। वहीं शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु से संबंधित त्योहार आमलकी एकादशी का व्रत किया जाता है। इसके अलावा, इसी माह के आखिरी में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार होली भी मनाई जाती है, जिसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह में ही चंद्रदेव का जन्म हुआ था इसलिए इस माह में चंद्रदेव की पूजा करना बेहद लाभकारी माना जाता है। इस महीने दान-पुण्य करना फायदेमंद साबित होता है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार शुद्ध घी, सरसों का तेल, अनाज, वस्त्र आदि दान करना शुभ होता है। इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है और साथ ही पितरों की आत्मा को शांति भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

फाल्गुन मास में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार

फाल्गुन मास यानी कि 25 फरवरी 2024 से 25 मार्च 2024 के दौरान हिन्दू धर्म के कई प्रमुख व्रत-त्योहार आने वाले हैं, जो कि इस प्रकार हैं:

दिनांक दिनव्रत त्योहार
28 फरवरी 2024बुधवारसंकष्टी चतुर्थी
06 मार्च 2024बुधवारविजया एकादशी
08 मार्च 2024शुक्रवारमहाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), मासिक शिवरात्रि
10 मार्च 2024रविवारफाल्गुन अमावस्या
14 मार्च 2024गुरुवारमीन संक्रांति
20 मार्च 2024बुधवारआमलकी एकादशी
22 मार्च 2024शुक्रवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 मार्च 2024रविवारहोलिका दहन
25 मार्च 2024सोमवारहोली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत

फाल्गुन मास में जन्म लेने वाले लोगों के गुण

कोई भी व्यक्ति जिस महीने में जन्म लेता है उस महीने की गहरी छाप उसके व्यक्तित्व पर दिखाई देती है। इसी क्रम में फाल्गुन मास में पैदा हुए बच्चों के अंदर भी कई गुण देखने को मिलते हैं। ये लोग शुक्ल वर्ण वाले होते हैं और दूसरों का उपकार करने वाले भी होते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है और हमेशा ही सुखी जीवन जीते हैं। इन्हें घूमना फिरना पसंद होता है और ये हमेशा विदेश यात्रा करने वाले होते हैं। फाल्गुन के महीने में जन्म लेने वाले लोग विश्वसनीय, उदार और प्रेमी होते हैं। ये देखने में भी काफी सुंदर और आकर्षित होते है। साथ ही लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। ये लोग काफी मिलनसार होते हैं और अपने मित्रों व परिवार के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं। इनका यही घुमक्कड़ी शौक इनको प्रकृति और एडवेंचर के काफी करीब ले जाता है। ये अपने लक्ष्य के प्रति बहुत अधिक समर्पित होते हैं और लक्ष्य को पूरा करके ही रहते हैं। ये लोग अपने काम को बेहतर और अनुठे तरह से करना पसंद करते है और ये खूबी इनको अपने काम में बहुत अधिक आगे ले जाती है। इस वजह से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।

इनके अंदर इंट्यूशन पॉवर बहुत ज्यादा होती है और आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के बारे में जल्द ही निर्णय लेते हैं और उनसे बच निकलते हैं। ये दिखने में जितने भी साधरण हों लेकिन इनके विचार काफी गहरे होते है, यही वजह से कि ये अपने कोई भी फैसले जल्दबाजी में न लेकर बड़े ही सोच समझकर लेते हैं। इनके प्रेम जीवन की बात करें तो ये जल्द ही किसी को पसंद नहीं करते, इसके लिए भी ये समय लेते हैं। ये अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखने की कोशिश करते हैं और उनकी परेशानियों में साथ खड़े रहते हैं। यदि इनका रिलेशनशिप सफल भी न हो पाए तो ये पार्टनर के साथ एक मित्र और शुभचिंतक के रूप में संबंध बनाए रखने का प्रयास करते हैं और हमेशा अपने दिल के करीब रखते हैं क्योंकि ये दुश्मनी करने से बचते हैं। ये लोग कमिटमेंट के पक्के होते हैं इसलिए पार्टनर के साथ इनकी खूब जमती है।

फाल्गुन मास में दान का महत्व व किन चीज़ों का करना चाहिए दान

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल का आखिरी महीना यानी फाल्गुन के महीने का विशेष महत्व है और इस दिन दान-पुण्य करना बेहद फायदेमंद माना जाता है। माना जाता है कि इस माह में अपनी क्षमता से गरीब व जरूरतमंदों को दान करना चाहिए और पितरों का तर्पण आदि करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वे आपको आशीर्वाद देते हैं। नारद पुराण के अनुसार, इस महीने को मन्वादि तिथि भी कहा जाता है, यानी इस दिन दिया गया दान बहुत ही खास माना जाता है।

इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना भी फायदेमंद होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस माह के दौरान अन्न, जल, स्वर्ण या कपड़े का दान देने की परंपरा है। फाल्‍गुन मास में शुद्ध घी, तिल, सरसों का तेल, मौसमी फल आदि का दान अत्यंत ही पुण्य फल प्रदान करने वाला माना गया है। मान्यता है कि इस माह में इन चीज़ों के दान से अक्षय पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण भी अवश्य करें। ऐसा करने से जीवन से सभी दोष दूर हो जाते हैं।

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

फाल्गुन मास में कृष्ण पूजा का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास में कृष्ण भक्ति का विशेष और बेहद खास महत्व है। माना जाता है कि जो व्यक्ति इस महीने भगवान श्री कृष्ण के तीन स्वरूप अर्थात बाल कृष्ण, युवा कृष्ण एवं गुरु कृष्ण की विधि-विधान से पूजा की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। जो लोग संतान सुख प्राप्ति की कामना कर रहे हैं, उन्हें इस दिन कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए भगवान श्री कृष्ण की पूजा अवश्य करनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से रिश्ते मधुर रहते हैं। इसके अलावा, जो लोग गुरु कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करते हैं, उन्हें मोक्ष एवं वैराग्य की प्राप्ति होती है।

फाल्गुन मास के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

फाल्गुन मास में कई धार्मिक त्योहार भी आते हैं और इस दौरान मौसम में भी बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में शास्त्रों में कई नियम हैं, जिसका इस दौरान अवश्य पालन करना चाहिए। ऐसा करने से मन और स्वास्थ्य दोनों ही अच्छा रहता है। तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।

  • इस माह में गेहूं आदि अनाज नहीं खाना चाहिए। कोशिश करना चाहिए कि इसके बजाय मोटा अनाज या फलाहार भोजन ही करें।
  • इस मौसम में एकदम से गर्म या ठंड़ी तासीर वाली चीजें नहीं खानी चाहिए। ऐसे करने से आपका स्वास्थ्य खराब होने की संभावना होती है। जहां तक संभव हो इस मौसम में फल व पौष्टिक आहार का ही सेवन करें।
  • संभव हो तो इस पूरे माह रंग बिरंगे व साफ वस्त्र धारण करें। 
  • परफ्यूम या इत्र आदि इस्तेमाल करें। यदि चंदन की ख़ुशबू का इस्तेमाल करते हैं तो और भी अच्छा रहेगा।
  • इस दौरान नशीले पदार्थों से दूर रहें।
  • फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि आती है और ऐसे में, यह शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व का माह है। इसके साथ ही होली भी आती है। अत: इस पूरे महीने में अंडे, मांस व मछली जैसे तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए।
  • इस महीने प्रतिदिन भगवान पूरी श्रद्धा भाव से श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए और उन्हें फूल अर्पित करना चाहिए।

फाल्गुन मास के कुछ आसान उपाय

मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि एक व्यक्ति मानसिक तनाव से घिरा है या परेशान है तो उसे फाल्गुन मास में प्रतिदिन भगवान श्री कृष्ण की उपासना करनी चाहिए। साथ ही, नहाने से पहले पानी में सुगन्धित पदार्थ जैसे गुलाब की पत्तियां, गुलाब जल या इत्र मिलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति मानसिक तनाव से छुटकारा पा लेता है।

स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए

यदि आप पहले किसी समस्या से जूझ रहे हैं या किसी दीर्घकालिक बीमारी से परेशान हैं तो इस दौरान भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। साथ ही, सफेद चंदन मस्तक पर जरूर लगाना चाहिए व भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति कई रोगों से छुटकारा पा सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए

यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं या धन को लेकर आपको हानि का सामना करना पड़ रहा है तो फाल्गुन मास के दौरान मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें लाल गुलाब का फूल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति धन से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पा सकता है।

सुख-समृद्धि के लिए

घर में सुख-समृद्धि के लिए व जीवन की सभी चुनौतियों को पार करने के लिए ‘ॐ सों सोमाय नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। ऐसा करने से आपको बहुत अधिक लाभ होगा और आप सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत करने के लिए

फाल्गुन मास में चंद्र देव की पूजा का भी विशेष महत्व है क्योंकि इस मास में चंद्र देव का जन्म हुआ था। यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा स्थिति कमजोर है या फिर आप दुर्बल चंद्रमा के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो फाल्गुन मास के दौरान सफेद रंग की वस्तुओं जैसे सफेद फूल, दही, सफेद शंख, चीनी, चावल, सफेद चंदन, सफेद कपड़े आदि चीज़ों का दान जरूर करें। ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होंगे और आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

चंद्रदेव के शुभ प्रभाव पाने के लिए

फाल्गुन मास के दौरान चंद्र देव के उत्तम फल प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और साथ ही आपका गुस्सा भी नियंत्रण में रहेगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

फाल्गुन मास 2024: राशिनुसार उपाय

फाल्गुन मास के दौरान कुछ राशिनुसार उपाय करके आप जीवन में तरक्की हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि

फाल्गुन मास के दौरान मेष राशि के जातकों को घर से निकलने से पहले चीनी डालकर पानी पीना चाहिए और साथ ही, अपनी माता जी सेवा करनी चाहिए व उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को इस दौरान घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाना चाहिए और साथ ही, रोजाना कनकधारा स्तोत्र का जाप करना चाहिए।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को फाल्गुन मास में प्रतिदिन गरीब व जरूरतमंदों को दही व दूध चढ़ाना चाहिए और रोजाना भगवान शिव को जल चढ़ाना चाहिए।

कर्क राशि

इस राशि के जातकों को चंद्रमा की रोशनी में बैठकर फाल्गुन मास में प्रतिदिन चंद्र देव के मंत्रों का 108 बार जाप करना चाहिए और साथ ही, दूध व दही का जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों को पानी में थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए और साथ ही, प्रतिदिन माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

कन्या राशि 

इस  प्रतिदिन गायों को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं। प्रतिदिन माँ लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल रंग फूल चढ़ाएं।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों को इस दौरान सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए और साथ ही, नित्य भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को फाल्गुन मास के दौरान पानी में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। इसके साथ ही, चंद्र देव के मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए। 

धनु राशि

इस राशि के जातकों को इस माह के दौरान प्रतिदिन तुलसी की पूजा करनी चाहिए और रोजाना एक पत्ते का सेवन करना चाहिए। 

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों को फाल्गुन मास के दौरान अपनी माता जी की देखभाल करनी चाहिए। साथ ही, माता लक्ष्मी को लाल रंग के फूल चढ़ाकर विधिवत पूजा करनी चाहिए।

कुंभ राशि

इस राशि के जातकों को प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र- ऊँ नमः शिवाय। इसके अलावा, गरीब व जरूरतमंदों को काले रंग के कपड़े दान करना चाहिए।

मीन राशि

इस दिन गरीबों को या फिर मंदिर में सफेद चंदन, घी, दूध और दही आदि का दान करें। प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करें। इसके आलाव, रोजाना अपने माथे पर सफेद केसर का तिलक लगाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!