मंगल-राहु की युति से बना अंगारक योग, मेष सहित इन 6 राशि के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले!

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। ये मेष और वृषभ राशि के स्वामी हैं। मंगल 23 अप्रैल 2024 को शनि की राशि कुंभ से निकलकर देव गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि मीन में गोचर कर चुके हैं। बता दें इस राशि में राहु पहले से ही विराजमान है। ऐसे में, राहु और मंगल युति करेंगे। राहु और मंगल की युति से अंगारक योग का निर्माण हुआ है। अंगारक योग 23 अप्रैल से 1 जून तक यानी कि 40 दिनों तक रहेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ऐसे में, मंगल और राहु की युति से बनने वाले अंगारक योग का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों में देखने को मिलेगा लेकिन अंगारक योग जिसे काफी खतरनाक योगों में एक माना जाता है, यह कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मंगल के गोचर से बनने वाला योग किस राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ रहा है लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि अंगारक योग क्या होता है।

अंगारक योग का निर्माण

ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के शुभ-अशुभ योगों के बारे में चर्चा की गई है और इस योग से ही जातक को अच्छे व बुरे फल प्राप्त होते हैं। इन्हीं अशुभ योगों में एक हैं अंगारक योग। इस योग का निर्माण मंगल और राहु की युति से होता है। यह योग जातक की कुंडली में बेहद नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके अशुभ प्रभाव से जातक को जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। इस अशुभ योग के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं करना चाहिए अन्यथा उसका फल प्राप्त होने की उम्मीद नहीं होती है। हालांकि अंगारक योग कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ भी साबित होगा तो आइए जानते हैं कौन सी है वह राशियां।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अंगारक योग से इन जातकों को होगा लाभ!

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए अंगारक योग शानदार साबित होगा। इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। आपको अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे। साथ ही, आर्थिक जीवन से लेकर करियर तक में आपको भाग्य का साथ मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप संतुष्टि प्राप्त कर सकेंगे। आप अपनी चमक बिखरने में सक्षम होंगे और आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी हो सकेंगे।  आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आप संतुष्टि हासिल करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से अपार लाभ की प्राप्ति होगी और अन्य स्रोतों से भी अच्छा लाभ मिलने के संकेत है। हालांकि आपकी सेहत थोड़ी खराब हो सकती है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत का अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

मंगल व राहु की युति से बनने वाले योग से वृषभ राशि के जातकों को भी बहुत अधिक लाभ होगा। इस दौरान आपको अपने दोस्तों का साथ मिलेगा और आप नए दोस्त बनाने में भी सफल रहेंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे और आपको नया व्यापार करने के अवसर मिलेंगे जिससे आपका बिज़नेस प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के लिए आपको पुरुस्कृत करेगा जो कि पेशेवर तरीके से आपको मिल सकता है। इस दौरान आपको सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा और ऐसे में, आप करियर में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। जो जातक व्यापार करते है, उनकी इस समय स्थिति मज़बूत होगी और आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। 

साथ ही, यह जातक बिज़नेस को बहुत ही पेशेवर तरीके से करते हुए दिखाई देंगे और इस तरह आप नए-नए व्यापारों में भी आगे बढ़ने में सफल रहेंगे। इस अवधि में आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने में सफल रहेंगे और आय के नए स्रोत आपको प्राप्त होंगे। धन कमाने में आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा और ऐसे में, पैसों की बचत आप कर सकेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस अवधि करियर के क्षेत्र में सकारात्मक प्राप्त होंगे। नौकरी के नए अवसर मिलेंगे जो आपको प्रसन्न करने का काम करेगा। इसके परिणामस्वरूप, आप अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। ऐसे अवसर आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। आपको नौकरी में तरक्की हासिल करने में सक्षम बनाएगा। साथ ही, आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का भी मौका मिलेगा।

धन से जुड़े मामलों में भाग्यशाली रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छी बचत भी कर सकेंगे। जो लोग विदेश में रहते हैं, उनके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने और लाभ प्राप्त करने के अवसर मौजूद होंगे। इस अवधि में आप काफ़ी बचत करने में सफल रहेंगे। साथ ही, आप एक से ज्यादा स्रोतों से धन कमाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन लोगों को अप्रत्याशित स्रोतों जैसे पैतृक संपत्ति आदि के माध्यम से लाभ मिलने के योग बनेंगे। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

कन्या राशि

कन्या राशि के जो जातक नौकरीपेशा हैं, उन्हें इस अवधि कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम पर करने में सक्षम होंगे। आपको पदोन्नति और अन्य लाभ मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि, कर्क राशि वालों को कभी-कभार अपने मूल्यों से समझौता करना पड़ सकता है और ऐसे में, आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह योग आपके धन लाभ में वृद्धि करवाने का काम करेंगे और ऐसे में, आप बचत करने में सक्षम होंगे। इन जातकों को विदेश के माध्यम से भी पैसा कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। यह लोग अपना काम कार्यक्षेत्र में बहुत समर्पित होकर करेंगे इसलिए आपको इंसेंटिव के जरिए लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल रहेगी। आपकी रुचि अध्यात्म के प्रति बढ़ेगी और ऐसे में, आपको अपने द्वारा किये गए प्रयासों में सफलता की प्राप्ति होगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें बिज़नेस डील्स के संबंध में लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। ऐसे में, आप अच्छा लाभ कमाते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, आपको आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी व्यापार करने का मन बना सकते हैं और इसके संबंध में प्रयास भी कर सकते हैं। आपको मेहनत के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में भी लाभ मिलेगी। आपकी मेहनत सफल होगी। आपके करियर को एक बेहतर दिशा मिलेगी। धन लाभ के भी पूरे-पूरे योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर, मंगल राहु की युति से बनने वाला योग आपको उच्च लाभ दे सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को काम में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप कार्यक्षेत्र में अपनी सीमाओं का दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे। साथ ही, लंबी दूरी की यात्राएं आपके लिए सफलता लेकर आ सकती हैं।  करियर के क्षेत्र में यह समय आपके लिए उत्तम रहेगा क्योंकि इस दौरान आप काम के जरिये शीर्ष पर पहुंचने और प्रमोशन आदि के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इन जातकों को विदेश से नए अवसरों की प्राप्ति होगी और ऐसे मौके आपके लिए फलदायी साबित होंगे। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह इस अवधि में अच्छा खासा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। भाग्य का आपको हर कदम पर साथ मिलेगा। ऐसे में, मंगल गोचर के दौरान आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए अपनी योग्यता साबित कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन को देखें, तो आपके लिए यह अवधि वरदान साबित होगी और आप तेज़ रफ़्तार से धन कमाएंगे। यह जातक पैसों की बचत भी कर सकेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.