मासिक राशिफल मार्च 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है तुला राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मार्च 2024” का यह विशेष ब्लॉग। 2024 के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने मार्च के महीने की अच्छे से योजना बना सकेंगे। मार्च 2024 के राशिफल के अंतर्गत बताया गया है कि तुला राशि के लिए मार्च 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मार्च के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इससे आपको अपने जीवन को सही दिशा देने में मदद मिलेगी।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मार्च 2024 में तुला राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 14 मार्च तक सूर्य कुम्भ राशि में रहेंगे। ऐसे में सूर्य आपको अधिक अनुकूल परिणाम नहीं दे पाएंगे। जबकि 14 मार्च के बाद सूर्य मीन राशि में पहुंचकर आपको काफी हद तक सहयोग कर सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें, तो मंगल ग्रह 15 मार्च तक मकर राशि में जबकि बाद में कुंभ राशि में रहने वाले हैं। यद्यपि मंगल के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं हैं लेकिन 15 मार्च तक उच्च अवस्था में होने के कारण कुछ मामलों में मंगल आपके लिए थोड़ा फलदायी साबित हो सकते हैं। बुध ग्रह महीने के शुरुआती समय से लेकर 7 मार्च तक कुंभ राशि में रहेंगे यानी कि बुध आपको अनुकूल प्रभाव देने में पीछे रह सकते हैं, तो वहीं 7 मार्च से लेकर 26 मार्च तक बुध मीन राशि में रहेंगे। इसका मतलब है कि बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 26 मार्च के बाद बुध मेष राशि में होंगे और यहां से बुध आपको अनुकूल प्रभाव देने में पीछे रह सकते हैं।
बृहस्पति इस महीने भी मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः बृहस्पति इस महीने अधिकांश मामलों में आपका पक्ष लेते हुए प्रतीत हो रहे हैं। वहीं शुक्र ग्रह 7 मार्च तक मकर राशि में रहेंगे जबकि 7 मार्च के बाद कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे। इन दोनों ही गोचरों के माध्यम से शुक्र आपको शुभ प्रभाव देने का प्रयास करेंगे।
शनि ग्रह कुंभ राशि में किंतु राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने अधिकांश समय शनि अस्त रहेंगे। अतः शनि ग्रह से आप मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। राहु ग्रह मीन राशि में बुध के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में सामान्य तौर पर राहु आपके पक्ष में परिणाम दे सकते हैं जबकि केतु कन्या राशि में रहते हुए अधिकांश समय चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु से किसी विशेष समर्थन की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात तुला लग्न या तुला राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है और सबसे पहले हम जानेंगे कि इस गोचर का तुला राशि के लोगों के करियर पर क्या असर पड़ेगा।
मासिक राशिफल मार्च 2024: तुला राशि वालों का भविष्यफल
मार्च 2024 में तुला राशि वालों का करियर
सूर्य और मंगल के अच्छे सहयोग के कारण इस महीने आपका कार्यक्षेत्र सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है। हालांकि, मंगल की स्थिति के अनुसार आपके लिए परिस्थिति सही नहीं बनी हुई है लेकिन उच्च अवस्था में होने के कारण महीने के पहले हिस्से में आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को इस महीने औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं लेकिन व्यापार को लेकर आपको इस महीने कोई बड़ा जोखिम उठाने की जरूरत नहीं है। वैसे भी इस महीने 7 मार्च के बाद व्यापार के कारक ग्रह बुध नीच के होकर आपके छठे भाव में चले जाएंगे। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को कुछ हद तक अच्छे परिणाम भी बुध के द्वारा दिए जाएंगे लेकिन व्यापार में कोई जोखिम लेना उचित नहीं रहेगा।
कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र के मामले में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। नौकरी में सामान्य तौर पर आपको संतोषप्रद परिणाम मिलेंगे लेकिन फिर भी व्यापार के मामले में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना ठीक नहीं रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मार्च 2024 में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामले में मार्च का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी आपको महीने के पहले हिस्से में औसत परिणाम देंगे और महीने के दूसरे हिस्से में आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। वहीं धन भाव का स्वामी मंगल महीने के पहले हिस्से में उच्च का रहेगा जबकि दूसरे हिस्से में वह लाभ भाव को देखेंगे लेकिन शनि के साथ युति करके कमजोर अवस्था में रहेंगे। इस तरह से इस महीने आपकी आमदनी काफी हद तक संतोषप्रद रह सकती है लेकिन बचत के मामले मे महीना औसत या फिर औसत से कमजोर रह सकता है।
मार्च 2024 में तुला राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज़ से मार्च का महीना सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है, क्योंकि आपका लग्न या राशि स्वामी शुक्र सामान्य तौर पर अच्छी स्थिति में रहेंगे। हालांकि, कुंडली के पंचम भाव में ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए पेट या कमर के आसपास की तकलीफों की कुछ संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। ऐसे में उचित खान-पान अपनाना फायदेमंद रहेगा। साथ ही साथ यदि आपको कमर दर्द आदि की शिकायत रहती है तो योग और व्यायाम का सहारा लेना उचित रहेगा। साथ-साथ ऐसा कुछ करने से भी बचना होगा जिससे कमर दर्द इत्यादि होने का भय रहे अर्थात आप वजन इत्यादि उठाने से बचें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मार्च 2024 में कर्क राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के मामले में मार्च का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है क्योंकि आपके चौथे तथा पांचवें भाव के स्वामी शनि इस महीने आधे से अधिक समय में अस्त रहेंगे। साथ ही साथ सूर्य अथवा मंगल के साथ युति करके भी शनि मन को बेचैन कर सकते हैं। फलस्वरुप, आपके लिए अपने विषय पर फोकस करना कठिन होगा। हालांकि, प्राथमिक शिक्षा के कारक ग्रह बुध तथा उच्च शिक्षा के कारक ग्रह बृहस्पति की स्थिति अनुकूल रहेगी। अत: शिक्षा में कोई बड़ा व्यवधान नहीं आएगा अर्थात आपको अपनी मेहनत के अनुसार परिणाम मिलते रहेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मार्च 2024 में तुला राशि वालों का प्रेम और दांपत्य
प्रेम के कारक ग्रह शुक्र की स्थिति आपकी लव लाइफ के लिए अनुकूल साबित होगी, तो वहीं पंचम भाव में सूर्य, शनि, मंगल जैसे ग्रहों का प्रभाव आपसी विवाद के संकेत दे रहा है। ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे विवादों को बड़ा होने से रोकना जरूरी रहेगा अन्यथा प्रेम संबंध में परेशानियां बढ़ सकती हैं। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों की बात करें तो इस महीने आपको औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। भले ही मंगल चतुर्थ भाव में रहें लेकिन महीने के पहले हिस्से में उच्च के होने के कारण आपके दांपत्य जीवन में गर्मजोशी बनी रहेगी। वहीं, महीने के दूसरे हिस्से में शनि मंगल की युति के चलते कभी-कभार विवाद होने की संभावनाएं भी बन रही हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मार्च 2024 में तुला राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
पारिवारिक मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। महीने का पहला हिस्सा बेहतर रह सकता है जबकि दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। अतः पारिवारिक संबंधों को गंभीरता से लेने की जरूरत होगी। वहीं गृहस्थ जीवन में भी आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं लेकिन 15 मार्च के पहले मंगल की उपस्थिति कुछ अच्छे तो कुछ खराब परिणाम दे सकती है। जैसे कि गृहस्थी से जुड़ी सामग्री विशेषकर आग या बिजली से चलने वाले प्रोडक्ट्स आप घर ला सकते हैं लेकिन उन्हीं को लेकर कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं जबकि महीने के दूसरे हिस्से में गृहस्थ संबंधी परेशानियां कम रहेंगी।
मार्च 2024 में तुला राशि वालों के लिए उपाय
- नीम के पेड़ पर जल चढ़ाएं।
- सरसों के तेल की कुछ बूंदे कच्ची मिट्टी में टपकाएं।
- गाय की सेवा करें।
हम उम्मीद करते हैं कि मार्च महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!