लाल किताब में धन प्राप्ति के लिए बताये गए हैं ये बेहद सटीक और कारगर उपाय

जीवन में हर एक व्यक्ति यही चाहता है कि, उसकी नौकरी हमेशा अच्छे से चलती रहे, समय-समय पर प्रमोशन और सराहना मिलती रहे, व्यवसाय है तो व्यवसाय सही ढंग से चलता रहे और जीवन में कभी भी आर्थिक संकट न झेलना पड़े। हालांकि कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है कि, व्यक्ति को न चाहते हुए भी आर्थिक संकट, नौकरी और व्यवसाय में घाटे और असफलता का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति निराश हो जाता है। हालांकि ज्योतिष में लाल किताब के माध्यम से ऐसे कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से हमारे जीवन से ये सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

तो आज अपने इस लाल किताब विशेष आर्टिकल में जानते हैं धन प्राप्ति, नौकरी में सफलता, परिवार में सुख समृद्धि और व्यवसाय में वृद्धि के कुछ बेहद ही सरल और कारगर उपाय।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

लाल किताब उपाय

  • आज के मॉडर्न जमाने में हर कोई या तो डाइनिंग टेबल पर खाना खाता है या फिर अपने अपने कमरों में अलग-अलग खाना खाता है। अपने अपने परिवार के साथ बैठकर खाना खाने का चलन मानो कहीं खो सा गया है। हालांकि लाल किताब उपाय कहता है कि, यदि आप अपने सभी घर वालों के साथ एक साथ जमीन पर बैठकर खाना खाएं तो ऐसा करने से आपकी जिंदगी हमेशा खुशनुमा रहेगी, घर परिवार में कलह क्लेश आदि नहीं होगा। इसके अलावा घर परिवार के सभी लोगों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी। 
  • इसके लिए आप शनिवार के दिन बहते हुए जल में नारियल या फिर अखरोट प्रवाहित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में सफलता के साथ किसी भी प्रकार के संकट से भी मुक्ति मिलती है। 
  • यह समय बेहद ही मुश्किलों भरा चल रहा है। जहां देखो वहां से कोरोना वायरस से संबंधित खबरें आ कर मन को बेचैन कर देती हैं। ऐसे में यदि आपके घर में भी कोई सदस्य लगातार बीमार पड़ा हुआ है या जिनके ऊपर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप चाहे तो लाल किताब उपाय के अनुसार रविवार के दिन तांबे का एक चौकोर टुकड़ा लें और फिर इसे जमीन में गाड़ दें। कहा जाता है ऐसा करने से रोग और परेशानियों से जल्दी छुटकारा मिल जाता है। 
  • आर्थिक लाभ के लिए आप लाल किताब के अनुसार एक छोटा सा उपाय यह कर सकते हैं कि, अपनी तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह पर चांदी का एक चौकोर टुकड़ा, चांदी की एक गोली और चांदी का एक हाथी रख दें। ध्यान रहे कि यह उपाय करने से पहले इन तीनों ही चीजों को मां लक्ष्मी के पास अवश्य रखें और मां लक्ष्मी से आर्थिक संकट दूर करने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से जल्द ही आपके जीवन में आर्थिक संबंधी सभी परेशानियां दूर होती हैं।
  • लाल किताब उपाय के अनुसार क़र्ज़, लोन इत्यादि से मुक्ति पाने के लिए रोजाना कौवे को रोटी खिलाएं। इसके अलावा आप सोने से पहले रात में अपने सिरहाने पलंग के नीचे एक बर्तन में जौ रख दें और सुबह उठकर उस जौ को जरूरतमंदों के बीच बांट दें या तो आप इस जौ को जानवरों और पशु पक्षियों को भी खिला सकते हैं। इस उपाय को करने से आपके जीवन से कर्ज की समस्या दूर होती है। 
  • धन योग प्रबल करने या फिर धन संपन्नता हासिल करने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को सोने के जेवर आदि चढ़ाएं और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। साथ ही जब भी घर से बाहर निकले केसर का तिलक लगाकर निकले। 
  • इसके अलावा भाग्योदय के लिए या अपना भाग्य मजबूत बनाने के लिए जितना हो सके जरूरतमंदों की सेवा करें, पशु पक्षियों को पानी और खाना दें, अपने पूर्वजों का ध्यान करें और किसी को भूल से भी परेशान ना करें। ऐसा करने से आपका भाग्य आपका साथ देना शुरू कर देगा। इसके अलावा इस उपाय को करने से आपके सभी रुके हुए और अटके हुए काम भी दोबारा बनने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: कनकधारा स्तोत्र का सच्चे मन से करेंगे पाठ तो कभी नहीं होगी धन की कमी

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.