घर की तिजोरी में रख दें ये चीज़ें, कभी नहीं होगी धन धान्य की कमी

हम सभी अपने जीवन में नित्य निरंतर काम करते हैं ताकि हमारे जीवन में हम खुद को एक खुशहाल जीवन दे सके और साथ ही अपने परिवार के लोगों की सभी ख्वाहिशें पूरी कर सकें। उसके लिए स्वाभाविक है कि आपके जीवन में पैसा होना चाहिए। हालांकि कई बार क्या होता है कि हम मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उसके अनुरूप हमें फल नहीं मिलता। ऐसे में वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय करने से आपकी यह तकलीफ भी दूर हो सकती है।

वास्तु विशेष अपने इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी सरल और आसान चीजों के बारे में जिन्हें आप अपने घर में या तिजोरी में यदि रख दें तो इससे आपको धन लाभ होता है, मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साथ ही आपके जीवन में धन प्राप्ति के मार्ग भी प्रशस्त होते हैं, इत्यादि।

यह भी पढ़ें: घर में मौजूद ये चीज़ें बनती हैं वास्तु दोष की वजह, आज ही घर से निकाल फेंके

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

घर और तिजोरी में अवश्य रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान

  • सबसे पहले तो इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके घर में वास्तु दोष न हो। वास्तु दोष एक ऐसी समस्या है जो आपकी सफलता के मार्ग में रोड़े उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में यदि आपको जानना है कि आपके जीवन में वास्तु दोष तो नहीं है या उसके निवारण के उपाय जानना है तो आप घर बैठे विद्वान ज्योतिषियों से फोन या चैट के माध्यम से बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर की अलमारी या तिजोरी में हल्दी की एक गाँठ भी रख सकते हैं। इस गांठ की पहले पूजा करें और फिर इसे तिजोरी में रखें। वास्तु के अनुसार कहा जाता है ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और आपको कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।
  • वास्तु के अनुसार आप दूसरा सरल उपाय यह कर सकते हैं कि, अपने घर में किसी साफ सुथरी जगह पर या फिर अपनी तिजोरी में कुबेर यंत्र या श्री यंत्र स्थापित करें। कुबेर यंत्र और श्री यंत्र को अभिमंत्रित करके अपने घर में लाएं और अवश्य रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन संपदा का आशीर्वाद आपके जीवन में हासिल होता है। यदि आप अपने घर में कुबेर यंत्र या श्री यंत्र स्थापित करने वाले हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसके समक्ष सप्ताह में कम से कम एक बार कपूर अवश्य जलाएं और इसके आसपास सफाई का पूरा ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें: वास्तु दोष के कारण, लक्षण और निदान

  • इसके अलावा वास्तु के अनुसार आप तीसरा और बेहद सरल उपाय यह कर सकते हैं कि अपने घर के किसी भी खुले हिस्से में पक्षियों के लिए दाना और पानी अवश्य रखें। इस बेहद सरल उपाय को करने से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है, घर में खुशहाली रहती है, घर के सदस्यों की आय सुचारू रूप से बनी रहती है, और आपको कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.