क्या आपकी कुंडली में है भाग्य बदलने वाला गजकेसरी योग?

गज केसरी राज योग को वैदिक ज्योतिष में शुभ राज योगों में से एक माना जाता है। इस योग के तहत जन्में लोग बौद्धिक रूप से तेज, मजबूत और एक अच्छा जीवन जीते हैं। आपके जन्म विवरण के आधार पर तैयार की गयी राज योग रिपोर्ट आपकी कुंडली में ऐसे ही शुभ राज योगों की उपस्थिति को दर्शाती है और आपके जीवन में आने वाले ऐसे सुनहरे दौर पर प्रकाश डालती है।

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं!

अचिंत्या व्यक्त रूपाय निर्गुणाय गुणात्मके।

समस्त जगताधार मूर्तये ब्रहम्णे नमः॥

ज्योतिष के अनुसार जातक की जन्म कुंडली में बैठे ग्रह व्यक्ति के जीवन की शुभ-अशुभ घटनाओं को बतलाते हैं। कुंडली में ग्रहों के अनेकों योग-युतियां, दृष्टि संबंध से अनंत शुभ राज योगों का निर्माण होता है। ये ग्रह योग शुभ स्थिति में जहाँ एक ओर जातक को बुलंदियों तक पहुंचा देता है तो वहीं यदि अशुभ स्थिति में कोई योग योग बने तो बुलंदियों तक पंहुचे व्यक्ति को मजदूरी करने पर भी  मजबूर कर देता है। 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

क्या है गजकेसरी राज योग? 

यदि किसी जातक की जन्म कुंडली के विशेष भाव में गजकेसरी जैसा राजयोग हो, तो यह योग मनुष्य को एक महान व्यक्ति बना देता है। गजकेसरी योग में जातक कुशल, तेजस्वी, राजसी तथा अनेक प्रकार के सुखों को भोगने वाला और उच्च पद को प्राप्त करने वाला होता है। वह वाद-विवाद से संबंधित क्षेत्रों जैसे राजनीति और भाषण कला आदि में निपुण होता है। यदि आपकी जन्म कुंडली गजकेसरी योग से युक्त है, पर आपको उसका फल नहीं मिल पा रहा हो, तो आप इस समस्या के निदान के लिए हमारे ज्योतिषाचार्य से जुड़ कर अपनी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी कुंडली में है कोई दोष? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

कब होता है गजकेसरी योग का निर्माण?

गजकेसरी योग का अच्छा और बुरा फल कुंडली के द्वादश भावों एवं राशि, नक्षत्र और गुरु-चंद्र की स्थिति पर निर्भर करता है। क्योंकि जन्म कुंडली में गुरु और चंद्र के बलवान योग होने पर ही गजकेसरी योग का निर्माण होता है। यदि उसी जन्म कुंडली में केमद्रुम योग भी बन रहा हो, तो ऐसे योग में गजकेसरी योग निष्फल हो जाता है तथा अन्य सामान्य ग्रहों की तरह अपना शुभ अशुभ फल देता है। 

जीवन में कब होगा भाग्योदय? कुंडली आधारित राजयोग रिपोर्ट देगा उत्तर!

ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को एक शक्तिशाली और शुभफलदायी योग माना गया है। यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के विशेष भाव (पंचम-नवम) में गजकेसरी योग बना हो, तो उस व्यक्ति को गज यानि हाथी के समान शक्तिशाली और अथाह धन-वैभव की प्राप्ति होती है। परन्तु ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी को इस गजकेसरी योग का शुभ फल प्राप्त हो। किसी व्यक्ति को गजकेसरी योग का अत्यधिक शुभ फल प्राप्त होता है, तो किसी के लिए ये सामान्य फलदायक  साबित होता है। 

                  जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

गजकेसरी योग का फल 

आईये गजकेसरी योग के फलों को एक कुंडली के माध्यम से समझते हैं। नीचे दी गयी कुंडली एक उच्च पद पर विराजित मुकेश शर्मा जी की है, जो आज के समय में उत्तराखंड में स्थित शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। 

image1

15-05-1988, 21:25, देहरादून

देखा जाये तो इनकी जन्मकुंडली के पंचम भाव में हाथी के समान सुशोभित गजकेसरी योग बनता है, जो कि इन्हें अपने सभी कार्यों में निपुण बनाता है व इसी योग के माध्यम से इनके कार्य में बढ़ोतरी व इन्हें सदैव सम्मानित किया जाता रहा है।  मुकेश जी की कुंडली के पंचम भाव में गुरु-चंद्रमा होने से इनके अंदर ऐसे गुण समाहित हैं, जो प्रमाणिक रूप से गुरु और चंद्रमा के पंचम भाव में होने से प्राप्त होता है। 

मेरे द्वारा किये गये ज्योतिषिय निरीक्षण से ज्ञात हुआ है कि, पंचम भाव में यह योग बने तो बुद्धि के बल पर धन कमाने का संकेत होता है। जातक बुद्धिमान होता है। ऐसा जातक अच्छा स्कूल टीचर, वैज्ञानिक, नए-नए अविष्कार करने वाला या उच्च कोटि का लेखक भी बन सकता है। ऐसे जातक को पूर्ण संतान का सुख मिलता है, संतान के उच्च पद पर आसीन होने के योग भी बनते हैं। यह सभी गुण मुकेश जी में समाहित है। 

आचार्य डॉ सुनील बरमोला से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रीमियम ज्योतिषियों से बात करने का आसान ज़रिया, ‘वार्ता’ के बारे में अधिक जानकारी
इस वीडियो में: यहाँ क्लिक करें 

 एस्ट्रोसेज के साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.