सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: जानें कैसे मिलेंगे 12 राशियों को परिणाम?

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई 2024 से लेकर 15 जून 2024 तक वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। तात्कालिक और नैसर्गिक दोनों मित्रता के अनुसार सूर्य सम राशि में गोचर करेंगे। 15 जून 2024 तक सूर्य वृषभ राशि में ही बने रहेंगे। सूर्य के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने से पहले आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का भारतवर्ष पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?

सूर्य के गोचर का भारत पर प्रभाव

सूर्य वृषभ राशि में 1 महीने तक रहने वाले हैं अर्थात 15 जून 2023 तक सूर्य वृष राशि में ही बने रहेंगे। भारतवर्ष के लिए देखें तो सूर्य के गोचर के चलते देश के भीतर आंतरिक अस्थिरता देखने को मिल सकती है। जनता की बीच सरकार की पकड़ तुलनात्मक रूप से कमजोर हो सकती है। इसके बाद होने वाले मतदान विरोधी दलों की ताकत को बढ़ा सकते हैं। तापमान में भी अचानक से तेजी देखने को मिल सकती है। आगजनी इत्यादि की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। सूर्य के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा? आइए जानते हैं..

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

सूर्य आपकी कुंडली में पंचम भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में ये आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यहां पर सूर्य के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा जाता। सूर्य का यह गोचर आपको तीखा और चटपटा खाने की प्रवृत्ति दे सकता है। अथवा आप अपनी शारीरिक प्रकृति के विरुद्ध भोजन करने लगा सकते हैं। फलस्वरूप एसिडिटी और पेट से संबंधित कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इस अवधि में धूप और गर्मी से भी स्वयं को बचाने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर आंखों की सुरक्षा के लिए जागरूक रहना फायदेमंद रहेगा। घर परिवार के लोगों के साथ संबंधों को बेहतर रखने की कोशिश भी जरूरी रहेगी। आर्थिक मामलों में भी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है।

उपाय: मंदिर में नारियल और बादाम का दान करना शुभ रहेगा। 

वृषभ राशि

सूर्य आपकी कुंडली में चतुर्थ भाव के स्वामी होते हैं और गोचरवश ये आपके पहले भाव में आ रहे हैं। प्रथम भाव में सूर्य के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है। ऐसी स्थिति में सूर्य का यह गोचर आपके क्रोध को बढ़ाने का काम कर सकता है। अतः इस अवधि में स्वयं को शांत रखना जरूरी रहेगा। स्वयं के व्यवहार और बर्ताव को सभ्य तथा सौम्य बनाए रखना उचित रहेगा। पेट से संबंधित कोई परेशानी न होने पाए इस बात को लेकर जागरूक रहना और उचित खान-पान अपनाना फायदेमंद रहेगा। सिर चकराना, सिर दर्द, पित्त की अधिकता, एसिडिटी जैसी परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। उचित खानपान और योग व्यायाम के माध्यम से इन्हें नियंत्रित किया जा सकेगा। कार्य क्षेत्र के मामले में मेहनत करने के बाद संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे।

उपाय: इस महीने गुड़ न खाना उपाय की तरह काम करेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

सूर्य आपकी कुंडली में तीसरे भाव के स्वामी होते हैं और यह गोचरवश ये आपके द्वादश भाव में जा रहे हैं। द्वादश भाव में सूर्य की गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी स्थिति में सूर्य का यह गोचर आपको व्यर्थ में भाग दौड़ करवाने में लगा सकता है। यदि आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तब तो यह स्थिति आपके लिए फायदेमंद हो सकती है अन्यथा व्यर्थ का भ्रमण समय और धन दोनों को व्यर्थ में खर्च करवा सकता है। सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति इस गोचर की अवधि में जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। यद्यपि कामों में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकता है लेकिन धैर्य पूर्वक किए गए कार्य कुछ हद तक सफलता भी दे सकते हैं। इस समय अवधि में शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में यथासंभव विवाद को टालना और विनम्रतापूर्वक काम करवाना समझदारी का काम होगा। यह गोचर आंखों से संबंधित कुछ परेशानियां भी देने का काम कर सकता है। साथ ही साथ पांव की तकलीफ विशेष पंजों के आसपास की तकलीफ भी रह सकती है।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।

कर्क राशि

सूर्य आपकी कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी होते हैं और गोचरवश ये आपके लाभ भाव में गए हैं। सामान्य तौर पर लाभ भाव में सूर्य के गोचर को काफी अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है। ऊपर से धन भाव के स्वामी का लाभ भाव में जाना आर्थिक मामलों में काफी अच्छे परिणाम दिलाने वाला माना गया है। अतः सूर्य का यह गोचर आपको विभिन्न प्रकार से लाभ करवा सकता है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति की संभावनाएं मजबूत होंगी। यदि कंपनी की पॉलिसी के अनुसार इस समय प्रमोशन संभव नहीं है तो आने वाले समय में इस समय अवधि में किए गए कामों का लाभ आपको मिल सकेगा। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों का सहयोग और मार्गदर्शन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से भी सूर्य का यह गोचर अच्छा कहा गया है।

उपाय: मांस, मदिरा और अंडे का पूरी तरह से त्याग करना उपाय की तरह काम करेगा। 

सिंह राशि

सूर्य ग्रह आपकी लग्न या राशि के स्वामी होकर आपके दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। दशम भाव में सूर्य का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने वाला माना गया है। अतः इस गोचर की अवधि में आपका कार्यक्षेत्र काफी अच्छा रहेगा। प्रमोशन इत्यादि की संभावनाएं मजबूत होंगी। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। किसी सरकारी कर्मचारी के सहयोग से आपको लाभ मिल सकता है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में भी सकारात्मकता देखने को मिल सकती है। सूर्य का यह गोचर मान प्रतिष्ठा दिलाने में भी आपके लिए मददगार बन सकता है। पिता और पिता से संबंधित मामलों में भी इस समय अवधि में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। पंचमेश के साथ दशम भाव में युति करने के कारण सहकर्मियों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। किसी सहकर्मी से प्रेम होने की भी संभावनाएं हैं।

उपाय: गरीब को शनिवार के दिन काले कपड़े का दान करना शुभ रहेगा। 

कन्या राशि

सूर्य आपकी कुंडली में द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और गोचरवश सूर्य आपके भाग्य भाव में पहुंच रहे हैं। भाग्य भाव में सूर्य के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं कहा गया है लेकिन हमने अपने अनुभव में पाया है कि यहां का सूर्य कोई बड़ी परेशानी भी नहीं देता है। अर्थात यहां पर सूर्य का गोचर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। फिर भी कार्य क्षेत्र को लेकर भाग दौड़ की अधिकता रह सकती है और भाग दौड़ की तुलना में परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं लेकिन काफी कुछ परिणाम आपके फ़ेवर में हो सकते हैं। दूर की यात्राओं के लिए किया जा रहे प्रयास में सफलता मिल सकती है। दूर के स्थान विशेष कर विदेश से संबंधित मामलों में सहजता और अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वैसे गोचरशास्त्र नवम भाव में सूर्य की गोचर को भाग्य की हानि करवाने वाला मानते हैं लेकिन बृहस्पति की संगति में होने के कारण सूर्य कोई बड़ी प्रतिकूलता नहीं देंगे। आप अपने कर्म के अनुसार परिणाम प्राप्त करते रहेंगे।

उपाय: रविवार के दिन नमक का सेवन न करना उपाय की तरह काम करेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

सूर्य आपकी कुंडली में लाभ भाव के स्वामी होते हैं और गोचर में यह आपके अष्टम भाव में पहुंच रहे हैं। लाभ भाव में सूर्य के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है। अतः इस अवधि में मेहनत का ग्राफ तुलनात्मक रूप से बढ़ सकता है। आमदनी के रास्ते में भी कुछ रुकावटें देखने को मिल सकती हैं अथवा ऐसा भी हो सकता है कि आप जिस काम को कर रहे हैं वह काम भले ही पूरा हो जाए लेकिन उससे मिलने वाली आमदनी या प्रॉफिट फिलहाल प्रॉपर तरीके से आपको न मिल पाए बल्कि आने वाले कुछ समय के बाद ही उसे अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद नजर आए। सूर्य का यह गोचर स्वास्थ्य में भी कुछ कमजोरी देने का काम कर सकता है। विशेषकर आंखों से संबंधित कुछ परेशानियां इस गोचर की अवधि में देखने को मिल सकती हैं। इस अवधि में शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ अच्छे संबंध मेंटेन करने की कोशिश जरूरी रहेगी।

उपाय: स्वयं को क्रोध और कलह से दूर रखना उपाय की तरह काम करेगा। 

वृश्चिक राशि

कर्म स्थान का स्वामी अर्थात दशम भाव का स्वामी अपने से दशम भाव में जा रहा है। ऐसी स्थिति में व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में कुछ अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वैसे सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को सप्तम भाव में अच्छा नहीं माना गया है लेकिन दशम से दशम आने के कारण सूर्य कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकता है। किन्तु अन्य मामलों में सूर्य का यह गोचर कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। विवाहित होने की स्थिति में पति या पत्नी के साथ कुछ विवाद देखने को मिल सकते हैं। वहीं जो लोग विवाहित नहीं है और कोई काम साझेदारी में कर रहे हैं तो साझेदार के साथ कुछ मनमुटाव देखने को मिल सकता है। यात्राओं में कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि व्यापार व्यवसाय में कुछ तेजी देखने को मिलेगी लेकिन नए सिरे से कोई बड़ा व्यापारिक निर्णय इस गोचर की अवधि में लेना ठीक नहीं रहेगा। आंखों की तकलीफ या फिर सिर दर्द की शिकायतें भी बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। लू लगना तथा बुखार आदि की भी संभावनाएं बन सकती हैं।

उपाय: उरविवार के दिन नमक नहीं खाना है। वैसे इस पूरे महीने ही नमक कम मात्रा में खाना उपाय की तरह काम करेगा। 

धनु राशि 

सूर्य आपके भाग्य भाव के स्वामी होते हैं और गोचर में यह आपके छठे भाव में पहुंचे हैं। सामान्य तौर पर छठे भाव में सूर्य के गोचर को काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि भाग्य स्थान का स्वामी छठे भाव में जा रहा है, जो भाग्य से संबंधित मामलों में कठिनाइयां दे सकता है लेकिन इसके बावजूद भी सूर्य का यह गोचर आपको अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सूर्य के इस गोचर के चलते आपका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है अर्थात यदि पिछले दिनों कोई स्वास्थ्य समस्या रही है तो वह आप ठीक हो सकती है। आप अपने प्रतिस्पर्धियों और अपने शत्रुओं से बेहतर स्थिति में देखे जा सकेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी आपके कार्यक्षेत्र और प्रभाव में विस्तार देखने को मिल सकता है। सूर्य का यह गोचर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अनुकूलता देने का काम कर सकता है।

उपाय: बंदरों को गेहूं और गुड़ खिलाना शुभ रहेगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि 

सूर्य आपकी कुंडली में आठवें भाव के स्वामी होते हैं और गोचर में यह आपके पांचवें भाव में जा रहे हैं। सामान्य तौर पर इस गोचर को अच्छा नहीं माना जाएगा। इस गोचर के चलते हैं मन मस्तिष्क में कभी-कभी भ्रम की स्थितियां देखने को मिल सकती हैं अथवा किसी बात को लेकर आप तनाव ग्रस्त रह सकते हैं। संतान से संबंधित मामलों में भी कुछ चिंताएं या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। दिमाग में आए भ्रम को तथ्य और तर्कों के माध्यम से दूर करना समझदारी का काम होगा। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ गुरुजनों और वरिष्ठों के साथ तालमेल भी बेहतर बनाने की आवश्यकता रहेगी। शोध कार्य करने वाले विद्यार्थियों को इस गोचर की अवधि में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य विद्यार्थियों के लिए इस गोचर को कमजोर कहा जाएगा। प्रेम संबंध के मामले में भी अहंकार से बचाना फायदेमंद रहेगा।

उपाय: सरसों के तेल की आठ बूंदे कच्ची मिट्टी में टपकना शुभ रहेगा। 

कुंभ राशि

सूर्य की कुंडली में सप्तम भाव के स्वामी होते हैं और गोचर करते हुए यह आपके चतुर्थ भाव में पहुंचे हैं। सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को चौथे भाव में अच्छा नहीं माना जाता है। इस गोचर के चलते मन मस्तिष्क में किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है। माता या माता से संबंधित मामलों में चिंता देखने को मिल सकती है। विशेषकर यदि माता को हृदय से संबंधित कोई परेशानी पहले से रही है तो इस अवधि में उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा। यदि घर गृहस्ती से संबंधित कोई परेशानी नजर आ रही है तो उसे छोटे लेवल पर ही सुलझा लेना समझदारी का काम होगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में भी जागरूक रहना समझदारी का काम होगा। बात का बतंगड़ बनाने की बजाय मामले को शुरुआत में सुलझा लेना उचित रहेगा। हालांकि सप्तमेश दशम भाव में गया है ऐसी स्थिति में पति या पत्नी के कार्य क्षेत्र से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें सुनने को भी मिल सकती हैं।

उपाय: गरीबों की यथा समर्थ मदद करना और उन्हें भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

सूर्य आपकी कुंडली में छठे भाव के स्वामी होते हैं और यह गोचरवश आपके तीसरे भाव में पहुंचे हैं। छठे भाव का तीसरे भाव से कनेक्शन प्रतिस्पर्धात्मक कामों में अच्छे परिणाम दिलाने का काम कर सकता है। आपका आत्मविश्वास सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। आपके करीबी आपका सहयोग करते हुए देखे जाएंगे। ऐसे में यदि आपने अच्छी योजना बनाकर काम किया तो आप विभिन्न मामलों में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सूर्य का यह गोचर स्थान लाभ करवाने वाला कहा गया है। अतः वाहन इत्यादि से संबंधित मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आप मनचाही जगह पर घूमने फिरने के लिए जा सकते हैं। स्वास्थ्य भी सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े व्यक्ति आपके सहयोग में देखे जा सकेंगे। आप प्रतिस्पर्धात्मक कामों में बेहतर स्थिति में नजर आ सकेंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी इस गोचर को अच्छा माना जाएगा।

उपाय: पिता की सेवा करें साथ ही साथ पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों को दूध तथा चावल खिलाना उपाय की तरह काम करेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या सूर्य वृषभ राशि में मजबूत है?

उत्तर 1. वृषभ राशि में सूर्य वाले व्यक्ति आमतौर पर मजबूत इरादों वाले, दृढ़निश्चयी और व्यावहारिक होते हैं।

प्रश्न 2. सूर्य का वृषभ राशि में गोचर कब हो रहा है?

उत्तर 2. सूर्य का वृषभ राशि में गोचर 14 मई 2027 को होगा।

प्रश्न 3. सूर्य का गोचर कितने समय तक रहता है?

उत्तर 3. सूर्य एक राशि में एक महीने तक मौजूद रहते हैं।

वृषभ राशि में आ रहे हैं सूर्य, इन चार लोगों को करियर में मिलेंगे शानदार मौके, तरक्‍की देख दूसरों को होगी जलन

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है। अगर सूर्य की कृपा मिल जाए, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सब कुछ मिल जाता है। उसके कार्य पूर्ण होते हैं, उसका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहता है और दिमाग तेज़ होता है। सूर्य सकारात्‍मक परिणाम देने के साथ-साथ करियर में अपार सफलता भी प्रदान करते हैं और इस बार मई में होने वाला सूर्य का गोचर कुछ राशियों के करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि सूर्य का गोचर किस तिथि एवं राशि में हो रहा है और इस गोचर से किन राशियों के लोगों को करियर में सफलता मिलने के संकेत हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सूर्य कब गोचर कर रहे हैं

सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। किसी राशि के लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल परिणाम लेकर आएगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर कुछ राशियों के लोगों को अपने करियर में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिष में सूर्य ग्रह के महत्‍व एवं प्रभाव के बारे में जान लें।

ज्‍योतिष में सूर्य का महत्‍व एवं प्रभाव

सूर्य देव को मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा का कारक बताया गया है। आपको समाज एवं अपने जीवन में कितनी प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होगी, यह आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति पर ही निर्भर करता है। सूर्य के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति की नेतृत्‍व करने की क्षमता भी मज़बूत होती है।

वहीं अगर सूर्य राहु या केतु और मंगल जैसे ग्रह के साथ युति में हो, तो व्‍यक्ति को अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है और उसके कार्यों में बाधाएं एवं अड़चनें आती हैं।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन खास राशि के लोगों को अपने करियर में शुभ परिणाम मिलने वाले हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों का चमकेगा करियर

मेष राशि

करियर के क्षेत्र में मेष राशि के लोग अपनी कड़ी मेहनत के दम पर खूब पैसा कमाने वाले हैं। आप इस समय पूरे समर्पण भाव के साथ काम करेंगे और अपने करियर को ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे। इसके अलावा आपके उच्‍च अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्‍न होंगे और आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। इससे आपका मन प्रसन्‍न एवं अपने काम को लेकर संतुष्‍ट रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए सूर्य उनके दूसरे भाव के स्‍वामी हैं और अब उनके ग्‍यारहवें भाव में गोचर होने जा रहा है। इस समय आप अपने जीवन से बहुत ज्‍यादा संतुष्‍ट रहने वाले हैं। आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों का भरोसा और दिल जीतने का मौका मिलेगा।

आपके कार्यक्षेत्र में आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम और मेहनत की प्रशंसा करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा और आपके सहकर्मी भी आपका आदर करेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए सूर्य दसवें भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य का वृषभ राशि में गोचर आपके सातवें भाव में हो रहा है। सूर्य के इस गोचर के कारण वृश्चिक राशि के लोगों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने की संभावना है।

आपको अपने कार्यों में शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपको अपने काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी और आपका करियर जिस दिशा में जा रहा है, उसे देखकर आपको प्रसन्‍नता महसूस होगी। वहीं, इस समय व्‍यापारियों के लिए भी सफलता के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को सूर्य के इस गोचर के दौरान अपने करियर में शानदार परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप अपने करियर में हो रही उन्‍नति को देखकर काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपके उच्‍च अधिकारी भी आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं।

इसके अलावा अपने ऑफिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध अच्‍छे होंगे। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है। आप कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफल एवं सक्षम होंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर करना औसत रहने वाला है। आप अपने करियर को बेहतर करने और प्रगति एवं उच्‍च वेतन पाने के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं जो कि आपके करियर के लिए अच्‍छा भी है। अपने इस फैसले से आप संतुष्‍ट रहेंगे और इस दिशा में प्रयास करना शुरू कर सकते हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई में बन रहा है ‘ट्रिपल त्रिग्रही योग’, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, अपार सफलता के हैं योग

प्रत्‍येक माह में किसी न किसी ग्रह का गोचर होता रहता है और ग्रह के गोचर या राशि परिवर्तन करने पर कुछ संयोग एवं राजयोग का निर्माण भी होता है। ये योग सभी राशियों को प्रभावित करते हैं लेकिन हर किसी के लिए इनका प्रभाव एक जैसा नहीं होता है। ग्रह किसी पर सकारात्‍मक प्रभाव डालते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को ग्रह के गोचर या इनके गोचर से बन रहे राजयोग से नकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं।

गोचरों की दृष्टि से मई के महीने को बहुत लाभकारी माना जा रहा है। इस माह में कई ग्रहों का महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है जिससे एक शुभ योग का निर्माण भी होगा। इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि मई में किस तिथि पर किस ग्रह का गोचर हो रहा है और इससे किन राशियों को सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मई में ग्रहों के गोचर की तिथि एवं समय

बृहस्पति वृषभ राशि में 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर प्रवेश कर चुके हैं। इसके बाद बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। फिर ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। वहीं शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 19 मई 2024 को 8:29 पर हो जाएगा।

ग्रहों के मई में गोचर करने से कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है जिनमें से एक त्रिग्रही योग भी है। यह योग तीन ग्रहों की युति से बनता है। मई के महीने में एक नहीं बल्कि तीन बार त्रिग्रही योग अलग-अलग ग्रहों की युति से बन रहा है। यह योग कुछ राशियों के लोगों के लिए अपार समृद्धि और सफलता लेकर आएगा। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप त्रिग्रही योग के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

त्रिग्रही योग क्‍या है

एक ही भाव या राशि में तीन ग्रहों के एकसाथ उपस्थित होने या युति करने पर त्रिग्रही योग का निर्माण होता है। ज्‍योतिष में इस योग को बहुत दुर्लभ माना जाता है लेकिन यह अत्‍यंत फलदायी भी होता है। मई में सबसे पहले त्रिग्रही योग वृषभ राशि के धन के भाव में बनने जा रहा है। यह योग शुक्र, गुरु और सूर्य की युति से बनेगा। इसके बाद जब बुध मेष राशि के लग्‍न भाव में प्रवेश करेंगे, तब दूसरा त्रिग्रही योग बनेगा। यहां पर शुक्र, सूर्य और बुध इस योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा बारहवें भाव में बुध, मंगल और राहु त्रिग्रही योग बनाएंगे।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मई में बनने वाले त्रिग्रही योग किन राशियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

त्रिग्रही योग से इन राशियों को मिलेगा फायदा

मेष राशि

मई का महीना मेष राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है। बुध, शुक्र और सूर्य के त्रिग्रही योग से आपके लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। यदि आप उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपका यह सपना भी पूरा होगा। आपकी आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे। आपको अपने कार्यों में अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी लाभ की स्थिति बनी हुई है।

व्‍यापारियों को भी मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। करियर में उन्‍नति मिलेगी। इस समय आपको अचानक से ऐसी नौकरी मिल सकती है, जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा तक नहीं था। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। निवेश किए गए पैसे से भी लाभ मिलने के संकेत हैं। आप प्रॉपर्टी आदि में निवेश कर सकते हैं। परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

ट्रिपल त्रिग्रही योग से वृषभ राशि के लोगों की किस्‍मत के तारे भी चमकने वाले हैं। आपको हर क्षेत्र में सफलता और प्रगति मिलेगी। अगर आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो अब वह पूरा हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आमदनी बढ़ने से आपको पैसों की तंगी भी परेशान नहीं करेगी।

आप पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा और आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। पारिवारिक विवाद खत्‍म हो सकते हैं। आप अपनी बुद्धिमानी और संचार कौशल से कई प्रोजेक्‍ट और डील हासिल कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अनुकूल समय है। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्‍नति के साथ वेतन में वृद्धि का शुभ समाचार मिल सकता है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के छात्रों के लिए यह ट्रिपल त्रिग्रही योग मंगलकारी सिद्ध होगा। आपकी आय के नए साधन बनेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी और पैसों की तंगी दूर होगी। निवेश किए गए पैसे से भी लाभ होगा। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलने वाला है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों को दोगुना लाभ होने के संकेत हैं। हालांकि, अंगारक योग बनने की वजह से आपको धन से संबंधित कोई भी निर्णय जल्‍दबाज़ी में नहीं लेना है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

FAQ

प्रश्‍न. त्रिग्रही योग कब बनता है?

उत्तर. एक ही भाव या राशि में तीन ग्रहों की युति पर बनता है।

प्रश्‍न. कौन सा योग सबसे ज्‍यादा शक्‍तिशाली है?

उत्तर. इसमें राजयोग, गजकेसरी योग और पंच महापुरुष योग शामिल हैं।

प्रश्‍न. सौंदर्य के लिए कौन सा योग है?

उत्तर. इसके लिए मालव्‍य योग होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

गंगा सप्‍तमी पर इन सरल उपायों से मिलेगा मोक्ष, पितृ दोष भी होगा खत्‍म

हिंदू धर्म में मां गंगा को अत्‍यंत पवित्र और मोक्षदायिनी माना गया है। सभी रीति-रिवाज़ों और अनुष्‍ठानों में गंगाजल का प्रयोग किया जाता है। बच्‍चे के जन्‍म से लेकर मृत्‍यु के अनुष्‍ठानों तक में गंगाजल का उपयोग करने का विधान है।

गंगा सप्‍तमी के दिन गंगा के पवित्र जल में स्‍नान करने से लोगों के सभी पाप धुल जाते हैं और उनके जीवन में सुख-शांति आती हैं एवं उनके मान-सम्‍मान में वृद्धि होती है। इसके साथ ही गंगा सप्‍तमी पर गंगा नदी में स्‍नान करने से मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।

माना जाता है कि इस दिन मां गंगा की उपासना करने से अशुभ ग्रह के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि गंगा सप्‍तमी 2024 की तिथि, पूजन मुहुर्त और महत्‍व क्‍या है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब है गंगा सप्‍तमी

14 मई, 2024 को मंगलवार के दिन गंगा सप्‍तमी का पर्व पड़ रहा है। गंगा सप्‍तमी का मध्‍याह्न मुहूर्त सुबह 10 बजकर 56 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। यह समयावधि दो घंटे 43 मिनट की रहेगी।

गंगा सप्‍तमी पर सप्‍तमी तिथि की शुरुआत 14 मई की सुबह 02 बजकर 52 मिनट से होगी और यह 15 मई की सुबह 04 बजकर 21 मिनट तक रहेगी।

इस दिन पुष्‍य नक्षत्र बन रहा है जिसे वैदिक ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना जाता है। 14 मई को सुबह 11 बजकर 24 मिनट पर पुष्‍य नक्षत्र आरंभ होगा और दोपहर 01 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार पुष्‍य नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और इसके हिंदू देवता बृहस्‍पति हैं। यह नक्षत्र पुरुष तत्‍व का है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

गंगा सप्‍तमी का महत्‍व क्‍या है

स्‍वर्ग से धरती पर आने से पहले मां गंगा को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में धारण किया था। उस दिन शुक्‍ल पक्ष के वैशाख माह की सप्‍तम तिथि थी। बस, तभी से इस दिन तिथि पर गंगा सप्‍तमी मनाई जाती है। सप्‍तमी तिथि पर धरती पर गंगा के अवतरण की वजह से इस दिन को सप्‍तमी तिथि के नाम से जाना जाता है।

शास्‍त्रों में कई अवसरों पर गंगा नदी में स्‍नान करने के महत्‍व के बारे में बताया गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार गंगा सप्‍तमी के दिन गंगा नदी में स्‍नान करने से व्‍यक्‍ति के सारे पाप धुल सकते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।

इसके साथ ही इस दिन गंगा मां के पूजन एवं गंगा नदी में स्‍नान करने से ग्रहों के नकारात्‍मक प्रभाव भी कम हो जाते हैं और उनके जीवन में सुख-शांति, प्रसिद्धि और प्रतिष्‍ठा आती है। इस दिन दान-पुण्‍य करने का भी बहुत महत्‍व है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

गंगा सप्‍तमी की पूजन विधि

गंगा सप्‍तमी के दिन आप‍ निम्‍न विधि से पूजन कर सकते हैं:

  • आप गंगा सप्‍तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा नदी में स्‍नान करें। यदि आप नदी में स्‍नान करने नहीं जा सकते हैं, तो अपने घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्‍नान कर लें।
  • अब आप अपने घर के पूजन स्‍थल में आकर मां गंगा को फूल, सिंदूर, अक्षत, गुलाल, लाल रंग के पुष्‍प और लाल चंदन के साथ प्रसाद अर्पित करें।
  • आप भोग में गुड़ या अन्‍य कोई सफेद रंग की मिठाई अ‍र्पित करें।
  • इसके बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए गंगा आरती करें।
  • इसके पश्‍चात् धूप और दीपक जलाएं एवं श्री गंगा सहस्‍त्रनाम स्‍तोत्र का पाठ करें। इसके साथ ही आप गंगा मंत्र ‘ॐ नमो भगवती हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय पावय स्‍वाहा:’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

गंगा सप्‍तमी पर दीप दान

इस दिन दीपक जलाकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित करने का भी रिवाज़ है। यदि आप बहते हुए जल में दीपक जलाकर प्रवाहित नहीं कर सकते हें, तो आप गंगा सप्‍तमी के दिन अपने घर के अंदर दीपक जला सकते हैं। इसके बाद आप गायत्री मंत्र और सहस्‍त्रनाम स्‍तोत्र का पाठ करें।

गंगा सप्‍तमी 2024 के दिन क्‍या करें और क्‍या न करें

  • गंगा सप्‍तमी के दिन आप स्‍नान करने के बाद मां गंगा का पूजन करें। एक कटोरी में गंगा जल भरें और उस कटोरी के आगे गाय के घी का दीपक जलाएं। अब आप मां गंगा का स्‍मरण करें। इसके बाद गंगा आरती करें।
  • इस दिन दान-पुण्‍य का भी बहुत महत्‍व है। आप जरूरतमंद, गरीब लोगों और बच्‍चों को भोजन करवाएं एवं अपने सामर्थ्‍यानुसार उन्‍हें दान भी दें। इसके अलावा ब्राह्मणों को भी अन्‍न, धन और वस्‍त्रों का दान करें। इस उपाय को करने से मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग खुल जाता है और कई जन्‍मों के पाप भी धुल जाते हैं।
  • आप गंगा सप्‍तमी के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। भोलेनाथ की जटाओं से ही मां गंगा धरती पर आईं थीं इसलिए इस शुभ दिन पर भोलेनाथ की उपासना करने का भी बहुत महत्‍व है। इस दिन महादेव को बेलपत्र भी अर्पित कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

गंगा सप्‍तमी के ज्‍योतिषीय उपाय

गंगा सप्‍तमी के दिन कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से आप अपने मोक्ष का मार्ग प्रशस्‍त कर सकते हैं एवं इस दिन कुछ विशेष उपायों की सहायता से आप अपनी मनोकामना को पूर्ण करने का आशीर्वाद भी ले सकते हैं।

  • अगर आपके लिए गंगा सप्‍तमी के दिन पवित्र नदी में जाकर स्‍नान करना संभव नहीं है, तो आप अपने घर के नज़दीक किसी नदी में जाएं और वहां पर स्‍नान करें। स्‍नान करते समय मां गंगा का ध्‍यान करें। यदि यह भी संभव नहीं है, तो इस दिन गंगा जल का स्‍पर्श और सेवन जरूर करें।
  • विष्‍णु पुराण में उल्लिखित है कि मां गंगा का केवल नाम लेने से, गंगा को देखने, गंगा का जल पीने से, उसे स्‍पर्श करने से, गंगा में स्‍नान करने से और सौ कोस दूर से भी गंगा का नाम लेने से मनुष्‍य के तीन जन्‍मों के पाप धुल सकते हैं।
  • यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बहुत प्रयास करने के बाद भी आपकी तंगी दूर नहीं हो रही है, तो गंगा सप्‍तमी के दिन एक चांदी का पात्र लें और उसमें गंगाजल भरें। इस जल को अपने घर की उत्‍तर पूर्व दिशों में रख दें। इस उपाय को करने से आपके घर में धन का आगमन होगा।
  • आप अपने घर के पूजन स्‍थल में और रसोई की उत्‍तर-पूर्व दिशा में गंगाजल जरूर रखें। इस उपाय को करने से आपको आर्थिक लाभ होगा। आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे और आपकी सफलता के मार्ग प्रशस्‍त होंगे। घर में गंगाजल रखने से सकारात्‍मक ऊर्जा रहती है और वहां पर मां लक्ष्‍मी का वास होता है।
  • अगर आपके घर या दुकान में वास्‍तुदोष है और उसके कारण आपको आर्थिक, मानसिक या शारीरिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आप गंगा सप्‍तमी के दिन एक उपाय कर के देखें। आप गंगा सप्‍तमी से पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। रोज़ ऐसा करने से वास्‍तुदोष दूर हो जाता है। इस उपाय को करने से आपके सारे कष्‍ट दूर हो जाएंगे और आपके घर-परिवार की मानसिक एवं शारीरिक परेशानियां मिट जाएंगी।
  • आपको अपने जीवन में किसी ग्रह का अशुभ प्रभाव मिल रहा है, तो आप गंगा सप्‍तमी के दिन शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक करें। आपको ऐसा रोज़ करना है। इससे भोले बाबा जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाएंगे और आपकी कुंडली के सभी दोष दूर होंगे।
  • इसके अलावा शनिवार के दिन एक लोटे में गंगा जल डालकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। इस उपाय की सहायता से शनि देव के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पितृ दोष से मिलती है मुक्‍ति

गंगा सप्‍तमी 2024 के दिन मां गंगा की पूजा करने और पितरों के नाम से पिंडदान, तर्पण और दान करने से पितर प्रसन्‍न होते हैं और आपको पितृ दोष से मुक्‍ति मिलती है। इस उपाय से अश्‍वमेघ यज्ञ जितना फल प्राप्‍त होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. गंगा नहान कब है 2024?

उत्तर 1. 14 मई 2024 को।

प्रश्न 2. गंगा सप्तमी के दिन क्या करना चाहिए?

उत्तर 2. 14 मई, 2024 को मंगलवार के दिन गंगा सप्‍तमी का पर्व पड़ रहा है।

प्रश्न 3. गंगा स्नान कौन सी तारीख का पड़ रहा है?

उत्तर 3. गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा के दिन किया जाता है और यह तिथि 15 नवंबर 2024 शुक्रवार के दिन पड़ रही है।

प्रश्न 4.  गंगा मंत्र क्या है?

उत्तर 4. ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:।

सूर्य गोचर: वृषभ राशि में आते ही सूर्य चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य- मान-सम्मान में होगी वृद्धि!

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में सूर्य को महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। माना जाता है कि सूर्य के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिन है। ऐसे में स्वाभाविक है कि जब सूर्य का कोई भी परिवर्तन होता है तो उसे भी महत्वपूर्ण ही माना जाता है। इसी कड़ी में आज अपने इस विशेष ब्लॉग में हम बात कर रहे हैं जल्द होने वाले सूर्य के गोचर की।

दरअसल मई के महीने में सूर्य का वृषभ राशि में गोचर होने जा रहा है और अपने इस खास ब्लॉग में हम इसी बारे में जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही जानेंगे इसका सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए क्या कुछ उपाय किया जा सकते हैं। इसकी जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से दी जा रही है। तो चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं सूर्य के वृषभ राशि में गोचर का समय क्या रहेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें सूर्य के इस गोचर के समय की तो ऊर्जा और आत्मा का कारक माने जाने वाला सूर्य ग्रह 14 मई 2024 को शाम 5:41 पर होगा जब सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा। 

ज्योतिष में सूर्य ग्रह का महत्व

हिंदू धर्म में सूर्य ग्रह को  मंत्रिमंडल में राजा की उपाधि दी गई है। ज्योतिष में सूर्य देव को मान, सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता से जोड़कर देखा जाता है। राशियों में सिंह राशि का स्वामित्व सूर्य देव के पास होता है। इसके अलावा मेष और तुला सूर्य की क्रमशः उच्च और नीच के माने गए हैं। 

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में सूर्य देव उच्च के हों या मजबूत स्थान पर मजबूत स्थिति में हों ऐसे जातक करियर में अच्छी सफलता हासिल करते हैं, समाज में मान सम्मान हासिल करते हैं, इन्हें तमाम तरह के लाभ मिलते हैं, प्रशासनिक लाभ मिलते हैं, उनकी सेहत उत्तम रहती है, साथ ही उनके पिता के साथ उनके रिश्ते बेहद ही शानदार होते हैं।

वहीं इसके विपरीत अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है या फिर पीड़ित अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों को दिल और आंख से संबंधित बीमारियां झेलनी पड़ती है, पित्त और हड्डियों की परेशानियां भी इन्हें दिक्कत में डालती है, ऐसी स्थिति में सूर्य ग्रह से संबंधित कुछ विशेष उपाय किए जाने की सलाह दी जाती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कमजोर सूर्य के लक्षण और उपाय 

ज्योतिष में माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह कुंडली में कमजोर अवस्था में होता है तो वह व्यक्ति को तमाम तरह के लक्षण देता है जिसे समझ कर अगर आप भी अपने जीवन में उस ग्रह से संबंधित उपाय कर लें तो उस ग्रह के दुष्परिणाम आपको झेलने नहीं पड़ेंगे। बात करें सूर्य ग्रहण के कमजोर होने के लक्षणों की तो, 

  • जब भी किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों के मान सम्मान में कमी आने लगती है। बेवजह समाज में इनका नाम खराब होने लगता है। 
  • सरकारी नौकरी के लिए चाहे जितना भी प्रयत्न करें इन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। 
  • इन जातकों के अपने पिता के साथ रिश्ता बिगड़ने लगते हैं। 
  • इसके अलावा कहा जाता है कि जब कुंडली में सूर्य पीड़ित अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों को पितृ दोष जैसे जटिल दोष का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार जातकों को सूर्य से संबंधित उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय जानने से पहले आइये समझ लेते हैं पितृ दोष आखिर क्या होता है?

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्या होता है पितृ दोष? 

पितृ दोष का अर्थ समझना है तो इसका नाम ही काफी है। दरअसल पितृ शब्द का अर्थ होता है पूर्वज और दोष अर्थात नकारात्मक कर्म। ऐसे में पितृ दोष का मतलब होता है पूर्वजों के लिए व्यक्ति से जाने-अनजाने में किए गए ऐसे काम जिससे पूर्वजों को अच्छा नहीं लगा हो। ऐसे कार्य से जो दोष उत्पन्न होता है उसे पितृ दोष कहते हैं। ऐसे में इस दोष का अर्थ होता है कि जब व्यक्ति के पूर्वज उसे किसी बात को लेकर दुखी होते हैं।

जन्म कुंडली में कई संकेत होते हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति को पितृ दोष है जैसे कि, 

  • अगर सूर्य, चंद्रमा और राहु नवम घर में स्थित है तो कहा जाता है कि व्यक्ति को पितृ दोष लगता है। 
  • कुंडली के चतुर्थ भाव में केतु स्थित हो तो भी पितृ दोष के निशानी है। 
  • अगर सूर्य, चंद्रमा राहु या केतु मंगल या शनि जैसे अशुभ ग्रहों से पीड़ित हो तो यह भी पितृ दोष के संकेत होते हैं। 
  • इसके अलावा जब किसी व्यक्ति के जीवन में पितृ दोष का साया पड़ता है तो उसके घर परिवार में गलतफहमियां और झगड़े बढ़ जाते हैं, आर्थिक परेशानियां होने लगते हैं, पुरानी बीमारियां और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां बढ़ने लगती हैं, करियर में बेवजह की रुकावटें आने लगती हैं, मानसिक स्वास्थ्य गिरने लगता है, ऐसी स्थिति में भी कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य को मजबूत करने और पितृ दोष को दूर करने के कारगर उपाय 

  • तांबे का बर्तन, पीले या लाल रंग के वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन का दान करें।  
  • रविवार के दिन व्रत रखें। 
  • सूर्य देव को रोजाना स्नान करने के बाद अर्घ्य दें।
  • आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। 
  • पितृ तर्पण करें। 
  • अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लें और उनसे किसी भी गलती के लिए क्षमा मांगे। 
  • पितृपक्ष के दौरान अपने पूर्वजों को नियमित रूप से भोजन अर्पित करें।
  • दिन में काम से कम 11 बार भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्र का जाप करें। 
  • योग और ध्यान करें। 
  • हालांकि इसके अलावा आप चाहें तो सूर्य ग्रह को मजबूत करने या फिर पितृ दोष के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए आप व्यक्तिगत उपचार और सलाह भी किसी ज्योतिषी से प्राप्त कर सकते हैं ।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय  

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि मई के महीने में होने वाला सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि के साथ-साथ अन्य सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा। इसके अलावा हम आपको यहां पर राशि अनुसार उपायों की जानकारी भी दे रहे हैं जिन्हें अपना कर आप इस गोचर से मिलने वाले नकारात्मक प्रभाव को अपने जीवन से दूर कर सकते हैं।

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके पांचवें भाव यानी कि मनोरंजन, संतान, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके चौथे भाव यानी कि सुख, भूमि, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके तीसरे भाव यानी कि बल, भाई-बहन, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)  

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दूसरे भाव यानी कि धन, अभिव्यक्ति और परिवार …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

सिंह राशि 

सिंह राशि के लिए सूर्य लग्न भाव का स्वामी है और इसका गोचर सिंह राशि के जातकों…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके बारहवें भाव यानी कि व्यय, मोक्ष और विदेश यात्रा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके ग्यारहवें भाव यानी कि आय और लाभ …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दसवें भाव यानी कि कर्म भाव का…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके नौवें भाव यानी कि धर्म और भाग्य …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके आठवें भाव यानी कि रहस्य, रहस्य विज्ञान…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके सातवें भाव यानी कि वैवाहिक सुख, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके छठे भाव यानी कि विवाद, प्रतिस्पर्धा और…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या वृषभ राशि सूर्य के लिए अच्छी है?

उत्तर 1. वैदिक ज्योतिष में वृषभ राशि में सूर्य की स्थिति को सकारात्मक नहीं माना जाता है क्योंकि वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और यह सूर्य के शत्रु ग्रह हैं।

प्रश्न 2. वृषभ राशि वाले को कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए?

उत्तर 2. शुक्र ग्रह की स्वामी आराध्य मां दुर्गा होती है। इस वजह से वृषभ और तुला राशि के इष्ट देव मां दुर्गा है।

प्रश्न 3. अपने सूर्य को कैसे मजबूत करें?

उत्तर 3.  प्रतिदिन सुबह तांबे के बर्तन से सूर्य को जल चढ़ाना सूर्य को मजबूत करने का एक शक्तिशाली उपाय है।

प्रश्न 4.  वृषभ राशि वाले ऊर्जावान होते हैं?

उत्तर 4. वृषभ राशि के लोग ऊर्जा व साहस से भरे होते हैं।

वैशाख के महीने में चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत, खूब मिलेगा पैसा और तरक्की

अप्रैल में वैशाख मास की शुरुआत हो चुकी है। हिन्दू धर्म में इस महीने का बहुत ज्यादा महत्व है। यह हिन्दू धर्म का दूसरा महीना है और इसे भगवान कृष्ण के प्रिय महीने के रूप मे भी जाना जाता है। इसके अलावा वैशाख के महीने में भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। 

इस प्रकार यह महीना भगवान कृष्ण और भगवान विष्‍णु को समर्पित है। इस ब्लॉग मे हम आपको बता रहे हैं कि वैशाख का मास किन राशियों के लिए ज्यादा भाग्यशाली रहेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैशाख मास शुरू एवं समाप्त होने की तिथि 

वैशाख मास की तिथि की शुरुआत 24 अप्रैल 2024 से हो चुकी है और इसका समापन 23 मई 2024 को होगा। तिल, सत्तू, आम और वस्त्रों का दान करने के लिए वैशाख के महीने को बहुत शुभ माना जाता है। इसके साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से भी लाभ होता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वैशाख का महीना किन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

वैशाख का महीना मेष राशि के लोगों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। यह मास व्यापारियों के लिए मुनाफा लेकर आएगा। आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और आप पहले से ज्यादा धन कमाएंगे। बिजनेस करने वाले लोगों को अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। इस समय आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। घर-परिवार में खूब खुशियां आएंगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

यदि आपकी मिथुन राशि है तो आपके लिए भी वैशाख मास बहुत सुखद रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे। आपके वेतन में भी वृद्धि होगी और आपका प्रमोशन होने के भी आसार हैं। करियर के लिए यह समय बहुत अनुकूल साबित होगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत रहने वाली है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

यह मास कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। पहले का कोई विवाद चल रहा है तो अब सभी समस्याएं दूर होंगी। आपकी सारी परेशानियां और संकट दूर हो जाएंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहने वाली है। इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आप मानसिक रूप से शांत महसूस करेंगे और आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

वैशाख का महीना धनु राशि के लोगों के लिए भी खुशियां लेकर आएगा। इस समय आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। बीमार हैं तो आपका स्वास्थ्य भी ठीक हो जाएगा। आपकी आमदनी के स्त्रोत बढ़ेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आमदनी बढ़ने से आप अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। आप इस समय बहुत प्रसन्न महसूस करेंगे। इस महीने में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आप समाज के लिए कोई अच्छा काम कर सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि 

इस पवित्र महीने में आपको बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। लंबे समय के बाद प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं, तो अब आपको उसमें सफलता मिलेगी। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, अब उनका यह सपना पूरा होगा। पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो आपकी यह परेशानी भी दूर होगी। आपकी आमदनी के स्त्रोत भी बढ़ेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

FAQ

प्रश्न. वैशाख मास कब शुरू हो रहा है? 

उत्तर. 24 अप्रैल से इस मास की शुरुआत हो रही है।

प्रश्न. वैशाख के महीने में क्या नहीं करना चाहिए?

उत्तर. तेल लगाना, दिन में सोना और कांसे के बर्तन में खाना।

प्रश्न. वैशाख माह का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर. इस महीने को माधव के नाम से भी जाना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

राहु के चाल बदलने से इन राशियों को रहना होगा अलर्ट, 62 दिनों तक लटकी रहेगी खतरे की तलवार

ज्‍योतिष में कुल नौ ग्रहों का वर्णन किया गया है जिसमें से राहु और केतु दोनों छाया ग्रह हैं। अन्‍य ग्रहों की तरह इन दो ग्रहों का किसी राशि या भाव पर आधिपत्‍य नहीं है। हालांकि, ये दोनों ही ग्रह राशि परिवर्तन कर सभी राशियों के जातकों के जीवन को प्रभावित जरूर करते हैं। 

राशि परिवर्तन के साथ ही ये दोनों नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। राहु 30 अक्‍टूबर 2023 से मीन राशि में बैठे हैं और इसी दिन राहु ने रेवती नक्षत्र में प्रवेश किया था। अब 06 मई को राहु रेवती नक्षत्र के पहले पद में आ चुके हैं और यहां पर 08 जुलाई, 2024 तक रहेंगे। राहु के इस नक्षत्र में आने का असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें राहु की वजह से अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

राहु के रेवती नक्षत्र के पहले पद में आने पर नकारात्‍मक रूप से प्रभावित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिष में राहु के महत्‍व के बारे में जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में राहु का महत्‍व

ज्‍योतिष में राहु को मायावी ग्रह बताया गया है। ये ग्रह भ्रम की स्थिति पैदा करता है और व्‍यक्‍ति के मन में सांसारिक सुखों को पाने की इच्‍छा पैदा करता है। राहु के प्रभाव से जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होती है और यह ग्रह आईटी सेक्‍टर को दर्शाता है।

ये ग्रह व्‍यक्‍ति को दुनिया के हर भौतिक सुख को पाने की इच्‍छा रखने के लिए प्रेरित करता है। इसकी वजह से जातक अपने जीवन से कभी संतुष्‍ट नहीं हो पाता है। राहु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 18 महीने का समय लेता है और राहु की महादशा भी 18 वर्ष की होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

रेवती नक्षत्र का पहला पद

रेवती नक्षत्र के पहले पद पर देवताओं के गुरु बृहस्‍पति के प्रभाव से ज्ञान, सुख, सौभाग्‍य और बुद्धि में वृद्धि होती है। इसके प्रभाव से जातक के जीवन में कई तरह के अच्‍छे बदलाव होते हैं। इनकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है और इनके व्‍यक्‍तित्‍व में पहले से ज्‍यादा निखार आता है। लोगों को भौतिक सुखों का आनंद उठाने का मौका मिलता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

राहु के रेवती नक्षत्र में आने पर राशियों पर प्रभाव

राहु के प्रभाव से जातक के अंदर ऊर्जा और आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। इससे लोगों की इच्‍छा शक्‍ति भी जागृत होती है। राहु रेवती नक्षत्र में होने पर जातक का आध्‍यात्मिक कार्यों में अधिक ध्‍यान रहता है। उसका मन नई-नई चीज़ों को जानने और समझने का करता है। समाज में उसका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ती है। यह समय व्‍यापारियों के लिए भी अनुकूल होता है। उन्‍हें अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलता है। हालांकि, इस दौरान कुछ जातकों के काम में अड़चनें आने की आशंका भी रहती है। जातक भावनात्‍मक रूप से मज़बूत होता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

राहु का इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

राहु के रेवती नक्षत्र के प्रथम पद में आने पर मेष, कर्क, तुला और मकर राशि के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस समय आपके जीवन में कई तरह के बदलाव आने के संकेत हैं। आपको इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है।

आपके जीवन में चुनौतियां और रुकावटें बढ़ सकती हैं। आप अपने जीवन में संतुलन को बनाए रखने का प्रयास करें। आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आप अपने मन में नकारात्‍मक विचारों को हावी न होने दें वरना आपके लिए आगे बढ़ना या सकारात्‍मक रह पाना मुश्किल हो जाएगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

राहु का इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

राहु के रेवती नक्षत्र के प्रथम पद में आने पर कुछ राशियों को अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। मिथुन, कन्‍या, मीन और धनु राशि के लोगों का अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। आपको इस दौरान जबरदस्‍त लाभ होने की संभावना है। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे। आपका धार्मिक कार्यों में अधिक मन लगेगा। समाज में आपकी प्रशंसा होगी और आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा। आप चुनौतियों को आसानी से पार कर अपने कार्य में सफल होंगे। इस समय आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी।

सिंह, वृषभ और कुंभ राशि के जातक अपने करियर को लेकर गंभीर नज़र आएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी और आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। आपके भौतिक सुख में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

FAQ

प्रश्‍न. राहु को खुश करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. भगवान शिव की आराधना से राहु को शांत किया जा सकता है।

प्रश्‍न. राहु खराब होने से क्‍या होता है?

उत्तर. नींद न आना, बुरे सपने आना, नींद में डर लगना और कमज़ोरी महसूस होना।

प्रश्‍न. क्‍या रेवती एक अच्‍छा नक्षत्र है?

उत्तर. रेवती शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य का गोचर इन राशियों के लिए लेकर आएगा तंगी, उधारी पर होंगे सारे काम

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। सूर्य के शुभ प्रभाव से व्‍यक्ति को संतुष्टि और सफलता मिलती है। यदि सूर्य कुंडली में शुभ स्‍थान में विराजमान हों, तो जातक को अपने कार्यों में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं और वह सही निर्णय ले पाता है।

सूर्य देव की कृपा से जातक को समाज और अपने कार्यक्षेत्र में मान-सम्‍मान मिलता है और उसकी प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होती है। ये लोग नेतृत्‍व करने में भी निपुण होते हैं। अब मई के माह में सूर्य का गोचर होने जा रहा है जिससे सभी राशियां प्रभावित होंगी। सूर्य के इस गोचर के कारण कुछ लोगों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे, तो वहीं कुछ जातकों को परेशानियों और समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य किस राशि एवं तिथि पर गोचर करने जा रहे हैं और इस गोचर से किन राशियों को आर्थिक तंगी होने की आशंका है।

किस तिथि पर गोचर कर रहे हैं सूर्य

ऊर्जा और आत्मा के कारक सूर्य ग्रह 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के इस गोचर का लोगों के जीवन के हर पहलू और क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा। यह गोचर कुछ राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ने वाला है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों को पैसों की तंगी होने के संकेत हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को सूर्य के गोचर के दौरान धन के मामले में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। यह समय आपके लिए लाभकारी नहीं रहने वाला है। आपको इस दौरान आय अर्जित करने में भी दिक्‍कत आ सकती है। आपके लिए अधिक धन कमा पाना आसान नहीं रहेगा। आमदनी कम होने के कारण आप पैसों की बचत करने में भी असफल हो सकते हैं। कुल मिलाकर, यह समय वृषभ राशि के लोगों की वित्तीय स्थिति के लिए अच्‍छा नहीं रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों की वित्तीय स्थिति के लिए भी यह गोचर ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप पैसों के मामले में योजना बनाकर चलें वरना आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही आपके खर्चों में भी बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। आपके लिए अपने खर्चों को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। अगर आप इस गोचर के दौरान धन के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही करते हैं, तो आपको कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर कन्‍या राशि के लोगों की जेब थोड़ी खाली हो सकती है। आपके ऊपर आर्थिक जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं और अपनी इन जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको लोन तक लेना पड़ सकता है या फिर आप किसी से कर्ज लेने के बारे में सोच सकते हैं। कुल मिलाकर कन्‍या राशि के लोगों को सूर्य के इस गोचर काल में धन के मामले में सतर्क होकर चलना होगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

धन के मामले में यह समय तुला राशि के लोगों के लिए भी अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस समय आपकी किसी लापरवाही के कारण आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि आप पैसों के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें और धन से जुड़े सभी फैसले सोच-समझकर लें।

तुला साप्ताहिक राशिफ 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने के दौरान जिन राशियों को आर्थिक तंगी होने की आशंका है, उनमें मकर राशि का नाम भी शामिल है। आप पैसों की बचत करने और अधिक धन कमाने में असफल हो सकते हैं। इस समय आपकी आमदनी भी ज्‍यादा अच्‍छी नहीं होगी। आपको धन अर्जित करने के मामले में अपने भाग्‍य का साथ नहीं मिल पाएगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (13 से 19 मई, 2024): इस सप्ताह राजाओं जैसी ज़िंदगी जिएंगे इस राशि के लोग!

मई का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर इस सप्ताह को लेकर आपके मन में भी किसी तरह का कोई सवाल है या आप जानना चाहते हैं कि आने वाले सात दिन आपके लिए कितने खास, कितने शुभ या कितने प्रतिकूल रहने वाले हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग में आपको आने वाले इस सप्ताह के व्रत त्यौहार, ग्रहण, गोचर, बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त आदि की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं हमारा यह खास राशिफल ब्लॉग और जान लेते हैं 13 से 19 मई का यह सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा।

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना क्या कहती है। 13 से 19 मई का यह सप्ताह शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र के तहत वैशाख माह में प्रारंभ होने जा रहा है वहीं इस सप्ताह का समापन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हस्त नक्षत्र के तहत वैशाख के महीने में हो जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह के व्रत त्यौहार

इस सप्ताह भी कई शुभ और फलदाई व्रत और त्योहार किए जाएंगे। आप भी इन्हें मिस ना कर दें इसलिए चलिए समय से पहले ही इनकी एक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। यहां हम आपको 13 मई से 19 मई, 2024  के बीच पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी दे रहे हैं।

  • 13 मई स्कंद षष्ठी 
  • 14 मई गंगा सप्तमी, वृषभ संक्रांति 
  • 15 मई बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गा अष्टमी 
  • 16 मई सीता नवमी 
  • 18 मई महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान 
  • 19 मई मोहिनी एकादशी, परशुराम द्वादशी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह के ग्रहण गोचर

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों के गोचर को विशेष महत्व दिया जाता है। माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह परिवर्तन करता है अर्थात राशि परिवर्तन, गति परिवर्तन या कैसा भी कोई परिवर्तन तो इसका मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि 13 से 21 मई के इस सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है और यह आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे।

13 से 19 मई के बीच दो महत्वपूर्ण गोचर होने वाले हैं जिनमें से पहले होगा सूर्य का गोचर जब सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा और दूसरा होगा शुक्र का गोचर जब शुक्र भी वृषभ राशि में आ जाएगा। ऐसे में 13 मई से 19 मई के इस सप्ताह में वृषभ राशि में दो महत्वपूर्ण ग्रह अर्थात सूर्य और शुक्र की युति भी होने वाली है। 

जब भी कोई ग्रह युति करते हैं तो इसका भी विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। आपके जीवन पर इस महत्वपूर्ण युति और इन दोनों ही ग्रहों के गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने के लिए आप विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

13 से 19 मई 2024 के विवाह मुहूर्त 

मई के इस महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं पड़ने वाला है क्योंकि इस दौरान शुक्र अस्त रहेंगे। 16 जुलाई के बाद विवाह मुहूर्त की दोबारा से शुरुआत हो जाएगी। 

13 से 19 मई 2024 बैंक अवकाश 

बैंक अवकाश की बात करें तो इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश भी नहीं पड़ने वाला है। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

13 से 19 मई 2024 के बीच जन्मे मशहूर सितारों की जानकारी

इस सप्ताह किन सितारों का जन्म होता है यह जानने से पहले चलिए जान लेते हैं मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी।  

मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव में बेहद ही क्रिएटिव होते हैं और बेहद ही तेज दिमाग के होते हैं। इन्हें नई चीज़ें करने में कोई भी शर्म या हिचकिचाहट नहीं होती है और यह अपना काम समय पर पूरा करने के लिए भी जाने जाते हैं। मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को आजीवन भाग्य का साथ मिलता है और इन्हें कभी भी किसी गुड लक की आवश्यकता नहीं होती है। 

यह हमेशा से भगवान की पसंदीदा बच्चों में से एक माने जाते हैं। यह स्वभाव में बेहद ही प्यारे और लोगों की मदद करने वाले होते हैं। इनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण बेहद ही सकारात्मक होता है। भविष्य में आगे जाकर इन्हें ढेरों करियर विकल्प मिलते हैं जिनमें से जिस पर भी यह कदम रखते हैं उसमें सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा मई के महीने में जन्म लेने वाले बच्चे बेहद ही स्वस्थ जीवन जीते हैं। अब बात कर लें 13 से 19 मई के बीच जन्म लेने वाले मशहूर सितारों की तो, 

13 मई लिलिट दुबे, बेनी दयाल 

14 मई वहीदा रहमान, जरीन खान 

15 मई शाइनी आहूजा, माधुरी दीक्षित 

16 मई सोनल चौहान, कुलराज रंधावा, विकी कौशल

 17 मई नुसरत भरूचा 

18 मई अली ज़फ़र 

19 मई वीर दास नवाजुद्दीन सिद्दीकी

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 13- 19 मई, 2024 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि इस समय ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में थोड़ा-सा आराम ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखा जाएगा। इस कारण आपको ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह सिंगल जातक प्रेम की तलाश में, किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास कर सकते….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए, इसपर ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों को हर रोज़, किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रेम में पड़ने की अपनी आदत……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत होगी, जो आपको सुकून दें। साथ ही ऐसे….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना कोई पुराना प्रेमी पुनः याद आ सकता है, जिस कारण आप उनसे….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार में उम्मीद से कम अच्छे परिणाम मिलने से, मन में कुछ निराशा का भाव ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। ये वो समय …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अपने परिवार के निकालते हुए, …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान आपके…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप अपने प्रियतम को अपने परिजनों से मिलवाने का सोच रहे हैं, तो …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि संभव है ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आपकी सेहत में सुधार, साफ़ दिखाई देगा। परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान, हर …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच आकर, आपके प्रेमी को अपशब्द ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए, इसपर …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

संभव है कि प्रेमी और आपको किसी कारणवश इस सप्ताह, एक दूसरे से दूर रहना पड़े। …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए क्या हो रहा है?

उत्तर 1. यह सप्ताह आपके लिए सुकून भरा रहेगा। आप सभी समस्याओं का सामना करने में सक्षम होंगे।

प्रश्न 2. इस सप्ताह कुंभ राशि वालों का क्या होगा?

उत्तर 2. कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देना होगा।

प्रश्न 3. मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल क्या है?

उत्तर 3.  इस सप्ताह आपका प्रेम और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा।

प्रश्न 4.  मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल क्या है?

उत्तर 4. इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखा जाएगा।

12 साल बाद बनने वाला है गुरु आदित्य राजयोग, इन राशियों को छप्पर फाड़ के मिलेगा पैसा

ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह एक समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं और इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पृथ्वी पर देखने को मिलता है। मानव जीवन पर भी ग्रहों के गोचर का असर पड़ता है। जब कोई ग्रह गोचर या राशि परिवर्तन करता है तो इसका असर लोगों की आर्थिक स्थिति, करियर, लव लाइफ और तरक्की पर पड़ता है।

इस बार गुरु और सूर्य की युति से एक बहुत ही शुभ योग बना रहा जिससे कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इस ब्लॉग मे आगे बताया गया है कि गुरु और सूर्य की युति कब हो रही है और इस युति से बनने वाले योग से किन राशियों के लोगों को फायदा होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रही है गुरु और सूर्य की युति

बृहस्पति 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं। वहीं सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस तरह वृषभ राशि में सूर्य और गुरु की युति हो रही है और इस युति से गुरु आदित्य योग बन रहा है।

आगे जानिए कि गुरु आदित्य योग क्या होता है और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्या है गुरु आदित्य योग

सूर्य को आदित्य के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार जब किसी राशि या भाव में सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति एकसाथ आते हैं, तब गुरु आदित्य योग का निर्माण होता है। गुरु ग्रह को विस्तार, प्रगति और ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है और वृषभ राशि में यह स्थिरता लेकर आते हैं। वहीं सूर्य शुभ स्थान में होने पर जातकों को सकारात्मक परिणाम देने के साथ-साथ अपार सफलता भी प्रदान करते हैं।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस योग से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

गुरु आदित्य योग की इन राशियों पर बरसेगी कृपा

मेष राशि

मेष राशि के दूसरे भाव में यह योग बन रहा है। इस भाव को संपत्ति, परिवार और वाणी का कारक माना जाता है। यह समय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। आप अपनी बात को खुलकर रख पाएंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। छात्रों के लिए भी अनुकूल समय है। आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और आप इस समय बहुत प्रसन्न रहेंगे।

आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा समय है। आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। आपके लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे और इसमें आपको सफलता मिलेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी प्रतिष्ठा में भी इज़ाफा होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के दूसरे भाव में यह योग बनने जा रहा है। आपके लिए यह योग कई तरह के लाभ लेकर आ रहा है। समाज में आपका नाम बढ़ेगा और लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और आपके अटके हुए काम भी अब पूरे होंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को व्‍यापार में सफलता मिलने के योग हैं। आप कोई नया पेशा भी चुन सकते हैं। वहीं व्यापारियों के लिए भी अच्छा समय है। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। आप नया वाहन या जमीन भी खरीद सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि

आपकी राशि के तीसरे भाव में यह योग बनने जा रहा है। आप कुछ नया सीखने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। आपके जीवन में खुशियां आएंगी और आप इस समय काफी संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेंगे। आप अपनी प्रतिभा से एक अलग पहचान बना पाएंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

FAQ

प्रश्‍न. सूर्य का गोचर कितने दिन में होता है?

उत्तर. सूर्य 30 दिनों में गोचर करते हैं।

प्रश्‍न. सूर्य किसी घर में कब तक गोचर करता है?

उत्तर. सूर्य किसी घर में 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं।

प्रश्‍न. सूर्य की उच्‍च राशि कौन सी है?

उत्तर. सूर्य सिंह राशि के स्‍वामी हैं और इनकी मेष उच्‍च राशि है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!