सूर्य और मंगल की युति से इन लोगों का जागेगा सोया हुआ भाग्‍य

वैदिक ज्‍योतिष में ग्रहों के गोचर एवं युति को अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। अब वर्ष 2024 में सात साल के बाद सूर्य और मंगल की युति होने जा रही है। इन दो ग्रहों की युति से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है।

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में जानिए कि राहु और मंगल की युति से राशिचक्र की 12 राशियों में से किन तीन राशियों को लाभ प्राप्‍त होगा।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

सूर्य का प्रभाव

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य ग्रह को प्रतिष्‍ठा का कारक माना गया है। व्‍यक्‍ति को अपने समाज और जीवन में कितना मान-सम्‍मान मिलेगा, यह जन्‍मकुंडली में सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है। सूर्य के शुभ प्रभाव से ही व्‍यक्‍ति का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है। इसके अलावा सूर्य को सरकारी नौकरी और पिता का भी कारक माना गया है। अत: सूर्य और मंगल की युति से इन क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ेगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

ज्‍योतिष में मंगल का प्रभाव

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार मंगल को भूमि पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। मंगल एक साहसी और पुरुष तत्‍व वाले ग्रह हैं और वह मेष और वृश्चिक राशि के स्‍वामी हैं। मंगल की मूल त्रिकोण राशि मेष है और इन्‍हें ज्‍योतिष में एक क्रूर ग्रह के रूप में बताया गया है। मंगल की कृपा से व्‍यक्‍ति की इच्‍छाएं और महत्‍वाकांक्षाएं पूरी होती हैं और व्‍यक्‍ति में नेतृत्‍व करने के गुण विकसित होते हैं।

तो चलिए अब जानते हैं कि सूर्य और मंगल की युति से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए मंगल और सूर्य की युति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। धनु राशि के स्‍वामी बृहस्‍पति हैं जिनकी मंगल और सूर्य के साथ मित्रता का संबंध है। इसके अलावा यह युति आपके लग्‍न भाव में होने जा रही है इसलिए इस युति से आपका साहस बढ़ेगा। आपका आत्‍मविश्‍वास भी इस समय बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएगा। आपके करियर के लिए यह बहुत अच्‍छा समय है। आपको नौकरी में तरक्‍की मिलने की संभावना है। आप अपने कार्यक्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। आपके लिए नया वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं।

धनु राशिफल 2024

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के तीसरे भाव में सूर्य और मंगल की युति होने जा रही है। मंगल एक ऐसा ग्रह है जो व्‍यक्‍ति के साहस और पराक्रम में वृद्धि करते हैं और इस युति से तुला राशि के लोगों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। अगर संपत्ति को लेकर आपका किसी के साथ कोई विवाद चल रहा है, तो अब वह सुलझ सकता है। यह समय आपके लिए बहुत भाग्‍यशाली साबित होने वाला है। आपके भाई-बहन आपका पूरा सहयोग करेंगेऔर सूर्य देव की कृपा से आपकी आय बढ़ेगी। आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। आपने अब तक अपने मन में जो भी योजना बना रखी है, वह पूरी होगी।

तुला राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मीन राशि

सूर्य और मंगल की युति से मीन राशि के लोगों को लाभ पहुंचेगा। सूर्य और मंगल आपके कर्म भाव में युति करने जा रहे हैं। व्‍यापारियों के लिए भी यह समय भाग्‍योदय का होगा। उनके व्‍यवसाय में खूब तरक्‍की होगी और आपको बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है। इस समय आपके आर्थिक जीवन में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपकी आय के स्रोत बढ़ जाएंगे। आप अपने फिजूलखर्चों को कम करके पैसों की बचत करने में सफल हो पाएंगे। व्‍यापारियों को कोई अच्‍छी डील मिल सकती है जिससे उन्‍हें कोई बड़ा धन लाभ होने के संकेत हैं।

मीन राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.