मासिक राशिफल: अक्टूबर ला रहा है, इन राशिवालों के लिए खुशियों की सौगात !

हिन्दू पंचांग के अनुसार अक्टूबर के महीने को अश्विन माह कहा जाता है। आज हम आपको अक्टूबर माह के मासिक राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपकी चंद्र राशि पर आधारित होगी। इसके माध्यम से आप अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में होने वाले बदलाव के बारे में भी जान सकते हैं। इस मासिक राशिफल की मदद से आप आने वाली विपरीत परिस्थिति को भी अपने अनुकूल बना सकते हैं, और उनका सामना करने के लिए खुद को पहले से ही तैयार कर सकते हैं। तो आइये एक नजर डालते हैं, सभी बारह राशि के जातकों के जीवन पर। 

मेष 

इस माह सगे-संबंधियों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में धन अचल संपत्ति के मामले में सावधान रहें। आपको इस माह में उन्नति के अचानक कुछ अवसर भी मिल सकते हैं। नौकरी करने वाले लोगों को अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलने की संभावना है। वहीं अगर आप बिज़नेस से जुड़े हैं, तो व्यावसायिक दृष्टि से भी उन्नति के अवसर मिल सकते हैं। इस समय आपके भाई बहन का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। माता और जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, लेकिन पिता के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। छात्रों को भाग्य का साथ मिलेगा।  इस माह कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें। 

उपाय – प्रतिदिन सूर्योदय के समय ऊँ हनुमते नम: का जाप करें। 

वृषभ    

वृषभ राशि वालों के लिए यह महीना सामान्य रहने की उम्मीद है। जहाँ एक तरफ आपको  करियर के क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है, वहीँ दूसरी तरफ परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। इस माह आपका आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। छात्रों के लिए भी यह महीना अच्छा रहने वाला है। इस माह प्रेम जीवन में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भवन, वाहन आदि का सुख इस माह में आपको मिलने की संभावना है। संतान पक्ष और प्रेम संबंधों को लेकर तनाव का माहौल उत्पन्न हो सकता है। जीवनसाथी से संबंध बेहतर हो सकते है। इस माह में आपको कुछ ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। 

उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय के समय श्री लक्ष्मी नारायण आरती का जाप करें।

मिथुन 

इस माह मिथुन राशि के जातक अच्छी कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं। आपके सगे-संबंधियों  का साथ भी आपको इस माह मिल सकता है। मिथुन वालों को कुछ अनावश्यक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। इस माह में आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होने के योग हैं और भाग्य का साथ भी आपको इस महीने मिलेगा। आपका दांपत्य जीवन तनावपूर्ण स्थिति में रहने वाला है, लेकिन संतान पक्ष से सुख की अनुभूति होगी। घर-गाड़ी आदि की सुख सुविधा आपको इस माह मिलने की संभावना बन रही हैं। माता-पिता से संबंध मधुर रहेंगे।

उपाय – प्रतिदिन एक नियत समय पर महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें।

कर्क

इस माह कर्क वालों का पारिवारिक मोह भंग हो सकता है। कार्य व्यवसाय में इस माह उन्नति के अच्छे अवसर आपको मिल सकते हैं। माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे लेकिन माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे। बाहर की यात्रा और दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियाँ अनुकूल रहने की संभावना है। इस माह भाग्य का आपको साथ मिलेगा।

इस समय आर्थिक मामले में भी वृद्धि देखी जा सकती है। कर्क राशि वालों के लिए इस माह सलाह है कि जल्दबाजी में किसी भी काम को ना करें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

उपाय – प्रतिदिन सुबह के समय श्री शिव तांडव स्तोत्र का जाप करें।

सिंह

सिंह वालों की धन-संपत्ति और सगे-संबंधियों को लेकर स्थितियाँ इस माह सामान्य रहने वाली हैं। जॉब करने वालों को कामयाबी मिल सकती है और व्यवसायिओं को भी आर्थिक लाभ हो सकता है। माता-पिता और भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे होने की संभावना है। संतान पक्ष को लेकर भी स्थितियाँ इस माह अनुकूल रहेंगी। इस माह में प्रेमियों के बीच तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य से संबंधित स्थितियाँ अनुकूल रहने वाली हैं। इस माह आपके लिए सलाह है कि किसी भी काम को जल्दबाजी या गुस्से में करने की कोशिश बिलकुल ना करें।

उपाय – प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य स्तुति का जाप करें ।

कन्या 

इस माह भाग्य कन्या राशि वालों का अच्छा साथ देगा। कार्य व्यवसाय में भी अच्छी सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है। इस माह बाहर की यात्रा आदि के योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन को लेकर आपकी स्थितियाँ थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती हैं। आपको इस माह स्वास्थ्य से संबंधित भी कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है। संतान पक्ष को लेकर स्थिति ठीक रहेगी। प्रेम संबंधो के लिए भी यह माह सामान्य रहने वाला हैं। ससुराल पक्ष से संबंध अच्छा हो सकता है। इस माह आपके लिए सलाह है कि किसी भी कार्य को धैर्य और गंभीरता पूर्वक करें। इस माह आपको अपनी शंकालु प्रवृत्ति पर भी नियंत्रण रखना बेहद ज़रूरी होगा ।

उपाय – प्रतिदिन सूर्योदय के समय श्री सरस्वती मंत्र का जाप करें। 

तुला 

इस माह तुला वालों को आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है। भाग्य का भी अच्छा साथ मिलेगा। अक्टूबर में आपके बाहर की यात्रा के भी योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियाँ तनाव पूर्ण हो सकती हैं। वहीँ स्वास्थ्य को लेकर भी आप थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान पक्ष और प्रेम संबंधो में वृद्धि देखने को मिलेगी। माता-पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। यदि आप जॉब करते हैं तो आपको इस माह में आपके साथ कुछ खास हो सकता है। 

उपाय – सूर्योदय के समय प्रतिदिन श्री अष्टलक्ष्मी पाठ करें।

वृश्चिक 

कार्य व्यवसाय की दृष्टि से स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी। इस माह भाग्य का आपको साथ मिलेगा।  कामकाज को लेकर बाहर की यात्रा से अच्छा लाभ हो सकता है। जीवनसाथी और ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। प्रेमी जातकों के लिए भी ये माह उत्तम रहने वाला है। इस माह में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। माता-पिता से संबंध अच्छे बने रहेंगे। इस माह आपके लिए सलाह है कि गुस्सा कम करें और आवेश में आकर कोई भी काम न करें। 

उपाय – सूर्योदय के समय प्रतिदिन ऊँ नम: शिवाय का 108 बार जाप करें। 

धनु 

इस माह धनु वालों का दांपत्य जीवन तनाव पूर्ण रहने की संभावना है। साथ ही आपकी पारिवारिक समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। आर्थिक लाभ प्राप्त होने का अच्छा योग बन रहा है। इस माह आप अपने कामकाज और बिज़नेस से संतुष्ट रहेंगे। माता-पिता से संबंध तो अच्छे रहेंगे, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां बढ़ सकती हैं। संतान पक्ष को लेकर स्थितियाँ बेहतर रहेंगी। इस माह में आपके यात्रा के भी योग बन रहे हैं। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। जल्दबाजी और गुस्से में कोई भी काम ना करें। 

उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय के समय हुनमान चालीसा का पाठ करें।

मकर

अक्टूबर माह में आपके खर्चे बढ़ेंगे और लाभ होने की संभावना कम बन रही हैं। व्यावसायिक दृष्टि से लाभ मिलने की संभावना है। भाग्य का साथ मिलेगा और विदेश यात्रा के योग बन रहें हैं। दांपत्य जीवन भी आपका इस माह में सही रहेगा। इष्ट मित्रों और ससुराल पक्ष से सहयोग मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधानी रखने की ज़रूरत है। पारिवारिक के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे और आपको संतान पक्ष को लेकर संतुष्टि रहेगी। इस माह घबराहट या फिर जल्दबाजी में कोई भी काम न करें और न ही किसी नए कार्य की शुरुआत करें। 

उपाय – सूर्योदय के समय ऊँ नम: नारायण का प्रतिदिन 1008 बार जाप करें। 

कुंभ  

इस माह कार्य व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता प्राप्ति हो सकती है। धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। इस माह माता-पिता, सगे-संबंधियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे और मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान पक्ष और प्रेम संबंधो को लेकर स्थितियाँ तनावपूर्ण हो सकती हैं। अक्टूबर में भाग्य कुम्भ राशि के जातकों का साथ देगा और अचानक आपके आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। ध्यान रहे कि दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियाँ तनावपूर्ण हो सकती हैं। स्वास्थ को लेकर स्थितियाँ अनुकूल रहने की संभावना है। 

उपाय – सूर्योदय के समय प्रतिदिन श्री गणेश वंदना का जाप करना चाहिए। 

मीन  

मीन राशि के जातक को कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति के कारण परेशान रह सकते हैं। अगर आप बिज़नेस करते हैं तो इस महीने आपको बहुत ही सावधानी से चलना चाहिए। इस राशि के कुछ जातकों को धन हानि भी हो सकती है। शादीशुदा जातकों का इस महीने जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है। इस राशि के कुछ छात्र इस महीने विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में इस माह आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होने वाली है। प्रेमी युगल को इस माह अपने प्रेमी से कहीं दूर जाना पड़ सकता है। इस महीने इस राशि के जातकों को गुप्तांगों में समस्या हो सकती है। 

उपाय – ऊँ गम गणपते नम: मंत्र का प्रतिदिन 1008 बार जाप करें ।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.