19-25 नवंबर के सप्‍ताह में ये मूलांक वाले रहेंगे भाग्‍यशाली

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। आने वाला समय आपके लिए कैसा रहेगा या आपको भविष्‍य में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा या जीवन में आपको सफलता मिलेगी, यह सभी बातें आप अपने मूलांक से जान सकते हैं। इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि 19 से 25 नवंबर के सप्‍ताह में किस मूलांक वाले जातकों को सबसे अच्‍छे फल मिलने की संभावना है लेकिन उससे पहले आप जान लें कि आप अपना मूलांक कैसे जान सकते हैं।

Varta Astrologers

आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

19-25 नवंबर के सप्‍ताह में भाग्‍यशाली मूलांक

मूलांक 1: आपको धार्मिक यात्राओं से लाभ मिलने के संकेत हैं। प्रेम संबंध भी इस समय अच्‍छे रहेंगे और आप अपने रिश्‍ते को लेकर काफी खुश रहने वाले हैं। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। आप दूसरों के लिए एक सुखी वैवाहिक जीवन का उदाहरण पेश करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा में भी छात्रों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। नौकरीपेशा जातक बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और आपको पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों को भी लाभ मिलेगा और आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

मूलांक 3: आपके अंदर अपने जीवन का कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने का साहस बढ़ेगा। आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा और आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्‍छा समय है। इस सप्‍ताह आप दोनों के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। वहीं छात्रों के लिए भी यह हफ्ता शानदार रहने वाला है। नौकरी के नए अवसर मिलने से आप काफी खुश रहेंगे। व्‍यापारी कोई नया व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसमें उन्‍हें अधिक मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इसके अलावा व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ने में भी सफल होंगे। सेहत के लिए उत्‍तम समय है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 5: इस समय आपके अंदर का कोई छुपा हुआ हुनर सामने आ सकता है और अपने इस हुनर से आप अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए भी यह समय अच्‍छा साबित होगा। प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ आपका आपसी तालमेल अच्‍छा रहेगा। आप दोनों एक-दूसरे को खुश रखने की कोशिश करेंगे। करियर में आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे। काम में आपके अच्‍छे प्रदर्शन के लिए आपको कोई पुरस्‍कार मिल सकता है। इस समय व्‍यापारी सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच पाएंगे। हंसमुख और चंचल स्‍वभाव की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा।

मूलांक 6: इस सप्‍ताह मूलांक 6 वाले दूसरों से अलग दिखेंगे। जीवनसाथी के साथ भी आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम हो सकता है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा ले रहे हैं, तो आपको इसमें सफलता मिलने के संकेत हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी नए अवसर मिलेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 9: आप अपने जीवनसाथी का खूब सम्‍मान करेंगे और बदले में वो भी आपका आदर करेंगे। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर पर खूब प्‍यार लुटाएंगे। आपके रिश्‍ते में खुशियां आएंगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर प्रेम संबंध के नए मानक स्‍थापित करेंगे। इस समय छात्र भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों को अपनी मेहनत का फल प्राप्‍त होगा और इनके काम की भी प्रशंसा होगी। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.