शुरू हो चुकी है मंगल की युवा अवस्‍था, समझें चमकने वाली है 3 राशियों की किस्‍मत

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार समय-समय पर ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ ही उच्‍च और निम्‍न डिग्री के साथ संचरण करते हैं। ग्रहों की इस घटना का देश-दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। फरवरी 2024 में साहस और आक्रामकता के प्रतीक मंगल ने अपनी उच्‍च राशि में प्रवेश किया है। मंगल के इस गोचर से रूचक राजयोग का निर्माण भी हुआ है। इस गोचर से एक बहुत ही महत्‍वपवूर्ण घटना जुड़ी है जिसके बारे में आगे विस्‍तार से बताया गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मंगल का युवावस्‍था में आना

मंगल ने 05 फरवरी, 2024 को रात्रि 09 बजकर 07 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किया था और अब मंगल ने 21 फरवरी को 12 डिग्री में प्रवेश किया है। इससे मंगल ने अपनी युवा अवस्‍था में प्रवेश कर लिया है।

मंगल के युवा अवस्‍था में आने से देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस गोचर से अधिक लाभ मिलने के संकेत हैं। मंगल के गोचर से लाभान्वित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल ग्रह के महत्‍व के बारे में जान लें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्योतिष में मंगल ग्रह और मकर राशि का महत्व

मंगल महत्वाकांक्षा का ग्रह है और अब वे अनुशासन और व्यावहारिक राशि मकर में गोचर कर चुके हैं। मकर राशि में मंगल के आने पर व्‍यक्‍ति को जीवन के हर क्षेत्र में दृढ़ता और योजना से चलने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

मकर पृथ्वी तत्व की राशि है और इस राशि की खास बात है कि ये अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। मंगल के मकर राशि में गोचर करने पर जातक जीवन के दीर्घकालिक उद्देश्यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रेरित होता है। ये लोग अपने करियर पर अपना सारा ध्‍यान लगा देते हैं और इनमें अपने कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने और शक्ति पाने की प्रबल इच्‍छा रहती है। जब मंगल मकर राशि में उपस्थित होते हैं, तो उस समय जातक अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रति अधिक समर्पित दिखाई देते हैं और वह सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं।

मंगल का यह संचरण लोगों को एकाग्रचित्त होकर एवं निरंतर प्रयासों के द्वारा अपनी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, जातक अपने कार्यों में सफल होने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र पर मंगल के इस संचरण का प्रभाव देखने को मिलेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के युवा अवस्‍था में आने के बाद किन राशियों का भाग्‍योदय होने की संभावना है।

मंगल के युवा अवस्‍था में आने से इनकी चमकेगी किस्‍मत

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का युवावस्‍था में आना बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। व्‍यापारियों के लिए यह समय बहुत ज्‍यादा फायदेमंद रहने वाला है। आपके लिए अधिक मुनाफा कमाने के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही नौकरीपेशा जातकों के लिए भी उत्‍तम समय है। आपको पदोन्‍न‍ति मिल सकती है या आपके वेतन में भी इज़ाफा होने के संकेत हैं। आर्मी, पुलिस, इलेक्‍ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में व्‍यापार करने वाले लोगों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। इस समय मेष राशि के लोग आत्‍मविश्‍वास से भरपूर नज़र आएंगे। इसके साथ ही आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा और आपके आकर्षण में भी वृद्धि हो सकती है। कुल मिलाकर, मंगल का यह संचरण मेष राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि के सातवें भाव पर मंगल का प्रभाव पड़ रहा है इसलिए इस समय लाभान्‍वित होने वाली राशियों में कर्क राशि का नाम भी शामिल है। इस समयावधि में आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। इससे आप दोनों ही काफी खुश महसूस करेंगे। जिन लोगों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए भी शानदार समय है। आपका रिश्‍ता पहले से अधिक मज़बूत होगा। करियर में भी आप खूब प्रगति करेंगे और बेरोज़गार लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्‍ताव आ सकता है। पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप खूब मुनाफा कमाएंगे और आपको अपने पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा। आपको इस दौरान ज्‍यादा गुस्‍सा करने से बचने की सलाह दी जाती है। गुस्‍से के कारण आपको मिल रहा लाभ कम हो सकता है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

मंगल तुला राशि से चौथे भाव में संचरण कर रहे हैं इसलिए इस समय तुला राशि के जातकों को सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। आप अपने लिए नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। इससे आपकी संपन्‍नता में इज़ाफा होगा। आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी और आप हर तरह के भौतिक सुखों से संपन्‍न रहेंगे। इस समय आपको पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी और आप आर्थिक रूप से मज़बूत महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को भी मंगल से लाभ प्राप्‍त होगा। आपको अपने उच्‍च अधिकारियों और सहयोगियों का साथ मिलेगा। आपके काम से खुश होकर आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपको पदोन्‍नति देने के बारे में भी सोच सकते हैं। वहीं आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। आपको संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.