एक साल बाद बुध-शुक्र मिलकर बनाएंगे लक्ष्मी-नारायण राजयोग, इन 3 राशियों के वेतन वृद्धि के बनेंगे योग!

वैदिक ज्योतिष में नवग्रह एक निश्चित समय और अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जिसे गोचर कहा जाता है। प्रत्येक ग्रह का गोचर सभी राशियों सहित मनुष्य जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। ऐसे में, ग्रहों के गोचर से अनेक तरह की युति का निर्माण होता है जिसकी वजह से शुभ-अशुभ योग भी बनते हैं। इसी क्रम में, अब जल्द ही शुक्र और बुध की कर्क राशि में युति  होने जा रही है और इन ग्रहों के संयोजन से एक बेहद शुभ योग बनने जा रहा है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको शुक्र-बुध की युति और इससे बनने वाले शुभ योग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इस शुभ योग से किन राशियों के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी? इसका जवाब भी आपको इस ब्लॉग में मिलेगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं शुक्र एवं बुध की युति के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शुक्र और बुध की युति से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग 

प्रेम, वैभव एवं ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र देव 07 जुलाई 2024 की सुबह 04 बजकर 15 मिनट पर मिथुन से निकलकर कर्क राशि में गोचर कर गए हैं और इस राशि में ग्रहों के राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध बुध ग्रह उपस्थित हैं। ऐसे में, कर्क राशि में बुध और शुक्र की युति हो रही है जिसकी वजह से लक्ष्मी नारायण राजयोग निर्मित हो रहा है। बता दें कि इस राजयोग की गणना बेहद शुभ योगों में होती है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र-बुध की युति से बन रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग कुछ राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदायी साबित होगा। इस अवधि में कुछ राशि के जातकों को भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा। करियर और व्यापार के क्षेत्र में भी आपको अपार सफलता मिलने के साथ-साथ धन लाभ मिलेगा और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। चलिए नज़र डालते हैं कर्क राशि में बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग से किन राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

लक्ष्मी नारायण योग से इन 3 राशियों को मिलेगा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र-बुध की युति बेहद शुभ परिणाम लेकर आएगी क्योंकि आपकी राशि के लग्न भाव में लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। इसके परिणामस्वरूप, इन लोगों को जीवन के हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा। आपके जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, अब वह पूरे होने लग जाएंगे। इस राशि के जातकों को परिवार के साथ यादगार समय बिताने का मौका मिलेगा। 

इन लोगों को धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलने से अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे। संतान की तरफ से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो जातक वाहन या फिर संपत्ति खरीदने का सोच-विचार कर रहे हैं, वह अब इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं और ऐसा करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। इस दौरान शेयर मार्केट एवं सट्टा बाजार में धन का निवेश करने से अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। यह लोग जीवनसाथी का समर्थन मिलने से हर क्षेत्र में कामयाबी अपने नाम करेंगे। स्वास्थ्य की बात करें, तो आपकी सेहत अच्छी बनी रहेग, लेकिन अपने खानपान का आपको ध्यान रखना होगा।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग फलदायी साबित होगा क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि के सातवें भाव में बन रहा है। कुंडली का सातवां भाव पार्टनर और जीवनसाथी आदि का प्रतिनिधित्व करता है। अगर पिछले कुछ समय से पार्टनर के साथ आपका कोई विवाद चला आ रहा है, तो अब उसका समाधान हो जाएगा। ऐसे में, आप उनके साथ किसी रोमांटिक डेट या फिर ट्रिप पर जाने की योजना बना सकते हैं। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रेम जीवन को देखें, तो आप अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाने का फैसला ले सकते हैं। सरल शब्दों में कहें, तो आप साथी से शादी करने का सोच सकते हैं और इस मामले में भाग्य आपका पूरा साथ देगा।

जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ मिलने के योग बनेंगे। कार्यस्थल पर आपके द्वारा किये गए काम को सराहना मिलेगी। साथ ही, वेतन में अच्छी वृद्धि मिलने के योग बनेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनको काफ़ी समय से फंसा हुआ पैसा मिल सकता है और कोई डील भी होने के संकेत है। यह जातक अपनी बेहतरीन निर्णय लेने की क्षमता के बल पर कुछ ऐसा करने में सफल हों सकते हैं जो इनके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा। आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा और आत्मविश्वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। देवी लक्ष्मी की कृपा मकर राशि के जातकों पर होने से आपको आय के नए स्रोतों की प्राप्ति होगी और ऐसे में, आप भविष्य के लिए धन की बचत करने में सक्षम होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र-बुध की युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग लाभदायक सिद्ध होगा। बता दें कि यह राजयोग आपकी राशि के दूसरे भाव में निर्मित हो रहा है। ऐसे में, भाग्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपका साथ देगा। इन लोगों को लंबे समय से रुका हुआ या फिर किसी को उधार दिया गया पैसा वापस मिल सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी और साथ ही, आपको धन लाभ मिलने के योग बनेंगे।

इन जातकों के भीतर साहस और आत्मविश्वास दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यह लोग जीवन के विभिन्न आयामों में अपना झंडा लहराने में सक्षम होंगे। आपका जीवन सकारात्मकता से भरा रहेगा और आपको परिवार के साथ कीमती समय बिताने का मौका मिलेगा। इन जातकों को अचानक से धन की प्राप्ति होगी और इस अवधि में घर, वाहन या फिर संपत्ति खरीदने का सपना साकार होने की संभावना है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध-शुक्र की युति से कौन सा योग बनता है?

उत्तर 1.  ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में बुध और शुक्र के एक साथ होने पर लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है।

प्रश्न 2. क्या बुध और शुक्र की युति अच्छी होती है?

उत्तर 2. कुंडली के प्रथम भाव में शुक्र-बुध की युति होने से इंसान का व्यक्तित्व अच्छा और आकर्षक बनता है तथा बुद्धि तेज़ होती है।

प्रश्न 3. बुध कौन सी राशि में गोचर करेंगे?

उत्तर 3. बुध 19 जून को सूर्य देव की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.