चैत्र नवरात्रि में बन रहा है गजकेसरी योग, तीन राशियों को मिलेगा धन-धान्‍य, दूर हो जाएंगे सारे कष्‍ट

सभी ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। शनि एक ऐसे ग्रह हैं जो लंबे समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। वहीं दूसरी ओर, चंद्रमा एक राशि में सबसे कम समय के लिए रहते हैं। 

चंद्रमा एक राशि में सिर्फ ढाई दिन के लिए ही रहते हैं। जल्‍दी राशि परिवर्तन करने की वजह से चंद्रमा की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहती है और इसके साथ ही शुभ-अशुभ योग का निर्माण भी होता रहता है।

चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल, 2024 को शुरू हो रहे हैं और इससे पहले ही 07 अप्रैल को चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यहां पर देवताओं के गुरु बृहस्‍पति पहले से ही मौजूद हैं। इस स्थिति में चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति से गजकेसरी योग बन रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

यह योग इसलिए भी खास है क्‍योंकि इस बार इस योग का निर्माण चैत्र नवरात्रि के दौरान हो रहा है। गजकेसरी योग कुछ राशियों के लिए अत्‍यंत भाग्‍यशाली सिद्ध होगा और इन राशियों के लोगों के जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इन्‍हें अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और इनके जो काम अब तक अटके हुए थे, वे भी पूरे होंगे।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि चैत्र नवरात्रि में चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति से बन रहे गजकेसरी योग से किन तीन राशियों का भाग्‍योदय होने वाला है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि गजकेसरी योग क्‍या है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

क्‍या है गजकेसरी योग

वैदिक ज्‍योतिष में गजकेसरी योग को बहुत शक्‍तिशाली माना गया है और इसे राज योग भी कहा जाता है। जब बृहस्‍पति और चंद्रमा की एक ही राशि में युति हो रही हो या इन दोनों ग्रहों की एक-दूसरे पर सीधी दृष्टि पड़ रही हो, तब गजकेसरी योग का निर्माण होता है।

यह योग केंद्र भाव यानी पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में बनता है। जिन जातकों की कुंडली में गजकेसरी योग होता है, वे बहुत बुद्धिमान होते हैं और उन्‍हें समाज में खूब मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा मिलती है। ये लोग अपने करियर में उच्‍च सफलता प्राप्‍त करते हैं और समाज में भी इनकी प्रतिष्‍ठा अच्‍छी रहती है।

बृहस्‍पति ग्रह प्रतिबद्धता, धर्म, संतान और संपन्‍नता के कारक हैं। वहीं चंद्रमा दया, शांति और भावनात्‍मक संतुलन प्रदान करते हैं। इन दोनों ग्रहों की युति से ही गजकेसरी योग का निर्माण होता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि चैत्र नवरत्रि 2024 में बन रहे गजकेसरी योग से किन तीन राशियों के लोगों की किस्‍मत खुलने वाली है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मेष राशि

मेष राशि में ही गजकेसरी योग बनने जा रहा है। अगर आपकी मेष राशि है, तो आपको इस योग से सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने की संभावना है। आपका लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है, तो अब आपको उसमें सफलता मिलने वाली है। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी जिससे आप अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपके आर्थिक संकट भी दूर हो जाएंगे। इसके अलावा आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इससे आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

यह योग आपके करियर के लिए भी उत्‍तम साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम की सराहना करते हुए नज़र आएंगे। आपको अपने हर काम में अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। आपके धन में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आपकी आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे और आप अपने खर्चों को तो आसानी से संभाल ही लेंगे, साथ ही पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। व्‍यापारियों को उच्‍च मुनाफा कमाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। सिंगल जातकों के लिए विवाह का प्रस्‍ताव आ सकता है। वहीं जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए भी अच्‍छा समय है। इस दौरान आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी दुरुस्‍त रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को भी गजकेसरी योग से लाभ मिलने की संभावना है। आपको इस दौरान अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपने जो परिश्रम किया है, अब उसका फल भोगने का समय आ गया है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने उच्‍च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। वे आपकी प्रशंसा भी कर सकते हैं। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर पाएंगे। आपके लिए तीर्थयात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। आप अपने दोस्‍तों या परिवार के सदस्‍यों के साथ धार्मिक स्‍थल की यात्रा पर जा सकते हैं।

व्‍यापारियों को कोई बड़ी डील मिलने की संभावना है। इस समय आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा और लोग आपकी बातों से आसानी से प्रभावित हो जाएंगे। यदि आप उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपका यह सपना भी पूरा होगा। आपको संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। इससे आपकी प्रसन्‍नता में वृद्धि होगी। आपको अपने भाई-बहनों का भी सहयोग मिलेगा। उनकी सहायता से आप कोई बड़ा लाभ कमा सकते हैं। इसके अलावा आप कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं जिससे भविष्‍य में चलकर आपको बड़ा लाभ हो। इस समयावधि में आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहने वाला है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों पर चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति से लाभ ही लाभ बरसेंगे। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। आपका स्‍थानांतरण होने की संभावना है या फिर आपके पद में भी इज़ाफा हो सकता है। यदि आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहें। आपको इस दिशा में सफलता जरूर मिलेगी। इस समय आपको नौकरी के नए और अच्‍छे अवसर मिलने के भी संकेत हैं। यदि कर्क राशि के किसी जातक के पिता की सेहत खराब चल रही है, तो अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आना शुरू होगा।

आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आने वाले समय में आपके जीवन की सभी समस्‍याओं का समाधान होने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने की संभावना है। आप अपने शत्रुओं एवं प्रतिद्वंदियों को परास्‍त करने में सफल होंगे। आपके घर एवं परिवार में सुख-सुविधाओं में इज़ाफा होगा। यदि आपका पैसा लंबे समय से कहीं अटका हुआ है, तो आपको वह मिल सकता है। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और आपकी प्रतिष्‍ठा में भी वृद्धि होगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.