मासिक अंकफल सितंबर 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार, महीना साल का नौवां महीना होने के कारण अंक 9 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर मंगल ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक भी 9 है, ऐसे में सितम्बर 2025 के महीने पर अंक 9 यानी मंगल ग्रह का प्रबल प्रभाव रहने वाला है।
हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर अंक 9 यानी मंगल ग्रह का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन सिंबतर 2025 का महीना सामान्य तौर पर लड़ाई-झगड़े, विवाद, सेना, सुरक्षा, दुर्घटनाओं, विस्फोट, आगजनी और तकनीकी मामलों के लिए उल्लेखनीय रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए सितंबर का महीना कैसा रहेगा?

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 1,9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 6 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके फेवर में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। उस पर भी इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 1 है जो कि आपका मूलांक भी है।
अतः इस महीने सामान्य तौर पर आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। विशेषकर नए कामों की शुरुआत करने में यह महीना काफी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। भाई बंधुओं और मित्रों का सपोर्ट भी मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। इन सब के बावजूद भी बेवजह के क्रोध और जिद से बचने की आवश्यकता रहेगी। इस महीने आपके स्वभाव में कुछ जल्दबाजी भी देखने को मिल सकती है। इससे भी बचाव जरूरी रहेगा। शासन प्रशासन से जुड़े मामले इस महीने सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं। पिता से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 2,9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक आपके फेवर में नजर आ रहे हैं लेकिन विशेष बात यह है कि अंक 9 इस महीने तीन बार रिपीट हो रहा है अतः उसकी ऊर्जा को हम नजर अंदाज नहीं कर सकते। यद्यपि ज्योतिष की दुनिया में मूलांक 2 के स्वामी अर्थात चंद्रमा का मूलांक 9 के स्वामी अर्थात मंगल से अच्छे संबंध माने गए हैं लेकिन फिर भी दोनों के स्वभाव में अंतर होता है। शायद इसलिए अंक ज्योतिष की दुनिया में अंक 9 को 2 से शत्रुता के भाव रखने वाला अंक कहा गया है।
ऐसे में इस महीने बेवजह के क्रोध और विवाद से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। विशेषकर जब मामला संबंधों को निभाने का हो तो अहंकार को दरकिनार कर भावनाओं को वरीयता देना ही समझदारी का काम होगा। यदि आप समझदारी से काम लेंगे तो संबंधों को निभाने में आप सफल रह सकेंगे। साझेदारी के कामों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में अधिकांश कामों में सफलता मिल सकेगी।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 3, 9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 5 और 6 आपके फेवर में नहीं हैं। बाकी के सभी अंक पूरी तरह से आपके फेवर में परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कुछ एक मामलों को छोड़ दिया जाए तो लगभग अधिकांश मामलों में अच्छी खासी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आपके भीतर की ऊर्जा और आपका अनुभव आपको बड़ी सफलता दिलाने का काम कर सकते हैं। विशेष कर सामाजिक मामलों में इस महीने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। क्रिएटिव कामों के लिए भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। मित्रता निभाने की बात हो या फिर मित्रों से सहयोग पाने की बात हो; लगभग अधिकांश मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वरिष्ठों का मार्गदर्शन इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम दिलाएगा। अतः बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेते रहें।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मंदिर में पीले फल चढ़ाएं।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 4,9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सिर्फ अंक 6 ही है जो आपके फेवर में नहीं है बाकी सभी अंक आपके फेवर में नजर आ रहे हैं। अत: इस महीने महिलाओं से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। शान-ओ-शौकत में बेवजह के खर्चे करने से भी बचना समझदारी का काम होगा। यदि आपकी सीनियर या बॉस कोई महिला है तो इस महीने आपको अपने कामों में पूरी तरह से निष्ठावान बनने की जरूरत रहेगी। साथ ही कोई गलती न होने पाए इस बात को लेकर अच्छी योजना बनाना भी जरूरी रहेगा।
यद्यपि यह महीना आपसे थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत करवा सकता है लेकिन इस मेहनत के परिणाम अच्छे मिलेंगे, क्योंकि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 4 है और अंक 4 आपका मूलांक भी है। अतः परिणाम सामान्य तौर पर फ़ेवर के रहेंगे। हालांकि परिणामों को और बेहतर करने के लिए आपको कानून और समाज के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी रहेगा। स्वयं को अनुशासित बनाए रखना भी बहुत जरूरी रहेगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 5,9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 आपके लिए औसत परिणाम दे सकता है, तो वही अंक 9 आपके लिए कमजोर परिणाम दे सकता है। बाकी के सभी अंक अर्थात अंक 5 का दो बार आना आपके लिए काफी हितकारी सिद्ध हो सकता है। इस महीने आप पूरी तरह से संतुलित होकर काम करेंगे। स्वाभाविक है कि इसके परिणाम आपको सकारात्मक रूप से मिलेंगे लेकिन अंक 9 की तीन बार उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि आप इस महीने कभी कभार संतुलन को नजर अंदाज कर जल्दबाजी से काम लेने की कोशिश कर सकते हैं।
कुछ ऐसे मित्र भी इस महीने आपके सलाहकार बन सकते हैं, जो शॉर्टकट से सफलता प्राप्त करने में यकीन रखते होंगे। इन सभी चीजों से बचने की जरूरत रहेगी। यदि आप ऐसा करते हैं और अपने अनुभव के आधार पर संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ते हैं तो आप सकारात्मक परिवर्तन को अंजाम दे सकेंगे। यात्राओं के माध्यम से भी फायदा उठा सकेंगे। साथ ही साथ आमोद प्रमोद और मनोरंजन इत्यादि भी कर सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 आपके लिए कमजोर तो वहीं अंक 5 आपके लिए औसत परिणाम दे सकता है। बाकी दो बार आने वाला अंक 6 आपके लिए अच्छे परिणाम देना चाहेगा। ऐसे में आपको भी यही सलाह रहेगी की बेवजह के क्रोध से बचा जाए।
शांत चित्त होकर कामों को अंजाम दिया जाए। किसी मित्र के उकसाने की बजाय अपने पुराने अनुभव के आधार पर काम दिया जाए। यदि वाहन स्वयं चलते हैं तो वाहन की गति को संतुलित रखना भी जरूरी रहेगा। वैसे अंक 6 की उपस्थिति घर गृहस्थी से संबंधित मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकती है। पारिवारिक संबंधों को निभाने में आप आगे रह सकते हैं। प्रेम संबंधों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। विवाह आदि के प्रस्ताव मिल सकते हैं। साथ ही साथ वैवाहिक जीवन भी बेहतर रह सकता है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में कन्याओं को सुगंधित खीर खिलाएं और उनका आशीर्वाद लें।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 7,9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक आपके फेवर में नजर आ रहे हैं लेकिन क्योंकि इस महीने 9 का अंक 3 बार रिपीट हो रहा है तो ऐसे में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अंक 9 इस बात का संकेत कर रहा है कि किसी भी मामले में जरूर से ज्यादा जोश दिखाना, इस महीने ठीक नहीं रहेगा। भाई, बंधु और मित्रों के साथ संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश भी जरूरी रहेगी।
किसी के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि किसी व्यक्ति ने आपको पहले धोखा दिया है और इस बार वह पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रॉमिस कर रहा है तो भी उस पर जरूर से ज्यादा यकीन करना ठीक नहीं रहेगा। यह महीना आपको अच्छे बुरे की पहचान करवाने में भी मददगार बनेगा। धर्म और आध्यात्म के दृष्टिकोण से भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिवलिंग पर हल्दी मिला हुआ जल चढ़ाएं।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 8,9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 8 आपके लिए पूरी तरह से समर्थन कर रहा है तो वहीं बाकी के अंक आपको औसत परिणाम दे रहे हैं। इस तरह इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल या बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अंक 8 का आना आर्थिक मामलों में अच्छी अनुकूलता आने का संकेतक माना गया है। अर्थात इस महीने आप सार्थक कमाई कर सकते हैं। उस कमाई का बड़ा हिस्सा बचाने में कामयाब भी रह सकते हैं।
व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ाने में और नई दिशा देने में भी यह महीना आपको अच्छा सपोर्ट कर सकता है। पुराने व्यापार के स्थान पर नया व्यापार शुरू करने में भी महीना मददगार रह सकता है अथवा पुराने व्यापार में कुछ नए प्रयोग करने में भी यह महीना आपके लिए अच्छा मददगार सिद्ध हो सकता है। इन सबके बावजूद भी बेवजह के आलस्य से बचना है। साथ ही साथ क्रोध अहंकार और विवाद जैसी स्थितियों से भी बचने की जरूरत रहेगी। इन सावधानियां को अपना कर इस महीने आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में गरीबों में सरसों के तेल से तली हुई पकौड़ियां या पूरियां बांटे।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए सितंबर का महीना क्रमशः 9,5 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने कि पहले हिस्से को प्रभावित करने वाला अंक 5 और दूसरे हिस्से को प्रभावित करने वाला अंक 6; ये दोनों आपके फेवर में नहीं है लेकिन बाकी के 4 अंक पूरी तरह से आपके फेवर में हैं। वो चारों के चारों अंक 9 ही है और 9 आपका मूलांक होता है। अत: इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने आप एनर्जी से पूरी तरह से भरे रहेंगे लेकिन यह एनर्जी गलत डायरेक्शन में न जाने पाए इस बात के प्रति जागरूक रहना भी जरूरी रहेगा क्योंकि जरूरत से ज्यादा जोश कई बार विवाद की स्थितियां भी उत्पन्न करता है।
अतः बेवजह के विवाद से बचना है। मित्रों और भाइयों का अच्छा सहयोग मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है लेकिन इन सब के साथ मिलकर किसी भी तरीके का कोई अनुचित कार्य नहीं करना है बल्कि बड़े बुजुर्गों से परामर्श लेकर आगे बढ़ना है। जिससे कि आपकी एनर्जी सही डायरेक्शन में लग जाएगी और आप अपने लंबे समय से पेंडिंग पड़े हुए कामों को पूरा कर सकेंगे। कामों को संपन्न करने में यह महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। भूमि, भवन आदि से संबंधित मामलों में भी यह महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। इसके बावजूद भी वाहन इत्यादि सावधानी के साथ चलने की जरूरत रहने वाली है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में हनुमान जी को मंगलवार के दिन देसी घी मिला हुआ सिंदूर चढ़ाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
2025 में, मूलांक 5 वाले व्यक्ति मंगल, बुध और चंद्रमा से प्रभावित होकर जुनून, ऊर्जा और अवसरों से भरे एक परिवर्तनकारी वर्ष का अनुभव करेंगे।
इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल या बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
अंक 5 के स्वामी बुध हैं।