अगस्त की शुरुआत में बुध होंगे वक्री, इन राशियों को मिलेगी करियर-व्यापार में ख़ूब तरक्की!

वैदिक ज्योतिष में बुध महाराज को “ग्रहों के राजकुमार” के नाम से जाना जाता है। इन्हें सभी नौ ग्रहों में महत्वपूर्ण माना जाता है जो कि ग्रहों में सबसे छोटे माने गए हैं। बता दें कि जब बुध देव की कुंडली में स्थिति मज़बूत होती है, तो यह जातकों को जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं प्रदान करते हैं। साथ ही, आपको तेज़ बुद्धि और अच्छा स्वास्थ्य का भी आशीर्वाद देते हैं। हालांकि, बुध ग्रह के अस्त या वक्री होने पर मिलने वाले परिणाम कमज़ोर हो सकते हैं, लेकिन यह सबको अशुभ फल दें, ऐसा जरूरी नहीं है। इसी क्रम में, एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको बुध वक्री के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इनकी वक्री चाल किन राशियों के लिए रहेगी बेहद शुभ? इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और सबसे पहले जानते हैं बुध का महत्व। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी   

ज्योतिष में बुध का महत्व 

बुध महाराज मनुष्य जीवन को प्रभावित करने का सामर्थ्यं रखते हैं। ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में इनके मज़बूत होने पर व्यक्ति को उच्च ज्ञान का आशीर्वाद प्रदान करते हैं और उन्हें हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे लोग अपने ज्ञान की सहायता से व्यापार के संबंध में अच्छे फैसले लेने में सक्षम होते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध देव की स्थिति शुभ होती है, वह व्यापार और सट्टेबाजी के क्षेत्र में खूब कामयाबी पाता हैं। साथ ही, इनका झुकाव गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष, रहस्यवाद आदि में होता है और यह इन क्षेत्रों में महारत हासिल करते हैं।  

बुध सिंह राशि में वक्री: तिथि एवं समय

बुध देव को बुद्धि, तर्क-वितर्क, व्यापार एवं संचार कौशल का कारक ग्रह माना जाता है जो एक निश्चित अवधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। समय-समय पर बुध ग्रह गोचर करने के साथ अस्त एवं वक्री भी होते हैं। इसी क्रम में, अब अगस्त माह की शुरुआत में ही बुध सिंह राशि में रहते हुए 05 अगस्त 2024 की सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे। पिछले महीने यानी कि 19 जुलाई से बुध सिंह राशि में विराजमान हैं। ऐसे में, सूर्य की राशि सिंह में बुध के वक्री होने से कुछ राशियों के लिए आने वाला समय शानदार रहेगा। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वह लकी राशियां।

आज का गोचर

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध की वक्री चाल, इन 3 राशियों को कर देगी मालामाल 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध की वक्री अवस्था को शुभ कहा जाएगा। बता दें कि आपकी राशि के तीसरे भाव में बुध ग्रह वक्री हो रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी। किसी काम को पूरा करने के लिए आपके द्वारा जो प्रयास एक लंबे समय से किए जा रहे हैं, अब उनमें आप कामयाबी हासिल कर सकेंगे। करियर के क्षेत्र में आप काम में जो मेहनत कर रहे होंगे, वह आपको सकारात्मक परिणाम दे सकेगी। काम के सिलसिले में आपको अनेक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इस तरह की यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होंगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छा ख़ासा लाभ होने के योग बनेंगे। आपका कोई प्रोजेक्ट लंबे समय से रुक या अटक गया था, तो वह पूरा होने की संभावना है। आय में वृद्धि के नए मार्ग प्रशस्त होंगे और ऐसे में, आपको धन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, आप धन की बचत कर सकेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए बुध की वक्री चाल फलदायी रहेगी क्योंकि बुध महाराज आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, यह जातक जीवन के अधिकतर क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल करेंगे और साथ ही, आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऐसे में, आपको स्वयं द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के कई अवसर मिलेंगे। करियर को देखें, तो यह अवधि आपके लिए नौकरी के नए अवसर लेकर आएगी और आपके शानदार प्रदर्शन के बल पर आपको इनाम के रूप में पदोन्नति मिलने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन जातकों का आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। जो लोग कहीं धन निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो वह अब इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। व्यापार करने वालों को पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलने के योग बनेंगे और साथ ही, आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। प्रेम जीवन की बात करें, तो आपकी लव लाइफ शानदार रहेगी और ऐसे में, आप पार्टनर के साथ सुकून भरे लम्हें बिताएंगे।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों को बुध वक्री होकर शुभ परिणाम देने का काम करेंगे क्योंकि इस दौरान बुध देव आपकी राशि के नौवें भाव में वक्री होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको काम की वजह से विदेश जाने के अवसर मिलेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छा ख़ासा पैसा कमाने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में आपकी स्थिति मजबूत होने से आप धन की बचत भी कर सकेंगे। साथ ही, आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निवेश करना होगा। इसके फलस्वरूप, आप अपार लाभ कमाने में सफल रहेंगे। धनु राशि के जातक पार्टनर के साथ कीमती पल बिताते हुए दिखाई देंगे और आपका घर-परिवार खुशियों से भरा रहेगा।

वक्री बुध को प्रसन्न करने के सरल उपाय

  • प्रतिदिन बुध देव के बीज मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः‘ का 108 बार जाप करें।
  • भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें।
  • किन्नरों को नीले रंग के कपड़े दान करें।
  • घर और कार्यस्थल पर बुध यंत्र स्थापित करें और उसकी पूजा करें।
  • पक्षियों को भीगे हुए मूंग खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध वक्री होने पर क्या होता है? 

उत्तर 1. बुध वक्री होने पर व्यक्ति के व्यवहार एवं उसकी बुद्धिमता पर प्रभाव देखने को मिलता है क्योंकि बुध बुद्धि के कारक ग्रह हैं। 

प्रश्न 2. बुध कब तक वक्री रहेंगे?

उत्तर 2. बुध ग्रह 05 अगस्त से 29 अगस्त, 2024 के बीच वक्री रहेंगे।

प्रश्न 3.  बुध कमजोर कब होता है? 

उत्तर 3. कुंडली में बुध जब अपनी नीच राशि मीन में हो या फिर छठे या आठवें भाव में किसी नीच ग्रह के साथ मौजूद होते हैं, तो यह स्थिति कमज़ोर मानी जाती है। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.