कुंभ मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कुंभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। हम उम्मीद करते हैं कि इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने मई के महीने की अच्छे से प्लानिंग कर पाएंगे। मई 2024 राशिफल के ज़रिए आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि मई का महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है और इस माह को अपने लिए और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और किन चीज़ों से बचना चाहिए।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मई 2024 में कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:
बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके तीसरे भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके चतुर्थ भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि महीने के पहले हिस्से में सूर्य अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके दूसरे भाव में रहने वाला है। यानी कि मंगल के इस गोचर से अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। बुध का गोचर 10 मई तक आपके दूसरे भाव में, इसके बाद आपके तीसरे भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध औसत तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति आपके चतुर्थ भाव में पहुंच रहे हैं, साथ ही इस महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में भी बृहस्पति मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके तीसरे भाव में, इसके बाद चतुर्थ भाव में रहेंगे। अर्थात इस महीने शुक्र काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके पहले भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं है। राहु का गोचर आपके दूसरे भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। ऐसे में राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। वहीं केतु का गोचर अष्टम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा अर्थात् केतु से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी है।
आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी लग्न या आपकी राशि अर्थात् कुंभ लग्न या कुंभ राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मासिक राशिफल मई 2024: कुंभ राशि वालों का भविष्यफल
मई 2024 में कुंभ राशि वालों का करियर:
कार्यक्षेत्र के मामले में यह महीना आपको औसत या फिर औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी मंगल दूसरे भाव में अतिमित्र राशि में रहेगा। यद्यपि दूसरे भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अतिमित्र राशि में होने के कारण वह कार्यक्षेत्र में विरोध भी नहीं करेगा।
साथ ही साथ बृहस्पति की दृष्टि कर्म स्थान को और मजबूती दे रही है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर भी अनुकूल रहेगा। इन सभी कारणों से इस महीने आप अपने कार्य व्यापार में अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी सामान्य तौर पर कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। जॉब बदलने इत्यादि के लिए कोशिश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलने की संभावनाएं हैं।
मई 2024 में कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति:
आर्थिक मामले में भी मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी बृहस्पति चतुर्थ भाव में सम राशि में है। अतः मेहनत के अनुरूप धन दिलाने का प्रयास करेगा लेकिन बचत की संभावनाएं थोड़ी सी कमजोर नज़र आ रही हैं। क्योंकि आपके दूसरे भाव में इस महीने मंगल और राहु की युति रहेगी जो बचत करने में कठिनाई दे सकती है।
साथ ही साथ संचित धन को भी खर्च करवाने का काम कर सकती है। अतः इस महीने आपको आमदनी से अधिक बचत के मामले में फोकस करने की जरूरत रहेगी। साथ ही साथ संदेहास्पद सौदों से बचना या आर्थिक रिस्क लेना भी उचित नहीं रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मई 2024 में कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य:
आपकी लग्न या राशि का स्वामी शनि अपनी राशि में है। यह सामान्य तौर पर अच्छी बात है। अतः नए सिरे से कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। बृहस्पति का प्रभाव भी इस मामले में आपकी मदद करेगा। यद्यपि पहले भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन इन कारणों से कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या भी नहीं होगी। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अनुकूल रहना चाहिए क्योंकि 14 में तक सूर्य उच्च अवस्था में आपके तीसरे भाव में रहेंगे। जो आपकी आरोग्यता को मजबूत करने का काम करेंगे।
इसके बाद का समय तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। दूसरे भाव में मंगल राहु की युति को देखते हुए असंयमित खान-पान से बचना भी जरुरी रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियां अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन कर सकेंगे।
मई 2024 में कुंभ राशि वालों की शिक्षा:
शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको औसत या फिर औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर गोचर में अनुकूल स्थिति में रहेगा। वहीं पंचम भाव का स्वामी बुध औसत स्थिति में रह सकता है। अतः उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बेहतर स्थिति में रहेंगे।
प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कुछ मामलों में लापरवाह हो सकते हैं। वर्तमान में भारतवर्ष में अधिकांश जगहों पर छुट्टियां भी हैं, ऐसे में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अध्ययन की बजाय मनोरंजन या खेलकूद पर अधिक ध्यान दे सकते हैं लेकिन जो विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे उन्हें सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम मिलने की संभावना है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मई 2024 में कुंभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य:
आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने ज्यादा अच्छी नहीं है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक बुध नीच के रहेंगे जो औसत स्थिति कही जाएगी। वहीं 10 मई के बाद बुध तीसरे भाव में चले जाएंगे जो बुध के लिए अच्छी स्थिति नहीं मानी गई है। साथ ही साथ यहां पर बुध पर शनि की दृष्टि भी रहेगी। अतः प्रेम संबंधों में कुछ बेकार की नोक-झोक देखने को मिल सकती है।
इन सबके बावजूद भी शुक्र की अनुकूलता समझदारी से निर्वाह करने वाले लोगों को संतोषप्रद परिणाम दिलवाने में मदद करेगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छा रह सकता है। क्योंकि इस अवधि में सप्तम भाव के स्वामी सूर्य तीसरे भाव में उच्च के रहेंगे। अतः जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ घूमने फिरने के मौके मिल सकते हैं जबकि महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मई 2024 में कुंभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन:
पारिवारिक मामलों में इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। दूसरे भाव में मंगल राहु की युति परिजनों के बीच में असमंजस्य पैदा करने का काम कर सकती है। एक दूसरे के प्रति कुछ गलतफहमियां रह सकती हैं अथवा बातचीत का तौर तरीका कड़वा या असभ्य रह सकता है। इससे बचने की कोशिश करें। गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं। अति आवश्यक चीज़ों की खरीदारी संभव रहेगी लेकिन सहजता से उपलब्धि संभव नहीं होगी। अर्थात् प्रयत्न करने पर आप जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे।
मई 2024 में कुंभ राशि वालों के लिए उपाय:
- बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं।
- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- अपने सामार्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन करवाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. पारिवारिक जीवन में संभलकर रहें। यह महीना औसत रहेगा है।
उत्तर. आपकी आर्थिक स्थिति औसत रहेगी लेकिन स्वास्थ्य में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
उत्तर. आप गरीबों को भोजन करवाएं और रोज़ हनुमान चालीसा का पाठ करें।