गजलक्ष्‍मी राजयोग 2024: इन राशियों के लिए नया साल रहेगा शुभ

अब नववर्ष की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। नए साल के साथ नई आशाएं और उम्‍मीदें भी जुड़ी होती हैं और ज्‍योतिषशास्‍त्र की मदद से आप जान सकते हैं कि नए साल में आपकी उम्‍मीदें पूरी होंगी या फिर आपको अभी और इंतजार करने की जरूरत है। नववर्ष से पहले दिसंबर के महीने में कई ग्रह स्‍थान परिवर्तन कर रहे हैं जिससे कई राशियों के लिए नए साल की शुरुआत शुभ और मंगलकारी साबित होगी।

देवताओं के गुरु बृहस्‍पति अब तक उल्‍टी चाल चल रहे थे लेकिन अब वे 31 दिसंबर, 2023 को मार्गी होंगे। वे 31 दिसंबर को वक्री से मेष राशि में मार्गी होंगे और उनके मार्गी होने से गजलक्ष्‍मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस तरह नए साल की शुरुआत से एक दिन पहले ही शुभ योग लग जाएगा।

ज्‍योतिष शास्‍त्र में गजलक्ष्‍मी राजयोग को अत्‍यंत शुभ माना गया है और नववर्ष में इस योग से कुछ खास राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। जी हां, एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में बताया गया है कि गजलक्ष्‍मी राजयोग किन राशि वाले जातकों के लिए शुभ फल लेकर आया है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

गजलक्ष्‍मी राजयोग क्‍या है

गजलक्ष्‍मी राजयोग के निर्माण में बृहस्‍पति ग्रह अहम भूमिका निभाते हैं। इस योग के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के जीवन में खु‍शियां, सुख-शांति, समृद्धि और संपन्‍नता आती है।

कैसे बनता है गजलक्ष्‍मी राजयोग

बृहस्‍पति, शुक्र और चंद्रमा के कुंडली में पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में होने पर, गजलक्ष्‍मी राजयोग का निर्माण होता है। बृहस्‍पति ग्रह को बुद्धि और विस्‍तार का कारक माना गया है। ये ज्ञान प्रदान करने वाले ग्रह हैं। वहीं शुक्र को ज्‍योतिष में सौंदर्य और भौतिक सुख प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है। शुक्र ग्रह व्‍यक्‍ति को जीवन के सभी भौतिक सुख, आकर्षण और सौंदर्य प्रदान करते हैं। चंद्रमा की बात करें, तो वह मन, भावनाओं और मानसिक संतुलन का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। चंद्रमा के प्रभाव से व्‍यक्‍ति मानसिक रूप से मज़बूत और भावनात्‍मक रूप से संतुलित रहता है।

गजलक्ष्‍मी राजयोग में जन्‍म लेने वाले लोगों को अपने हर कार्य में सफलता मिलती है और इनके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। इनमें नेतृत्‍व करने के गुण भरे होते हैं और समाज में इनकी प्रतिष्‍ठा और मान-सम्‍मान अच्‍छा रहता है। गजलक्ष्‍मी योग से आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है, करियर में सफलता मिलती है और जातक संपन्‍न जीवन व्‍यतीत करता है।

कैसे बन रहा है गजलक्ष्‍मी राजयोग 2024

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार प्रत्‍येक ग्रह एक निश्चित समय के लिए एक राशि में उपस्थित रहते हैं और फिर उसके बाद किसी अन्‍य राशि में गोचर कर लेते हैं। ग्रह वक्री और मार्गी चाल चलते हैं। 31 दिसंबर को बृहस्‍पति ग्रह भी वक्री चाल से निकल कर मार्गी होंगे। बृहस्‍पति अब तक वृषभ राशि में वक्री थे और अब वे मार्गी होकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। बृहस्‍पति की इस चाल से गजलक्ष्‍मी राजयोग बन रहा है जो कुछ राशियों का भाग्‍योदय कर सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

गजलक्ष्‍मी राजयोग 2024: इन राशियों का होगा भाग्‍योदय

आगे जानिए कि 31 दिसंबर, 2023 को बृहस्‍पति के मेष राशि में मार्गी होने पर बन रहे गजलक्ष्‍मी राजयोग से किन राशियों को फायदा होगा:

कर्क राशि

गजलक्ष्‍मी राजयोग बनने की वजह से कर्क राशि के लोगों के लिए साल 2024 की शुरुआत बहुत ही शुभ और फलदायी रहने वाली है। आपको इस योग की सहायता से चारों दिशाओं से सफलता प्राप्‍त होने के आसार हैं। इस समय आपकी आर्थिक स्थि‍ति भी मज़बूत होगी आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में आपको अच्‍छी नौकरी मिलने की भी संभावना है। कोई समस्‍या परेशान कर रही थी तो अब वह भी दूर हो जाएगी। करियर में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और समाज में भी आपके मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर गजलक्ष्‍मी राजयोग आपके किस्‍मत के सारे बंद दरवाजे खोल देगा।

कर्क राशिफल 2024

सिंह राशि

अगर आप लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने की सोच रहे हैं, तो यह इसके लिए उत्‍तम समय है। छात्रों को परीक्षा में उत्‍तम परिणाम मिलने की संभावना है। बृहस्‍प‍ति आपके नौवें भाव में मार्गी हो रहे हैं और गजलक्ष्‍मी राजयोग आपके लिए वरदान साबित होगा। आपकी आय में वृद्धि और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे जिससे आपकी सभी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अब तक जिस कार्य में आपको अड़चनें आ रही थीं, अब वो भी पूरे होते नज़र आएंगे। आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास दोगुना हो जाएगा। व्‍यापारियों को भी कोई नई डील मिलने की संभावना है। इनके लिए बड़े मुनाफे के योग बन हुए हैं।

सिंह राशिफल 2024

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

धनु राशि

नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही इनके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। व्‍यापारी भी अपने काम का विस्‍तार कर पाएंगे और आपको बड़ा मुनाफा होने की संभावना है। आपके परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आपको भी खूब प्‍यार और स्‍नेह प्राप्‍त होगा। परिवार में ढ़ेर सारी खुशियां आएंगी जिससे आपका मन भी प्रसन्‍न रहेगा। चूंकि, गुरु आपके पांचवे भाव में मार्गी हो रहे हैं और यह भाव शिक्षा, प्रेम और संतान का होता है इसलिए आपको इन सभी क्षेत्रों में लाभ प्राप्‍त होगा।

धनु राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.