जुलाई मासिक राशिफल: इस महीने 6 राशियों के जीवन में आएगी हर खुशियाँ- माँ लक्ष्मी भरेंगी तिजोरी!

जुलाई मासिक राशिफल 2024: जुलाई मासिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल के सातवें महीने से जुड़ी ढेरों महत्वपूर्ण और जानने योग्य बातें। साथ ही जानेंगे इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार किस दिन मनाए जाएंगे। इस महीने कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है और क्या इस महीने में कोई ग्रहण लगेगा। इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी आपको इस विशेष राशिफल ब्लॉग के माध्यम से हम प्रदान करेंगे।

बात करें हिंदू माह की तो जुलाई के महीने में हिंदू कैलेंडर के दो बेहद ही पावन महीने श्रावण और आषाढ़ के महीने पड़ने वाले हैं।

अधिक जानकारी: इस वर्ष जहां आषाढ़ का महीना 23 जून से 21 जुलाई तक रहने वाला है, वहीं इसके बाद श्रावण का महीना शुरू हो जाएगा जो 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। 

ये दोनों ही महीने हिन्दू धर्म में बेहद ही शुभ और पावन माने गए हैं। जहां आषाढ़ के महीने में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, वहीं सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित माना गया है। 

जुलाई 2024 का हिन्दू पंचांग 

बात करें जुलाई महीने के हिंदू पंचांग के अनुसार गणना की तो जुलाई का यह महीना जब 1 तारीख से से प्रारंभ होगा तब इस दिन दशमी तिथि रहने वाली है, अश्विनी नक्षत्र रहेगा, कृष्ण पक्ष रहेगा, और आषाढ़ माह रहेगा। इसके बाद 31 जुलाई से जब इस माह का समापन होगा तब इस दिन बुधवार का दिन रहेगा, एकादशी की तिथि रहेगी, रोहिणी नक्षत्र रहेगा, कृष्ण पक्ष होगा और श्रावण माह होने वाला है।

जुलाई में रहेंगे आषाढ़ और श्रावण के महीने 

आषाढ़ के माह का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी से ही भगवान विष्णु चार महीने की अपनी योग निद्रा में चले जाते हैं और इस दौरान पृथ्वी का सारा कार्य भार भगवान शिव संभालते हैं। ऐसे में इस महीने भगवान विष्णु के साथ-साथ महादेव की पूजा का भी विशेष महत्व माना जाता है। कुछ लोग आषाढ़ के महीने में मांगलिक कार्य नहीं करते हैं। इसके अलावा आषाढ़ के महीने को और भी ज्यादा खास बनाते हैं इस महीने पड़ने वाले ढेरों व्रत और त्योहार जैसे कि आषाढ़ के महीने में ही जगन्नाथ रथ यात्रा निकलती है, देवशयनी एकादशी आषाढ़ के महीने में पड़ती है, इसके अलावा आषाढ़ माह में ही गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। 

इसके अलावा ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि, आषाढ़ के महीने में अगर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। देवशयनी का एकादशी का व्रत किया जाए तो इससे व्यक्ति को सुख वैभव में वृद्धि होती है और पारिवारिक क्लेश खत्म होते हैं। इसके अलावा कई ज्योतिषी ऐसा भी मानते हैं कि आषाढ़ का महीना विशेष तौर पर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद खास होता है। दरअसल आषाढ़ के महीने में सूर्य मिथुन राशि में रहते हैं और इसलिए मिथुन राशि के जातकों को मेहनत से किए गए कर्म का फल कई गुना मिलता है। आषाढ़ के महीने में भगवान सूर्य देव की पूजा का भी इसलिए विशेष महत्व बताया गया है। विशेष तौर पर जिन लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी हो या लंबे समय से बीमारी जिनके जीवन में चल रही हो उन्हें आषाढ़ के महीने में सूर्य देव की पूजा और स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आषाढ़ के महीने में आषाढ़ नवरात्रि भी मनाई जाती है जब मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। 

अब बात करें सावन के महीने की तो, आषाढ़ के बाद सावन का महीना शुरू हो जाता है। सावन का महीना विशेष तौर पर महादेव को समर्पित है। जब भगवान विष्णु चार महीने की अपनी योग निद्रा में चले जाते हैं तब सृष्टि का पालन महादेव करते हैं। सावन का महीना चातुर्मास का पहला महीना होता है और इस दौरान विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से हर तरह का दुख और कष्ट दूर होता है। पुराणों के अनुसार कहा जाता है मारकंड ऋषि ने लंबी आयु के लिए सावन के महीने में ही घोर तप किया था जिससे उन्हें दीर्घायु का वरदान मिला था। यही वजह है कि सावन के महीने में जो कोई भी भक्त महादेव की पूजा करता है उनके जीवन से सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनके जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता आती है, लंबी आयु का वरदान मिलता है, धन-धान्य में वृद्धि होती है, सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छा जीवनसाथी मिलता है। 

हालांकि सावन के महीने में अकेले महादेव की नहीं उनके साथ मां गौरी की भी पूजा का विधान बताया गया है। सावन में बहुत से लोग 16 सोमवार का व्रत शुरु करते हैं। इसके अलावा इस महीने का मंगलवार भी विशेष महत्व रखता है। कहा जाता है सावन में मंगलवार का दिन भोलेनाथ की शक्ति अर्थात मां गौरी को समर्पित है। इस दिन माँ से संबन्धित मंगला गौरी व्रत किया जाता है। इस दिन का व्रत करने से विवाहित स्त्रियां अपने पति के सलामती की कामना करती हैं और कुंवारी कन्याएँ अच्छे और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।

आषाढ़ और श्रावण के महीने के चमत्कारी उपाय 

इसके अलावा कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें यदि आप महीनों के अनुरूप करें तो आपके जीवन में सुख समृद्धि के साथ-साथ देवताओं का आशीर्वाद भी बना रहेगा। सबसे पहले बात करें आषाढ़ माह की उपायों की तो, 

  • आषाढ़ के महीने में पूजा पाठ अवश्य करें। इस महीने विशेष रूप से भगवान विष्णु, भगवान शिव, सूर्य देव, मां दुर्गा और हनुमान जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
  • आषाढ़ के महीने में दान आदि करें। आप इस महीने किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को छाता, नमक, अन्न, धन, वस्त्र इत्यादि का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन से सभी समस्याओं का अंत होने लगता है। 
  • यज्ञ हवन आषाढ़ के महीने में यज्ञ हवन का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन की नकारात्मकता आदि दूर होती है। 
  • आषाढ़ के महीने में व्रत और उपवास का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने में गुप्त नवरात्रि, योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी जैसे बड़े और महत्वपूर्ण व्रत किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप इस दौरान व्रत आदि करते हैं तो आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है। 

बात करें सावन माह के उपायों की तो, 

  • सावन के महीने में स्नान ध्यान आदि करें। इसके बाद जल में गंगाजल और काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी।
  • रोजाना गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होने लगेगा।
  • सावन के महीने में अगर भगवान शिव को गाय के दूध से बनी खीर अर्पित की जाए तो इससे चंद्रमा मजबूत होता है साथ ही किसी भी तरह का मानसिक तनाव व्यक्ति के जीवन से दूर होता है। 
  • अगर आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी हुई है तो सावन के महीने में चावल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएँ। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। 
  • सावन के महीने में भांग, धतूरा, बेलपत्र, आदि भगवान शिव को समर्पित करें। ऐसा करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। 
  • साथ ही इस महीने जितना हो सके व्रत उपवास करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां समाप्त होती हैं और व्यक्ति को मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है।

जुलाई 2024 व्रत-त्योहारों की सम्पूर्ण सूची 

अब बात कर लें जुलाई के महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की तो, 

2 जुलाई 2024 मंगलवार मासिक कार्तिगाई, योगिनी एकादशी 

3 जुलाई 2024 बुधवार रोहिणी व्रत, प्रदोष व्रत 

4 जुलाई 2024 बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि 

5 जुलाई 2024 शुक्रवार दर्श अमावस्या, अन्नवधान, आषाढ़ अमावस्या 

6 जुलाई 2024 शनिवार आषाढ़ नवरात्रि 

7 जुलाई 2024 रविवार जगन्नाथ रथ यात्रा, चंद्र दर्शन 

9 जुलाई 2024 मंगलवार विनायक चतुर्थी 

11 जुलाई 2024 बृहस्पतिवार स्कंद षष्ठी 

14 जुलाई 2024 मासिक दुर्गा अष्टमी 

16 जुलाई 2024 मंगलवार कर्क संक्रांति 

17 जुलाई 2024 बुधवार गौरी व्रत प्रारंभ, देवशयनी एकादशी 

18 जुलाई 2024 गुरुवार वासुदेव द्वादशी, प्रदोष व्रत 

19 जुलाई 2024 शुक्रवार जया पार्वती व्रत प्रारंभ 

20 जुलाई 2024 शनिवार कोकिला व्रत, आषाढ़ चौमासी चौदस 

21 जुलाई 2024 रविवार गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, गौरी व्रत समाप्त, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, अन्नवाधान 

22 जुलाई 2024 सोमवार श्रावण प्रारंभ 

22 जुलाई 2022 सोमवार पहला श्रावण सोमवार व्रत ईष्टि 

23 जुलाई 2024 मंगलवार पहला मंगला गौरी व्रत 

24 जुलाई 2024 बुधवार जय पार्वती व्रत समाप्त, गजानन संकष्टी चतुर्थी 

27 जुलाई 2024 शनिवार कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 

29 जुलाई 2024 सोमवार द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत, मासिक कार्तिगाई 

30 जुलाई 2024 मंगलवार द्वितीय मंगला गौरी व्रत 

31 जुलाई 2024 बुधवार रोहिणी व्रत, कामिका एकादशी

आज कौन सा त्यौहार है- जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

जुलाई 2024- ग्रहण-गोचर की विस्तृत जानकारी

बात करें ग्रहण और गोचर की तो ज्योतिष की दुनिया में ग्रहण और गोचर का विशेष महत्व माना जाता है। इन्हीं के आधार पर भविष्य का आकलन किया जाता है। ऐसे में यह बेहद आवश्यक हो जाता है यह जानना कि कौन सा ग्रह कब कहां गोचर करने वाला है, कब नक्षत्र परिवर्तन करने वाला है, आदि और साथ ही ग्रहण का ज्ञान भी होना इसलिए आवश्यक होता है। 

अब बात करें जुलाई के महीने में कब कौन सा ग्रहण और गोचर लगने वाला है तो, 

जुलाई के महीने में कुल छह गोचर होने वाले हैं जिनमें से पहला होगा शुक्र का कर्क राशि में गोचर जो 7 जुलाई को होगा। दूसरा परिवर्तन होगा शुक्र का ही कर्क राशि में जब शुक्र कर्क राशि में उदित होंगे। यह 11 जुलाई को होगा। इसके बाद 12 जुलाई को मंगल का वृषभ राशि में गोचर हो जाएगा। 16 तारीख को सूर्य का कर्क राशि में गोचर होगा। 19 जुलाई को बुध का सिंह राशि में गोचर हो जाएगा और इस महीने के आखिरी दिन अर्थात 31 जुलाई को शुक्र का सिंह राशि में गोचर जाएगा। इन सभी गोचर का अपने जीवन पर विस्तृत प्रभाव जानने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं 

आज का गोचर

इसके अलावा बात करें ग्रहण की तो जुलाई के इस महीने में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा।

जुलाई 2024- शेयर बाज़ार की रिपोर्ट 

अपने इस स्पेशल अंक में हम अपने रीडर्स के लिए शेयर बाजार की रिपोर्ट भी लेकर आते हैं जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि जुलाई के महीने में शेयर बाजार का क्या हाल रहने वाला है। बात करें इस महीने की शेयर बाजार भविष्यवाणी की तो, जुलाई के महीने की शुरुआत सोमवार के दिन से होने जा रही है और इस महीने आषाढ़ अमानत और सूर्य संक्रांति साथ ही आषाढ़ पुर्णिमांत रहने वाले हैं। इस महीने शेयर बाजार में दो तरफा रुख देखने को मिलेगा जहां एक तरफ वूलन उद्योग, टेक्सटाइल, बैंकिंग सेक्टर, सीमेंट इंडस्ट्री, कोल इंडस्ट्री, आयात निर्यात, हीरा उद्योग, पेट्रोलियम, बैंकिंग टेक्सटाइल में निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। वहीं इस महीने की 1 तारीख, 5 तारीख, 8 तारीख, 9 तारीख, 13 तारीख, 14 तारीख, 22 तारीख, 23 तारीख और 31 तारीख को बाजार में मंदिर रहेगी। आप शेयर बाजार भविष्यवाणी विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें

जुलाई 2024- मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब बात करें जुलाई के महीने में पड़ने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन की तो, 

1 जुलाई उस्ताद रशीद खान, मोहम्मद इरफान 

2 जुलाई पवन मल्होत्रा 

3 जुलाई तिगमांशु धूलिया 

4 जुलाई तोशि साबरी, नीना गुप्ता 

5 जुलाई जायद खान, राकेश झुनझुनवाला 

6 जुलाई सिल्वेस्टर स्टेलोन, रणवीर सिंह 

7 जुलाई कैलाश खेर, मनजोत सिंह, महेंद्र सिंह धोनी 

8 जुलाई रेवती, नीतू सिंह 

9 जुलाई गुरुदत्त 

10 जुलाई आलोक नाथ, राघव जुयाल 

12 जुलाई परवीन डबास, एवेलिन शर्मा 

14 जुलाई मधु सप्रे 

15 जुलाई पूजा राठी 

16 जुलाई कैटरीना कैफ, आमना शरीफ 

17 जुलाई रवि किशन, जरीना वहाब 

18 जुलाई प्रियंका चोपड़ा, भूमि पेडणेकर 

19 जुलाई श्रीजीता दे 

20 जुलाई नसीरुद्दीन शाह, ग्रेसी सिंह 

21 जुलाई निवेदिता भट्टाचार्य 

22 जुलाई विशाल मल्होत्रा, अरमान मलिक 

23 जुलाई हिमेश रेशमिया, सूर्या शिवकुमार 

24 जुलाई राघव सचार 

25 जुलाई सौरभ के राय, कश्मीरा ईरानी 

26 जुलाई मेघा गोडसे, जुगल हंसराज 

27 जुलाई विनय पाठक, राहुल बोस 

28 जुलाई धनुष, आयशा जुल्का 

29 जुलाई संजय दत्त, अनूप जलोटा 

30 जुलाई सोनू सूद, सोनू निगम 

31 जुलाई अनुज सक्सेना, मास्टर सलीम, कियारा आडवाणी

जुलाई 2024- सभी बारह राशियों की विस्तृत जानकारी 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, जुलाई का महीना मेष राशि के जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम…..विस्तार से पढ़ें 

वृषभ राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए …..(विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए कई मामलों में अनुकूल परिणाम …..(विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए …..(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए वैसे तो बहुत सारी…..(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि 

कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना फलदायक रहने वाला है। इस महीने शनि छठे भाव में और मंगल….(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना मध्यम रूप से…..(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए …..(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

यह महीना धनु राशि का जातकों के लिए मध्यम रूप से खलनायक रहने की संभावना है। आपको जीवन…..(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

यह महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए कुछ हद तक अनुकूल रहने की…..(विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना माध्यम …..(विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि 

जुलाई मासिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी करता है कि यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए मध्यम…...(विस्तार से पढ़ें) 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1: जुलाई के महीने में कौन से हिन्दू माह आते हैं?

उत्तर: जुलाई में आषाढ़ और श्रावण के महीने आते हैं।

प्रश्न 2: जुलाई 2024 में आषाढ़ नवरात्रि कब से है?

उत्तर: 6 जुलाई 2024 से आषाढ़ नवरात्रि प्रारम्भ हो जाएगी। 

प्रश्न 3: 2024 में सावन सोमवार कब से हैं?

उत्तर: 22 जुलाई 2024 से सोमवार श्रावण प्रारंभ हो जाएगा। 

प्रश्न 4: श्रावण माह और आषाढ़ माह में किन देवताओं की पूजा की जाती है। 

उत्तर: श्रावण के महीने में भगवान शिव और माँ गौरी की पूजा की जाती है और आषाढ़ माह में भगवान विष्णु की पूजा का महत्व बताया गया है। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुरू हो रहा है चातुर्मास 2024, इस दिन से बंद हो जाएंगे शुभ और मांगलिक काम

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की शुक्‍ल पक्ष की एकादशी तिथि को चातुर्मास की शुरुआत होती है। ज्‍योतिषशास्‍त्र में चातुर्मास को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। चातुर्मास में चार महीने होते हैं जो कि भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि ज्‍योतिष में चातुर्मास का क्‍या महत्‍व है, साल 2024 में चातुर्मास कब शुरू हो रहा है और इस दौरान किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

चातुर्मास 2024 कब है

हर साल आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी पर चातुर्मास शुरू होता है। इस बार इसकी शुरुआत 17 जुलाई को हो रही है। इस दिन देवशयनी एकादशी भी है। एकादशी तिथि 16 जुलाई को रात को 08 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 17 जुलाई को रात्रि 09 बजकर 04 मिनट पर होगा।

माना जाता है कि देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और इसके बाद श्रावण मास से संसार की बागडोर भ‍गवान शिव के हाथ में आ जाती है।

चातुर्मास के चार महीने के बाद देवउठनी एकादशी पर इसका समापन होता है। इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर की है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में चातुर्मास का महत्‍व

सनातन धर्म के अनुसार संसार का संचालन भगवान विष्‍णु के हाथ में होता है। इस दौरान विष्‍णु जी चार महीने के लिए वैकुण्‍ठ धाम छोड़कर पाताल लोक में वास करते हैं। चार महीनों के लिए विष्‍णु जी योग निद्रा में रहते हैं और इन चार महीनों तक कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं होता है।

मान्‍यता है कि योग निद्रा में जाने से पहले विष्‍णु जी संसार का सारा कार्यभार भगवान शिव को देकर जाते हैं। यही वजह है कि चातुर्मास में आने वाले श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा होती है। इतना ही नहीं इस समय भगवान विष्‍णु के साथ सभी देवी-देवता भी योग निद्रा में चले जाते हैं और केवल शिवजी ही होते हैं जो संसार का संचालन करते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

चातुर्मास में नहीं होते मांगलिक कार्य

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार चातुर्मास के चार महीनों में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। इस समय विवाह, मुंडन, वधु विदाई, व्‍यापार की शुरुआत, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। जब देवउठनी एकादशी पर विष्‍णु जी योग निद्रा से जागते हैं, तब चातुर्मास के समाप्‍त होने पर फिर से मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं।

शास्‍त्रों के अनुसार किसी भी शुभ कार्य के लिए भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की पूजा की जाती है लेकिन चातुर्मास के दौरान विष्‍णु जी और मां लक्ष्‍मी समेत सभी देवी-देवताओं के योग निद्रा में होने की वजह से इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

चातुर्मास में किसकी पूजा होती है

चातुर्मास में चार महीने के लिए विष्‍णु जी सांसारिक कार्यों के लिए उपलब्‍ध नहीं होते हैं और इस समय भगवान शिव संसार का संचालन करते हैं इसलिए इन चार महीनों में भोलेनाथ की विशेष पूजा होती है। इसके साथ ही श्रद्धालु भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की भी उपासना करते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

चातुर्मास में क्‍या करना चाहिए

चूंकि, इस दौरान चार महीनों के लिए सभी देवी-देवता योग निद्रा में चले जाते हैं इसलिए इस समय को साधना और आत्‍म-संयम के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। इस समय जाप, ध्‍यान, पाठ और आत्‍म-चिंतन करने का विधान है। इन चार महीनों में दान-पुण्‍य करने से भी बहुत लाभ होता है। आप चातुर्मास में गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों को छतरी, जूते-चप्‍पल, अन्‍न और धन का दान कर सकते हैं।

इस दौरान यज्ञोपवीत धारण करते हैं या उसका नवीनीकरण किया जाता है। इस समय आप साधुओं के साथ बैठकर तपस्‍या कर सकते हैं। कुछ लोग इस दौरान व्रत भी रखते हैं और केवल एक ही समय भोजन करते हैं या फलाहार लेते हैं। चातुर्मास में मौन रखने का भी बहुत महत्‍व है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

चातुर्मास में क्‍या करना चाहिए

इस समय लोगों को संयमित जीवन जीने पर ध्‍यान देना चाहिए। इस दौरान दही, अचार, हरी सब्जियां और मूली आदि खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा चातुर्मास में सगाई, मुंडन, शादी, नामकरण संस्‍कार और गृह प्रवेश आदि भी नहीं करवाना चाहिए। इन चार महीनों में तामसिक भोजन जैसे कि मांस, मछली, अंडा और शराब को भी हाथ नहीं लगाना चाहिए।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. चौमासा कब लगता है 2024 में?

उत्तर. आषाढ़ मास की शुक्‍ल पक्ष की एकादशी पर।

प्रश्‍न. चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है?

उ्तर. 17 जूलाई, 2024 से चौमासा शुरू हो रहा है।

प्रश्‍न. क्‍या हर साल चातुर्मास आता है?

उत्तर. हां, हर साल चौमासा आता है।

प्रश्‍न. चातुर्मास के दौरान क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. इस दौरान शुभ कार्य करने से बचना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इस राशियां की लड़कियां होती है बॉस, नेतृत्व करने की क्षमता होती है शानदार

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों के बारे में जिक्र किया गया है और यह सभी राशियों के जातकों का स्वभाव अलग-अलग होता है क्योंकि इन सभी राशियों के स्वामी अलग-अलग हैं, जिसके प्रभाव से इनके स्वभाव, चरित्र और व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है। हर राशि के जातकों का व्यक्तित्व दूसरी राशि के जातकों से भिन्न होता है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताएंगे, जिनके अंदर बॉस बनने के गुण पाए जाते हैं और इन जातकों की नेतृत्व करने की क्षमता शानदार होती है। इन राशियों के जातक अपने कार्यक्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। विशेषरूप से कुछ राशियों की लड़कियां ऐसी होती हैं, जो बहुत ही कम आयु में अधिकारी पद संभालने लगती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशि की लड़कियों के बारे में जो बहुत जल्द अपने सपनों को जी लेती हैं और बड़े पद को प्राप्त करती हैं।

ये राशि की लड़कियां नहीं होती बॉस से कम

मेष राशि

ज्योतिष गणना के अनुसार, मेष राशि की राशि की लड़कियां आकर्षक, गतिशील और निडर होती हैं। साथ ही, आत्मविश्वास से भरी हुई रहती है। ये लोग चुनौतियों को स्वीकार करने से डरती नहीं हैं और साहसी होकर स्वीकार करती हैं। साथ ही, किसी को भी खुद से आगे निकलने की अनुमति नहीं देती हैं। बेहतरीन आत्म विश्वास के चलते अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे बॉस के रूप में काम करती हैं। इस राशि की लड़कियां बहुत ही तेज-तर्रार होती हैं और इन्हें जल्द ही गुस्सा आ जाता है। इसके अलावा, इस राशि की लड़कियां किसी के दबाव में आकर काम नहीं करती हैं। इन्हें स्वतंत्र रूप से काम करना काफी पसंद होता है। 

ये अपने परिवार और अपने नजदीकी लोगों का खास ध्यान रखती हैं। दरअसल इस राशि के स्वामी मंगल होते हैं जिसके कारण इनके अंदर कठिन से कठिन निर्णय लेने की क्षमता होती है और ये अपने फैसले पर टिकी रहती है। इन्हें अपने फैसले खुद लेना पसंद होता है, ये अपने फैसले दूसरों के भरोसे नहीं लेती। ये लोग उन लोगों को पसंद नहीं करते, जो इन पर हावी होने की कोशिश करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि मिथुन राशि की लड़कियों के अंदर बेहतर नेतृत्व करने की क्षमता होती है और ये बहुत अच्छी अधिकारी साबित होती हैं। इनके अंदर धैर्य काफी होता है और यह अपनी मेहनत से हमेशा ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के बारे में विचार करती हैं। इनके अंदर जल्दी ही सीखने वाली क्वालिटी होती है। ये भले ही बाहर से सौम्य दिखती हो लेकिन अंदर से बहुत अधिक कठोर होती है। इनके अंदर अच्छा आत्मविश्वास होता है। यह वाणी से बहुत ही कुशाग्र बुद्धि वाली होती हैं। इन्हें ये बात बहुत अच्छे से मालूम होती है कि किससे कितनी बात करनी है और किसे अपने बारे में कितना बताना है। इस राशि की लड़कियां धन को ज्यादा महत्व देती हैं। ये ज्ञानी होती है और बौद्धिक रूप से धनी और कुशल वक्ता बनते हैं क्योंकि इस राशि के स्वामी बुध होते हैं और इन पर बुध देवता का प्रभाव होता है।

कार्यक्षेत्र पर इनके काम करने के तरीके की हमेशा सराहना होती है। सहकर्मियों के बीच इनके जोश और लगन को लेकर हमेशा जलन की भावना रहती है। मिथुन महिला काम पर फोकस करती हैं और फीलिंग्स को बाद में वैल्यू देती हैं। वे कंपटीशन करने में नहीं बल्कि दृढ़ता से काम करने पर विश्वास रखती हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

जिन लड़कियों की राशि सिंह होती हैं वे बहुत अधिक समझदार होती हैं और ये हर काम को मन लगाकर करती है। ये बहुत जल्दी ही हर विषयों के तह तक जाकर उनकी रिसर्च करने में आगे होते हैं। यह जिस काम को करने की ठान लेती हैं वह अवश्य ही पूरा करती हैं। इनका आत्मविश्वास ही इनकी ताकत होती हैं। यह किसी भी परिस्थिति में जल्दी हार नहीं मानती हैं और आखिरी तक डटी रहती हैं। ये अपना काम दूसरों से करवाने में बहुत ही माहिर होती हैं। इनके चेहरे पर हमेशा तेज होता है क्योंकि इस राशि के स्वामी सूर्यदेव होते हैं।

ये आमतौर पर भावुक और चंचल स्वभाव वाले होते हैं, लेकिन जब कोई इनकी लिमिट से बाहर जाता है तो ये उग्र हो जाती हैं। ये लोग अपने रचनात्मक जुनून को पूरा करती हैं और अपने आस-पास के सभी लोगों को भी प्रेरित करती हैं। ये महिलाएं प्रियजनों और करीबी लोगों के प्रति अपने प्यार और भावनाओं को दिखाने में कभी हिचकती नहीं हैं। सिंह राशि महिलाएं अपने मन की बात खुलकर दूसरों के सामने कहती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मेष राशि के ग्रह स्वामी क्या है?

उत्तर 1. मेष राशि के स्वामी मंगल हैं।

प्रश्न 2. मिथुन राशि के स्वामी कौन हैं?

उत्तर 2. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं।

प्रश्न 3. सिंह राशि के स्वामी कौन हैं?

उत्तर 3. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (30 जून से 06 जुलाई, 2024): इस सप्ताह इन राशियों को नहीं होगी धन-धान्य की कमी!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जून से 06 जुलाई 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के छठे महीने जून का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जून से 06 जुलाई 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जून का यह सप्ताह यानी कि 30 जून से 06 जुलाई 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 30 जून से 06 जुलाई, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड 

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। सामान्य शब्दों में कहें, तो आप घूमने-फिरने के लिए समय निकाल सकेंगे। इस अवधि में एक स्थिर और सुरक्षित रिश्ते में होने की वजह से आप प्रसन्न रहेंगे। यह कार्ड संतान के जन्म या परिवार बढ़ाने की योजना को भी दर्शाता है।

सिक्स ऑफ वैंड्स आपके आर्थिक जीवन के लिए कह रहा है कि इस हफ़्ते में आपको पर्याप्त मात्रा में धन लाभ होगा। नौकरी करने वाले जातकों को यह लाभ वेतन वृद्धि और व्यापार कर रहे लोगों को मुनाफे के रूप में प्राप्त हो सकता है। आर्थिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। 

करियर को लेकर थ्री ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आपके करियर से जुड़े लोग और आपके सहकर्मी हर कदम पर आपकी सहायता करेंगे। ऐसे में,  करियर में आप अपार सफलता हासिल करते हुए दिखाई देंगे। इस बात की भी प्रबल संभावना है कि कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपकी मिल जाए।

टेन ऑफ वैंड्स सेहत के मामले में इन जातकों को आराम करने की सलाह दे रहा है। इस अवधि में आपको खुद के लिए थोड़ा समय निकलते हुए अपने स्वास्थ्य को प्राप्तमिकता देनी होगी क्योंकि आप थक चुके हैं। ऐसे में, एक बार दोबारा तरोताज़ा महसूस करने के लिए एक ब्रेक अवश्य लें। 

शुभ अंक: 9

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फार्च्यून

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स

द व्हील ऑफ फार्च्यून भविष्यवाणी कर रहा है कि वृषभ राशि वाले अब सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। क्या आप अपनी पसंद के व्यक्ति के सामने दिल की बात रखने की सोच रहे हैं? या फिर पार्टनर के साथ रिश्ते को बेहतर करना चाहते हैं? क्या आपको रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? यदि हाँ, तो अब आप चिंता न करें क्योंकि परिस्थितियां जल्द ही आपके पक्ष में आ जाएंगी।

पेज ऑफ वैंड्स बता रहा है कि आर्थिक जीवन में हालात आपके पक्ष में होंगे। साथ ही,  आपके पास अपने बिलों का भुगतान करने और एक सुख-सुविधा पूर्ण जीवन जीने के लिए पर्याप्त पैसा होगा। इस सप्ताह आप धन को बहुत सोच-समझकर खर्च करेंगे और ऐसे में, आप एक बजट का निर्माण करेंगे। 

करियर की बात करें, तो एट ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि वृषभ राशि के जातकों का सारा ध्यान अपने काम पर होगा और इस पूरे सप्ताह आप काम में व्यस्त नज़र आएंगे। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि काम में ज्यादा डूबने से खुद को बचाएं, अन्यथा आपसे जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पल छूट सकते हैं। 

टू ऑफ कप्स को स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा कार्ड कहा जाएगा जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप दोस्तों और परिवार वालों की सहायता से बेहतर स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर, यह जातक अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे और कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। 

शुभ अंक: 6

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स 

मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इस सप्ताह आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपके दिल को चोट पहुंचें। ऐसा इसलिए संभव होगा क्योंकि आपकी पार्टनर के साथ तीखी बहस हो सकती है और यह विवाद काफ़ी बढ़ सकता है इसलिए आपको गुस्सा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

आर्थिक जीवन के लिए नाइट ऑफ वैंड्स कहता है कि मिथुन राशि के जातकों का रवैया धन के प्रति लापरवाह हो सकता है। ऐसे में, आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि आपकी बचत खत्म न होने पाएं, अन्यथा आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपको धन की बचत और पैसों को सोच-समझकर खर्च करना होगा।

क्वीन ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि यह जातक अपने करियर से ख़ुश और संतुष्ट दिखाई देंगे। ऐसे में, आप मौजूदा नौकरी में बने रहना पसंद करेंगे। इन जातकों को कार्यस्थल पर काम से जुड़ी  नई-नई चीज़ें सीखने के अनेक अवसर प्राप्त होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप तरक्की हासिल कर सकेंगे। 

टू ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मिथुन राशि वालों को अनकही भावनाएं या अनकहे शब्द परेशान कर रहे हैं और इसका असर आपके स्वास्थ्य पर नज़र आ रहा है। ऐसे में, आपको अपने आसपास के वातावरण पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है और आवश्यक होने पर आप जरूरी बदलाव भी कर सकते हैं ताकि आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकें। 

शुभ अंक: 5

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द फूल 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

करियर: स्ट्रेंथ
स्वास्थ्य: द टॉवर

कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द फूल कार्ड मिला है जो कि एक अच्छा कार्ड कहा जाएगा। यह दर्शा रहा है कि यह जातक अपने रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं या फिर अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता बना रहे, तो आपको विश्वास रखना होगा कि परिस्थितियाँ आपके पक्ष में रहेंगी। ऐसे में, आपको हार मानने की बजाय लगातार कोशिश करते रहना होगा और दुनिया को एक अलग नजरिये से देखना होगा। प्रेम जीवन में द फूल साहस और सकारात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है। 

किंग ऑफ वैंड्स आर्थिक जीवन में अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। इस अवधि में इन जातकों की ऊर्जा, अनुभव और जोश आपको धन से संबंधित सभी तरह के लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों के भीतर करियर या व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता हासिल करने की अपार क्षमता है।

करियर को लेकर स्ट्रेंथ भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप तेज़ी से अपने लक्ष्य पाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। करियर के लिए निर्धारित किये गए लक्ष्यों के प्रति आपके विचार स्पष्ट होंगे और अब आप समझ सकेंगे कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही, आप करियर में स्थिरता पाने में सक्षम होंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें, तो द टॉवर संकेत कर रहा है कि यह जातक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में बुरे दौर से गुजर रहे हैं और यह अवधि अभी जारी रहने की आशंका है इसलिए आपको धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

शुभ अंक: 4

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हर्मिट   

करियर: द हैरोफ़न्ट
स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए एट ऑफ वैंड्स को शुभ माना जाएगा। अगर आप और आपके पार्टनर एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं, तो अब आपकी बातचीत दोबारा शुरू हो जाएगी। संभव है कि आपका साथी आपके लिए सही है या नहीं, इस बात को लेकर आप असमंजस की स्थिति में हो सकते हैं। ऐसे में, यह सप्ताह आपके विचारों को स्पष्ट करने का काम करेगा कि आप सही इंसान के साथ हो। साथ ही, आपका रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। आप दोनों ही अपने रिश्ते को मज़बूत करने के लिए प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। 

आर्थिक जीवन के लिए द हर्मिट कह रहा है कि इन जातकों की आर्थिक स्थिति स्थिर और मज़बूत बनी रहेगी। ऐसे में, अब आपका सारा ध्यान वित्तीय जीवन पर केंद्रित होगा और इसके लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे। इस सप्ताह आप तनाव मुक्त जीवन जिएंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपको धन की चिंता परेशान नहीं करेगी। यह हफ्ते आपके लिए ख़ूब धन लाभ लेकर आएगा।

द हैरोफ़न्ट करियर के क्षेत्र में भविष्यवाणी करता है कि यह सप्ताह आपके लिए अच्छा और सफलता से पूर्ण रहेगा। यह कार्ड आपके लिए प्रगति लेकर आएगा और इसके परिणामस्वरूप, यह लोग करियर में अच्छी उपलब्धियां अपने नाम कर सकेंगे। साथ ही, आपकी सभी भौतिक इच्छाएं पूरी होंगी। 

टू ऑफ वैंड्स स्वास्थ्य को लेकर बता रहा है कि अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हैं, तो अब आप स्वस्थ हो सकेंगे। संभव है कि आपको विदेश जाना पड़ें या फिर आप इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं और ऐसे में, आप जल्द ही स्वस्थ हो सकेंगे। 

शुभ अंक: 1

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: टेम्पेरन्स 

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: सेवेन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स 

कन्या राशि वालों को प्रेम जीवन में टेम्पेरन्स कार्ड मिला है और यह आपको दिल और दिमाग के बीच संतुलन कायम करने के लिए कह रहा है। बिना सोचे-समझे किसी भी रिश्ते में आने से बचें और विचार-विमर्श करके ही आगे बढ़ें।

फोर ऑफ स्वॉर्ड्स आर्थिक जीवन को लेकर बता रहा है कि इस सप्ताह आप ज्यादातर समय धन के बारे में सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, आप आर्थिक स्थिति को सुधारने के बजाय इस ख़्याल में डूबे रहेंगे कि आप कितने मुश्किल हालातों में फंसे हुए हैं इसलिए आपको खर्चों को नियंत्रित और धन की बचत करने की सलाह दी जाती है।

सेवेन ऑफ कप्स करियर के संबंध में असमंजस की स्थिति को दर्शा रहा है। हालांकि, इससे बाहर आने के कई तरीके मौजूद होंगे और आपके सामने कई विकल्प होंगे, लेकिन आपको कौन सा रास्ता चुनना है या फिर करियर के क्षेत्र में किस दिशा का चुनाव करना है, यह फैसला लेने में आप असमर्थ रह सकते हैं। 

थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और आप पर नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। संभव है कि यह जातक ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे हों। 

शुभ अंक: 3

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स  

करियर: जस्टिस
स्वास्थ्य: डेथ 

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में ऐस ऑफ़ कप्स मिला है जो नए रिश्ते की शुरुआत को दर्शा रहा है। यह सप्ताह आपके लिए प्रेम और रोमांस से भरा रहेगा। ऐसे में, यह जातक नए रिश्ते का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। आने वाला समय आपके व्यक्तिगत जीवन के लिए शानदार कहा जाएगा। संभव है कि आपको मनचाहे व्यक्ति से प्रेम का प्रस्ताव मिल सकता है।

आर्थिक जीवन में ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स आपको तार्किक रूप से सोच-विचार करने के लिए कह रहा है। हालांकि, धन के संबंध में आपके दिल और दिमाग के बीच में अंतर देखने को मिल सकता है। इस हफ़्ते में आपको जोश या आवेग में आकर काम करने से बचना होगा और योजना बनाकर हर काम करें।

आपके करियर के लिए जस्टिस कार्ड कह रहा है कि इस सप्ताह तुला राशि वालों के कार्यों का वरिष्ठों द्वारा विश्लेषण किया जा सकता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको कोई देख नहीं रहा है, तो शांति से बैठकर ध्यान से आसपास की बातों पर गौर करें क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी आपके हर काम को बहुत बारीकी से देख रहे होंगे। हालांकि, इस परीक्षा को आप सफलतापूर्वक पार कर लेंगे और वह कामयाबी हासिल कर सकेंगे जिसके आप हक़दार हैं। 

तुला राशि वालों की सेहत इस सप्ताह ज्यादा अच्छी नहीं रहने की आशंका है। ऐसे में, आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा। साथ ही, अपनी फिटनेस पर नज़र बनाए रखनी होगी। इन जातकों को स्वस्थ होने के लिए डॉक्टर की सहायता के साथ-साथ परिवार का प्यार भी चाहिए होगा। कोई अनजाना रोग आपको परेशान कर सकता है और आपको चोट आदि लगने की भी आशंका है। 

शुभ अंक: 7

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: टेम्पेरन्स 

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: फोर ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स 

वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए टेम्पेरन्स कार्ड कह रहा है कि इन जातकों को अपने रिश्ते में संतुलन बनाकर चलना होगा और ऐसे में, इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए अपनी पहचान न खोएं। आपकी खुद की एक अलग पहचान है जो सबसे जरूरी है और पार्टनर को यह बात समझनी होगी।

आर्थिक जीवन की बात करें तो, नाइट ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को धन का अच्छे से प्रबंधन करने के साथ-साथ पैसों की बचत भी करनी होगी। इस हफ़्ते आपके पास विभिन्न स्रोतों से धन आता रहेगा, लेकिन आशंका है कि यह जिस रफ़्तार से आपके पास आएगा उसी तेज़ी से चला भी जाएगा। ऐसे में, आपको बेकार के खर्चों से बचना होगा। 

करियर को लेकर फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि इस सप्ताह आप नौकरी या करियर के क्षेत्र में असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं या फिर काम से अप्रसन्न रह सकते हैं। आप काम में खुद की काबिलियत को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं क्योंकि आपके मन में दूसरों की सफलता और उपलब्धियों के प्रति जलन के भाव हो सकते हैं। 

स्वास्थ्य की दृष्टि से, नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि यह जातक सर्दी-जुकाम, कोई संक्रमण या वायरल आदि की चपेट में आ सकते हैं जो एक लंबे समय तक आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। यह समस्याएं ज्यादा से ज्यादा एक या दो हफ्ते तक बनी रह सकती हैं और ऐसे में, यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। साथ ही, आपको अपना गुस्सा नियंत्रण में रखना होगा। 

शुभ अंक: 8

धनु राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द फूल कह रहा है कि आपके निजी जीवन में कोई रोमांचक परिवर्तन आ सकता है। सामान्य शब्दों में कहें, तो यह जातक अपने जीवन में एक नए सफर की शुरुआत कर सकते हैं। संभव है कि आपका रिश्ता अभी शुरुआती दौर में हो।

आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो संकेत कर रहा है कि इन जातकों को इस हफ़्ते किसी भी तरह का कोई जोखिम लेने से बचना होगा। साथ ही, आपको उन चीजों को प्राथमिकता देनी होगी जो सुरक्षित और विश्वास के लायक हों। संभव है कि इस अवधि में आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई बड़े लक्ष्य के लिए बजट तैयार कर रहे हों और उसके लिए आप धीमी गति से बचत भी कर रहे हों। ऐसे में, अपने खर्चों को रोकना आपके लिए सहायक साबित होगा। 

करियर की बात करें, तो पेज ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इन जातकों के विचार पेशेवर जीवन को लेकर स्पष्ट होंगे। साथ ही, करियर के क्षेत्र में होने वाली घटनाओं से आप नाख़ुश दिखाई दे सकते हैं जो कि आपके लिए एक चेतावनी हो सकती है। ऐसे में, आपको अपने लक्ष्यों को लेकर विचारों को स्पष्ट करना होगा।

स्वास्थ्य में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह एक शुभ कार्ड कहा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए उत्तम रहेगा और ऐसे में, आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। इन लोगों को अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए नियमित व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। 

शुभ अंक: 12

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

करियर: द टॉवर
स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

मकर राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए टेन ऑफ कप्स को शानदार कार्ड कहा जाएगा। यह एक नई और खुशियों से भरी शुरुआत की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, टेन ऑफ कप्स प्रेम, सच्ची भावनाओं, इंटिमेसी और दया आदि का भी प्रतिनिधित्व करता है। इस अवधि में आप नए दोस्त बनाने के साथ-साथ नए रिश्ते में प्रवेश करने में सक्षम होंगे जो आपके लिए अच्छे साबित होंगे और स्वार्थ से दूर होंगे। ऐसे रिश्ते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे।

आर्थिक जीवन में क्वीन ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह मकर राशि वाले बेकार की चीज़ों पर पैसा खर्च करने से बचेंगे और धन की योजना बनाएंगे। बात करें धन से जुड़ी योजनाओं की, तो यह सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि इस दौरान आप भविष्य को लेकर प्लानिंग करते हुए नज़र आएंगे।

करियर के संबंध में द टॉवर बता रहा है कि मकर राशि के कुछ जातक नौकरी छोड़ने के बारे में विचार कर सकते हैं और ऐसे में, आप दूसरे काम जारी रखने या फिर उच्च शिक्षा हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।  इन जातकों के मन में उथल-पुथल मची रहने की आशंका है और आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपकी दुनिया खत्म हो रही हो। लेकिन, चिंता न करें हालात जल्दी ही सही हो जाएंगे।

टू ऑफ वैंड्स सेहत को लेकर कह रहा है कि यह जातक दुनिया को एक अलग नज़रिये से देखेंगे। यह समय आपके लिए सकारात्मक रहेगा क्योंकि अब जिन समस्याओं से परेशान थे, अब आपको उनसे निजात मिलेगी। ऐसे में, आप स्वस्थ और तरोताज़ा महसूस करेंगे। 

शुभ अंक: 10

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स 

करियर: ऐस ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स 

कुंभ राशि वालों को प्रेम जीवन में पेज ऑफ कप्स मिला है जो आपके रिश्ते में सौहार्द, दया और सही फैसला लेने की क्षमता को दर्शा रहा है। हालांकि, इस कार्ड को एक चेतावनी के रूप में भी आप देख सकते हैं और ऐसे में, आपको अत्यधिक भावुक होने से बचने की सलाह दी जाती है।  साथ ही, भावनाओं में बहकर कोई भी काम न करें।

टू ऑफ वैंड्स आपकी अच्छी आर्थिक स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है। लेकिन, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होगा कि आपके पास ख़ूब पैसा आएगा परंतु आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन आता रहेगा। ऐसे में, इस पूरा सप्ताह आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे।

ऐस ऑफ वैंड्स आपके करियर को लेकर बता रहा है कि इस हफ़्ते आपको प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे या फिर आप नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इस बात की प्रबल संभावना है कि आप एक नए व्यापार को शुरू करें। साथ ही, कुंभ राशि के कुछ लोग एक लंबे समय के बाद अपने करियर या पढ़ाई की दोबारा शुरुआत करेंगे।

एट ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि इस राशि के जातक तनाव, अनजान भय, नकारात्मक विचार से परेशान रह सकते हैं या स्वयं पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, इन लोगों के लिए अच्छे से काम करना मुश्किल हो सकता है। आपके मन में चल रहे बुरे विचारों को दूर करने के लिए आप किसी ऐसे से बात करें जो आपके बेहद करीब हों।        

शुभ अंक: 4

मीन राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्स  

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: नाइट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों का ध्यान रिलेशनशिप में आने पर नहीं होगा क्योंकि यह सिंगल जीवन का आनंद ले रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो आप जैसे हैं वैसे खुश हैं और अब आप दुनिया को अपनी क्षमताएं दिखाने के लिए तैयार हैं।

आर्थिक जीवन को लेकर फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि यह जातक अपनी आर्थिक स्थिति को स्थिर करने और धन से जुड़े लक्ष्य पाने के लिए काफ़ी प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, आपको धन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, लेकिन आप अपनी दृढ़ता के बल पर इन परेशानियों से पार पाने में सक्षम होंगे।

करियर के संबंध में नाइट ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों को करियर के क्षेत्र में नए अवसरों की प्राप्ति होगी या फिर आपको नई नौकरी मिल सकती है। अगर आपने कहीं नौकरी या कोर्स के लिए अप्लाई किया है और आप उनके जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है क्योंकि यह कार्ड सफलता का भी प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इस हफ़्ते करियर में परिस्थितियां आपके पक्ष में रहने की संभावना है।

पेज ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि यह अवधि मानसिक विचारों में स्पष्टता और हीलिंग की तरफ इशारा कर रही है। यह कार्ड दर्शाता है कि आप में किसी भी तरह की मानसिक समस्या या परेशानियों से बाहर आने की अपार क्षमता है।  

शुभ अंक: 3

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या टैरो अशुभ है?

उत्तर 1. नहीं, टैरो बिल्कुल अशुभ नहीं है और यह भविष्य बताने की एक आध्यात्मिक एवं प्राचीन विद्या है। 

प्रश्न 2. टैरो स्प्रेड क्या है?

उत्तर 2. टैरो कार्ड्स के माध्यम से किसी व्यक्ति को उसका भविष्य बताया जाता है।

प्रश्न 3. क्या कोई इंसान अपने लिए टैरो भविष्यवाणी कर सकता है?

उत्तर 3. हाँ, यह संभव है और टैरो विद्या सीखकर आप ऐसा कर सकते हैं।  

 

जुलाई की शुरुआत इन मूलांक के लिए अति-शुभ, नौकरी, व्यापार में सफलता के प्रबल योग!

कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक? 

रूट नंबर या मूलांक जानने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करना होता है। रूट नंबर 1 से 9 के बीच में कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आप किसी महीने की 12 तारीख को हुए हैं तो आपका मूलांक 1 + 2 मतलब 3 बनता है। इसी तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं और मूलांक आधारित भविष्यफल से अपना साप्ताहिक भविष्यफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल

न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से ताल्लुक जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि का एकल अंक होता है। यह अंक अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव में आते हैं। 

जैसे अंक एक पर सूर्य का आधिपत्य होता है, दूसरे पर चंद्रमा का, तीसरे पर गुरु का, चौथे पर राहु का, पांचवे पर बुध का, छठे अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है, सातवें पर केतु का, आठवें पर शनि का, और नौवें पर मंगल का शासन होता है। इन ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आते हैं।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (30 जून- 6 जुलाई, 2024) आपके बारे में क्या भविष्यवाणी लेकर आया है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल  30 जून- 6 जुलाई, 2024

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, या फिर 28 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है) 

मूलांक 1 के तहत जन्म लेने वाले जातक आमतौर पर अपने जीवन में ज्यादा पेशेवर होते हैं और बड़े निर्णय लेकर उस पर टिके रहने की साहस दिखाते हैं। आपके पास ज्यादा प्रशासनिक गुण होते हैं और इन्हीं गुणों के दम पर आप अपने जीवन में तेजी से आगे भी बढ़ते हैं। आप राजाओं जैसे दिखते हैं उन्हीं के जैसे आपके काम भी होते हैं और आपकी विशेषता आपकी इसी खूबी को माना गया है। मूलांक 1 के जातकों के लिए ज्यादा काम से संबंधित यात्राएं जीवन में मुमकिन होती हैं। आप बड़े से बड़े काम को अंजाम देने में माहिर होते हैं। हालांकि आप स्वभाव में थोड़ी आवेगी होते हैं जिसकी वजह से कई बार आपको मुसीबत का सामना भी करना पड़ सकता है। मूलांक के जातक घूमने के बहुत शौकीन होते हैं और इनका मन घूमने फिरने में ज्यादा लगता है। यह जातक अपने हित के बारे में सोचते हैं और उसके अनुसार ही काम करते हैं और अपने जीवन में बहुत ही जल्द फैसला लेने के लिए जाने जाते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके रिश्ते में आपका मिलनसार स्वभाव और जीवनसाथी के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के चलते जीवन में खुशियां बनी रहने वाली हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आपका दृष्टिकोण बेहद ही सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण रहेगा। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो इस मूलांक के कुछ जातकों का अपने पार्टनर के साथ अहंकार से संबंधित कुछ समस्याएं होने की भी प्रबल आसन का नजर आ रही है। 

शिक्षा: इस मूलांक के जो जातक प्रशासनिक नौकरियों जैसे सिविल सेवा या किसी अन्य सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनकी तैयारी के लिहाज से यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। आप किसी भी तरह के परिणाम की अपेक्षा कर रहे हो तो इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आप इस परीक्षा में सफल भी होंगे। इस सप्ताह आप पढ़ाई में ज्यादा व्यवसायिकता दिखने में कामयाब होंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। 

पेशेवर जीवन: आपको आधिकारिक पद पर नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आपको सरकार या उच्च अधिकारियों से भी लाभ मिलने की संभावना है। कार्यस्थल पर आप में एक नई ऊर्जा देखने को मिलेगी और आपके नेतृत्व गुणों की सराहना की जाएगी। एक टीम लीडर के रूप में आप खुद की छवि तैयार करने में और जीवन में आगे बढ़ाने में कामयाब रहने वाले हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक शक्ति शानदार रहेगी और इसे उत्तम ही बनाए रखने के लिए आपको स्वस्थ भोजन करने और व्यायाम और ध्यान करने की सलाह दी जाती है। आपका प्रतिरक्षा स्तर उच्च रहेगा जिसके दम पर आप स्वस्थ जीवन का आनंद उठाएंगे। 

उपाय: प्रतिदिन 19 बार ‘ॐ भास्कराए नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है।)

मूलांक 2 के तहत जन्म लेने वाले जातक आमतौर पर अपने परिवार के लोगों और प्रियजनों के साथ भावनात्मक बहस में शामिल होकर उनके लिए परेशानी पैदा करने की कोशिश करते हैं। उनकी ऐसी प्रवत्ति के चलते वह खुद को लोगों से दूर करने का प्रयास भी कर सकते हैं। कभी-कभी उनका दिमाग थोड़ा ज्यादा अस्थिर नजर आता है जो इस मूल के जातकों को लोगों से दूर करता है और उन्हें बड़ी उपलब्धियां जीवन में हासिल करने से रोक सकता है। मूलांक 2 के जातकों की मानसिकता कई बार इतनी सीमित भी नजर आती है कि आप कुछ भी व्यापक सोच नहीं पाते हैं और इस सोच के चलते आप जीवन में पीछे रह जाते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह जितना हो सके अपने साथी से किसी भी तरह की बात के संदर्भ में बहस करने या उन पर दबाव डालने से बचें। अगर कोई परेशानी है तो अपने साथी से बातचीत करें और उन्हें समझाने की कोशिश करें। अपने पार्टनर की वफादारी पर जरा भी संदेह न करें और एक दूसरे को उचित स्पेस देने का प्रयत्न करें। 

शिक्षा: इस दौरान आपको अपनी पढ़ाई के संबंध में ध्यान केंद्रित रखने में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि उच्च इच्छाओं के चलते हैं आपका ध्यान भटक सकता है जिसकी वजह से आपको जीवन में परेशानी और लक्ष्य को प्राप्त करने में असफलता मिल सकती है। पढ़ाई में आपकी एकाग्रता कम होने के चलते आपके प्रयास असंतुलित नजर आने वाले हैं। इस सप्ताह बेहद आवश्यक रहेगा कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखें। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है क्योंकि आपके पास उचित रणनीतियां भी होगी और आपके प्रयास अच्छे परिणाम भी लेकर आएंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा और मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अगर आप नौकरी पेशा है तो इस सप्ताह के दौरान आप काम में उच्च प्रतिष्ठा हासिल करने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे और इस तरह नौकरी में पदोन्नति या फिर किसी तरह का प्रोत्साहन पाना इस सप्ताह आपके लिए संभव नहीं रहने वाला है। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस सप्ताह के दौरान आपको लू के चलते कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि खुद को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटेड रखें, ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें। इसके अलावा मूलांक 2 की महिलाओं को हार्मोन या फिर मेनोपॉज से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस दौरान आपको सर्दी और खांसी होने का खतरा भी बना हुआ है। सचेत रहें। 

उपाय: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के लिए 6 महीने की पूजा करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है।)

मूलांक 3 के ज्यादा आमतौर पर व्यापक विचारों वाले होते हैं। आप ज्यादा आध्यात्मिक होते हैं और इस नीति को अपनाने में आप अपनी मानसिक स्थिति में सुसंगत होते हैं। ऐसे जातकों के लिए अपने जीवन में करियर के संबंध में ज्यादा लंबी दूरी की यात्राएं संभव होती हैं। आप अपने अहंकारी स्वभाव के चलते कभी-कभी व्यक्तिगत मोर्चे पर असफलता भी प्राप्त कर सकते हैं और आप ज्यादा स्पोर्टी और व्यापक सोच वाले नहीं होते हैं। मूलांक 3 के जातक बड़े निर्णय लेने में ज्यादा बुद्धिमानी दिखाते हैं जो आपके लिए अनुकूल भी साबित होते हैं। अगर यह जातक किसी निर्णय पर आगे बढ़ते हैं तो मुमकिन है कि यह उनके करियर, वित्त आदि से संबंधित हो सकता है। मूलांक 3 के जातक अपनी छिपी हुई क्षमता को पहचानने की स्थिति में नजर आते हैं जो उनकी पहुंच से परे क्षमता को बढ़ा सकता है और जीवन में कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन कर सकता है।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके पास किसी प्रतिबद्धता या रिश्ते में प्रवेश करने की अच्छी संभावनाएं नजर आने वाली है लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि आपको अपनी बुद्धि का उपयोग करना चाहिए और केवल भावनाओं में बहकर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते अनुकूल बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण रिश्ते के मिसाल कायम करना इस सप्ताह आपके लिए अनिवार्य रहने वाला है।

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र मास्टर्स और पीएचडी के लिए उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्राप्त होगी, जीवन से सारा भ्रम समाप्त होगा और आप अपने लक्ष्य के बारे में ज्यादा स्पष्टता हासिल करेंगे। 

पेशेवर जीवन: आपको अपनी नौकरी के संबंध में पदोन्नति आदि प्राप्त हो सकती है। नौकरी में कौशल में वृद्धि नजर आएगी। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो यह उचित समय है कि आप व्यवसाय मंडलियों और सहयोगियों के बीच अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे और अच्छा मुनाफा कमाने की स्थिति में भी नजर आएंगे। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक योग और ध्यान जैसी कुछ आध्यात्मिक और शारीरिक गतिविधियों में शामिल होते नजर आएंगे जिससे आपके शरीर और आत्मा पर अनुकूल परिणाम देखने को मिलेगा। आपकी ओर से प्रतिरक्षा स्तर बढ़ेगा जिसका साफ और सीधा सकारात्मक असर आपकी सेहत पर नजर आएगा। 

उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है।)

मूलांक 4 के जातक लंबी दूरी की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं और आपको ऐसी यात्राओं से लाभ भी मिलता है और आपका उद्देश्य भी पूरे होते हैं। मुमकिन है कि इन लोगों में ज्यादा जुनून होता है और आपकी इन प्रवृत्तियों को और अधिक विकसित करने और आगे बढ़ाने की कोशिश जीवन भर करते रहते हैं। आप दिखने में थोड़े नीरस अवश्य लग सकते हैं लेकिन साथी जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण जुनून और चुनौतियों से भरा रहता है। आप अटकल लगाने में ज्यादा उत्सुकता दर्शाते हैं और उसे ज्यादा आकर्षण के साथ ले जाते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह प्रबल संभावना नजर आ रही है कि खुद से प्रेम के चलते आप अपने साथी की अपेक्षा या अनदर कर सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच टकराव होने की आशंका है। इसमें आपको सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह के दौरान अपने रिश्ते को समान रूप से प्राथमिकता दें। आपको अहंकारी भावनाओं से बचने की भी सलाह दी जा रही है अन्यथा इससे आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते का सामंजस्य बिगड़ सकता है। आपके लिए ज्यादा मित्रतापूर्ण होना भी आवश्यक रहने वाला है ताकि आप अपने जीवन में प्रेम के संदर्भ में सुख का अनुभव कर पाएँ।

शिक्षा: अगर आप उच्च शिक्षा या विदेश में अध्ययन की संभावना की तलाश में है तो मुमकिन है कि आपकी यह इच्छाएं इस सप्ताह पूरी ना हो पाए। एकाग्रता की कमी और पढ़ाई में भटकाव जैसी गलतियों का आपको इस सप्ताह सामना करना पड़ेगा। यह आपके लिए पढ़ाई के संबंध में बड़े निर्णय लेने का उचित समय नहीं साबित होगा। आपको अपनी पढ़ाई में ज्यादा प्रयास करके अपनी आशाओं पर लगाम लगाने की आवश्यकता इस सप्ताह पड़ेगी और तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो मुमकिन है कि आप जिस काम को कर रहे हैं उस काम में अपना दबदबा पूरी तरह से ना बना पाएँ। आप वरिष्ठों के अधिक काम के दबाव से परेशान हो सकते हैं। साथ ही आपके सहकर्मियों से भी आपको ज्यादा सहयोग और समर्थन नहीं मिलेगा बल्कि इसके विपरीत आपको उनकी तरफ से कुछ परेशानियों का सामना ही करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि आपके सहकर्मी आपके काम में आगे बढ़ने में मदद ना करें और इसका कारण उनके अंदर मौजूद ईर्ष्या हो सकती है। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस अवधि के दौरान उच्च लाभ प्राप्त करने की संभावना बहुत ही काम नजर आ रही है। आपके व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों के प्रति ईर्ष्यालु रवैया ज्यादा रहने वाला है जिसके चलते आप ज्यादा लाभ नहीं हासिल कर पाएंगे। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य के तो इस सप्ताह आपको ज्यादा तला भुना और वसायुक्त भोजन करने से त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको जितना हो सके तले भुने भोजन से बचने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा आपको मोटापे की परेशानी भी इस सप्ताह दिक्कत में डाल सकती है इसीलिए ज्यादा गरिष्ठ भोजन करने से बचें और अपनी सेहत का ध्यान दें। 

उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है।)

मूलांक 5 के जातक किताबें पढ़कर और अन्य शोध निष्कर्ष के माध्यम से हमेशा अपनी बुद्धि बढ़ाने का प्रयास करते नजर आते हैं। इसके अलावा इस सप्ताह आपकी मानसिकता ज्यादा आध्यात्मिक रहने वाली है और आप अपनी रचनात्मक शक्तियों को बढ़ाने और उसके अनुसार जीवन में आगे बढ़ने का अनुसरण करते नजर आएंगे। यह जातक इस सप्ताह के दौरान अपनी क्षमता का उपयोग करके अपनी बुद्धि को संपत्ति या अपने लिए फायदे में भी बदल सकते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवन साथी के साथ सामाजिक व्यवहार अच्छा बनाए रखने की स्थिति में नजर आएंगे। इससे रिश्ते में कुछ नैतिक मूल्यों की वृद्धि देखने को मिलेगी जिससे आपके और आपके जीवन साथी के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। आप और आपका साथी परिवार में किसी शुभ अवसर में भाग ले सकते हैं इससे भी आपको खुशियां प्राप्त होगी। इस सप्ताह के दौरान आप दोनों का रिश्ता ऐसा नजर आएगा जैसे आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए हैं और आप इसका खुलकर लाभ उठाएंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह आप व्यवसायिक अध्ययन जैसे वित्तीय लेखांकन, लागत और प्रबंधन से संबंधित अध्ययन करने के लिए अच्छी स्थिति में नजर आएंगे। इन अध्ययन के आपके प्रयासों के संबंध में आपको अच्छी बढ़त प्राप्त होगी। आप अच्छा स्कोर करने और उसके संबंध में पेशेवर मानक स्थापित करने में कामयाब रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: नौकरी और व्यवसाय दोनों में आप अच्छा प्रदर्शन करने और ज्यादा आय प्राप्त करने में इस सप्ताह सक्षम नजर आएंगे। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आप खुद को आगे बढ़ाने और अपने द्वारा किए गए काम के संदर्भ में मान सम्मान हासिल करने में भी कामयाब रहने वाले हैं। आप जो भी काम कर रहे हैं उसके संबंध में आप अपने कार्य क्षेत्र पर अपने लिए एक अनोखी जगह बनाएंगे और अपने सहकर्मियों के आगे वर्चस्व हासिल करेंगे। वहीं इसके विपरीत अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हैं तो आप जो कुछ भी करते हैं उसमें तर्क ढूंढने में आपको कामयाबी मिलेगी और इस बात को अपने व्यवसाय में आप लागू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। अपने व्यवसाय के प्रति आपके जुनून को विकसित करने के लिए यह समय का शानदार रहेगा। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपके अंदर मौजूद ऊर्जा और उत्साह के चलते इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहने वाला है। मुमकिन है कि आपको छोटे-मोटे सिर दर्द और थोड़ी थकान जीवन में उठानी पड़े। हालांकि इससे बड़ी कोई परेशानी आपको इस सप्ताह नहीं होगी। 

उपाय: प्रतिदिन कौवों को गुड़ खिलाएं।

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है।)

मूलांक 6 के जातक मनोरंजन में ज्यादा रुचि रखते हैं और दूसरों का मनोरंजन करने के लिए भी हर वक्त तैयार नजर आते हैं। आप अपने जीवन में ऊंचे लक्ष्य रखते हैं और उचित मानक निर्धारित करते हैं। दूसरी तरफ आप हमेशा खुद पर गर्व करते हैं और जो कहते हैं या जो करते हैं वह हमेशा सही साबित होता है। मूलांक 6 के जातक अपने जीवन काल में हमेशा लंबी यात्राओं पर जाते रहते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आपको अपने साथी के स्वास्थ्य और भावनात्मक जरूरत पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ने वाली है क्योंकि अगर आपने इन दोनों ही जरूरतों को नजरअंदाज किया तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। आपके जीवनसाथी के साथ आपसी समझ की कमी आपको झेलनी पड़ सकती है जिससे आपके जीवनसाथी के साथ आपके जीवन में खुशियां थोड़ी कम नजर आएंगी। साथ ही आपका साथी आपके प्रति तालमेल या रुचि भी थोड़ी कमी दिखाएगा। 

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान आपको पढ़ाई को लेकर ज्यादा एकाग्रता दिखाने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको अच्छी योजना बनाने की जरूरत पड़ने वाली है और इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा कि आप कर क्या रहे हैं? इस सप्ताह आप जो पढ़ेंगे उसे याद नहीं रख पाएंगे और यह आपके लिए एक बाधा के रूप में काम करेगा।

पेशेवर जीवन: अगर आप काम कर रहे हैं या नौकरी पेशा हैं तो मुमकिन है कि आप हाई प्रोफाइल देखते हैं जो कर रहे हैं उसके प्रति अधिक दक्षता दिखाने की स्थिति में ना नजर आए। आपको योजना बनाने और व्यवस्थित रूप से काम करने की आवश्यकता पड़ेगी तभी आप उच्च मानक स्थापित करने और शीर्ष पदों तक पहुंचाने की स्थिति में नजर आएंगे। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो मुमकिन है कि आप अपने व्यवसाय में समय सीमा ना देख पाएँ, उच्च लक्ष्य हासिल ना कर पाएँ और इस तरह से ज्यादा मुनाफा कमाने की स्थिति में ना रहें। यहां यह भी मुमकिन है कि आपका प्रतिस्पर्धी किसी तरीके से आपके जीवन में गुस्से की वजह बन रहे हैं। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस सप्ताह के दौरान आपको हड्डियों से संबंधित किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या जैसे गठिया या फिर आंखों से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको मधुमेह की समस्या होने का खतरा भी बना हुआ है जो आपके प्रतिरक्षा स्तर में कमी के चलते हो सकता है। परिणाम स्वरुप आपको अपने जीवन में ऊर्जा का नुकसान उठाना पड़ेगा। 

उपाय: प्रतिदिन 24 बार ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 7  

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है।)

मूलांक 7 के जातक जातकों के पास जीवन में जीत हासिल करने के हर तरह के कौशल मुमकिन होते हैं। साथ ही आप शीर्ष पर अपना नाम लिखने के लिए इन कौशलों का प्रयोग भी करते हैं। मूलांक 7 के जातक हमेशा खुद को एक उच्च स्तरीय पेशेवर में परिवर्तित करने के लिए अपने अंदर मौजूद इन कौशल का उपयोग करते हैं। यह जातक दार्शनिक और मनोवैज्ञानिक बनते हैं। मूलांक 7 के जातकों को अपने जीवन में ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यह जातक अपनी बहुमुखी कौशल को उजागर करने का जीवन भर प्रयास भी करते हैं। 

प्रेम जीवन: आपको अपने गुस्से और अहंकार को लेकर सतर्क रहने की जरूरत पड़ने वाली है। अन्यथा इसका आपके वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आपको इस सप्ताह के दौरान अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है और अपने जीवन में खुशियां बनाए रखने के लिए आपको अपने दृष्टिकोण में ज्यादा धैर्य भी दिखाना पड़ेगा। आप अपने जीवन साथी के साथ बातचीत करके अपने रिश्ते को वापस से दोस्ताना और खुशहाल बना सकते हैं और अपने बीच मौजूद किसी भी तरह के मतभेद को दूर कर सकते हैं। ऐसी बातचीत करके आपके और आपके जीवनसाथी के बीच का तालमेल शानदार बना रहेगा।

शिक्षा: अगर आप राजनीति, विज्ञान, मानव संस्थान, इतिहास के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस अवधि में आप निश्चित तौर पर उन्नति करते नजर आएंगे लेकिन आपको ज्यादा एकाग्रता प्राप्त करने में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है और इन क्षेत्रों में चूक होने के चलते आप उन लक्ष्यों को प्राप्त करने से चूक सकते हैं। जिन्हें आप प्राप्त करने का लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं। आपको अपनी पढ़ाई के संबंध में पेशेवर दृष्टिकोण अपनाने की इस सप्ताह जरूरत पड़ेगी और यही एकमात्र तरीका रहने वाला है जिससे आप पढ़ाई में सफलता हासिल कर पाएंगे। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो नौकरी में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं और यह बाधाएँ आपको अपने सहकर्मियों से मिलने वाली है। सहकर्मी आपका नाम खराब करने की इस सप्ताह कोशिश कर सकते हैं जिसकी वजह से आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए यह सप्ताह हम थोड़ा काम अनुकूल रहने वाला है और अगर आप व्यवसाय के संबंध में ज्यादा उम्मीदें रख रहे हैं तो इस सप्ताह आपको रिटर्न भी ज्यादा नहीं मिलेगा।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको त्वचा संबंधी एलर्जी और सन बर्न होने के आशंका नजर आ रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी भी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से आप अपने स्वास्थ्य को उत्तम नहीं बनाए रख पाएंगे। 

उपाय: हनुमान जी को लाल रंग के फूल अर्पित करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है।)

मूलांक 8 के तहत जन्मे जातक अपने काम के प्रति हमेशा सावधान रहते हैं और इस सप्ताह अपना ध्यान एकाग्र करने में लगाने वाले हैं। इस सप्ताह के दौरान इन जातकों का आम तौर पर ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती है। आप अपने कार्यों के प्रति ज्यादा प्रतिबद्ध नजर आएंगे और इस प्रतिबद्धता को बरकरार भी रखने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आपके जीवनसाथी के साथ बेवजह की बहस होने की आशंका है और इसके कारण आप दोनों के बीच आकर्षण की कमी और परिवार में विवाद हो सकता है। इसके चलते आपको अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में परिपक्वता को लेकर भरोसे की कमी हो सकती है।

शिक्षा: इस सप्ताह पढ़ाई में आपकी रुचि कम रहने वाली है और इसके चलते आपकी एकाग्रता में कमी रहने वाली है इसीलिए अपनी प्रति धारण कौशल को बढ़ाना और अपनी पढ़ाई के संबंध में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ज्यादा पेशेवर दृष्टिकोण विकसित करना इस सप्ताह आपके लिए अनिवार्य रहने वाला है। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो मुमकिन है कि आप अपनी वर्तमान नौकरी और उसके आसपास के माहौल से संतुष्ट ना नजर आयें। इसके चलते कम संतुष्टि आपको काम में मिलने वाली है और आप अच्छी संभावनाओं के लिए नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा और मुनाफा बढ़ाने और व्यवसाय में एक अच्छे व्यवसाय के रूप में उभरने की संभावना इस सप्ताह थोड़ी कम नजर आ रहे हैं। 

स्वास्थ्य: इस दौरान आपको पैरों और जांघों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा आपके अंदर मौजूद रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी के वजह से हो सकता है। आपके लिए अपने डॉक्टर से उचित चिकित्सकीय जांच करना अनिवार्य रहने वाला है। 

उपाय: शनिवार के दिन विकलांग लोगों को दही चावल का दान करें।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है।)

मूलांक 9 के जातकों को अपने काम और व्यवसाय में अच्छी सफलता और लोकप्रियता हासिल हो सकती है, समाज में आपका मान सम्मान और रुतबा भी बढ़ सकता है। इन जातकों में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता शानदार होती है जो हर किसी को प्रभावित कर सकती है। 

प्रेम जीवन: आपके मन में अपने साथी के साथ कुछ क्रोध और अहंकार की समस्याएं होने की आशंका है जिसका असर सीधे तौर पर आपका प्रेम जीवन पर पड़ने वाला है इसीलिए इस सप्ताह विशेष तौर पर आपको अपने साथी के साथ वाद विवाद और झगड़े से बचने की सलाह दी जा रही है। 

शिक्षा: इस सप्ताह का पूरा उपयोग आप अपनी पढ़ाई की बेहतरी के लिए कर सकते हैं। उनमें अच्छी समझ और याद रखने की क्रिया शक्ति इस सप्ताह नजर आएगी और आपको कई जगह से सहयोग भी प्राप्त होगा। 

पेशेवर जीवन: आपके पेशे में कुछ वृद्धि, पदोन्नति और वेतन वृद्धि मुमकिन है। कार्य क्षेत्र में आपके अंदर एक नई ऊर्जा नजर आएगी और आपके नेतृत्व गुणों की सराहना की जाएगी। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आप खुद को एक सफल व्यवसाई बनाने की स्थिति में नजर आएंगे और इस तरह से उच्च स्तर का मुनाफा कमाएंगे। आपको बहुस्तरीय व्यवसाय में प्रवेश करने और ज्यादा मुनाफा कमाने के भी मौके इस सप्ताह मिलने वाले हैं।

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो यह सप्ताह एक ऐसा समय साबित होगा जब आप खुद को बदल सकते हैं और अपनी फिटनेस और ऊर्जा को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं इसीलिए आपको सुझाव दिया जा रहा है कि इस समय का सदुपयोग अपने शरीर को उत्तम बनाने पर करें क्योंकि इससे आपको निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: मूलांक क्या होते हैं?

उत्तर:  अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करने पर जो अंक आता है उसे मूलांक कहते हैं।

प्रश्न 2: मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर होता है?

उत्तर: अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करने पर जो अंक आता है उसे मूलांक कहते हैं और जन्मतिथि के सभी अंको का जो योग आता है उसे भाग्यांक कहते हैं। 

प्रश्न 3: कौन सा मूलांक सबसे शुभ माना जाता है?

उत्तर: ज्योतिष में मूलांक 7 को बेहद शुभ और भाग्यशाली माना गया है।

शनि ने बनाया है मोदी को रंक से राजा, जानें क्‍यों आई थी उन्‍हें चुनाव जीतने में मुश्किलें

नरेंद्र मोदी भारत की ऐसी पहली शख्सियत हैं जिन्‍होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इतिहास रच दिया है। भारतीय राजनीति के क्षेत्र में मोदी ने ये साबित कर दिया है कि इस समय उनसे ज्‍यादा लोकप्रिय और शक्‍तिशाली लीडर और कोई नहीं है।

हालांकि, इस बार चुनाव का नतीजा देखकर हर कोई हैरान था। इतना काम करने के बाद भी बीजेपी पार्टी को अकेले बहुमत प्राप्‍त नहीं हो पाया। मोदी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर अपनी सरकार खड़ी की है। सभी मुश्किलों को पार कर के आखिरकार मोदी पीएम की कुर्सी पर तीसरी बार बैठ ही गए। आखिर ऐसा क्‍या है उनकी कुंडली में जो उन्‍हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्‍त हुआ।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

पीएम मोदी पर शनि का पड़ा है प्रभाव

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में सरदार पटेल की लोहे की प्रतिमा बनवाई थी और इस काम के लिए पूरे देश से दान में लोहा मांगा गया था। लोहा स्‍वयं शनि देव का धातु है। ज्‍योतिष के अनुसार शनि देव को खुश करने के लिए सफाई कर्मचारियों, गरीब और मज़दूरों की सेवा करनी चाहिए और शायद मोदी के मामले में यही बात सच साबित हुई और उन्‍हें शनि देव की कृपा से तीसरी बार पीएम बनने का मौका मिला।

अपने पिछले दो कार्यकालों में मोदी ने सफाई कर्मचारियों से बात की है और शायद इसी का फायदा उन्‍हें शनि देव ने दिया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मज़दूरों की सेवा से खुश हुए हैं शनि

तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के दौरान पीएम मोदी ने नया संसद भवन विस्‍टा बनाने वाले सफाई कर्मचारी, मज़दूरों, ट्रांसजेंडर समुदाय से कुछ लोगों को आमंत्रित किया था। इन सभी लोगों का संबंध शनि देव से होता है। ज्‍योतिष के अनुसार शनि वो ग्रह हैं जो गरीब, ज़रूरमंद और मज़दूर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

मोदी के कार्यकाल में शनि देव का बहुत बड़ा प्रभाव है। मोदी ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान शुरू किया था और साफ-सफाई का संबंध भी शनि देव से होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मोदी पर चल रही है शनि की ढैय्या

शनि देव वो ग्रह हैं जो रंक को राजा और राजा को रंक बनाने के लिए जाने जाते हैं। नरेंद्र मोदी के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शनि देव उन लोगों पर अपनी कृपा जरूर बरसाते हैं जो मेहनत करते हैं और मोदी को एक मामूली इंसान से देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मोदी की जन्‍मकुंडली देखें, तो उनका जन्‍म 17 सितंबर 1950 को गुजरात में हुआ था और वे वृश्चिक लग्‍न के हैं एवं उनकी राशि वृश्चिक ही है। इस समय वृश्चिक राशि पर ढैय्या का प्रभाव चल रहा है और शायद इसी वजह से मोदी को चुनाव में बहुमत पाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ा। किसी को भी इस बात की उम्‍मीद नहीं थी कि कश्‍मीर में से धारा 370 हटाने के बाद और अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण करवाने के बाद मोदी को चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाएगा। शायद यह सब उनकी राशि में चल रही शनि की ढैय्या की वजह से हुआ है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक लग्‍न में ली शपथ

मोदी ने पिछली बार वृश्चिक लग्‍न में ही अपने पद की शपथ ली थी और उन्‍होंने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। वृ‍श्चिक एक स्थिर राशि है और मोदी के जन्‍म लग्‍न की राशि भी यही है। जिस समय मोदी पीएम पद की शपथ ले रहे थे, उस समय वृश्चिक राशि पर सप्‍तम भाव वृषभ से गुरु, सूर्य, बुध और शुक्र की दृष्टि पड़ रही थी। वहीं शपथ ग्रहण कुंडली के लग्‍न भाव के स्‍वामी मंगल छठे भाव में स्‍वराशि मेष में होकर शनि की तीसरी दृष्टि से प्रताड़ित हैं। वहीं शनि की दसवीं दृष्टि शपथ ग्रहण कुंडली के लग्‍न भाव पर और मंगल की आठवीं दृष्टि भी इसी पर पड़ रही है। इसके अलावा मंगल शनि की तीसरी दृष्टि से पीडित है जिसकी वजह से उन्‍हें सरकार चलाने में दिक्‍कतें आएंगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सफाई कर्मचारियों ने दिलवाई है शनि की कृपा

मोदी ने अपने सभी कार्यकालों में सफाई कर्मचारियों का सम्‍मान किया है। उन्‍होंने साल 2019 में कुंभ के मेले में सफाई कर्मचारियों के पैरे धोए थे। उनके इस सेवा भाव से शनि देव ने प्रसन्‍न होकर अपना चमत्‍कार दिखाया है। इसके साथ ही मोदी ने इन लोगों को अंगवस्‍त्र भी दिए थे। पीएम मोदी नए संसद भवन को बनाने वाले मज़दूरों से भी मिले और उन्‍हें अपने शपथ समारोह में आमंत्रित किया।

इसके बाद मोदी ने साल 2024 में राम मंदिर बनाने वाले कारीगरों के ऊपर पुष्‍प वर्षा करवाई। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार गरीबों, ज़रूरतमंदों और मज़दूर लोगों की मदद करने से शनि देव खुश होते हैं और उनकी कृपा प्राप्‍त होती है। मोदी के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है कि इतनी अड़चनों का सामना करने के बाद उन्‍हें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका मिला है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. नरेंद्र मोदी की कौन सी राशि है?

उत्तर. मोदी की राशि वृश्चिक है।

प्रश्‍न. मोदी की जन्‍म तिथि क्‍या है?

उत्तर. 17 सितंबर 1950 को मोदी गुजरात में पैदा हुए थे।

प्रश्‍न. नरेंद्र मोदी का लग्‍न क्‍या है?

उत्तर. उनका वृश्चिक लग्‍न है।

प्रश्‍न. नरेंद्र के नाम से कौन सी राशि आती है?

उत्तर. इस नाम से वृश्चिक राशि है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जुलाई में इन राशि वालों की बिगड़ सकती है सेहत, रहना होगा सतर्क जानें टैरो कार्ड से!

हर मनुष्य के भीतर अपने भविष्य को जानने की इच्छा होती है और इसके लिए, वह भिन्न-भिन्न माध्यमों का उपयोग करता हैं जिसमें ज्योतिष, अंक ज्योतिष से लेकर टैरो भी शामिल है। टैरो कार्ड्स की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य और उसके जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावों को जाना जा सकता है। इसी क्रम में, सेहत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना हम एक खुशहाल ज़िन्दगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको टैरो कार्ड की मदद से जुलाई माह में राशि चक्र की किन राशियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

जुलाई में ये राशियां भूलकर भी न करें अपनी सेहत को नज़रअंदाज़

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज़ से जुलाई का महीना थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इस माह स्वास्थ्य में आपको  फोर ऑफ वैंड्स मिला है जो संकेत दे रहा है कि यह जातक इस अवधि में अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं और ऐसे में, संभव है कि यह अपनी सेहत पर ध्यान न दें। इसके परिणामस्वरूप, आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत, यह कार्ड बता रहा है कि यदि यह लोग अपनी सेहत के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हैं, तो अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सफल होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

स्वास्थ्य की बात करें, तो मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई माह कठिन रह सकता है। इन जातकों को स्वास्थ्य में टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है और यह दर्शा रहा है कि मिथुन राशि के लोगों को जुलाई के दौरान कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आप किसी बात को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं और ऐसे में, आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां बनी रह सकती हैं। 

आज का गोचर

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की सेहत जुलाई के दौरान नाज़ुक रह सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस माह के में आपको किंग ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इस अवधि में आप तनावग्रस्त रह सकते हैं जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर दिखाई दे सकता है और ऐसे में, आप कार्यों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने से चूक सकते हैं इसलिए आपको डॉक्टर से सहायता लेने की सलाह दी जाती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि का नाम भी उन राशियों में शामिल हैं जिन्हें जुलाई में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा। स्वास्थ्य के मामले में आपको हैंग्ड मैन मिला है जिसे आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह कार्ड बता रहा है कि जुलाई 2024 में आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है। अगर आप किसी रोग से परेशान हैं या फिर आपको चोट लगी है,  तो आपको पूरी तरह से स्वस्थ होने में थोड़ा समय लगने की आशंका है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए जुलाई के महीने को ज्यादा अनुकूल नहीं कह सकते हैं क्योंकि आपको स्वास्थ्य में एट ऑफ कप्स मिला है जो कह रहा है कि इस राशि के जातक अपने आप पर संदेह करते हुए नज़र आ सकते हैं जिसके चलते आप तनाव में आ सकते हैं। ऐसे में, आपके लिए बेहतर होगा कि किसी ऐसे व्यक्ति से आप बात करें जिस पर आप विश्वास करते हो। साथ ही, इन जातकों को जुलाई के महीने में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या जुलाई में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा?

उत्तर 1. नहीं, मिथुन राशि के जातकों को जुलाई में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

प्रश्न 2. टैरो क्या होता है?

उत्तर 2. टैरो कार्ड एक विद्या है जिसमें कार्ड्स के माध्यम से भविष्यवाणी की जाती है।

प्रश्न 3. टैरो कार्ड रीडिंग कितना सही होती है?

उत्तर 3. टैरो कार्ड की भविष्यवाणी अधिकांश सटीक होती है। 

प्रश्न 3. टैरो कार्ड्स में कितने कार्ड होते हैं?

उत्तर 3. टैरो 78 कार्ड्स का समूह होता है जिन्हें दो भागों में विभाजित किया जाता है।

इस मूलांक पर होती है सूर्य देव की कृपा, कमाते हैं खूब धन, राजा के सामान जीते हैं जीवन

कहते हैं किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख का उसके जीवन और व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जन्म तारीख से व्यक्ति के भविष्य के बारे में पता लगाने को अंक शास्त्र कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र अर्थात न्यूरोलॉजी का भी अपनी एक विशेष जगह है। जिस प्रकार ज्योतिष में व्यक्ति की जन्मकुंडली को देखकर उसके भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है। ठीक उसी प्रकार न्यूरोलॉजी से भी जातक के स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़ने के बाद जो अंक आता है, वह उस व्यक्ति का जन्म मूलांक कहलाता है। यानी जिन व्यक्तियों का जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तिथि को होता है। उनका मूलांक 1 होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

मूलांक 1 के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य हैं, जो जीवन शक्ति का प्रतीक और का कारक माने जाते हैं इसलिए मूलांक 1 के जातक जीवन में खूब तरक्की हासिल करते हैं और तेजी से जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़ते हैं। इन जातकों में मेहनत करने की बहुत अधिक क्षमता होती है और ये अपनी मेहनत न कठिन प्रयासों से सफलता भी

प्राप्त करते हैं। तो आइए इसी क्रम में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मूलांक 1 के जातकों के बारे में ख़ास बातें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन लोगों का होता है 1 मूलांक 

मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है, जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। वहीं यदि 9 तिथि से ज्यादा यानी 11 से 31 या अन्य हो तो दोनों अंकों का जोड़ मूलांक होता है। जैसे यदि आपका जन्म किसी महीने की 25 तारीख को हुआ है तो हम 2+5 को जोड़ेंगे। इसका कुल योग 7 होगा, जो आपका मूलांक कहलाएगा। मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी मिलती है। अगर आपका जन्म किसी माह की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होगा।

मूलांक 1 के जातक सूर्यदेव की कृपा से पाते हैं जीवन में खूब तरक्की

बुद्धिमान होती है मूलांक 1 की महिलाएं

इस मूलांक की लड़कियां हर जगह एक लीडर के रूप में उभर कर सामने आती हैं। ये बहुत अधिक बुद्धिमान होती है। साथ ही, मेहनती भी होती हैं। करियर के क्षेत्र में इन्हें खूब सफलता प्राप्त होती है। अपने प्रयासों से ये खूब ऊंचाइयों तक जाती है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करती है। ये काफी ऊर्जावान होती हैं और जल्दी से अपने आप को थका हुआ महसूस नहीं करती। ये कई घंटों तक लगातार काम कर सकती हैं। इन्हें राजनीति और बिजनेस के क्षेत्र में काफी जल्दी सफलता प्राप्त होती है। इनका व्यक्तित्व में आकर्षण और प्रभावशाली होता है और हर कोई आसानी से इनकी तरफ आकर्षित हो जाता है। ये लोग दोस्त आसानी से बना लेते हैं और समय आने पर दोस्त होने का फर्ज भी निभाते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

रिस्क लेने को होते हैं तैयार

इस मूलांक के लोग हर तरह का रिस्क लेने में माहिर होते हैं। ये हर चुनौतियों से लड़ने को तैयार होते हैं और घबराते नहीं हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास भरपूर मात्रा में होता है और साहस की कमी नहीं होती है। ये हर परिस्थिति में आसानी से ढल जाते हैं। इनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होती है। ये सारे फैसले खुद से करते हैं और उन्हीं फैसलों पर टिके रहते हैं। ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही अंदाजा लगा लेते हैं। किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए ये पहले ही तैयार हो जाते हैं। इन्हें डर कर पीछे हटने का शौक नहीं होता बल्कि ये डट कर सामना करने में विश्वास करते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

माता लक्ष्मी की होती है कृपा

इनके ऊपर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है, जिस कारण इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती। इनका जीवन सुख से बीतता है। ये भौतिक व विलासिताओं की चीजों पर खर्च करते हैं। इसके अलावा, ये धन अर्जित करने के साथ-साथ बचत करने में भी सक्षम होते हैं। ये अपने जीवन में हर तरह का सुख प्राप्त करते हैं। इन्हें लाइफ में तमाम सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं। ये आत्मनिर्भर होते हैं। सफलता अपने दम पर पाना चाहते हैं। इन्हें किसी का सहयोग लेना पसंद नहीं होता। ये खूब पैसा कमाते भी हैं और खुलकर खर्च करना भी इन्हें पसंद होता है लेकिन फिर भी इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है और आर्थिक जीवन में स्थिरता प्राप्त करते हैं।

जिद्दी होते हैं ये मूलांक के लोग

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 1 वाले जातक स्वभाव में काफी जिद्दी, हठी और स्वाभिमानी होते हैं। स्वाभिमान और जिद्द की वजह से ये लोग कई बार काम अपना काम बिगाड़ लेते हैं। मूलांक 1 वाले लोग किसी के वश में रहकर काम करना पसंद नहीं करते हैं। ये लोग खुल कर काम करना पसंद करते हैं। ये लोग नौकरी की जगह कारोबार करना पसंद करते हैं। मान्यता है कि ये लोग किसी कार्य को करने में बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं। साथ ही अपना काम भी पूरे ईमानदारी और निष्ठा से करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

पीला रंग इनके लिए होता है शुभ

इस मूलांक के स्वामी सूर्य हैं और ऐसे में, इन मूलांक वालों के लिए पीला रंग शुभ होता है। अंक शास्त्र के अनुसार, पीला रंग इन जातकों के जीवन को खुशियों से सराबोर कर देता है, इसलिए इन्हें सुनहरा पीला अधिक से अधिक प्रयोग में लेना चाहिए। यह रंग इस मूलांक के लोगों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला होता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

इन लोगों से मित्रता करने से होता है इन्हें फायदा

किसी से भी दोस्ती जन्म तारीख देखकर नहीं की जा सकती है, जो आपकी बातों को सुने, भावनाओं को समझें। दोस्ती उससे अपने आप हो जाती है। फिर भी मूलांक एक वाले व्यक्तियों के लिए 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्में लोगों से मित्रता करना शुभ और फलदायी रहता है। साथ ही जिन व्यक्तियों की जन्मतिथि 22 मार्च से 28 अप्रैल और 10 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होती है, वे लंबे समय तक दोस्ती निभाते हैं और दोस्ती में ईमानदार होते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते है?

उत्तर 1. मूलांक 1 के लोग बहुत ईमानदार होते हैं। इस मूलांक के लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं और इन लोगों में नेतृत्त्व करने की अद्भुत क्षमता होती है।

प्रश्न 2. कौन सा मूलांक अच्छा होता है?

उत्तर 2. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 काफी भाग्यशाली माना जाता है।

प्रश्न 3. 1 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक क्या होता है?

उत्तर 3. आपका जन्म या किसी का भी जन्म अगर किसी भी महीने की 1 तारीख तो इनका मूलांक 1 होता है।

प्रश्न 4. मूलांक 1 के स्वामी कौन हैॆ?

उत्तर 4. मूलांक 1 के स्वामी ग्रह सूर्य हैं।

29 जून से कुम्भ राशि में वक्री चाल चलेंगे शनि देव- कुंभ जातकों को होगा लाभ या नुकसान?

शनि ग्रह को अन्य सभी ग्रहों की तुलना में बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अलावा शनि ग्रह को ग्रहों का न्यायाधीश भी कहा जाता है। मान्यता है कि यह व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार फल देने के लिए जाने जाते हैं। जिन लोगों के कर्म अच्छे हैं उन्हें शनिदेव शुभ फल प्रदान करते हैं और जिन लोगों के कर्म अच्छे नहीं होते हैं उन्हें शनिदेव का प्रकोप भी झेलना पड़ता है। ग्रहों के ये न्यायाधीश अर्थात शनिदेव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं।

अब जून के महीने में यानी 29 जून से शनि अपनी ही राशि कुंभ में वक्री चाल चलने वाले हैं। वक्री चाल का अर्थ होता है जब भी कोई ग्रह उल्टी चाल शुरू करते हैं। बात करें शनि ग्रह की तो यह 29 जून को रात 11:40 पर वक्री हो जाएंगे। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि क्योंकि शनि देव कुंभ राशि में ही स्थित हैं और यहीं पर उनकी वक्री चाल प्रारंभ होने वाली है ऐसे में शनि वक्री का सबसे गहरा असर कुंभ जातकों पर देखने को मिलेगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

हमारे इस खास ब्लॉग के माध्यम से आज हम जानेंगे वक्री शनि का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा और वक्री शनि के प्रकोप से बचने के लिए क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

वक्री शनि- क्या रहेगा कुंभ राशि के जातकों पर प्रभाव? 

सबसे पहले बात करें कुंभ राशि के जातकों की तो जैसा कि हमने पहले भी बताया कि कुंभ शनि की अपनी राशि है। स्वराशि में ही शनि का वक्री होना कुंभ जातकों को किस्मत का साथ दिलाएगा। इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी, कहीं आकस्मिक रूप से धन प्राप्त हो सकता है, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और इस राशि के व्यापारी जातकों को अपार लाभ मिलेगा।

नाम से कुंडली मिलान

शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव 

मौजूदा समय में शनि के कुंभ राशि में होने से मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण है, मकर राशि पर आखिरी चरण है और मीन राशि पर इसका पहला चरण चल रहा है। 

ऐसे में साढ़ेसाती के प्रभाव से शनि के वक्री होने से इन राशि के जातकों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां उठानी पड़ सकती है।

शनि की ढैया का प्रभाव 

इसके अलावा कर्क राशि और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया का प्रभाव चल रहा है।

नक्षत्र कैलकुलेटर

शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें ये उपाय 

  • विशेष रूप से इन पांच राशियों को शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि से संबंधित कुछ विशेष उपाय करने की सलाह दी जा रही है। जैसे की रोजाना दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करें। 
  • शनि से संबंधित वस्तुओं का जरूरतमंद लोगों को दान करें। 
  • किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशान ना करें। 
  • काले कुत्तों को रोटियां खिलाएं।
  • अपने कर्म हमेशा अच्छे रखें। 
  • किसी से छल, कपट या झूठ ना बोलें।

कुंडली में शनि का प्रभाव 

हिन्दू ज्योतिष में शनि ग्रह को आयु, दुख, रोग, पीड़ा, विज्ञान, तकनीकी, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी, सेवक, जेल आदि का कारक माना जाता है। जब यह किसी राशि में प्रतिकूल स्थिति में होते हैं तो ऐसे में यह व्यक्ति को उपरोक्त क्षेत्रों में कमी देने लगते हैं। शनि वक्री होने के परिणाम स्वरुप आर्थिक और स्वास्थ्य मोर्चे पर भी नकारात्मक प्रभाव नज़र आ सकते हैं। 

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में शनि जिस भी घर में मौजूद होते हैं उस घर को ठीक रखते हैं और जिस भी घर पर दृष्टि डालते हैं वहां तकलीफ हो सकती है। शनि का वक्री होकर कुंडली में गोचर करना उसके भाव और स्थान के मुताबिक परिणाम देता है। 

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि शनि को कर्म फल दाता ग्रह कहा जाता है। ऐसे में शनि मेहनत करने वाले, सही काम करने वालों को, सफलता देते हैं और वहीं आलसी लोगों को, गलत काम करने वाले लोगों को, इसके दुष्परिणाम भी उठाने पड़ सकते हैं। शनि के वक्री होने के चलते जलवायु पर भी असर दिखेगा, कई जगहों पर तूफान के साथ खूब वर्षा होगी और इससे फसल भी खराब हो सकती है।

शनि साढ़ेसाती

शनि वक्री का अर्थ 

सबसे पहले वक्री का अर्थ जान लें तो, जब भी कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो इस वक्री कहा जाता है। खगोलीय दृष्टि से शनि ग्रह के वक्री होने का मतलब यह होता है कि इसका अपने परिक्रमण मार्ग पर विपरीत दिशा में या पीछे की ओर बढ़ता हुआ नजर आना। 

भौगोलिक रूप से बात करें तो शनि की गति की दिशा में कोई परिवर्तन नहीं होता है। जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो यह पृथ्वी के काफी नजदीक मौजूद होता है इसीलिए उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। यही वजह है कि कुछ राशियों के लिए वक्री ग्रहों का होना फायदेमंद साबित होता है तो वहीं कुछ राशियों को इसके नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ते हैं। 

अब शनि जब 139 दिनों के लिए वक्री अवस्था में जा रहे हैं तो निश्चित रूप से इसका भी कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखेगा तो कुछ राशियों को इससे परेशानियां उठानी पड़ सकती है।

अधिक जानकारी: इस साल अर्थात साल 2024 में शनि का गोचर नहीं हुआ है लेकिन 11 फरवरी 2024 को शनि का परिवर्तन अवश्य हुआ था। इस दौरान शनि कुंभ राशि में अस्त हो गए थे। इसके बाद 18 मार्च को कुंभ राशि में ही शनि उदित हो गए और अब 29 जून 2024 को कुंभ राशि में शनि वक्री होने जा रहे हैं। 

शनि का राशि परिवर्तन मार्च 2025 में होगा। मार्च में शनि की राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी।  मेष राशि के जातकों पर साढ़ेसाती 03 जुलाई 2024 तक रहेगी फिर इसके बाद ही इनको इससे राहत मिलेगी। साल 2027 से वृषभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का पहला चरण आरंभ होगा जो 2034 में जाकर खत्म होगा। 

इसके अलावा मिथुन राशि पर साढे़साती 08 अगस्त 2029 से शुरू हो जाएगी और फिर साल 2036 तक चलेगी। कर्क राशि वालों पर साढ़ेसाती 31 मई 2032 से शुरू होगी और 22 अक्टूबर 2038 को जाकर खत्म होगी। इस तरह के आने वाले 10 से 15 वर्षों में कुंभ, मीन, मेष, वृषभ ,मिथुन और कर्क राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का असर नज़र आने वाला है। 

हालांकि इससे डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपकी राशि पर भी शनि का प्रकोप बना हुआ है तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से जुड़कर इसके निवारण के उपाय जान सकते हैं। या अगर आपको अपनी कुंडली में शनि की स्थिति जाननी है तो इसके लिए आप शनि रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं। 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं स्वराशि कुंभ में शनि वक्री होकर के आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे। यहां पर यह सभी 12 राशियों का विस्तृत गोचर फल और संबंधित उपाय दिये जा रहे हैं।

कुंभ राशि में शनि वक्री- राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए शनि देव आपके दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में शनि ग्रह नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए शनि आपके आठवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि देव आपके सातवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए शनि महाराज आपके छठे और सातवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शनि आपकी राशि के पांचवें भाव और छठे भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए शनि देव आपके चौथे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में यह…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह आपके तीसरे भाव और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों की कुंडली में शनि महाराज आपके दूसरे और तीसरे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए शनि देव आपके राशि स्वामी होने के साथ-साथ आपके लग्न/पहले भाव और…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के लिए शनि महाराज आपके पहले और बारहवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शनि महाराज आपके ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1: शनि कुम्भ राशि में कब वक्री होगा?

उत्तर:  शनि ग्रह की 29 जून को रात 11:40 पर कुम्भ राशि में वक्री हो जाएंगे।

प्रश्न 2: किन राशियों पर शनि की ढैया चल रही है?

उत्तर: कर्क राशि और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया का प्रभाव चल रहा है।

प्रश्न 3: शनि की साढ़ेसाती किन राशियों पर है?

उत्तर: मौजूदा समय में शनि के कुंभ राशि में होने से मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है।

प्रश्न 4: शनि वक्री का कुम्भ राशि पर क्या असर पड़ेगा?

उत्तर: स्वराशि में ही शनि का वक्री होना कुंभ जातकों को किस्मत का साथ दिलाएगा। इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी और आकस्मिक रूप से धन प्राप्त हो सकता है।

चंद्र की राशि में बुध के प्रवेश से, किन राशियों का होगा भाग्योदय और किनकी बढ़ेंगी परेशानियां?

बुध का कर्क राशि में गोचर: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध देव को विशेष दर्जा प्राप्त है और इनका वर्णन हिंदू धर्म सहित कई पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। साथ ही, बुध महाराज का वर्णन 5वीं शताब्दी में आर्यभट्ट द्वारा रचित संस्कृत ग्रंथ “आर्यभटीय” में भी किया गया है। अब बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं और इनके राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर भिन्न-भिन्न तरीके से पड़ता है। साथ ही, इस गोचर का सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव शेयर बाजार के साथ-साथ देश दुनिया पर भी दिखाई देगा। ऐसे में, बुध का कर्क राशि में गोचर आपकी राशि को किस तरह के परिणाम देगा? यह जानने के लिए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं बुध गोचर का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा और इसके अशुभ प्रभावों से कैसे बचा जा सकता हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में बुध देव को एक अत्यंत शुभाशुभ ग्रह माना गया है जो ग्रहों की संगति के अनुसार ही परिणाम देते हैं इसलिए जब भी बुध की चाल, दशा या स्थिति में बदलाव होता है, तो यह संसार में अच्छे-बुरे दोनों तरह के फल प्रदान करते हैं। इसके अलावा, बुध को बुद्धि, व्यापार, तर्कशक्ति, तार्किक क्षमता और शेयर बाजार के कारक ग्रह भी माना जाता है। 

बुध का कर्क राशि में गोचर: तिथि और समय

बुध ग्रह को सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है इसलिए यह एक राशि में बेहद कम समय के लिए रहते हैं। बुध 29 जून 2024 की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कर्क के स्वामी ग्रह चंद्र देव हैं और यह बुध देव के शत्रु माने गए हैं। ऐसे में, बुध ग्रह का गोचर अपनी शत्रु राशि में होने जा रहा है। इस प्रकार, बुध का कर्क राशि में गोचर राशियों समेत विश्व को निश्चित रूप से प्रभावित करेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध ग्रह का ज्योतिषीय महत्व

ज्योतिष शास्त्र में बुद्धि एवं वाणी के कारक ग्रह के रूप में बुध को एक लाभकारी ग्रह का दर्जा प्राप्त है। साथ ही, यह संवाद, चतुरता, मित्र और गणित आदि को भी नियंत्रित करते हैं। वहीं, कुंडली में बुध महाराज तीसरे और छठे भाव पर शासन करते हैं जबकि राशि चक्र में इन्हें मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है। बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च के और मीन में नीच होते हैं। यह प्रत्येक राशि में तक़रीबन 24 दिनों तक रहते हैं। 

नक्षत्रों की बात करें तो, बुध ग्रह अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र के अधिपति देव हैं। हालांकि, नवग्रहों में इनके सूर्य और शुक्र के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध है, तो चंद्रमा और केतु बुध के शत्रु माने गए हैं जबकि यह मंगल, बृहस्पति और शनि के साथ तटस्थ संबंध रखते है। इसके विपरीत, सप्ताह में बुध ग्रह को बुधवार का दिन समर्पित होता है और इन्हें रंगों में हरा रंग अत्यंत प्रिय हैं। बता दें कि बुध ग्रह को रौहिनेया, तुंगा सौम्य (चंद्रमा के पुत्र) आदि नामों से जाना जाता है। ग्रीस की पौराणिक कथाओं में बुध ग्रह हेमीज़ को दर्शाते हैं। 

वैज्ञानिक दृष्टि से बुध ग्रह का महत्व  

बुध ग्रह को सौरमंडल में सबसे छोटा और तीव्र गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है जो कि सूर्य के सबसे निकट स्थित है। जहां बुध की सतह चट्टान की तरह ठोस है, तो वहीं इसका वायुमंडल हीलियम, हाइड्रोजन, सोडियम पोटेशियम और ऑक्सीजन आदि से मिलकर बना है। हालांकि, बुध ग्रह के पास अपना कोई चंद्रमा नहीं है इसलिए इस ग्रह पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। 

बुध ग्रह मनुष्य जीवन को अच्छे या बुरे दोनों तरह से प्रभावित करता है। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कुंडली में बुध मज़बूत होने के लक्षण। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कुंडली में बुध के मज़बूत होने के लक्षण 

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध देव बलवान या शुभ होते हैं, तो जातक को अपने जीवन में अनेक तरह के लाभ की प्राप्ति होती है। आइए नज़र डालते हैं बुध के मजबूत होने के लक्षणों पर। 

  • बुध महाराज के आशीर्वाद से जातक का संचार कौशल शानदार होता है और वह अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होते हैं।
  • जिन लोगों की कुंडली में बुध देव की स्थिति मजबूत होती है, वह ट्रेडिंग में माहिर होते हैं और इसके माध्यम से अपार लाभ प्राप्त करते हैं।
  • बुध देव शुभ स्थिति में होने पर जातक को विश्लेषणात्मक कौशल और तेज़ बुद्धि जैसे गुण प्रदान करते हैं।
  • अगर किसी जातक की कुंडली में बुध बलवान होते हैं, तो जातक तर्कसंगत और राजनीति में बेहद कुशल होता है। साथ ही, ऐसे जातकों का झुकाव सभी तरह के विषयों को सीखने में होती है और वह उसमें महारत भी हासिल करता है।
  • व्यक्तित्व की बात करें, तो बुध ग्रह के कुंडली में शुभ स्थिति में होने पर जातक शारीरिक रूप से बेहद सुंदर एवं आकर्षक होते हैं। ऐसे लोग अपनी वास्तविक उम्र से कम आयु के ही दिखाई देते हैं और इनकी आँखों में चमक होती है। साथ ही, आवाज़ एकदम पतली होती है।
  • मनुष्य शरीर में बुध ग्रह त्वचा, पित्ताशय, तंत्रिका तंत्र, जीभ, बाल, छाती और चेहरे आदि को नियंत्रित करते हैं।
  • बुध के शुभ प्रभाव से जातक अच्छा वक्ता, प्रवक्ता, अधिकारी, बीमा एजेंट और बहुभाषी आदि बनता है।

बुध ग्रह के कमजोर होने के कुछ संकेत

ज्योतिषियों के मतानुसार, कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक समस्याओं या परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि इस प्रकार है:

  • अगर किसी मनुष्य की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में होते हैं, तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से समस्याओं से जूझना पड़ता है।
  • कुंडली में बुध कमजोर होने पर जातक को बातचीत करने और अपने विचारों को दूसरों के सामने रखने में परेशानी का अनुभव होता है।
  • कमजोर बुध के अशुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति के पद-प्रतिष्ठा, मान सम्मान और यश बल में कमी आती है। 
  • जिन जातकों का बुध कमजोर होता है, वह स्वभाव से चतुर और मूडी होते हैं। साथ ही, इनमें धोखा या छलकपट की प्रवृत्ति देखने को मिलती है।
  • साथ ही, व्यक्ति की भाषण देने और बातचीत करने की क्षमता प्रभावित होती है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कुंडली में बुध को मज़बूत करने के लिए अवश्य करें ये उपाय

  • प्रतिदिन मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक करने से बुध ग्रह मजबूत होते हैं।
  • कुंडली में बुध को मजबूत बनाने के लिए जातक को चार मुखी या दस मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। लेकिन, इसके लिए पहले किसी ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें।
  • गाय को हरा चारा या हरी सब्जियां जैसे पालक, सोया मेथी आदि खिलाएं।
  • बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए व्रत करें। ऐसा करने से कुंडली में बुध मज़बूत होते हैं।
  •  यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कुपित होता है, तो आप विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों की सलाह पर आप पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
  • कमजोर बुध को बलवान करने के लिए भगवान गणेश की उपासना करना फलदायी रहता है। साथ ही, नीले फूल, साबुत मूंग और हरे रंग के वस्त्रों का दान करें।
  • बुध महाराज से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से बुध के बीज मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करें। बुध का बीज मंत्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” और गायत्री मंत्र “ॐ सौम्य-रूपाय विदमहे वाणेशाय धीमहि तन्नो सौम्यः प्रचोदयात्”।

बुध का कर्क राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल  

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर के लिहाज़ से. अगर आप नौकरी… (विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर की बात करें, तो आपसे मौजूदा नौकरी में कुछ… (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके लग्न और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर को देखें, तो आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध देव आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके पहले/लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर की दृष्टि से, अगर आप नौकरी करते हैं, तो उनके लिए… (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, बुध के इस गोचर के दौरान आपकी सुख… (विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके दसवें और लग्न भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपके जीवन में सब कुछ बिना… (विस्तार से पढ़ें)

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध आपके बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कर्क राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होने जा रहा है। बुध की इस स्थिति की वजह से आपका ज्यादातर समय… (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में बुध देव आपके ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, हो सकता है कि इस समय इन जातकों को… (विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें भाव और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, आपको कार्यस्थल पर… (विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध के इस राशि परिवर्तन की वजह से इन लोगों को…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब गोचर करके आपके छठे भाव में जा रहे हैं। इस वजह से आपको कार्यों में देरी…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

मीन राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का कर्क राशि में गोचर आपके इस भाव में होने से… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध कितने दिन में अपनी राशि बदलते हैं?

उत्तर 1. बुध ग्रह लगभग 24 दिनों में अपना राशि परिवर्तन करते हैं। 

प्रश्न 2. कर्क राशि में बुध का गोचर कब होगा?

उत्तर 2. बुध देव 29 जून 2024 को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

प्रश्न 3. कुंडली में बुध के मज़बूत होने पर क्या होता है?

उत्तर 3. बुध के मज़बूत होने पर जातक बुद्धिमान और संचार कौशल शानदार होता है।