बुध के वृषभ राशि में गोचर करने पर इन राशियों को मिलेगा अपने प्रेमी का प्‍यार, मजबूत होगा पति-पत्‍नी का रिश्‍ता

जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो इससे मानव जीवन के सभी पहलू प्रभावित होते हैं। ग्रह का असर सभी राशियों के लिए कभी भी एक जैसा नहीं रहता है। किसी को गोचर के कारण अनुकूल एवं सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को गोचर काल के समय नकारात्‍मक प्रभाव देखने पड़ते हैं।

गोचर का असर देश-दुनिया समेत सभी राशियों के प्रेम जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य, बिज़नेस और करियर पर पड़ता है। इस बार मई के माह में बुध का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गोचर के प्रभाव से कुछ राशियों की लव लाइफ में खुशियां आ सकती हैं। इस ब्‍लॉग में हम आपको विस्‍तार से बता रहे हैं कि बुध का गोचर किस राशि में एवं किस ति‍थि पर हो रहा है और इस गोचर के प्रभाव से किन राशियों के प्रेम जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है बुध का गोचर

बुद्धि के कारक बुध 31 मई, 2024 को 12 बजकर 02 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के इस गोचर से सभी राशियों के जीवन का हर पहलू और क्षेत्र प्रभावित होगा लेकिन मेष राशि, कन्या राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि और तुला राशि के तहत पैदा होने वाले जातकों को विशेष रूप से बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव महसूस होगा। आगे जानिए कि ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्‍योतिष में बुध ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को देवताओं का संदेशवाहक बताया गया है। मिथुन और कन्‍या राशि पर इस ग्रह का आधिपत्‍य होता है एवं बुध सूर्य के सबसे नज़दीक का ग्रह है। बुध ग्रह बुद्धि, वाक् पटुता और ह्यूमर का कारक हैं। वैसे तो बुध को लाभकारी एवं शुभ ग्रह माना जाता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह अशुभ ग्रह भी बन सकता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध मज़बूत होता है, उनकी सोचने की क्षमता उच्‍च स्‍तर की होती है लेकिन इन्‍हें एंग्‍जायटी होने का खतरा भी रहता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों की लव लाइफ में आएंगी खुशियां

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को इस समय अपनी लव लाइफ में खूब खुशियां मिलने वाली हैं। इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने का प्रयास करेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा और इससे आपके रिश्‍ते में मज़बूती आएगी। आप और आपका पार्टनर भावनात्‍मक रूप से एक-दूसरे के करीब आएंगे। इस समय आप अपने परिवार और प्रियजनों के साथ कुछ यादगार पल बिताएंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों का प्रेम जीवन भी इस समय उत्तम रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करेंगे और एक-दूसरे से अच्‍छे से बात करेंगे। इस दौरान आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे। इस प्रकार बुध के गोचर का यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कन्‍या राशि

इस समय कन्‍या राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा समय बिता सकते हैं। इस दौरान आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप दोनों एक-दूसरे पर खूब प्‍यार लुटाएंगे। आपका रिश्‍ता दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है। इससे आप बहुत संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है। आपके रिश्‍तों में मधुरता और स्‍नेह बढ़ेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

यदि आपकी मकर राशि है, तो आपको बुध के गोचर करने पर अपनी लव लाइफ में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। आप अपने रिश्‍ते में अपने पार्टनर के साथ सामंजस्‍य स्‍थापित करने में सफल होंगे। इससे आपको काफी संतुष्टि महसूस होगी। अगर किसी मकर राशि के जातक का प्रेम संबंध चल रहा है, वे विवाह के बंधन में बंधने की सोच सकते हैं। इससे आपका रिश्‍ता और ज्‍यादा मज़बूत होगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.