इन मूलांक के लोगों के लिए साल 2024 की होगी अच्‍छी शुरुआत

अगर आप वर्ष 2024 के लिए अपना भविष्‍यफल जानना चाहते हैं, तो इस कार्य में अंकज्‍योतिष भी आपकी सहायता कर सकता है। अंकशास्‍त्र के अनुसार 2024 का जोड़ करने पर 8 अंक निकलता है। इस तरह वर्ष 2024 का 8 अंक बन रहा है और इस अंक के स्‍वामी स्‍वयं न्‍याय के देवता शनि देव हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

ऐसे में साल 2024 में आपको शनि देव का प्रभाव देखने को मिलेगा। चूंकि, शनि देव और शुक्र के बीच मैत्री संबंध होता है इसलिए यह वर्ष 8 और शुक्र के अंक 6 मूलांक वाले लोगों के लिए शुभ साबित होगा। इसका तात्‍पर्य है कि जिन जातकों का जन्‍म महीने की 6, 15, 24, 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनके लिए 2024 का पूरा साल बहुत ही ज्‍यादा फलदायी रहने वाला है।

इसके अलावा अगर आपकी उम्र 17, 28, 35 या 44 है, तो आपके लिए भी यह साल मंगलकारी साबित होगा। अंकशास्‍त्र के अनुसार फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीनों में पैदा हुए लोगों को भी इस साल असीम लाभ मिलने की संभावना है।

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तृत रूप से बताया गया है कि वर्ष 2024 में शनि देव की अनुकंपा किस मूलांक के लोगों पर रहने वाली है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

इस मूलांक के छात्रों को मिलेगी सफलता

अगर आपकी जन्‍म की तिथि 6, 15, 24, 8, 17 या 26 है और आप पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए यह साल शानदार परिणाम लेकर आ रहा है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस साल आपको इसमें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आपको करियर में किसी अनुभवी व्‍यक्‍ति का सहयोग मिलने के भी संकेत हैं। इनकी सहायता से आप अपने जीवन में कुछ अच्‍छा कर सकते हैं। व्‍यापारियों के लिए भी स्थिति अच्‍छी बनी हुई है। शनि देव की कृपा से आपको सालभर अच्‍छा मुनाफा होने के आसार हैं। व्‍यापारीगण नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपकी पढ़ाई वर्ष 2024 के मध्‍य में पूरी हो रही है या आप कोई कोर्स कर रहे थे और वह 2024 में किसी महीने में खत्‍म होने वाला है, तो इसके तुरंत बाद आपको नौकरी मिलने की संभावना है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

विदेश यात्रा के बन रहे हैं योग

उपरोक्‍त मूलांक वाले जातकों को वर्ष 2024 में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आप घूमने के लिए या काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और खुशी की बात यह है कि आपके लिए ये यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी। इसके अलावा निवेशकों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप जिस भी योजना में पैसा लगाएंगे, उससे आपको निश्‍चित ही लाभ प्राप्‍त होगा। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह साल थोड़ा कमज़ोर रहेगा इसलिए आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

धन की होगी बरसात

ऊपर जो तिथियां बताई गई हैं, उन पर पैदा होने वाले जातकों की साल 2024 में आर्थिक स्थिति काफी मज़बूत रहने वाली है। आपके साहस में वृद्धि होगी जिससे आप जोखिम से भरे निर्णय भी ले पाएंगे और ये फैसले आपको लाभ एवं मुनाफा देने का काम करेंगे। नया काम शुरू करने के लिए भी अच्‍छा समय है। जिन लोगों का पैसा अटका हुआ है, उन्‍हें भी अब राहत महसूस होगी। नौकरीपेशा जातकों को अपने क्षेत्र में नौकरी के नए और बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है और इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। संतान के लिए भी अच्‍छा समय है। उन्‍हें अपने जीवन में तरक्‍की मिल सकती है जिससे आप काफी खुश रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.