बृ‍हस्‍पति कर रहे हैं दैत्‍य गुरु शुक्र की राशि में प्रवेश, खुलने वाली है इन 3 राशियों की किस्‍मत

वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने को एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना के रूप में बताया गया है। ग्रहों के गोचर करने पर मानव जीवन के साथ-साथ देश और दुनिया पर भी इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। किसी के लिए ये गोचर शुभ और फलदायी स‍ाबित होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इसके नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।

अब बृहस्‍पति ग्रह शुक्र की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बृहस्‍पति के इस राशि परिवर्तन से तीन राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं तीन राशियों के बारे में बताया गया है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि बृहस्‍पति किस तिथि को वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और बृहस्‍पति के वृषभ राशि में होने पर किस तरह के प्रभाव मिलते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कब हो रहा है गुरु का गोचर

शनि के बाद बृहस्‍पति दूसरा सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। इस ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 13 महीने का समय लगता है। गुरु 01 मई, 2024 को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके दो दिन बाद ही 03 मई, 2024 को रात्रि 10 बजकर 08 मिनट पर गुरु अस्‍त हो जाएंगे। यहां पर इसे गुरु तारा डूबने के नाम से भी जाना जाता है। इसके एक महीने बाद 03 जून, 2024 को प्रात: 03 बजकर 21 मिनट पर गुरु उदय होंगे।

वृषभ राशि में बृहस्‍पति के होने का महत्‍व

कुंडली में गुरु के वृषभ राशि में विराजमान होने पर जातक का शरीर चौड़ा और हृष्ट-पुष्ट होता है। ये जातक ब्राहृमणों और देवताओं का आदर करते हैं और इनके जीवन में वैभव की कोई कमी नहीं होती है। इसके अलावा ये लोग भाग्‍यशाली और रूपवान भी होते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है और इनकी मधुर वाणी होती है। ये स्‍वभाव से विनम्र होते हैं और इन्‍हें राजनीति की अच्‍छी समझ होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तो चलिए अब जान लेते हैं कि बृहस्‍पति के वृषभ राशि में आने पर किन राशियों के भाग्‍योदय होने की संभावना है।

वृषभ राशि

बृहस्‍पति आपकी ही राशि में प्रवेश करने वाले हैं और उनका यह राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छी सफलता मिलने के योग हैं। आपको जो भी काम दिया जाएगा, आप उसे पूरी निपुणता के साथ करेंगे। इस समय आप कई नए व्‍यवसायों में भी हाथ आज़मा सकते हैं और इसमें आपको सफलता मिलने की भी प्रबल संभावना है। गुरु के गोचर के दौरान आपकी आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी। इस समय आपको खूब धन लाभ होने के संकेत हैं। इसके अलावा वृषभ राशि वाले आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आईं दूरियां अब खत्‍म होंगी। आप दोनों एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। व्‍यापारियों को विदेश से लाभ होने के संकेत हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के स्‍वामी ग्रह ही बृहस्‍पति हैं इसलिए यह गोचर आपके लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद रहने वाला है। बृहस्‍पति आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी। आपको करियर में अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की भी मिल सकती है। यदि आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपकी प्रतीक्षा खत्‍म हो सकती है। आपकी कई खास लोगों से मुलाकात होने के संकेत हैं और ये लोग आगे चलकर लाभ पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। व्‍यापारियों को हर दिशा से मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपको इस गोचर के दौरान अपने भाई-बहनों का भी साथ और प्‍यार मिलेगा। इससे आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए भी बृहस्‍पति का यह गोचर शुभ रहने वाला है। इसका सबसे ज्‍यादा असर आपकी आय पर पड़ेगा। कर्क राशि के लोगों की आय में वृद्धि होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मज़बूती मिलेगी। कर्क राशि के ग्‍यारहवें भाव में यह गोचर होने जा रहा है। आपकी आय में जबरदस्‍त इज़ाफा होने के आसार हैं। आपके लिए आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं। आप इस समय मानसिक रूप से काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपने हर कार्य को सकारात्‍मक होकर करेंगे। गुरु के वृषभ राशि में आने पर आपके परिवार में भी खुशी का माहौल रहने वाला है। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। आपने जो योजनाएं बनाई हैं, उनके सफल होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.