मासिक अंक फल मई 2024: सभी मूलांक के जातकों को कैसे मिलेंगे इस महीने परिणाम? जानें!

अंक ज्योतिष के अनुसार, मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण अंक 5 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, मई 2024 पर बुध व शनि के अलावा राहु का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार सभी लोगों पर बुध, शनि और राहु का अलग-अलग असर पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मई 2024 का महीना सामान्य तौर पर बड़बोलेपन और विचित्र बयानों के लिए जाना जा सकता है। कुछ मीडिया घरानों द्वारा लीगल एक्शन लिया जा सकता है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए जा सकते हैं। शेयर, सट्टा व सॉफ़्टवेयर आदि क्षेत्रों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए मई का महीना क्रमशः 5, 8, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक पांच आपके फेवर में रहेगा। अतः आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। आप तथ्यात्मक रूप से काम करेंगे, तो अपने कामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपकी बातचीत का तौर-तरीका काफ़ी अच्छा और सुलझा हुआ रह सकता है। आप मित्रों के बीच में लोकप्रिय रह सकते हैं। साथ ही, अपने साथियों और युवा लोगों का अच्छा सहयोग आपको इस महीने मिल सकता है। आप व्यापार-व्यवसाय में इस महीने काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। इसके बावजूद भी बेवजह की जिद और किसी के बहकावे में आने से बचना होगा।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मई का महीना क्रमशः 6, 8, 5 और 4 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने ज्यादातर अंक आपके फेवर में नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने आप अधिकांश मामलों में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। विशेषकर यदि आपका काम किसी भी तरह से कला-साहित्य या फिर क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ है, तो इस महीने आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। इस महीने मनोरंजन के अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं। मित्रों के साथ घूमना-फिरना और आमोद-प्रमोद का आनंद लेना भी संभव हो सकेगा। इन सबके बावजूद भी स्त्रियों से बातचीत करते समय आपको बहुत ही विनम्र और सभ्य रहना होगा। ऐसा करने पर किसी स्त्री के सहयोग से आपका कोई महत्वपूर्ण काम बन सकता है।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए मई का महीना क्रमशः 7, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 5 और 6 के अलावा ज्यादातर अंक या तो आपके फेवर में रहेंगे या फिर आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे। विशेषकर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक आपके फेवर में नज़र आ रहा है। अतः इस महीने अगर आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे, तो काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। धर्म-कर्म और अध्यात्म से संबंधित मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आपकी सूझबूझ और आपका पूर्वानुमान आपको बेहतर सफलता दिलाने में सहयोग करेगा। इन सबके बावजूद भी किसी पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेना उचित नहीं रहेगा। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से पहले अच्छे से सोच-विचार करना जरूरी होगा। यदि आप ऐसा करके आगे बढ़ेंगे तो परिणाम सार्थक और अनुकूल रह सकेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए मई का महीना क्रमशः 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। लेकिन, इस माह 5 और 4 के अलावा बाकी के अंक आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि इस महीने सिर्फ अच्छी योजना बनाने से काम नहीं चलेगा अथवा किसी दूसरे के भरोसे अपने काम को छोड़ देना भी उचित नहीं रहेगा। अच्छी योजना बनाकर यदि आप उस पर पूरी मेहनत के साथ करेंगे, तभी जाकर आप अपनी इच्छित उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें और धैर्य के साथ काम करें। साथ ही, अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखना होगा। ऐसा करने की स्थिति में भले ही थोड़ी देर लगे, लेकिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, अपनी आवश्यकता के अनुरूप धन भी प्राप्त कर पाएंगे। इस अवधि में आप वास्तविक और दिखावा करने वाले मित्रों को पहचान सकेंगे। बेहतर होगा कि इस महीने करीबी और पारिवारिक संबंधों को महत्व दें।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5 

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए मई का महीना क्रमशः 9, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने सिर्फ अंक 4 आपके फेवर में नज़र आ रहा है जबकि अंक 6 आपके लिए न्यूट्रल है, बाकी के अंक आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहे हैं। अतः इस महीने बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यद्यपि आप मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति हैं और हर काम को अनुभव और तर्क के माध्यम से समझने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।

 लेकिन, फिर भी इस महीने जोश में होश खोने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। इस अवधि में कुछ कठिनाई रह सकती है, परंतु योजनाबद्ध तरीके से काम करने की स्थिति में आप उसे पार कर सकेंगे। अपनी ऊर्जा को संतुलित रखना इस महीने बहुत आवश्यक होगा क्योंकि जल्दबाजी और आक्रोश से काम लेने की स्थिति में परिणाम खराब रह सकते हैं। इस दौरान आपके लिए अपने पेंडिंग कामों को कंप्लीट करना भी बहुत जरूरी होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण काम या जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मूलांक 6 

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए मई का महीना क्रमशः 1, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे, सिर्फ अंक 6 ही आपके लिए पूरी तरह से फ़ेवर करता हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस महीने के महत्वपूर्ण अंक आपको औसत परिणाम देते हुए ही प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में, आपको मिले-जुले या औसत से थोड़े बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं, परंतु आप उन कठिनाइयों को पार कर सकेंगे। इस महीने आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं। यदि आप इन जिम्मेदारियां को उठाने में कॉन्फिडेंट नहीं है, तो इस मामले में वरिष्ठों से सलाह और उनका सहयोग लेना फायदेमंद रहेगा। 

वरिष्ठों के मार्गदर्शन से आप इन कामों को आसानी से कर सकेंगे। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ आपके संबंध बेहतर बने रहें, इस बात की कोशिश करनी होगी। अपनी ऊर्जा को मेंटेन करते हुए आगे बढ़ें। आप जल्दबाजी और अहंकार से बचेंगे, तो आप काफ़ी हद तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे, अर्थात भले ही मेहनत तुलनात्मक रूप से ज्यादा लगे। लेकिन, इस महीने आप सफलता तक पहुंच सकेंगे।

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल अर्पित करें। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए मई का महीना क्रमशः 2, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने के ज्यादातर अंक आपके मित्र हैं या फिर न्यूट्रल है, लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 2 आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहा है। अतः इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। जज्बाती होकर काम करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे, तो परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। 

शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि इस दौरान कोई उपलब्धि आपको जल्दी मिल जाए तो उसे लेकर बहुत अधिक उत्साहित होने से बचें। माता और माता तुल्य स्त्रियों से किसी भी तरीके का विवाद या मनमुटाव न करें। स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, यदि आपका झुकाव रचनात्मकता में हैं, तो इस महीने आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। लेकिन फिर भी आपको आस्थावान बने रहना होगा।

उपाय: मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए मई का महीना क्रमशः 3, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे, लेकिन इन्हीं अंकों में से अंक 3 आपके लिए मित्र तो वहीं अंक 4 आपके लिए शत्रुवत काम कर सकता है। हालांकि, सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 3 आपके फेवर में रहेगा इसलिए इस महीने ज्यादातर मामलों में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर आर्थिक जीवन से जुड़े मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। 

समाज और परिवार से जुड़े मामलों में भी आप धैर्यपूर्वक काम करते हुए अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने वरिष्ठों का मार्गदर्शन आपके लिए काफ़ी हितकारी साबित नहीं होगा क्योंकि अंक 4 आपके फेवर में नहीं रहेगा। अतः किसी के बहकावे में आने से बचें और सोच-समझकर काम करें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी भी मामले में कहीं कोई कंफ्यूजन नज़र आता है तो आपको वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त करने में हिचकिचाना नहीं है। इससे आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करें। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मई का महीना क्रमशः 4, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 और 5 आपके फेवर में नहीं रहेंगे। वहीं, अंक 8 पूरी तरह से आपका समर्थन करना चाहेगा जबकि बाकी के अंक आपके लिए एवरेज नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। ऐसे में, जब मंगल की ऊर्जा से राहु की ऊर्जा का मिलन हो रहा है, तो कुछ मामलों में बहुत तेजी के साथ परिणाम मिल सकते हैं अथवा आप कुछ मामलों में परिणाम प्राप्त करने के लिए बहुत जल्दबाजी में रह सकते हैं। ऐसा करने से आपको बचना होगा। सोच-विचार कर काम करने से परिणाम बेहतर मिल सकेंगे। 

यदि आप तकनीक या इंटरनेट से जुड़े हुए काम करते हैं तो, इस महीने किसी भी प्रोजेक्ट की लांचिंग से पहले उसे पर प्रॉपर काम करना और उसकी कमियों को चेक करना बहुत जरुरी रहेगा। साथ ही साथ सामाजिक पद प्रतिष्ठा के लिए भी इस महीने आपको जागरूक रहना बहुत आवश्यक होगा। अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करना फायदेमंद रहेगा। किसी के बहकावे में आकर कोई भी आर्थिक निवेश करने से बचना भी समझदारी का काम होगा। इन सावधानियों को बरतते हुए अनुभव का सहारा लेने से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी।

उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.