मीन में हो रहा है मंगल का गोचर, इन राशियों को करियर में होगा नुकसान

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार एक निश्चित समयावधि के बाद हर ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। ग्रहों के इस स्‍थान परिवर्तन को गोचर के नाम से जाना जाता है और इस गोचर का देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर असर पड़ता है। मंगल ग्रह आक्रामकता और साहस के कारक हैं और इस बार अप्रैल के महीने में मंगल का एक प्रमुख गोचर होने जा रहा है जिससे कुछ राशियों के लोगों को अपने करियर में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

कब हो रहा है मंगल का गोचर

साहस के स्‍वामी मंगल 23 अप्रैल, 2024 को सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह ऊर्जा, उग्रता और साहस के कारक हैं। मीन राशि में मंगल के आने पर लोगों की अध्‍यात्‍म के प्रति रुचि बढ़ सकती है और आपको धार्मिक यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंंगल का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल को एक उग्र गह की उपाधि दी गई है और यह ग्रह सिद्धांतों एवं प्रशासन से जुड़े कार्यों का प्रतिनिधित्‍व भी करते हैं। किसी व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में कितने सुख प्राप्‍त होंगे या राजसी शान-ओ-शौकत मिलेगी, यह मंगल की स्थि‍ति पर ही निर्भर करता है। मंगल के शुभ स्‍थान में न होने पर व्‍यक्‍ति को करियर में सफलता मिल पाना मुश्किल हो जाता है।

अगर कुंडली में मंगल मजबूत हो, तो जातक को अपने जीवन में हर प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलती हैं और उसका स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहता है एवं उसकी बुद्धि में वृद्धि होती है। इसके साथ ही मंगल के शुभ प्रभाव देने पर जातक को अपने करियर में सफलता के साथ-साथ मान-सम्‍मान भी मिलता है। हालांकि, इस बार मंगल का मीन राशि में आना कुछ राशियों के जातकों के लिए करियर में परेशानियां खड़ी कर सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन लोगों का बिगड़ सकता है करियर

मेष राशि

मंगल के मीन राशि में गोचर करने के समय मेष राशि के लोगों को अपने करियर में संभलकर रहने की जरूरत है। आपके ऊपर काम का दबाव अधिक बढ़ सकता है और इसकी वजह से आपकी उन्‍नति के मार्ग में भी बाधा आ सकती है। अगर आप पदोन्‍नति मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपके हाथ निराशा लग सकती है और इस बात को लेकर आप थोड़ा परेशान भी रह सकते हैं। आपको काम की वजह से अपनी इच्‍छा के विरुद्ध यात्रा करनी पड़ सकती है। मंगल आपके बारहवें भाव में रहेंगे जिससे अचानक आपको नौकरी बदलनी पड़ेगी या आपका किसी और जगह पर भी ट्रांस्‍फर हो सकता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको मंगल के मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान अपने करियर से ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर नहीं रखनी चाहिए। आपको अपने काम में कुछ परेशानियां आने की आशंका है। आपको जो काम दिया गया है, उसे लेकर आप थोड़ा दबाव महसूस कर सकते हैं और इसका सीधा असर आपके आत्‍मविश्‍वास पर पड़ेगा। आपके उच्‍च अधिकारी भी आपसे थोड़ा नाखुश नज़र आ सकते हैं। वहीं आपको अपने सहकर्मियों का भी कोई सहयोग नहीं मिलने वाला है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों को नौकरी में असफलता देखनी पड़ सकती है। बहुत मेहनत और प्रयासों के बाद भी आपको अपने करियर में मनचाही सफलता नहीं मिल पाएगी। इस दौरान आप बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और आपको अपना काम भी मुश्किल लगने लगेगा। आपके ऊपर आपके वरिष्‍ठ अधिकारी काम का दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। उनके इस कदम से आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। आपको इस समय दूसरों की उम्‍मीदों या उनकी राय से ज्‍यादा अपने काम पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को मंगल के इस गोचर के दौरान बहुत ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिलने वाले हैं। आपको औसत परिणामों से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। आप अपनी योग्‍यता को साबित करने में असक्षम हो सकते हैं। हो सकता है कि आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत और काम को नज़रअंदाज़ कर दें। इसकी वजह से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

अगर आपकी वृश्चिक राशि है, तो आपको भी मंगल के मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। आप अपने करियर में प्रगति पाने का खूब प्रयास करेंगे लेकिन इसके बावजूद आपको सफलता मिल पाने की संभावना बहुत कम है। आपके सामने कुछ मुश्किल परिस्थितियां या चुनौतियां भी आ सकती हैं। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इसके भरोसे आप सफलता हासिल कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस समय अपने करियर की चिंता सता सकती है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.