शुभ योग में हो रही है नए साल की शुरुआत, ये उपाय खोलेंगे किस्‍मत के दरवाज़े

जल्‍द ही नया साल शुरू होने वाला है और नववर्ष के साथ आपके मन में भी नई आकांक्षाएं और आशाएं जाग रही होंगी। आपको बता दें कि इस बार वर्ष 2024 की शुरुआत अत्‍यंत शुभ संयोग में होने जा रही है। नववर्ष के पहले दिन यानी 01 जनवरी, 2024 को सोमवार पड़ रहा है और यह दिन भोलेनाथ को समर्पित है इसलिए इस दिन से नए साल की शुरुआत होने को अत्‍यंत ही शुभ माना जा रहा है।

अगर आप साल के पहले दिन कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की सहायता से भगवान शिव को प्रसन्‍न कर लेते हैं, तो आपके लिए यह पूरा साल सुख और समृद्धि से भर जाएगा और आप पर भगवान शिव की कृपा सालभर बनी रहेगी।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

01 जनवरी को बन रहा है शुभ योग

01 जनवरी को आयुष्‍मान योग बन रहा है। इस योग की शुरुआत 01 जनवरी को प्रात: काल 03 बजकर 39 मिनट से होगी और 02 जनवरी को प्रात: काल 04 बजकर 34 मिनट पर इस योग का समापन होगा। वैदिक ज्‍योतिष में आयुष्‍मान योग बहुत ही ज्‍यादा शुभ माना गया है। इस योग के अच्‍छे प्रभाव से व्‍यक्‍ति को उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य, दीर्घायु और सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि नववर्ष के पहले दिन भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए कौन-से उपाय किए जा सकते हैं।

भगवान शिव का रुद्राभिषेक

भोलेनाथ एक ऐसे देवता हैं जो अपने भक्‍त की सच्‍चे मन से की गई भक्ति मात्र से ही प्रसन्‍न हो जाते हैं। आप 01 जनवरी को सोमवार के दिन एक लोटे में जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक करें। सुबह स्‍नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं और अभिषेक करने के पश्‍चात् भोलेनाथ की आराधना करें और उनसे अपने ऊपर कृपा बरसाने की प्रार्थना करें। भोलेबाबा को प्रसन्‍न करने का यह सबसे सरल उपाय है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

शिव को प्रिय हैं बेलपत्र

भोलेबाबा को बेलपत्र बहुत प्रिय होते हैं और उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए आप बेलपत्रों का सहारा ले सकते हैं। नववर्ष के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर अर्पित करें। कहा जाता है कि भोलेनाथ बेलपत्र से जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं और अपने भक्‍तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

श्‍वेत रंग के वस्‍त्र

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शिवजी को सफेद यानी श्‍वेत रंग पसंद आता है। अगर आप चाहते हैं कि वर्ष 2024 में पूरे साल आप पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे, तो आप 01 जनवरी को स्‍नान करने के बाद सफेद रंग के वस्‍त्र धारण करें और अपने माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाएं।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

दान अवश्‍य करें

किसी भी देवी-देवता को प्रसन्‍न करने का सबसे अच्‍छा उपाय है गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान देना। आप वर्ष के प्रथम दिन सफेद चीज़ों जैसे कि दही, सफेद रंग के कपड़े, दूध और चीनी का दान करें। इस सरल उपाय से आप भोलेबाबा को जल्‍दी प्रसन्‍न कर सकते हैं।

इन चीज़ों का लगाएं भोग

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि भोलेबाबा को प्रसन्‍न करना बहुत ही सरल है और इसका एक आसान तरीका है धतूरे और बेलपत्र चढ़ाना। आप शिवजी को 01 जनवरी को घी, शक्‍कर और गेहूं के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाएं। इससे भी आपके ऊपर भोलेनाथ की कृपा बरस सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.