ग्रहण में तुलसी के अलावा ये चीज़ें भी मानी जाती है पवित्र; जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल

ज्योतिषि में ग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है। सनातन धर्म के अनुसार, ग्रहण की घटना के पीछे राहु-केतू और सूर्य-चंद्रमा की शत्रुता की कहानी बताई जाती है। साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगने जा रहा है। इसके 15 दिन बात ही चैत्र अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। ज्योतिषियों की मानें तो पृथ्वी और चंद्रमा के मध्य सूर्य के आ जाने से चंद्र ग्रहण लगता है। इस समय पृथ्वी पर राहु का प्रकोप बढ़ जाता है और इसका अशुभ प्रभाव हर जगह देखने को मिलता है। आमतौर पर लोग ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। साल में लगभग 4 ग्रह लगते हैं, जिनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। सनातन धर्म में इस दौरान कई नियमों का पालन करने की परंपरा है, ताकि ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सके। इन्हीं में से एक कार्य जो अक्सर सभी घरों में किया जाता है, वे है खाने-पीने के सामान में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करना ताकि ग्रहण के अशुभ प्रभाव इन चीजों पर न पड़ सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं तुलसी के अलावा भी ऐसी कई चीज़ें है, जिसका इस्तेमाल ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए किया जा सकता है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुलसी के अलावा ग्रहण में इन चीज़ों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

ग्रहण में दूर्वा घास

ग्रहण के दौरान दूर्वा घास का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक प्रकार की घास होती है। सनातन धर्म में लोग पूजा- पाठ और शुभ कार्यों में दूर्वा का इस्तेमाल करते हैं। दूर्वा घास को ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है इसलिए दूर्वा को ग्रहण लगने से पहले खाने और पानी वाले सामान में रख दिया जाता है। इतना ही नहीं, मंदिर में भी प्रतिमा को सुरक्षित रखने के लिए दूर्वा को रखा जाता है। चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण के दौरान पूरे वातावरण में हानिकारक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए इसे सुरक्षित बनाए रखने के लिए हर खाने और पीने वाले सामान में दूर्वा घास रखना शुभ माना जाता है। ग्रहण के बाद दूर्वा घास के रखे बिना कोई भी भोजन को दूषित माना जाता है और मान्यता है कि इसका अशुभ प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तिल का करें इस्तेमाल

ज्योतिष के अनुसार, जब ग्रहण लगने वाला रहता है तब कई अशुभ शक्तियां जाग जाती है इसलिए इनके दुष्प्रभावों से बचने के लिए ग्रहण के समय लोग दान-पुण्य करने में विश्वास रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से शांति बनी रहती है। ज्योतिष के अनुसार, सूर्यग्रहण के दौरान राहु केतु की शांति के लिए ग्रहण पूर्व तिल, तेल, कोयला, काले वस्त्र दान के लिए रख लें और ग्रहण समाप्त होने पर स्नान पूजा के बाद किसी जरूरतमंद को दान कर दें। तिल का दान बबुत अधिक शुभ माना गया है, इससे राहु-केतु शांत रहते हैं और व्यक्ति को अनावश्यक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

गंगाजल का करें प्रयोग

सनातन धर्म में गंगाजल को सबसे ज्यादा पवित्र और पुण्यदायी माना जाता है इसलिए ग्रहण के दौरान गंगाजल का प्रयोग बहुत ही शुभ माना जाता है। सनातन धर्म में ग्रहण के बाद गंगाजल डालकर स्नान करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। शारीरिक और मानसिक शुद्धि के लिए ग्रहण के बाद स्नान करना बहुत जरूरी बताया गया है। साथ ही, लोग गंगाजल से भी घर भी शुद्ध करते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.