मई के महीने में आर्थिक पक्ष रहेगा स्थिर लेकिन स्वास्थ्य कर सकता है परेशान- नोट कर लें बचाव के उपाय!

तुला मासिक राशिफल मई 2024

नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी 

मई 2024 में तुला राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके सप्तम भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके अष्टम भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि सूर्य से इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके छठे भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर इसे अच्छा माना जाएगा। बुध का गोचर 10 मई तक आपके छठे भाव में, इसके बाद आपके सप्तम भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध अनुकूल तो वहीं बाद में कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति आपके अष्टम भाव में पहुंच रहे हैं, साथ ही महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त भी रहेंगे। अत: बृहस्पति से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके सप्तम भाव में, इसके बाद अष्टम भाव में रहेंगे। अर्थात 19 मई तक शुक्र कमजोर तो वहीं बाद में तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। 

शनि ग्रह आपके पंचम भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु का गोचर आपके छठे भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। जो आपको अच्छी अनुकूलता देना चाहेंगे। वहीं केतु का गोचर द्वादश भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। अर्थात केतु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी लग्न या आपकी राशि अर्थात तुला लग्न या तुला राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

मई 2024 में तुला राशि वालों का करियर

तुला राशि वालों, कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि नौकरीपेशा लोग इस महीने काफी अच्छा कर सकते हैं। छठे भाव में मंगल का गोचर कठिन टास्क को भी आसानी से पूरा करने में मददगार बनेगा। जिसका सकारात्मक प्रभाव आपकी नौकरी पर देखने को मिलेगा लेकिन व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों के लिए यह महीना कम अनुकूल कहा जाएगा। बुध का गोचर महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक छठे भाव में रहेगा। यह अच्छी बात है लेकिन नीच का रहेगा अतः कोई व्यापारिक रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा। 

10 मई के बाद बुध सप्तम भाव में जाएंगे। यह भी व्यापारिक दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होगा। विशेषकर यदि आपका व्यापार व्यवसाय विदेश से संबंधित है या किसी दूर के स्थान से संबंधित है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई भी रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। यानी कि इस महीने कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम भी संभावित हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि मई का महीना तुला लग्न या तुला राशि वाले लोगों के करियर के लिए मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति

तुला राशि वालों, महीने के पहले हिस्से में आपके लाभ भाव का स्वामी सूर्य उच्च अवस्था में रहेगा। जो आपको अच्छा लाभ करवाने का प्रयास करेगा। हालांकि सप्तम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन लाभ भाव के स्वामी का उच्च का होना अच्छे लाभ दिलवाने में सहायक हो सकता है। वहीं धन भाव के स्वामी मंगल की स्थिति इस महीने काफी अच्छी रहने वाली है। धन भाव पर बृहस्पति की दृष्टि भी अनुकूल परिणाम देना चाहेगी। इस तरह से आप बचत और संचित धन के सही निवेश के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात कमाई की दृष्टिकोण से महीना एवरेज या मिला-जुला है तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से अथवा बचाए हुए पैसों की रक्षा सुरक्षा व निवेश आदि के दृष्टिकोण से महीना अच्छा रह सकता है। 

मई 2024 में तुला राशि वालों का स्वास्थ्य

तुला राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से हम इस महीने को थोड़ा सा कमजोर कहना चाहेंगे। हालांकि महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपकी लग्न या राशि के स्वामी शुक्र अपनी राशि को देखेंगे। अतः कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आने देंगे लेकिन सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। ऊपर से शुक्र सूर्य की युति पर शनि की दृष्टि को स्वास्थ्य के लिए हाथ से अच्छा नहीं माना जाएगा। 19 मई के बाद शुक्र आठवें भाव में होंगे। भले ही आठवें भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा कहा जाता है लेकिन लग्न या राशि के स्वामी का आठवें भाव में जाना अच्छा नहीं माना जाता। इस तरह से हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना मिला-जुला या फिर कुछ मामलों में थोड़ा सा कमजोर भी रह सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में तुला राशि वालों की शिक्षा

तुला राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। यह महीना आपसे अपेक्षाकृत अधिक मेहनत की डिमांड कर सकता है लेकिन मेहनत करने के बाद संतोषप्रद परिणाम मिल जाने चाहिए। आपके चतुर्थ तथा पंचम भाव का स्वामी शनि अपनी राशि में ही पंचम भाव में है। यह एक औसत स्थित है। उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति अष्टम भाव में है। यह एक कमजोर स्थिति है। वहीं बुध 10 मई तक एवरेज तो वहीं बाद में कमजोर रहेंगे। अतः इस महीने आपको खूब कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। कड़ी मेहनत के बाद ही अच्छे परिणाम की उम्मीद रखी जा सकती है। हालांकि शोध की विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बन सकता है लेकिन अन्य विद्यार्थियों को मेहनत के ग्राफ को बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। 

मई 2024 में तुला राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

तुला राशि वालों, प्रेम संबंध में इस महीने मर्यादित निर्वाह की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि पंचम भाव का स्वामी शनि बृहस्पति के प्रभाव में है। अतः निश्छल प्रेम करने वाले लोगों को अनुकूल परिणाम दिलाना चाहेगा लेकिन प्रेम भाव में मलीनता रखने वाले लोगों को इस महीने परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों की बात करें तो इस महीने इस मामले में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में सप्तम भाव में सूर्य की उपस्थिति अहंकार के ग्राफ को बढ़ाकर संबंधों को कमजोर करवा सकती है। अतः प्रेम के बीच में अहंकार का प्रवेश रोकने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करके आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में तुला राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

तुला राशि वालों, आपके दूसरे भाव के स्वामी मंगल की स्थिति पारिवारिक मामलों में अनुकूलता दिलवाने का काम करेगी। हालांकि दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि बनी हुई है जो आपसी अनबन और आपसी जिद दे सकती है, जिसे दूर रखने की स्थिति में ही अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। यदि आप ऐसी कोशिश से करेंगे जिससे आपसी सामंजस्य बना रहे तो इस मामले में बृहस्पति की दृष्टि आपकी मदद कर देगी। अर्थात कुछ सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आप पारिवारिक जीवन का बेहतर आनंद ले सकेंगे। वहीं गृहस्थ मामलों के लिए मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। जो जैसा चल रहा है वैसा चलता रहेगा। साथ ही साथ बृहस्पति की अनुकूलता अब दिन प्रतिदिन गृहस्थ जीवन को और बेहतर करने में मददगार बन सकती है।  

मई 2024 में तुला राशि वालों के लिए उपाय

  • किसी भी प्रकार का आर्थिक जोखिम न उठाएं।
  • इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक न खाएं।
  • गाय को हरा चारा खिलाएं।

तो हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. तुला राशि के लिए शुभ दिन कौन सा होता है?

उत्तर 1. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए इनके लिए शुभ दिन शुक्रवार होता है।

प्रश्न 2. मई 2024 में तुला राशि वालों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा?

उत्तर 2.  मई के महीने में तुला राशि के जातकों की सेहत नाज़ुक रह सकती है।

प्रश्न 3. तुला राशि वालों की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

उत्तर 3. तुला राशि वाले अपनी कूटनीतिक प्रकृति और संतुलन की इच्छा के लिए लोकप्रिय होते हैं।

इन मूलांक के जातकों को मई माह में रहना होगा सावधान, आर्थिक जीवन में आ सकता है भूचाल!

मई का महीना साल का पांचवां महीना है और हर माह की तरह इस माह में भी लोगों को अपने भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता होती है। इस ब्लॉग में हम आपको अंक ज्योतिष के आधार पर लोगों के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 26 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+6=8 आता है। यानी 8 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। वहीं यदि किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 22 है तो उसका मूलांक 2+2= 4 होगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सा मूलांक हैं, जिन्हें मई महीने में सावधान रहने की आवश्यकता होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन मूलांक वालों को मई के महीने में रहना होगा सावधान

मूलांक 4

यह महीना मूलांक 4 के जातकों के पक्ष में होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है और इसके परिणामस्वरूप आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में इस महीने अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि इस महीने सिर्फ अच्छी योजना बनाने से काम नहीं चलेगा या किसी दूसरे के भरोसे अपने काम को छोड़ देना भी उचित नहीं रहेगा। अच्छी योजना बनाकर यदि आप उस पर पूरी मेहनत के साथ करेंगे, तभी जाकर आप अपनी इच्छित उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें और धैर्य के साथ काम करें। साथ ही, अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखना होगा। ऐसा करने से भले ही आपको अच्छे परिणाम प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़े लेकिन आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सफल होंगे। इस अवधि में आप वास्तविक और दिखावा करने वाले लोगों में पहचान कर सकेंगे। बेहतर होगा कि इस महीने करीबी और पारिवारिक संबंधों को महत्व दें।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उनको भोजन करवाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को भी इस अवधि बहुत अधिक सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा। अतः इस महीने बहुत ही सावधानी से कदम रखने की सलाह दी जाती है। यद्यपि आप मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति हैं और हर काम को अनुभव और तर्क के माध्यम से समझने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। लेकिन फिर भी इस महीने आपको जोश में होश खोने से बचने की सलाह दी जाती है। इस अवधि में कार्य में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप योजना बनाकर कार्य करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। अपनी ऊर्जा को संतुलित रखना इस महीने बहुत अधिक आवश्यक होगा क्योंकि जल्दबाजी और आक्रोश से काम लेने की स्थिति में परिणाम खराब रह सकते हैं। इस दौरान आपके लिए अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करना भी बहुत जरूरी होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण काम या जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

उपाय: प्रतिदिन से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मूलांक 6 

इस महीने मूलांक 6 के जातकों को औसत परिणाम प्राप्त होता प्रतीत हो रहा है। आर्थिक जीवन में कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं। यदि आपने लापरवाही की और योजना बनाकर खर्च नहीं किया तो आपको भारी नुकसान से गुजरना पड़ सकता है। इस माह अगर आप निवेश करने का विचार बना रहे हैं तो यह योजना आगे के लिए टाल दें। इस महीने आपको कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती है, लेकिन आशंका है कि आप उन जिम्मेदारियों को उठाने में सक्षम न हो पाए। आपके वरिष्ठ आपके काम में कई गलतियां निकाल सकते हैं, जिसके चलते आपका मन अपने काम से हट सकता है। इस समस्या से निकलने के लिए आपको अपने माता-पिता व बड़े-बुजुर्गों की सलाह लेने की आवश्यकता हो सकती है। यदि आप जल्दबाजी और अहंकार से बचेंगे, तो आप काफ़ी हद तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: सूर्यदेव को कुमकुम मिला हुआ जल अर्पित करें।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8

मूलांक 8 के जातकों को मई महीने में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। इस अवधि आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है क्योंकि प्रबल संभावना है कि आपको अपनी माता के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ें। यही नहीं जातकों को संपत्ति संबंधित विवादों से भी दो-चार होना पड़ सकता है और आपको बार-बार नौकरी बदलने का सामना करना पड़ सकता है। आपके ऊपर अधिक काम का दबाव पड़ सकता है और आपको सफलता पाने के लिए कई चुनौतियों को पार करना पड़ सकता है। मूलांक 8 के जातक मई माह में करियर की बेहतरी के उद्देश्य से नौकरी में बदलाव करने के बारे में योजना बना सकते हैं। 

हालांकि, इसे आसानी से हासिल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि किसी के बहकावे में आने से बचें और सोच-समझकर काम करें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी भी मामले में कहीं कोई समस्या नज़र आती है तो आपको वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त करने में हिचकिचाए नहीं आगे बढ़कर उनसे सलाह लें। इससे आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मई 2024: इस महीने कन्या राशि वालों का होगा भाग्योदय, चमक उठेगी किस्मत!

कन्या मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कन्या राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कन्या राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में कन्या राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके अष्टम भाव में रहेगा और इसके बाद सूर्य आपके भाग्य भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में, सूर्य से इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं, मंगल का गोचर इस पूरे महीने आपके सप्तम भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर इसे अच्छा नहीं माना जाएगा। बुध का गोचर 10 मई तक आपके सप्तम भाव में और बाद में आपके अष्टम भाव में रहेगा। 10 मई तक बुध कमज़ोर और बाद में कुछ अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति आपके भाग्य भाव में पहुंच रहे हैं, लेकिन इस महीने ज्यादातर समय बृहस्पति अस्त भी रहेंगे। अत: बृहस्पति से काफ़ी हद तक अनुकूलता की उम्मीद रखी जा सकती है। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें, तो शुक्र इस महीने अस्त रहेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके अष्टम भाव और इसके बाद भाग्य भाव में रहेंगे। इस महीने शुक्र अपने सामर्थ्य के अनुसार आपका फेवर करना चाहेंगे। शनि ग्रह आपके छठे भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। 

राहु का गोचर आपके सप्तम भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा जो अनुकूलता देने में पीछे रह सकता है। वहीं, केतु का गोचर पहले भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कन्या राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मई 2024: कन्या राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में कन्या राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक आपके कर्म स्थान के स्वामी ग्रह बुध नीच अवस्था में सप्तम भाव में रहेंगे। यह अच्छी स्थिति नहीं रहेगी और इसके फलस्वरूप, व्यापार-व्यवसाय में कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। इस अवधि में कोई महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णय भी लेने से बचें। हालांकि, नौकरी में बदलाव इत्यादि करने के लिए यह महीना अच्छा रह सकता है। विशेषकर 10 मई का बाद किया गया बदलाव ज्यादा अच्छे परिणाम देने और दिलाने का काम करेगा। साझेदारी के कामों में इस महीने अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देना होगा। नौकरीपेशा लोगों को महीने के पहले हिस्से में अपने वरिष्ठ या बॉस के साथ अच्छे संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश करनी पड़ सकती है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों में यह महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके धन भाव का स्वामी शुक्र इस महीने 10 मई तक अष्टम भाव में रहकर धन भाव को दिखेगा जो आपको आवश्यकता के अनुरूप धन दिलाने का काम करेगा। भले ही धन की प्राप्ति में निरंतरता न रहे, लेकिन जरूरत के हिसाब से धन मिलता रहेगा। बीच-बीच में अप्रत्याशित लाभ भी होता रहेगा। इस काम में धन के कारक बृहस्पति की स्थिति भी सहयोगी बनेगी क्योंकि बृहस्पति अब अष्टम भाव छोड़कर आपके भाग्य भाव में गए हैं, जो अब आपका पूरा समर्थन करना चाहेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामले में मई का महीना एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। 

मई 2024 में कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, मई के महीने को अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बुध इस महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक नीच अवस्था में रहेंगे जो स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानियां दे सकते हैं। राहु-मंगल की युति के चलते चोट-खरोंच इत्यादि का भय भी रह सकता है अथवा सिर दर्द या बुखार इत्यादि की शिकायत रह सकती है। वहीं, 10 मई के बाद बुध ग्रह आठवें भाव में होंगे। हालांकि, आठवें भाव में बुध गोचर को अच्छा माना जाता है, लेकिन लग्न के स्वामी का अष्टम भाव में जाना अच्छा नहीं होता है। इस पूरे महीने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बने रहना जरूरी होगा। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर रह सकता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में कन्या राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल रहेगा। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बृहस्पति जो उच्च शिक्षा का कारक भी है, वह आपके भाग्य भाव में बैठे होंगे। यह आपकी बौद्धिक क्षमता को मजबूत करना चाहेगा। यद्यपि बृहस्पति की यह स्थिति सभी विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देना और दिलाना चाहेगी, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पंचम भाव का स्वामी शनि बृहस्पति के नक्षत्र में रहेगा और अपनी ही राशि के छठे भाव में स्थित होगा। अतः प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी को और मेहनत करने वाले छात्रों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे। यद्यपि 10 मई तक बुध की स्थिति कमज़ोर रहेगी,  लेकिन फिर भी ओवरऑल इस महीने को शिक्षा के दृष्टिकोण से अच्छा कहा जाएगा। 

मई 2024 में कन्या राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

आपके पंचम भाव का स्वामी शनि अपनी ही राशि तथा बृहस्पति के नक्षत्र में रहने वाला है। अतः प्रेम संबंध में काफ़ी हद तक अनुकूलता देखने को मिलेगी, फिर भी जिद और गलतफहमी से बचना होगा। वहीं, दांपत्य जीवन में इस महीने तुलनात्मक रूप से अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन सप्तम भाव में मंगल-राहु की युति और 10 मई तक नीच के बुध की उपस्थिति दांपत्य जीवन के लिए ठीक नहीं कही जाएगी। हालांकि, सप्तम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने अच्छी रहेगी जो पिछले महीनों से चली आ रही समस्या को दूर करने में मददगार बनेगी। हालांकि, दांपत्य जीवन के छोटे-मोटे विवादों को तुरंत सुलझा लेना समझदारी का काम होगा। सारांश यह है कि लव लाइफ के लिए महीना सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। वहीं, दांपत्य जीवन में तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिलेंगे, फिर भी कुछ सावधानियां बरतनी होगी। 

मई 2024 में कन्या राशि वालों का पारिवारिक जीवन:

पारिवारिक जीवन में इस महीने आपको सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति अच्छी रहने वाली है। यद्यपि मंगल की आठवीं दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आपसी नाराजगी और विवादों को टालने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। लेकिन, यह महीना बेहतर परिणाम दे सकता है। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। चौथे भाव के स्वामी की स्थिति बेहतर रहेगी जो गृहस्थ जीवन को बेहतर दिशा में ले जाने का काम करेगी। 

मई 2024 में कन्या राशि वालों के लिए उपाय

  • दिनचर्या को अनुशासित बनाएं और बेवजह के क्रोध से बचें।
  • आदर सहित कन्याओं को मिठाई बांटे।
  • नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कन्या राशि के लिए कौन सा दिन शुभ होता है?

उत्तर 1. कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ दिन शुक्रवार और शनिवार होता है।

प्रश्न 2. मई 2024 का महीना कैसा रहेगा कन्या राशि वालों के लिए?

उत्तर 2. कन्या राशि के जातकों के लिए मई का महीना आर्थिक रूप से अनुकूल रहेगा।

प्रश्न 3. इस महीने कन्या राशि वालों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर 3.कन्या राशि के प्रेम जीवन के लिए मई 2024 अच्छा रहेगा और साथी के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे।

ढूंढ रहे हैं कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त, तो मई 2024 में ये तिथियां हैं सबसे शुभ!

एस्ट्रोसेज के इस लेख के माध्यम से हम आपको मई 2024 के लिए कर्णवेध मुहूर्त की शुभ तिथियां एवं मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। इस साल यदि आप भी अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार करना चाहते हैं और इसके लिए कोई शुभ मुहूर्त की तलाश में है, तो हम आपको यहां मई 2024 में कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ तिथि और मुहूर्त की विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और सबसे पहले जानते हैं कर्णवेध संस्कार के बारे में। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

धार्मिक व ज्योतिषीय दृष्टि से कर्णवेध संस्कार का महत्व

हिंदू धर्म में किये जाने वाले हर शुभ एवं मांगलिक काम के लिए शुभ मुहूर्त का चुनाव ज्योतिषियों द्वारा किया जाता है। शिशु के जन्म के छह महीने बाद अन्नप्राशन, कर्ण छेदन अनेक तरह के संस्कार किये जाते हैं। सोलह संस्कारों में से कर्णवेध को नौवां स्थान प्राप्त है और इसके अंतर्गत बच्चे का कर्णछेदन यानी कि कान छेदा जाता है और उसे कान में सोने या चांदी का तार पहनाया जाता है। ऐसे में, लड़के के दाएं और लड़की के बाएं कान को छेदने की परंपरा है। कहते हैं कि कर्णवेध संस्कार करने से बच्चे की सुनने की क्षमता तेज़ होती है और उसके जीवन से नकारात्मकता दूर होती है। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 के लिए कर्णवेध संस्कार के शुभ मुहूर्त

      तिथिमुहूर्त
1 मई, बुधवारपहला मुहूर्त: सुबह 06 बजकर 57 मिनट से सुबह 08 मिनट 53 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 07 मिनट से शाम 06 बजकर 01 मिनट तक
6 मई, सोमवारसुबह 06 बजकर 38 मिनट से दोपहर 01 बजकर 08 मिनट तक
10 मई, शुक्रवारदोपहर 12 बजकर 52 मिनट से शाम 07 बजकर 26 मिनट तक
12 मई, रविवारदोपहर 12 बजकर 44 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक
13 मई, सोमवारपहला मुहूर्त: सुबह 06 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 58 मिनट से शाम 07 बजकर 34 मिनट तक
19 मई, रविवारदोपहर 02 बजकर 34 मिनट से शाम 04 बजकर 51 मिनट तक
20 मई, सोमवारसुबह 09 बजकर 53 मिनट से शाम 04 बजकर 47 मिनट तक
23 मई, गुरुवारदोपहर 02 बजकर 19 मिनट से शाम 06 बजकर 54 मिनट तक

क्या है कर्णवेध करने की सही उम्र?

धर्मग्रंथों में कर्णवेध संस्कार को करने के लिए सही उम्र और समय का वर्णन किया गया है। बता दें कि शिशु के जन्म के महीने से 6, 7 या 8 महीने में या फिर बच्चे के विषम सालों में जैसे कि 1, 3 या 5 उम्र का होने पर किया जा सकता है। हालांकि, कर्णवेध संस्कार को शिशु के जन्म के तीन से पांच साल के भीतर भी कर सकते हैं।

कर्णवेध संस्कार से होने वाले लाभ

  •  ऐसा माना जाता है कि कर्णवेध संस्कार को करने से सुनने की क्षमता में वृद्धि होती है और आंखों की रोशनी भी तेज होती है।
  • इस संस्कार को करने से लकवा, हर्निया, बहरापन और मानसिक रोग आदि बिमारियों से सुरक्षा की प्राप्ति होती है।
  • इस समारोह को करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है और शिशु को लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है।
  • मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह सुगमता से होता है और दिमाग तेज चलता है।
  • पौराणिक मान्यता के अनुसार, कर्णछेदन संस्कार को करने से शिशु का व्यक्तित्व आकर्षक बनता है।
  • जीवन में आने वाले कष्ट एवं विपदा दूर होती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अस्‍त होने वाले हैं बृहस्‍पति, जानें किसकी सेहत रहेगी अच्‍छी और किसे भरनी पड़ेगी डॉक्‍टर की फीस

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका असर देश-दुनिया के साथ-साथ लोगों के जीवन के हर पहलू जैसे कि स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम जीवन, आर्थिक स्थिति और करियर पर पड़ता है। गोचर की तरह ही ग्रह के अस्‍त और उदित होने पर भी सभी राशियों के जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है।

इस बार मई के महीने में बृहस्‍पति अस्‍त होने जा रहे हैं और वैदिक ज्‍योतिष की मानें तो गुरु के अस्‍त होने पर कुछ राशियों की सेहत में गिरावट आने की आशंका है, तो वहीं कुछ राशियों के लोगों की सेहत में सुधार आएगा। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि बृहस्‍पति के अस्‍त होने के दौरान किस राशि को स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में कैसा प्रभाव मिलेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब अस्‍त हो रहे हैं बृहस्‍पति

03 मई 2024 को 22:08 पर बृहस्पति वृषभ राशि में अस्त हो जाएंगे। ज्योतिष में जब किसी भी ग्रह को अस्त कहा जाता है तो यह एक ऐसी घटना को दर्शाता है जब कोई ग्रह किसी विशिष्ट राशि में 10 डिग्री के अंदर सूर्य के साथ युति करता है। बृहस्‍पति का अस्‍त होने का प्रभाव सभी राशियों की सेहत पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियों की सेहत बेहतर होगी तो वहीं कुछ राशियों के जातक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत

वृषभ राशि

गुरु के अस्‍त होने पर जिन राशियों की सेहत के खराब होने की आशंका है, उसमें सबसे पहले वृषभ राशि का नाम आता है। आपको इस समय गले और फेफड़ों में कोई संक्रमण होने की आशंका है। आपको इस दौरान अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है ताकि आप इस समयावधि में किसी भी तरह की गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से बचकर रहें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को सेहत के मामले में पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न का सामना करना पड़ सकता है। वृषभ राशि में बृहस्‍पति के अस्‍त होने के दौरान मिथुन राशि के जातकों की इम्‍युनिटी भी कमज़ोर हो सकती है। गुरु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क और सावधान रहें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों की इम्‍य‍ुनिटी कमज़ोर हो सकती है और इसका नकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप अपने खानपान का ख्‍याल रखें और तला-भुना न खाएं। इसके साथ ही आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

अगर आपकी धनु राशि है, तो आपको गुरु के अस्‍त होने के दौरान अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है। इस समय आपकी इम्‍युनिटी कमज़ोर हो सकती है और इसके कारण आपको गले में गंभीर संक्रमण होने की आशंका है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को इस समय जोड़ों में अकड़न हो सकती है। बेहतर होगा कि आप अपनी सेहत का ख्‍याल रखें और स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इन राशियों की अच्‍छी रहेगी सेहत

मेष राशि

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको सकारात्‍मक प्रभाव मिलेंगे। इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहने वाला है। आप इस दौरान सेहत का भरपूर आनंद उठाएंगे और इस वजह से आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। गुरु के वृषभ राशि में अस्‍त होने के दौरान आपकी प्रतिरक्षा उच्‍च स्‍तर की रहने वाली है। इससे आपको फिट रहने में मदद मिलेगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

आप इस समय अंदर से काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद उठाएंगे। आपके बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि इस दौरान आपको सेहत को लेकर किसी भी बात की चिंता नहीं होगी। आपको कोई मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या तक परेशान नहीं करेगी। कुल मिलाकर कर्क राशि के लोगों की सेहत के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपकी स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। अगर आपकी वृश्चिक राशि है, तो आप अपनी सेहत को लेकर निश्चिंत हो जाइए। आपकी सेहत इस समय बहुत ज्‍यादा अच्‍छी रहने वाली है और आप स्‍वास्‍थ्‍य का भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य भी इस दौरान उत्तम रहने वाला है। आपको इस समय अपनी सेहत को लेकर किसी भी बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपको गुरु के अस्‍त होने पर कोई मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या तक परेशान नहीं करेगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मई 2024: सिंह राशि वालों के लिए अच्छे या बुरे कैसे परिणाम लेकर आएगा ये महीना?

सिंह मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है सिंह राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि सिंह राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके भाग्य भाव में होगा और इसके बाद सूर्य आपके दशम भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में, महीने के पहले पक्ष में सूर्य औसत और बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। मंगल का गोचर इस पूरे महीने आपके अष्टम भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर इसे अच्छा नहीं माना गया है। बुध का गोचर 10 मई तक आपके अष्टम भाव और इसके बाद आपके भाग्य भाव में रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, 10 मई तक बुध औसत और बाद में कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति आपके दशम भाव में पहुंच रहे हैं जो कि इस माह ज्यादातर अस्त भी रहेंगे। अत: बृहस्पति से अनुकूलता की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें, तो शुक्र इस महीने अस्त रहेंगे, लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके भाग्य भाव में और इसके बाद दशम भाव में रहेंगे। 19 मई तक शुक्र अच्छे और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके सप्तम भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु का गोचर आपके अष्टम भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा जो अनुकूलता देने में पीछे रह सकता है। वहीं, केतु का गोचर दूसरे भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात सिंह राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: सिंह राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में सिंह राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में मई का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी शुक्र 19 मई तक भाग्य भाव में रहेंगे जो आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। विशेषकर ऐसे लोग जिनका काम भागदौड़ या यात्राओं से जुड़ा है, उन्हें काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय को लेकर की गई यात्राएं भी फायदेमंद रह सकती हैं। 19 मई के बाद शुक्र अपनी राशि के दशम भाव में रहेंगे और यह कार्य-व्यवहार में अच्छी अनुकूलता देना चाहेंगे। वैसे तो सामान्य तौर पर दशम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन अपनी राशि में होने के कारण शुक्र आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। ऐसे में, हम कह सकते हैं कि व्यापार-व्यवसाय और नौकरी से संबंधित मामलों में मई का महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। वहीं, मई का दूसरा हिस्सा अपेक्षाकृत शानदार परिणाम दे सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक जीवन में मई का महीना औसत या औसत से थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। आपके लाभ तथा धन भाव का स्वामी बुध 10 मई तक नीच अवस्था में रहेगा जो कि खराब बात है। लेकिन, अष्टम भाव में होने के कारण बीच-बीच में अप्रत्याशित रूप से धन की प्राप्ति भी होगी। वहीं, 10 मई के बाद बुध ग्रह नवम भाव में चले जाएंगे। इस भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। अतः आमदनी के दृष्टिकोण से स्थितियां कुछ कमज़ोर रह सकती हैं। इन सबके बीच सकारात्मक बात यह होगी कि धन का कारक बृहस्पति आपके धन भाव को देखेगा। अतः जरूरत पड़ने पर धन की व्यवस्था हो जाएगी और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण में रहेगी। भले ही आमदनी की दृष्टिकोण से महीना बहुत अच्छा नहीं है लेकिन बचत और व्यर्थ के खर्चों के लिहाज से महीना सकारात्मक रह सकता है। 

मई 2024 में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से, यह महीना तुलनात्मक रूप से काफ़ी अच्छा रहेगा। हालांकि, आपके प्रथम भाव पर लंबे समय से शनि की दृष्टि बनी हुई है और लंबे समय तक रहने वाली है। बृहस्पति की सकारात्मक दृष्टि अब प्रथम भाव से हट चुकी है। लेकिन, लग्न या राशि के स्वामी का उच्च का होना महीने के पहले हिस्से में स्वास्थ्य की रक्षा करेगा जबकि महीने के दूसरे हिस्से में दशम भाव में स्थित सूर्य शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे। हालांकि, इन सबके बावजूद भी अष्टम भाव में मंगल के गोचर को देखते हुए वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना होगा। साथ ही, चोट खरोच न लगने पाए इस बात का ध्यान रखना होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में सिंह राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल अष्टम भाव में रहेंगे जो कि कमज़ोर बात है।  लेकिन बृहस्पति की दृष्टि चतुर्थ भाव पर रहेगी, यह अनुकूल बात है। बृहस्पति की छठे भाव पर दृष्टि प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दिलाने का काम करेगी। पंचम भाव के स्वामी का दशम भाव में जाना व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम दिलाना चाहेगी, लेकिन बुध की कमज़ोरी व अन्य स्थितियां शिक्षा के मामले में औसत या मिले-जुले परिणाम मिलने का संकेत कर रही है। 

मई 2024 में सिंह राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

पंचम भाव के स्वामी का दशम भाव में जाना उन लोगों की लव लाइफ के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा जिनको किसी सहकर्मी से प्रेम है। साथ में, पढ़ाई करने वाले लोगों को लव लाइफ में भी ठीक-ठाक परिणाम मिलते रहेंगे, लेकिन अन्य लोगों के लिए महीना औसत रह सकता है। विशेषकर 19 मई से पहले का समय अनुकूल और बाद का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। दांपत्य जीवन की बात करें, तो शनि का प्रभाव औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है, परन्तु शनि पर बृहस्पति का प्रभाव संबंधों में तुलनात्मक रूप से बेहतरी परिणाम देने का काम करेगा। ऐसे में, दांपत्य संबंधी मामलों में भी परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। 

मई 2024 में सिंह राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

दूसरे भाव का स्वामी बुध 10 मई तक नीच का रहेगा और इसके बाद, यह नवम भाव में चला जाएगा। साथ ही, दूसरे भाव पर राहु-केतु और मंगल का प्रभाव रहेगा जो परिजनों के साथ संबंधों को कमज़ोर करने का काम कर सकता है। लेकिन, यदि आप समझदारी से काम लेते हैं और अपनी सीमाओं में रहते हैं, तो बृहस्पति की दृष्टि कोई बड़ी विसंगति नहीं आने देगी। वहीं, गृहस्थ जीवन में भी परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। चतुर्थ भाव के स्वामी का अष्टम में जाना घरेलू चीजों को खराब करने का काम कर सकता है, लेकिन बृहस्पति की दृष्टि उस खराबी को जल्दी दूर करवाने में मददगार बनेगी। घर-गृहस्थी को लेकर अथवा घर गृहस्थी की चीजों को लेकर कुछ हद तक परेशानियां आ सकती हैं, परंतु वह समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएंगी। 

मई 2024 में सिंह राशि वालों के लिए उपाय:

  • काली गाय की सेवा करें।
  • कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।
  • स्वयं को शुद्ध और सात्विक बनाए रखें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मई 2024 में सिंह राशि में क्या होने वाला है? 

उत्तर 1. सिंह राशि वालों के लिए मई का महीना सुख एवं सौभाग्य लेकर आएगा।

प्रश्न 2. यह महीना कैसा रहेगा सिंह राशि वालों के लिए?

उत्तर 2. सिंह राशि के जातक करियर में अपनी चमक बिखेरेंगे और व्यापार के लिए समय अच्छा रहेगा।

प्रश्न 3. सिंह राशि के छात्रों के लिए मई 2024 कैसा रहेगा?

उत्तर 3. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को मई 2024 अनुकूल परिणाम दे सकता है।

गुरु अस्त के प्रभाव से देश-दुनिया में आएंगे बड़े बदलाव- ये 4 राशियाँ भी रहें सावधान!!

बृहस्पति गोचर 2024: एस्ट्रोसेज हमेशा से ही अपने रीडर्स को ज्योतिष की इस रहस्यमई दुनिया की नवीनतम घटनाओं से अपडेट रखने के लिए नए-नए ब्लॉग लेकर आता रहता है जिसके माध्यम से आप महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटनाओं के बारे में जान सकें। 

इसी कड़ी में आज हम लेकर आए हैं गुरु गोचर से संबंधित हमारा यह खास ब्लॉग। इस ब्लॉग में हम वृषभ राशि में बृहस्पति के अस्त होने के बारे में जानेंगे। बृहस्पति 3 मई 2024 को अस्त होने वाला है और यह निश्चित रूप से कुछ राशियों और विश्व की घटनाओं को प्रभावित करेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह  

बृहस्पति हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है। साथ ही यह ज्योतिष जगत का भी सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। इसे नौ ग्रहों में सबसे अधिक महत्व दिया गया है और इसे देव गुरु बृहस्पति के नाम से जाना जाता है। यह सबसे शुभ ग्रह है और इसका स्वभाव लाभकारी होता है। ज्ञान के ग्रह के रूप में ज्योतिष में बृहस्पति आशीर्वाद, दिव्यता और शुभता का कारक है। यह धन और विस्तार जैसे विषयों पर प्रभाव डालता है और शांति का भी प्रतीक है। व्यक्ति की कुंडली में इसकी स्थिति से पता चलता है कि विवाह जैसे शुभ अवसर जातक के जीवन में कब आएंगे। 

वहीं जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर स्थिति में होता है उन्हें विवाह में देरी और कम शुभता  प्राप्त होती है। हालांकि मजबूत स्थिति थोड़ा धैर्य रखने पर अनुकूल परिणाम अवश्य देती है।

2024 में बृहस्पति के वृषभ राशि में गोचर के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषों से अभी करें बात 

वृषभ राशि में बृहस्पति अस्त: क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो 3 मई 2024 को रात्रि 22:08 पर बृहस्पति अस्त होने जा रहा है और ज्योतिष में इसे बृहस्पति तारा डूबना या गुरु तारा डूबना के नाम से भी जाना जाता है। लगभग 1 महीने तक चलने वाली इस अवधि के दौरान (बृहस्पति के फिर से उदय होने तक) कोई भी शुभ और धार्मिक समारोह आयोजित नहीं किए जाते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि में बृहस्पति- विशेषताएं 

वृषभ राशि में बृहस्पति धन और ज्ञान प्राप्त करने के लिए यथार्थवादी दृष्टिकोण जातकों के जीवन में लेकर आता है। वृषभ राशि में बृहस्पति की ऊर्जा आपको एकनिष्ठ और नैतिक रूप से ईमानदार रणनीति के माध्यम से सफलता की और मार्गदर्शन करती है। पैसा हासिल करने और इसे आगे तक ले जाने के लिए यह लोगों को अपने कंफर्ट क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए भी प्रेरित करती है। यह प्रत्येक प्रोजेक्ट को एक विशिष्ट दृष्टि और स्वभाव भी प्रदान करता है। 

अपनी वृषभ राशि के अनुसार यह जातक को बेहतर प्रदर्शन की क्षमता और वित्तीय संस्थानों में उच्च पद तक पहुंचाने की क्षमता देता है। समाज के लाभ के लिए खाद्य क्षेत्र और वित्तीय प्रबंधन के मामले में बृहस्पति के वृषभ राशि में गोचर से बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अपने प्रेरक संचार के चलते वृषभ राशि में बृहस्पति एक मजबूत सामाजिक नेटवर्क बनाने की क्षमता रखता है। बृहस्पति की यह स्थिति महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ, असाधारण पाक कौशल, इंटीरियर डिजाइन आदि पर नजर और कलात्मक और रचनात्मक सौंदर्य शास्त्र से जोड़कर देखी जाती है। बृहस्पति वृषभ राशि में उच्च लक्ष्य और करीबी पारिवारिक रिश्तों से जुड़ा संकेत माना गया है। यह जीवन के दूसरे चरण में एक प्रमुख काया पलट की ओर ले जाता है। साथ ही करियर के विकास और संबंध पारक परिपक्वता के लिए ठोस आधार भी प्रदान करता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

वृषभ राशि में बृहस्पति अस्त- क्या पड़ेगा देश दुनिया पर प्रभाव? 

आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधियां 

  • गुरु तारा डूबने अर्थात गुरु अस्त के इस समय के दौरान भारत में आध्यात्मिक प्रथाओं में शामिल लोगों की संख्या में कमी देखने को मिल सकती है। आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में भी भारी गिरावट आएगी। 
  • शांति और आध्यात्मिकता पाने के लिए जातक योग और ज्ञान की ओर ज्यादा प्रेरित होंगे। 
  • इस अवधि में आध्यात्मिकता का ज्ञान प्राप्त करके और गुप्त पाठ्यक्रम में शामिल होकर लोग खुद को प्रबुद्ध करने की तलाश में लोगों की संख्या में वृद्धि देखी जाएगी। शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। 
  • तेल, घी, सुगंधित तेल आदि की कीमतों में कमी आएगी और इससे लोगों को राहत मिलेगी। 
  • आध्यात्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले सुगंधित उत्पाद जैसे इत्र, परफ्यूम आदि और फूल आधारित जैविक उत्पादों के निर्यात में वृद्धि आएगी। 

सरकार और राजनीति 

  • कुछ मंत्री और सरकार में उच्च पद पर बैठे लोग कुछ परीक्षण के दौर से गुजरेंगे और मानसिक तनाव, अराजकता, पीड़ा आदि भी उन्हें उठानी पड़ सकती है। 
  • कोई भी सार्वजनिक बयान देते समय उन्हें ज्यादा सावधान रहने और अपने शब्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। 
  • न्यायपालिका को व्यवस्था में मौजूद खामियों को सुधारने और उन्हें दूर करने की दिशा में कुशलता पूर्वक काम करते देखा जाएगा।
  • दुनिया भर में युद्ध ग्रस्त देशों को शांतिपूर्ण तरीके से चीजे तलाशने में से पहले फिर से कुछ परेशानियां और परीक्षा के समय के गुजरना पड़ेगा। 
  • मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को उन सभी कमियों पर काम करने पर ध्यान देना पड़ेगा जो जनता के प्रगति में बाधा बन सकती हैं।

शिक्षा एवं अन्य संबंधित क्षेत्र 

  • परामर्शदाता, शिक्षक, प्रशिक्षक, प्रोफेसर जैसे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को गुरु अस्त्र के दौरान लाभ प्राप्त होगा लेकिन काम पर कुछ अनिश्चित या प्रतिकूल परिस्थितियों भी उन्हें उठानी पड़ सकती हैं। 
  • इस गोचर के दौरान लेखन और वैज्ञानिकों को अपने शोध, थीसिस या कहानियां और अन्य प्रकाशन कार्यों का पुनर्गठन करते हुए देखा जाएगा। 
  • दुनिया भर में गुरु अस्त से शोधकर्ताओं, सरकार के सलाहकारों, वैज्ञानिकों को लाभ होगा और उनके पास अपना शोध सावधानी पूर्वक करने के लिए ज्यादा समय रहेगा। 
  • इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में कुछ बड़े सुधार भी देखने को मिल सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि में बृहस्पति अस्त- शेयर बाजार की भविष्यवाणी 

बृहस्पति का गोचर सबसे महत्वपूर्ण गोचरों में से एक माना जाता है और यह भी शेयर बाजार को उसी तरह से प्रभावित करेगा जैसे यह दुनिया में बाकी सभी चीजों को करने वाला है। चलिए आगे बढ़ते हैं और शेयर बाजार रिपोर्ट से जान लेते हैं कि गुरु अस्त का शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

  • सार्वजनिक क्षेत्र, सीमेंट उद्योग, ऊन मिल, लोहा इस्पात और आवास में विकास होगा। 
  • फार्मा सेक्टर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर उद्योग, उर्वरक और बीमा सौंदर्य प्रसाधन, परिवहन, फॉर्म कपास मिल, फिल्म उद्योग प्रिंटिंग आदि में भी उछाल देखने को मिलेगा। 
  • चिकित्सा और कानूनी कंपनियों से भी धन कमाने की उम्मीद है। 
  • यह कुल मिलाकर शेयर बाजार के लिए एक सुस्त अवधि रहने वाली है।

बृहस्पति वृषभ राशि में अस्त: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति सातवें और दसवें घर का शासक स्वामी है और 12वें घर में अस्त होने जा रहा है। ग्रहों का संरेखण रोमांटिक और पेशेवर जीवन के संदर्भ में अचानक बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। इस दौरान काम से जुड़े नए पद या स्थानांतरण के मौके जातकों को मिल सकते हैं। हालांकि यह सभी बदलाव आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होंगे। व्यवसाय में होने के चलते उच्च खर्चों के अलावा अप्रत्याशित नुकसान का जोखिम भी जातकों को उठाना पड़ेगा जो आपकी बचत की संभावना को काफी कम बन सकता है। 

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु छठे और नवम भाव का स्वामी है और 11वें घर में अस्त होने जा रहा है जो मेहनती प्रयासों के माध्यम से धीरे-धीरे लेकिन अचानक वित्तीय लाभ की संभावना के संकेत दे रहा है। करियर के लिहाज से बात करें तो महत्वपूर्ण प्रगति और संतुष्टि की संभावना में आपको सफलता मिलेगी। व्यावसायिक गतिविधियां पूर्णता और पर्याप्त मुनाफा कमाएंगी। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में ज्यादा सामंजस्य देखने को मिलेगा जिससे आपके जीवन में शांति और संतुष्टि आएगी। आंतरिक खुशी के चलते समग्र स्वास्थ्य में सुधार होगा जिससे प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम आपके जीवन से कम होने वाला है।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति पांचवें और आठवें घर का स्वामी है और अब आपके दसवें भाव में अस्त होने जा रहा है। इसके परिणाम स्वरुप आपको अपने संतान के विकास और उनके करियर की आकांक्षाओं को लेकर चिंता सता सकती है। वृषभ राशि में बृहस्पति के अस्त होने के दौरान नौकरी की स्थिरता संदेह में रहेगी जिसके परिणाम स्वरुप विभिन्न कारणों से नौकरी में असंतुष्टि के चलते आप बार-बार बदलाव करते नजर आ सकते हैं। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं उनके जीवन में बाधाएँ आने वाली हैं जिससे वित्तीय प्रवाह में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और परिणाम स्वरुप लाभ और बिक्री में कमी होगी। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बृहस्पति चतुर्थ और सातवें घर का स्वामी है और आपके नवम घर में अस्त होने जा रहा है। यह स्थान धन और व्यावसायिक उन्नति के संदर्भ में अनुकूल और प्रतिकूल परिणाम दोनों ही देने वाला है। करियर में बदलाव विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में लाभप्रद संभावनाएं आएंगी। इस राशि के व्यवसाई अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन और यात्रा संबंधी व्यवसाय से कमाई करेंगे लेकिन त्वरित गति से नहीं बल्कि धीमी गति से। पैसों के मामले में बचत धीरे-धीरे लेकिन मध्यम रूप से की जा सकेगी। रिश्ते में संतुष्टि अपर्याप्त रहेगी और सामान्य स्वास्थ्य बिना किसी बड़ी समस्या के स्थिर रहेगा।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

वृषभ राशि में बृहस्पति अस्त- नोट कर लें प्रभावशाली उपाय 

  • बृहस्पति के बीज मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करें।  
  • भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएँ। 
  • ज्यादातर पीला कपड़ा पहनें और अपनी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति के आधार पर पीला नीलम रत्न भी धारण कर सकते हैं। हालांकि इसे धारण करने से पहले विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श अवश्य कर लें। 
  • मुमकिन हो तो गुरुवार का व्रत प्रारंभ कर दें। 
  • बृहस्पति यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

दुश्‍मन की राशि में गुरु का अस्‍त होना, इन राशियों के करियर के लिए रहेगा भाग्‍यशाली

बृहस्पति वृषभ राशि में 03 मई 2024 को रात को 10 बजकर 08 मिनट पर अस्त होने जा रहे हैं। वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं और गुरु एवं शुक्र के बीच शत्रुता का संबंध है। इसके परिणाम स्वरुप ग्रह की स्वाभाविक प्रवृत्ति शक्तिहीन नज़र आएगी।

जब कोई ग्रह किसी विशिष्ट राशि में 10 डिग्री के अंदर सूर्य के साथ युति करता है, तो इस घटना को अस्‍त कहा जाता है। अब 03 मई को बृहस्‍प‍ति शुक्र की राशि वृषभ में अस्‍त होने जा रहे हैं और इसका प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर देखने को मिलेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रह के अस्‍त होने पर सभी लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। किसी को अच्‍छे प्रभाव मिलते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का जीवन समस्‍याओं से घिर जाता है। हालांकि, इस बार गुरु का अस्‍त होना कुछ राशियों के करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि गुरु के अस्‍त होने पर किन राशियों के लोगों को अपने करियर के क्षेत्र में तरक्‍की मिलने की संभावना है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि ज्योतिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

ज्‍योतिष में बृहस्‍प‍ति का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति को भाग्‍य का कारक माना गया है। यह बुद्धि और अध्‍यात्‍म का प्रतिनिधित्‍व भी करते हैं। बृहस्‍पति के शुभ प्रभाव के कारण जातक की धर्म और दर्शन शास्‍त्र में रुचि बढ़ जाती है। इसके अलावा यह ग्रह व्‍यक्‍ति को ईमानदार और नैतिक मूल्‍यों का पालन करने वाला बनाता है।

बृहस्‍पति सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है और इसे परोपकारी ग्रह माना जाता है। इस ग्रह का संबंध शांति और भाग्‍य से होता है। सभी राशियों में गोचर करने में बृहस्‍पति को 12 वर्षों का समय लगता है। यह पुरुष तत्‍व वाला ग्रह है और इसका आधिपत्‍य मीन एवं धनु राशि के साथ-साथ कुंडली के नौवें और बारहवें भाव पर होता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बृहस्‍पति के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर किन राशियों को करियर में लाभ मिलने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन लोगों को करियर में मिलेगी तरक्‍की

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के करियर के लिए यह समय लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अपने काम में प्रगति मिलेगी और इसकी वजह से आप अपने करियर से काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको इस समय नौकरी के नए और शानदार अवसर मिलने की भी संभावना है। आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। व्‍यापारियों को इस समय अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में ऐसे कई अवसर प्राप्‍त होंगे जो आपको उच्‍च मुनाफा कमाने का मौका देंगे। कुल मिलाकर गुरु का वृषभ राशि में अस्‍त होना आपके करियर के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

कर्क राशि

करियर के मामले में कर्क राशि के लोगों के लिए गुरु का अस्‍त होना अनुकूल साबित होगा। आपको इस समय अत्‍यधिक लाभ प्राप्‍त करने के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही आप अपने करियर में प्रगति करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। इसके अलावा आप अपने करियर में मिल रहे सकारात्‍मक परिणामों को लेकर बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। व्‍यापारियों को अपने प्रयासों में सफलता तो मिलेगी ही साथ ही उन्‍हें बहुत संतुष्टि भी प्राप्‍त होगी। इस समय बिज़नेस के क्षेत्र में आपको उच्‍च मुनाफा कमाने के कई अच्‍छे अवसर मिलने वाले हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

गुरु के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर तुला राशि के लोगों को अपने करियर में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने क्षेत्र में नौकरी के नए और बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी लाभ के योग बन रहे हैं। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं नया व्‍यापार शुरू करने के लिए भी यह अनुकूल समय है। इस समय आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्‍त होगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मकर राशि के लोगों को बृहस्‍पति के अस्‍त होने पर अपने करियर में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। यदि आप नौकरी करते हैं और बेहतर वेतन एवं उन्‍नति के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय आपको बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है। व्‍यापारियों को भी अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आपको इस समय ऐसे अवसर प्राप्‍त होंगे जिनकी मदद से आप उच्‍च मुनाफा और लाभ प्राप्त कर पाएंगे। आपको आउटसोर्सिंग के बिज़नेस से भी अच्‍छा फायदा हो सकता है। कुल मिलाकर नौकरीपेशा जातकों और व्‍यापारियों के लिए गुरु का शुक्र की राशि में अस्‍त होना फायदेमंद रहेगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल-राहु की युति से बना अंगारक योग, मेष सहित इन 6 राशि के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले!

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। ये मेष और वृषभ राशि के स्वामी हैं। मंगल 23 अप्रैल 2024 को शनि की राशि कुंभ से निकलकर देव गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि मीन में गोचर कर चुके हैं। बता दें इस राशि में राहु पहले से ही विराजमान है। ऐसे में, राहु और मंगल युति करेंगे। राहु और मंगल की युति से अंगारक योग का निर्माण हुआ है। अंगारक योग 23 अप्रैल से 1 जून तक यानी कि 40 दिनों तक रहेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ऐसे में, मंगल और राहु की युति से बनने वाले अंगारक योग का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों में देखने को मिलेगा लेकिन अंगारक योग जिसे काफी खतरनाक योगों में एक माना जाता है, यह कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मंगल के गोचर से बनने वाला योग किस राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ रहा है लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि अंगारक योग क्या होता है।

अंगारक योग का निर्माण

ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के शुभ-अशुभ योगों के बारे में चर्चा की गई है और इस योग से ही जातक को अच्छे व बुरे फल प्राप्त होते हैं। इन्हीं अशुभ योगों में एक हैं अंगारक योग। इस योग का निर्माण मंगल और राहु की युति से होता है। यह योग जातक की कुंडली में बेहद नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके अशुभ प्रभाव से जातक को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। इस अशुभ योग के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं करना चाहिए अन्यथा उसका फल प्राप्त होने की उम्मीद नहीं होती है। हालांकि अंगारक योग कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ भी साबित होगा तो आइए जानते हैं कौन सी है वह राशियां।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अंगारक योग से इन जातकों को होगा लाभ!

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए अंगारक योग शानदार साबित होगा। इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। आपको अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे। साथ ही, आर्थिक जीवन से लेकर करियर तक में आपको भाग्य का साथ मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप संतुष्टि प्राप्त कर सकेंगे। आप अपनी चमक बिखरने में सक्षम होंगे और आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी हो सकेंगे।  आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आप संतुष्टि हासिल करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से अपार लाभ की प्राप्ति होगी और अन्य स्रोतों से भी अच्छा लाभ मिलने के संकेत है। हालांकि आपकी सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

मंगल व राहु की युति से बनने वाले योग से वृषभ राशि के जातकों को भी बहुत अधिक लाभ होगा। इस दौरान आपको अपने दोस्तों का साथ मिलेगा और आप नए दोस्त बनाने में भी सफल रहेंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे और आपको नया व्यापार करने के अवसर मिलेंगे जिससे आपका बिज़नेस प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के लिए आपको पुरुस्कृत करेगा जो कि पेशेवर तरीके से आपको मिल सकता है। इस दौरान आपको सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा और ऐसे में, आप करियर में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। जो जातक व्यापार करते है, उनकी इस समय स्थिति मज़बूत होगी और आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। 

साथ ही, यह जातक बिज़नेस को बहुत ही पेशेवर तरीके से करते हुए दिखाई देंगे और इस तरह आप नए-नए व्यापारों में भी आगे बढ़ने में सफल रहेंगे। इस अवधि में आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने में सफल रहेंगे और आय के नए स्रोत आपको प्राप्त होंगे। धन कमाने में आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा और ऐसे में, पैसों की बचत आप कर सकेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस अवधि करियर के क्षेत्र में सकारात्मक प्राप्त होंगे। नौकरी के नए अवसर मिलेंगे जो आपको प्रसन्न करने का काम करेगा। इसके परिणामस्वरूप, आप अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। ऐसे अवसर आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। आपको नौकरी में तरक्की हासिल करने में सक्षम बनाएगा। साथ ही, आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का भी मौका मिलेगा।

धन से जुड़े मामलों में भाग्यशाली रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छी बचत भी कर सकेंगे। जो लोग विदेश में रहते हैं, उनके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने और लाभ प्राप्त करने के अवसर मौजूद होंगे। इस अवधि में आप काफ़ी बचत करने में सफल रहेंगे। साथ ही, आप एक से ज्यादा स्रोतों से धन कमाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन लोगों को अप्रत्याशित स्रोतों जैसे पैतृक संपत्ति आदि के माध्यम से लाभ मिलने के योग बनेंगे। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कन्या राशि

कन्या राशि के जो जातक नौकरीपेशा हैं, उन्हें इस अवधि कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम पर करने में सक्षम होंगे। आपको पदोन्नति और अन्य लाभ मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि, कर्क राशि वालों को कभी-कभार अपने मूल्यों से समझौता करना पड़ सकता है और ऐसे में, आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह योग आपके धन लाभ में वृद्धि करवाने का काम करेंगे और ऐसे में, आप बचत करने में सक्षम होंगे। इन जातकों को विदेश के माध्यम से भी पैसा कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। यह लोग अपना काम कार्यक्षेत्र में बहुत समर्पित होकर करेंगे इसलिए आपको इंसेंटिव के जरिए लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल रहेगी। आपकी रुचि अध्यात्म के प्रति बढ़ेगी और ऐसे में, आपको अपने द्वारा किये गए प्रयासों में सफलता की प्राप्ति होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें बिज़नेस डील्स के संबंध में लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में, आप अच्छा लाभ कमाते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, आपको आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी व्यापार करने का मन बना सकते हैं और इसके संबंध में प्रयास भी कर सकते हैं। आपको मेहनत के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी। आपके करियर को एक बेहतर दिशा मिलेगी। धन लाभ के भी पूरे-पूरे योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर, मंगल राहु की युति से बनने वाला योग आपको उच्च लाभ दे सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को काम में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप कार्यक्षेत्र में अपनी सीमाओं का दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे। साथ ही, लंबी दूरी की यात्राएं आपके लिए सफलता लेकर आ सकती हैं।  करियर के क्षेत्र में यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा क्योंकि इस दौरान आप काम के जरिये शीर्ष पर पहुंचने और प्रमोशन आदि के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इन जातकों को विदेश से नए अवसरों की प्राप्ति होगी और ऐसे मौके आपके लिए फलदायी साबित होंगे। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह इस अवधि में अच्छा खासा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। भाग्य का आपको हर कदम पर साथ मिलेगा। ऐसे में, मंगल गोचर के दौरान आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी योग्यता साबित कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन को देखें, तो आपके लिए यह अवधि वरदान साबित होगी और आप तेज़ रफ़्तार से धन कमाएंगे। यह जातक पैसों की बचत भी कर सकेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मई 2024: इस महीने कर्क राशि वालों का कैसा रहेगा करियर?

कर्क मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कर्क राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कर्क राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके दशम भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके लाभ भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि इस महीने सूर्य सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके भाग्य भाव में रहने वाला है।

सामान्य तौर पर इसे औसत या औसत से कुछ कमज़ोर कहा जाएगा। बुध का गोचर 10 मई तक आपके भाग्य भाव में, इसके बाद आपके दशम भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध कमज़ोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति आपके लाभ भाव में पहुंच रहे हैं, जो कि अनुकूल स्थिति है। हालांकि अधिकांश समय अस्त रहने के कारण बृहस्पति पूर्ण रूपेण अनुकूलता देने में थोड़े से पीछे रह सकते हैं। अर्थात बृहस्पति इस महीने काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके दशम भाव में, इसके बाद लाभ भाव में रहेंगे। अर्थात 19 मई तक शुक्र कमज़ोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि ग्रह आपके अष्टम भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे।

अत: शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु का गोचर आपके भाग्य भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। जो अनुकूलता देने में पीछे रह सकता है। वहीं केतु का गोचर तीसरे भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। अर्थात केतु आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी लग्न या आपकी राशि अर्थात कर्क लग्न या कर्क राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल मई 2024: कर्क राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में कर्क राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में इस महीने आप मिले-जुले या फिर औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। इस महीने आपके करियर स्थान का स्वामी मंगल भाग्य भाव में रहेगा। यहां पर मंगल के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता लेकिन जिन लोगों का काम भाग दौड़ से जुड़ा हुआ है, उन लोगों को अच्छे और अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

वहीं जो लोग नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं वो लोग नई कंपनी की प्रोफाइल को भली भांति जानकर और पड़ताल करने के बाद बदलाव कर सकते हैं लेकिन जॉब को लेकर कोई रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। महीने के पहले हिस्से में उच्च का सूर्य पद प्रतिष्ठा और पदोन्नति दिलवाने में मदद करेगा।

हालांकि, व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोग महीने के दूसरे हिस्से में ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन नौकरीपेशा लोग महीने के पहले हिस्से में ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों में इस महीने आपको काफी हद तक अच्छे और अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आपके लाभ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने 19 मई तक थोड़ी सी कमज़ोर स्थिति में है लेकिन इसके बाद परिणाम काफी अनुकूल और शानदार रह सकते हैं जबकि धन भाव के स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में उच्च के रहेंगे तथा महीने के दूसरे हिस्से में लाभ भाव में रहेंगे। यानी कि सूर्य इस महीने आर्थिक मामले में आपको काफी अच्छे परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। शुक्र ग्रह मिले-जुले परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इस तरह से छोटी-मोटी कठिनाइयों के बाद मई के महीने में आप आर्थिक मामलों में काफी अच्छा कर सकेंगे। 

मई 2024 में कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्‍य तौर पर यह महीना अच्छा रह सकता है। आपके छठे भाव का स्वामी बृहस्पति लाभ भाव में पहुंच गए हैं जो स्वास्थ्य में अनुकूलता देने का काम करेंगे। वहीं आरोग्यता के कारक ग्रह सूर्य महीने के पहले हिस्से में दशम तथा दूसरे हिस्से में एकादश भाव में रहेंगे जो आपके स्वास्थ्य में अनुकूलता बनाए रखेंगे। अर्थात इस महीने नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या आने की संभावना नहीं है बल्कि यदि पिछले दिनों से आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे तो उसमें भी आपको राहत मिलती हुई प्रतीत हो रही है। 

मई 2024 में कर्क राशि वालों की शिक्षा

शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। चतुर्थ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति 19 मई तक कमज़ोर तो वहीं बाद में अच्छी है। यानी कि शुक्र आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है जबकि मंगल आपके लिए औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

बुध ग्रह औसत तो वहीं बृहस्पति अच्छे परिणाम दे सकता है। इस तरह से शिक्षा के मामले में मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि आप मेहनती विद्यार्थी हैं तो आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में कर्क राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति इस महीने औसत या औसत से थोड़ी सी कमज़ोर कही जाएगी लेकिन बृहस्पति का गोचर आपकी लव लाइफ के लिए काफी अच्छी अनुकूलता देना चाह रहा है। शुक्र का गोचर भी 19 मई के बाद बहुत अच्छा हो जाएगा। अतः लव लाइफ में इस महीने आप औसत या औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। दांपत्य संबंधी मामलों में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं लेकिन बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता पिछले महीनों की तुलना में इस महीने बेहतर परिणाम दिलाना चाहेगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मई 2024 में कर्क राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में इस महीने आपको काफी हद तक अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि शनि की दृष्टि लंबे समय से बनी हुई है, आगे भी बनी रहेगी लेकिन दूसरे भाव के स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में उच्च के रहेंगे तथा दूसरे हिस्से में लाभ भाव में रहेंगे। अत: पारिवारिक मामलों में तुलनात्मक रूप से काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाए तो 19 मई तक गृहस्थ जीवन में छोटी-मोटी कुछ परेशानियां रह सकती हैं लेकिन 19 मई के बाद गृहस्थ जीवन काफी अच्छा रहेगा। घर गृहस्थी से जुड़ी चीज़ खरीदने के अवसर भी मिल सकेंगे। 

मई 2024 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय

  • नहाने के पानी में दूध की कुछ बूंदे दूध की डालकर नहाएं।
  • मंदिर में गुड़ का दान करें।
  • मांस, मदिरा से दूरी बनाए रखें।

हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!