माघ पूर्णिमा पर दुर्लभ संयोग; वृषभ सहित इन राशि के जातकों के हाथ लगने वाला है बड़ा जैकपॉट

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत अधिक महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को बेहद खास माना गया है क्योंकि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। माघ पूर्णिमा 23 फरवरी की दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 24 फरवरी की शाम 6 बजकर 03 मिनट तक रहेगी। सूर्योदय से लिया जाने की वजह से माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष गणना के मुताबिक, इस वर्ष की पूर्णिमा कन्या लग्न में होगी और ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत अद्भुत और शुभ घटना माना जा रहा है। इस वर्ष की पूर्णिमा में कई वर्षों बाद अद्भुत संयोग बन रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान बहुत अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

माघ पूर्णिमा 2024 में इन राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए पूर्णिमा में बन रहा संयोग बेहद शुभ साबित होगा। इस दौरान आप रचनात्मकता से भरे रहेंगे। यदि आप क्रिएटिविटी के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तो आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके सपने पूरे होते दिखेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की प्राप्त होगी और आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे। आशंका है कि आपको प्रमोशन या आपके वेतन में वृद्धि प्राप्त हो। यदि आप नया व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपको उसमें तरक्की मिलेगी। आपके सारे रुके काम बनने लगेंगे। खुद का बिज़नेस करने वाले जातकों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगा। चंद्रमा के प्रभाव से किसी विशेष व्यक्ति से मिलना हो सकता है और हो सकता है कि वह व्यक्ति आपके जीवन पर विशेष भूमिका निभाए। प्रेम जीवन के लिए यह अवधि शानदार रहेगी। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताएंगे और इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। आर्थिक जीवन के लिए यह अवधि बहुत अधिक अनुकूल रहेगी। इस अवधि आपको धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह अवधि बहुत लाभदायक रहेगी। आप जिस भी काम में हाथ रखेंगे उसमें आपको तरक्की मिलेगी और आपके जीवन के सभी उद्देश्य पूर्ण होंगे। यह समय धन कमाने के लिए बहुत अच्छी रहेगी। आपको भिन्न-भिन्न स्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, आप गुप्त स्रोतों जैसे पैतृक संपत्ति आदि के माध्यम से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप नए घर या नई गाड़ी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको वह आसानी से मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज, से भी यह अवधि अच्छी रहेगी और आपको किसी भी प्रकार की बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी। हालांकि छोटी-मोटी समस्या हो सकती है। कर्क राशि के जो छात्र इस समय किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी। आप अपने पेशेवर प्रयासों से खुद को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे। हालांकि, आपको इस दौरान जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की सलाह दी जाती है। आप अपने किसी रचनात्मक गुण या कला को आगे ले जा सकते हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह अवधि बहुत अधिक लाभदायक होगी। इस दौरान आपके सभी लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे। संचार के माध्यम से आपको धन लाभ होगा। यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा और आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस अवधि आप अपनी अचल संपत्तियों में भी निवेश कर सकते हैं, जो कि आपके लिए अच्छा साबित होगा। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, इस अवधि में आप काफ़ी अच्छा पैसा कमाने में सक्षम होंगे। संभव है कि इन लोगों को पैतृक संपत्ति या फिर अप्रत्याशित स्रोतों से धन की प्राप्ति हो।

प्रेम जीवन के मामले में इस अवधि में आपका और पार्टनर का रिश्ता मधुर एवं प्रेमपूर्ण बना रहेगा। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे के प्रति समर्पित होंगे और एक-दूसरे के करीब आएंगे, जिसके चलते आपका रिश्ता अन्य लोगों के बीच लोकप्रिय और मजबूत होगा। ऐसे में, आप जीवनसाथी की तमाम इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। अविवाहित लोगों के लिए इस समय शादी के नए प्रस्ताव आएंगे। घर, दुकान या जमीन खरीदने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। किसी भी प्रकार का स्ट्रेस है तो वह इस समय दूर होंगे। शिक्षा संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी और  दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी सेहत के लिए यह अच्छा समय रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जावान और उत्साह से भरे रहेंगे और इस वजह से आप फिट महसूस करेंगे। आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.