इन मूलांक वालों के लिए जुलाई रहेगा बेहद शुभ, धन-संपत्ति और शोहरत सब कुछ होगा इनके पास!

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष व्यक्ति को भविष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करता है। अंक ज्योतिष में अंकों की सहायता से भविष्य की गणना की जाती है। शायद ही आप जानते होंगे कि अंक ज्योतिष में नौ ग्रहों की विशेषताओं के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। ऐसे में,  प्रत्येक ग्रह का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है जो यह दर्शाता है कि कौन सा ग्रह किस अंक को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बताएगा कि अंक ज्योतिष के अनुसार किन मूलांक वालों के लिए जुलाई का महीना बहुत शुभ रहेगा? तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं उन लकी मूलांक से।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

कैसे जाने अपना भाग्यांक और मूलांक?

अंक ज्योतिष में भाग्यांक और मूलांक को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मूलांक प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष होता है और इसे जन्म तिथि से निकालते हैं।  चाहे आपका जन्म किसी भी महीने की तारीख़ को हुआ है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जिस अंक की प्राप्ति होती है, उसे मूलांक कहा जाता है। हर व्यक्ति का मूलांक 1 से लेकर 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरण के तौर पर- अगर आपका जन्म 15 सितंबर को हुआ है, तो आपका मूलांक 1+5 यानी कि 6 होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अगर भाग्यांक की बात करें, तो किसी व्यक्ति को अपना भाग्यांक जानने के लिए सबसे पहले अपने जन्म तिथि, माह और जन्म के वर्ष को लिखना होता है और उसके बाद उनका योग किया जाता है जैसे कि अगर आपकी जन्म तिथि, महीना व सन 3-3-1971 है, तो आपका भाग्यांक 3+3+1+9+7+1 =24 = 2+4 = 6 होगा।  बता दें कि विवाह, कार्यस्थल, भाग्यशाली शहर, शुभ अंक आदि के बारे में भाग्यांक की सहायता से जाना जा सकता है। 

जुलाई में इन 3 राशियों के सारे सपने होंगे साकार

मूलांक 3

मूलांक 3 के जातकों के लिए जुलाई का महीना बहुत शुभ रहने वाला है। इस माह अंक 7 के अलावा सभी अंक आपके पक्ष में परिणाम प्रदान करेंगे। हालांकि, आपको कामों में छोटी-मोटी समस्याएं बनी रह सकती हैं, लेकिन आप अच्छी सफलता पाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आप इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में करेंगे। इन मूलांक वालों के मन में अध्यात्म के प्रति झुकाव देखने को मिलेगा और इसके फलस्वरूप, आप सकारात्मक महसूस करेंगे जिससे आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। 

आज का गोचर

इस मूलांक के जातक तथ्यों पर विश्वास करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपना हर काम पूरे होश में रहकर करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी और काम भी आसानी से पूरे हो सकेंगे। जुलाई के दौरान अधूरे और रुके हुए कामों को पूरा करना आपके लिए फलदायी साबित होगा क्योंकि भविष्य में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। ऐसे में, पुराने कामों को जल्द से जल्द खत्म करना श्रेष्ठ रहेगा।

मूलांक 5

मूलांक 5 वालों के लिए जुलाई का महीना काफ़ी अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ अंक आपको मिलने वाले परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। इस मूलांक के जातक संतुलित मन-मस्तिष्क वाले होते हैं जिन्हें  विपरीत परिस्थितियों को काबू में करना अच्छे से आता है और अपने इसी गुण की वजह से आप कमज़ोर परिणामों को भी बेहतर परिणामों में बदलने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको अपने कर्मों के अनुरूप फल प्राप्त होंगे। साथ ही, जुलाई का महीना आपको घूमने-फिरने या फिर ट्रेवल करने के अवसर भी दे सकता है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अगर आपका जुड़ाव कला और साहित्य से है, तो इस अवधि में आपकी रचनाएं शानदार रहने का अनुमान है। मूलांक 5 के जातक जुलाई में अपनी माता या माता समान स्त्रियों के आशीर्वाद से कुछ विशेष कार्य को करेंगे। सामान्य शब्दों में कहें, तो जुलाई 2024 के दौरान कार्यों में आपके प्रयास जितने अच्छे होंगे, उतने ही बेहतरीन आपके परिणाम होंगे जिससे आप खुश दिखाई दे सकते है।

मूलांक 6 

मूलांक 6 के जातकों के लिए जुलाई का महीना बेहद शुभ रहने का अनुमान है क्योंकि इस माह अंक 3 आपको सकारात्मक परिणाम देना चाह रहा है। इसके फलस्वरूप, जुलाई में आपको कुछ मामलों में बेहतरीन परिणाम मिलने के योग बनेंगे। इस अवधि में गुरुजन, वरिष्ठों और आपके शुभ चिंतकों का साथ आपको कदम-कदम पर मिल सकेगा। ऐसे में, आप न केवल नई-नई चीज़ों के बारे में सीख सकेंगे बल्कि अपने मनपसंद क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और साथ ही, शुभ फल भी आपको प्राप्त होंगे। इस दौरान धर्म-कर्म के कार्यों के प्रति आपकी रुचि में वृद्धि होगी। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस मूलांक के छात्रों के लिए यह समय उत्तम रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपका शिक्षा में प्रदर्शन शानदार रहेगा, खासतौर पर जो छात्र उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको मिलने वाले परिणाम बेहद शुभ रह सकते हैं। वहीं, अगर आप शिक्षक हैं या फिर किसी भी तरीके से लोगों का मार्गदर्शन एवं सहयोग करते हैं, तो आप अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा करते हुए दिखाई देंगे। जुलाई का महीना आर्थिक और सामाजिक जीवन के लिए उत्तम रहने की संभावना है। हालांकि, हर कार्य में सफलता पाने के लिए आपको अत्यधिक कोशिश करनी होगी, तब ही आपको कामयाबी मिल सकेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक ज्योतिष में मूलांक किसे कहते हैं?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष में जन्म तिथि को मूलांक कहा जाता है जो कि 1 से लेकर 9 तक होते हैं।

प्रश्न 2. भाग्यांक कैसे निकालते हैं?

उत्तर 2. भाग्यांक को जन्म तिथि,, जन्म का महीना और जन्म के साल का योग करके निकाला जाता है।

प्रश्न 3. 7 अंक का स्वामी कौन है?

उत्तर 3. अंक 7 के स्वामी ग्रह केतु को माना जाता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.