मंगल इन राशियों पर बरसाएंगे खूब प्‍यार, पति-पत्‍नी दूसरों के लिए बनेंगे मिसाल

ज्‍योतिष में मंगल को आक्रामकता और साहस का कारक माना गया है और अब यह ग्रह 01 जून को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर अपनी ही राशि मेष में प्रवेश करने जा रहा है। इस राशि में मंगल 12 जुलाई तक रहने वाले हैं और मंगल के इस गोचर से रूचक योग का भी निर्माण हो रहा है।

जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलुओं पर पड़ता है। मंगल के इस गोचर का भी सभी जातकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर भिन्‍न-भिन्‍न प्रभाव देखने को मिलेगा। हालांकि, इस ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों का प्रेम जीवन खुशहाल और प्रेम से परिपूर्ण रहने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों की लव लाइफ रहेगी बढ़िया

मेष राशि

जिन लोगों की मंगल के गोचर के दौरान लव लाइफ अच्‍छी रहने वाली है, उसमें सबसे पहले मेष राशि का नाम आता है। आपके पहले भाव में मंगल गोचर करने जा रहे हैं। इसका आपके प्रेम एवं वैवाहिक जीवन पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। आपका और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों रिश्‍ते में अच्‍छी प्रगति हासिल करेंगे। कुल मिलाकर मंगल का यह गोचर आपके प्रेम संबंध में खुशियां लेकर आने का काम करेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के ग्यारहवें भाव में यह गोचर होने जा रहा है। इस दौरान पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने का भी मौका मिलेगा। प्रेम जीवन को लेकर आप प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं और अब मंगल का मेष राशि में गोचर आपके दशम भाव में ही होने वाला है। इस समय आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते में सुधार आने की संभावना है। आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे एवं अपने रिश्‍ते में जुड़ाव महसूस करेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि 

सिंह राशि के लिए मंगल चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं। मंगल का मेष राशि में गोचर आपके नवम भाव में होने वाला है। आपको इस दौरान अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। यह समय आपके प्रेम एवं वैवाहिक जीवन के लिए बहुत अनुकूल है और आप इस शुभ समय का भरपूर लाभ उठा पाएंगे। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में मज़बूती आएगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए मंगल पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बनाए रखने में सफल होंगे। आप दोनों के बीच आपसी समझ भी बढ़ेगी। आप अपने जीवनसाथी के प्रेम और स्‍नेह का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। इस प्रकार मंगल का यह गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ साबित होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि 

मीन राशि के लिए मंगल दूसरे और नवम भाव के स्वामी हैं और इस बार मंगल गोचर के दौरान आपके दूसरे भाव में स्थित रहेंगे। इस दौरान आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशियों से भर जाएगी। आप प्‍यार के मामले में बहुत संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आप अपने रिश्ते से एक मिसाल कायम करेंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्‍यार बढ़ेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि में मंगल का प्रभाव

जब मंगल मेष राशि में होते हैं, तब व्‍यक्‍ति अपनी मन की बात को सहजता से व्‍यक्‍त कर पाता है। व्‍यक्‍ति आत्‍मविश्‍वास से भरपूर और आत्‍म-प्रेरित बनता है। जातक की निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है। इनमें साहस और दृढ़ संकल्‍प बढ़ता है। ये अधिक आवेगी और मुखर होते हैं। ये अपनी ऊर्जा से दूसरों को प्रभावित करते हैं।

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल ही है और इसके अलावा मंगल को वृश्चिक राशि का भी स्‍वामित्‍व प्राप्‍त है। इस ग्रह के अधीन आने वाले जातकों में नेतृत्‍व करने के गुण होते हैं। ये साहसी और ईमानदार होते हैं। मंगल इन्‍हें अपने सपनों को पूरा करने और अड़चनों को दूर करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। आप अपने जीवन की चुनौतियों का किस तरह से सामना करते हैं, यह मंगल पर ही निर्भर करता है।

मंगल को खुश करने के ज्‍योतिषीय उपाय

आप कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से कमज़ोर मंगल को बल प्रदान कर सकते हैं। ये उपाय निम्‍न हैं: 

  • मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • मंगल के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए आप अपने घर में मंगल यंत्र की स्‍थापना भी कर सकते हैं।
  • आप लाल रंग के वस्‍त्रों, तांबा, मसूर की दाल और बताशों का दान करें।
  • मंगल के नकारात्‍मक प्रभावों को कम करने के लिए आप अपने भाई के साथ मिठाई खाएं।
  • मंगल को शांत करने के लिए रक्‍तदान करना भी एक उत्तम उपाय है।
  • मंगल को मज़बूत करने के लिए आप लाल रंग का बेल फल भी दान कर सकते हैं।
  • अपने घर में लाल रंग के फूलों का पौधा लगाएं।
  • मंगलवार के दिन बंदरों को चना दाल और गुड़ खिलाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मंगल पीड़ित कब होता है?

उत्तर. मंगल दूसरे भाव में हो, तो मंगल दोष बनता है।

प्रश्‍न. मंगल किसका कारक है?

उत्तर. मंगल पराक्रम और साहस का कारक है।

प्रश्‍न. मंगल दोष कितने साल तक रहता है?

उत्तर. 28 साल के होने के बाद मंगल दोष अपने आप खत्‍म हो जाता है।

प्रश्‍न. मंगल कमज़ोर है, तो कैसे पता चलेगा?

उत्तर. इन लोगों को बहुत ज्‍यादा गुस्‍सा आता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.