मेष राशि में मंगल बनाएंगे रुचक योग, इन राशियों की पक्‍की होगी नौकरी और तरक्‍की

सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश कर के गोचर करते रहते हैं। ग्रहों के गोचर का सभी राशियों के लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। गोचर के दौरान किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इस समय सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलते हैं।

इस बार मंगल के गोचर का भी कुछ ऐसा ही प्रभाव देखने को मिलेगा। 01 जून 2024 को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल का गोचर मेष राशि में होने वाला है। इस दौरान मंगल अपनी ही राशि में गोचर करेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मंगल के स्‍वराशि मेष में स्थित होने पर इस ग्रह का बल और अधिक बढ़ जाएगा। इसके साथ ही इससे रूचक योग का निर्माण भी हो रहा है क्‍योंकि यह अपनी प्राकृतिक राशि से केंद्र स्थान में है और यह मंगल का सबसे शक्तिशाली योग है।

मंगल के इस गोचर का असर जीवन के सभी पहलुओं पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके करियर में इस दौरान अपार प्रगति और सफलता मिलने की उम्‍मीद है। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिनका करियर इस गोचर काल में सफलता के परचम लहराएगा।

मंगल के गोचर से इन राशियों का चमकेगा करियर

मेष राशि

मेष राशि के पहले और आठवें भाव के स्‍वामी मंंगल ग्रह हैं। इसे स्‍वयं और जीवन में अचानक से आने वाले बदलावों का कारक माना जाता है। मेष राशि के पहले भाव में मंगल का गोचर हो रहा है। आपके करियर के लिए यह गोचर अनुकूल साबित होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब प्रगति और उन्‍नति मिलेगी।

नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच पाएंगे। अपने करियर की उन्‍नति को देखकर आपका मन प्रसन्‍न और संतुष्‍ट रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के छठे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी मंगल हैं और अब मंगल इनके ग्‍यारहवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस समय आपको ज्‍यादा लाभ मिलने के संकेत हैं। करियर के क्षेत्र में आपको नए अवसर प्राप्‍त होंगे। इस समय आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आपकी सभी इच्‍छाएं भी पूरी होंगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए मंगल पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं और इस बार मंगल आपके दशम भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस गोचरकाल के दौरान आपको अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्‍त होगी। आप आगे बढ़ने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, वह सफल होंगे। इससे आपकी स्थिति मज़बूत होगी और आप प्रसन्‍न नज़र आएंगे।

करियर के क्षेत्र में आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सफल होंगे। यदि आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो अब आपको इस दिशा में कामयाबी मिलने के आसार हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए मंगल चौथे और नवम भाव के स्वामी हैं और इस बार मंगल आपके नवम भाव में ही प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल के इस गोचर के दौरान आपके धन और खुशियों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। इन अवसरों को पाकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आगे आने वाले अवसरों के लिए यह मौके मजबूत नींव तैयार करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए मंगल पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और यह गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है। मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने पर आपको कम प्रयास से ही बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको इस दिशा में जल्‍द ही कामयाबी मिलने वाली है। आपकी कड़ी मेहनत को भी पहचान मिलेगी और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह आपके तीसरे घर में ही स्थित रहेंगे। इस गोचरकाल में आपको अपने प्रयासों में सफलता हासिल होगी। आप अपने करियर में खूब मेहनत करेंगे और इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा। इस प्रकार मंगल का गोचर आके करियर को लाभ पहुंचाने का काम करेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मंगल का गोचर कितने दिनों का होता है?

उत्तर. मंगल 45 दिनों में गोचर करते हैं।

प्रश्‍न. इस गोचर के दौरान कौन सा योग बन रहा है?

उत्तर. 01 जून को मंगल के गोचर से रुचक योग बन रहा है।

प्रश्‍न. मंगल मेष राशि में कब आएगा?

उत्तर. 01 जून, 2024 को मंगल मेष राशि में आएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.