वरुथिनी एकादशी 2024: इस दिन व्रत करने से, आने वाले जन्‍मों के भी धुल जाते हैं पाप

हिंदू धर्म में वरुथिनी एकादशी को बहुत शुभ और महत्‍वपूर्ण माना जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन व्रत एवं पूजन करने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख एवं सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को लेकर यह भी कहा जाता है कि जितना पुण्‍य सूर्य ग्रहण के दौरान स्‍वर्ण के दान से मिलता है, उतना फल वरुथिनी एकादशी पर व्रत रखने से मिल जाता है।

एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि वरु‍िथिनी एकादशी कब है और इस एकादशी पर किन सरल ज्‍योतिषीय उपायों की सहायता से आपकी मनोकामना की पूर्ति हो सकती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब है वरुथिनी एकादशी 2024

वैशाख माह में कृष्‍ण पक्ष के ग्‍यारहवें दिन को वरुथिनी एकादशी मनाई जाती है। इस शुभ दिन को बरु‍ि‍थिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस बार 04 मई, 2024 को शनिवार के दिन वरुथिनी एकादशी मनाई जाएगी। इस एकादशी पर पारण मुहूर्त 05 मई, 2024 को प्रात: 05 बजकर 36 मिनट से 08 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। 03 मई, 2024 को रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से एकादशी तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 08 बजकर 41 मिनट पर होगा। इस दिन एक शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वरुथिनी एकादशी पर बन रहा है शुभ योग

इस दिन इंद्र योग भी बन रहा है जिसे ज्‍योतिष में अत्‍यंत शुभ माना गया है। इसकी शुरुआत 03 मई को दोपहर 02 बजकर 18 मिनट पर होगी और 04 मई को सुबह 11 बजकर 02 मिनट पर इसका समापन होगा।

कुल 27 योगों में इंद्र योग 26वें स्‍थान पर आता है। इस योग में जन्‍म लेने वाले जातक दयालु और ज्ञान प्राप्‍त करने के इच्‍छुक होते हैं। यह योग सौभाग्‍य का भी कारक है।

वरुथिनी एकादशी पर किसकी होती है पूजा

वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्‍णु के वामन अवतार की पूजा होती है और इस दिन मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की उपासना करने का भी विधान है। संस्‍कृत शब्‍द वरुथिन का अर्थ होता है रक्षक और सुरक्षा देना। भगवान विष्‍णु अपने भक्‍तों की सभी दुखों और कष्‍टों से रक्षा करते हैं।

विष्‍णु जी को प्रसन्‍न करने के लिए इस दिन व्रत रखने का भी विधान है। पापों से मुक्‍ति पाने के लिए इस दिन को अत्‍यंत शुभ माना गया है। माना जाता है कि जो भी व्‍यक्‍ति इस दिन भगवान विष्‍णु का ध्‍यान करता है, उसे अपने बुरे कर्मों से मुक्‍ति मिल जाती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वरुथिनी एकादशी का महत्‍व

अनेक हिंदू ग्रंथों में वरुथिनी एकादशी का वर्णन किया गया है इसलिए इस एकादशी को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। भविष्‍य पुराण में उल्लिखित है कि भगवान कृष्‍ण ने राजा युधिष्ठिर को अपनी बातचीत के दौरान इसके बारे में बताया था।

ऐसा माना जाता है कि जो व्‍यक्‍ति इस दिन उपवास करता है और सख्‍ती से व्रत के नियमों का पालन करता है, उसे अपने पुराने ही नहीं बल्कि भविष्‍य के पाप कर्मों से भी मुक्‍ति मिल जाती है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। ईश्‍वर का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन दान-पुण्‍य का भी बहुत महत्‍व है। इससे न सिर्फ भगवान बल्कि पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वरुथिनी एकादशी की पूजन विधि

आप इस एकादशी पर निम्‍न विधि से पूजन एवं व्रत कर सकते हैं: 

  • एकादशी के दिन सुबह जल्‍दी उठें और स्‍नान करने के बाद विष्‍णु पूजा की तैयारियां शुरू करें। अपने घर के पूजन स्‍थल को गंगाजल छिड़क कर साफ करें।
  • इसके बाद भगवान विष्‍णु की मूर्ति को स्‍नान करवाएं और उन्‍हें साफ धुले हुए वस्‍त्र पहनाएं। इसके बाद मूर्ति को पूजन स्‍थल में स्‍थापित करें।
  • आप भगवान विष्‍णु की मूर्ति के आगे धूप, चंदन, अगरबत्‍ती और पुष्‍प अर्पित करें।
  • अब आप एकादशी का व्रत करने का संकल्‍प लें। कुछ लोग इस दिन निर्जल व्रत भी रखते हैं।
  • विष्‍णु जी की पूजा में पुष्‍प, फल और तुलसी अवश्‍य रखें। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्‍णु को तुलसी अति प्रिय है और एकादशी के हर व्रत में तुलसी का उपयोग जरूर किया जाना चाहिए।
  • इस व्रत में भोग के रूप में विष्‍णु जी को खीर चढ़ाई जाती है।
  • विष्‍णु जी की पूजा करते समय उनके मंत्रों का जाप करें। अपने सभी दुखों एवं कष्‍टों से छुटकारा पाने के लिए ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप कर सकते हैं।
  • रात्रि के समय विष्‍णु जी और मां लक्ष्‍मी का पूजन करें।
  • अगले दिन स्‍नान करने के बाद विष्‍णु जी की उपासना करें और यदि संभव हो, तो ब्राह्मण को भोजन करवाएं और इसके बाद अपने व्रत का पारण करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वरुथिनी एकादशी पर व्रत रखने के लाभ

वरुथिनी एकादशी पर व्रत रखने के निम्‍न लाभ प्राप्‍त होते हैं:

  • जो भी व्‍यक्‍ति इस दिन व्रत रखता है, उसके सभी शत्रुओं का नाश होता है।
  • यदि किसी जातक का स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा है, तो उसे वरुथिनी एकादशी का व्रत रखना चाहिए।
  • मान्‍यता है कि इस व्रत को रखने से मृत्‍यु के पश्‍चात् मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • भगवान विष्‍णु अपने भक्‍तों की नकारात्‍मक ऊर्जा एवं बुरी शक्‍तियों से रक्षा करते हैं।
  • इस व्रत को रखने से व्‍यक्‍ति मानसिक रूप से शांत और सकारात्‍मक महसूस करता है।
  • इसके अलावा अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भी आप इस व्रत को रख सकते हैं।
  • कुंवारी कन्‍याओं को इस दिन व्रत करने से उत्‍तम वर की प्राप्ति होती है।
  • कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने से हज़ारों वर्षों की तपस्‍या जितना फल मिल जाता है।

वरुथिनी एकादशी पर क्‍या करें और क्‍या न करें

  • इस एकादशी पर ब्राह्मण एवं जरूरतमंद लोगों को वस्‍त्रों और भोजन का दान करने से पुण्‍य की प्राप्ति होती है। यह व्रत का एक महत्‍वपूर्ण नियम है।
  • इस दिन व्रत रखने पर साबुत अनाज या दाल और फलियां जैसे कि छोले, चावल और काले चने नहीं खाने चाहिए।
  • एकादशी पर मांसाहारी भोजन, शराब और यौन क्रिया से भी दूर रहना चाहिए। किसी की बुराई न करें और किसी के लिए भी नकारात्‍मक विचार अपने मन में न लाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वरुथिनी एकादशी पर किए जाने वाले ज्‍योतिषीय उपाय

इस दिन कुछ उपाय करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। जानिए वरुथिनी एकादशी पर किए जाने वाले ज्‍योतिषीय उपायों के बारे में।

  • व्‍यापार में लाभ एवं मुनाफा कमाने के लिए एकादशी के दिन पीले रंग के वस्‍त्र धारण करें। इसके साथ ही 11 या 21 बार ‘ॐ नमो भगवते नारायण’ – का जाप करें।
  • अगर आप नौकरी में पदोन्‍नति पाना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन पीले रंग के वस्‍त्र में नारियल को लपेट कर, उसे भगवान विष्‍णु को चढ़ाएं। इससे आपकी प्रमोशन और वेतन में वृद्धि की मनोकामना पूर्ण होगी। इसके अलावा आप विष्‍णु जी को पीले रंग के फूल भी अर्पित करें। अगले दिन नारियल और फूलों को अपने साथ रखें।
  • जिन लोगों के जीवन में कोई दुख या कष्‍ट है, तो उसे दूर करने के लिए आप वरुथिनी एकादशी पर तुलसी पर जल चढ़ाएं। इसके बाद तुलसी की जड़ से मिट्टी निकालें और उसे अपने साथ उपस्थित सभी लोगों के माथे पर लगाएं और अपने स्‍वयं के माथे पर भी लगाएं।
  • सभी समस्‍याओं और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु को पीले रंग के फल, पीले रंग के पुष्‍प और खीर अर्पित करें। इसके बाद परिवार के सभी सदस्‍यों में प्रसाद दें।
  • कर्ज और पैसों की तंगी से छुटकारा पाने और आर्थिक लाभ के लिए वरुथिनी एकादशी पर मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की उपासना करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (05 से 11 मई 2024): जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा किस मूलांक के जातकों का हाल!

कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक? 

रूट नंबर या मूलांक जानने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करना होता है। रूट नंबर 1 से 9 के बीच में कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आप किसी महीने की 12 तारीख को हुए हैं तो आपका मूलांक 1 + 2 मतलब 3 बनता है। इसी तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं और मूलांक आधारित भविष्यफल से अपना साप्ताहिक भविष्यफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल

न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से ताल्लुक जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि का एकल अंक होता है। यह अंक अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव में आते हैं। 

जैसे अंक एक पर सूर्य का आधिपत्य होता है, दूसरे पर चंद्रमा का, तीसरे पर गुरु का, चौथे पर राहु का, पांचवे पर बुध का, छठे अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है, सातवें पर केतु का, आठवें पर शनि का, और नौवें पर मंगल का शासन होता है। इन ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आते हैं।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (5-11 मई, 2024) आपके बारे में क्या भविष्यवाणी लेकर आया है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 5-11 मई, 2024 

मूलांक 1 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की पहली, 10वीं, 19वीं, या 28वीं तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है)

मूलांक एक के जातकों की बात करें तो उनके जीवन में सफलता की कुंजी इनका प्रेरक आत्मविश्वास होता है जिसके दम पर वे जीवन में आगे बढ़ाने में कामयाब होते हैं। मूलांक 1 के जातकों के लिए नई परियोजनाएं और करियर के बेहतरीन अवसरों संकेत मिल रहे हैं। इस अवधि में आपको निर्णय लेने में आसानी होगी जिससे आप अपने उद्देश्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह असाधारण प्रशासनिक क्षमता प्राप्त होगी जिससे आप अपने सभी काम को सही ढंग से पूरा कर पाने में सफल रहेंगे। मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह ज़्यादा यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद और अनुकूल पलों का आनंद लेंगे जिसके चलते आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपनी सद्भावना को उनके सामने रखने में भी कामयाब नजर आएंगे। आपके दिल में रोमांटिक और प्रेम की भावना ज्यादा रहेगी जिसके चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच समझ अच्छी और गहरी बनेगी।

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में बात करें तो मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह पढ़ाई से संबंधित अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब होंगे। आप अपने लिए उच्च मानक स्थापित करेंगे और उन्हें हासिल भी करेंगे। इस मूलांक के जो जातक प्रबंधन, व्यावसायिक, संख्याकी विषयों से जुड़े हुए हैं उन्हें ज्यादा सफलता मिलने की संभावना है। आप उच्च अंक प्राप्त करने और अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की मजबूत स्थिति में रहने वाले हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण स्थितियों का अनुभव करेंगे। आपके सहकर्मी प्रतिस्पर्धा में आपसे पीछे रहने वाले हैं अर्थात आप उनसे आगे बढ़ पाने में कामयाब रहेंगे। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित हैं तो आप लाभ कमाने और अपने प्रतिस्पर्धियों से सफलता हासिल करने में भी कामयाब रहने वाले हैं। नए व्यापारिक सौदे और साझेदारी आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों का ऊर्जा स्तर काफी उच्च रहने वाला है जिसके चलते आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। इस ऊर्जा के चलते आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने वाला है। साथ ही आपके अंदर उत्साह भी बहुत अधिक देखने को मिलेगा जिससे आप पूरी तरह से फिट महसूस करेंगे।

उपाय: रोजाना 108 बार ‘ॐ आदित्याय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 2 बनता है।)

मूलांक 2 के जातक इस सप्ताह ज्यादा कौशल दिखाने में कामयाब रहेंगे जिससे आपकी क्षमता बढ़ेगी। आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आप अपनी व्यवसायिकता दिखाने के लिए उत्साहित नजर आएंगे। इस सप्ताह कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेते समय मूलांक 2 के जातकों में व्यापक मानसिकता नजर आएगी। इसके अलावा इस दौरान आपका झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ ज्यादा रहने वाला है जिससे आप अपने लक्ष्यों में सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों की मानसिक स्थिति भी सकारात्मक रहने के संकेत दे रही है जिससे आप काम को आसानी से पूरा कर पाने की स्थिति में नजर आएंगे।

प्रेम जीवन: मूलांक 2 के प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपके दिलों दिमाग पर प्यार छाए रहने वाला है जिसके चलते आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करने में भी कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह ऐसा लगेगा जैसे आप और आपका पार्टनर एक दूसरे के लिए ही बने हैं। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं अचानक से ट्रिप पर जाने की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान मूलांक 2 के जातकों को पढ़ाई के संबंध में अच्छे मानक स्थापित करने में कामयाबी मिलेगी। लॉजिस्टिक्स, बिजनेस, स्टैटिसटिक्स और इकोनॉमिक्स से जुड़े विषयों में आपको अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। आप पढ़ाई में भी अच्छा स्कोर करेंगे। इस सप्ताह आप इस बात को लेकर अश्वत रहने वाले हैं कि आप शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी खड़े हैं। इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा।

पेशेवर जीवन: आपको नौकरी के अच्छे मौके इस सप्ताह प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। अपने काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के चलते आप अपनी क्षमता साबित करने और अपनी नौकरी में मान्यता प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगी। इसके साथ ही आपकी मेहनत के चलते आपको पदोन्नति के भी उच्च योग बन रहे हैं। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आप अच्छी मात्रा में लाभ और नए व्यावसायिक संपर्क हासिल करने की स्थिति में रहेंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप ज्यादा प्रसन्न रहेंगे और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप उत्साही और प्रेरित महसूस करेंगे जिससे आप फिट रहने में अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। 

उपाय: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 3 बनता है।)

इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक साहस नजर आएगा। इस समय आपको अपना आधार बढ़ाने के लिए मौके भी प्राप्त होंगे। मई के इस सप्ताह में आपको आध्यात्मिक प्रयोजनों के लिए ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपको लाभ भी मिलेगा। अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए यह 7 दिन बेहद ही अनुकूल रहने वाले हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों का मूड बेहद ही रोमांटिक रहने वाला है जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। विवाहित जातकों के लिए इस दौरान शुभ अवसर के चलते घर में मेहमानों की दस्तक हो सकती है जिससे आपके घर में व्यस्तता बढ़ेगी और आप अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा समय नहीं बता पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों को पढ़ाई के संदर्भ में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। मैनेजमेंट और बिजनेस स्टैटिसटिक्स की पढ़ाई करना आपके लिए ज्यादा सकारात्मक रहने वाला है। आप अपनी कड़ी मेहनत से इन विषयों में सफलता प्राप्त करेंगे। अपनी पढ़ाई के साथ इस संदर्भ में आगे बढ़ने का आपके अंदर अद्भुत और असाधारण कौशल देखने को मिलेगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक नौकरी के संदर्भ में अच्छे फॉर्म में नजर आएंगे। नए प्रोजेक्ट हासिल करना और उसमें पहचान बना पाना आपके लिए आसान रहने वाला है। इस सप्ताह आपके लिए नौकरी के नए अवसर भी दस्तक दे सकते हैं और ऐसे मौके आपको संतुष्टि देंगे। इसके अलावा अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको इस सप्ताह कोई आकर्षक डील भी मिल सकती है जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगी।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपके अंदर उच्च स्तर का उत्साह देखने को मिलेगा और यह आपकी अंतर्निहित साहस के चलते मुमकिन हो पाएगा। यह साहस और उत्साह आपको अच्छे स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन देगा। ज्यादा आशावादिता आपको उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने में कामयाब बनाएगी।

उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 4 बनता है।)

मूलांक 4 के तहत जन्मे जातकों को इस सप्ताह ज्यादा योजना बनाने की आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि आपको बढ़ते तनाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय भ्रम की स्थिति आपके जीवन में खड़ी हो सकती है जिसके चलते आपके लिए यह बेहद ही जरूरी हो जाता है कि आप अपने जीवन और अपने काम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें ताकि आपसे कोई भी गलती ना हो जाए। इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को लंबी दूरी की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह यात्राएं आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगी। इस सप्ताह आपको शेयर के माध्यम से लाभ प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को अपने पार्टनर के साथ अनुकूल रिश्ते आसानी से प्राप्त नहीं हो पाएंगे क्योंकि आपके रिश्ते में कुछ उठापटक देखने को मिल सकती है। अच्छा तालमेल और खुशियां बनाए रखने के लिए आपको अपने जीवन साथी के साथ समझ रखने की बेहद ज्यादा जरूरत पड़ेगी। आपको कुछ पारिवारिक मुद्दों को धैर्य से सुलझाने की भी सलाह दी जाती है। अगर आप अपने जीवन साथी के साथ किसी आकस्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इस सप्ताह आपको यह यात्रा स्थगित कर देने की सलाह दी जा रही है।

शिक्षा: यह सप्ताह मूलांक 4 के जातकों के लिए पढ़ाई के लिए अनुकूल संकेत नहीं दे रहा है क्योंकि आपको इसमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता हो सकती है। अगर आप दृश्य संचार या फिर वेब डिजाइनिंग जैसे अध्ययन में रुचि रखते हैं तो आपको इसके संबंध में ज्यादा प्रयास और एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी। आपको अपने अध्ययन के पाठ्यक्रम को सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से करने की भी आवश्यकता इस सप्ताह महसूस होगी। पढ़ाई के दौरान एकाग्रता की कमी आपके जीवन में नजर आने वाली है।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप पर नौकरी का दबाव ज्यादा देखने को मिलेगा जो आपके लिए चिंता की वजह बनेगा। आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए आपको उचित पहचान भी नहीं मिल पाएगी जिससे आपको और अधिक परेशानी होने की संभावना है। आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि काम के सिलसिले में आपकी कार्य क्षमता कम हो गई है जिसके चलते आपको तदनुसार योजना बनाने की सलाह दी जा रही है। अगर मूलांक 4 के जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं तो इस अवधि में आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए यह सप्ताह प्रतिकूल संकेत भी दे रहा है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए मूलांक 4 के जातकों को समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको पाचन संबंधित समस्याएं होने का खतरा बना हुआ है जिससे आपको काफी ऊर्जा की हानि हो सकती है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप मसालेदार भोजन खाने से बचें। 

उपाय: रोजाना 22 बार ‘ॐ राहवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 बनता है।)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह सफलता प्राप्त करने और अपने द्वारा निर्धारित नए लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब रहने वाले हैं। इस दौरान आपके अंदर ज्यादा कलात्मक कौशल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस सप्ताह आप जो कुछ भी काम करेंगे उसमें आपको ज्यादा तर्क प्राप्त होगा। आने वाले 7 दिनों में मूलांक 5 के जातकों को अपनी क्षमता का पता लगाने के लिए भाग्य का कोई संकेत भी मिल सकता है। इसके साथ ही इस दौरान आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे जिससे आपको संतुष्टि मिलने की संभावना है। अगर आप नए निवेश का कोई फैसला लेना चाहते हैं तो इस सप्ताह का समय आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है।

प्रेम जीवन: अपने जीवन साथी के साथ अनुकूल समझ बनाए रखने के संदर्भ में इस सप्ताह आपको सफलता मिलेगी। आप इस दौरान प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको अपने जीवनसाथी के साथ भरपूर रोमांस करने का अच्छा वक्त भी प्राप्त होगा। आप और आपके जीवन साथी इस सप्ताह परिवार से जुड़े मामलों पर बातचीत करते नजर आ सकते हैं।

शिक्षा: मूलांक 5 के जातक इस दौरान अपनी पढ़ाई के संबंध में कौशल साबित करने और इस संबंध में तेजी से प्रगति हासिल करने की स्थिति में नजर आएंगे। आप इस सप्ताह उच्च अंक भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दक्षता साबित कर सकते हैं। आप बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में ज्यादा सफलता इस सप्ताह हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप काम में अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी दक्षता साबित करने में सफल होने वाले हैं। आपको आगे नई नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपको उचित संतुष्टि मिलेगी। अगर आप विदेश जाने की तैयारी में हैं तो इस सप्ताह का लाभ आप उठाते नजर आ सकते हैं। अगर आप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपके अंदर अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे और व्यापार में भी अच्छे परिवर्तन नजर आएंगे।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके अंदर उत्साह का अच्छा स्तर आपके अंदर मौजूद खुशी के चलते आपके स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इस सप्ताह आपके जीवन में कोई भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होने वाली है।

उपाय: रोजाना 41 बार ‘ॐ नारायण नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 6, 15, या 24 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 6 बनता है।)

इस सप्ताह मूलांक 6 के जातकों को यात्रा और अच्छी खासी कमाई के संदर्भ में शुभ परिणाम प्राप्त होने की उच्च संभावना बन रही है। आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह के दौरान आपके अंदर अद्वितीय कौशल विकसित होगा जिससे जीवन में आपको सफलता मिलेगी। अगर इस मूलांक के जातक संगीत का अभ्यास कर रहे हैं या संगीत सीख रहे हैं तो इसे आगे बढ़ाने के लिए यह 7 दिन आदर्श रहने वाले हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ ज़्यादा संतुष्टि बनाए रखने की स्थिति में नजर आएंगे। आप रिश्ते में ज्यादा आकर्षण महसूस करेंगे। यह आपके और आपके साथी के लिए एक दूसरे की जरूरत को समझने और महसूस करने का समय साबित होगा। इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी आकस्मिक ट्रिप पर भी जा सकते हैं और ऐसे मौके आप दोनों के रिश्ते में खुशियां लेकर आएंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह आप संचार, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ प्राप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह आपकी एकाग्रता काफी ही शानदार रहने वाली है और यह आपको पढ़ाई के संबंध में कौशल विकसित करने में मददगार साबित होगी। आप पढ़ाई के संबंध में अतिरिक्त कौशल साबित करने की स्थिति में भी आएंगे और ऐसे कौशल अद्वितीय प्रकृति के हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कामकाज को लेकर आपकी व्यस्तता इस सप्ताह आप पर हावी रहने वाली है। हालांकि इससे आपको शुभ परिणाम भी प्राप्त होंगे। आपको नई नौकरी का कोई अवसर भी मिलने की संभावना है जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह सप्ताह आपके लिए व्यावसायिक क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाने के लिए आदर्श समय साबित होगा। आपको नई साझेदारी में व्यवसाय करने का मौका मिल सकता है और इस दौरान आपके व्यवसाय के संबंध में इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा भी होनी मुमकिन है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर परिदृश्य आपके लिए अच्छा और अनुकूल रहने वाला है। इस समय आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। आपका हंसमुख स्वभाव और अच्छे स्वास्थ्य में योगदान देने के आपके पैटर्न दूसरों के लिए उदाहरण के रूप में मिसाल बनेंगे। 

उपाय: रोजाना 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 7  

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 7, 16, या फिर 25 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 7 बनता है।)

मूलांक 7 के जातक कम आकर्षक प्रतीत होते हैं। यह स्वयं से अपनी प्रगति और भविष्य के बारे में सवाल उठाते इस सप्ताह नजर आ सकते हैं। आप में इस दौरान आकर्षण की कमी नजर आ सकती है और यह इस सप्ताह के दौरान अपने जीवन में स्थिरता हासिल करने में एक बाधा के रूप में नजर आने वाला है। यहां तक की छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए भी मूलांक 7 के जातकों को सोचना, योजना बनाना और उसके अनुसार ही काम करने की आवश्यकता पड़ेगी। इन जातकों के लिए खुद को तैयार करने के लिए आध्यात्मिक अभ्यास में ज्यादा शामिल होना अनुकूल रहेगा। साथ ही गरीबों को दान देना भी आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा प्यार का आनंद लेते नजर नहीं आएंगे क्योंकि परिवार में कुछ ऐसे मुद्दे सामने आ सकते हैं जो आपके जीवन में खुशियों की राह में बाधा बन सकते हैं। इस सप्ताह खुद को चिताओं में उलझाने के बजाय आपको सलाह यह दी जाती है कि परिवार के मुद्दों को सुलझाएं। इसके लिए जरूरत पड़े तो बड़ों की सलाह लें और ऐसा करना आपके और आपके जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते को अनुकूल बनाएगा। साथ ही आप दोनों के बीच समझ और प्यार बना रहेगा। 

शिक्षा: रहस्यवाद, दर्शनशास्त्र और समाज समाजशास्त्र जैसी पढ़ाई कर रहे इस मूलांक के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको अपनी पढ़ाई करने और उच्च अंक प्राप्त करने में मुश्किलें प्राप्त हो सकती हैं। इसके अलावा इस मूलांक के विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ शक्ति बनाए रखने की क्षमता भी काफी कम रहने वाली है जिसके चलते इस सप्ताह उच्च अंक प्राप्त कर पाना आपके लिए आसान नहीं रहेगा। हालांकि इस सप्ताह अगर आप चाहें तो अपने अंदर छुपे हुए कौशल को बरकरार रखने में सफलता आप प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान समय की कमी के चलते आप अपने जीवन में प्रगति पूर्ण रूप से नहीं हासिल कर पाएंगे। 

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह मूलांक 7 के जातकों के लिए नौकरी के संबंध में अच्छे परिणाम देने में केवल औसत ही साबित होने वाला है। इस सप्ताह आप अतिरिक्त कौशल विकसित भी कर सकते हैं और अपने काम के संबंध में सराहना भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन साथ ही आपको नौकरी में दबाव का भी सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको नुकसान होने की आशंका भी है और आपके लिए पूर्वानुमान रखना और अपने व्यवसाय की निगरानी करना बेहद ही आवश्यक रहने वाला है। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान आपको किसी भी साझेदारी या नई डील में शामिल होने से बचने की सलाह दी जाती है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको एलर्जी के चलते त्वचा में जलन और पाचन संबंधित परेशानियां होने की आशंका है इसलिए अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए समय पर भोजन करें। इसके अलावा आपको तले भुने चीजों को खाने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे आपका स्वास्थ्य और ऊर्जा खराब हो सकता है। हालांकि इस सप्ताह कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आपको नहीं होने वाली है। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार ‘ॐ केतवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 बनता है।) 

इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों के अंदर धैर्य की कमी नजर आ सकती है। साथ ही आपको सफलता प्राप्त करने में भी कुछ रुकावटें मिलने की आशंका है। इस सप्ताह आपको यात्रा के दौरान कुछ कीमती सामान खोने की स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है जिसके चलते आपके जीवन में चिंता बढ़ने वाली है। ऐसे में इस दौरान आपको व्यवस्थित योजना अपनाना बेहद ही आवश्यक रहेगा। मूलांक 8 के जातक आध्यात्मिक मामलों में ज्यादा रुचि लेते इस दौरान नजर आने वाले हैं और इसके चलते आप यात्रा भी कर सकते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह पारिवारिक मुद्दों के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह से आपके रिश्ते में खुशियां कम हो सकती हैं और आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपने अपना सब कुछ खो दिया है इसीलिए आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाना और मधुर संबंध बनाए रखना बेहद ही आवश्यक रहेगा। 

शिक्षा: इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने और अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको साहस के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस सप्ताह आपको अपनी पढ़ाई में व्यस्तता भी मिलने वाली है। इस दौरान आप प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और इनमें आपको कुछ कठिनाइयां उठानी पड़ सकती हैं इसलिए उच्च अंक प्राप्त करने के लिए आपके लिए अच्छी तैयारी करना बेहद ही आवश्यक रहने वाला है। पढ़ाई के संबंध में आपकी एकाग्रता औसत नजर आएगी। 

पेशेवर जीवन: संतुष्टि की कमी के चलते आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं और जिससे आपकी चिंता बढ़ने वाली है। कभी-कभी आप काम में अच्छा प्रदर्शन करने में भी नाकाम हो सकते हैं और इससे आपके काम की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका है। अगर आप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो मुमकिन है कि आपको आसानी से मुनाफा ना मिल पाए। आपको न्यूनतम निवेश पर भी व्यवसाय चलाने की आवश्यकता पड़ सकती है। अन्यथा आपको आपके व्यवसाय में नुकसान की स्थिति का सामना करना पढ़ने की प्रबल आशंका है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको तनाव के चलते पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न होने वाली है इसीलिए खुद को फिट रखने के लिए योग, ध्यान, मेडिटेशन का सहारा लेने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन 11 बार ‘ॐ हनुमते नमः’ मंत्र का जाप करें।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 9, 18, या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 बनता है।)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह चीजों को अपने पक्ष में करने के लिए संतुलित स्थिति में नजर आएंगे। आपके जीवन में आकर्षण बढ़ेगा। मूलांक 9 के जातक अपने जीवन में अनुकूल और नए निर्णय लेने में ज्यादा साहस हासिल करेंगे। इस सप्ताह आपको ज्यादा यात्राएं करने पड़ सकती हैं और ऐसी यात्राएं आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। 

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के साथ सौहार्दपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण रिश्तों का अनुभव करते नजर आएंगे। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो आप अपने प्रिय के साथ अपने रिश्ते को ज्यादा खुश गवार बनाएंगे। अगर आप पहले से शादीशुदा हैं तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे समय का आनंद उठाते इस दौरान नजर आने वाले हैं। 

शिक्षा: इस सप्ताह शिक्षा के लिहाज से यह समय आपके लिए आशाजनक होने के संकेत दे रहा है क्योंकि आप उच्च अंक प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, आदि जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सप्ताह आप पढ़ाई के संबंध में अपने लिए एक विशेष जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: अगर आपका जन्म 9 मूलांक के तहत हुआ है तो इस सप्ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की उच्च संभावना बन रही है। अगर आप पहले से ही सरकारी नौकरी के क्षेत्र में जुड़े हुए हैं या इस संदर्भ में प्रयास कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको कोई आशाजनक अवसर प्राप्त हो सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का स्वास्थ्य काफी अनुकूल होने के संकेत दे रहा है जिसके चलते आपके पास मौजूद ऊर्जा स्तर और जबरदस्त आत्मविश्वास होने वाला है। मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेंगी।

उपाय: मंगलवार के दिन गरीबों को भोजन कराएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मई 2024: करियर से लेकर प्रेम जीवन तक, कैसे मिलेंगे मीन राशि वालों को परिणाम?

मीन मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज अपने मीन राशि के पाठकों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके दूसरे भाव में रहेगा और इसके बाद सूर्य आपके तीसरे भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में, महीने के पहले हिस्से में सूर्य कमज़ोर और बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। मंगल गोचर इस पूरे महीने आपके पहले भाव में रहेगा यानी कि मंगल के इस गोचर से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रख सकते हैं। बुध का गोचर 10 मई तक आपके पहले भाव में और इसके बाद आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप, 10 मई तक बुध कमज़ोर और बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति आपके तीसरे भाव में पहुंच रहे हैं और इस महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में, बृहस्पति मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। वहीं, गुरु के अलावा शुक्र ग्रह भी इस महीने अस्त रहेंगे। लेकिन, महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके दूसरे भाव में अस्त होंगे और इसके बाद तीसरे भाव में रहेंगे। ऐसे में, इस महीने शुक्र काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके द्वादश भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 

राहु का गोचर आपके पहले भाव में बुध के नक्षत्र में होगा। ऐसे में, राहु से अनुकूलता की उम्मीद न करें। वहीं, केतु का गोचर सप्तम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा अर्थात केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी है। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मई 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में मीन राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र में मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, आपके भीतर की स्फ़ूर्ति बेहतर होगी और आप अपने टारगेट तक जल्दी पहुंचना चाहेंगे। आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद भी परिणाम औसत रह सकते हैं। महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से ठीक रहेगा, परंतु दूसरा हिस्सा काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। जहा महीने के पहले हिस्से में नौकरीपेशा लोग ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, महीने के दूसरे हिस्से में व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोग सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। व्यापारिक यात्राएं फायदेमंद रहेंगीं। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं, तो 14 मई के बाद परिवर्तन के मौके भी आपको मिल सकेंगे।

मई 2024 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों में यह महीना थोड़ा मुश्किल रह सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शनि द्वादश भाव में होंगे और यह कमज़ोर स्थिति मानी गई है। लेकिन, इस महीने शनि बृहस्पति के प्रभाव में रहेंगे और ऐसे में, यह आपकी आवश्यकता के अनुरूप धन की व्यवस्था करवाने का काम करेंगे। वहीं, दूसरे भाव का स्वामी मंगल पहले भाव में राहु के साथ हैं जो आर्थिक रिस्क का संकेत कर रहा है। ऐसे में, आपको संचित धन को व्यर्थ में खर्च करने से बचाना होगा तथा न ही कोई जोखिम भरा निवेश करें। ऐसा करने की स्थिति में 10 मई के बाद का समय आपको राहत देने का काम कर सकता है। 

मई 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज़ से मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। लग्न या राशि स्वामी का तीसरे भाव में जाना स्फ़ूर्ति का सूचक होता है। मंगल का पहले भाव में गोचर भी ऊर्जा में बढ़ोतरी किंतु संतुलन का संकेत देता है। ऊपर से मंगल-राहु की युति प्रथम भाव में क्रोध या कलह की स्थिति उत्पन्न कर सकती है जिसका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। अत: इस महीने बेवजह के तनाव से बचना होगा। अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार भोजन करें और वाहन इत्यादि सावधानी से चलाएं। इन सावधानियों को अपनाने के बाद आप नकारात्मक ऊर्जा को शांत करने में सफल हो सकेंगे। प्रयत्न करके आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन कर सकेंगे। लापरवाही की स्थिति में स्वास्थ्य में कुछ कमज़ोरी रह सकती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक चतुर्थ भाव के स्वामी नीच के रहेंगे जो कि अच्छी स्थिति नहीं है। लेकिन, 10 मई के बाद बुध की अनुकूल स्थिति शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगी। इस पर शनि की दृष्टि के कारण बीच-बीच में शिक्षा से मन भटक सकता है और आलस्य के भाव निर्मित हो सकते हैं। यदि आप आलस्य से बचेंगे तो परिणाम बेहतर रहेंगे। कानून और फाइनेंस से जुड़ी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। 

मई 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

इस महीने आपके पंचम भाव पर लंबे समय तक किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं रहेगा। अतः आप अपनी लव लाइफ को मेंटेन करने में सफल रहेंगे। इस दौरान कोई समस्या नहीं आएगी। यदि आप कोशिश करेंगे तो मिल-बैठकर बात करने के मौके मिल सकते हैं। वहीं, दांपत्य जीवन के लिए महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। सप्तम भाव पर राहु-केतु और मंगल का प्रभाव आपसी अनबन या लड़ाइयां करवाने का काम कर सकता है। अतः जब भी ऐसी स्थिति नजर आए तो मन को शांत रखना और चुप रहना ज्यादा अच्छा रहेगा। 

मई 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:

पारिवारिक जीवन में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। महीने के पहले चरण के दौरान दूसरे भाव में सूर्य-शुक्र की युति कोई बड़ी परेशानी नहीं आने देगी। लेकिन, किसी परिजन का मन किसी बात को लेकर आहत रह सकता है। यदि आप चाहेंगे तो आदर के साथ बात करके उस समस्या को सॉल्व कर सकेंगे। महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। गृहस्थ जीवन में भी इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। 10 मई तक चौथे भाव का स्वामी नीच का रहेगा। यह कमज़ोर बात है, लेकिन बाद में स्थितियां बेहतर हो जाएंगी। इन सबके बावजूद भी मंगल का प्रभाव पूरे महीने आपके चौथे भाव पर रहेगा जो घरेलू चीज़ों के टूटने या खोने का भय देगा। कुछ महत्वपूर्ण चीज लाने के लिए आप चिंतिति या परेशान भी रह सकते हैं। 

मई 2024 में मीन राशि वालों के लिए उपाय

  • मुफ़्त में कोई भी चीज स्वीकार न करें, चाहे वह उपहार ही क्यों न हो।
  • कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें।
  • सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मीन राशि का स्वामी ग्रह कौन है?

उत्तर 1. मीन राशि के अधिपति ग्रह बृहस्पति देव हैं। 

प्रश्न 2. मई 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा?

उत्तर 2. मीन राशि वालों को मई में शांत रहना होगा और वाहन ध्यान से चलाना होगा।

प्रश्न 3. मीन राशि के लिए कौन सा दिन शुभ होता है?

उत्तर 3. इस राशि के लोगों के लिए बृहस्पतिवार भाग्यशाली दिन होता है।

 

पूरे एक साल बाद बन रहा है मालव्‍य योग, इन लोगों को मिलेगी नई नौकरी और मोटी सैलरी की सौगात

सौरमंडल का प्रत्‍येक ग्रह कुछ समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है जिसे गोचर कहा जाता है। ग्रह गोचर करने के अलावा वक्री और मार्गी चाल भी चलते हैं और ये राशियों में अस्‍त एवं उदित भी होते हैं। मानव जीवन पर इनका प्रभाव भी गोचर की तरह ही पड़ता है।

ग्रहों के राशि परिवर्तन करने पर कुछ शुभ एवं अशुभ योगों का निर्माण होता है। इन राजयोगों के प्रभाव से लोगों के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। किसी के जीवन में खुशियां और सफलता आती हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इससे ज्‍यादा अनुकूल परिणाम नहीं मिल पाते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस बार मई के माह में शुक्र का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार शुक्र के इस गोचर से एक शुभ राजयोग भी बन रहा है जिसके बारे में आगे विस्‍तार से बताया गया है।

कब हो रहा है शुक्र का गोचर

19 मई, 2024 को 08 बजकर 29 मिनट पर शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वृषभ राशि में शुक्र के आने से मालव्‍य योग का निर्माण हो रहा है। वैसे तो इस राजयोग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इससे विशेष लाभ होने कीन राशियों को सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है। संभावना है।

आगे जानिए कि मालव्‍य योग क्‍या होता है और इस योग से कि

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मालव्‍य योग क्‍या है

ज्‍योतिषशास्‍त्र में पंच महापुरुष योग का वर्णन किया गया है। इन्‍हीं में से एक है मालव्‍य योग। इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है एवं यह योग शुक्र ग्रह से संबंधित है। जब शुक्र लग्‍न से या चंद्रमा से केंद्र के भावों में स्थित हो या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में तुला, वृषभ और मीन राशि में उपस्थित हो, तो इस स्थिति में मालव्‍य योग बनता है।

यह योग व्‍यक्‍ति को आकर्षण और संपन्‍नता प्रदान करता है। इस योग के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को सम्‍मान, प्रतिष्‍ठा और सफलता मिलती है। जातक सुखी और संपन्‍न जीवन व्‍यतीत करता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मालव्‍य योग से इस बार किन राशियों का उद्धार होने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मालव्‍य योग से इन्‍हें होगा फायदा

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए मालव्‍य योग बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। इस योग के शुभ प्रभाव से आपको सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। आपकी आय के नए स्रोत विकसित होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थि‍ति में सुधार आने की संभावना है। आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं। रियल एस्‍टेट के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को उच्‍च मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

शुक्र के वृषभ राशि में आने पर बन रहे मालव्‍य योग से कन्‍या राशि के लोगों को भी फायदा होगा। इस समय आपको अपने सभी कार्यों में भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आप धार्मिक या मांगलिक कार्य में भी हिस्‍सा ले सकते हैं। करियर में प्रगति और सफलता पाने के लिए आपको शानदार अवसर मिलेंगे।

आपके उच्‍च अधिकारी आपको प्रमोशन देने के बारे में भी सोच सकते हैं। इससे आप प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके वेतन में वृद्धि होने की भी संभावना है। आपको काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। अच्‍छी बात यह है कि आपकी ये यात्राएं सफल और लाभकारी सिद्ध होंगी। आपने जो योजनाएं बनाई हैं, उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृषभ राशि

मालव्‍य योग बनने से वृषभ राशि के लोगों के अच्‍छे दिन शुरू हो जाएंगे। इसी राशि में मालव्‍य योग बन रहा है इसलिए आपके लिए इस योग के शुभ फल और अधिक बढ़ जाते हैं। इस समय आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा। व्‍यापारियों के अपने क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे जो इनके लिए आगे चलकर लाभकारी सिद्ध होंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी अनुकूल समय है। पति-पत्‍नी के बीच स्‍नेह और आपसी तालमेल बढ़ेगा। इस दौरान आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलने वाला है। यदि आप अविवाहित हैं, तो आपके लिए शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है। इस योग के शुभ प्रभाव से आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

FAQ

प्रश्‍न. मालव्‍य योग कब शुरू होगा?

उत्तर. मालव्‍य योग की शुरुआत 19 मई को शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने से हो रही है।

प्रश्‍न. मालव्‍य योग कैसे पता करें?

उत्तर. शुक्र के केंद्र भाव में वृषभ, तुला या मीन राशि में होने पर यह योग बनता है।

प्रश्‍न. मालव्‍य योग के क्‍या लाभ हैं?

उत्तर. इस योग के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को मान-सम्‍मान, प्रतिष्‍ठा और सफलता मिलती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मई 2024: इस महीने कुंभ राशि वालों का कैसा रहेगा प्रेम जीवन?

कुंभ मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कुंभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। हम उम्‍मीद करते हैं कि इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने मई के महीने की अच्‍छे से प्‍लानिंग कर पाएंगे। मई 2024 राशिफल के ज़रिए आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि मई का महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है और इस माह को अपने लिए और बेहतर बनाने के लिए आपको क्‍या करना चाहिए और किन चीज़ों से बचना चाहिए।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:

बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके तीसरे भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके चतुर्थ भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि महीने के पहले हिस्से में सूर्य अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके दूसरे भाव में रहने वाला है। यानी कि मंगल के इस गोचर से अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। बुध का गोचर 10 मई तक आपके दूसरे भाव में, इसके बाद आपके तीसरे भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध औसत तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति आपके चतुर्थ भाव में पहुंच रहे हैं, साथ ही इस महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में भी बृहस्पति मिले-जुले परिणाम दे सकता है।

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके तीसरे भाव में, इसके बाद चतुर्थ भाव में रहेंगे। अर्थात इस महीने शुक्र काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके पहले भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं है। राहु का गोचर आपके दूसरे भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। ऐसे में राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। वहीं केतु का गोचर अष्टम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा अर्थात् केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी है।

आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी लग्न या आपकी राशि अर्थात् कुंभ लग्न या कुंभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मई 2024: कुंभ राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में कुंभ राशि वालों का करियर:

कार्यक्षेत्र के मामले में यह महीना आपको औसत या फिर औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी मंगल दूसरे भाव में अतिमित्र राशि में रहेगा। यद्यपि दूसरे भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अतिमित्र राशि में होने के कारण वह कार्यक्षेत्र में विरोध भी नहीं करेगा।

साथ ही साथ बृहस्पति की दृष्टि कर्म स्थान को और मजबूती दे रही है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर भी अनुकूल रहेगा। इन सभी कारणों से इस महीने आप अपने कार्य व्यापार में अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी सामान्य तौर पर कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। जॉब बदलने इत्यादि के लिए कोशिश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलने की संभावनाएं हैं। 

मई 2024 में कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति:

आर्थिक मामले में भी मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी बृहस्पति चतुर्थ भाव में सम राशि में है। अतः मेहनत के अनुरूप धन दिलाने का प्रयास करेगा लेकिन बचत की संभावनाएं थोड़ी सी कमजोर नज़र आ रही हैं। क्योंकि आपके दूसरे भाव में इस महीने मंगल और राहु की युति रहेगी जो बचत करने में कठिनाई दे सकती है।

साथ ही साथ संचित धन को भी खर्च करवाने का काम कर सकती है। अतः इस महीने आपको आमदनी से अधिक बचत के मामले में फोकस करने की जरूरत रहेगी। साथ ही साथ संदेहास्पद सौदों से बचना या आर्थिक रिस्क लेना भी उचित नहीं रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य:

आपकी लग्न या राशि का स्वामी शनि अपनी राशि में है। यह सामान्य तौर पर अच्छी बात है। अतः नए सिरे से कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। बृहस्पति का प्रभाव भी इस मामले में आपकी मदद करेगा। यद्यपि पहले भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन इन कारणों से कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या भी नहीं होगी। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अनुकूल रहना चाहिए क्योंकि 14 में तक सूर्य उच्च अवस्था में आपके तीसरे भाव में रहेंगे। जो आपकी आरोग्यता को मजबूत करने का काम करेंगे।

इसके बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। दूसरे भाव में मंगल राहु की युति को देखते हुए असंयमित खान-पान से बचना भी जरुरी रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियां अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन कर सकेंगे। 

मई 2024 में कुंभ राशि वालों की शिक्षा:

शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको औसत या फिर औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर गोचर में अनुकूल स्थिति में रहेगा। वहीं पंचम भाव का स्वामी बुध औसत स्थिति में रह सकता है। अतः उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बेहतर स्थिति में रहेंगे।

प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुछ मामलों में लापरवाह हो सकते हैं। वर्तमान में भारतवर्ष में अधिकांश जगहों पर छुट्टियां भी हैं, ऐसे में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अध्ययन की बजाय मनोरंजन या खेलकूद पर अधिक ध्यान दे सकते हैं लेकिन जो विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे उन्हें सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम मिलने की संभावना है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में कुंभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य:

आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने ज्यादा अच्छी नहीं है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक बुध नीच के रहेंगे जो औसत स्थिति कही जाएगी। वहीं 10 मई के बाद बुध तीसरे भाव में चले जाएंगे जो बुध के लिए अच्छी स्थिति नहीं मानी गई है। साथ ही साथ यहां पर बुध पर शनि की दृष्टि भी रहेगी। अतः प्रेम संबंधों में कुछ बेकार की नोक-झोक देखने को मिल सकती है।

इन सबके बावजूद भी शुक्र की अनुकूलता समझदारी से निर्वाह करने वाले लोगों को संतोषप्रद परिणाम दिलवाने में मदद करेगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छा रह सकता है। क्योंकि इस अवधि में सप्तम भाव के स्वामी सूर्य तीसरे भाव में उच्च के रहेंगे। अतः जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ घूमने फिरने के मौके मिल सकते हैं जबकि महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मई 2024 में कुंभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:

पारिवारिक मामलों में इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। दूसरे भाव में मंगल राहु की युति परिजनों के बीच में असमंजस्य पैदा करने का काम कर सकती है। एक दूसरे के प्रति कुछ गलतफहमियां रह सकती हैं अथवा बातचीत का तौर तरीका कड़वा या असभ्य रह सकता है। इससे बचने की कोशिश करें। गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं। अति आवश्यक चीज़ों की खरीदारी संभव रहेगी लेकिन सहजता से उपलब्धि संभव नहीं होगी। अर्थात् प्रयत्न करने पर आप जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे। 

मई 2024 में कुंभ राशि वालों के लिए उपाय:

  • बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं।
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • अपने सामार्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन करवाएं।

हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. कुंभ राशि इस महीने में क्‍या होने वाला है?

उत्तर. पारिवारिक जीवन में संभलकर रहें। यह महीना औसत रहेगा है।

प्रश्‍न. क्‍या मई का महीना कुंभ राशि के लिए अच्‍छा है?

उत्तर. आपकी आर्थिक स्थिति औसत रहेगी लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में आपको अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं।

प्रश्‍न. कुंभ राशि के लोगों को क्‍या उपाय करने चाहिए?

उत्तर. आप गरीबों को भोजन करवाएं और रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करें।

05 से 11 मई के बीच इन लोगों को करियर में मिलेगी खूब तरक्‍की, प्रमोशन से खुश हो जाएगा दिल

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से संबंध होता है। आपके जीवन में आगे और क्‍या घटित होने वाला है और आपको भविष्‍य में किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं, यह सब अं‍कज्‍योतिष की सहायता से जाना जा सकता है।

हर व्‍यक्‍ति का कोई एक मूलांक होता है और प्रत्‍येक मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव एवं आधिपत्‍य होता है। उदाहरण के तौर पर सूर्य ग्रह मूलांक 1 के स्‍वामी हैं और चंद्रमा का मूलांक 02 पर आधिपत्‍य होता है। इन ग्रहों की चाल से व्‍यक्‍ति के जीवन की कई संभावनाओं और भविष्‍यवाणी के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जा सकती हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

अगर आपको अपना मूलांक ज्ञात नहीं है, तो आपको बता दें कि इसे जानने का तरीका बहुत आसान है। उदाहरण से समझिए, यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 25 तारीख को हुआ है, तो आप 2 और 5 को जोड़ दें। इन दो अंकों को जोड़ने पर 07 अंक आता है और यही आपका मूलांक है।

अंकज्‍योतिष के अनुसार 05 से 11 मई का सप्‍ताह कुछ खास मूलांक वाले लोगों के करियर के लिए बहुत अनूकूल और सकारात्‍मक रहने वाला है और इस ब्‍लॉग में हम आपको उन्‍हीं मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि 05 से 11 मई तक का समय किन मूलांक वाले लोगों के करियर के लिए शुभ साबित होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन मूलांक वालों का चमकेगा करियर

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के करियर के लिए यह सप्‍ताह उत्तम साबित होगा। आप अपने आत्‍मविश्‍वास के दम पर जीवन में आगे बढ़ने में सफल होंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलने की संभावना है। इस दौरान मूलांक 1 के जातकों की प्रशासनिक क्षमता बहुत अच्‍छी रहने वाली है। इसकी मदद से आप अपने कार्य को ठीक तरह से पूरा करने में सफल हो पाएंगे। आपके ऑफिस का माहौल सौहार्दपूर्ण रहने वाला है। आपके सहकर्मी आपसे पीछे रह जाएंगे। वहीं व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों को भी पीछे छोड़ने में सफल रहेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 2

इस सप्‍ताह आप अपने कौशल को दिखाने में सफल होंगे। इससे आपकी क्षमता में भी इज़ाफा होने की उम्‍मीद है। आप इस समय जो भी काम कर रहे हैं, उसे पेशेवर तरीके से पूरा करने के लिए उत्‍साहित रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के शानदार अवसर मिल सकते हैं। आप अपने काम के प्रति अधिक प्रतिबद्ध नज़र आएंगे और आपको अपनी काबिलियत को साबित करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपके कठिन परिश्रम की वजह से आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के योग बन रहे हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

यदि आपका मूलांक 3 है, तो आपको 05 से 11 मई के दौरान बहुत अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा जातक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे। आपको नए प्रोजेक्‍ट मिलने के संकेत हैं। इसके अलावा आप इन नए प्रोजेक्‍ट में बड़ी आसानी से अपनी पहचान बना पाएंगे। आपको नौकरी के नए और बेहतर अवसर भी मिल सकते हैं। इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। व्‍यापारियों को कोई अच्‍छी डील मिलने के संकेत हैं। इससे आपको आगे चलकर खूब लाभ होगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातक अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपको अपनी काबिलियत को साबित करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए और बेहतरीन अवसर भी मिल सकते हैं। इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। अगर आप काम के सिलसिले में विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो यह सप्‍ताह इस काम के लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। व्‍यापारियों को अपने व्‍यवसाय में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों के करियर के लिए 05 से 11 मई तक का समय सकारात्‍मक प‍रिणाम लेकर आएगा। आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। वहीं अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं या सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो इस समयावधि में आपको कोई शानदार अवसर मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्‍ताह आपके करियर के लिए अनुकूल साबित होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल मई 2024: इस महीने मकर राशि वालों का कैसा रहेगा आर्थिक जीवन?

मकर मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मकर राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मकर राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में मकर राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके चतुर्थ भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके पंचम भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि इस महीने सूर्य से अनुकूलता की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके तीसरे भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर मंगल की इस स्थिति को अनुकूल माना जाता है। बुध का गोचर 10 मई तक आपके तीसरे भाव में, इसके बाद आपके चतुर्थ भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध औसत तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति आपके पंचम भाव में पहुंच रहे हैं, लेकिन महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में भी बृहस्पति से अनुकूलता की अच्छी उम्मीद है।

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके चतुर्थ भाव में, इसके बाद पंचम भाव में रहेंगे। अर्थात इस महीने शुक्र काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके दूसरे भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं है। राहु का गोचर आपके तीसरे भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। ऐसे में राहु से अनुकूलता की अच्छी उम्मीद है।

वहीं केतु का गोचर भाग्य भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। अर्थात केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी है। आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपके लग्न या आपकी राशि अर्थात मकर लग्न या मकर राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मई 2024: मकर राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में मकर राशि वालों का करियर:

कार्यक्षेत्र के मामले में मई का महीना आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी शुक्र इस महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके चौथे भाव में रहेगा और आपके करियर स्थान को देखेगा। फलस्वरुप आपकी मेहनत रंग लाती रहेगी। 

आप अपने टारगेट को अचीव कर सकेंगे। यदि आपकी सीनियर, टीम लीडर या बॉस कोई स्त्री है तो आपके प्रमोशन इत्यादि के रास्ते अपेक्षाकृत अधिक आसान रह सकते हैं। 19 मई के बाद भी अनुकूलता जारी रह सकती है लेकिन व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से 10 मई से पहले का समय कमजोर है। अतः 10 मई से पहले किसी भी तरीके का बड़ा निवेश उचित नहीं रहेगा। इसके बाद व्यापार व्यवसाय में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकेंगे। 

मई 2024 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति:

आर्थिक मामले में इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि धन भाव पर शनि देव काफी दिनों से विराजमान हैं और अभी काफी दिनों तक विराजमान रहेंगे लेकिन ऐसी स्थिति में भी आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल का तीसरे भाव में गोचर आपके लाभ के प्रतिशत को बढ़ाने का काम कर सकेगा। अर्थात आप अपने कर्मों के अनुसार अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

बचत के दृष्टिकोण से भी यह महीना पिछले महीनों की तुलना में ज्यादा अच्छा रह सकता है। क्योंकि आपके धन भाव का स्वामी शनि बृहस्पति के नक्षत्र में रहेगा और बृहस्पति पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। साथ ही साथ लाभ भाव को भी देख रहे हैं। अतः आर्थिक मामले में इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य:

आपके दूसरे भाव में शनि का गोचर खान-पान में विसंगति देकर स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम करता है, इसके बावजूद भी पिछले महीनों की तुलना में यह महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है। बृहस्पति ग्रह का प्रभाव न केवल आपके लग्न भाव पर रहेगा बल्कि लग्न या राशि के स्वामी शनि पर भी रहेगा। अतः आप अनुशासित दिनचर्या अपनाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकेंगे।

अष्टम भाव का स्वामी सूर्य उच्च का होकर चौथे भाव में है। ऐसी स्थिति में योग, व्यायाम और मेडिटेशन इत्यादि का सहारा लेने वाले लोग अपने स्वास्थ्य का काफी हद तक आनंद उठा सकेंगे। अर्थात नए सिरे से कोई समस्या नहीं आएगी और पुरानी समस्या भी कम होने लग जाएगी। इसका मतलब है कि सामान्य तौर पर यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से औसत परिणाम दे सकता है। 

मई 2024 में मकर राशि वालों की शिक्षा:

शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना औसत या फिर औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी इस महीने तीसरे भाव में राहु के साथ रहेगा। ऐसी स्थिति में टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़ी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन अन्य विद्यार्थियों को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि मेहनत करने की स्थिति में बृहस्पति का पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा और आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। न केवल प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बल्कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत और भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य:

प्रेम संबंध के मामले में मई का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। पंचम भाव के स्वामी शुक्र इस महीने क्रमशः चौथे और पांचवें भाव में गोचर करेगा, जो आपकी लव लाइफ को काफी अच्छा रखना चाहेगा। बृहस्पति का प्रभाव भी लव लाइफ में अच्छी खासी अनुकूलता देने का काम कर सकता है। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।

सप्तम भाव में प्रत्यक्ष रूप से किसी भी ग्रह का लंबे समय तक नकारात्मक प्रभाव नहीं है। अतः दांपत्य जीवन में भी सामान्य तौर पर अनुकूलता बनी रहनी चाहिए। नए सिरे से किसी समस्या के योग नहीं हैं, बल्कि पुरानी समस्या भी बृहस्पति की अनुकूलता के चलते अब धीरे-धीरे कम होने लग जाएगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मई 2024 में मकर राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:

पारिवारिक मामले में इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि दूसरे भाव में शनि का गोचर लंबे समय से बना हुआ है और अभी लंबे समय तक रहने वाला है, इसकी वजह से कुछ परिजनों को असंतोष हो सकता है लेकिन तुलना करें तो पिछले महीने की तुलना में यह महीना ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है।

इस मामले में बृहस्पति आपके सहयोग में तत्पर नजर आ रहे हैं। गृहस्थ संबंधी मामलों में भी इस महीने काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर चतुर्थ भाव में कुछ परेशानियां दे सकता है, क्योंकि उस पर शनि की दृष्टि भी है लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में घर गृहस्थी से संबंधित मामलों में भी काफी हद तक अनुकूलता देखने को मिल सकती है। यद्यपि चतुर्थ भाव के स्वामी का अपने से द्वादश भाव में जाना छोटी-मोटी विसंगतियां दे सकता है लेकिन सामान्य तौर पर कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी और छोटी समस्याओं को आप मैनेज भी कर सकेंगे। 

मई 2024 में मकर राशि वालों के लिए उपाय:

  • जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार भोजन करवाएं।
  • चिड़ियों को दाना दें।
  • नियमित रूप से माथे पर दूध या दही का तिलक लगाएं।

हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. मकर राशि वालों के लिए मई का महीना कैसा रहेगा?

उत्तर. इस महीने सेहत को लेकर सावधान रहें और धन के मामले में बहुत अच्‍छे परिणाम मिलेंगे।

प्रश्‍न. इस महीने मकर राशि का क्‍या होगा?

उत्तर. मकर राशि के लोगों को इस महीने पारिवारिक स्‍तर पर अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे।

प्रश्‍न. मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती कब खत्‍म होगी?

उत्तर. 29 फरवरी, 2024 को मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्‍म हो गई है।

100 साल के बाद बन रहा है शश राजयोग और गजकेसरी योग, तीन राशियों की पलटने वाली है किस्‍मत

सभी ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं जिसे हम गोचर के नाम से जानते हैं। सभी राशियों के साथ-साथ देश की अर्थव्‍यवस्‍था, व्‍यापार और शेयर मार्केट पर इन गोचरों का प्रभाव पड़ता है। वहीं इन ग्रहों के गोचर करने पर कुछ शुभ संयोग और योग भी बनते हैं जो लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं।

इस बार मई के महीने में दो शुभ योग बनने जा रहे हैं जिससे कुल तीन राशियों को विशेष लाभ मिलने के संकेत हैं। इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि मई के महीने में कौन-से योग बन रहे हैं और इन शुभ संयोगों से किन तीन राशियों को लाभ मिलने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शनि देव के कुंभ राशि में गोचर करने पर शश राजयोग बन रहा है। वहीं 01 मई को बृहस्‍पति वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 08 मई को चंद्रमा वृषभ राशि में आएंगे। इससे गजकेसरी योग बन रहा है। इस तरह शश राजयोग और गजकेसरी योग बन रहे हैं। इन दोनों राजयोग से कुछ राशियों को सौभाग्‍य मिलेगा और उनके जीवन में खुशियां आएंगी। इन दोनों शुभ योगों से लाभान्वित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले आप शश योग एवं गजकेसरी योग के बारे में जान लीजिए।

गजकेसरी योग क्‍या है

यदि बृहस्‍पति चंद्रमा से केंद्र भाव यानी कि पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में हो या इन पर शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो, तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है। इस योग के निर्माण के लिए बृहस्‍पति और चंद्रमा अस्‍त या नीच के नहीं होने चाहिए। इसके अलावा ये किसी अशुभ राशि में भी स्थित नहीं होने चाहिए। यदि ऐसा होता है, तो इस स्थिति में गजकेसरी योग से शुभ परिणाम नहीं मिल पाते हैं।

गजकेसरी योग व्‍यक्‍ति को बुद्धिमान बनाता है और इस योग के शुभ प्रभाव से समाज में उसका मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा बढ़ती है। इन लोगों को असीम सफलता की प्राप्‍ति भी होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शश राजयोग क्‍या है

वैदिक ज्‍योतिष में शनि को सबसे शक्‍तिशाली और महत्‍वपूर्ण ग्रह माना गया है। शनि को एक अशुभ ग्रह कहा जाता है जबकि सत्‍य तो यह है कि श‍नि देव हमेशा नकारात्‍मक प्रभाव नहीं देते हैं। शनि 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे। शनि के कुंभ राशि में उपस्थित रहने से शश महापुरुष योग बन रहा है।

इस योग को पंच महायोगों में से सबसे अधिक शक्‍तिशाली और शुभ माना जाता है। मंगल, बुध, बृहस्‍पति, शुक्र या शनि में से किसी भी ग्रह के अपनी स्‍वराशि में प्रवेश करने या लग्‍न या चंद्र राशि से केंद्र में उच्‍च के होने पर इस योग का निर्माण होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस योग के प्रभाव से व्‍यक्‍ति बुद्धिमान, साहसी और समझदार बनता है एवं उसमें नेतृत्‍व करने के गुण भी आते हैं। इसके साथ ही उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहता है और उसे संपन्‍नता की प्राप्‍ति होती है और वो अपने पेशे में सफलता के शिखर तक पहुंचता है।

जिन लोगों की कुंडली में शश राजयोग होता है, उन्‍हें समाज में मान-सम्‍मान मिलता है और ये अपने पेशेवर जीवन में बहुत आगे जाते हैं। ये जातक अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। इनका ज्ञान और निर्णय लेने की क्षमता उच्‍च स्‍तर की होती है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इन दो राजयोगों से किन राशियों का भाग्‍य चमकने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

यदि आपकी वृषभ राशि है, तो आपके लिए गजकेसरी योग के साथ-साथ शश महायोग लाभकारी सिद्ध होगा। शश राजयोग आपके कर्म भाव और गजकेसरी योग आपकी राशि से लग्‍न भाव में बन रहा है। आपको इस समय अपने करियर से संबंधित कुछ अहम फैसले लेने पड़ सकते हैं।

इसके साथ ही आपका व्‍यक्‍तित्‍व पहले से बेहतर नज़र आएगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी एवं आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छा तालमेल रहेगा। वैवाहिक जीवन के लिए भी अनुकूल समय है। नौकरीपेशा जातकों को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। वहीं सेहत के लिए भी सकारात्‍मक समय है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के धन भाव में शश योग बन रहा है। इन शुभ राजयोगों के कारण आपको समय-समय पर अचानक धन लाभ मिलता रहेगा। यदि आप संतान प्राप्ति की कामना कर रहे हैं, तो इस समय आपकी यह इच्‍छा भी पूरी होगी। वहीं जिन लोगों की संतान है, उन्‍हें अपने बच्‍चों की तरफ से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है।

अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता बेहतर होगा और आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे। इस दौरान आपकी कोई योजना भी सफल हो सकती है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लग्‍न भाव में शश राजयोग बन रहा है। यह समय व्‍यापारियों के लिए शानदार साबित होगा। आपको अपने व्‍यवसाय में खूब तरक्‍की मिलेगी। आपको उच्‍च मुनाफा होने के आसार हैं। आप नई रणनीतियों और योजनाओं पर विचार कर सकते हैं। आपके भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं। आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे और आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

नौकरी में मिलेगा प्रमोशन या करना होगा और इंतज़ार- धनु राशि के जातकों के लिए मई की बड़ी भविष्यवाणी!

धनु मासिक राशिफल मई 2024 

नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी 

मई 2024 में धनु राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके पंचम भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके छठे भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि महीने के पहले पक्ष में सूर्य एवरेज तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके चतुर्थ भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर मंगल की इस स्थिति को अनुकूल नहीं माना जाता। बुध का गोचर 10 मई तक आपके चतुर्थ भाव में, इसके बाद आपके पंचम भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं।

बृहस्पति आपके छठे भाव में पहुंच रहे हैं, साथ ही महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में बृहस्पति से अनुकूलता की अधिक उम्मीद रखना है। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके पंचम भाव में, इसके बाद छठे भाव में रहेंगे। अर्थात 19 मई तक शुक्र अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके भाग्य भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अच्छी अनुकूलता मिलने की उम्मीद है। 

राहु का गोचर आपके चतुर्थ भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। ऐसे में राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं केतु का गोचर दशम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। अर्थात केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी है। आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी लग्न या आपकी राशि अर्थात धनु लग्न या धनु राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

मई 2024 में धनु राशि वालों का करियर

धनु राशि वालों, कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी ग्रह बुध महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक नीचे अवस्था में रहेगा लेकिन चौथे भाव में रहेगा। अतः मिले-जुले परिणाम देना चाहेगा। ऐसी स्थिति में आप कार्य व्यापार से जुड़े मामलों में सामान्य तौर पर अपनी मेहनत के अनुरूप सफलता प्राप्त करते रहेंगे।

10 मई के बाद बुध की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमजोर हो जाएगी लेकिन सूर्य की स्थिति 14 मई के बाद काफी अच्छी हो जाएगी। अतः 14 मई के बाद नौकरीपेशा लोगों को काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। स्थान परिवर्तन इत्यादि के मौके भी मिल सकते हैं। अर्थात मई का महीना कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से मिला-जुला रह सकता है। महीने का पहला हिस्सा व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में तो वहीं दूसरा हिस्सा नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहतर परिणाम दे सकता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति

धनु राशि वालों, आपके अलावा का स्वामी शुक्र 19 मई तक आपके पंचम भाव में है। यह सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति है, जो आपको आपके आपके कर्मों के हिसाब से अच्छा लाभ दिलवाना चाहेगा। 19 मई के बाद लाभ का प्रतिशत तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। वहीं बचत के स्थान की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर औसत है। अतः फिजूल खर्ची में कमी आएगी और आप कोशिश करके एक सम्मानजनक राशि बचाने में सफल हो सकेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि मई का महीना धनु राशि वाले लोगों के आर्थिक मामलों के लिए औसत या फिर मिला-जुला रह सकता है। 

मई 2024 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

धनु राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई का महीना औसत या औसत से बेहतर रह सकता है। महीने की शुरुआत में आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य आपके पंचम भाव में रहेगा। जो पेट आदि से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है लेकिन 14 मई के बाद सूर्य की अनुकूल स्थिति स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने में मददगार बनेगी। आपकी लग्न लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति छठे भाव में हैं, यह कमजोर स्थिति है लेकिन सूर्य के नक्षत्र में होने के कारण आरोग्यता के मामले में वह आपको सपोर्ट करना चाहेंगे। सूर्य की स्थिति महीने के दूसरे पक्ष में ज्यादा अच्छी है, अतः बृहस्पति भी स्वास्थ्य के मामले में महीने के दूसरे हिस्से में ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकेंगे। अर्थात स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई का महीना मिला-जुला रह सकता है। जिसमें से महीने का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा रह सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में धनु राशि वालों की शिक्षा

धनु राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक कमजोरी भी रह सकता है। हालांकि आपके चतुर्थ भाव के स्वामी बृहस्पति प्रतिस्पर्धा के स्थान पर पहुंच गए हैं, जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं लेकिन चतुर्थ भाव में ग्रहों की स्थितियां आदि अनुकूल नहीं है। अतः घर का माहौल पढ़ाई के मामले में कुछ कमजोर रह सकता है। ऐसे में घर से दूर रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थी तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा अध्ययन से जुड़े मामलों के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। अर्थात मई का महीना शिक्षा के मामले में आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है जिसमें से महीने का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छा रख सकता है।

मई 2024 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

धनु राशि वालों, आपकी प्रेम स्थान के स्वामी मंगल की स्थिति प्रेम संबंध के लिए अधिक अनुकूल नहीं है लेकिन 19 में तक शुक्र ग्रह की अनुकूलता आपकी लव लाइफ के लिए संतोषप्रद परिणाम देना चाह रही है। हालांकि पंचम भाव में सूर्य की उपस्थिति अहंकार से बचने की स्थिति में ही अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रही है। अतः प्रेम के बीच में अहंकार का प्रवेश यदि आप नहीं होने देंगे तो आप लव अपनी लव लाइफ को बेहतर ढंग से इंजॉय कर सकेंगे। 19 मई के बाद संबंधों को बचाने के लिए और गंभीरता से व्यवहार करने की आवश्यकता रहेगी। दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने परिणाम कमजोर रह सकते हैं। 10 मई तक सप्तम भाव का स्वामी नीच का रहेगा इसके बाद पंचम भाव में चला जाएगा और शनि के द्वारा देखा जाएगा। अतः हम कह सकते हैं की लव लाइफ के लिए मई का महीना संतोषप्रद तो वहीं दांपत्य जीवन के लिए कमजोर रह सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में धनु राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

धनु राशि वालों, पारिवारिक मामलों में इस महीने कोई बड़ी विसंगति नहीं आनी चाहिए। सामान्य तौर पर आपके बर्ताव और व्यवहार के अनुसार आपके संबंध आपके परिजनों के साथ बने रहेंगे। दूसरे भाव के स्वामी शनि पर बृहस्पति के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बड़े बुजुर्गों की सलाह को अपनाने की स्थिति में आप फायदे में रहेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने परिणाम कमजोर रह सकते हैं। चतुर्थ भाव में मंगल राहु की युति घर गृहस्थी में कुछ विसंगतियां देने का काम कर सकती है। घर की चीजें बीच-बीच में खराब हो सकती हैं। विशेषकर आग और बिजली से चलने वाले उपकरण परेशान करने का काम कर सकते हैं। 

मई 2024 में धनु राशि वालों के लिए उपाय

  • बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं और वहां की गीली मिट्टी अपनी नाभि पर लगाएं।
  • महीने के पहले हिस्से में नियमित रूप से सरसों के तेल की कुछ बूंदे कच्ची मिट्टी में टपकाएं।
  • किसी सौभाग्यवती स्त्री को सौभाग्य सामग्री भेंट कर उसका आशीर्वाद लें।

तो हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मई 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?

उत्तर 1. धनु राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा और बेकार के खर्च भी कम होंगे।

प्रश्न 2. धनु राशि के स्वामी कौन हैं?

उत्तर 2. धनु राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं।

प्रश्न 3. धनु राशि वालों का मई 2024 में पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर 3. परिवारजनों के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे और कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। 

12 साल के बाद वृषभ राशि में बनने वाला है गजकेसरी योग, तीन राशियों के लोग होंगे मालामाल

जब कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका असर देश-दुनिया पर तो पड़ता ही है साथ ही इससे सभी राशियां भी प्रभावित होती हैं। वहीं ग्रहों के गोचर या राशि परिवर्तन करने पर कुछ दुर्लभ संयोग या राजयोग भी बनते हैं जो कुछ लोगों को असीम लाभ पहुंचाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों के लिए संकट लेकर आते हैं।

इस बार 12 वर्षों के बाद एक ऐसा ही संयोग बनने जा रहा है। ज्‍योतिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति के गोचर को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है और इस बार गुरु वृषभ राशि में 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं। 3 मई 2024 को 22:08 पर बृहस्पति वृषभ राशि में अस्त हो जाएंगे। इसके बाद 08 मई को चंद्रमा भी वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस प्रकार शुक्र की राशि वृषभ में चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति होने वाली है। इन दो ग्रहों की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैदिक ज्‍योतिष में गजकेसरी योग को अत्‍यंत शुभ और महत्‍वपूर्ण माना गया है और बताया जा रहा है कि यह योग तीन राशियों के लिए विशेष फल लेकर आने वाला है।

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि गजकेसरी योग क्‍या होता है और इस बार मई के महीने में बन रहे गजकेसरी योग से किन तीन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

क्‍या है गजकेसरी योग

यह योग केंद्र भाव यानी कि पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में बनता है। जिन लोगों की कुंडली में गजकेसरी योग होता है, वे बुद्धिमान होते हैं और समाज में उन्‍हें मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होती है। इन जातकों को अपने जीवन में सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने का मौका मिलता है और समाज में इनकी प्रतिष्‍ठा उच्‍च स्‍तर की होती है।

वैदिक ज्‍योतिष में गजकेसरी योग को शुभ राजयोग बताया गया है। गजकेसरी दो शब्‍दों गज और केसरी से मिलकर बना है। इसमें गज का अर्थ हाथी और केसरी का अर्थ सिंह है। इन दोनों ही जीवों में निडरता और साहस का गुण होता है। पुराणों के अनुसार गज भगवान गणेश का प्रतीक है जो कि बुद्धि के भी देवता हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मई के महीने में वृषभ राशि में बन रहे गजकेसरी योग से किन तीन राशियों की किस्‍मत पलटने वाली है।

गजकेसरी योग से इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि

गजकेसरी योग वृषभ राशि में ही बन रहा है और इस योग से इन्‍हें ही सबसे ज्‍यादा लाभ होने के संकेत हैं। वृषभ राशि के लग्‍न भाव में गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। इस समय आपको अपने जीवन में सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आपको अपने करियर में भी खूब तरक्‍की एवं प्रगति मिलने वाली है।

आपकी उन्‍नति के मार्ग प्रशस्‍त होंगे। आप अपने ज्ञान एवं बुद्धिमानी से हर एक समस्‍या का हल निकालने में सक्षम होंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर होगी और इससे आपको आगे चलकर लाभ होने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहने वाली है। आप धन से जुड़े महत्‍वपूर्ण फैसले भी ले सकते हैं। निवेश करने के लिए भी अच्‍छा समय है। आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

इस शुभ योग के प्रभाव से मिथुन राशि के लोगों की बुद्धिमानी एवं समझदारी में इज़ाफा होगा। छात्रों को आगे बढ़ने के कई अवसर प्राप्‍त होंगे। लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे, इससे आपका मन प्रसन्‍न रहेगा। ऑफिस में आपके उच्‍च अधिकारी भी आपके काम और कड़ी मेहनत से खुश होंगे। आपके कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी।

इस समय धार्मिक कार्यों पर खर्चा करना पड़ सकता है। हालांकि, इससे आपको संतुष्टि और सुकून की प्राप्ति होगी। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आपकी नए लोगों से भी मुलाकात होने की संभावना है। ये लोग आपके करियर के लिए फायदेमंद साबित होंगे। विवाह योग्‍य जातकों के लिए शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

यह गजकेसरी योग सिंह राशि के लोगों के करियर के लिए बहुत अनुकूल साबित होगा। आपको नौकरी के नए और शानदार अवसर मिलने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में आपके उच्‍च अधिकारी और सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होने के संकेत हैं। आप अपने संचार कौशल के दम पर कोई बड़ी डील या प्रोजेक्‍ट हासिल कर सकते हैं। निवेश करने के लिए भी यह समय उत्तम रहने वाला है। इसके अलावा आपको इस दौरान अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!