बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको ज्योतिष की दुनिया में होने वाले बदलावों के बारे में अवगत करवाते आए हैं। हमारा आज का यह ब्लॉग आपको “बुध वृश्चिक राशि में मार्गी” से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।

बता दें कि बुध देव 29 नवंबर 2025 की रात 10 बजकर 33 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं जिसका निश्चित रूप से प्रभाव संसार पर दिखाई देगा। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं बुध मार्गी के देश-दुनिया, राशियों और शेयर बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि, संचार और मानसिक क्षमताओं का ग्रह माना जाता है। यह हमारे जीवन में सोच-विचार करने, सीखने, बात करने, लेखन और अपने विचारों को दूसरों के सामने रखने की क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्हें अक्सर देवताओं के दूत कहा जाता है।
यह मनुष्य जीवन में तर्क, स्वीकार करने और जानकारी का इस्तेमाल करने के तरीके को प्रभावित करता है। किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध महाराज की स्थिति निर्णय लेने की क्षमता, बातचीत करने का तरीका और सेंस ऑफ ह्यूमर को दर्शाती है।
बुध को तेज़ रफ़्तार से चलने के लिए भी जाना जाता है इसलिए यह जिज्ञासा, स्वीकार करने की क्षमता और बेचैनी का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब बुध महाराज वक्री अवस्था में होते हैं, तो इनका प्रभाव कमज़ोर रहता है जिसके चलते जातकों को कार्यों में देरी, गलतफहमी आदि का सामना करना पड़ता है। साथ ही, इस दौरान आप अपने विचारों या योजनाओं पर पुनः सोच-विचार कर सकते हैं। सामान्य रूप से बुध देव आपके विचार व्यक्त करने और विचारों के बीच संबंध को दर्शाते हैं।
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: विशेषताएं
जब बुध देव वृश्चिक राशि में मौजूद होते हैं, तो यह एक रहस्यमयी व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी बुद्धि बहुत तेज़ होती है। ऐसे इंसान को हर बात की तह तक जाना होता है और इनकी सोच थोड़ी डार्क एवं मूड हंसी-मज़ाक करने वाला होता है।
इन जातकों को हॉरर फिक्शन, साज़िश, क्रिमिनल साइकोलॉजी, मर्डर मिस्ट्री, एलियन लाइफ, डार्क माइथोलॉजी, साइबरक्राइम, हैकिंग, भ्रष्टाचार, क्रूरता, हिंसा जैसी चीज़ें पसंद होती हैं। हालांकि, बुध की वृश्चिक राशि में उपस्थिति से जातकों की रुचि पढ़ने या कुछ नया देखने में हो सकती है।
इसके अलावा, जिन जातकों का जन्म बुध वृश्चिक राशि के अंतर्गत होता है, उनका झुकाव रिसर्च में होता है। साथ ही, आप अपने आइडियाज़ को लेकर अत्याधिक सुरक्षात्मक हो सकते हैं।
बुध ग्रह जहां आपको अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है, तो वहीं वृश्चिक राशि जातक को अपनी बातों को छुपाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस प्रकार, बुध ग्रह वृश्चिक राशि में बैठे होते हैं, तो जातक की भावनाएं छिपी रहती हैं और जो दुनिया को दिखाई देता है, वह असलियत नहीं होती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध के वृश्चिक राशि में होने से जातक जासूस, हैकर, ज्योतिषी, रिसर्चर, वैज्ञानिक और आविष्कारक बनता है। लेकिन, इन लोगों के साइकोपैथ, चोर और हैकर बनने की भी संभावना होती है। वृश्चिक राशि में बुध देव की स्थिति रहस्यमयी और नकारात्मक होती है। अगर कुंडली में बुध अशुभ स्थिति में होता है, तो जातक के जीवन में हालात बिगड़ सकते हैं।
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध महाराज तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में मार्गी होने जा रहा है। इसके फलस्वरूप, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से आपको सट्टेबाजी और पैतृक संपत्ति के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा। लेकिन, आपको प्रगति में देरी का सामना करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में आपके सामने कठिन परिस्थितियां एक के बाद एक आ सकती हैं जिसके चलते आप अपनी नौकरी को लेकर असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं।
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में प्रतिद्वंदियों से भारी टक्कर मिल सकती है जो आपके लिए तनाव की वजह बन सकती है। बात करें आर्थिक जीवन की, तो इन जातकों को यात्रा के दौरान सावधान रहना होगा क्योंकि आपसे पैसा खो सकता है जिसका कारण आपकी लापरवाही हो सकती है।
AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके पहले/लग्न भाव और चौथे भाव के अधिपति देव हैं जो अब आपके छठे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इस अवधि में परिवार के खर्चे बढ़ सकते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए आप लोन लेने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। जब बात आती है आपके करियर की, तो इस समय नौकरी में आप हद से ज्यादा मेहनत कर सकते हैं और आपके अंदर सेवा भावना में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
बात करें आपके आर्थिक जीवन की, तो इन जातकों को पैतृक संपत्ति और अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से धन की प्राप्ति होगी। ऐसे में, आप धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। दूसरी तरफ, जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के साथ-साथ अच्छा-ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह जल्द ही आपके पांचवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, यह जातक अपनी संतान की प्रगति और उसके भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दे सकते हैं। बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से आपके भीतर बेचैनी बढ़ सकती है जिसकी वजह से आप परेशान रह सकते हैं।
करियर की बात करें, तो कर्क राशि के जातक अपनी नौकरी में तनाव झेलने में नाकाम रह सकते हैं और ऐसे में, आपका करियर आपके लिए एक चुनौती बन सकता है। आर्थिक जीवन में आपको कोई बड़ा धन लाभ न होने की आशंका है, लेकिन फिर भी इस दौरान आपकी आय औसत रहेगी। बात करें व्यापार की, तो बिज़नेस में आपको प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिलने के साथ-साथ बिज़नेस पार्टनर के साथ भी आपको समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके आठवें भाव और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं जो अब आपके पहले/लग्न भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से इन जातकों को अपने कार्यों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आप खुद को थोड़ा कम आंक सकते हैं।
करियर के क्षेत्र में बुध मार्गी के प्रभाव की वजह से यह जातक नौकरी में तनाव होने से अपने काम को सही तरीके से नहीं कर पाएंगे जिसका सीधा असर आपके प्रदर्शन पर पड़ सकता है। ऐसे में, आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने से चूक सकते हैं। आर्थिक जीवन को देखें, तो संभव है कि बुध मार्गी के दौरान आपको धन कमाने के अवसर ज्यादा न मिले या फिर न के बराबर मिलें। साथ ही, आप इस अवधि में ज्यादा धन की बचत करने में भी नाकाम रह सकते हैं। वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार में भारी टक्कर मिलने के कारण आपको होने वाला लाभ कम रह सकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके बारहवें भाव में मार्गी हो जाएंगे। बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से इन जातकों को अपने दोस्तों के माध्यम से नुकसान हो सकता है और साथ ही, आपके हाथ से कुछ सुनहरे अवसर भी निकल सकते हैं। इस दौरान आप जिन सिद्धांतों पर चलते हैं, वह कुछ कमज़ोर पड़ सकते हैं जिसके चलते आप उन्हें बनाए रखने में असफल रह सकते हैं।
जब बात आती है करियर की, तो बुध मार्गी होने से धनु राशि के जातक अपनी नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में, आप कुछ बेहतरीन मौकों की तलाश में नज़र आ सकते हैं। आर्थिक जीवन में आपको आय में वृद्धि के अवसर न मिलने की आशंका है और इसके परिणामस्वरूप, यह लोग धन की बचत करने में सक्षम नहीं होंगे। जिन जातकों का संबंध व्यापार से है, उन्हें अगर इस दौरान कहीं से सहायता नहीं मिलती है, तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं या फिर आपको हानि उठानी पड़ सकती है इसलिए सावधान रहें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए बुध देव आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव के अधिपति देव हैं। इसके परिणामस्वरूप,आपको कार्यों में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी और आप अपने लक्ष्यों को भी हासिल कर सकेंगे। यह जातक अपने प्रयासों के बल पर सफलता प्राप्त करेंगे।
बुध का वृश्चिक राशि में मार्गी होना आपको करियर में कोई बड़ी सफलता दिला सकता है जो आपको अपने बॉस और सहकर्मियों की सहायता से मिलने की संभावना है। आर्थिक जीवन में आप अपनी आय को बढ़ाने में सक्षम होंगे। जब बात आती है व्यापार की, तो यह लोग सट्टेबाजी और ट्रेडिंग जैसे क्षेत्रों में महारत हासिल करने में सफल हो सकते हैं जिसका लाभ आपको प्राप्त होगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: इन राशियों के लिए समय रहेगा शुभ
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध देव आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह जल्द ही आपके सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी के प्रभाव से इन जातकों का झुकाव ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने, कुछ नया सीखने और अपने परिवार के सदस्यों को खुश रखने में हो सकता है। करियर की बात करें, तो इस अवधि में आपको करियर में नए अवसरों की प्राप्ति होगी और इसमें विदेश में नौकरी के अवसर भी शामिल होंगे। बुध मार्गी के दौरान आपके जीवन में सब कुछ सुगमता से आगे बढ़ेगा और आप मन लगाकर काम करेंगे।
बात करें व्यापार की, तो वृषभ राशि के जातकों को नए व्यापार से भी लाभ होने की संभावना है और ऐसे में, आप स्वयं को एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित करने में सक्षम होंगे। वहीं, आर्थिक जीवन में बुध वृश्चिक राशि में मार्गी की अवधि में आपको पैसा कमाने के लिए अत्यधिक प्रयास करने होंगे। लेकिन, आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं। वर्तमान समय में यह आपके चौथे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने से आप अपने जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपना पैसा अपने प्रियजनों पर ख़र्च करते हुए नज़र आएंगे। करियर के क्षेत्र में भी यह जातक प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और आपको वरिष्ठों से सराहना मिलने की भी संभावना है।
जब बात आती है व्यापार की, तो आप अपने व्यापार में ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आप एक नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं और अपने प्रतिद्वंदियों के लिए आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभर सकते हैं।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: उपाय
- संभव हो, तो बुधवार के दिन व्रत रखें।
- बुध ग्रह को मज़बूत करने के लिए भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।
- बुधवार के दिन भगवान गणेश के मंदिर जाएं और उन्हें प्रसाद के रूप में हरे चने के लड्डू का भोग लगाएं।
- बुध की शुभता में वृद्धि के लिए पन्ना रत्न धारण करें। लेकिन ऐसा करने से पहले आपको किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें।
- बुधवार के दिन हरे रंग की चीज़ों का दान करें।
- गाय को हरा चारा खिलाएं।
- किसी गरीब या जरूरतमंद को हरे फल, सब्जियों और हरे रंग के वस्त्र दान करें।
- बुधवार को पूजा करते समय बुध ग्रह के मंत्रों का उच्चारण करें।
- बुध देव से शुभ परिणामों को पाने के लिए बुधवार को बुध स्तोत्र का पाठ करें।
- बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से बुध देव प्रसन्न होते हैं।
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: विश्व पर प्रभाव
राजनीति और व्यापार
- बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने का नकारात्मक प्रभाव राजनेताओं और प्रशासकों पर नज़र आ सकता है क्योंकि बुध देव की यह स्थिति जातकों के संचार कौशल और खुद को व्यक्त करने की क्षमता को प्रभावित करती है।
- राजनीति के क्षेत्र में बड़े पद पर आसीन लोग इस अवधि में सोच-समझकर बयान देंगे जिससे वह एक अच्छे स्पीकर के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे।
- भारतीय सरकार के प्रवक्ता और बड़े राजनेता कठिन परिस्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे जिसके चलते भू-राजनीतिक संबंधों में कुछ बदलाव नज़र आ सकते हैं।
मार्केटिंग, शिक्षा, जर्नलिज्म एवं आध्यात्मिकता
- भारत समेत दुनियाभर में मार्केटिंग, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन्स जैसे क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही, अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होगा।
- काउंसलिंग से संबंधित क्षेत्रों में सकारात्मक असर नज़र आ सकता है क्योंकि इनका सीधा जुड़ाव कम्युनिकेशन और इंटेलेक्चुअल एक्सप्रेशन से होगा।
- जो जातक किसी ख़ास पेशे जैसे ज्योतिषी, उपदेशक, हीलर, या नेगोशिएटर से जुड़े हैं उन्हें अपने प्रयासों के माध्यम से अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होगा।
- बुध मार्गी के दौरान अन्य क्षेत्रों की तुलना में इन क्षेत्रों में ज्यादा नौकरियां आएंगी।
- बुध वृश्चिक राशि में मार्गी का प्रभाव दुनिया भर के शिक्षकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।
मेडिसिन, क्रिएटिव राइटिंग एवं रचनात्मक क्षेत्र
- विश्व स्तर पर कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्र तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान लोगों की रुचि संगीत और कलात्मक क्षेत्रों के में बढ़ेगी।
- इस अवधि में दुनियाभर में ट्रैवल, ब्लॉगर और ट्रैवल शो होस्ट करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।
- लेखकों, भिन्न-भिन्न भाषाओं और साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपनी पहचान बनाने में सक्षम होंगे।
- पारंपरिक या मेडिकल से जुड़े क्षेत्रों में रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
- लोगों की रुचि प्राकृतिक उपचार हीलिंग में बढ़ सकती है।
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी: शेयर बाजार रिपोर्ट
बुध महाराज जब 29 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में मार्गी हो जाएंगे, तो इसका प्रभाव शेयर बाजार पर नज़र आ सकता है। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं शेयर बाजार भविष्यवाणी के माध्यम से बुध मार्गी का शेयर मार्केट पर प्रभाव।
- शेयर बाजार भविष्यवाणी के अनुसार, शेयर बाजार उम्मीद के अनुसार मंदा रह सकता है।
- बुध वृश्चिक राशि में मार्गी के दौरान कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस कंपनी और रबड़ से जुड़े क्षेत्रों की रफ़्तार थम सकती है जो बाजार की हालात और ख़राब कर सकती है।
- ग्रहों की स्थिति और गोचर के आधार पर शिपिंग कंपनियों, कार मोटर कंपनी आदि का प्रदर्शन बुध मार्गी के दौरान अच्छा रहेगा। ऐसे में, बाजार में तेज़ी आ सकती है।
- हाउसिंग, केमिकल, चाय और फ़र्टिलाइज़र से जुड़े क्षेत्रों में थोड़ी मंदी रहने के बाद तेज़ी आने की संभावना है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
राशि चक्र की आठवीं राशि वृश्चिक के अधिपति देव मंगल ग्रह हैं।
सभी 12 राशियों में मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं।
नहीं, मंगल और बुध एक-दूसरे के मित्र नहीं हैं।