हनुमान जयंती 2021: राशिनुसार हनुमान जी के इन रूपों के दर्शन से दूर होंगी सारी समस्याएं

साल 2021 के 27 अप्रैल को हनुमान जयंती है। हनुमान जयंती यानी कि जिस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में आपकी राशि अनुसार हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान के विभिन्न रूपों के दर्शन से मिलने वाले फल के बारे में बताने वाले हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

रामायण के प्रमुख किरदारों में से एक, मान्यताओं अनुसार भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार, राम के भक्त और संकटमोचक। इतनी उपमाओं के बाद किसी के लिए भी यह बताना आसान है कि हम प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान की बात कर रहे हैं। सनातन धर्म के अनुयायियों की भगवान हनुमान में बहुत आस्था है। मान्यता है कि भगवान हनुमान के नाम मात्र से ही भक्तों के सारे दुख दूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर किसी भक्त पर भगवान हनुमान की कृपा हो जाये तो फिर उसकी पूरी ज़िंदगी ही संवर जाती है। यही वजह है कि भगवान हनुमान के भक्तों के लिए हनुमान जी से जुड़े हर दिन का बड़ा महत्व है लेकिन जब बात हनुमान जयंती की हो तो उनका उत्साह दुगुना हो जाता है। 

जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

हनुमान जयंती का ज्योतिषीय महत्व

हनुमान जयंती न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से लोगों के लिए सकारात्मक कार्य है बल्कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी हनुमान जयंती का बड़ा महत्व है। इस साल हनुमान जयंती का पर्व खास इसलिए भी है क्योंकि इस दिन सिद्धि योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिद्धि योग को बड़ा शुभ माना जाता है। इस योग के दौरान हर तरह के शुभ व मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। हनुमान जयंती के दिन यह सिद्धि योग रात के 08 बजकर 03 मिनट तक रहने वाला है। हालांकि सिद्धि योग के तुरंत बाद ही व्यतीपात योग की शुरुआत हो जाएगी। व्यतीपात योग को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है।

भगवान हनुमान की पूजा न सिर्फ आपके विघ्न व बाधाओं को दूर करती है बल्कि ग्रह-दोष को भी शांत करती है। खास कर के वैसे जातक जो शनि के कुपित होने से परेशान रहते हैं, उन्हें तो भगवान हनुमान की पूजा अवश्य करनी चाहिए। अक्सर उन जातकों को भी हनुमान जी की पूजा करने को कहा जाता है जिन्हें अपने करियर की रह में बारंबार बाधाओं का सामना करना पड़ता है। वे लोग जिन्हें भूत-पिशाच से भय लगता है उन्हें भय के दौरान हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए।

हनुमान जयंती 2021 पूजा मुहूर्त

पुराणों के अनुसार भगवान हनुमान का जन्म कृष्ण पक्ष चतुर्दशी मंगलवार को स्वाति नक्षत्र की मेष लग्न और तुला राशि में हुआ था।

तिथि : 27 अप्रैल 2021

दिन : मंगलवार

हनुमान जयंती पूजा मुहूर्त (नई दिल्ली)

पूर्णिमा प्रारम्भ : 26 अप्रैल 2021 को दोपहर 12:46:12 से

पूर्णिमा समापन : 27 अप्रैल 2021 को रात्रि 09:03:15 पर

ये भी पढ़ें : हनुमान जयंती विशेष: कोरोना काल में राशि अनुसार ये मंत्र दिलाएंगे बजरंगबली की कृपा

राशि अनुसार करें हनुमान जी के इन रूपों के दर्शन और पाएं अपार समृद्धि

आइये अब जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन राशि अनुसार हनुमान जी के किन स्वरूपों के दर्शन करने से आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन सालासर बालाजी हनुमान जी के रूप का दर्शन या ध्यान करना चाहिए। इससे मेष राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा होगा। आपको बता दें कि सालासर बालाजी हनुमान जी का मंदिर राजस्थान में मौजूद है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन शिमला में स्थित जाखू हनुमान जी का दर्शन या ध्यान बेहद शुभ माना गया है। इससे वृषभ राशि के जातकों का हनुमान जी भला करते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को लखनऊ स्थित हनुमान सेतु मंदिर में स्थापित हनुमान जी का दर्शन या ध्यान करना या फिर ध्यान करना हनुमान जयंती के दिन बेहद शुभ रहने वाला है। इससे उनके ऊपर हनुमान जी की कृपा होगी।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी हनुमान जी का दर्शन करना या फिर स्मरण करना बेहद शुभ साबित होगा। इससे हनुमान जी अति प्रसन्न होंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए छतीसगढ़ के विलासपुर से 25 किलोमीटर दूर रतनपुर में स्थित गिरजाबांध हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी का दर्शन या ध्यान करना विशेष फल देने वाला साबित होगा। 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए खम्मम स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी और उनकी पत्नी सुलोचना के साथ उनका दर्शन करना या ध्यान करना बेहद शुभ रहेगा। इससे आपके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा होगी।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन या ध्यान करना चाहिए। इससे तुला राशि के जातकों को हनुमान जी की कृपा से सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन गुजरात स्थित हनुमान दंडी मंदिर में स्थापित हनुमान जी के रूप की पूजा करनी चाहिए। हनुमान जी के इस रूप के दर्शन या ध्यान से वृश्चिक राशि के जातकों के सारे कष्ट दूर होंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए वाराणसी स्थित संकटमोचन मंदिर में स्थापित हनुमान जी के दर्शन या ध्यान शुभ फलदायी साबित होंगे। हनुमान जी आपके सारे संकटों का नाश करेंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए प्रयागराज में स्थित लेटे हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी के रूप की पूजा हनुमान जयंती के दिन फलदायक साबित होगी। इससे मकर राशि के जातकों पर हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि के जातकों को हनुमान जयंती के दिन उत्तराखंड के कैंची में स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी के दर्शन या ध्यान करने से शुभ फल प्राप्त होगा। ऐसा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा कुम्भ राशि के जातकों पर बरसती है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए नैनीताल के हनुमानगढ़ में स्थित हनुमान मंदिर का दर्शन या ध्यान बेहद शुभ साबित होगा। इससे हनुमान जी मीन राशि के जातकों के सारे दुख दूर करेंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। हनुमान जी आपका भला करें!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.