हस्तरेखा शास्त्र : अगर हथेली में ऐसी हो रेखाएं तो धनवान हो जाता है व्यक्ति

क्या आपने कभी सोचा है कि पैसों के लिए परेशान व्यक्ति कैसे अचानक धनवान बन जाता है? अपने आर्थिक हालात को सुधारने की कोशिश कर रहा व्यक्ति कैसे अचानक ही करोड़पति बन जाता है? दरअसल ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हस्तरेखा व्यक्ति को फर्श से अर्श तक ले जाने का सारा खेल रचती है। हाथों में छिपी कुछ विशेष तरह की रेखाएं व्यक्ति पर कुबेर की कृपा बरसाने में मदद करती है। तो आइए आज आपको बताते हैं उन विशेष रेखाओं के बारे में जो इंसान को आर्थिक संघर्ष से निकाल कर अकूत संपत्ति का मालिक बना देती हैं। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

अचानक मिलता है धन

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का हाथ भारी होता है और जिनकी जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा अंत तक बनी रहती है, वे जातक बड़े ही भाग्यशाली होते हैं। उनको बिना संघर्ष किए किसी रिश्तेदार या किसी अन्य तरह की पैतृक संपत्ति का लाभ प्राप्त होता है।

हथेली में हो एक से अधिक भाग्य रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन जातकों के हाथ में एक से अधिक भाग्य रेखाएं होती हैं और जिनकी उंगलियों का आधार बराबर होता है, ऐसे जातक काफी भाग्यवान माने जाते हैं। यदि किसी जातक के हाथ में ऐसी रेखाएं हैं तो वह नौकरी, व्यापार हर जगह लाभ प्राप्त करता है।

मुलायम हथेली बनाती है मालामाल

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि किसी जातक की शनि और सूर्य ग्रह की उंगलियां बराबर हों, गुरु पर्वत पर त्रिकोण हो, भाग्य रेखा पूरी तरह से स्पष्ट हो और साथ ही व्यक्ति का हाथ मुलायम हो व गहरी जीवन रेखा तो ऐसा व्यक्ति काफी धनवान होता है। ऐसी रेखा वाले जातक को किस्मत की मदद से किसी प्रकार का छिपा हुआ खजाना भी प्राप्त होने की संभावना रहती है।

ऐसे बन जाते हैं अकूत संपत्ति के मालिक

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की जीवन रेखा स्पष्ट हो, बुध भी स्पष्ट हो और हथेली नरम हो, इसके साथ ही बुध की उंगली सूर्य की उंगली के पोर से लंबी हो और साथ ही हथेली में मस्तिष्क रेखा एकदम स्पष्ट रहे तो ऐसा व्यक्ति अकूत संपत्ति का मालिक होता है। ऐसे जातक को अपने जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है।

ये भी पढ़ें : हस्तरेखा शास्त्र : हथेली में मौजूद वो निशान जो आपको धनवान बना सकते हैं

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.