मासिक राशिफल मई 2023: कैसा रहेगा मई का महीना मकर राशि वालों के लिए?

मासिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज लेकर आया है मकर राशि के जातकों के लिए “मासिक राशिफल मई 2023” का यह ब्लॉग। उम्मीद है कि पिछले महीने यानी कि अप्रैल 2023 का राशिफल जानने के बाद आपने बेहतर तरीके से अपनी प्लानिंग को अंजाम देकर बेहतर परिणाम प्राप्त किये होंगे। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आपकी राशि यानी कि मकर राशि के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है और उसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जीवन को और बेहतर ढंग से आगे ले जाने में समर्थ होंगे। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह मासिक राशिफल ग्रहों के गोचरों पर आधारित गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। मकर राशि के लिए मई महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं मकर राशि में ग्रहों की स्थिति और होने वाले गोचरों पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं। 

मकर राशि में ग्रहों की स्थिति

मकर राशि के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे और बाद में, सूर्य आपके पांचवें भाव में चले जाएंगे। सूर्य की यह दोनों ही स्थितियां ठीक नहीं कही जाएंगी। मंगल ग्रह की बात करें तो, मंगल ग्रह 10 मई तक आपके छठे भाव में रहेंगे और इसके बाद, मंगल आपके सातवें भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में, 10 मई तक मंगल आपको काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम देना चाहेंगे, तो वहीं बाद में इनसे मिलने वाले परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। बुध ग्रह की बात की जाए तो, बुध ग्रह पूरे मई के महीने में आपके चतुर्थ भाव में ही बने रहेंगे, लेकिन बुध 15 मई तक वक्री हैं और 10 मई तक अस्त भी हैं। इसके परिणामस्वरूप, बुध आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे, परंतु उनमें से कुछ परिणाम विलंब से या व्यवधान के बाद मिल सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पूरे महीने आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे और केतु के प्रभाव में होंगे। ऐसे में, बृहस्पति कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह की बात करें तो, शुक्र ग्रह 2 मई तक आपके पांचवें भाव में और इसके बाद 2 मई से 30 मई तक आपके छठे भाव में स्थित होंगे। इसके पश्चात, इस महीने लगभग 1 दिन के लिए शुक्र आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे, यानी कि शुक्र इस महीने कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह की बात की जाए तो, शनि ग्रह पूरे मई के महीने में कुंभ राशि में ही रहेंगे तथा आपके दूसरे भाव में ही रहेंगे। साथ ही, इस महीने शनि ग्रह पर राहु और बुध का भी प्रभाव रहने वाला है। सामान्य तौर पर शनि ग्रह से शुभ परिणाम प्राप्त होने में कठिनाई हो सकती है। वहीं, राहु ग्रह आपके चतुर्थ भाव में पूरे महीने प्रभावी होंगे और राहु पर केतु तथा शनि ग्रह का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में, राहु से भी ज्यादा सकारात्मक फलों की उम्मीद नहीं रख सकते हैं। 

केतु की बात करें तो, केतु आपकी कुंडली में आपके दशम भाव में रहेंगे। साथ ही, केतु पर इस महीने राहु तथा गुरु ग्रह का भी प्रभाव रहने वाला है। ऐसे में, केतु कुछ हद तक अनुकूल परिणाम भी दे सकता है। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर अथवा जो लोग लग्न के माध्यम से इस राशिफल को पढ़ रहे हैं, उनके लग्न पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? तो चलिए शुरू करते हैं मकर राशि के लिए मई 2023 के राशिफल का सिलसिला और सबसे पहले जानते हैं कि मई 2023 मकर राशि वालों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

मासिक राशिफल मई 2023: मकर राशि वालों का राशिफल

मई 2023 में मकर राशि वालों का करियर

मकर राशि वालों के लिए मई 2023 में आपके कर्म स्थान के स्वामी शुक्र क्रमश: पांचवें, छठवें और सातवें भाव में गोचर करेंगे। उस पर भी ज्यादातर समय शुक्र आपके छठे भाव में गोचर करते रहेंगे। हालांकि, शुक्र के इस गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं कहा गया है। यह महीना कार्यक्षेत्र में थोड़ी सी एक्स्ट्रा मेहनत करवा सकता है। यदि आप कार्यक्षेत्र में किसी बदलाव की योजना में हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि इस महीने इस तरह के बदलावों से बचें। यह अवधि शत्रुओं में वृद्धि कराने वाली कही गई है। ऐसे में, यदि आप व्यापारी या व्यवसायी हैं तो प्रतिद्वंद्वी आपको कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही, थोड़ी सी भी लापरवाही या आलस्य करने की स्थिति में आपके प्रतिस्पर्धी आपसे आगे निकलते हुए नज़र आ सकते हैं इसलिए मुस्तैद रहिए और अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखिए। यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो इस समय ऑफिस के भीतर आंतरिक राजनीति देखने को मिल सकती है। कोई व्यक्ति आपसे मन ही मन ईर्ष्या द्वेष के भाव रखते हुए आपकी कमियां वरिष्ठों तक पहुंचाने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में अपने काम के प्रति जरा भी लापरवाह नहीं होना है जिससे कोई चाह करके भी आपके काम में कमी न निकाल सके। हालांकि, इन सबके बावजूद भी मेहनत इतनी ही करनी है जितनी आपकी शारीरिक क्षमता हो। अर्थात काम के चक्कर में अपनी सेहत को ख़राब नहीं करना है। इन सावधानियों को बरतने की स्थिति में देव गुरु बृहस्पति के आशीर्वाद से जीवन में संतुलन बना रह सकेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2023 में मकर राशि वालों का आर्थिक जीवन

मकर राशि वालों को आर्थिक मामलों में मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, इस महीने आर्थिक स्थिति को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही उचित नहीं होगी। आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल 10 मई तक आपके छठे भाव में गोचर कर रहा है। सामान्य तौर पर इस स्थिति को अच्छा कहा गया है यानी कि मंगल लाभ करवाने में आपकी मदद कर सकता है। आर्थिक लाभ के अलावा भी कई तरह के लाभ होते हैं, उन सभी में मंगल आपकी मदद करता हुआ प्रतीत हो रहा है, लेकिन 10 मई के बाद मंगल नीच राशि में चले जाएंगे और आर्थिक मामलों में आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। आमदनी के दृष्टिकोण से यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वहीं बचत वाली स्थितियों पर नज़र डालें तो, धन भाव का स्वामी धन भाव में ही स्थित है। यह एक अच्छी बात है अर्थात सावधानी और समझदारी रखने की स्थिति में संचित धन सुरक्षित रहेगा, लेकिन जरा सी लापरवाही या किसी के बहकावे में आकर निर्णय लेने की स्थिति में नुकसान  भी हो सकता है। इसके पीछे कारण है राहु का प्रभाव, आपके धन भाव के स्वामी शनि अपनी ही राशि में है लेकिन राहु और बुध के प्रभाव में होंगे। राहु और बुध दोनों ही चतुर्थ भाव में हैं, अतः कोई ऐसा प्रपोजल मिल सकता है जहां आप संचित धन को प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहें या कोई वाहन इत्यादि खरीदना चाहें। यदि ऐसी स्थिति निर्मित हो, तो बहुत उपयोगी चीजें लेना ही उचित रहेगा। इसके लिए आप भली-भांति पड़ताल करते हुए एक्सपर्ट एडवाइस लेने के बाद निर्णय लेंगे तो परिणाम अच्छे मिल सकेंगे।

मई 2023 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

मकर राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी मामलों में मई 2023 का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक मंगल आपके छठे भाव में हैं और छठे भाव के मंगल को अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। ऐसा मंगल उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करता है। यहां स्थित मंगल पुरानी समस्याओं को दूर करने की भी कोशिश करता है, लेकिन 10 मई के बाद मंगल सातवें भाव में जाकर नीच के हो रहे हैं और यह स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। विशेषकर आपके अथवा यदि आप विवाहित हैं, तो आपके लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य को मंगल कमज़ोर कर सकते हैं। जिन जातकों को पहले से दांत से संबंधित कोई तकलीफ रही है उनके लिए इस समय डेंटिस्ट से सलाह मशवरा करना जरूरी होगा क्योंकि यह समय अवधि दांतों की तकलीफ दे सकती है। ऊपर से आपका राशि स्वामी शनि राहु के प्रभाव में रहेगा और इसके फलस्वरूप आपको कभी-कभार बीमार होने का भ्रम हो सकता है। भले ही वास्तविकता में कोई समस्या न हो, लेकिन राहु कई बार बीमार होने का भ्रम देता है। यदि वास्तव में आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो दवा के साथ-साथ दुआ का सहारा लेना उचित रहेगा। ऐसा करने से आपको शीघ्र आराम मिल सकेगा। चतुर्थ भाव की स्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने शारीरिक के अलावा मानसिक स्वास्थ्य भी कुछ कमज़ोर रह सकता है। किसी बात को लेकर चिंता या परेशानी रह सकती है। अतः स्वयं को प्रसन्न रखने की कोशिश करें। साथ ही, योग एवं व्यायाम का सहारा लेना भी उचित रहेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2023 में मकर राशि वालों का शैक्षिक जीवन

मकर राशि वालों को मई 2023 का महीना शिक्षा संबंधित मामलों में औसत परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल 10 मई तक आपके छठे भाव में रहेगा। सामान्य तौर पर मंगल आपको शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम दिला सकता है। विशेषकर यदि आप किसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त कर सकेंगे। चतुर्थ भाव का बुध भी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सहयोगी रह सकता है। हालांकि, महीने के दूसरे भाग में बुध ज्यादा मददगार साबित होगा। पहला भाग तुलनात्मक रूप से कुछ कमज़ोर रह सकता है। बाकी ग्रहों की स्थितियां इस बात का संकेत कर रही हैं कि आपको अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी, अर्थात समर्पित विद्यार्थी इस महीने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, लापरवाही की स्थिति में यह महीना आपको कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अब फैसला आपके हाथों में हैं कि आपको कैसे परिणाम चाहिए। सामान्य शब्दों में कहें तो, यह महीना आपके फोकस को बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है, लेकिन लगातार की गई कोशिश आपके फोकस को बनाए रखेगी। ऐसे में, आप अपनी पढ़ाई अच्छी तरह से करते हुए अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

मई 2023 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

मकर राशि वालों को मई 2023 के महीने में अपने प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन में काफ़ी जागरूक रहने की जरूरत होगी। इस महीने आपके प्रेम भाव के स्वामी शुक्र जो कि प्रेम के कारक ग्रह भी हैं, वह क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर करेंगे। उस पर भी ज्यादातर समय शुक्र आपके छठे भाव में गोचर करने वाले हैं और इस गोचर को स्त्रियों से झगड़ा करवाने वाला कहा गया है। ऐसे में, विशेषकर पुरुषों को अपनी महिला पार्टनर के प्रति बहुत ही प्रेमपूर्ण भाव रखने होंगे तभी आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, अन्यथा यह स्थिति आपस में विवाद करवाने का काम कर सकती है। हालांकि, मकर लग्न की स्त्रियों को इतनी समस्या नहीं आएगी लेकिन फिर भी सावधानी बरतनी होगी। वहीं, विवाह संबंधी मामलों में यह महीना तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 10 मई के बाद का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। यदि आपको इस संदर्भ में कोई बात आगे बढ़ानी है तो कोशिश करें कि 10 मई से पहले ऐसे कामों को आगे बढ़ा लिया जाए। दांपत्य जीवन की बात करें तो, इस मामले में भी मई का महीना कमज़ोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 10 मई के बाद जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। यदि लाइफ पार्टनर को रक्त से संबंधित कोई परेशानी या बीमारी है तब विशेषकर उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आपस में किसी तरह के विवाद या मतभेद के पैदा होने से बचें। यदि कहीं से भी ऐसा लगे कि आपस में कोई विवाद होने वाला है, तो उस विवाद को छोटे लेवल पर ही समाप्त कर देना समझदारी का काम होगा क्योंकि विवाद बड़ा रूप ले सकता है। सारांश यह कि इस महीने प्रेम और दांपत्य संबंधी मामलों में बहुत ही समझदारी से काम लेने की आवश्यकता होगी।

मई 2023 में मकर राशि का पारिवारिक जीवन

मकर राशि वालों के पारिवारिक मामलों की बात करें तो, मई 2023 में आपके दूसरे भाव का स्वामी शनि दूसरे भाव में ही स्थित है। ऐसी स्थिति में यह कोई बड़ी या पुरानी समस्या को पनपने नहीं देगा लेकिन शनि पर राहु का प्रभाव है, ऐसी स्थिति में यह कभी-कभार कुछ गलतफहमियां दे सकता है। अर्थात छोटी-मोटी विसंगतियां रह सकती है। ऐसे में, आपको चाहिए कि यदि परिजन किसी बात को लेकर असंतुष्ट हैं तो बिना किसी बात को छुपाये स्पष्ट तरीके से और विनम्रता पूर्वक अपनी बात उनके समक्ष रखें। यदि परिजन इस बात से संतुष्ट हो जाते हैं और समझ जाते हैं, तो ठीक है अन्यथा किसी भी तरीके का हठ या जबरदस्ती करने से बचें। ऐसा करने से आप संबंधों को मेंटेन कर सकेंगे। वहीं गृहस्थ जीवन की बात करें तो चतुर्थ भाव में राहु और शनि के प्रभाव के चलते गृहस्थ जीवन में कुछ असंतोष देखने को मिल सकता है अथवा आप किसी मामले को लेकर चिंतित या तनाव में रह सकते हैं। विशेषकर 10 मई के बाद जब आपके चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल नीच का हो जाएगा। उस अवधि में घर में शांति बनाए रखने की कोशिश करें। बाहर की समस्या या तनाव को घर में बिल्कुल न लाएं। संभव हो, तो क्रिकेट या देश व समाज की समस्याओं को भी घर में डिस्कस न करें क्योंकि ऐसा करने की स्थिति में आप किसी घरेलू सदस्य को नाराज़ कर सकते हैं। अर्थात यह महीना शांतिपूर्वक बिताने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मई 2023 में मकर राशि वाले करें ये उपाय

  • संभव हो, तो पत्नी को उसकी पसंद के कपड़े दिलवाएं और साथ में पसंदीदा इत्र भी। 
  • कन्याओं में मिठाई बांटे। 
  • अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। 

उम्मीद है इस राशिफल के माध्यम से आप अपने मई 2023 के महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.