मंगला गौरी व्रत आज: सावन में शिव जी के साथ पाएँ माँ गौरी का वरदान

आज अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं। मंगला गौरी व्रत सावन के महीने में प्रथम मंगलवार से प्रारंभ होकर माह के सभी मंगलवारों को किया जाने वाला व्रत है। यह एक ऐसा व्रत है जो पवित्र श्रावण मास में भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती की कृपा पाने का सबसे सुलभ मौका प्रदान करता है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

सावन का महीना हर मामले में बहुत ही पवित्र महीना है क्योंकि जहां एक ओर पूरे महीने भक्तजन भगवान शंकर की आराधना में लगे रहते हैं और प्रत्येक सोमवार को शंकर भगवान का व्रत रखते हैं, वहीं दूसरी ओर सावन के प्रत्येक मंगलवार को माता पार्वती की प्रसन्नता और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए सुहागिन स्त्रियां और अविवाहित कन्याएं मंगला गौरी व्रत रखती हैं।

देश के विभिन्न राज्यों में मंगला गौरी व्रत

माँ पार्वती जो भगवान शंकर की सहधर्मिणी हैं उनकी कृपा पाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। केवल किसी विशेष राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह पूरे रीति-रिवाज के अनुसार मनाया जाता है। उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा झारखंड आदि राज्यों में मंगला गौरी व्रत के नाम से जाना जाता है। दूसरी ओर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और समस्त दक्षिण भारत में श्री मंगला गौरी व्रथम के नाम से जाना जाता है।

सावन के दौरान मंगला गौरी व्रत का महत्व

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए हमारे देश में अनेक व्रत रखे जाते हैं जिनमें से मंगला गौरी व्रत का अत्यधिक महत्व माना गया है। सावन के दौरान जहां सोमवार के दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा होती है तो मंगलवार के दिन माता पार्वती को समर्पित मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है, जो माता पार्वती की ही पूजा करने के लिए होता है। सावन के महीने में माता पार्वती ने अपनी कठोर तपस्या द्वारा और व्रत रखकर भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त किया था इसलिए सभी सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए माता गौरी का व्रत रखती हैं।

ऐसी मान्यता है कि जो स्त्री मंगला गौरी व्रत रखती हैं, उसके पति की आयु लंबी होती है और उनका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है। यदि कुंडली में मंगल दोष भी हो तो उसके संबंध के लिए भी मंगला गौरी व्रत रखना सर्वोत्तम माना जाता है। इसके अतिरिक्त जो कन्याएं अविवाहित हैं, वे भी यह व्रत रख सकती हैं। इससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि श्रावण मास में आने वाले मंगला गौरी व्रत को सभी सौभाग्यवती स्त्रियां पूरे विधि-विधान के अनुसार रखती हैं और नियमों का पालन करती हैं।

मंगला गौरी व्रत 2021

मंगला गौरी व्रत श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को मनाया जाता है। चूंकि यह व्रत मंगलवार को किया जाता है, इस हेतु ‘मंगला’ और गौरी नाम देवी पार्वती का ही एक नाम है, इसलिए, इस व्रत का नाम मंगला गौरी व्रत है। 2021 में मंगला गौरी व्रत की तिथियाँ:
प्रथम मंगला गौरी व्रत: मंगलवार, 27 जुलाई 2021
द्वितीय मंगला गौरी व्रत: मंगलवार, 03 अगस्त 2021
तृतीय मंगला गौरी व्रत: मंगलवार, 10 अगस्त 2021
चतुर्थ मंगला गौरी व्रत: मंगलवार, 17 अगस्त 2021

मंगला गौरी व्रत सामग्री

मंगला गौरी व्रत की पूजा के दौरान विवाहित महिलाओं (सुहागन) के साथ-साथ 16 चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। अनुष्ठान के दौरान आवश्यक समाग्री से शुरुआत करते हैं। सावन के प्रत्येक मंगलवार को, आपको देवी गौरा की पूजा के लिए विशिष्ट प्रक्रियाओं का पालन करना होगा, और आपको निम्नलिखित वस्तुओं या समाग्री की आवश्यकता होगी:

  • एक चौकी या वेदी
  • सफेद और लाल कपड़ा
  • कलश
  • गेहूँ के आटे से बना एक चौमुखा दीया (दीपक)
  • 16 कपास से बनी चार बत्तियां
  • देवी पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी का पात्र
  • अभिषेक के लिए: पानी, दूध, पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, चीनी का मिश्रण)
  • देवी गौरी के लिए कपड़े, भगवान गणेश के लिए जनेऊ
  • पवित्र लाल धागा (कलावा / मौली), रोली या सिंदूर, चावल, रंग, गुलाल, हल्दी, मेंहदी, काजल
  • 16 प्रकार के फूल, माला, पत्ते और फल
  • गेहूं, लौंग, इलायची से बने 16 लड्डू
  • सात प्रकार का अनाज
  • 16 पंचमेवा (5 प्रकार के सूखे मेवे)
  • 16 सुपारी, सुपारी, लौंग
  • सुहाग पिटारी (सिंदूर, काजल, मेंहदी, हल्दी, कंघी, तेल, दर्पण, 16 चूड़ियाँ, पैर की अंगुली के छल्ले, पायल, नेल पॉलिश,
  • लिपस्टिक, हेयरपिन, आदि)
  • नैवेघ / प्रसाद

मंगला गौरी व्रत विधि

  • ब्रह्म मुहूर्त में सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद साफ, नए कपड़े पहनें।
  • पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और वेदी स्थापित करें।
  • वेदी के आधे भाग पर सफेद कपड़ा बिछा दें और उसके ऊपर चावल के नौ छोटे ढेर लगा दें।
  • दूसरे आधे भाग पर लाल कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर 16 छोटे गेहूं के दाने बिछाएं।
  • अब चौकी पर अलग से कुछ चावल रखें, और एक सुपारी पर, पत्तल पर एक स्वास्तिक का चित्र बनाकर, उस पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें।
  • उसी तरह, कुछ गेहूं भी रखें और उनके ऊपर कलश रखें।
  • बर्तन में पांच सुपारी रखें और उसके ऊपर एक नारियल रखें।
  • अंत में, वेदी पर गेहूं के आटे का दीया (दीपक) रखें और 16 लटों वाली चारों बत्तियां जलाएं।
  • भगवान गणेश की पूजा करके शुरू करें, जो किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले हमेशा व्रत रखना चाहिए।
  • जनेऊ (कपड़े का प्रतीक) और रोली-चावल और सिंदूर चढ़ाएं।
  • इसी प्रकार कलश और दीए की वंदना करें।
  • इसके बाद, नवग्रह (नौ ग्रह) के रूप में चावल के नौ ढेर और देवी के सोलह अवतारों के रूप में गेहूं के 16 ढेर की पूजा करें।
  • एक ट्रे में, साफ और पवित्र मिट्टी लें, और इसके साथ देवी गौरी की एक मूर्ति बनाएं।
  • अब निम्न मंत्र का जाप करें, शुद्ध मन से भक्ति से भरकर व्रत का संकल्प करें:
  • मम पुत्रापौत्रासौभाग्यवृद्धये श्रीमंगलागौरी प्रीत्यर्थं पंचवर्षपर्यन्तं मंगलागौरी व्रतमहं करिष्ये।
  • मूर्ति को पूरी श्रद्धा के साथ वेदी पर रखें और उसका अभिषेक पंचामृत, दूध और शुद्ध जल से करें और फिर देवी को कपड़े
  • पहनाएं।
  • देवी गौरा का षोडशोपचार पूजन रोली-चावल से करें और उन्हें निम्न मंत्र का जाप करते हुए सुहागन (विवाहित महिला) के
  • 16 सौंदर्य प्रसाधन अर्पित करें: कुंकुमागुरुलिप्तांगा सर्वाभरणभूषिताम्।
  • नीलकण्ठप्रियां गौरीं वन्देहं मंगलाह्वयाम्।।
  • इसके बाद, उसे 16 फूल, माला, फल, पत्ते, गेहूं से बने लड्डू, सुपारी, सुपारी, लौंग, इलायची और पंचमेवा (5 प्रकार के सूखे मेवे) चढ़ाएं।
  • अब पूर्ण मंगला गौरी व्रत कथा (कहानी) पढ़ें और उसके बाद आरती करें।
  • प्रत्येक बुधवार को व्रत का समापन करने के बाद, गौरी विसर्जन शुद्ध मन से करें।
  • यह कार्य किसी झील, तालाब या नदी में पूरी श्रद्धा के साथ करें।
  • अपने संकल्प / व्रत के अनुसार उद्यापन के साथ व्रत पूरा करें।
  • ऊपर बताए विधि विधान के अनुसार मंगला गौरी पूजा पूरी करने के बाद अपने संकल्प समय के अंतिम मंगलवार को अपने
  • पूरे परिवार के साथ हवन करें।
  • बाद में, एक कुशल पुजारी के मार्गदर्शन में, उचित रस्मों का पालन करते हुए 16 विवाहित महिलाओं को भोजन कराएं।

ये भी पढ़ें : सावन व्रत विशेष : जानें व्रत के दौरान क्या खाएं और किन चीजों के सेवन से करें परहेज

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.