गुरु करेंगे कृतिका नक्षत्र के चौथे पद में प्रवेश, इन राशियों के जीवन का स्वर्णिम दौर होगा शुरू!!

वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को शुभ ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो कि देवताओं के गुरु भी कहे जाते हैं। इसकी चाल, दशा एवं स्थिति में होने वाला छोटे से छोटा बदलाव संसार को प्रभावित करता है। बता दें कि बीते 29 मई 2024 को बृहस्पति देव कृतिका नक्षत्र के चौथे पद में गोचर कर गए हैं और ऐसे में, इस गोचर का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों पर पड़ेगा। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको गुरु के कृतिका नक्षत्र के चौथे पद में गोचर से होने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं सभी राशियों पर इसका प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बृहस्पति का कृतिका नक्षत्र के चौथे पद में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और प्रभाव 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु का यह गोचर धन-संपत्ति में वृद्धि लेकर आएगा, विशेष रूप से अगर आपका अपना व्यापार है। इस दौरान आपके नए संपत्ति या कोई महंगी वस्तु खरीदने के योग बनेंगे। आपका संचार कौशल मज़बूत होगा और आपकी बात करने की क्षमता प्रभावी रहेगी। ऐसे में, यह पब्लिक प्लेटफार्म में बोलने, मोलभाव करने आदि गतिविधियों के लिए फलदायी साबित होगी क्योंकि इसके माध्यम से आप लोगों को अपनी बात समझाने और उनका दिल जीतने में सक्षम होंगे। लेकिन, आपको अपने रिश्ते परिवार के सदस्यों या भाई-बहनों के साथ मधुर बनाने में समस्याएं आ सकती हैं। धन-संपत्ति की वजह से विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को गुरु गोचर की अवधि स्वयं पर काम करने, अपनी कमियों को सुधारने और आत्मसम्मान को मज़बूत बनाने का अवसर देगी। इस दौरान आप ऊर्जावान और जोश से भरे रहेंगे जिसका इस्तेमाल आप नई-नई रुचियों को विकसित करने, नई चीज़ों को सीखने या नियमित रूप से व्यायाम करने में करेंगे। आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा जिससे आपके जीवन में एक नए रोमांटिक सफर के शुरू होने की संभावना है। लेकिन, आपको किसी भी तरह के टकराव से बचना होगा। गुरु की दृष्टि आपको मुंहफट या फिर दूसरों को जज करने वाला बना सकती है जिससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं इसलिए इससे से बचें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह अवधि आध्यात्मिक प्रगति और स्वयं को जानने-समझने की दृष्टि से अच्छी कही जाएगी, लेकिन आपको समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। सकारात्मक रूप से आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे जो कि आपको व्यक्तिगत एवं आध्यात्मिक प्रगति के मार्ग पर ले जाएगा। गुरु गोचर की अवधि आध्यात्मिक सफर की शुरुआत करने या सेमिनार में भाग लेने के लिए उत्तम रहेगी। हालांकि, इन लोगों को धन, कानून या अज्ञात शत्रुओं से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। बृहस्पति कभी-कभी आपको अति आत्मविश्वासी या फिर लापरवाह बनाने का काम कर सकते हैं इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए गुरु गोचर आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप उन योजनाओं या सपनों को पूरा कर सकेंगे जो काफ़ी समय से आप करना चाहते थे। जो जातक व्यापार करते हैं या आपकी खुद की कंपनी है, तो आपको अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे। लेकिन, जल्दबाज़ी में फैसला लेने से बचें और साथ ही, सावधान रहें। बेकार के कामों में पैसे न खर्च करें क्योंकि गुरु देव आपको लापरवाही से पैसा खर्च करने वाला बना सकते हैं। इस अवधि में आपको अपने लक्ष्य या अपने सपने पूरे करने के अवसर मिलेंगे, लेकिन जोश में आकर होश खोने से बचें।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए इस अवधि को करियर में प्रगति हासिल करने और बेहतरीन काम के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने की दृष्टि से शानदार कहा जाएगा। लेकिन, फिर भी आपको सावधानी के साथ योजना बनाकर ही आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। इन जातकों को प्रमोशन, नौकरी में बदलाव या व्यापार के क्षेत्र में नए अवसर मिलने के संकेत हैं। आपके कड़ी मेहनत के बल पर सराहना या कोई रिवॉर्ड मिलने की संभावना है। हालांकि, आपको हर काम बहुत ध्यान से करना होगा और लापरवाही से बचना होगा, अन्यथा आपकी नौकरी जा सकती है। वही, जो व्यापार करते हैं, उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं।  गुरु देव आपको घमंडी भी बना सकते है जिसके चलते आपका सहकर्मियों या बॉस के साथ विवाद हो सकता है।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कन्या राशि

गुरु का कृतिका नक्षत्र के चौथे पद में गोचर कन्या राशि वालों के लिए प्रगति और आध्यात्मिक खोज का समय होगा। इस दौरान, आप उच्च शिक्षा हासिल करने, सेमिनार या वर्कशॉप में शामिल होने या फिर कोई नई स्किल सीखने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। यह अवधि पेशेवर और निजी जीवन में प्रगति के नए रास्ते खोलेगी। अगर आप किसी कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, तो आप इस समय ऐसा कर सकते हैं। गुरु के इस गोचर के दौरान आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा और ऐसे में आप खुद को जानने-समझने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे। 

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह समय बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। हालांकि, यह अवधि आपके लिए कठिन भी रह सकती है जो आपकी परीक्षा लेने का काम करेगी। इस दौरान आप गूढ़ विज्ञानं जैसे ज्योतिष, अंकशास्त्र आदि विषयों के बारे में जानना पसंद करेंगे। जैसे कि हम बता चुके हैं कि यह गोचर कोई बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा और ऐसे में, किसी करीबी से आपका रिश्ता टूटना, नौकरी जाना या फिर आर्थिक हानि आदि समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है। इन परिस्थितियों को आपके लिए मुश्किल कहा जाएगा, लेकिन यह विकास के अवसर भी साबित हो सकते हैं। साथ ही, गुरु गोचर पैतृक संपत्ति, निवेश और सट्टेबाजी के माध्यम से आपको धन लाभ करवा सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु गोचर की अवधि रिश्तों को मज़बूत बनाने या नए रिश्ते में आने के लिए श्रेष्ठ रहेगी। गुरु ग्रह की ऊर्जा आत्म सम्मान और सहयोग से संबंधित होने की वजह से आपकी दूसरों के साथ बात करने की क्षमता में सुधार आएगा। इस अवधि में आपको जीवनसाथी, बिज़नेस पार्टनर या करीबी दोस्तों के साथ रिश्ते को दोबारा बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा। लेकिन, आपको प्रियजनों पर बहुत ज्यादा निर्भर होने से बचना होगा। गुरु ग्रह आपको कभी-कभी ओवर कॉंफिडेंट बना सकते हैं या फिर आप में अनुशासन की कमी दिखाई दे सकती है जिसके चलते आप निराश या धोखे का शिकार हो सकते हैं।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए गुरु गोचर की अवधि आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करेगी। ऐसे में, आप स्वयं को फिट बना सकते हों। हालांकि, आपको अपने खानपान से लेकर स्वास्थ्य पर बेहद ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं, तभी आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकेंगे। लेकिन, व्यायाम और खानपान सीमा में ही करें। इस दौरान आपको नौकरी में प्रमोशन या नौकरी में बदलाव भी देखने को मिल सकता है, विशेषकर उन्हें जिनका संबंध हेल्थ, सर्विस या केयरगिविंग से है। इसके विपरीत, गुरु की यह स्थिति आपके जीवन में समस्याओं को बढ़ाने का काम कर सकती हैं या पुरानी समस्या दोबारा सामने आ सकती है जो आपके धैर्य की परीक्षा ले सकती है। 

मकर राशि

मकर राशि के लिए गुरु का यह गोचर खुद को जानने-समझने का समय होगा। साथ ही, इस दौरान आप ख़ुश रहेंगे। इन जातकों की रचनात्मकता और खुद को व्यक्त करने की क्षमता में वृद्धि होगी जो कि आर्ट, लेखन या किसी अन्य तरीके से हो सकती है। इस अवधि में आपको अपनी रुचियों को आगे ले जाने का सुनहरा मौका मिलेगा। लेकिन, आपको ध्यान रखना होगा कि अपना सारा ध्यान इन पर ही केंद्रित करके जीवन के दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं को नज़रअंदाज़ न करें। प्रेम जीवन के लिए भी गुरु गोचर को अच्छा कहा जाएगा क्योंकि नए रिश्ते में आने के अवसर मिलेंगे और जो पहले से रिश्ते में हैं, उनके साथ आप रिश्ता मज़बूत कर सकेंगे। यह समय संतान पक्ष के लिए भी उत्तम रहेगा चाहे फिर वह शिशु का जन्म हो, शिक्षा में मिलने वाली सफलता हो या संतान के साथ रिश्ते में सुधार हो। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि

गुरु गोचर की अवधि कुंभ राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए शुभ रहेगी। इस दौरान सदस्यों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और आप परिवार का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका सारा ध्यान एक सुखद और प्रेम से पूर्ण पारिवारिक माहौल का निर्माण करने पर केंद्रित होगा। यह समय मौजूदा घर को सुधारने, नए घर में प्रवेश करने या परिवारजनों के साथ रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अच्छा रहेगा। हीलिंग और जीवन में कोई बड़ा बदलाव करने के लिए भी समय उपयुक्त रहेगा। लेकिन, इस दौरान आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि कोई पुराना घाव दोबारा ताज़ा हो सकता है और ऐसे में, आप भावुक हो सकते हैं। 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए गुरु का गोचर व्यक्तिगत विकास, शैक्षिक जीवन और करीबियों के साथ रिश्ते बेहतर बनाने की दृष्टि से अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आप अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहेंगे फिर चाहे वह क्लास, ट्रेनिंग या रीडिंग के माध्यम से हो। निजी और पेशेवर जीवन में प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों या भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते मज़बूत होंगे। लेकिन, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरह के विवाद या मतभेद में न पड़ें, क्योंकि गुरु ग्रह की ऊर्जा दुश्मनी या गलतफहमियों को बढ़ाने का काम कर सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या कृतिका नक्षत्र शुभ है?

उत्तर 1. वैदिक ज्योतिष में कृतिका नक्षत्र को सबसे शुभ एवं शक्तिशाली माना जाता है। 

प्रश्न 2. कृतिका नक्षत्र के देवता कौन हैं?

उत्तर 2. अग्नि देव को कृतिका नक्षत्र के स्वामी माना गया है। 

प्रश्न 3. बृहस्पति किस राशि के स्वामी हैं?

उत्तर 3. गुरु ग्रह को धनु और मीन राशि पर स्वामित्व प्राप्त हैं। 

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.