महाशिवरात्रि 11 मार्च, 2021: शिव जी को इन उपायों से करें प्रसन्न

 Maha Shivratri 2021: पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव को शिवरात्रि का दिन बेहद प्रिय है। इस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना सबसे आसान माना गया है। शिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मनाया जाता है। साल 2021 में महाशिवरात्रि का त्यौहार 11 मार्च, बृहस्पतिवार के दिन मनाया जाएगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस साल 2021 में महाशिवरात्रि पर विशेष शिव योग के साथ घनिष्ठा नक्षत्र होगा, और चंद्र देव मकर राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिषीय गणना के आधार पर यदि इस योग पर जातक अपनी राशि अनुसार शिव जी को प्रसन्न करने के लिए नीचे दिए गए साधारण उपायों को करता है। तो शिव जी उससे जल्दी प्रसन्न होंगे, और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देंगे। तो आइए जानते है राशि अनुसार शिव कृपा पाने के आसान उपाय। 

                               आ गया फाल्गुन का महीना, जानें कैसे करें शिवजी को प्रसन्न

मेष

मेष राशि के जातक शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करने से पहले जल में थोड़ा सा गुड़ अवश्य डाल लें। इसके अलावा शिव जी को लाल चंदन का तिलक करके उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें। शिव जी को लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं । 

वृषभ

वृषभ राशि के जातक शिवरात्रि के दिन शिव जी की विशेष कृपा पाने के लिए शिवलिंग का दही से अभिषेक करें। सफेद रंग का फूल और मिठाई अर्पित करें। ऐसा करने से शिव जी अति प्रसन्न होंगे। पूजा करते समय रुद्राष्टकम का जाप अवश्य करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन शिव कृपा पाने के लिए गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें। परंतु इस बात का ध्यान रहे कि बेलपत्र का कोई भी पत्ता कटा हुआ ना हो। पूजा के दौरान ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें।

कर्क

कर्क राशि के जातक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का घी से अभिषेक करें। शिव जी को दूध, सफेद आर्क शंखपुष्पी और अक्षत अर्पित करें। ऐसा करने से कर्क राशि के जातकों की शिव जी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

सिंह 

सिंह राशि के जातक शिव जी की विशेष कृपा पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक जल में गुड़, गेहूं मिलाकर करें। शिव जी को मदार के फूल अर्पित करें। ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें।

कन्या

कन्या राशि के जातक शिवरात्रि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। शिव जी को भांग और पान का पत्ता अर्पित करें।

तुला 

तुला राशि के जातक शिवरात्रि के दिन शिव जी की कृपा पाने के लिए सुगंधित जल से शिवलिंग का जलाभिषेक करें। शिव जी को दही, श्रीखंड, सफेद पुष्प अर्पित करें। इस उपाय को करने से तुला राशि के जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। 

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातक शिवरात्रि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। हरे और ताजे बेर और बेलपत्र अर्पित करें। लाल फूल चढ़ाएं और चंदन का तिलक लगाकर रुद्राष्टकम का 108 बार जाप करें। 

धनु

धनु राशि के जातक शिवरात्रि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें। शिव जी को पीले रंग के या सरसों के फूल अर्पित करें। 

मकर 

मकर राशि के जातक शिवरात्रि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का नारियल पानी से अभिषेक करें। शिवलिंग पर पुष्प, अक्षत और गन्ने का रस चढ़ाएं। 

कुंभ

कुंभ राशि के जातक शिवरात्रि पर शिव जी की कृपा पाने के लिए शिवलिंग का जल में सफेद तिल मिलाकर अभिषेक करें। पूजा करते वक्त ओम नमः: शिवाय मंत्र का जाप करें। 

मीन 

मीन राशि के जातक शिवरात्रि पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का जल और दूध से अभिषेक करें। शिव जी को पीले रंग के फूल अर्पित करें। संभव हो तो पीली सरसों भी शिवलिंग पर चढ़ाएं।  

                 Lord Shiva: जानिए भगवान शिव से जुड़े कुछ अनजाने रहस्यों के बारे में

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *