मेष राशि में बुध के आने पर, इन राशियों के साथ होने वाला है कमाल, हर तरफ होगा पैसा

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध के गोचर को एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना माना गया है। बुध ग्रह को संदेशवाहक भी कहा जाता है जो कि संवाद और कौशल के कारक हैं। सौरमंडल के नौ ग्रहों में बुध को राजकुमार की उपाधि दी गई है। एक सुकोमल राजकुमार की तरह ही बुध भी सौम्‍य ग्रह माने जाते हैं और कुंडली में जिन भावों के स्वामी हैं और जिन भावों में बैठते हैं, उनके अनुसार फल प्रदान करने में सक्षम होते हैं।

अब मार्च के महीने में बुध का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है जिससे सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा किंतु कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें बुध के इस गोचर के दौरान बहुत ज्‍यादा लाभ प्राप्‍त होने की संभावना है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में बता रहे हैं जिनका बुध के इस गोचर के दौरान भाग्‍योदय होने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बुध के गोचर की तिथि एवं समय

26 मार्च, 2024 को सुबह 02 बजकर 39 मिनट पर बुध मीन राशि से निकल कर मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे। मेष अग्नि तत्‍व की राशि है एवं बुध इस राशि में 02 अप्रैल, 2024 को सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर वक्री चलना शुरू करेंगे। मेष राशि में बुध वक्री अवस्‍था में 09 अप्रैल, 2024 तक रहेंगे और फिर 09 अप्रैल, 2024 को रात को 10 बजकर 06 मिनट पर अपनी वक्री अवस्‍था मीन में वापिस लौट जाएंगे। इसके बाद 10 मई, 2024 को बुध शाम 06 बजकर 39 मिनट पर फिर से मेष राशि में गोचर करेंगे। बुध का मंगल की राशि मेष में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए मंगलकारी सिद्ध होगा।

बुध के मेष राशि में गोचर करने पर इन्‍हें मिलेगा सुख

मेष राशि

मेष राशि के लग्‍न भाव में ही बुध का गोचर होने जा रहा है। आपकी राशि के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और आपके सारे सपने पूरे होंगे। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत मज़बूत रहने वाली है। इससे आपको आगे चलकर काफी मदद मिलने वाली है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। यदि आप ऐसा कर पाते हैं, तो आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन के लिए बुध का मेष राशि में आना बहुत शुभ साबित होगा। आप दोनों के बीच प्रेम और आपसी तालमेल बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर अपने मन की बात कह पाएंगे। व्‍यापार में थोड़ी सावधानी बरतकर आप मुनाफा कमा सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मिथुन राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के स्‍वामी हैं और इसके साथ ही आपके चौथे भाव के स्‍वामी भी हैं। बुध का यह गोचर आपके एकादश भाव में होने जा रहा है। इस समय आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी और आप आर्थिक रूप से मज़बूत बनेंगे। इसके साथ ही आपकी आय के नए स्रोत भी बनने वाले हैं। व्‍यापार में आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा सफलता मिलने के योग हैं। आप अपनी बुद्धि और ज्ञान से अपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां उत्‍पन्‍न करने में सक्षम रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों के अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्‍छे संबंध बनेंगे। इसके अलावा मिथुन राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल है। आप अपने पार्टनर से अपनी मन की बात साझा करेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और आपके नए दोस्‍त भी बनेंगे। आपकी अटकी हुई योजनाओं के भी अब सफल होने के योग हैं। इस गोचर के दौरान आप संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए बुध द्वादश और तीसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस समयावधि में कर्क राशि के लोगों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने के योग हैं। आप सही और बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपकी प्रशंसा करेंगे और आपको इस समय पदोन्‍नति मिलने की भी उम्‍मीद है। अपने सहकर्मियों के साथ भी आपके अच्‍छे संबंध बनेंगे। पारिवारिक जीवन के लिए बहुत अनुकूल समय है। परिवार में खुशियां आएंगी और परिवार के सदस्‍यों के बीच प्रेम बढ़ेगा। व्‍यापारी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने में सफल होंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मीन राशि

मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी हैं बुध और अब आपके दूसरे भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। आपकी वाणी में प्रभावशीलता बढ़ेगी और आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के प्रबल योग बन रहे हैं। आप अपने बिज़नेस में नई तकनीकों का इस्‍तेमाल करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी बहुत उत्‍तम समय है। आपको अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा और आपका पार्टनर आपके लिए समर्पित भाव दिखाएंगे। परिवार की आय में वृद्धि देखने को मिलेगी और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। आप धन का निवेश भी कर सकते हैं जिससे आपको आगे चलकर मुनाफा हागा। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आप अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे। संपत्ति को बेचने से भी आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार में कोई शुभ समाचार आ सकता है जिससे हर सदस्‍य के चेहरे पर मुस्‍कान रहेगी। आप भी इस गोचर के दौरान काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्षर से शुरू होता है तो 2024 में आपका नाम ऐसी होगी आपकी लव लाइफ

प्रेम के लिहाज से वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहने वाला है? अगर आप यह जानना चाहते हैं और आपका नाम अंग्रेजी के B अक्षर से शुरू होता है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि हमारे इस खास ब्लॉग में हम इसी विषय पर बात करेंगे और जानेंगे B नाम वालों के लिए वर्ष 2024 प्रेम के लिहाज से क्या नई चुनौतियां या सौगात लेकर आने वाला है। 

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले एक नजर डाल लेते हैं B नाम के लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है B नाम के लोगों का व्यक्तित्व 

सबसे पहले यह जानना बेहद आवश्यक होता है कि व्यक्ति का नाम उसके स्वभाव, उनके व्यक्तित्व पर गहरा असर डालता है। ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के स्वभाव को दर्शाता है। वहीं अब बात करें बी (B) अक्षर के लोगों की तो ज्योतिष के अनुसार ऐसे जातक हंसमुख स्वभाव के होते हैं। यह नीरस से नीरस महफिल में भी जान भरने का दम रखते हैं। इसके अलावा अपनी इसी खासियत से यह बड़ी से बड़ी परेशानी से भी चुटकी बजाते ही निकलने की क्षमता भी रखते हैं। 

हालांकि यह स्वभाव में बेहद ही इमोशनल होते हैं और किसी की कही छोटी सी छोटी सी भी बात उनके दिल पर लग जाती है। प्रेम और वैवाहिक रिश्ते की बात की जाए तो यह कभी भी किसी को धोखा देने का सोच भी नहीं सकते हैं। अपने काम के प्रति यह लोग बेहद ही समर्पित होते हैं और अगर एक बार यह कोई काम शुरू कर देते हैं तो उसे पूरा किए बिना पीछे नहीं हटते हैं। अपनी इसी खासियत पर यह अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करने का भी दम रखते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ऐसे लोग परिवार से जुड़े हुए होते हैं अपने जमीन और उसूलों से जुड़े हुए होते हैं और बेहद ही महत्वाकांक्षी होते हैं। इसके अलावा अक्सर देखा गया है कि B अक्षर के लोग खुले विचारों वाले होते हैं, इन्हें हमेशा वास्तविकता में जीना पसंद होता है, यह सपनों की दुनिया में ना जीते हैं ना दूसरों को जीने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी यह खासियत इनको अपने करीबियों और मित्रों के और भी नजदीक ले जाती है। इसके अलावा B अक्षर के नाम के लोगों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह भविष्य को बहुत ही आसानी से आंक लेते हैं अर्थात इनकी इनट्यूशन पावर बहुत ही मजबूत होता है और यही वजह है कि अक्सर देखा गया है कि अपने जीवन में आने वाली परेशानी से यह निपटने में कामयाब रहते हैं। 

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और विद्वान ज्योतिषी की भविष्यवाणी के माध्यम से जान लेते हैं कि B अक्षर के लोगों का प्रेम जीवन वर्ष 2024 में कैसा रहेगा।

कैसा रहेगा B नाम वालों का प्रेम जीवन

वर्ष 2024 में B अक्षर के लोगों को प्रेम से संबंधित मुद्दों पर कुछ रूकावटों या फिर कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आप अपने पार्टनर के साथ हर स्थिति में खड़े नजर आएंगे जो आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगा। प्रेम जीवन बेशक मुश्किलों भरा रहेगा और आपके जीवन में सुख शांति की भी कमी महसूस होगी लेकिन धैर्य के दम पर आप इन सभी परेशानियों से निपटने में कामयाब रहेंगे। 

इस राशि के जो जातक अपने प्रेम संबंधों को वैवाहिक रिश्ते में बदलने का विचार कर रहे हैं उनके लिए इस साल में मई के बाद का समय ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा। ऐसे में आप दोनों को इस अवधि में कोई बड़ा फैसला न लेने की सलाह दी जाती है। इस साल आपके और आपके पार्टनर के बीच समझ की कमी भी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से तालमेल की कमी भी आप दोनों को उठानी पड़ सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रेम जीवन से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको इस साल थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आपके रिश्ते में खुशियां भी औसत नजर आएंगी। आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ काम करें और अपने जीवन में सुख शांति बनाए रखने का प्रयत्न करें। ऐसा करने से आपका प्रेम जीवन शानदार बना रहेगा। हालांकि इस वर्ष मई से लेकर नवंबर के दौरान आपको प्रेम के संदर्भ में अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं और आप दोनों की आपसी समझ भी इस दौरान बढ़ेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साल 2024 में शनि देव करेंगे अपनी चाल में परिवर्तन, इन राशियों को रहना होगा सावधान

शनि गोचर 2024: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को न्याय के देवता और कर्मफल दाता कहा गया है जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यह एक ऐसे ग्रह हैं जिनके नाम से भी इंसान भयभीत हो जाता है क्योंकि अगर यह किसी से नाराज़ हो जाते हैं, तो इन्हें उस इंसान को राजा से रंक बनाने में देर नहीं लगती है। इसी प्रकार, जब यह किसी से प्रसन्न हो जाते हैं, तो जीवन में उस इंसान को हर तरह के सुख प्रदान करते हैं। ऐसे में, शनि ग्रह की राशि, स्थिति या चाल में बदलाव लोगों को प्रभावित करती है। अब वर्ष 2024 में शनि देव की दशा में कई बार बदलाव आएंगे जिसका शुभ-अशुभ असर कुछ राशियों पर दिखाई देगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको उन राशियों के बारे में बताएगा जिन राशियों के लिए वर्ष 2024 में होने वाले शनि के गोचर भाग्यशाली रहेंगे और किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाएंगे। तो आइए सबसे पहले जानते हैं शनि का गोचर साल 2024 में कब-कब होगा। 

इस साल कब-कब करेंगे शनि अपनी चाल में बदलाव?

नवग्रहों में शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है जिन्हें अपना एक राशि चक्र पूरा करने में लगभग 30 वर्षों का समय लगता है क्योंकि यह एक राशि में तक़रीबन 2.5 वर्ष तक रहते हैं। ऐसे में, वर्ष 2024 में शनि महाराज की चाल एवं स्थिति में कुल 3 बार बदलाव होगा और इसमें सबसे पहली बार शनि 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे। इसके बाद, वह 18 मार्च 2024 को कुंभ राशि में उदित हो जाएंगे और फिर शनि महाराज 29 जून से लेकर 15 नवंबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे। अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किन राशियों को मिलेंगे शनि गोचर के दौरान अच्छे-बुरे परिणाम। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

साल 2024 में इन राशियों पर बरसेगी शनि महाराज की कृपा

मेष राशि

राशि चक्र की पहली राशि मेष पर शनि देव मेहरबान रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, वह आपके धन-धान्य में वृद्धि करवाएंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस दौरान अच्छा खासा लाभ मिलेगा। इस साल होने वाले शनि के गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे। आपकी वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से आप खुश नज़र आएंगे। इस दौरान आपको अचानक से पैसा कमाने के अवसर प्राप्त होंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

वृषभ राशि

जैसे कि वृषभ राशि वालों के लिए शनि आपके भाग्‍य और कर्म भाव के स्‍वामी हैं। ऐसे में, शनि देव के गोचर आपको कई सुनहरे अवसर प्रदान करेंगे। इस दौरान इन जातकों की हार भी जीत में बदल सकती है। इसके विपरीत, जो लोग नौकरी या व्यापार करते हैं, तो अपने काम का पूरा नियंत्रण आपके हाथ में होगा। करियर या व्यापार के क्षेत्र में आपके विदेश जाने के योग बनेंगे। धन का प्रवाह अच्छा होने की वजह से आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। 

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए साल 2024 में होने वाले शनि के गोचर अच्छे कहे जाएंगे क्योंकि इस दौरान यह आपको करियर के क्षेत्र में अपार सफलता दिलाने का काम करेंगे। मई महीने के बाद इन जातकों को करियर में अपने भाग्य का साथ मिलेगा और आपकी धन-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होगी। अगर आपको किसी काम के लिए लोन चाहिए था, तो वह आपको मिल जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, शनि देव अपने गोचर की अवधि में आपकी नौकरी में बदलाव या स्थानांतरण करवा सकते हैं। जो जातक अपना काम मेहनत और लगन के साथ करते हैं, उनकी वेतन में वृद्धि के योग बनेंगे। लेकिन, आपको मन लगाकर काम करना होगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

शनि के गोचर से इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किल

मिथुन राशि

शनि का गोचर वर्ष 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए मुश्किल प्रतीत हो रहा है क्योंकि आशंका है कि इस दौरान आपको भाग्‍य का साथ न मिले। साथ ही, इन जातकों को कोई लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है और ऐसे में, आपको थकान महसूस हो सकती हैं। लेकिन, मई 2024 के बाद आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हो सकती है। संभव है कि आपको घर-परिवार में होने वाले किसी शुभ एवं मांगलिक कामों में काफ़ी धन खर्च करना पड़ें। साथ ही, आपको पिता की सेहत के प्रति भी सजग रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको उनके स्वास्थ्य पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है जिसके चलते आपके उनके साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि का नाम भी उन राशियों में आता है जिनके लिए शनि का गोचर थोड़ा कठिन रह सकता है। संभव है कि इन जातकों को भाग्य का साथ न मिले और इसके परिणामस्वरूप, कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों में कमी आने की आशंका है। इसी क्रम में, कर्क राशि वालों को पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। वहीं,  करियर के क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है। साथ ही, प्रेम जीवन में आपका पार्टनर के साथ मतभेद या बहस होने की संभावना है जिनसे आपको बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, मई, 2024 के बाद का समय आपके लिए राहत लेकर आएगा, परन्तु फिर भी नौकरी बदलने जैसे विचार मन में बने रह सकते हैं। पार्टनर के साथ भी प्रेमपूर्वक व्यवहार करना होगा क्योंकि इस दौरान उनके साथ मतभेद होने की प्रबल संभावना है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

7 मार्च से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत- टाटा-बिड़ला जितने हो सकते हैं धनवान!

ग्रहों और गोचरों की दृष्टि से देखा जाए तो मार्च का महीना विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह अपनी राशि और स्थिति परिवर्तन करने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च में 7 तारीख विशेष रूप से खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन दो महत्वपूर्ण ग्रह गोचर करेंगे। 

कौन-कौन से हैं ये ग्रह और इन दोनों ही ग्रहों का एक ही दिन में गोचर किन राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है इस बात की जानकारी जानने के लिए पढ़िए हमारा यह खास ब्लॉग साथ ही जानेंगे इन दोनों ही गोचर का समय क्या रहने वाला है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें इन ग्रहों का गोचर आपके लिए रहेगा कैसा

7 मार्च को दो ग्रहों का गोचर- क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात कर लें समय की तो, इस दिन का पहला गोचर होगा बुध का गोचर जो की होगा सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर जब बुध ग्रह मीन राशि में गोचर कर जाएंगे।  

उसके ठीक बात दूसरा गोचर होगा शुक्र का, जब शुक्र भी सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। इन दोनों ही ग्रहों का गोचर अपने आप में विशेष महत्व रखता है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध और शुक्र का एक ही दिन में होने वाला गोचर किन चार राशियों के लिए विशेष रूप से फलदाई साबित होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में बुध ग्रह 

आगे बढ़ने से पहले एक नजर डाल लेते हैं वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह के महत्व के बारे में तो, दरअसल ज्योतिष में बुध ग्रह को एक शुभाशुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। अर्थात बुध ग्रह कुंडली में जिस भी ग्रह के साथ मौजूद होता है उसी के अनुरूप शुभ अशुभ फल व्यक्ति को प्रदान करता है। 

जहां कन्या इसकी उच्च राशि मानी गई है वहीं मीन इसकी नीच राशि होती है। सभी 12 राशियों में मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व भी बुध ग्रह के पास होता है। 

बात करें मजबूत बुध के प्रभाव की तो जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में मौजूद होता है ऐसे लोगों का संवाद कौशल बेहद ही शानदार होता है, यह व्यक्ति हाजिर जवाबी होते हैं, अपनी बातों से सबका मन मोह लेते हैं। मजबूत बुध व्यक्ति को प्रखर बुद्धि देता है, ऐसे जातक व्यापार में सफलता प्राप्त करते हैं, आदि।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष में शुक्र ग्रह 

बुध की ही तरह शुक्र की बात करें तो शुक्र को भी शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। यह व्यक्ति के जीवन में भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों का प्रतिनिधित्व करता है। 

जहां मीन इसकी उच्च राशि होती है वहीं कन्या इसकी नीच राशि होती है। सभी 12 राशियों में वृषभ और तुला का स्वामित्व शुक्र ग्रह के पास होता है। 

बात करें मजबूत शुक्र की तो जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है ऐसे जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, पति-पत्नी के बीच निरंतर प्रेम बढ़ता रहता है, प्रेम करने वाले जातकों के जीवन में रोमांस भी बढ़ता है, साथ ही ऐसे व्यक्तियों को जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। मजबूत शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति साहित्य और कला में ज्यादा रुचि रखता है।

1 दिन में दो गोचर से मालामाल होंगी ये राशियाँ 

वृषभ राशि

सबसे पहली जिस राशि के लिए ये दोनों गोचर शुभता के संकेत दे रहे हैं वो है वृषभ राशि। इस राशि के लिए बुध का यह गोचर आपके एकादश यानी की 11वें भाव में होने जा रहा है वहीं शुक्र का गोचर आपके दसवें भाव में होगा।  

ऐसे में इन दोनों ही गोचर के प्रभाव स्वरूप करियर के लिहाज से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी खास करके उन जातकों को जो मीडिया या फिर फिल्म क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इस अवधि में आपके कार्य की सराहना होगी, आपके काम को मान्यता मिलेगी, साथ ही आपको प्रमोशन या पदोन्नति भी मिल सकती है। इस राशि के जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी नए अवसर इस अवधि में मिल सकते हैं। 

बात करें आर्थिक पक्ष पर तो इन दोनों ही ग्रहों का यह गोचर आपकी आर्थिक स्थिरता के भी संकेत दे रहा है। इस अवधि में आप आर्थिक निर्णय बेहद ही सोच समझ कर लेते हुए नजर आएंगे जिनसे आपको भविष्य में भी लाभ मिलेगा। वृषभ राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें भी इन दोनों ही गोचरों का अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा। साथ ही आपको इस दौरान कई अच्छे और शानदार अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। 

रिश्तों के लिहाज से बात करें तो ये गोचर आपके जीवन में अनुकूलता के संकेत दे रहे हैं। व्यक्तिगत मोर्चे और प्रेम जीवन दोनों के लिहाज से भी ये दोनों गोचर फलदाई साबित होंगे। आपके रोमांटिक रिश्ते में अनुकूलता बढ़ेगी साथ ही यह अवधि आपके स्वास्थ्य के संदर्भ में भी अनुकूल संकेत दे रही है। इस दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है साथ ही शुक्र का गोचर अष्टम भाव में होगा। 

इन दोनों ही गोचर के प्रभाव स्वरूप आपको विदेश यात्रा का शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस राशि के जो जातक लंबे समय से विदेश में नौकरी या फिर शिक्षा के लिए प्रयत्न कर रहे थे उन्हें भी इस संदर्भ में कोई अनुकूल समाचार मिलने की संभावना है। बात करें करियर की तो करियर के लिहाज से यह समय अनुकूल साबित होगा। आपको अपने सहकर्मियों, बॉस और वरिष्ठों का साथ मिलेगा। साथ ही आपके नए विचार सराहे जाएंगे जिससे आपको करियर में उन्नति मिलेगी। 

आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ के संकेत दे रहा है। ऐसे में आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि कोई भी फैसला जो आर्थिक पक्ष से संबंधित हो उसे लेने में जल्दबाजी न करें। 

इस अवधि में आपकी धर्म कर्म के मामले में ज्यादा रुचि रहने वाली है। व्यक्तिगत मोर्चे पर बात करें तो यहां भी आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने जीवन में रिश्तों का महत्व समझेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये दोनों ही गोचर आपको शुभ संकेत दे रहे हैं। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि किसी भी तरह का तनाव लेने से बचें। साथ ही अपने आहार का विशेष ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि

तीसरी जिस राशि के लिए 7 मार्च को होने वाले ये दो महत्वपूर्ण गोचर बेहद ही शुभ रहने वाले हैं वो है वृश्चिक राशि। बुध गोचर की बात करें तो बुध का गोचर आपके पंचम भाव में होगा और शुक्र का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होने जा रहा है। 

इन दोनों ही गोचर के प्रभाव स्वरूप आपको पेशेवर जीवन में विशेष रूप से लाभ मिलेगा। खास करके उन जातकों को जो रचनात्मक, कला और सौंदर्य के उद्योग से संबंधित हैं। इस अवधि में करियर से संबंधित कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न दिखाएं। इसके अलावा इस राशि के कुछ जातकों को जो अंतरराष्ट्रीय बाजार या बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हुए हैं उन्हें भी लाभ मिलने की उच्च संभावना बन रही है। 

आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो आपको यहां पर अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आप धन संचित करने में भी कामयाब होंगे जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। साथ ही अचानक से भी आपको धन लाभ हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के शुभ संकेत बनते नजर आ रहे हैं केवल अपनी वाणी का ध्यान रखें, किसी को भी कड़वा कुछ भी बोलने से बचें। 

इसके अलावा इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वो अपने पार्टनर के साथ सौहार्दपूर्ण समय का आनंद लेंगे। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपका स्वास्थ्य यूं तो अनुकूल ही रहेगा लेकिन आपको अपने घर परिवार के लोगों और विशेष तौर पर संतान आदि से संबंधित किसी भी तरह का मानसिक तनाव अपने जीवन से दूर रखने की सलाह दी जाती है।

धनु राशि 

चौथी और आखिरी जिस राशि के लिए ये दोनों ही गोचर बेहद अनुकूल रहने वाले हैं वो है धनु राशि। सबसे पहले बात करें बुध ग्रह के गोचर की तो बुध का यह गोचर धनु राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में होने जा रहा है और शुक्र का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। 

करियर के संदर्भ में आपको उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त होंगे। आपको नौकरी में अचानक से कोई अनुकूल बदलाव प्राप्त हो सकता है। विशेष तौर पर इस राशि के जो जातक नेटवर्किंग, कम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। इसके अलावा धनु राशि के जो जातक व्यापार से संबंधित हैं उन्हें काम के सिलसिले में कोई छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और इस यात्रा से आपके व्यवसाय के संदर्भ में विकास मिलेगा। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो बुध और शुक्र का गोचर आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। इस दौरान आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता बनेगी साथ ही अगर आप विवेकपूर्ण तरीके से अपने वित्तीय फैसले लेते हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप इस दौरान उचित योजना बनाकर चलते हैं तो आपको धन लाभ अवश्य होगा। 

इस अवधि में धनु राशि के कुछ जातक अचल संपत्ति में निवेश का विचार भी कर सकते हैं और ये फैसले आपके लिए अनुकूल साबित होंगे। व्यक्तिगत जीवन में बात करें तो आपको अपने व्यक्तिगत जीवन और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाकर रखना होगा तभी आप अपने जीवन में खुशियों की अनुभूति कर पाएंगे। 

इसके अलावा यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए शानदार साबित होगा। अगर आपके प्रेम जीवन में किसी तरह की समस्या आ रही थी तो वह इस दौरान दूर होगी। आप एक दूसरे को समझेंगे और अपना रिश्ता मजबूत करेंगे। आपका मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि गलत खान-पान और गलत आदतों से बचें जिससे आपका स्वास्थ्य भविष्य में भी उत्तम ही बना रहे।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

बुध ग्रह को मजबूत करने के ज्योतिषीय उपाय 

  • बात करें बुध ग्रह को मजबूत करने के उपायों की तो, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर अवस्था में होता है तो ज्योतिष के जानकार उसे विधारा मूल की जड़ धारण करने की सलाह देते हैं। 
  • इसके अलावा रत्नों में पन्ना रत्न और रुद्राक्ष में चार मुखी रुद्राक्ष भी बुध ग्रह की शुभता दिलाते हैं। 
  • इसके अलावा अगर आपको अपने जीवन में बुध ग्रह से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त करने हैं तो  भगवान विष्णु की पूजा प्रारंभ कर दें। 
  • भगवान बुद्ध की प्रार्थना करें। 
  • विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का जाप करें। 
  • मुमकिन हो तो बुधवार के दिन उपवास भी करें।

शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के ज्योतिषीय उपाय 

  • जिन व्यक्तियों के कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर अवस्था में होता है उन्हें ज्योतिष के जानकार अरंड मूल की जड़ धारण करने की सलाह देते हैं। 
  • इसके अलावा रत्नों में हीरा रत्न और रुद्राक्ष 6 मुखी रुद्राक्ष भी शुक्र ग्रह की शुभता दिलाते हैं। 
  • इसके अलावा आपको अगर अपने जीवन में शुक्र से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त करने हैं तो मां लक्ष्मी या मां जगदंबा की पूजा नियमित रूप से करें। 
  • भगवान परशुराम की पूजा करें। 
  • श्री सूक्त का पाठ करें और शुक्रवार के दिन व्रत उपवास अवश्य करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि देव के गोचर से इन राशियों को मिलेगी करियर-व्यापार में तरक्की, बनेंगे धन लाभ के योग!

शनि गोचर 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल और स्थिति विशेष महत्व रखती है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति की गणना से व्यक्ति के जीवन के प्रत्येक पहलू की जानकारी प्राप्त हो सकती है क्योंकि हर ग्रह मनुष्य जीवन को अत्यधिक प्रभावित करता है। सभी नौ ग्रहों में शनि ग्रह को महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं जिन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई साल का समय लगता है। शनि ग्रह की मंद चाल की वजह से ही इनका प्रभाव जातक पर लंबे समय तक बना रहता है। हालांकि, वर्ष 2024 में शनि देव का कोई गोचर नहीं होगा, लेकिन इस साल उनकी चाल एवं स्थिति में कई बार बदलाव देखने को मिलेंगे जिनका अच्छा-बुरा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

कब-कब शनि देव की चाल में आएगा परिवर्तन?

शनि गोचर की बात करें, तो जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस साल शनि ग्रह गोचर नहीं करेंगे। लेकिन, इनकी चाल में कई परिवर्तन आएंगे। सबसे पहले, 11 फरवरी, 2024 से कुंभ राशि में शनि अस्त हो जाएंगे और उसके बाद यह 18 मार्च, 2024 को इस राशि में रहते हुए उदित होंगे। इसके पश्चात,  29 जून, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक शनि वक्री अवस्था में रहेंगे और इसके बाद कुंभ राशि में उदित हो जाएंगे। ऐसे में, इनका प्रभाव सभी राशियों को प्रभावित करेगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको राशि चक्र की उन भाग्यशाली राशियों से रूबरू करवाएगा जिनके लिए शनि का गोचर इस साल 2024 करियर या व्यापार में वृद्धि लेकर आएगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि गोचर 2024: इन 4 राशि वालों को करियर एवं व्यापार में मिलेंगे शुभ परिणाम

मेष राशि

राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए वर्ष 2024 में होने वाले शनि गोचर फलदायी कहे जाएंगे, विशेष रूप से करियर व व्यापार के लिए। इस दौरान यह आपको हर क्षेत्र में प्रगति प्रदान करेंगे और ऐसे में, आपकी आय में भी अपार वृद्धि देखने को मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए शनि का गोचर शुभ रहेगा क्योंकि यह आपको अच्छा लाभ दिलाने की कोशिश में रहेंगे। इन जातकों को करियर और बिज़नेस दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। जो लोग नौकरी करते हैं, उनके लिए यह साल सफलता लेकर आएगा। साथ ही, आपकी वेतन के भी बढ़ने के संकेत है जो कि आपकी उम्‍मीद से कई गुना ज्‍यादा होगी। इसके अलावा, इस वर्ष आपको पैसा कमाने के अप्रत्‍याशित अवसर मिल भी सकते हैं। ऐसे में, मई 2024 के बाद आप धन की बचत सफलतापूर्वक कर सकेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि को राशि चक्र में छठा स्थान प्राप्त है और इन्हें भी शनि गोचर 2024 के माध्यम से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। यह समय कन्या राशि के जातकों के करियर एवं व्यापार की दृष्टि से अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको करियर में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। मई, 2024 में जब गुरु ग्रह का गोचर होगा, वह समय आपके लिए और ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि उस समय भाग्य का साथ आपको जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगा, फिर चाहे वह निजी जीवन हो या पेशेवर। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। लेकिन, इन जातकों को सलाह दी जाती है कि जब बात है करियर की, तो भाग्‍य के भरोसे बैठने से बचें क्योंकि आपको अपने कार्यों में मेहनत से ही सफलता हासिल होगी। साथ ही, इस अवधि में नौकरी में बदलाव या स्‍थानांतरण भी होने की आशंका है। कड़ी मेहनत के बल पर आपकी वेतन बढ़ने के योग बनेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

वर्ष 2024 में शनि का गोचर तुला राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। बता दें कि आपकी कुंडली में शनि भाग्‍य के कारक मान गए हैं। यह अवधि आपको आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेगी और इस वजह आप अपने करियर को लेकर संतुष्‍ट एवं प्रसन्न दिखाई देंगे। साथ ही, शनि की स्थिति इन जातकों के लिए व्यापार एवं नौकरी के क्षेत्र में नए अवसर लेकर आने का काम करेगी। हालांकि, तुला राशि वालों को पैतृक संपत्ति के माध्यम से अचानक से धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। यदि आप आध्‍यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ेंगे, तो आप जीवन के हर पहलू में बिना किसी परेशानी के सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान इन जातकों को करियर व व्यापार के क्षेत्र में भाग्‍य के भरोसे बैठने के बजाय कर्म करते हुए मेहनत करने की सलाह दी जाती है क्योंकि तब ही आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, आपकी वेतन वृद्धि के भी योग बनेंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि भी उन भाग्यशाली राशियों में से एक है जिनके लिए वर्ष 2024 में शनि के गोचर सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे। इस अवधि में धनु राशि वालों की कुंडली के तीसरे भाव में शनि देव की उपस्थिति आपके करियर के लिए अनुकूल कही जाएगी क्योंकि यह आपको लाभ प्रदान करने का काम करेगी। साथ ही, आपको पैसा कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें पदोन्‍नति मिलने के साथ-साथ इंसेंटिव के रूप में आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे जिसकी वजह से आपकी स्थिति मज़बूत होगी और आप खुश दिखाई देंगे।  

धनु साप्ताहिक राशिफल

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

A अक्षर से शुरू होता है तो 2024 में आपका नाम ऐसी होगी आपकी लव लाइफ

प्यार एक बेहद ही खूबसूरत एहसास है और यही वजह है कि हर कोई व्यक्ति इसे अपने जीवन में अनुभव करना चाहता है। प्यार की परिभाषा काफी विस्तृत है। यहां अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम अक्षर के अनुसार प्यार की भविष्यवाणी प्राप्त करेंगे अर्थात इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि वर्ष 2024 में अलग-अलग अक्षर के नाम वालों का प्रेम जीवन कैसा रहने वाला है।

उदाहरण के तौर पर बात करें तो अपने इस खास ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं ए (A) नाम वालों के प्रेम जीवन के बारे में, तो अगर आपका भी नाम ए या अंग्रेजी लेटर A से शुरू होता है तो चलिए जान लेते हैं कि वर्ष 2024 में प्रेम जीवन आपके लिए क्या नई और अनूठी भविष्यवाणी लेकर आया है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसे होते हैं ए (A) अक्षर के जातक 

सबसे पहले बात करें A अक्षर के लोगों के बारे में तो, यह बेहद ही भावुक स्वभाव के होते हैं। हालांकि यह रोमांटिक भी उतने ही होते हैं। अपनी भावनाओं की कद्र देखकर इन्हें खुशी मिलती है और यही वजह है कि यह हमेशा दूसरों की भावनाओं की भी कदर करते हैं। यह अपने पार्टनर की बात पर ध्यान देते हैं और उन्हें उचित तवज्जो भी प्रदान करते हैं। 

अपने पार्टनर के प्रति इनका अटूट प्यार इनको दूसरों से अलग बनाता है। ए अक्षर के लोग उन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जो दिखने में खूबसूरत होते हैं और जिनका व्यक्तित्व भीड़ से अलग होता है। साथ ही यह मजबूत और स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं और इन्हें अपने पार्टनर में भी यही खूबी चाहिए होती है। प्यार में यह लोग बेहद ही वफादार होते हैं उनके जीवन में आदर्श उनकी सबसे बड़ी पूंजी होती है और यह अपने आदर्शों पर ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

इसके अलावा बात करें A नाम वालों के प्रेम जीवन की तो यह दूसरों से काफी अलग होते हैं। यह ना ही किसी के रिश्ते में बेवजह दखलअंदाजी करते हैं और ना ही इन्हें अपने रिश्ते में दूसरों की दखल पसंद आती है। हालांकि यह लोगों को खुश करने के लिए अपना जीवन कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं और यही उम्मीद इन्हें सामने वाले से भी होती है। आइये अब देश के विद्वान ज्योतिषी की भविष्यवाणी से जानते हैं ए अक्षर के नाम वालों का प्रेम जीवन 2024 में कैसा रहने वाला है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वर्ष 2024 में A नाम वालों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा? 

सबसे पहले बात करें आपके प्रेम जीवन की तो यहां पर थोड़े प्रतिकूल संकेत मिल रहे हैं और आपके 2024 की शुरुआत अनुकूल न रहने की प्रबल आशंका बन रही है। यह समय आपको जनवरी से अप्रैल तक देखने को मिलेगा। अगर आपका नाम A अक्षर से शुरू होता है और आप किसी से प्रेम करते हैं या फिर किसी नए रिश्ते में प्रवेश करने का विचार कर रहे हैं तो अभी आपको रुकने और थोड़ा धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि अप्रैल तक का समय प्रेम जीवन के लिहाज से ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। अप्रैल के बाद आप किसी नए रिश्ते में प्रवेश करने का विचार भी कर सकते हैं और अगर किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें प्रपोज करके अपने रिश्ते को आगे भी ले जा सकते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इसके बाद बात करें अनुकूल महीने की तो अगस्त लेकर सितंबर का समय आपके और आपके पार्टनर के बीच काफी अनुकूलता लेकर आएगा। इस दौरान आप दोनों के बीच रोमांस बढ़ेगा, आप दोनों की समझ मजबूत होगी जिसका सीधा असर आपके रिश्ते पर देखने को मिलेगा और आप खुशहाल प्रेम जीवन का लुफ्त उठाएंगे। आप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से समझेंगे जिससे आप दोनों के बीच गहरी समझ और प्रेम में मजबूती आएगी। आपको जो भी देखेगा वह आपको एक मिसाल के रूप में देखेगा। आपका रिश्ता लोगों के लिए उदाहरण बनेगा। इस समय आपको सलाह यही दी जाती है कि अपने पार्टनर को अच्छी तरह से समझें, उनके दिल की बात, भावनाओं को समझें और कोई भी ऐसी बात ना करें जिससे उन्हें चोट पहुंचे तभी आपका रिश्ता अच्छा बना रह पाएगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (04 मार्च से से 10 मार्च, 2024): कैसा रहेगा ये सप्ताह आपके लिए?

साप्ताहिक राशिफल 04 मार्च से 10 मार्च 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 04 मार्च से 10 मार्च, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि मार्च महीने का पहला सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 04 मार्च से 10 मार्च, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच के समय में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। यात्राओं के माध्यम से लाभ मिलने की संभावनाएं मजबूत होंगी। धर्म-कर्म की तरफ रुचि बढ़ेगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात  6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय अच्छे परिणाम दे सकता है, विशेषकर सामाजिक मामलों में। कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में भी अनुकूलता का स्तर बढ़ेगा।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य का समय काफ़ी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। विशेषकर आर्थिक मामले में अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच परिणाम कमज़ोर रहेंगे। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा।

उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त अपने सामर्थ्य अनुसार गरीबों को भोजन करवाएं। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच के समय में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच में परिस्थितियां बेहतर होने लग जाएंगी और आप पुरानी समस्याओं को भूलकर नए उत्साह के साथ अपने काम पर लग जाएंगे।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य का समय आपकी मेहनत को सही दिशा में ले जाने का काम करेगा। कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात 12:00 बजे के बीच आपको अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। आर्थिक मामलों में कुछ अधिक अनुकूलता भी देखने को मिल सकती है।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको एवरेज या फिर एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकते हैं। विशेषकर साझेदारी के कामों में अच्छा लाभ मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस समय चंद्रमा के साथ मंगल की युति इस बात का संकेत कर रही है कि आपको आर्थिक तथा स्वास्थ्य संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य नकारात्मकता में कमी आएगी और धीरे-धीरे आप सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेंगे। नई योजनाओं पर काम करने के मौके मिल सकते हैं। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात 12:00 बजे के बीच परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। काम करने की स्थिति में सफलता मिलने की अच्छे योग हैं।

उपाय: कन्याओं का पूजन करें और उनका आशीर्वाद लें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको औसत से कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को कुछ उल्लेखनीय परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय आपको अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन के लिए यह अवधि अच्छी रह सकती है, अलबत्ता गर्मजोशी को नाराजगी में न बदलने की सलाह भी हम आपको देना चाहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना होगा। साथ ही, किसी भी तरीके के जोखिम भरे काम से बचाव समझदारी का काम होगा। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं, तो परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर मिल सकेंगे।

उपाय: माता की भावनाओं और स्वास्थ्य का ख्याल रखें। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। अतः इस समय स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। चंद्रमा पर बृहस्पति का प्रभाव विद्यार्थियों के साथ-साथ योजना बनाने वाले लोगों को भी अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। साहस और आत्मविश्वास आपको विभिन्न मामलों में सफलता दिलाने का काम करेगा। शासन-प्रशासन से जुड़े काम हो या फिर जोखिम भरे काम, आप ऐसे कामों में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। वैवाहिक जीवन में तथा साझेदारी के कामों में समझदारी दिखाते हुए आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहेंगे तो परिणाम थोड़े से कमज़ोर रह सकते हैं।

उपाय: तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा आदि से दूर रहें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में घरेलू माहौल को और अपने मन को शांत रखें। ऐसा करके आप नकारात्मकता पर नियंत्रण पा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देगा, फिर भी आत्मीय संबंधों में नाराजगी को लाने से बचें। प्रेम संबंधों में सीमाएं बनाए रखें।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। यदि आप जानबूझकर कोई रिस्क नहीं लेंगे तो आप अधिकांश मामलों में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर स्थिति में दिखाई देंगे। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं तो परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में ही रहने चाहिए।

उपाय: मंदिर जाकर भगवान के चरणों में दंडवत प्रणाम करें।

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं, फिर भी वाणी पर संयम आपको बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार बनेगा। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। काम-धंधे को लेकर की गई यात्राएं फायदेमंद रहेंगी और कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय कुछ हद तक कमज़ोर रह सकता है। चंद्र-मंगल की चतुर्थ भाव में युति घरेलू समस्याएं देने का काम कर सकती हैं अथवा आप घर-गृहस्थी या किसी अन्य मामले को लेकर कुछ हद तक तनाव में रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर तो होंगे, लेकिन फिर भी इस अवधि में सावधानी बरतनी होगी। विशेषकर आत्मीयजनों से वाद-विवाद के दौरान सीमाओं में रहना होगा। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच सक्रिय रहने की स्थिति में परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रहेंगे।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना करें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। फिर भी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा। वहीं, 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। चंद्रमा पर बृहस्पति के प्रभाव के चलते आर्थिक और पारिवारिक जीवन में अनुकूलता देखने को मिलेगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छी अनुकूलता देना चाहेगा। इस समय की गई यात्राएं फायदेमंद रहेंगी। संतुलित आत्मविश्वास के साथ किए गए कार्य अनुकूल परिणाम दे सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है। साथ ही, स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश भी करनी होगी। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं तो परिणाम औसत मिल सकते हैं।

उपाय: संभव हो, तो घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध से बने उत्पादों का व्यापार न करें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। अत: इस दौरान बेकार की भागदौड़ और बेकार के खर्चों से बचें। वहीं, 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच परिणाम आपके फेवर में रह सकते हैं। आप न केवल स्वयं के कामों को अच्छे से अंजाम दे सकेंगे, बल्कि आप दूसरों के हित के कार्यों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है जिसमें सकारात्मक का स्तर अधिक रह सकता है। संतुलित शब्दों में बातचीत करने पर नए प्रपोजल अथवा नई डील में सफलता मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य समय काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। इस समय सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने की स्थिति में अधिकांश मामलों में सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं तो परिणाम कुछ हद तक कमज़ोर रह सकते हैं। बेहतर होगा कि अच्छे विचारों के साथ जो जैसा चल रहा है उसे उसी तरह चलते रहने दें।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर आर्थिक मामलों में यह समय आपके लिए मददगार रह सकता है जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इस अवधि में बेकार की भागदौड़ करने से बचें, साथ ही व्यर्थ के खर्चों को रोकने की भी कोशिश करें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। इस अवधि में क्रोध और अति आत्मविश्वास से बचें, तब ही परिणाम काफ़ी हद तक अच्छे रह सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। इस अवधि में बेकार की बातचीत से बचना तथा परिजनों के साथ अच्छे से रहना ही उचित रहेगा। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं तो कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है और आप सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

उपाय: अपनी कमाई से मां को खरीदकर वस्त्र भेंट करें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। 04 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच में अनुकूलता बनी रहेगी। यहां तक लाभ भाव का चंद्रमा आपको तुलनात्मक रूप से अच्छे लाभ करवा सकता है। आर्थिक मामलों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिलेगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। अत: इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है और यात्राओं से बचना है। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेंगे। यद्यपि प्रथम भाव में चंद्रमा सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है, लेकिन शनि-सूर्य की युति के चलते परिणाम एवरेज लेवल के रह सकते हैं। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात को 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं, तो परिणाम एवरेज या फिर एवरेज से थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती कुछ घंटे अर्थात 4 मार्च की शाम 4:20 तक की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यदि मन किसी कारण से बेचैन है, तो अध्यात्म की तरफ बढ़ने से मानसिक शांति मिल सकेगी। जबकि 4 मार्च की शाम 4:20 से लेकर 6 मार्च की शाम 8:30 बजे के बीच परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर रुके हुए काम तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे और आप अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से पा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 6 मार्च की शाम 8:30 से लेकर 8 मार्च की रात 9:20 के बीच का समय भी अनुकूलता देना चाह रहा है। विशेषकर आर्थिक मामलों के लिए इस अवधि को काफ़ी अच्छा कहा जाएगा।

सप्ताहांत अर्थात 8 मार्च की रात 9:20 से लेकर 10 मार्च की शाम 8:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में करीबियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास जारी रखें। साथ ही, बेकार के खर्चों से बचना और स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी जरूरी होगा। वहीं, सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 10 मार्च की शाम 8:40 से लेकर रात 12:00 बजे के बीच यदि आप सक्रिय रहते हैं तो परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर मिल सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

तीन शुभ योग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि; राशि अनुसार धारण करें रुद्राक्ष, मिलेगा विशेष लाभ

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन का भगवान भोलेनाथ के भक्तों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महाशिवरात्रि के ही पावन दिन में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में, इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान के साथ पूजा करने से भगवान शिव के साथ माता गौरी की भी कृपा प्राप्त होती है। यह भी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर आते हैं और सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव की उपासना से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और शुभ फल प्राप्त होता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ख़ास बात यह है कि इस पावन दिन बेहद शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिस वजह से इस दिन की महत्वता और अधिक बढ़ गई है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं महाशिवरात्रि 2024 की तिथि, शुभ मुहूर्त व इस दिन बनने वाले शुभ योगों के बारे में। इसके अलावा, यह भी जानेंगे कि इस दिन राशि अनुसार किस तरह की रुद्राक्ष पहनें।

महाशिवरात्रि 2024: तिथि व समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 08 मार्च 2024 को पड़ रही है। यानी महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि आरंभ:  8 मार्च 2024 की रात 10 बजे से

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि आरंभ समाप्त: 9 मार्च 2024 की शाम 6 बजकर 19 मिनट पर।

महाशिवरात्रि 2024 तिथि: 8 मार्च 2024 (शुक्रवार)

निशीथ काल पूजा मुहूर्त : 09 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक।

अवधि : 0 घंटे 48 मिनट

महाशिवरात्रि पारण मुहूर्त : 09 मार्च की सुबह 06 बजकर 38 मिनट से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

महाशिवरात्रि पर शुभ योग

महाशिवरात्रि पर इस साल तीन शुभ योग का संयोग बन रहा है। इस दिन शिव, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है। कहते हैं कि शिव योग साधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस योग में किए गए सभी मंत्र शुभ फलदायक होते हैं। इस योग में यदि भगवान शिव का नाम लिया जाए तो सफलता की प्राप्ति होती है। सिद्ध योग की बात करें तो इस योग में जो भी कार्य सीखना शुरू किया जाए उसमें पूर्ण सफलता मिलती है। वैदिक ज्योतिष, में यह योग सबसे शुभ और शक्तिशाली योगों में से एक है। इसका निर्माण एक विशेष समय पर तिथि, दिन और नक्षत्र के मेल से होता है। जबकि सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए हर कार्य में सफलता मिलती है और यह योग बेहद शुभ योग होता है।

महाशिवरात्रि का महत्व

साल में पड़ने वाली महाशिवरात्रि के व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत रखने से जातकों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। मान्यताओं के अनुसार,फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को ही भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। महाशिवरात्रि का त्योहार माता पार्वती और भोले शंकर के विवाह के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर हम शिव जी की उपासना करते हैं। भक्तजन सारी रात जागकर इस शुभ प्रहर में शिवरात्रि का उत्सव मनाते हैं। इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से भक्त की हर समस्या दूर हो जाती है।

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें पूजा

  • महाशिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करें। फिर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के आगे व्रत का संकल्प लें।
  • संकल्प के दौरान उपवास की अवधि पूरा करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लें।
  • इसके अलावा, आप व्रत किस तरह से रखेंगे यानी कि फलाहार रखेंगे या फिर निर्जला इसके लिए भी संकल्प लें।
  • फिर शुभ मुहूर्त में पूजा आरंभ करें।  
  • इसके बाद रोली, सिन्दूर, चावल, फूल, जनेऊ, वस्त्र, धूपबत्ती, सप्तधान्य यानी सात तरह के धान, बेलपत्र, आंकड़े के फूल, धतूरे के फूल, आदि सामग्री को एकत्रित कर लें और साथ में गाय का घी, दही, दूध और मेवा आदि से पंचामृत बनाएं।
  • फिर मंदिर जाकर उस पंचामृत से भगवान शंकर को स्नान कराएं।
  • इसके बाद केसर डालकर जल चढ़ाएं और अखंड ज्योत जलाएं। इसके अलावा, भगवान शिव को चंदन का तिलक लगाएं।
  • बेलपत्र, भांग, धतूरा भोलेनाथ का सबसे पसंदीदा चढ़ावा है तो ये जरूर चढ़ाएं।
  • इसके बाद विधि-विधान से पूजा आरती करें और भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें।
  • ध्यान रहे कि भगवान भोलेनाथ का पूजन या अभिषेक रात में ही करें। 
  • इस दिन पूरी रात जागरण करना चाहिए और भगवान शिव और माता पार्वती के भजन करने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अधिक उत्तम फल प्राप्त होता है। 
  • पूजा के बाद अंत में केसर युक्त खीर का भोग लगा कर सबको प्रसाद के रूप में बांटें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

महाशिवरात्रि पर जरूर करें ये खास उपाय, हर समस्या का होगा अंत

  • महाशिवरात्रि की रात्रि में शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करें और शिवलिंग के पास देसी घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या से निजात पाया जा सकता है।  माना जाता है कि धन के देवता कुबेर ने पूर्व जन्म में रात में शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसलिए वे अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने।
  • यदि आपके मंदिर में शिवलिंग नहीं है तो महाशिवरात्रि के दिन अपने घर पर छोटा सा शिवलिंग लाए और विधि-विधान से अभिषेक करके स्थापित करें। ऐसा करने से घर से दुख दरिद्रता दूर होती है।
  • माना जाता है कि महाशिवरात्रि की रात में भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करें और ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें तो नौकरी व बिज़नेस में आने वाली तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • शिवरात्रि पर भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से दोनों की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की सभी परेशानियां दूर होती हैं। 
  • मान्यता है कि इस दिन किसी सुहागिन महिला को सुहाग का सामान उपहार के रूप में देना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सभी समस्याएं दूर होती है और पति की आयु बढ़ती है।
  • महाशिवरात्रि पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को या गरीबों को अनाज और धन का दान करना बेहद लाभकारी माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन गरीबों को दान करने से पूर्व जन्म के सभी पापों से मुक्ति पाई जा सकती है। 
  • महाशिवरात्रि पर किसी बेल वृक्ष के नीचे खड़े होकर दूध व चावल से बनी खीर और गाय के घी का दान करें। ऐसा करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और साथ ही भक्त को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष, मिलता है विशेष लाभ

यदि आप रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि का दिन इसके लिए सबसे शानदार रहेगा। इस दिन आप राशि अनुसार, रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि को कौन सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

मेष राशि

महाशिवरात्रि पर मेष राशि के जातकों को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। यह आपको शुभ परिणाम प्रदान करेगा।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: तीन मुखी रुद्राक्ष 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस दिन छह मुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है। यह आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: छह मुखी रुद्राक्ष

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: चार मुखी रुद्राक्ष

कर्क राशि

कर्क राशि लिए दो मुखी रुद्राक्ष पहनना शुभ माना गया है। यह आपके लिए सौभाग्यशाली साबित होगा।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: दो मुखी रुद्राक्ष

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को रुद्राक्ष में सबसे अनमोल बारह मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप आप हर चुनौतियों से लड़ने में सक्षम होंगे।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: बारह मुखी रुद्राक्ष

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। यह आपके लिए शुभ साबित होगा।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: चार मुखी रुद्राक्ष

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे आपके हर बिगड़े काम बनने लगेंगे।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: छह मुखी रुद्राक्ष

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल है इन्हें भी तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: तीन मुखी रुद्राक्ष 

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप आप पर सदैव भगवान शिव की कृपा रहेगी।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: पांच मुखी रुद्राक्ष

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इसके परिणामस्वरूप आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: सात मुखी रुद्राक्ष

कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्वामी भी शनि होने के कारण इन्हें भी सात मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इसके फलस्वरूप आप में हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: सात मुखी रुद्राक्ष

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना अति शुभ माना गया है। इससे आपको बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी।

रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें: पांच मुखी रुद्राक्ष

रुद्राक्ष धारण करने के बाद करें ये गलतियां

  • शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है उसे कभी भी मांस मदिरा जैसे तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • गलती से भी किसी का पहना हुआ रुद्राक्ष धारण न करें और न ही उसे छुए।
  • जब भी आप सोने जाएं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सोते समय रुद्राक्ष आपके हाथ में या गले में नहीं होना चाहिए। उसे उतार कर अलग रख दें।

जानें कैसे करें रुद्राक्ष धारण

रुद्राक्ष धारण करने के लिए सबसे पहले रुद्राक्ष बाजार से खरीद लें। इसके बाद इसे 24 घंटे के लिए गंगाजल में डालकर रख दें। इसके बाद इसे निकालकर रुद्राक्ष पर अच्छे से बादाम का तेल लगाएं और फिर विधि-विधान से पूजन करें। इसके बाद शिव के मंत्र ‘ऊँ नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें। फिर लाल रेशमी धागे में पिरोकर गले में पहनें या दाहिनी बाजू पर बांध दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (4 से 10 मार्च, 2024):त्योहारों के इस महीने में बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य!

मार्च के पहले सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर ऐस्ट्रोसेज का यह खास ब्लॉग आपके सामने पेश है। इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे मार्च के महीने के इस पहले सप्ताह में पड़ने वाले व्रत, त्यौहार, ग्रहण, गोचर, विवाह मुहूर्त, बैंक अवकाशों आदि की जानकारी। साथ ही जानेंगे इस सप्ताह जन्म लेने वाले कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की भी जानकारी। 

सिर्फ इतना ही नहीं इस खास ब्लॉग में वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे विद्वान ज्योतिष्यों ने सभी 12 राशियों के लिए सटीक और सबसे विस्तृत ज्योतिषीय गणना भी प्रदान की है जिसकी जानकारी हम आपके यहां देने वाले हैं। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं यह खास ब्लॉग और जानते हैं मार्च का यह महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और जानें अपने जीवन से जुड़ी अनोखी भविष्यवाणी 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें मार्च महीने के पहले सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो यह सप्ताह शुरू होगा कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में और इस सप्ताह का समापन होगा कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

व्रत और त्योहार सप्ताह के वह खास दिन होते हैं जब व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन से कुछ पल निकाल कर अपने परिवार और करीबियों के साथ खुशी-खुशी व्यतीत करता है। आइये जान लेते हैं मार्च के पहले सप्ताह में किस दिन कौन-कौन से व्रत और त्योहार किए जाएंगे।

  • 4 मार्च जानकी जयंती का व्रत किया जाएगा 
  • 5 मार्च महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती है 
  • 6 मार्च को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा 
  • 7 मार्च को वैष्णव विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा 
  • 8 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि भी है। 
  • सप्ताह के अंत में 10 तारीख को दर्श अमावस्या, अन्नवधान, फाल्गुन अमावस्या है।

हम उम्मीद करते हैं यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को और भी खास और यादगार बनाएँ।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

बात करें मार्च के महीने के इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की तो, 

मार्च के इस सप्ताह में दो महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने वाला है। बुध और शुक्र का गोचर। गोचर के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का विशेष महत्व बताया गया है और ग्रहों से संबंधित कोई भी परिवर्तन व्यक्ति के जीवन को प्रभावित अवश्य करता है। यही वजह है कि व्यक्ति के जीवन से संबंधित सटीक भविष्यवाणी करने के लिए ग्रहों की चाल और स्थिति का ज्ञान होना बेहद आवश्यक होता है। इस सप्ताह में 7 मार्च को पहला गोचर बुध का होगा जब बुध मीन राशि में गोचर कर जाएंगे, फिर  7 मार्च को ही शुक्र का भी गोचर होगा जिसमें शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इन दोनों ही गोचरों के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

बुध का मीन राशि में गोचर 

शुक्र का कुम्भ राशि में गोचर

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

4-10 मार्च 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

हिंदू धर्म में विवाह हमेशा ही शुभ मुहूर्त में किया जाता है। माना जाता है कि अगर शुभ मुहूर्त की गणना करके विवाह जैसा बड़ा कदम उठाया जाए तो ही विवाह फलित होता है अन्यथा वैवाहिक जीवन में तमाम तरह की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आप भी मार्च महीने का विवाह मुहूर्त जानना चाहते हैं और विशेष कर मार्च के पहले सप्ताह का विवाह मुहूर्त जानना चाहते हैं तो चलिये जान लेते हैं 4 से 10 मार्च के बीच कौन-कौन से विवाह मुहूर्त पड़ने वाले हैं। 

पहला मुहूर्त 4 मार्च का ही है। इस दिन मूल नक्षत्र और नवमी तिथि रहेगी। 

अगला मुहूर्त 5 मार्च का है। इस दिन भी मूल नक्षत्र और नवमी/दशमी तिथि रहेगी। 

फिर 6 मार्च को उत्तराआषाढ़ नक्षत्र और एकादशी/द्वादशी तिथि रहेगी। 

7 मार्च को उत्तराआषाढ़ नक्षत्र और द्वादशी तिथि रहेगी और 

10 मार्च को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और प्रतिपदा तिथि रहेगी। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

4-10 मार्च 2024: बैंक अवकाश 

मार्च का महीना कई छुट्टियों के साथ आता है। असल मैने में देखा जाए तो मार्च का महीना एक ऐसा महीना होता है जिसके दौरान आप अपने प्रियजनों के साथ मिलने-जुलने, छुट्टियाँ मनाने की योजना बना सकते हैं। ऐसे में, छुट्टियों के बारे में पहले से जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है ताकि आप अपनी यात्राओं की तैयारी कर सकें।

नोट: भारत में सार्वजनिक छुट्टियाँ हैं जो राष्ट्रीय छुट्टियाँ हैं, और भारत के सभी राज्यों पर लागू होती हैं, साथ ही क्षेत्रीय छुट्टियाँ भी हैं जो केवल विशिष्ट राज्यों पर लागू होती हैं। मार्च 2024 में सार्वजनिक छुट्टियों की सूची निम्नलिखित है:

6 मार्च बुधवार महर्षि दिवस एवं सरस्वती जयंती (प्रतिबंधित अवकाश) 

8 मार्च शुक्रवार महाशिवरात्रि शिवरात्रि (प्रतिबंधित अवकाश) 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

इस खास सेगमेंट में हम जानेंगे मार्च के इस सप्ताह में जन्म लेने वाले सितारों की जानकारी लेकिन उससे पहले जान लेते हैं मार्च में जन्मे लोग कैसे होते हैं। बात करें मार्च में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व की तो, अक्सर देखा गया है इस महीने में जन्में लोग मध्यम कद के, मोटे और स्वस्थ लोग होते हैं।  ऐसे लोग खुशमिज़ाज होते हैं, बेपरवाह किस्म के होते हैं और लोगों से मिलना जुलना बेहद ही पसंद करते हैं।  

अपने जीवन में यह बेहद ही महत्वपूर्ण होते हैं और किसी काम को ज्यादा सोचने के बजाय उसे करने में विश्वास दिखाते हैं। जीवन के प्रति इनका दृष्टिकोण बेहद ही सहज सरल होता है। यह लोग शांत स्वभाव के दार्शनिक होते हैं जो अक्सर एकांत में भी रहना पसंद करते हैं। 

जिन लोगों का जन्म 1 से 10 मार्च के बीच हुआ होता है इन पर चंद्रमा का गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में उनकी इच्छा शक्ति बेहद ही मजबूत होती है लेकिन यह मूडी भी उतने ही होते हैं। ऐसे लोगों को ज्यादा कोशिश करके नशीले पदार्थों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा उनकी मानसिक शक्तियों बेहद ही मजबूत होती है। यह जातक निस्वार्थ स्वभाव के होते हैं और किसी खास के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। करियर की बात करें तो ऐसे जातक बड़े डॉक्टर आदि बनने की क्षमता रखते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बात करें इस महीने में जन्म लेने वाले सितारों की तो, 

4 मार्च कुणाल देशमुख 

5 मार्च नस्सर 

6 मार्च अंकित तिवारी, खेसारी लाल यादव 

7 मार्च अनुपम खेर 

8 मार्च फरदीन खान 

9 मार्च दर्शील सफारी 

10 मार्च शाहबाज खान, चिराग पाटिल

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल 2024 (4-10 मार्च)

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में निलंबित पड़ा था तो, उसके परिणाम के बारे में सोच-सोचकर आप खुद को ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपको मनाने की कोशिश करता दिखाई देगा और उनके इस….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, परन्तु उन्हें अभी तक अपनी भावनाएं बताने में असमर्थ हैं….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मीठी चीजें खाने की इच्छा, आपके मन में जागृत हो सकती है। जिसे आप पूरा करते भी ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी बड़ा रोग होने की आशंका न…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा, आप इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ मिलकर भविष्य की ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। इसके लिए अच्छा….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आप अपने प्रेमी से अपनी भावनाओं को साझा करने में असफल हो रहे थे, या पूर्व में उनके साथ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

वो जातक जिन्हे नेत्र संबंधित विकार था, उनके जीवन में ये सप्ताह विशेष शुभ परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि इस….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से भी एकतरफ़ा प्यार करते हैं तो, उसके बारे में किसी भी शख्स से कोई भी बात ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने अंदर, ज़रूरी आत्मविश्वास की कमी की अनुभूति हो सकती है। जिस कारण आप कोई …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि आपने पूर्व में अपने प्रेमी को किसी यात्रा पर ले जाने का वादा किया था तो, आप इस ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में ये सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा। क्योंकि इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपका दूसरों से खुद को सर्वोपरि रखने का प्रयास, आपको इस सप्ताह प्यार-मोहब्बत के …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी संगति के प्रति, विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि संभव है कि आपकी संगति में…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम और रोमांस, सही रफ़्तार पकड़ता दिखाई देगा। परंतु इस दौरान…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी खराब सेहत से कारण, आपके मन में नकारात्मक विचाओं की उन्नति होती दिखाई देगी। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप अपने प्रियतम को अपने परिजनों से मिलवाने का सोच रहे हैं, तो ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा इसके कारण आप थकान और तनाव…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने का सुनहरा….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में थकान …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन राशि में उदय होंगे बुध, इन राशियों के बंद होंगे तरक्‍की के दरवाजे

15 मार्च, 2024 को प्रात: 01 बजकर 07 मिनट पर बुध ग्रह मीन राशि में उदय हो रहे हैं यानी कि 14 मार्च की मध्यरात्रि के उपरांत और 15 मार्च 2024 की शुरुआत में 01:07 बजे बुध मीन राशि में उदय होंगे। ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को व्‍यापार और बोली का कारक माना गया है। सूर्य के निकट रहने की वजह से बुध ग्रह ज्‍यादातर समय अस्‍त ही रहते हैं लेकिन अब 15 मार्च को बुध उदय हो रहे हैं। 08 फरवरी, 2024 को बुध अस्‍त हुए थे जिसके बाद अब मार्च में उनका उदय होगा।

15 मार्च को बुध के उदय होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस दौरान अशुभ प्रभाव मिलने की आशंका है। जी हां, ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार मीन राशि में बुध का उदय होना, कुछ राशियों के जातकों पर भारी पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

आइए जानते हैं कि बुध का मीन राशि में उदय होना किन राशियों के लिए नकारात्‍मक प्रभाव लेकर आ रहा है।

बुध के उदय होने पर इन राशियों को आएंगी मुश्किलें

मेष राशि

बुध मेष राशि के जातकों के तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके द्वादश भाव में उदय हो रहे हैं। इस समय आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है और आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आने की आशंका है। आपको किसी बीमारी के घेरने की आशंका और उसके इलाज में आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्‍त हो सकते हैं। आपके शत्रु प्रबल हो सकते हैं और इसके कारण आपके सामने कुछ परेशानियां खड़ी होने के संकेत हैं। नौकरी बदलने के लिए यह अनुकूल समय नहीं है इसलिए आप थोड़ा इंतज़ार करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से अष्टम भाव में उदित होंगे। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। आपको इस समय मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को भी नज़रअंदाज़ नहीं करना है। वैसे तो आपके अपने ससुराल के लोगों के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे लेकिन बीच-बीच में उनके साथ तकरार भी हो कसती है। आप अपनी आमदनी को सही दिशा में लगाने का प्रयास करें वरना आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। इस समय आप शेयर मार्केट में भी पैसा न लगाएं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए बारहवें भाव और नौवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से षष्ठ भाव में उदित होंगे। इस गोचरकाल के दौरान आपके शत्रु आपके सामने परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इस समय आपको अपने विरोधियों से बचकर चलने की सलाह दी जाती है। आपके खर्चे बहुत ज्‍यादा बढ़ने वाले हैं जिसकी वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपके दोस्‍त भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। वे आपका लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। आपको अपने कार्यों में बहुत ज्‍यादा मेहनत करने के बाद ही सफलता मिल पाएगी। खर्चे बढ़ने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी कमज़ोर हो सकती है। इस समय आप किसी को भी पैसे उधार न दें वरना आपके पैसे के डूबने की आशंका है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!