इस साल बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी बैसाखी; राशि अनुसार उपाय होगी आपकी हर इच्छा पूरी!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बैसाखी 2024 के बारे में बताएंगे और साथ ही इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि इस दिन राशि के अनुसार किस प्रकार के उपाय करने चाहिए ताकि आप इन उपायों को अपनाकर ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त कर सके। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि विस्तार से बैसाखी के पर्व के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बैसाखी का त्योहार हर साल बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस पर्व को लोग वैशाख माह में फसल की कटाई के बाद मनाते हैं। सिख धर्म के लोग बैसाखी को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। बैसाखी को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इसे मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व को लेकर कई मान्यताएं और परंपराएं हैं। सिख समुदाय के लोग इस दिन को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं। ये पर्व खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है। ख़ास बात यह है कि बैसाखी पर्व के दिन बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है और इस योग की वजह से इस त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ गया है। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस साल बैसाखी का त्योहार कब मनाया जाएगा और इसका महत्व व तिथि।

बैसाखी 2024: तिथि व समय 

इस साल बैसाखी का त्योहार 13 अप्रैल 2024  रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है। इस योग को 27 योगों में सबसे शुभ योग माना जाता है। सौभाग्य योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से आय, सुख, और धन में वृद्धि होती है। इस योग में सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

बैसाखी संक्रांति क्षण: 13 अप्रैल की रात 09 बजकर 15 बजे

मेष संक्रांति: शनिवार, 13 अप्रैल 2024

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बैसाखी पर्व का महत्व

बैसाखी का त्योहार मुख्य रूप से सिख धर्म के लोग मनाते हैं। यह त्योहार खालसा के गठन का प्रतीक है। गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा की स्थापना की थी। इस दिन गुरु गोबिंद सिंह ने सभी जातियों के बीच के भेदभाव को समाप्त कर दिया था और हर एक मनुष्यों को समान घोषित किया था। द्रिक पंचांग के अनुसार, शाश्वत मार्गदर्शक और सिख धर्म की पवित्र पुस्तक घोषित किया गया। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि बैसाखी के त्योहार को सिख नव वर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। वैशाख महीने तक रबी की फसलें पक जाती हैं और उनकी कटाई शुरू हो जाती है। ऐसे में इस दिन फसल को काटकर घर आ जाने की खुशी में लोग भगवान को धन्यवाद देते हैं और अनाज की पूजा करते हैं। शाम को लोग इकठ्ठा होकर गिद्दा और भांगड़ा करते हैं। इस त्योहार को मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंदुओं द्वारा मनाई जाती है। पश्चिम बंगाल में, इसे नबा बर्शा या बंगाली नव वर्ष के नाम से जाना जाता है।

कैसे मनाते हैं बैसाखी का पर्व

  • बैसाखी के दिन सूर्योदय से पहले उठे और सभी कार्यों से निवृत्ति होकर स्नान करें और रंग बिरंगे कपड़े पहनकर पूजा करें।
  •  गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्थान को जल और दूध से शुद्ध किया जाता है।
  • उसके बाद पवित्र किताब को ताज के साथ उसके स्थान पर रखा जाता है।
  • इस दिन गुरुद्वारों में भक्तों के बीच “कड़ा प्रसाद” नामक एक विशेष मिठाई वितरित की जाती है।
  • साथ ही, ‘लंगर’ का आयोजन किया जाता है, जहां अमीर या गरीब सभी वर्गों के लोगों को भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से तैयार भोजन मुफ्त में दिया जाता है।
  • चमकीले रंग के कपड़े पहने युवा पुरुष और महिलाएं ‘भांगड़ा’ और ‘गिद्दा’ जैसे पारंपरिक नृत्य करते हैं।
  • सिख समुदाय विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करता है जैसे मक्की दी रोटी, सरसों का साग, पनीर टिक्का, आलू की सब्जी, पूरी, सब्जी पकोड़े और बहुत कुछ इस अवसर के उत्सव में शामिल करने के लिए।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बैसाखी का किसानों से कनेक्शन 

बैसाखी का त्योहार मुख्य रूप से किसानों को समर्पित होता है। इस पवित्र दिन किसान अपने पूरे साल में हुई फसल के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं और अपनी फसलों की विधि-विधान से पूजा करते है और उससे निकले पहले अन्न के दाने को भगवान के सामने अर्पित करते हैं। इस दिन कई लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाकर बैसाखी मनाते हैं। कुछ किसान इस दिन जरूरतमंद व गरीबों को फसल का थोड़ा सा हिस्सा दान में देते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन सेवा और दान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और दरिद्रता व नकारात्मकता दूर होती है।

बैसाखी में इन चीज़ों का करें दान

  • बैसाखी के दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन तन और मन से दान करने को कहा जाता है। इस दिन तरबूजा, खरबूजा, पंखा, घड़ा, पानी, शरबत आदि चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा, गुड़, चीनी, आम पन्ना, कच्चे आम का भी दान करना फलदायी होता है।
  • बिहार में इस दिन को सत्तुआन नाम से जाना जाता है। ऐसे में, इस दिन सत्तू खाने की प्रथा है। इसके अगले दिन जुड़ शीतल मनाया जाता है इसलिए बैसाखी के दिन सत्तू का दान करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। बैसाखी के दिन जौ का दान स्वर्ण दान के बराबर होता है। इस दिन सत्तू और जौ का दान करने से व्यक्ति स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा पा लेता है।
  • सनातन धर्म में बैसाखी के दिन को मेष संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्नान-ध्यान, पूजा, जप, तप और दान का विधान है। मेष संक्रांति पर गेंहू, मसूर की दाल, चावल, गुड़ समेत लाल रंग युक्त चीजों (लाल रंग के कपड़े, लाल मिठाई) आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

बैसाखी के दिन राशि अनुसार करें उपाय

बैसाखी के दिन राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेष राशि

इस राशि के जातकों को बैसाखी के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए या फिर बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए शुभ साबित होगा।

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातक बैसाखी के दिन सूर्योदय के समय 108 बार ‘ऊँ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का पाठ करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को बैसाखी के दिन भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कर्क राशि

इस राशि के जातकों को बैसाखी के दिन भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए और गरीबों व जरूरतमंदों को गुड़ और चना का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कार्यक्षेत्र में प्रगति हासिल होगी।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों को बैसाखी के दिन आदित्य हृदयम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

कन्या राशि

इस राशि के जातकों को मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। साथ ही, गणेश जी को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं। ऐसा करने से धन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों को इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। आटे का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन हनुमान मंदिर जाकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धनु राशि 

इस राशि वालों को इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मंत्र- ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’। ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी।

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों को हर शनिवार को ‘ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नमः का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

कुंभ राशि

इस राशि वाले जातकों को बैसाखी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को गेहूं, आटे और चावल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आ रही चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम होंगे।

मीन राशि 

मीन राशि वाले जातकों को इस दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाना चाहिए और भगवान को मिठाई, गुड़, गेहूं का दान करना चाहिए। ऐसा करने से, भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल का मीन राशि में गोचर: कैसे करेगा 12 राशियों को प्रभावित?

मंगल का मीन राशि में गोचर: मंगल ग्रह के गोचरफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि 23 अप्रैल 2024 से लेकर 01 जून 2024 तक मीन राशि में गोचर करने वाले मंगल आपको कैसे परिणाम दे सकते हैं और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मंगल ग्रह को ग्रहों की दुनिया में सेनापति का पद प्राप्त है। मंगल ग्रह सौर्य और पराक्रम के कारक ग्रह होते हैं। मंगल ग्रह लड़ाई झगड़े विवाद व युद्ध आदि के अलावा रक्त, बिजली व तकनीक आदि जैसे क्षेत्रों के भी कारक ग्रह माने जाते हैं। ऐसे मंगल ग्रह 23 अप्रैल 2024 को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। मंगल यहां पर 01 जून 2024 तक रहने वाले हैं। मंगल के इस गोचर का देश दुनिया और आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा? आइए जानते हैं और सबसे पहले चर्चा करते हैं कि मंगल का मीन राशि में जाना भारतवर्ष के लिए कैसे परिणाम देने या दिलाने का काम कर सकता है?

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मंगल के मीन राशि में गोचर का भारतवर्ष पर प्रभाव

दुनिया के दृष्टिकोण से शनि-मंगल का अलगाव भूकंप, दुर्घटनाओं व प्राकृतिक आपदाओं को कम करवाने में सहायक बन सकता है वहीं भारतवर्ष की बात करें तो सप्तमेश व द्वादशेश का लाभ भाव में जाना भारतीय व्यापार व अर्थव्यवस्था को तुलनात्मक रूप से बेहतर करने में मददगार बन सकता है। विदेशों के साथ संबंधों को बेहतर करने में भी मंगल का यह गोचर मददगार बन सकता है। अब जबकि शनि-मंगल का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो रहा है, ऐसे में भारतवर्ष की आंतरिक कलह में भी कमी देखने को मिल सकती है। सत्तारूढ़ दलों के प्रति भारतीय जनमानस में चल रहा असंतोष भी कम होने लग जाएगा। यानी कि मंगल का यह गोचर भारतवर्ष के लिए बेहतर व अनुकूल परिणाम दे सकता है। मंगल के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा? आइए जानते हैं।

मंगल का मीन राशि में गोचर: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मंगल आपकी कुंडली में आपकी लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके आठवें भाव के भी स्वामी होते हैं और वर्तमान में मंगल आपकी कुंडली के द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। राशि स्वामी का द्वादश भाव में जाना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूल नहीं होता। ऊपर से मंगल का द्वादश भाव में गोचर अच्छा नहीं माना गया है। अतः मंगल की गोचर के चलते आपके खर्च बढ़ सकते हैं। अनचाही यात्राओं पर जाने की जरूरत भी पड़ सकती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर इस समय चिंतन मंथन आवश्यक रहेगा। साथ ही साथ किसी गलत कार्य या लत से भी बचना जरूरी रहेगा। यदि विवाहित हैं तो इस अवधि में जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ संबंधों को मेंटेन करने की एक्स्ट्रा कोशिश भी जरूरी रहेगी।

उपाय: हनुमान जी के मंदिर में लाल मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद लोगों में बांटे। 

वृषभ राशि

मंगल आपकी कुंडली में सातवें तथा द्वादश भाव के स्वामी होते हैं। वर्तमान समय में मंगल आपके एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। मंगल का यह गोचर आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद रह सकता है। विशेषकर यदि आप व्यापार या व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं तो मंगल आपके व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने में मददगार बन सकता है। व्यापार से अच्छा लाभ भी मिलेगा। नौकरीपेशा लोग भी अपने कामों में बेहतर करते हुए देखे जाएंगे। जिससे भविष्य में उनके प्रमोशन इत्यादि की संभावनाएं मजबूत होगी। यानी कि हर तरह से यह मंगल का गोचर आपको लाभ करवाने का प्रयास करेगा चाहेगा। भूमि, भवन आदि से संबंधित लाभ हो या भाइयों का अपनत्त्व अथवा शारीरिक आरोग्यता आदि का मामला। इन सबके मंगल का यह गोचर अच्छा कहा जाएगा। अर्थात मंगल का मीन राशि में जाना बृष लग्न या वृष राशि वाले लोगों के लिए काफी हद तक अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकता है।

उपाय: भगवान शिव के मंदिर में केसर मिले हुए जल से अभिषेक करना शुभ रहेगा।

 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मंगल आपकी कुंडली में छठे तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके दशम भाव में गोचर कर रहे है। सामान्य तौर पर गोचर शास्त्र में मंगल के गोचर को दशम भाव में अच्छा नहीं कहा गया है लेकिन हमने अपने अनुभव में देखा है की दशम भाव का मंगल आपकी शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है। यदि आप उस ऊर्जा को कलह और क्रोध से बचाकर अच्छे कामों में लगाते हैं तो आपके कामों को पूरा करवाने में वह ऊर्जा मददगार बनती है। भले ही रोजगार में कुछ कठिनाइयां रहे लेकिन आप अपनी लगन व मेहनत की बदौलत अपने रोजगार को आगे ले जा सकेंगे। पिता के साथ सभ्य और सौम्य तरीके से बर्ताव करने की स्थिति में पिता का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा। शासन प्रशासन के कामों में जानबूझकर कोई अड़चन नहीं डालेंगे या शासन प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से कोई विवाद नहीं करेंगे तो शासन प्रशासन से संबंधित कोई परेशानी भी देखने को नहीं मिलेगी। अतिमित्र की राशि में पहुंचे हुए मंगल आपको नौकरी और लाभ के मामले में फायदा पहुंचा सकते हैं।

उपाय: नि:संतान व्यक्तियों की सहायता करना और उनकी सेवा करना शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

मंगल आपकी कुंडली में पंचम तथा दशम भाव के स्वामी होते हैं। अत: मंगल आपके हितैषी ग्रह माने गए हैं। ज्योतिष की भाषा में इस योगकारक ग्रह कहा जाता है। फिलहाल मंगल आपके भाग्य भाव में गोचर करेंगे। भाग्य भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं कहा गया है लेकिन अतिमित्र की राशि में होने के कारण यह आपका कोई बड़ा नुकसान नहीं करेंगे बल्कि यदि आपका काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है तो आपको कुछ हद तक लाभ भी मिल सकता है। अपने वरिष्ठों के साथ अच्छा बर्ताव करके आप अनुकूल परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। मित्रों के साथ किया गया अच्छा बर्ताव आपको उनके करीब लाने का काम कर सकता है। यही स्थिति संतान के साथ संबंध में भी देखने को मिल सकती है अर्थात कुछ सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आप नवम भाव में पहुंचे हुए मंगल की नकारात्मकता को शांत कर सकेंगे और इससे लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह की भाग्य भाव का मंगल बहुत हद तक मददगार नजर नहीं आ रहा है लेकिन कुछ सावधानियां और कुछ विशेषतौर तरीकों को अपनाकर आप मंगल से फायदा भी उठा सकेंगे।

उपाय: भगवान शिव के मंदिर में दूध मिले हुए जल से अभिषेक करना शुभ रहेगा। 

सिंह राशि

मंगल आपकी कुंडली में भाग्य भाव तथा चतुर्थ भाव के स्वामी होने के कारण योगकारक होते हैं। अर्थात आपके लिए काफी अच्छे ग्रह माने गए हैं। फिलहाल मंगल आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। अष्टम भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं कहा गया है। मंगल के इस गोचर से हमें अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। भाग्य भाव के स्वामी अपने से द्वादश भाव में जा रहे हैं। अतः भाग्य के भरोसे इस समय अवधि में किसी काम को छोड़ना उचित नहीं रहेगा। वैसे भी कर्म हमेशा करना चाहिए लेकिन कभी-कभार कर्म के पूरे परिणाम मिल जाते हैं लेकिन मंगल की इस गोचर के चलते आपकी मेहनत के परिणाम मेहनत की तुलना में कुछ कमजोर रह सकते हैं। मंगल के इस गोचर को ध्यान में रखते हुए घर परिवार से संबंधित मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह जरूरी रहेगा। वाणी पर संयम और घरेलू वस्तुओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक रहना भी बहुत जरूरी रहेगा। अन्यथा मूल्यवान वस्तुओं के खोने, टूटने या चोरी होने का भय रह सकता है। अतः मंगल के इस गोचर की अवधि में इन सभी मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह जरूरी रहेगा।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

मंगल आपकी कुंडली में तीसरे तथा आठवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं। सातवें भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। भले ही मंगल अतिमित्र राशि में है लेकिन फिर भी सप्तम भाव से संबंधित मामलों में सावधानी जरूरी रहेगी। अर्थात मंगल के इस गोचर को ध्यान में रखते हुए विवाहित होने की अवस्था में जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ अपने संबंधों को बहुत प्यार से मेंटेन करने की जरूरत रहेगी। साथ-साथ जीवनसाथी या जीवनसंगिनी का स्वास्थ्य खराब न होने पाए, ऐसी स्थितियां निर्मित करने की कोशिश भी करनी है। परेशानी की स्थिति में एक दूसरे का सपोर्ट करना है। यथा संभव यात्राओं से बचना भी जरूरी रहेगा। यदि आपको मुख या दांत से संबंधित कोई परेशानी पहले से रही है, तो इस अवधि में उस समस्या को लेकर उचित चिकित्सा इत्यादि जरूरी रहेगी। मंगल के इस गोचर की अवधि में व्यापार व्यवसाय को लेकर कोई नया प्रयोग करना भी उचित नहीं रहेगा।

उपाय: कन्याओं का पूजन करें और उन्हें लाल मिठाई खिलाए, यह आपके लिए शुभ रहेगा। 

तुला राशि

मंगल आपकी कुंडली में दूसरे तथा सातवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर मंगल के छठे भाव में गोचर को अच्छा माना जाता है। यद्यपि मंगल आपकी कुंडली में बाधक ग्रह की भूमिका में रहते हैं लेकिन गोचर में छठे भाव में पहुंचकर मंगल आपके लिए मददगार हो सकते हैं। ऐसा मंगल व्यापार व्यवसाय में, प्रतिस्पर्धियों से आगे ले जाने का काम कर सकता है। विशेषकर सोना, तांबा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व सिक्योरिटी आदि से जुड़े क्षेत्रों के लोगों को मंगल ग्रह का यह गोचर काफी अच्छे लाभ करवा सकता है। 

धन स्थान का स्वामी होने के कारण आर्थिक मामलों में भी मंगल का यह गोचर आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। यदि स्वास्थ्य पिछले दिनों प्रतिकूल रहा है तो मंगल का यह गोचर स्वास्थ्य में सुधार लाने का काम भी कर सकता है। अलबत्ता कमर के आसपास या कमर से निचले हिस्से में यदि कोई स्वास्थ्य समस्या रही है तो उस मामले में अभी भी जागरूकता जरूरी रहेगी। आप अपने शत्रुओं और प्रतिस्पर्धियों से बेहतर स्थिति में रह सकते हैं लेकिन जानबूझकर विवाद करने से बचना जरूरी रहेगा। यदि आप अपनी सामाजिक स्थिति परिस्थित के अनुसार अच्छा बर्ताव करेंगे तो सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ाने में भी मंगल का यह गोचर मददगार बन सकता है।

उपाय: मित्रों को नमकीन चीज खिलाना शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि

मंगल आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके छठे भाव के भी स्वामी होते हैं और फिलहाल मंगल आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे। सामान्य तौर पर गोचरशास्त्र में पंचम भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं कहा गया है। हालांकि इसके बावजूद भी पिछले गोचर की तुलना में मंगल का यह गोचर आपको बेहतर परिणाम देना चाहेगा क्योंकि इसके पहले मंगल, शनि के साथ चतुर्थ भाव में थे जो कमजोर परिणाम दे रहे थे। अब तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में होने के कारण मंगल बेहतर परिणाम दे सकते हैं लेकिन सावधानी की आवश्यकता अब भी रहेगी। क्योंकि पहले मंगल, शनि के साथ युति कर रहे थे अब राहु के साथ युति करेंगे। अतः खान-पान पर संयम बहुत जरूरी रहेगा। अन्यथा पेट आदि से संबंधित कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैंं। मानसिक अशांति में थोड़ी सी कमी देखने को मिलेगी लेकिन अभी भी किसी बात को लेकर चिंता या परेशानियां रह सकती हैं। संतान के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहें, इस बात की कोशिश लगातार जरूरी रहेगी। विद्यार्थियों को भी अपने सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। मन को धर्म कर्म में लगाना, सकारात्मक परिणाम देने में सहायक बनेगा।

उपाय: नीम के पेड़ की जड़ों पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा। 

 धनु राशि

मंगल आपकी कुंडली में पांचवें तथा द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं। यहां पर मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। भले ही मंगल आपके राशि स्वामी बृहस्पति की ही राशि में हैं, इसके बावजूद भी मंगल से हमें अनुकूलता की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि सामान्य नियम के अनुसार यहां का मंगल हमें गलत व्यक्तियों के साथ जोड़ता है और विवाद करवाता है। मन की बेचैनी परेशान करती है। सीने से संबंधित कुछ परेशानियां रह सकती हैं। खासकर यदि आपको ब्लड प्रेशर इत्यादि की शिकायत पहले से है तो इस गोचर की अवधि में अपनी उस समस्या का इलाज समय-समय पर लेते रहना है। जमीन जायदाद और माता से संबंधित कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि आपके मामले में शायद यह परेशानियां अधिक मात्रा में न रहें। क्योंकि मंगल आपकी लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति की राशि में है लेकिन इसके बावजूद भी आपको इन सभी मामलों में जागरूक रहना जरूरी रहेगा।

उपाय: बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाना शुभ रहेगा। 

मकर राशि

मंगल आपकी कुंडली में चौथे तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं। वर्तमान में मंगल आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। सामान्य नियम के अनुसार मंगल का तीसरे भाव में गोचर अच्छा माना जाता है। ऊपर से मंगल अपने अतिमित्र की राशि में होने के कारण आपको यथासंभव अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। भले ही राहु के साथ मंगल की युति को सामान्य नियम के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता लेकिन राहु और मंगल दोनों ही ग्रह तीसरे भाव में अच्छे परिणाम देते हैं। अत: मंगल आपको यथासंभव अनुकूल परिणाम ही देना और दिलाना चाहेगा। आपका विश्वास आपको विभिन्न मामलों में सफलता दिलाना चाहेगा। आर्थिक मामले में आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर स्थिति में रह सकते हैं। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अच्छा लाभ मिल सकता है। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। आपका मन प्रसन्न रहेगा और सामान्य तौर पर आपका भाग्य आपका साथ देगा। 

उपाय: भाई बंधुओं और मित्रों के साथ अच्छे संबंध रखना तथा अहंकार से बचना उपाय की तरह काम करेगा। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

मंगल आपकी कुंडली में तीसरे तथा दशम भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। दूसरे भाव में मंगल के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। अतः इस गोचर की अवधि में आपको अपनी वाणी पर पूरी तरह से संयम रखना जरूरी रहेगा। स्वयं को मृदुभाषी बनाए रखने की कोशिश करते रहें। विशेषकर शासन से जुड़े व्यक्तियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग या नाराजगी भरे शब्दों का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना है। शत्रुओं से भी इस अवधि में सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। नेत्र, मुख या चेहरे से संबंधित कोई परेशानी नजर आए तो तुरंत उचित चिकित्सा लेने का प्रयास करें। यदि आप विद्यार्थी हैं तो अपने सब्जेक्ट पर फोकस बनाने के लिए अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा और निष्ठा के साथ प्रयास करें। घर परिवार के लोगों के साथ संबंधों को मेंटेन करने की लगातार कोशिश भी जरूरी रहेगी। संयमित खान-पान भी बहुत जरूरी रहेगा।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

मंगल आपकी कुंडली में दूसरे तथा भाग्य भाव के स्वामी होते हैं तथा फिलहाल मंगल आपके पहले भाव में गोचर करेंगे। पहले भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। हालांकि मंगल अतिमित्र राशि में रहेंगे इसके बावजूद भी प्रथम भाव में मंगल की गोचर को ध्यान में रखते हुए आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा। खासकर यदि आपको किसी भी प्रकार का रक्त विकार या रक्त से संबंधित परेशानी है तो आपको इस अवधि में पूरी तरह से जागरूक रहना जरूरी रहेगा। 

बुखार, सिर दर्द इत्यादि की शिकायतें भी रह सकती हैं। यदि आपका काम आग या बिजली से जुड़ा हुआ है तो इस अवधि में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। मूल्यवान चीजों के पास से ज्वलनशील चीजों को दूर रखना भी जरूरी रहेगा। क्योंकि अग्नि से हानि होने का भय पहले भाव में मंगल का गोचर देता है। यथा संभव यात्राओं को टालना भी जरूरी रहेगा। स्त्रियों से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करना है। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश लगातार करनी होगी।

उपाय: मुफ्त में कोई भी चीज स्वीकार न करें चाहे वह उपहार ही क्यों न हो, ऐसा करना आपके लिए उपाय की तरह काम करेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध चलेंगे मार्गी चाल, बदल जाएगी इन पांच लोगों की किस्‍मत, एक-एक पैसे को हो जाएंगे मोहताज

ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के अलावा मार्गी और वक्री चाल भी चलते हैं। जब कोई ग्रह गोचर करता है या मार्गी चाल चलता है, तो इसका असर देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर पड़ता है। इस बार अप्रैल के महीने में बुध भी मार्गी चाल चलने वाले हैं जिसकी वजह से कुछ राशियों के लोगों को पैसों की तंगी से जूझना पड़ सकता है।

इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि बुध किस राशि में एवं किस ति‍थि पर मार्गी हो रहे हैं और उनके मार्गी होने पर किन राशियों के लोगों को आर्थिक जीवन में नुकसान होने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब मार्गी हो रहे हैं बुध

बुध को ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों का राजकुमार बताया गया है और अब वह 25 अप्रैल, 2024 को शाम को 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। बुध के मार्गी होने पर कुछ राशियों को सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे, तो वहीं कुछ राशियों के लोगों को नकारात्‍मक प्रभाव झेलने पड़ेंगे। बुध के मार्गी होने पर कुछ राशियों के लोगों को अपने आर्थिक जीवन में तंगी उठानी पड़ सकती है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध के महत्‍व के बारे में जान लें। 

ज्‍योतिष में बुध का महत्‍व

बुध, सूर्य के सबसे नज़दीक स्थित ग्रह है और बुध के किसी शुभ ग्रह के साथ उपस्थित होने पर जातक को सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं। वहीं, अगर बुध किसी अशुभ ग्रह के साथ बैठे हों या फिर कुंडली के छठे, आठवे और बारहवें भाव में हों, तो व्‍यक्‍ति को नकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं। बुध को मिथुन एवं कन्‍या राशि का स्‍वामी बताया गया है। बुध जातक को बुद्धि एवं ज्ञान प्रदान करते हैं। इस बार बुध के मीन राशि में आने पर कुछ राशियों को आ‍र्थिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि

मेष राशि के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। आपको इस समय बहुत ज्‍यादा प्रयास करने के बाद भी धन के मामले में ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिलने वाले हैं। आपको इस समय निवेश जैसा कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। यदि आप इस दौरान पैसों का निवेश करते हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आप अपने दोस्‍तों या करीबियों को पैसा उधार न दें वरना आपके पैसे के डूबने की आशंका है। मेष राशि के लोगों के लिए बुध का मार्गी होना औसत रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध आपके नौवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इस समय आपकी पैसा कमाने की क्षमता बहुत कम रहने वाली है। आपकी आर्थिक स्थिति इस दौरान औसत रहेगी। आप पैसा कमा भी लें, तो भी आप धन की बचत करने में असक्षम या असफल हो सकते हैं। आपको यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको धन की हानि होने की आशंका है। आप धन कमाने का प्रयास तो करेंगे लेकिन इसमें आपको मुश्किल से ही सफलता मिल पाएगी। इससे आपका मन परेशान हो सकता है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

यदि आपकी सिंह राशि है, तो आपको बुध के मार्गी होने पर धन के मामले में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आपकी धन कमाने की क्षमता थोड़ी कमज़ोर रह सकती है। आपकी आमदनी में कमी आएगी जिससे आप अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में असफल हो सकते हैं। इस स्थिति के चलते आपका मन बहुत परेशान हो सकता है। बहुत कोशिश करने के बाद भी आपके हाथ थोड़े ही पैसे लग पाएंगे। आपने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर जो भी योजनाएं बनाई हैं, उसमें आपको मुश्किल से ही सफलता मिल पाएगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

बुध के मार्गी होने पर वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इस समय आपकी धन कमाने की क्षमता थोड़ी कमज़ोर रहने वाली है। आप अधिक पैसा कमाने का प्रयास करेंगे और बहुत कोशिशें करने के बाद ही आपके हाथ पैसा लगेगा। हो सकता है कि इस समय धन कमाने में आपको अपने भाग्‍य का साथ न मिल पाए। आपके ऊपर पारिवारिक जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं और इसकी वजह से आप काफी चिंता में आ सकते हैं। इस दौरान आपके खर्चे बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को बुध के मार्गी होने पर आर्थिक जीवन में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपके खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है। कमाने पर भी आप अपने खर्चों एवं जरूरतों को पूरा करने में असक्षम हो सकते हैं। आपके लिए इस समय पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। बेहतर होगा कि आप सोच-समझकर पैसा खर्च करें। आपके लिए धन हानि की स्थिति बनी हुई है इसलिए आप बहुत संभलकर चलें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

उच्च राशि में सूर्य गोचर इन राशियों के लिए साबित होगा वरदान- प्रमोशन, वेतन वृद्धि के बनेंगे योग!

जय माई की! नमस्कार!! मैं हूं हनुमान मिश्र, आपका अपना ज्योतिषी व अंकशास्त्री। उपस्थित हूं एक नए ब्लॉग के साथ जिसमें हम जानेंगे कि 13 अप्रैल 2024 से लेकर 14 मई 2024 तक मेष राशि में गोचर करने वाले सूर्य ग्रह आपको कैसे परिणाम दे सकते हैं। ग्रहों के राजा सूर्य 13 अप्रैल 2024 को मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य देव 13 अप्रैल 2024 को मीन राशि को छोड़कर मंगल की पहली राशि मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं जो कि सूर्य के लिए उच्च राशि मानी जाएगी। 14 मई 2024 तक सूर्य मेष राशि में ही बने रहेंगे। 

सूर्य की यह स्थिति सूर्य को और मजबूती प्रदान करती है। अग्नि तत्व वाले ग्रह, अग्नि तत्व की राशि में पहुंचे हैं। साथ ही साथ यह उनके मित्र की राशि है और सूर्य के लिए उच्च की राशि मानी गई है। इन सभी कारणों से सूर्य अपनी पूरी शक्ति और पूरी ताकत के साथ जिनका फ़ेवर करना चाहेंगे उनका फेवर करेंगे वहीं जिनके लिए सूर्य विरोधी ग्रहों में आते हैं उनका विरोध भी कर सकते हैं। सूर्य के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह जानने से पहले आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का भारतवर्ष पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य गोचर का भारत पर प्रभाव

सूर्य ग्रह भारतवर्ष की कुंडली में चौथे भाव के स्वामी होकर द्वादश भाव में रहने वाले हैं। यहां पर सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। अतः, 

  • भारतवर्ष के लोग इस समय अवधि में अपने राजा का चयन करने में कंफ्यूज रह सकते हैं। 
  • एक तरफ जहां सूर्य गुरु की युति उन्हें वर्तमान नेता या सरकार के अंदर के सद्गुणों के दर्शन करवाने का काम कर सकती है। वहीं शनि-मंगल की युति वर्तमान नेता या वर्तमान सरकार के प्रति मन में आक्रोश के भाव दे सकती है। इन सभी कारणों से नेता या सरकार के चयन में जनता जनार्दन कंफ्यूज रह सकती है। 
  • इसके बावजूद भी सत्तारूढ़ दल या सत्तारूढ़ नेता लोगों का एक बड़ा प्रतिशत सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकता है। अर्थात सत्तारूढ़ या विजेता दल या व्यक्ति तुलनात्मक रूप से फायदे में रह सकते हैं। 
  • इसके साथ ही साथ भारतवर्ष में आंतरिक कलह की स्थितियां भी देखने को मिल सकती हैं। पड़ोसी देश के द्वारा भारतवर्ष को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया जा सकता है। 

सूर्य के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा? आइए जानते हैं और सबसे पहले चर्चा करते हैं मेष राशि की।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि

मेष राशि वालों, सूर्य आपकी कुंडली में पंचम भाव का स्वामी होते हैं और वर्तमान में ये आपके प्रथम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि प्रथम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। साथ ही साथ सूर्य ग्रह पर शनि की दृष्टि भी रहेगी। यह भी एक कमजोर बिंदु है लेकिन सूर्य उच्च के रहेंगे, यह एक सकारात्मक बिंदु है। अतः सूर्य से मिले जुड़े परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। 

प्रेम प्रसंग और शिक्षा से जुड़े मामलों में सूर्य कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकता है। पिछले दिनों यदि विद्यार्थियों का फोकस उनके विषयवस्तु से हटा हुआ था तो अब उसमें बेहतरी आने की योग बनेंगे। स्वास्थ्य इत्यादि के दृष्टिकोण से भी सूर्य का यह गोचर अच्छा कहा जाएगा लेकिन खान-पान पर संयम भी भी जरुरी रहेगा।

उपाय: अगले एक महीने तक गुड़ नहीं खाना है। यह आपके लिए उपाय की तरह काम करेगा। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों, सूर्य आपकी कुंडली में चौथे भाव के स्वामी होते हैं तथा वर्तमान में ये आपके द्वादश भाव में गोचर करने वाले हैं। सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को द्वादश भाव में अच्छा नहीं माना गया है। क्योंकि यहां पर सूर्य का गोचर बेकार के खर्चे करवाता है। साथ ही साथ आंखों और पैरों से संबंधित परेशानियां भी देता है। 

इसके अलावा शासन प्रशासन से संबंधित मामलों में भी कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है लेकिन क्योंकि इस गोचर में सूर्य उच्च अवस्था में है। अतः लापरवाही न बरतने की स्थिति में कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मामलों में कुछ फेवर भी हो सकते हैं लेकिन शनि की दृष्टि को देखते हुए हम यह कहना चाहेंगे की नतीजे आने में थोड़ा सा विलंब हो सकता है या उम्मीद से अधिक समय भी लग सकता है लेकिन बृहस्पति की संगति में पहुंचे सूर्य आपका फेवर कर सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों, सूर्य आपकी कुंडली में तीसरे भाव के स्वामी होते हैं तथा ये गोचरवश आपके लाभ भाव में जा रहे हैं। तीसरे भाव के स्वामी का लाभ भाव में उच्च अवस्था में होना अच्छे आत्मविश्वास और अच्छे व्यवस्थापन के कारण अच्छा लाभ दिलाने का संकेतक है। ऊपर से कर्म स्थान के स्वामी के साथ युति सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने में भी मददगार बन सकती है। इन सबके बावजूद भी शनि की दृष्टि को नजरअंदाज नहीं करना है। अर्थात कार्य व्यापार और सामाजिक मामलों में जागरूक भी बने रहना है। क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में ही आपको शानदार परिणाम मिल सकेंगे।

उपाय: मांस, मदिरा और अंडे का त्याग करना उपाय की तरह काम करेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि वालों, सूर्य आपकी कुंडली में धन भाव के स्वामी होकर आपके दशम भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में सूर्य आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। पिछले दिनो यदि परिजनों के साथ संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, तो सूर्य का यह गोचर उन संबंधों में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। आर्थिक मामलों में भी सूर्य का यह गोचर आपको फायदे दिला सकता है। क्योंकि सूर्य कर्म स्थान पर उच्च अवस्था में पहुंचा है, लिहाजा आपके काम बनेंगे और आपके संबंध आपके वरिष्ठों के साथ और मजबूत होंगे। सामाजिक प्रति प्रतिष्ठा दिलाने में भी सूर्य का यह गोचर आपके लिए सहयोगी हो सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन किसी गरीब को काले कपड़े का दान करना शुभ रहेगा। 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों, सूर्य आपके लग्न या राशि के स्वामी होते हैं तथा वर्तमान में ये आपके भाग्य भाव में गोचर करने वाले हैं। हालांकि सूर्य के गोचर को नवम भाव में बहुत अच्छा नहीं माना गया है। या यूं कह सकते हैं कि मिले-जुले परिणाम देने वाला कहा गया है लेकिन लग्न या राशि के स्वामी का उच्च का होना अच्छी बात है। विशेषकर सूर्य का यह गोचर पिछले महीने से चली आ रही परेशानियों को दूर करने का काम कर सकता है। 

यदि पिछले दिनों आपका कोई काम बनते-बनते रुक गया था तो अब उस काम को गति मिल सकती है। यदि पिछले दिनों किसी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या आई थी तो अब वह स्वास्थ्य समस्या भी ठीक हो जानी चाहिए। प्रयत्न करने पर भाई बंधुओं के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे। हालांकि अभी भी शनि की दृष्टि के प्रभाव को देखते हुए हर मामले में जागरूक रहना और अधिक फायदेमंद रहेगा।

उपाय: रविवार के दिन नमक का सेवन न करना शुभ रहेगा। 

कन्या राशि

कन्या राशि वालों, सूर्य आपकी कुंडली में द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और द्वादश भाव के स्वामी होते हुए ये आपके अष्टम भाव में गोचर करने वाले हैं।  सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को अष्टम भाव में अच्छा नहीं माना गया है। अतः सूर्य के इस गोचर की अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना है। साथ ही साथ दूर की यात्राओं के दौरान पूरी तरह से जागरूक और चौकन्ना भी रहना फायदेमंद रहेगा। यद्यपि इस गोचर को आर्थिक मामलों के लिए भी अच्छा नहीं माना गया है लेकिन बृहस्पति के साथ युति करते हुए खर्च के स्थान के स्वामी का अष्टम भाव में जाना, शायद कुछ खर्चों को रोकने में मददगार बने। 

इस तरह से खर्च रुकने से आप आर्थिक मामलों में कुछ बेहतरी का अनुभव कर सकते हैं। अर्थात इस गोचर की अवधि में कुछ सावधानियां अपनाकर आप नकारात्मकता को संतुलित रख सकेंगे।

उपाय: स्वयं को क्रोध और कलह से दूर रखना उपाय की तरह काम करेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि वालों, सूर्य आपके लाभेश होकर सप्तम भाव में गोचर करने वाले हैं। सामान्य तौर पर सप्तम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन लाभ भाव के स्वामी का उच्च का होना, अच्छा माना जाता है। ऊपर से धन के कारक बृहस्पति के साथ युति करना भी अच्छी बात है। इन सबके बीच लाभ भाव तथा लाभ भाव के स्वामी पर शनि की दृष्टि खराब मानी गई है लेकिन लाभ भाव पर बृहस्पति की दृष्टि अच्छी मानी गई है। 

इन सभी कारणों से सूर्य के गोचर से हम मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। अर्थात आपकी मेहनत के अनुरूप आपको लाभ मिल सकता है। इसके बावजूद भी दांपत्य जीवन के मामले में किसी भी प्रकार के लापरवाही उचित नहीं रहेगी। स्वयं को अहंकारी होने से बचाना भी जरुरी रहेगा। कोई नया व्यापार या कोई नया सौदा इस अवधि में शुरू करना थोड़ा सा रिस्क भरा काम हो सकता है।

उपाय: इस गोचर की अवधि में नमक कम खाना है और रविवार के दिन नमक बिल्कुल नहीं खाना है। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों, छठे भाव के स्वामी होकर सूर्य आपके तीसरे भाव में जा रहे हैं। सामान्य तौर पर सूर्य के छठे भाव में गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। ऊपर से कर्म स्थान के स्वामी का उच्च अवस्था में छठे भाव में गोचर करना कार्य क्षेत्र संबंधी मामलों में अनुकूल परिणाम देने का संकेत भी माना जाता है। अतः सूर्य का यह गोचर नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन इत्यादि दिलाने का काम कर सकता है या नौकरी में पदोन्नति की संभावनाओं को मजबूत करवा सकता है। 

यद्यपि व्यापार व्यवसाय में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन तुलना करें तो नौकरीपेशा लोग ज्यादा बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक मान प्रतिष्ठा दिलाने में भी सूर्य का यह गोचर सकारात्मक भूमिका निभा सकता है।

उपाय: बंदरों को गेहूं और गुड़ खिलाना शुभ रहेगा।

धनु राशि

धनु राशि वालों, भाग्य भाव के स्वामी होकर सूर्य आपके पंचम भाव में गोचर करने वाले हैं। वैसे तो पंचम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। क्योंकि यहां पर सूर्य का गोचर भ्रम की स्थिति उत्पन्न करता है। संतान से संबंधित मामलों में कुछ परेशानियां या कठिनाइयां दे सकता है। साथ ही साथ शिक्षा आदि के लिए भी पंचम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन भाग्य भाव के स्वामी का उच्च का होना अनुकूल स्थिति मानी गई है। इस कारण से सूर्य का यह गोचर वरिष्ठों से आपको सपोर्ट दिलवाने का काम कर सकता है। 

यानी कि यदि आप विद्यार्थी हैं, तो अपने वरिष्ठों से सीखने की कोशिश करें; वो आपकी मदद करेंगे। आप अपने पिताजी से सहयोग और मार्गदर्शन लेने का प्रयास करें। वहां से आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। साथ ही साथ मन में आध्यात्म के भाव भी और मजबूत होंगे। इस तरह से वरिष्ठों के मार्गदर्शन और ईश्वरीय अनुकंपा से आपके काम बनेंगे। अर्थात कुछ सावधानियां और नियमों का पालन करने की स्थिति में सूर्य के इस गोचर से अच्छे परिणाम की उम्मीद रखी जा सकेगी।

उपाय: सरसों के तेल की आठ बूंदे कच्ची मिट्टी में टपकना शुभ रहेगा। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि वालों, सूर्य आपके अष्टमेश होते हैं और वर्तमान में ये आपके चौथे भाव मैं गोचर कर रहे हैं। चौथे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से अष्टम भाव के स्वामी होकर सूर्य आपके चौथे भाव में गए हैं। साथ ही साथ शनि की दृष्टि भी चतुर्थ भाव तथा सूर्य पर रहेगी। इस कारण से सूर्य के इस गोचर से कोई विशेष लाभ मिलने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

सूर्य का यह गोचर घर गृहस्ती से संबंधित कुछ परेशानियां या तनाव देने का काम कर सकता है। अतः इस गोचर की अवधि में मानसिक शांति डेवलप करने की जरूरत रहने वाली है। यदि घर में रहने का मन न करे, तो आसपास किसी जलाशय, उद्यान या मंदिर में जाकर; वहां बैठकर अपने आराध्य का स्मरण करें। घर के सदस्यों के प्रति अपने व्यवहार को सभ्य और सौम्य बनाए रखें। माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। विशेषकर माता के स्वास्थ्य और माता की भावनाओं का पूरा ख्याल रखें। इसके अलावा जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करते रहें। ऐसा करने की स्थिति में आप नकारात्मकता को संतुलित रख सकेंगे।

उपाय: यथा सामर्थ्य गरीबों को भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों, सप्तमेश सूर्य आपके तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। तीसरे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा माना गया है। ऊपर से सप्तम भाव के स्वामी का तीसरे भाव में जाना, दैनिक रोजगार से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। व्यापार व्यवसाय को लेकर की गई यात्राएं अच्छे परिणाम दे सकती हैं। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। दांपत्य जीवन में अच्छी खासी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। विवाह से संबंधित बातें आगे बढ़ सकती हैं। 

भाई बंधुओं और मित्रों के साथ संबंध और मजबूत हो सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके प्रमोशन की संभावनाएं मजबूत होंगी। यदि पिछले दिनों किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या रही है तो वह समस्या अब दूर होगी। इन सबके बावजूद भी शनि की दृष्टि को हमें नजरअंदाज नहीं करना है। अर्थात इन सभी मामलों में अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए आपको निष्ठा पूर्वक प्रयास भी करना जरूरी रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम शानदार रह सकते हैं।

उपाय: पिता अथवा पिता तुल्य व्यक्ति की सेवा सत्कार करते हुए उन्हें दूध और चावल खिलाना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

मीन राशि वालों, सूर्य आपके छठे भाव के स्वामी होकर आपके दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। सामान्य तौर पर दूसरे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से छठे भाव के स्वामी का दूसरे भाव में आना, इसके अलावा सूर्य पर शनि की दृष्टि आदि लक्षण ठीक नहीं माने जाएंगे। अतः इस अवधि में अनावश्यक कर्ज के लेनदेन से बचाव जरूरी रहेगा। मीठी वाणी का प्रयोग भी जरुरी रहेगा। परिजनों के साथ संबंध बिगड़ने न पाएं, इस बात की लगातार कोशिश जरूरी रहेगी। 

परिजनों से किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं रखना है। यदि पैतृक संपत्ति को लेकर किसी भी तरीके का विवाद चल रहा है तो शांति के साथ अपना अपना पक्ष रखकर मामले को सुलझाने का प्रयास जरूरी रहेगा। मुख, नेत्र से संबंधित कोई परेशानी न होने पाए इस बात को लेकर जागरूकता भी जरूरी रहेगी। अर्थात इन कोशिशों को करने की स्थिति में आप नकारात्मकता को संतुलित रख पाएंगे।

उपाय: किसी मंदिर में नारियल और बादाम का दान करना शुभ रहेगा।

हम उम्मीद करते हैं कि सूर्य के इस गोचर के परिणामों को पहले से जानकर आप एक बेहतरीन योजना बनाएंगे और सूर्य गोचर का न केवल लाभ ले सकेंगे, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी योजनाबद्ध तरीके से दूर कर सकेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके जीवन में बेहतरी लाने का काम करेगा। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र के राशि परविर्तन से खुलने वाली है इनकी किस्‍मत, पैसों की नहीं होगी कमी

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य एवं आकर्षण का कारक माना गया है और अब 24 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 44 मिनट पर शुक्र, मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र के इस गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी और इसका असर देश-दुनिया पर भी देखने को मिलेगा।

24 अप्रैल को होने जा रहे शुक्र के इस गोचर से कुछ राशियों को आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र के राशि परिवर्तन करने पर कुछ राशियों के जातकों को अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा और उनके जीवन के आर्थिक कष्‍ट दूर हो जाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ज्‍योतिष में शुक्र का क्‍या महत्‍व है और शुक्र के मेष राशि में आने पर किन राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में शुक्र का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम एवं सौंदर्य का प्रतीक माना गया है। मेष राशि में शुक्र का गोचर व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा, जुनून, स्वतंत्रता और आत्म खोज के अवसर लेकर आएगा। शुक्र वह ग्रह हैं जो व्‍यक्‍ति को जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुख प्रदान करते हैं और उसके जीवन को प्रेम एवं सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण बनाते हैं।

शुक्र के मेष राशि में गोचर करने पर लोगों के जीवन में रोमांस आएगा और आर्थिक समृद्धि एवं व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रशस्‍त होगा। तो चलिए अब जानते हैं कि शुक्र के मेष राशि में आने पर किन राशियों के लोगों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन्‍हें होगा आर्थिक लाभ

मेष राशि

मेष राशि में ही शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है। आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। आप अपनी विलासिता पर धन खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत एवं बेहतर करने के लिए कई शानदार अवसर प्राप्‍त होंगे। आपके पास अपने खर्चों को आसानी से पूरा करने के लिए पर्याप्‍त धन होगा और आप इसके साथ ही पैसों की बचत भी कर पाएंगे। इस तरह कुल मिलाकर शुक्र का मेष राशि में आना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

यदि आपकी मिथुन राशि है, तो आपको शुक्र के गोचर के दौरान अत्‍यंत लाभ मिलने की संभावना है। शुक्र का मेष राशि में आना आपके लिए भाग्‍यशाली सिद्ध होगा। इस समय आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप धन कमाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। आप अपनी और अपने परिवार की इच्‍छाओं एवं जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आपकी आय के स्रोत बढ़ने के भी संकेत हैं। अगर आप विदेश से व्‍यापार करते हैं, तो इस समय आपको शानदार मुनाफा होने की संभावना है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को भी शुक्र के इस गोचर के दौरान पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस समय आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी और आप धन के मामले में संपन्‍न महसूस करेंगे। कॉस्‍मेटिक के सामान से जुड़ा व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। इस समय आप आर्थिक रूप से संपन्‍न महसूस करेंगे और आपको अपने जीवन में पैसों की कमी महसूस नहीं होगी। इससे आप अपनी जरूरतों को तो पूरा कर ही पाएंगे साथ ही अपने जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने पर भी ध्‍यान दे सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के जीवन में 24 अप्रैल से खुशियां आने वाली हैं। शुक्र का नौवें भाव से गोचर आपके व्‍यवसाय में शानदार अवसर लेकर आएगा। इस समय व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा एवं लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको काम के सिलेसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन अच्‍छी बात यह है कि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। इस दौरान आपके सामने जो भी अवसर आएं, आप उनका लाभ उठाने का प्रयास करें और उन्‍हें अपने हाथ से जाने न दें। निवेश करने के लिए भी यह अनुकूल समय है। आपको निवेश से आगे चलकर बड़ा लाभ हो सकता है। आपको अपने गुस्‍से पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है वरना आपके हाथ से कोई सुनहरा अवसर छूट सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करते हैं, तो आपको निश्विचत ही इसमें सफलता मिलेगी। आपको आर्थिक मामलों में सकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है। आप इस समय निवेश में भी पैसा लगा सकते हैं। आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे के दोगुने होने के संकेत हैं। आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह गोचर काल लाभकारी सिद्ध होगा। आप इस समय धन से संबंधित जो भी फैसला लेंगे, वह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इस समय सारे सितारे आपके पक्ष में रहने वाले हैं और इससे आपको अपनी स्थिति को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी।

मीन साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर फलदायी साबित होगा। आपको इस समय धन कमाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्‍त होंगे। आपको अचानक से धन लाभ होने की भी संभावना है और आप कोई नया व्‍यापार शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपको अपने संचार कौशल, नेटवर्किंग या रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से धन लाभ होगा। आप किसी रचनात्‍मक परियोजना में निवेश कर सकते हैं और इससे आपको उच्‍च लाभ प्राप्‍त होगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए शुक्र का पंचम भाव में गोचर करना लाभकारी रहने वाला है। इस समय आपकी आय में वृद्धि होगी और आपको अपनी कड़ी मेहनत की वजह से आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं। यदि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, तो यह समय आपके लिए भी अनुकूल साबित होगा। निवेशकों और व्यापारियों को शेयर बाजार में अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। रचनात्‍मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस समय धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा। आप अपनी समझदारी और सूझबूझ से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

जब 24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में प्रवेश करेंगे, तब मकर राशि के लोगों को भी धन लाभ होने के संकेत हैं। इस समय आप अपने प्रयासों को बढ़ा दें क्‍योंकि आपको इस दौरान धन कमाने के लिए किए गए अपने सभी प्रयासों में सफलता जरूर मिलेगी। आप अपने ऐशो-आराम और विलासिता पर धन खर्च कर सकते हैं। इस दौरान आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट नज़र आएंगे। आपको अचानक से कहीं से धन लाभ होने की भी संभावना है। इसके साथ ही आपके लिए आय के स्रोत बढ़ने के भी योग बन रहे हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि का नक्षत्र गोचर इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ, करियर, प्रेम से लेकर व्यापार में मिलेगी तरक्की!

शनि का पूर्वाभाद्रपद में गोचर: न्याय एवं कर्मफल दाता कहे जाने वाले शनि महाराज को सबसे धीमी गति से चलने के लिए जाना जाता है। अपनी मंद चाल की वजह से शनिदेव को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में तक़रीबन ढाई साल का समय लगता हैं। आपको बता दें कि यह अपना राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ एक निश्चित समय पर नक्षत्र गोचर करते हैं। अब यह पूर्वाभाद्रपद में गोचर कर गए हैं। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको शनि के इस नक्षत्र गोचर की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए लेकर आएगा अच्छे दिन? इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। आइये शुरुआत करते हैं इस लेख की।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि महाराज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 6 अप्रैल को प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में, राशि चक्र की कुछ राशियों की किस्मत चमकेगी और इन्हें अपने भाग्य का साथ मिलेगा। शायद ही आप जानते होंगे कि जिस पर शनि देव मेहरबान हो जाते हैं, उसे रंक से राजा बना देते हैं। अब हम आपको बताएंगे कि कौन सी हैं वह राशियां।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर, इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभं!

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर आपके प्रेम संबंधों में मज़बूती लेकर आएगा। इन जातकों को अपने रिश्ते के प्रति गंभीर होना होगा और ऐसे में, आप अपने पार्टनर की हर मनोकामना पूरी करने में सक्षम होंगे। इस राशि के सिंगल जातक किसी के प्रेम में पड़ सकते हैं।  आपके व्यक्तित्व से दूसरे लोग जल्द ही आकर्षित होंगे। वहीं, करियर एवं वित्त की बात करें, तो इन क्षेत्रों में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इन लोगों की आय में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी और अब आपके रुके हुए काम भी बनने लगेंगे। इस दौरान आपकी पदोन्नति होने की सम्भावना है। 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर शानदार रहेगा। इस दौरान आपके घर-परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। साथ ही, कोई शुभ एवं मांगलिक कार्य करने या वाहन लेने की भी आप योजना बनाने का विचार कर सकते हैं। आपके करियर के लिए इस समय को अच्छा कहा जाएगा। लेकिन, संपत्ति से जुड़े कानूनी विवादों पर आपको ध्यान देने की सलाह दी जाती है।

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों का नाम भी उन राशियों में आता है जिनके लिए शनि का नक्षत्र गोचर शुभ रहेगा। इस अवधि में आपके मन में दूसरों का दिल जीतने की इच्छा मज़बूत होगी और ऐसे में, आपका प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा। इन लोगों को कार्यक्षेत्र में हर कदम पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा जिसके चलते आपको लाभ प्राप्त होगा। इस अवधि को यात्राओं के लिए भी उत्तम कहा जाएगा और आर्थिक स्थिति भी मज़बूत रहेगी।

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा। इस दौरान आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा और लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। कन्या राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा और आपका संचार कौशल अच्छा रहेगा। ऐसे में, वाद विवाद में आपसे जीतना सबके लिए आसान नहीं होगा। साथ ही, आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा और कई स्रोतों से आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर उत्तम रहेगा। इस अवधि में लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित रहेगा और आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। शनि के नक्षत्र गोचर में शादीशुदा जातकों का जीवन अच्छा रहेगा और जो व्यापार करते हैं, उनका बिज़नेस तरक्की हासिल करेगा। आपका प्रेम जीवन भी मधुरता से पूर्ण रहेगा और साथ ही, विदेश से संबंधित लोगों को लाभ मिलने के योग बनेंगे। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल (14 से 20 अप्रैल 2024): जानें इस सप्‍ताह किसकी चमकेगी किस्‍मत

टैरो साप्ताहिक राशिफल (14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024): टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि अप्रैल का यह सप्ताह यानी कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल  2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: जस्टिस

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मेष राशि के लोगों को अपने प्रेम जीवन में जस्टिस कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपनी लव लाइफ में अलग-अलग तरह के अनुभव होंगे और इससे आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा। इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। इससे आपको अपने आप के प्रति ईमानदार रहने और अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में संतुलन और अच्‍छा व्‍यवहार करने के लिए प्रोत्‍साहन मिलेगा।

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस समय आप धन को लेकर संतुलित और सुरक्षित महसूस करेंगे। इस सप्‍ताह आपको अपनी कड़ी मेहनत और समझदारी से बनाई गई योजनाओं का परिणाम मिलने वाला है। आप अपनी मेहनत के फल का आनंद उठाएंगे। आपको अपने प्रियजनों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए। इसके अलावा आप उन पर अपनी आय का कुछ हिस्‍सा खर्च कर सकते हैं।

मेष राशि के लोगों को करियर में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड चेतावनी भरे संकेत दे रहा है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में मतभेद और प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। आपके कार्यस्‍थल में प्रतिस्‍पर्धात्‍मक माहौल बनने की आशंका है। यहां दूसरों के साथ व्‍यक्‍तित्‍व और अहम को लेकर चल रहे संघर्ष की वजह से आपकी प्रगति में रुकावट आ सकती है। सफलता पाने के लिए आपको प्रयास करने की जरूरत है।

सेहत के मामले में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको चिकित्‍सकीय सहायता लेने की जरूरत पड़ सकती है। आप किसी ऐसी चीज़ को भी खत्‍म करना चाहते हैं, जो आपको मानसिक रूप से परेशान कर रही है।

शुभ रंग: कोरल रेड

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द एंप्रेस

करियर: द हैंग्‍ड मैन (रिवर्स)

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के लोगों के लिए टू ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह आपको अपने रिश्‍ते को लेकर असंतुष्टि या बेचैनी महसूस हो सकती है। इस समय आपके सामने दो विकल्‍प आ सकते हैं जिसमें आपको अपने मौजूदा रिश्‍ते में रहने या फिर कोई नया प्रेम संबंध बनाने में से किसी एक को चुनना होगा।

आर्थिक जीवन में द एंप्रेस कार्ड विकास और उन्‍नति के संकेत दे रहा है। इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी जिससे आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं या फिर आपकी आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं।

द हैंग्‍ड मैन (रिवर्स्‍ड) कार्ड आपको अपना करियर बनाने के लिए उचित कदम उठाने और सोच-समझकर आगे बढ़ने की ओर इशारा कर रहा है। यह कार्ड बताता है कि आपको अपने करियर के निर्णय खुद लेने चाहिए। इस समय आपके करियर में कुछ ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं जिनकी वजह से आपको काफी चीज़ें स्‍पष्‍ट हो जाएंगी।

स्‍वास्‍थ्‍य में आपको टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड बताता है कि आप अपने जीवन के अन्‍य क्षेत्रों में अपने ऊपर बहुत ज्‍यादा दबाव बना रहे हैं और इसका गलत असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। एक समय कई चीज़ों में उलझे रहने की वजह से आप बहुत ज्‍यादा तनाव में आ सकते हैं और आपको बेचैनी महसूस हो सकती है। इसके कारण आपको कोई शारीरिक बीमारी या चोट लगने का भी खतरा है।

शुभ रंग: हल्‍का गुलाबी

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: स्‍ट्रेंथ

करियर: द टॉॅवर (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: टेंपेरेंस (रिवर्स्‍ड)

प्रेम जीवन में मिथुन राशि के लोगों को नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपने रिश्‍ते में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपके मन में अपने पार्टनर के प्रति नकारात्‍मक भावनाएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। कोई रहस्‍य रखने, बेवफाई करने या धोखा देने की वजह से दुख और अपराध बोध महसूस हो सकता है। बेहतर होगा कि आप इन समस्‍याओं पर अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और इसका हल ढूंढने और अपने रिश्‍ते में भरोसे को दोबारा लाने का प्रयास करें। आप अपने पार्टनर से बातचीत करने की कोशिश करें।

आर्थिक जीवन में स्‍ट्रेंथ कार्ड आपको अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखने की सलाह दे रहा है। इस समय आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए। कोई भी आर्थिक निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लें। यह कार्ड आपके लिए पेशेवर जीवन में प्रगति और अच्‍छे परिणाम की ओर संकेत दे रहा है लेकिन इसके साथ ही आपको इस समय भावनात्‍मक रूप से मज़बूत और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर रहने की भी सलाह दी जाती है।

द टॉवर कार्ड कहता है कि आप अपने निजी विकास पर ध्‍यान देना नहीं चाह रहे हैं जबकि यह आपके करियर के लिए बहुत आवश्‍यक है। हो सकता है कि आप अपने करियर में आए बदलाव को आसानी से स्‍वीकार न कर पाएं। बदलाव की जरूरत को स्‍वीकार करने के बजाय आप पुरानी सोच या मान्‍यताओं को पकड़ कर रख सकते हैं। हालांकि, आपको पता होगा कि अब ये पुरानी मान्‍यताएं आपके किसी काम की नहीं है लेकिन फिर भी आप इन्‍हें पकड़ कर बैठे रह सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में आपके बहुत ज्‍यादा काम करने या अच्‍छा प्रदर्शन न करने की वजह से सहकर्मियों के साथ आपके मतभेद होने की आशंका है। सेहत अच्‍छी न रहने की वजह से आपकी एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं। आपको इस समय अपने कदम पीछे की ओर खींच लेने चाहिए और परिस्थिति को समझने एवं अपनी ऊर्जा और व्‍यवहार में दोबारा से संतुलन लाने पर काम करना चाहिए। कार्यक्षेत्र में चल रही परेशानियों की वजह से आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का भी डर है और इसका सीधा असर आपकी सफलता पर पड़ेगा। अत: बेहतर होगा कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें।

शुभ रंग: हल्‍का हरा

कर्क राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

करियर: ऐस ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

इस सप्‍ताह कर्क राशि के लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं। आपकी शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही होंगी। आपके परिवार में किसी सदस्‍य की शादी होने की भी संभावना है और आपको उनके वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। वहीं इस समय आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता पहले से ज्‍यादा मज़बूत होगा।

आर्थिक जीवन में कर्क राशि के लोगों को द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड मिला है जो बता रहा है कि आप इस समय सही तरीके और उचित स्रोत से धन कमाएंगे। इसके साथ ही यह कार्ड आपको अपने खर्चों को लेकर सावधान रहने और अनावश्‍यक चीज़ों पर बहुत ज्‍यादा खर्चा न करने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा आपको अपने पैसों को लेकर योजना बनाने और तर्कशील होकर चलने की जरूरत है।

करियर के मामले में ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड बहुत ही शानदार संकेत दे रहा है। आपका करियर इस समय सही दिशा में जा रहा है और हर चीज़ वैसे ही चल रही है, जैसे उसे होना चाहिए। आप अपने पेशेवर क्षेत्र में शीर्ष पर हैं और आपको अपने करियर में नाम, शोहरत, पैसा और सब कुछ मिल रहा है।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको कोई और नई चीज़ शुरू करने से पहले आराम कर लेना चाहिए। इस सप्‍ताह आप बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं इसलिए आपको आराम करने और खुद को जीवंत करने की जरूरत है ताकि आप आने वाली चीज़ों के लिए तैयार रह पाएं।

शुभ रंग: पर्ल व्‍हाइट

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। आप कुछ समय अकेले रहना चाहते हैं ताकि आप समझ सकें कि आप अपने रिश्‍ते से क्‍या चाहते हैं और आपका रिश्‍ता किस दिशा में जा रहा है। सिंगल जातकों को किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत करने से पहले अपने आप में कुछ सुधार लाने और खुद को बेहतर बनाने पर ध्‍यान देना चाहिए।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड आपके लिए अच्‍छे संकेत दे रहा है। जल्‍द ही आपकी आय के नए स्रोत खुलने वाले हैं। आप कोई नया व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं या अच्‍छी सैलरी के लिए नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं।

करियर में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि अब आप अपने पेशेवर जीवन में किसी मुश्किल स्थिति से बाहर निकल पाने में सक्षम होंगे और राहत महसूस करेंगे। करियर के मामले में अब आप अपनी सारी चिंताओं और परेशानियों को पीछे छोड़कर सहज और स्थिर महसूस करने वाले हैं। आप अपने पेशेवर जीवन में संतुलन और सुरक्षा की ओर आगे बढ़ेंगे।

सेहत में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आप बहुत ज्‍यादा तनाव में रहने वाले हैं और इसकी वजह से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आ सकती है। आपको इस समय अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

शुभ रंग: ब्राइट ऑरेंज

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों के लिए किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपके पार्टनर आपका बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखने वाले हैं। वे आपके प्रति संवेदनशील रहेंगे और आपको उनका भावनात्‍मक पहलू देखने को मिलेगा। इससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती हैं। सिंगल जातक नए रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बताता है कि इस समय आपका सारा ध्‍यान अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत, स्थिर और सुरक्षित करने पर रहेगा। आ‍प अपने आर्थिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए एक प्रभावशाली योजना बना सकते हैं। आप अपनी योजना पर अच्‍छे से काम करेंगे और अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में सफल होंगे।

करियर में ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय आपको नई उपलब्धियां मिलने वाली हैं। आपके पेशेवर जीवन में कुछ नया होने वाला है। आपको नई नौकरी मिल सकती है या मौजूदा नौकरी में ही कोई नया काम या जिम्‍मेदारी मिलने की संभावना है। वहीं व्‍यापारियों को कोई नया बिज़नेस पार्टनर या सपंर्क बनाने का मौका मिल सकता है। यह नया बदलाव आपको सफलता की ओर लेकर जाएगा।

सेहत में आपको थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मामूली सी परेशानी होने पर भी आप डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं। आपमें से कुछ लोगों को हृदय संबंधी समस्‍याएं होने का डर है।

शुभ रंग: मडी ग्रीन

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में तुला राशि के लोगों को फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आप अपने प्रेम संबंध को लोगों की नज़रों से छिपाकर प्राइवेट रखना चाहते हैं। आप अपनी सभी जिम्‍मेदारियों और काम से दूर अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने की इच्‍छा रखते हैं।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आर्थिक जीवन में आपको जिस सहायता की जरूरत है, अब आपको वह अवश्‍य मिल जाएगी। आपको अपने काम के लिए लोन मिल सकता है या वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए मदद मिलने की भी संभावना है।

नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड सकारात्‍मकता की ओर संकेत दे रहा है। आप जो काम कर रहे हैं, उसमें आनंदित महसूस करेंगे। इस समय आपके कार्यक्षेत्र में जो कुछ भी चल रहा है, वह आपके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है और आप निश्‍चित ही इस सकारात्‍मक समय का आनंद ले रहे हैं। आपने बिना किसी की मदद के बहुत कड़ी मेहनत की है इसलिए आज जो आपको सफलता मिली है, आप उसके पूरे हकदार हैं।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड आपके लिए अच्‍छी सेहत की ओर इशारा कर रहा है। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी बीमारी या चोट परेशान नहीं करेगी। आप स्‍वस्‍थ जीवन जिएंगे और सेहत को लेकर कोई उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य इस समय दुरुस्‍त रहने वाला है।

शुभ रंग: सिल्‍वर/सफेद

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: जस्टिस

वृश्चिक राशि के लोगों को किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कहता है कि इस सप्‍ताह आप अकेले ही काफी खुश रहेंगे। आप एक मज़बूत और स्‍वतंत्र व्‍यक्‍तित्‍व वाले इंसान हैं और आपको किसी जीवनसाथी की जरूरत नहीं है।

आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय धन के मामले में आपकी स्थिति मज़बूत रहने वाली है। आपको अपने नए बिज़नेस में सफलता मिलेगी और आप उच्‍च मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतन में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावना है।

किंग ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि इस समय आपका अपने करियर पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है। आपको अपनी कंपनी में कोई ऊंचा पद मिल सकता है। वहीं, अगर आप व्‍यापारी हैं, तो आपका अपनी कंपनी पर पूरा कंट्रोल रहने वाला है।

सेहत में आपको जस्टिस कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहेगा और आप जीवन का भरपूर आनंद लेंगे। हालांकि, अगर आपको अस्‍वस्‍थ महसूस हो रहा है, तो समझ लें कि अब जल्‍द ही आपकी सेहत में सुधार आने वाला है।

शुभ रंग: काला

धनु राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर:  सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द टॉवर

प्रेम जीवन में धनु राशि के लोगों को थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके रिश्‍ते के लिए परीक्षा का समय हो सकता है। आपके और आपके पार्टनर दोनों को ही कुछ ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जिसमें आपके धैर्य और एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्धता की परीक्षा देनी पड़े। आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्‍छा तालमेल बनाने की कोशिश करें ताकि आप इन मुश्किलों को आसानी से पार कर पाएं।

आर्थिक जीवन में टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपको इस सप्‍ताह अपने बिज़नेस पार्टनर या परिवार और दोस्‍तों का काफी सहयोग मिलने वाला है। वे आपको वित्‍तीय सहायता भी प्रदान कर सकते हैं। यदि आप साझेदारी में व्‍यापार करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है।

करियर में धनु रा‍शि के लोगों को सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। जो नौकरीपेशा जातक लंबे समय से पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, अब उनकी यह मनोकामना पूरी होगी। लंबे इंतज़ार और कड़ी मेहनत के बाद अब आपको अपने प्रयासों का परिणाम मिलने की उच्‍च संभावना है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको द टॉवर कार्ड मिला है जो अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। यह कार्ड आपके लिए शारीरिक बीमारी और चोट लगने की ओर इशारा कर रहा है। आपको इस समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है ताकि आप कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बच सकें अन्‍यथा आपको सेहत को लेकर परेशा‍नियां उठानी पड़ सकती हैं।

शुभ रंग: मस्‍टर्ड यैलो

मकर राशि       

प्रेम जीवन: द चैरियट

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: डेथ

स्वास्थ्य: फाइव  ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द चैरियट कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपकी भावनात्‍मक स्थिति में अचानक कोई बदलाव आ सकता है। इस कार्ड का कहना है कि मकर राशि के लोगों को इस समय धैर्य से काम लेना चाहिए और अपने रिश्‍ते को लेकर अपने मन या इंट्युशन पर भरोसा करना चाहिए।

अगर आप कोई प्रोजेक्‍ट या बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपके इस सपने को पूरा करने के लिए कई लोग आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आप लोगों के पास जाएं और उनके सामने अपना आइडिया रखें और अपने कैंपेन को शुरू करें। लोगों को बताएं कि आप क्‍या बनाना चाहते हैं। आपका पैशन दूसरों को आपकी मदद करने के लिए प्रेरित करेगा। वे अपनी क्षमता के अनुसार आपकी सहायता करना चाहेंगे।

करियर को लेकर आपके ऊपर बहुत ज्‍यादा तनाव हो सकता है। डेथ कार्ड आपके करियर में किसी तरह के बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। इसके अंतर्गत अचानक से आपकी नौकरी जा सकती है या कोई नया पद मिलने की वजह से अचानक जिम्‍मेदारियां बढ़ने के कारण आप परेशान हो सकते हैं।

सेहत में आपको फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप बीमारी की चपेट में आ सकते हैं या आपको कोई चोट लगने की भी आशंका है। आपको अपनी या अपने परिवार में से किसी सदस्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझना पड़ सकता है। यह समय आपके लिए थोड़ा तनावग्रस्‍त रहने वाला है।

शुभ रंग: गहरा नीला

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्‍स

करियर: द एंप्रेस

स्वास्थ्य: टेंपेरेंस

कुंभ राशि के लोगों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय आपके प्रेम संबंध के लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ बिताए समय का आनंद लेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा। आप खुद इस खूबसूरत समय का आनंद लेना चाहेंगे।

आर्थिक जीवन में कुुुंभ राशि के लोगों को नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। आपकी आर्थिक स्थिति वैसी ही रहेगी, जैसा आप चाहते हैं। आपको अपने निवेश से बहुत अच्‍छा लाभ मिलेगा और आप इस समय आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे।

करियर में द एंप्रेस कार्ड के अनुसार यह समय आपके लिए उन्‍नति और सकारात्‍मकता से भरा होगा। यह कार्ड ताकत और आधिपत्‍य का प्रतीक है। आपमें इतनी हिम्‍मत और साहस है कि आप पुराने रिवाज़ों को तोड़कर नए रिवाज़ बना सकते हैं।

इस समय आपको अपनी जीवनशैली का आंकलन करना चाहिए और सेहत में संतुलन लाने के लिए कुछ बदलाव करने चाहिए। हो सकता है कि आप तनाव से निपटने के लिए गलत तरीकों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

शुभ रंग: ग्रे

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यन

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

मीन राशि के लोगों को व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आपके रिश्‍ते में सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी और आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप अपने रिश्‍ते को एक कदम आगे भी लेकर जा सकते हैं।

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपको अपने दिमाग से व्‍यर्थ के विचारों को निकाल देना चाहिए। बेहतर होगा कि आप कुछ और चीज़ों के बारे में सोचें। व्‍याकुल कर देने वाले विचारों और नकारात्‍मक सोच को खुद पर हावी न होने दें।

नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप अपने करियर में जो कुछ भी पाना चाहते हैं, उसे लेकर बहुत आशवस्‍त हैं। नौकरी के मामले में आप किसी भी चीज़ से डरते नहीं हैं। आप जो भी काम करेंगे, उसमें उतकृष्‍ट आएंगे और आप अपने प्रोजेक्‍ट को पूरी दक्षता के साथ पूरा करेंगे। कई लोग आपके इस अंदाज़ से घबरा सकते हैं लेकिन आपके लिए यह सामान्‍य बात है।

सेहत के मामले में आपको द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जो कि आपके लिए सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है और आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी। आप इस समय स्‍वस्‍थ और खुश रहेंगे।

शुभ रंग: गोल्‍ड

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन राशि में आएंगे मंगल, इन राशि वालों को बिज़नेस में होगा घाटा, शत्रु भी पड़ेंगे भारी

प्रत्‍येक ग्रह एक समयावधि के बाद स्‍थान परिवर्तन करते हैं जिसे हम गोचर के नाम से जानते हैं। ग्रहों के गोचर करने पर सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलू प्रभावित होते हैं। गोचर के कारण किसी के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।

इस बार अप्रैल के महीने में मंगल ग्रह का एक प्रमुख गोचर होने जा रहा है जिसके प्रभाव से कुछ राशियों के लोगों के व्‍यापार में मंदी आने की आशंका है। इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि मंगल का गोचर किस राशि में एवं किस तिथि पर होने जा रहा है और इस गोचर से किन राशियों के व्‍यापारियों को नुकसान होने के संकेत हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है मंगल का गोचर

युद्ध के देवता मंगल 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। उग्र ग्रह मंगल अध्यात्म की राशि मीन को अत्यधिक प्रभावित करेंगे।

ज्‍योतिष में मंगल ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल ग्रह को युद्ध के देवता के रूप में परिभाषित किया गया है। वह पुरुष तत्‍व के ग्रह हैं और अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष में मौजूद होने पर मंगल अच्‍छे परिणाम देते हैं। राशि चक्र में मंगल ग्रह को पहले और आठवें भाव का स्‍वामी बनाया गया है, पहली राशि मेष है जबकि आठवीं राशि वृश्चिक है। मंगल की कृपा से व्‍यक्‍ति को समाज में मान-सम्‍मान और ऊंचा पद प्राप्‍त होता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मंगल के मीन र‍ाशि में गोचर करने पर किन राशियों के लोगों को अपने बिज़नेस में नुकसान हो सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों का बिज़नेस होगा ठप्‍प

मेष राशि

यदि आप अपने व्‍यापार का विस्‍तार करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। आपको इस समय कम मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा और इस वजह से आप अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचने से पीछे रह सकते हैं। इस गोचर के दौरान आपके प्रतिद्वंदी आपको दबाने का प्रयास करेंगे। वे किसी न किसी तरह से आपको अपनी चाल में फंसाने की कोशिश करेंगे। अगर आप इस तरह की अड़चनों और चुनौतियों से बचना चाहते हैं, तो अपने व्‍यापार में योजना बनाकर चलें। इससे आपकी स्थिति में थोड़ा सुधार आने की संभावना है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के व्‍यापारियों को इस समय अपने बिज़नेस से ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर नहीं रखनी चाहिए। आपको अपनी उम्‍मीद से बहुत कम मुनाफे में ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। आप अपने बिज़नेस को अच्‍छे से चलाने में असक्षम हो सकते हैं और आपको लाभ प्राप्‍त करने के लिए अपनी रणनीतियों में बदलाव करने की जरूरत महसूस हो सकती है। अगर आप अपनी स्थिति में सुधार लाना चाहते हैं, तो अपनी नीतियों को बदलने पर काम करें। ऐसा कर के आप अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में अपनी स्थिति को थोड़ा मज़बूत कर सकते हैं और इससे आपको मुनाफा कमाने में भी मदद मिलेगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के जो जातक पार्टनरशिप में व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें इस समय समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्‍यापारियों को निर्णय लेते समय सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप सोच-विचार कर के फैसला नहीं लेते हैं, तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। मुनाफे पाने और नुकसान से बचने के लिए आपको समझदारी और सूझबूझ से काम लेना होगा। यदि आप नया व्‍यापार करने की सोच रहे हैं, तो आपको अभी कुछ समय के लिए अपने इस फैसले को टाल देना चाहिए। यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

इस समय तुला राशि के लोगों के लिए अपने बिज़नेस में मुनाफा कमा पाना मुश्किल हो जाएगा। आपकी प्रगति के मार्ग में भी रुकावट आ सकती है। यदि आप पार्टनरशिप में व्‍यापार करते हैं, तो आपको उनके साथ कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है या आपकी उनके साथ बहस भी हो सकती है। बिज़नेस का विस्‍तार करने के लिए यह समय सही नहीं है। अगर आप इस दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो आपको निराशा या नुकसान होने की आशंका है। आपको इस समय एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखने की जरूरत है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मंगल का मीन राशि में गोचर मकर राशि के व्‍यापारियों के लिए सही नहीं रहने वाला है। आपको अपने व्‍यापार को आगे बढ़ाने में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपके मार्ग में अड़चनें भी आ सकती हैं। आपको इस समय कम मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। आपको व्‍यापार चलाना मुश्किल लग सकता है। मकर राशि के व्‍यापारी इस समय कोई भी महत्‍वपूर्ण फैसला ने लें वरना उनके बिज़नेस में नुकसान हो सकता है। आपको इस दौरान बहुत संभलकर रहना होगा और सोच-समझकर कोई फैसला लें।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन: माँ चंद्रघंटा को समर्पित दिन का ज्योतिषीय महत्व और अचूक उपाय !

चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन मां के चंद्रघंटा स्वरूप को समर्पित होता है। मां चंद्रघंटा का स्वरूप कैसा है, मां की पूजा करने से क्या कुछ लाभ मिलते हैं, इन सभी बातों की जानकारी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करेंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम यह भी जानेंगे की मां चंद्रघंटा का प्रिय भोग क्या है, इन्हें प्रसन्न करने से कौन सा ग्रह मजबूत किया जा सकता है, माँ के इस स्वरूप की पूजा से व्यक्ति को क्या कुछ लाभ मिलते हैं और इस दौरान क्या कुछ उपाय करके आप भी अपने जीवन में मां चंद्रघंटा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं जान लेते हैं कैसा है माँ का स्वरूप।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

मां चंद्रघंटा का स्वरूप 

मां चंद्रघंटा शेरनी पर सवार हैं। उनका शरीर सोने की समान चमकता है। देवी की 10 भुजाएं हैं जिनमें से बाएं चार भुजाओं में उन्होंने त्रिशूल, गदा, तलवार और कमंडलु लिया हुआ है पांचवा हाथ वरद मुद्रा में है माता की अन्य चार भुजाओं में कमल, तीर, धनुष और जप माला है और पांचवा हाथ अभय मुद्रा में है।

मां चंद्रघंटा की पूजा का ज्योतिषीय महत्व 

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है की देवी चंद्रघंटा शुक्र ग्रह से संबंधित हैं। ऐसे में जिन भी जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर अवस्था में होता है या फिर जिन लोगों को अपने जीवन से शुक्र ग्रह के बुरे प्रभाव कम करने होते हैं उन्हें विशेष रूप से देवी चंद्रघंटा की पूजा करने की सलाह दी जाती है।

देवी चंद्रघंटा के नाम का अर्थ जानते हैं आप? दरअसल चंद्र अर्थात चंद्रमा और घंटा मतलब घंटे के समान। मां के माथे पर चमकते हुए चंद्रमा के चलते ही देवी का नाम चंद्रघंटा पड़ा। देवी को चंद्रखंडा के नाम से भी जाना जाता है। मां का यह स्वरूप अपने भक्तों को साहस और वीरता प्रदान करता है और उनके जीवन से तमाम दुखों को दूर करता है। यूं तो यह स्वरूप भी बेहद ही शांत स्वभाव का है लेकिन जब वह क्रोधित होती हैं तो रौद्र रूप धारण कर लेती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मां चंद्रघंटा की पूजा महत्व 

माना जाता है की मां चंद्रघंटा की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी पाप और बाधाएँ दूर होती हैं। मां चंद्रघंटा की कृपा से व्यक्ति पराक्रमी और निर्भय हो जाता है। इसके अलावा मां अपने भक्तों की प्रेत बाधा से भी रक्षा करती हैं। मां की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को वीरता, निर्भयता के साथ जीवन में स्वामिता और विनम्रता प्राप्त होती है। इसके अलावा मां चंद्रघंटा की पूजा करने से व्यक्ति समस्त सांसारिक कष्टों से भी मुक्ति पाता है।

मां चंद्रघंटा को अवश्य लगाएँ ये भोग 

बात करें मां चंद्रघंटा के प्रिय भोग की तो नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा में दूध को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए। दूध को पूजा में अवश्य शामिल करें। पूजा के बाद इसे किसी ब्राह्मण को दे दें तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। आप चाहें तो माँ को सफेद चीजों का भोग भी लगा सकते हैं जैसे फिर दूध या फिर खीर का। इसके अलावा मां को शहद का भोग लगाना भी बेहद शुभ होता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

चंद्रघंटा देवी का पूजा मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। 
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:॥ 

पिण्डजप्रवरारूढ़ा ण्डकोपास्त्रकेर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

नवरात्रि के तीसरे दिन अवश्य करें ये अचूक उपाय

  • मां चंद्रघंटा को सुनहरा रंग या पीला रंग बेहद ही पसंद होता है। ऐसे में अगर आप तीसरे दिन की पूजा में इस रंग के वस्त्र धारण करते हैं या फिर माता को इन रंग के फूल अर्पित करते हैं तो इससे माँ की प्रसन्नता शीघ्र हासिल होती है और व्यक्ति को अपने हर एक काम में सफलता मिलती है। 
  • इसके अलावा आप नवरात्रि के तीसरे दिन मां को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें, निर्वाण मंत्र का जाप करें और उसके बाद इस वस्त्र को अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा धन संपदा बनी रहेगी। 
  • अगर आपकी कुंडली में शुक्र से संबंधित कोई दोष है तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अवश्य करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली से सभी तरह के दोष दूर होते हैं और शुक्र ग्रह मजबूत बनता है। 
  • माँ की विधिवत रूप से पूजा की जाए तो व्यक्ति के घर परिवार में सुख समृद्धि आती है और जिन लोगों की संतान प्राप्ति की इच्छा होती है वह भी अवश्य ही पूरी होती है। इसके अलावा ऐसे लोगों की संतान निडर और साहसी बनती है। 
  • नवरात्रि के तीसरे दिन मां को लाल रंग के फूल, एक तांबे का सिक्का या तांबे की कोई वस्तु अर्पित कर दें। पूजा के बाद यह सिक्का अपने पास में रख लें। या फिर मुमकिन हो तो गले में धारण कर लें। ऐसा करने से माँ की कृपा हमेशा आपके जीवन में बनी रहती है।
  • अगर आपके जीवन में कर्ज की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है तो इस दिन की पूजा के बाद मां के मंत्र का 51 बार जाप करें। 
  • अगर नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है या आर्थिक समृद्धि जीवन में नहीं मिल रही है तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां को कमल की माला चढ़ाएं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

क्या यह जानते हैं आप? 

नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना में जौ बोई जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जौ असल में क्यों बोई जाती है और इससे क्या संकेत मिलते हैं? तो चलिए इस बारे में जान लेते हैं। जौ को लेकर ऐसी मान्यता होती है कि यह जितनी लंबी और ऊंची होते हैं घर में उतनी ही सुख समृद्धि आती है। माना जाता है की जौ  ही सृष्टि की पहली फसल थी और यही वजह है कि इसे बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है और इससे देवी देवताओं की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं।

अगर जौ उगने के एक-दो दिन बाद ही हरा भरा होने लगे तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। जौ जितना बड़ा होता है उसकी खुशहाली और सौभाग्य उतने ही ज्यादा माने जाते हैं। 

अगर जौ सफेद या फिर हरे रंग का हो तो भी इसे शुभ माना जाता है। 

पीले रंग का जौ  उगता है तो इससे जल्दी घर में खुशी आने के संकेत मिलते हैं। 

अगर जौ नीचे से हरा और ऊपर से पीला है तो साल की शुरुआत अच्छी होती है और अंत थोड़ा खराब होने के संकेत मिलते हैं। 

अगर काले रंग का जौ होता है तो इसे अशुभ माना जाता है। मुमकिन है कि इससे व्यक्ति को भविष्य में परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। 

अगर जौ सूखी हुई या फिर पीले रंग की है तो इससे भी जीवन में संकट आने के संकेत मिलते हैं।

इन लोगों को विशेष रूप से करनी चाहिए मां चंद्रघंटा की पूजा 

यूं तो सभी को नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा करनी चाहिए। हालांकि विशेष रूप से इस दिन की पूजा किंहें करनी चाहिए बात करें इस बारे में तो जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो या मंगल ग्रह का कमजोर हो उन्हें विशेष रूप से चंद्रघंटा देवी की पूजा करनी होती है। इसके अलावा अगर किसी के जीवन में प्रेत बाधा का साया है तो भी उन्हें नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति निर्भय हो जाता है, कुंडली से शुक्र और मंगल ग्रह मजबूत होते हैं और व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मां चंद्रघंटा से संबंधित पौराणिक कथा 

पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि एक समय की बात है जब स्वर्ग में राक्षसों का उपद्रव बढ़ने लगा था। तब देवताओं को इससे बचाने के लिए मां दुर्गा ने चंद्रघंटा स्वरूप धारण किया था। असुर महिषासुर स्वर्ग पर अपना अधिकार जमाना चाहता था और इसीलिए सभी देवताओं को परेशान कर रहा था। तब सभी देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश के पास गए और मदद मांगी। देवताओं की विनती सुनकर त्रिदेव को गुस्सा आया और त्रिदेव के क्रोध से एक ऊर्जा निकली जिससे मां चंद्रघंटा अवतरित हुई। 

मां के अवतरित होने के बाद सभी देवताओं ने मां को कुछ-कुछ उपहार दिये जैसे भगवान शिव ने उन्हें अपना त्रिशूल दे दिया, श्री हरि ने उन्हें अपना चक्र दे दिया, सूर्य ने उन्हें अपना तेज दिया, तलवार, सिंह और इंद्र ने अपना घंटा माता को दिया। इसके बाद माँ चंद्रघंटा ने महिषासुर का मर्दन करके स्वर्ग लोक और देवताओं को महिषासुर के आतंक से बचाया था।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र कर रहे हैं मेष राशि में प्रवेश, करियर में इन्‍हें मिलेगा खूब फायदा, सफलता चूमेगी कदम

सभी ग्रह एक समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और उनके इस राशि परिवर्तन यानी गोचर का देश एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रभाव देखने को मिलता है। इसके साथ ही ग्रहों के गोचर का असर सभी राशियों पर भी पड़ता है। कुछ राशियों को ग्रहों के गोचर के दौरान अनुकूल प्रभाव देखने को मिलते हैं, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को नकारात्‍मक प्रभावों का सामना करना पड़ता है।

आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको अप्रैल में होने जा रहे शुक्र ग्रह के एक महत्‍वपूर्ण गोचर के बारे में बता रहे हैं। वैसे तो इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जीवन के हर पहलू पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस गोचर के दौरान अपने करियर में उच्‍च सफलता देखने को मिलेगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शुक्र का गोचर किस त‍िथि एवं समय पर हो रहा है और इस गोचर से किन राशियों के करियर में रफ्तार आने की संभावना है।

कब हो रहा है शुक्र का गोचर

शुक्र का मेष राशि में गोचर 24 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 44 मिनट पर होगा। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार मेष राशिचक्र की पहली राशि है। इस राशि को स्‍वतंत्रता एवं साहस का प्रतीक माना गया है। वहीं शुक्र, प्रेम, आकर्षण और सौंदर्य का प्रतीक हैं। शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने पर, इन क्षेत्रों में ज्‍यादा मुखरता और भावुक ऊर्जा प्राप्त होती है।

ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुक्र को प्रेम और सौंदर्य का कारक माना गया है। मेष राशि में शुक्र का गोचर शुक्र का सर्वोच्च स्थान माना जाता है। इस गोचर के कारण लोगों के जीवन में ऊर्जा, जुनून और आत्‍म अन्‍वेषण के अवसर उत्‍पन्‍न होंगे।

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों, धन, सौंदर्य और भावनात्मक संतुष्टि की खोज का भी प्रतीक माना गया है। मेष राशि में प्रवेश करने पर व्‍यक्‍ति के जीवन में वित्तीय समृद्धि का आगमन होगा। शुक्र के इस गोचर से कुछ राशियों के लोगों को अपने क‍रियर में भी लाभ होने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान उच्‍च सफलता मिलने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों का संवर जाएगा करियर

मेष राशि

इसी राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होने जा रहा है। यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा और आपको अपने करियर में उन्नति करने का मौका मिलेगा। आपको अपने संचार कौशल की मदद से कोई बेहतरीन अवसर मिल सकता है। इसके अलावा आपका व्‍यक्‍तित्‍व भी आपके लिए करियर में आगे बढ़ने के नए मार्ग खोल सकता है। आपकी इस समय रचनात्‍मक कार्यों में रुचि बढ़ जाएगी। आप उन भूमिकाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे जिनमें कूटनीति और संचार कौशल की आवश्यकता पड़ती है। कुल मिलाकर मेष राशि के लोगों के लिए शुक्र का यह गोचर सफलता के नए परचम लहराएगा। आप अपने सहकर्मियों के लिए बेहतरीन उदाहरण पेश कर सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए भी यह गोचर भाग्‍यशाली साबित होगा। आपको अपने करियर में कई अच्‍छे अवसर मिलने के संकेत हैं। आपको विदेश से भी अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। आप इस गोचर काल में पूरी तरह से समर्पित होकर और प्रतिबद्ध तरीके से काम करेंगे। इससे आपको अपने करियर में और अधिक लाभ प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। यदि आप अपने काम पर फोकस बनाए रखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में जरूर सफल होंगे। आप अपने कार्यों को पूरी कुशलता के साथ करेंगे। करियर में प्रगति पाने के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है इसलिए आप इस समय का भरपूर लाभ उठाने का प्रयास करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

अगर आपकी मिथुन राशि है, तो आपको शुक्र के इस गोचर के दौरान निश्चिंत हो जाना चाहिए। आपको अपने पेशेवर जीवन में उन्‍नति प्राप्‍त होगी और अपनी सफलता को देखकर आप गौरवान्वित महसूस करेंगे। व्‍यापारियों को इस गोचर से विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं और आपकी आमदनी के स्रोत भी बढ़ जाएंगे। आयात-निर्यात के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्‍की के अच्‍छे अवसर मिलेंगे। विदेशी भूमि से जुड़े लोगों को या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। नौकरी करने वाले जातकों को पदोन्‍नति मिलने के संकेत हैं। इनके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

शुक्र के मेष राशि में प्रवेश करने पर मीन राशि के लोगों का अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। आप अपने संचार कौशल से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक अवसर मिलने की संभावना है। इस समय आपका बात करने का तरीका बहुत विनम्र रहने वाला है और इसकी मदद से आप अपने सहकर्मियों के साथ-साथ अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों का भी दिल जीत लेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

इस गोचर के दौरान मकर राशि के लोगों के पेशेवर जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत हैं। आपको प्रगति करने के कई अवसर मिलेंगे और यह समय आपके विकास एवं उन्‍नति के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा। दसवें घर पर विशेष रूप से अपनी ही राशि तुला में शुक्र की दृष्टि प्रमोशन मिलने या संबंधित क्षेत्र में सफलता के संकेत दे रही है। आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। कला, संगीत या आभूषणों का व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए लाभ की स्थिति बनी हुई है। आप अपने कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में सफल होंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!