केतु गोचर 2024: मेष सहित इन राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह, किस्मत का मिलेगा साथ!

ज्योतिष शास्त्र में केतु को छाया ग्रह माना जाता है और यह हमेशा वक्री चाल में ही भ्रमण करते हैं। ऐसे में, हर इंसान की कुंडली में केतु की स्थिति बहुत मायने रखती है क्योंकि इनकी चाल और दशा का अच्छा-बुरा प्रभाव मनुष्य जीवन को प्रभावित करता है इसलिए जब-जब केतु अपना राशि परिवर्तन करते हैं उसका शुभ-अशुभ असर राशि चक्र की सभी राशियों पर पड़ता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको जानकारी प्रदान करेगा कि इस साल होने वाले केतु गोचर 2024 किन राशियों के जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत लेकर आएगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

सबसे पहले हम बात करेंगे केतु के गोचर की, वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपना राशि परिवर्तन करता है। इस प्रकार, केतु 30 अक्‍टूबर, 2023 की दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर बुध ग्रह की राशि कन्या में प्रवेश कर चुके हैं और वह इस राशि में 2025 तक रहेंगे। हालांकि, केतु गोचर पूरे साल सभी राशियों को प्रभावित करता रहेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस गोचर का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

केतु के गोचर से, इस साल होगी इन राशियों की बल्ले-बल्ले

मेष राशि

मेष राशि का नाम उन शुभ राशियों में से एक है जिनके लिए केतु का गोचर शानदार रहेगा। इस दौरान इन जातकों को अपने हर प्रयास में सफलता प्राप्त होगी। आप करियर के क्षेत्र में भी सफलता की सीढियाँ चढ़ेंगे और अपनी चमक बिखरेंगे। साथ ही, यह अवधि आपके लिए नौकरी के नए अवसर भी लेकर आएगी और ऐसे में, आप काफ़ी ख़ुश एवं संतुष्‍ट नज़र आएंगे। इन लोगों का साहस भी बढ़ेगा जिसके चलते आप दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे। हालांकि, आपको अपना खानपान समय पर करना होगा ताकि आप स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकें। मई के बाद आपको पहले से भी बेहतर परिणाम मिलने लगेंगे। इन लोगों का करियर प्र‍गति के मार्ग में आगे बढ़ेगा और ऐसे में, आपकी आय में भी वृद्धि होगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए केतु गोचर 2024 अत्यंत शुभ एवं फलदायी रहेगा। इस अवधि में यह जातक जिस भी काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। केतु का यह गोचर आपको वर्ष 2024 में करियर के क्षेत्र में शानदार परिणाम प्रदान करेगा और सफलता आपके कदम चूमेगी। इस समय आपके विदेश जाने के योग बनेंगे और आपको विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। ऐसे अवसर आपके लिए उन्नति लेकर आएंगे। केतु के इस गोचर के दौरान आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। मई 2024 के बाद आपके जीवन में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। कर्क राशि वालों की आय में बढ़ोतरी होगी जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कर्क साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

केतु का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा। इस अवधि में आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी जो कि आपकी समझदारी का परिणाम होगी। यह गोचर आपको अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को पहचानने के अवसर देगा। साथ ही, आप धन निवेश करने जैसा फैसला इस समय ले सकते हैं क्योंकि इस दौरान लिए गए निर्णय आपको लाभ करवाने का काम करेंगे। जो जातक खर्चों में लगातार हो रही वृद्धि से परेशान थे, तो अब उनको राहत का अनुभव होगा। ऐसे में, आप धन की बचत करने में सफल रहेंगे। वृश्चिक राशि वाले अपने मन की आवाज़ को सुनने में सक्षम होंगे। इसके विपरीत, मई 2024 में जब बृहस्‍पति गोचर करेंगे, तब आप सफलता पाने के लिए मन लगाकर मेहनत करेंगे। केतु के गोचर की अवधि में आप कई नए दोस्‍त बनाएंगे। 

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.