वृषभ मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है वृषभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि वृषभ राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे। अर्थात 13 अप्रैल से पहले सूर्य अनुकूल तो वही बाद में तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके लाभ भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात 23 अप्रैल तक मंगल मिले-जुले तो वहीं बाद में काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके लाभ भाव में वापस लौट जाएंगे। अर्थात 9 अप्रैल तक बुध कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके द्वादश भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में, बृहस्पति आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। उस पर भी 17 अप्रैल से पहले वाला समय ज्यादा अच्छा रहेगा। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके द्वादश भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात शुक्र आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे।
शनि पिछले महीनों की तरह आपके दशम भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। अर्थात शनि आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह की बात की जाए तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके लाभ भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में राहु आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके पंचम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि केतु आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है और सबसे पहले हम चर्चा करेंगे।
मासिक राशिफल अप्रैल 2024: वृषभ राशि वालों का भविष्यफल
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का करियर
आपके करियर स्थान के स्वामी शनि की स्थिति इस महीने मिली जुली रहने वाली है। अतः भले ही मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़े लेकिन आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रह सकते हैं। हालांकि नौकरीपेशा लोगों को उनके वरिष्ठों से सहयोग नहीं मिल पाएगा और कुछ विरोधी भी आंतरिक रूप से सक्रिय हो सकते हैं लेकिन फिर भी निष्ठा पूर्वक अपने लक्ष्य पर काम करने की स्थिति में सफलता मिल जाएगी। व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से भी अप्रैल का महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। अतः कोई बड़ा व्यापारिक फैसला इस महीने लेने से बचाना समझदारी का काम होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। विशेषकर लाभ यानी की आमदनी के मामले में आपको अच्छी खासी अनुकूलता मिल सकती है। आपके लग्न या राशि स्वामी शुक्र 25 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे। लाभ करवाने के लिए यह अच्छी स्थिति मानी गई है। 13 अप्रैल तक सूर्य ग्रह भी आपके लाभ करवाने में सहायक बनेंगे। राहु की आपको लाभ करवाने का संकेत कर रहा है लेकिन बचत के स्थान का स्वामी इस महीने थोड़े से कमजोरी परिणाम दे सकता है। हालांकि 9 अप्रैल के बाद बुध ग्रह भी लाभ तो करवाना चाहेगा लेकिन बचत के मामले में वह सहयोग नहीं कर पाएगा। इस तरह से हम कह सकते हैं की आमदनी के लिए यह महीना अनुकूल तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से यह महीना काफी हद तक अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपके लग्न या राशि के स्वामी शुक्र जो आपके छठे भाव के स्वामी भी होते हैं; 25 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे और आपके स्वास्थ्य को सामान्य तौर पर अनुकूल रखना चाहेंगे। हालांकि 23 अप्रैल तक मंगल की दृष्टि पहले तथा चतुर्थ भाव पर रहेगी, जो चोट खरोच इत्यादि लगने का संकेत कर रही है। अतः वाहन इत्यादि सावधानी से चलने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे लेकिन इसके अलावा ज्यादातर समय आपका स्वास्थ्य अनुकूल रह सकता है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा की दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने का दूसरा हिस्सा शिक्षा के लिए कमजोर रह सकता है। महीने के पहले हिस्से में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन 13 अप्रैल के बाद आपका फ़ोकस आपके सब्जेक्ट से हट सकता है। आप पढ़ाई की बजाय मनोरंजन या यात्राओं को अधिक समय दे सकते हैं। फलस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाएं या कठिनाइयां देखने को मिल सकती है अर्थात अप्रैल के महीने में विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है।
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
प्रेम प्रसंग के मामले में अप्रैल का महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 9 अप्रैल तक का समय अपेक्षाकृत अधिक कमजोर है। 9 अप्रैल के बाद आपके पंचम भाव का स्वामी बुध रहेगा तो नीच अवस्था में लेकिन लाभ भाव में रहकर वह पंचम भाव को देखेगा। ऐसे में, यदि आप बातचीत के तौर तरीके को सभ्य और सौम्या बनाए रखेंगे तो आपकी लव लाइफ छोटी-मोटी कठिनाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ती रहेगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामले में यह महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। आपके सप्तम भाव का स्वामी मंगल 23 अप्रैल तक शनि के साथ रहेगा जो विवाह और वैवाहिक मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
पारिवारिक मामलों में अप्रैल का महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है क्योंकि आपके दूसरे भाव का स्वामी ग्रह बुध 9 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेगा, जो कमजोर परिणाम देगा। 9 अप्रैल के बाद बुध मीन राशि में वापस लौटेंगे जो बुध ग्रह के लिए नीच राशि है। अतः लाभ भाव में होने के कारण कुछ अच्छे लेकिन नीच का होने के कारण परिणाम कमजोर रहेंगे। यानी कि परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में 23 अप्रैल तक शनि मंगल का प्रभाव कमजोर परिणाम दे सकता है। वहीं बाद में चतुर्थ भाव के स्वामी की कमजोरी कुछ परेशानियां दे सकती है। अर्थात गृहस्थ और पारिवारिक मामलों के लिए अप्रैल का महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है।
अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए उपाय
- नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
- नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
- निःसंतान व्यक्तियों की सेवा करते हुए उनका आशीर्वाद लें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!