दिसंबर में हो रहा है ग्रहों का बड़ा बदलाव, इन 5 राशियों को होगा फायदा

वर्ष 2023 का आखिरी महीना यानी दिसंबर माह ग्रहों के गोचर की दृष्टि से बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। इस महीने में होने वाले ग्रहों के गोचर से यह निर्धारित होगा कि आपकी राशि के लिए नववर्ष की शुरुआत कैसी रहेगी। कुल मिलाकर दिसंबर में पांच ग्रहों का गोचर होगा जिसमें सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र और बृहस्‍पति शामिल हैं। सूर्य और बुध, धनु राशि में उपस्थित रहेंगे और बुधादित्‍य योग का निर्माण करेंगे। वहीं धनु राशि में ही सूर्य, मंगल और बुध त्रिग्रही योग बना रहे हैं एवं मंगल और सूर्य की युति से आदित्‍य मंगल राजयोग बनेगा।

दिसंबर में ग्रहों के इस परिवर्तन का राशिचक्र की कुल 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इन ग्रहों के गोचर से अत्‍यंत लाभ प्राप्‍त होने की संभावना है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

दिसंबर ग्रह गोचर

13 दिसंबर को बुध ग्रह धनु राशि में वक्री होंगे और फिर 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को शुक्र, मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे और 27 दिसंबर को धनु राशि में आएंगे। यहां पर मंगल सूर्य ग्रह के साथ आदित्‍य मंगल योग का निर्माण करेंगे और 28 दिसंबर को बुध वक्री होकर वृश्चिक राशि में आएंगे। 31 दिसंबर को बृहस्‍पति मेष राशि में मार्गी होंगे।

आगे जानिए दिसंबर के महीने में होने वाले ग्रहों के इस स्‍थान परिवर्तन से किन पांच राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है।

दिसंबर ग्रह गोचर: इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों का दिसंबर के महीने में भाग्‍योदय होने वाला है। आप जैसा काम या नौकरी चाहते हैं, वो अब आपको मिल जाएगी। इसके अलावा आपको नववर्ष 2024 में प्रगति करने के कई अवसर भी प्राप्‍त होंगे। आपको अपने परिवार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा और वो मजबूती से आपकी ताकत बनकर खड़े रहेंगे। आप अपने बिज़नेस में जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको अपने भाग्‍य का साथ जरूर मिलेगा और नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कामों में अपनी किस्‍मत का साथ मिलेगा। अगर छात्र किसी प्रतियोगिता या प्रतिस्‍पर्धा में हिस्‍सा लेने की सोच रहे हैं, तो यह समय उनके लिए उत्‍तम साबित होगा।

वृषभ राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए दिसंबर के महीने में तरक्‍की के सुनहरे रास्‍ते खुल रहे हैं। आपको इस महीने में आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे जिन्‍हें पाकर आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब आपको वो पैसा मिल सकता है। व्‍यापारियों को भी इस समय अपने काम में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपने काम में जो चाहते हैं, वो आपको अवश्‍य मिलेगा। सिंगल लोगों का शादी के बंधन में बंधने का सपना भी पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपके वरिष्‍ठ अधिकारी और सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे।

तुला राशिफल 2024

धनु राशि

दिसंबर के महीने में धनु राशि के लोगों पर मां लक्ष्‍मी की कृपा रहने वाली है। यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा शुभ साबित होगा और आप खूब तरक्‍की करेंगे। अगर आप अपने लिए वाहन या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। इनमें निवेश करने से आपको बड़ा लाभ होने की संभावना है। नौकरी या व्‍यापार कर रहे जातकों को आगे बढ़ने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्‍त होंगे। अगर आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं या आप कोई नया व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इसमें आपको निश्‍चित ही लाभ प्राप्‍त होगा।

धनु राशिफल 2024

मकर राशि

आपके लिए दिसंबर महीने में होने वाले ग्रह गोचर बहुत शुभ और भाग्‍यशाली साबित होंगे। अगर आप सिंगल हैं और लंबे समय से अपने सपनों के साथी का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपका यह इंतज़ार खत्‍म होगा। इसके साथ ही आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे। इस समय आपको धन को लेकर कोई परेशानी नहीं होने वाली है और आप आर्थिक रूप से संपन्‍न और समृद्ध रहेंगे। आप धन कमाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने के संकेत हैं। इसके साथ ही आपके अटके हुए काम भी अब बनते हुए नज़र आएंगे और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्‍त होगी। शिक्षा के क्षेत्र में आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा।

मकर राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि

करियर और बिज़नेस के लिए दिसंबर का महीना बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्‍नति मिलने की संभावना है। वहीं व्‍यापार करने वाले जातक अपने बिज़नेस का विस्‍तार करते हुए नज़र आएंगे। अगर आपको अपने करियर में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ रहा था, तो अब उनके दूर होने के संकेत हैं। आर्थिक स्थिति भी आपकी अच्‍छी रहेगी और आपके भाग्‍य में वृद्धि होगी। अपने काम को लेकर आपने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनके सफल होने की संभावना है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ प्‍यार के पल बिताने का मौका मिलेगा।

कुंभ राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.