Dia Mirza Kundli : ज्योतिष की मदद से जानें कैसा रहेगा दीया का वैवाहिक जीवन

दीया मिर्जा (Dia Mirza) का नाम भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है। भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में जन्मी दीया मिर्जा ने हाल ही में वैभव रेखी से शादी की है। आज अपने इस लेख में हम उनकी कुंडली के अध्ययन से जानने की कोशिश करेंगे कि उनके लिए आने वाला वक्त कैसा होगा। वैवाहिक और करियर जीवन में उनको कैसे फल प्राप्त होंगे। 

आइए सबसे पहले जानते हैं किन दीया मिर्जा की कुंडली क्या कहती है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था। 

दीया मिर्जा(Dia Mirza) की कुंडली 

दीया मिर्जा (Dia Mirza) की कुंडली

दीया मिर्जा की कुंडली कुंभ लग्न की है और उनकी चंद्र राशि मेष है। लग्न कुंभ राशि का है जो कि एक स्थिर राशि है इसलिए अपने जीवन में स्थिरता बनाए रखने की भी दीया ने हमेशा कोशिश की होगी। चंद्र राशि मेष होने के कारण नेतृत्व की क्षमता, ऊर्जा और साहसी प्रवृति दीया मिर्जा में देखी जा सकती है। कुंडली के त्रिकोण भाव यानि नवम भाव में गुरु के होने से भाग्य का भी उनको साथ मिला होगा। इसके साथ ही गुरु की दृष्टि लग्न, चंद्रमा और पंचम भाव पर भी है जिससे उनके व्यक्तित्व में शालीनता बनी रहेगी। 

कुंडली के अष्टम भाव में दो क्रूर ग्रहों की युति

शनि-मंगल की यति को कुंडली में बहुत शुभ नहीं माना जाता। यह युति दीया की कुंडली के अष्टम भाव में है। इस युति के कारण जीवन में कुछ चीजें अचानक हो सकती हैं। जैसे अचानक उन्नति या अवनति। इसके साथ ही इस युति के कारण व्यक्ति को उम्र के लगभग 36 सालों तक कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर पारिवारिक और निजी संबंधों में हालांकि 36 वर्ष के बाद स्थिरता आ जाती है। 

यह भी पढ़ें-  विपरीत राजयोग (Vipreet Rajyoga): जानें कुंडली में कैसे बनता है यह योग और इसकी विशेषता

सूर्य-बुध की कर्म भाव में युति

दीया मिर्जा (Dia Mirza) की कुंडली में सूर्य और बुध कर्म भाव या करियर भाव में युति बना रहे हैं। इसलिए करियर में दीया को उपलब्धि अवश्य मिलेगी लेकिन शनि की तृतीय दृष्टि इस भाव पर होने के कारण व्यवधान भी देखे जा सकते हैं। कई बार ऐसा हो सकता है कि कोई काम शुरु तो हो लेकिन अंजाम तक न पहुंच सके। शनि की करियर भाव पर दृष्टि कई बार अपने काम को लेकर उनका रवैया लापरवाह भी बना सकती है। हालांकि यदि वह सक्रिय रहती हैं तो उनको करियर के क्षेत्र में अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। 

शुक्र की द्वादश भाव में स्थिति 

सुंदरता के कारक शुभ ग्रह शुक्र द्वादश भाव में मित्र राशि में विराजमान हैं इसलिए दीया को विदेशों से लाभ प्राप्त होने की संभावना है। हालांकि द्वादश भाव में शुक्र की यह स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती। इसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बेवजह की चीजों पर इस ग्रह की स्थिति के कारण खर्च होने की संभावना होती है। 

शादी के बाद कैसा रहेगा दीया का जीवन 

15 फरवरी 2021 को दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी कर ली है। उनका शादीशुदा जीवन कैसा होगा और इससे उनके करियर पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं। 

दीया मिर्जा (Dia Mirza) का शादीशुदा जीवन 

वर्तमान में दीया मिर्जा राहु की महादशा से गुजर रही हैं। वहीं प्रत्यंतर में इस दौरान शुक्र की दशा चल रही है जो कुंभ लग्न की कुंडली में एक कारक ग्रह है। राहु की महादशा में शुक्र का अंतर होने से व्यक्ति जीवन में भोग विलास करता है। शुक्र की अंतरदशा तीन साल की होती है और दीया मिर्जा की कुंडली के अनुसार यह अंतरदशा 2023 तक चलेगी। इस अंतरदशा में वह वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त तो करेंगी ही साथी ही उन्हें करियर में भी लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर कहें तो वर्तमान में चल रही शुक्र की अंतरदशा दीया के लिए बहुत अनुकूल होगी। इस दौरान उनका पारिवारिक और करियर जीवन बहुत अच्छा रह सकता है।

शुक्र की अंतरदशा के बाद राहु की महादशा में सूर्य की अंतरदशा शुरू होगी। चूंकि दीया की कुंडली में सूर्य मित्र राशि में है और उसे दिशा बल भी प्राप्त है इसलिए इस दौरान दीया को करियर में बहुत लाभ प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में भी सारी सुख सुविधाएं इस दौरान दीया को मिलेंगी। इसके बाद आने वाली चंद्रमा की अंतरदशा भी दीया को करियर में अच्छे फल देने वाली होगी। दीया मिर्जा की दशाएं आने वाले समय में बहुत अच्छी है इसलिए कहा जा सकता है कि विवाह के बाद दीया मिर्जा की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। जीवनसाथी का साथ पाकर वो अपने करियर में भी अच्छे पायदान पर पहुंच सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- कुंडली में मौजूद ये तीन ग्रह बदल सकते हैं आपके करियर की दिशा

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.