बृहस्पति का रोहिणी नक्षत्र में गोचर: ज्योतिष के अनुसार, हर ग्रह की स्थिति, चाल या दशा में होने वाला बदलाव मनुष्य पर पड़ता है जो कि सकारात्मक या नकारात्मक रूप दोनों तरह से आपके जीवन पर नज़र आ सकता है। अब देवताओं के गुरु के नाम से प्रसिद्ध बृहस्पति महाराज अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको गुरु नक्षत्र गोचर 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही जानेंगे, इनका यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं सबसे पहले गुरु के गोचर की।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
गुरु का रोहिणी नक्षत्र में गोचर: तिथि एवं समय
बृहस्पति ग्रह की बात करें, तो इन्हें नवग्रहों में एक शुभ एवं महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है जो राशि चक्र में धनु और मीन राशि के स्वामी माने गए हैं। अब गुरु ग्रह शुक्र देव के स्वामित्व की राशि वृषभ में और कृत्तिका नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। हालांकि, वृषभ राशि में उपस्थित बृहस्पति महाराज 13 जून 2024 को चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश कर गए हैं और वह इस नक्षत्र में 20 अगस्त 2024 की शाम 05 बजकर 22 मिनट तक रहेंगे। ऐसे में, रोहिणी नक्षत्र में गुरु का गोचर तीन राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होगा। गुरु एवं चंद्रमा के प्रभाव से इनकी किस्मत चमक उठेगी और इन्हें अपने जीवन में धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
चलिए आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इन लकी राशियों पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
गुरु के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश से, इन 3 राशियों की किस्मत चमक उठेगी सोने की तरह
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए रोहिणी नक्षत्र में गुरु ग्रह का गोचर बहुत ही शुभ रहने वाला है। इस नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से इस राशि के जातकों को अपार धन की प्राप्ति होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इस अवधि में आपके नए घर या वाहन आदि खरीदने के योग बनेंगे। गुरु का रोहिणी नक्षत्र में गोचर आपके लिए धन कमाने के अनेक अवसर लेकर आएगा। इस वजह से आप प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई देंगे। यह समय आपको निरोगी काया देने का काम भी करेगा। लेकिन फिर भी आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि मेष राशि वालों के गुप्त शत्रु सामने आ सकते हैं इसलिए संभलकर चलना होगा। इन लोगों को अपने भाग्य का हर कदम पर पूरा साथ मिलेगा। जो जातक व्यापार और नौकरी करते हैं, उनके लिए यह समय शानदार रहेगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज का रोहिणी नक्षत्र में गोचर अपार लाभ लेकर आएगा। इस अवधि में आपके घर, वाहन या फिर नया ऑफिस खरीदने की संभावना है और ऐसे में, आप कोई नई संपत्ति खरीदने पर धन खर्च होंगे। इस अवधि में आपकी आय के साथ-साथ बचत में भी बढ़ोतरी होगी जिन जातकों ने हाल-फिलहाल में किसी नए काम की शुरुआत की है, तो आपको अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। इन जातकों को तनाव से राहत मिलेगी और ऐसे में, आप मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे। आपकी धर्म-कर्म के कार्यों में आपका जुड़ाव बढ़ेगा और जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नई नौकरी मिल जाएगी।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु का रोहिणी नक्षत्र में गोचर फलदायी रहने वाला है। बृहस्पति देव का नक्षत्र परिवर्तन आपको अपार धन लाभ करवाने का काम करेगा। इस अवधि में आपको भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताने के अवसर मिलेंगे। साथ ही, यह जातक अपने पिता और गुरु की सहायता से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे। इस दौरान आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, जिन जातकों का विवाह हो चुका है, उन लोगों का वैवाहिक जीवन खुशियों से पूर्ण रहेगा। संतान ख़ूब तरक्की हासिल करेगी। साथ ही, रिश्ते में आपके और जीवनसाथी के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा और स्वास्थ्य भी उत्तम रहने की संभावना है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. इस नक्षत्र के अंतर्गत वृषभ राशि आती है।
उत्तर 2. रोहिणी नक्षत्र के स्वामी प्रेम के कारक ग्रह शुक्र हैं।
उत्तर 3. हाँ, सभी 27 नक्षत्रों में रोहिणी नक्षत्र को शुभ माना जाता है।