ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह कहा जाता है और यह एक अशुभ ग्रह माने गए हैं। राहु और शनि की तरह ही केतु से मिलने वाले नकारात्मक परिणाम आपके जीवन को प्रभावित करते हैं। शायद ही आप जानते होंगे कि राहु और केतु का गोचर डेढ़ साल में होता है जो हमेशा वक्री चाल चलते हैं इसलिए इनके गोचर का प्रभाव काफ़ी समय तक बना रहता है। अब केतु महाराज जल्द ही अपना नक्षत्र परिवर्तन करते हुए हस्त नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको केतु नक्षत्र गोचर 2024 से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी और इनका यह गोचर किन राशियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। साथ ही जानेंगे, किस तरह के परिणाम यह आपके लिए लेकर आएगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और शुरुआत करते हैं इस लेख की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
केतु का हस्त नक्षत्र में गोचर: तिथि एवं समय
वैदिक ज्योतिष में केतु को छाया ग्रह की संज्ञा दी गई है और अब यह 08 जुलाई 2024 को हस्त नक्षत्र के तीसरे चरण से निकलकर दूसरे चरण में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, केतु का नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन यह 3 राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली रहेगा। हस्त नक्षत्र के दूसरे चरण में राहु का गोचर कुछ राशि के जातकों को अपार धन-दौलत प्रदान करेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
केतु के हस्त नक्षत्र में प्रवेश से, इन 3 राशियों के लिए होगा सुनहरा दौर शुरू
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए केतु का हस्त नक्षत्र में गोचर बहुत शुभ रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, यह समय आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी करवाएगा। इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें करियर के क्षेत्र में अच्छी तरक्की की प्राप्ति होगी और आय के भी बढ़ने की संभावना है। जिन जातकों का विवाह हो चुका है, उनके लिए यह अवधि शानदार रहेगी और आप खुश नज़र आएंगे। इस राशि के जो जातक प्रापर्टी या वाहन खरीदना चाहते हैं, वह अब इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएंगे। जिन जातकों का धन कहीं रुक गया है, वह पैसा आपको अब वापिस मिल सकता है। इस दौरान आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए केतु का हस्त नक्षत्र में गोचर अच्छा कहा जाएगा। इस अवधि में इन जातकों की आय में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी और साथ ही, आपको आय के नए स्रोतों की प्राप्ति होगी। करियर की बात करें, तो यह समय आपको नौकरी के क्षेत्र में अच्छी खासी उन्नति दिलाने का काम करेगा और आपको अपने बेहतरीन काम के लिए सराहना की भी प्राप्ति होगी जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। वृषभ राशि के जातक धन कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इस दौरान आपकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ेगी और इनका समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इसके अलावा, इस समय आपके नए वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे और जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मकर राशि
हस्त नक्षत्र में होने वाला केतु का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यह अवधि आपको अचानक से धन लाभ प्रदान करेगी और साथ ही, आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें केतु का यह गोचर अच्छा लाभ करवा सकता है और इस दौरान आप जहाँ निवेश करेंगे, वहां से आपको उच्च रिटर्न की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन को देखें, तो परिवार के सदस्यों के साथ आपके रिश्ते मधुर बने रहेंगे। मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मज़बूत होगी। इसके विपरीत, इस राशि के प्रतियोगी छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा और आपको परीक्षा में सफलता मिलने के योग बनेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. ज्योतिष के अनुसार, यह 18 माह के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं।
उत्तर 2. केतु का नक्षत्र परिवर्तन मेष, वृषभ और मकर राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।
उत्तर 3. इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं।