मासिक अंक फल अक्टूबर 2024: शुभ-अशुभ, कैसा रहेगा ये महीना आपके मूलांक के लिए? जानें

मासिक अंकफल अक्टूबर 2024: अंक ज्योतिष के अनुसार, अक्टूबर का महीना साल का 10वां महीना होने के कारण अंक 1 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर सूर्य ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, अक्टूबर 2024 के महीने पर सूर्य के अलावा शनि और मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार लोगों पर सूर्य, मंगल और शनि का अलग-अलग तरह से असर पड़ेगा। लेकिन, अक्टूबर का महीना सामान्य तौर पर सत्तारूढ़ दलों के विरोध, शासन-प्रशासन की कार्यशैली से असंतोष और स्वास्थ्य आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अक्टूबर 2024 का महीना कैसे परिणाम लेकर आ रहा है। .

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 1, 8, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आपको सर्वाधिक प्रभावित करने वाला अंक 1 आपको पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन, अंक 8 इस महीने आपके विरोध में रह सकता है और थोड़ा विरोध अंक 6 भी कर सकता है। बाकी के अंक आपके सपोर्ट में ही नजर आ रहे हैं। इस तरह से इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

आप अपने वरिष्ठों के सहयोग से कोई नया रास्ता भी खोज सकते हैं। पिता और पिता से संबंधित मामलों में भी इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, व्यर्थ के क्रोध और अहंकार से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। यदि आप क्रोध और अहंकार से बचेंगे, तो विभिन्न मामलों में आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। किसी बात को लेकर बुजुर्ग या दीनहीन व्यक्ति से उलझना या उसकी उपेक्षा करना उचित नहीं रहेगा। अन्य मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक 2 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 2, 8, 1, 9, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आपको सर्वाधिक रूप से प्रभावित करने वाला अंक 2 पूरी तरह से आपके समर्थन में होगा। वहीं, अंक 8 और अंक 6 आपको औसत परिणाम दे सकते हैं, लेकिन अंक 9 इस महीने आपके विरोध में रह सकता है। इन सभी कारणों से आप इस महीने ज्यादातर मामलों में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, परंतु भावावेश में कोई निर्णय लेने से बचें। भाई-बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रखने की भी जरूरत होगी । यदि आप इन सावधानियों को अपनाएंगे तो बाकी मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा जल्दबाजी अथवा जरूरत से ज्यादा देरी करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। ऐसा करने से आपकी क्रिएटिविटी को अच्छा सम्मान मिल सकेगा। दांपत्य जीवन में भी इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्रेम संबंध के लिए भी यह महीना सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अंक 8 इस बात का भी संकेत कर रहा है कि प्रेम में मर्यादा की जरूरत रहने वाली है। इन सावधानियों को अपनाकर इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यात्रा इत्यादि से भी इस महीने आपको लाभ हो सकेगा।

उपाय: नियमित रूप से मां दुर्गा के मंदिर जाएं और वहां जाकर उनकी पूजा-आराधना करें। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 3, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 के अलावा ज्यादातर अंक आपके सपोर्ट में नज़र आ रहे हैं। स्वाभाविक है कि इस वजह से आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। पढ़ाई-लिखाई के दृष्टिकोण से, यह महीना आपको सकारात्मक परिणाम दे सकता है। बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए यह महीना उत्तम रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को भी काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

आर्थिक दृष्टिकोण से भी इस महीने को काफ़ी अच्छा कहा जाएगा। साथ ही, वरिष्ठों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। धर्म-कर्म और परोपकार की तरफ भी आपका लगाव या झुकाव रह सकता है। इस महीने घर-परिवार या किसी रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक कार्य संभावित है जिसमें आप जा सकते हैं। स्त्रियों से संबंधित मामलों में उलझने से बचने की जरूरत रहेगी। साथ ही, लग्जरी चीजों पर आवश्यकता से अधिक खर्च करना भी उचित नहीं रहेगा। इन कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में पीले फलों का दान करना शुभ रहेगा। 

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 4, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। हालांकि, इस महीने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 4 पूरी तरह से आपके समर्थन में होगा, लेकिन अंक 8 आपका पूरी तरह से विरोध कर सकता है। यही कारण है कि इस महीने कामों में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं, परंतु कठिनाइयों के बाद भी आप उन कामों को पूरा कर सकेंगे। अंक 1 और 6 भी आपका कुछ विरोध कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन से जुड़े हुए व्यक्तियों और वरिष्ठों से विवाद करने से बचें। इसके अलावा, स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना होगा। 

किसी भी स्त्री से किसी भी तरह का विवाद नहीं करना है। साथ ही, यदि कोई स्त्री आपके विरोध में रहती है, तो उसके षड्यंत्र से भी स्वयं को बचाना होगा। कुछ सावधानियां को अपनाने की स्थिति में इस महीने आप संतुलित परिणाम या संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इस महीने कुछ बड़े अवसर भी आपको मिल सकते हैं, लेकिन कुछ फ़ाल्स ऑफर भी मिलने की संभावना है। ऐसे में, किसी भी मामले में लालची बनने से बचना होगा और अपने उसूलों से समझौता भी न करें। इन कुछ सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 5, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 5 और 1 का अच्छा सहयोग आपको मिल सकता है। वहीं, अंक 6 आपको औसत परिणाम दे सकता है, लेकिन बाकी के अंक आपके सपोर्ट में नज़र नहीं आ रहे हैं। यद्यपि, आप बुद्धिमान व्यक्ति हैं और किसी न किसी तरह से अपने काम संपन्न कर लेंगे, परंतु  अंक 8 का विरोध आपके कामों की गति को धीमा कर सकता है। 

यदि आप कोई बदलाव करने जा रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, बल्कि धीरे-धीरे बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं जिससे कि आप सफलतापूर्वक बदलाव कर सकें। यात्राओं से जुड़े कामों के लिए महीना अच्छा रह सकता है। यात्राएं फलदायी रह सकती हैं। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं। स्वयं को विस्तार देने के अवसर मिल सकते हैं, लेकिन इन सभी कामों में जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी। साथ-साथ व्यंग्य और कटाक्ष वाली शैली में बातचीत करने से भी बचें। नौकरी इत्यादि में बदलाव संभावित है, लेकिन जल्दबाजी से बचना जरूरी रहेगा। इन कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 6, 8, 1 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 9 को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी अंक या तो आपका फ़ेवर कर रहे हैं या आपको औसत परिणाम दे रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, अंक 9 के अलावा कोई भी अंक आपका विरोध नहीं कर रहा है। यही कारण है कि इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने घर-परिवार को पर्याप्त समय दे सकेंगे। घर के लिए जरूरी चीजें भी प्राप्त कर सकेंगे अथवा खरीद सकेंगे। 

परिजनों को खुश रखने के लिए तमाम यत्न-प्रयत्न करके आप उनकी खुशियों में अपनी खुशी ढूंढ सकेंगे। यदि उम्र विवाह की है और विवाह की बात को आगे बढ़ाना है, तो यह महीना इस मामले में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। प्रेम और दांपत्य जीवन में भी इस महीने आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि इस महीने अंक 9 आपके फेवर में नहीं है इसलिए क्रोध और अपशब्दों के प्रयोग से बचने की जरूरत होगी। साथ ही, भाई बंधुओं के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की भी जरूरत होगी। इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने ज्यादातर मामलों में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 7, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने सिर्फ और सिर्फ 9 अंक आपके फेवर में नहीं है, बाकी अधिकांश अंक आपके फेवर में रहेंगे। अंक 1 आपको औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस तरह से इस महीने आप जीवन के विभिन्न पहलुओं में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। साथ ही, यह महीना आपको अच्छे और बुरे की पहचान करवाने में भी मददगार बनेगा। आप इस बात को भी समझ सकेंगे कि कौन सा व्यक्ति वास्तव में आपका हितैषी है। इतना ही नहीं, इस महीने आप अपने मासिक लक्ष्यों को भी प्राप्त कर सकेंगे और उस तक पहुंचने में भी कामयाब रहेंगे। 

धार्मिक क्रियाकलापों के लिए भी अक्टूबर का महीना अच्छा कहा जाएगा। सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी के लिए इस महीने को हम अच्छा ही कहेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में बहकावे में आकर कोई निर्णय लेने से बचें। बहकावे में आने की बजाय भलीभांति सोच-विचार करने के बाद आप कोई कदम उठाएंगे, तो इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। किसी से उतना ही वादा करें या किसी को उतना ही देने की कोशिश करें जितना आपके पास है अथवा जिसको देने से आपका कोई नुकसान न हो या आपका कोई काम प्रभावित न हो। इन सावधानियों को अपनाकर इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 8, 1, 9 और  6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने ज्यादातर अंक आपके फेवर में रहेंगे, सिर्फ अंक 1 आपके विरोध में नज़र आ रहा है। इसके अलावा, अंक 6 और 9 आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं अर्थात इस महीने शासन-प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से बिल्कुल भी नहीं उलझना है। साथ ही, वरिष्ठों के साथ अपने संबंधों को मेंटेन करके चलना होगा। पिता और पिता से जुड़े मामलों में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। ऐसा करने की स्थिति में इस महीने आप अपने कामों और अपनी चीजों को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर सकेंगे। यह महीना व्यापार-व्यवसाय से जुड़े मामलों के लिए काफ़ी अच्छा कहा जाएगा। 

ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने पुराने व्यापार को छोड़कर नए व्यापार में प्रवेश करने की कोशिश करें। आर्थिक दृष्टिकोण से भी अक्टूबर का महीना काफ़ी अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाएगा। कामों में कुछ धीमापन रह सकता है। आप अपने किसी काम में जल्दबाजी में न करें, क्योंकि अंक 8 का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि धैर्य के साथ काम करना बहुत जरूरी होगा। लेकिन, यह धैर्य आलस्य में न बदलने पाए, इस बात की कोशिश करनी होगी। इन बातों को अपनाकर आप अपने कामों से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह है कि सामान्य तौर पर महीना अनुकूल रहेगा, लेकिन जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों या फिर वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल जरूरी रहेगा। ऐसा करके आप सार्थक और अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

मूलांक 9 

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 9, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है।  इस महीने अंक 6 आपका कुछ हद तक विरोध कर सकता है, तो वहीं अंक 1 आपको औसत परिणाम दे सकता है। बाकी के अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं जो आपकी विभिन्न मामलों में मदद कर सकते हैं। आपके पेंडिंग पड़े हुए कामों को पूरा करवाने में अंक 9 की अधिकता काफ़ी हद तक काम आने वाली है, लेकिन ध्यान रखें कि अंक 9 की ऊर्जा क्रोध में कन्वर्ट न होने पाए। आप स्वयं अंक 9 वाले व्यक्ति हैं और इस महीने तीन बार अंक 9 का रिपीटेशन हो रहा है, जो आपके क्रोध को बढ़ा सकता है। अंक 9 कभी-कभी आपको अधीर बन सकता है। ऐसी स्थिति में क्रोध पर संयम रखना होगा और धैर्य के साथ काम करना होगा। पुराने पड़े हुए कामों को पूरा करना होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिलने वाली हैं। भाई-बंधुओं के साथ संबंध बिगड़ने न पाए इस बात की कोशिश करनी होगी। 

यदि आप भाई-बंधुओं के साथ अच्छा तालमेल रखेंगे, तो इस महीने उनकी मदद से आप कोई कठिन कार्य भी आसानी से संपन्न कर सकेंगे। स्त्रियों से जुड़े मामले में सावधानी बरतनी होगी। दांपत्य जीवन का भी ख्याल रखना होगा। वहीं, यदि किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम संबंधों में भी शालीनता का प्रदर्शन करना होगा अर्थात स्त्री चाहे घर की हो या बाहर की, उसका पूरा सम्मान करें। यदि किसी कारण से कोई स्त्री आपका विरोध कर रही है, तो विवाद को बढ़ाने की बजाय मामले को शांत करने की कोशिश करें, लेकिन उस महिला की गतिविधियों को लेकर सावधान रहना भी जरूरी रहेगा। यदि आप इन सावधानियों को अपनाएंगे तो परेशानियों से बच सकेंगे और अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करके कठिन कामों को संपन्न करके न केवल लाभ प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि दूसरों से प्रशंसा भी प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मूलांक किसे कहते हैं?

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर जो अंक प्राप्त होता है, उसे मूलांक कहते हैं। 

2. मूलांक 4 के लिए अक्टूबर कैसा रहेगा?

मूलांक 4 के जातकों के लिए अक्टूबर मिला-जुला रह सकता है, लेकिन आप अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकेंगे। 

3. मूलांक 1 वालों का स्वभाव कैसा होता है?

मूलांक 1 के जातक साहसी और स्वाभिमानी स्वभाव के होते हैं। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.