वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह कहा गया है जो 20 फरवरी 2024 की सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और इस प्रकार बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने से कई राशि के जातकों के जीवन में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। कुंभ राशि में पहले से ही सूर्य और शनि ग्रह विराजमान है। ऐसे में, शनि और बुध की युति बहुत अधिक शुभ साबित होगी क्योंकि दोनों मित्र ग्रह हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वर्तमान में शनि कुंभ राशि में विराजमान है, जिससे शश राजयोग का निर्माण हो रहा है। वही सूर्य बुध भी कुंभ राशि में है, इससे बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। वही बुध और शनि की भी युति बन रही है, ऐसे में बुध के कुंभ राशि में जाने से डबल राजयोग का निर्माण हो रहा है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं यह राजयोग किन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें
3 राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा बुध का ‘डबल राजयोग’
मेष राशि
सालों बाद कुंभ राशि में शनि, सूर्य और बुध का संयोग से बना त्रिग्रही योग, शश और बुधादित्य राजयोग जातकों को विशेष फलदायी साबित होंगे। करियर के क्षेत्र में आपको खूब तरक्की प्राप्त होगी। आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपके काम की सराहना करेंगे, जिसके चलते आपको कार्यक्षेत्र में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। यह अवधि व्यापार करने वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगी। कोई नई बड़ी डील आपको मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ होगा। आप अपना धन भौतिक चीज़ों में खर्च करेंगे। इसके अलावा परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की भी योजना बना सकते हैं। मेष राशि के जो छात्र पढ़ाई के सिलसिले से बाहर विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उन्हें इस दौरान सफलता मिलेगी और वह तेजी से आगे बढ़ेंगे। यदि आप नौकरी के लिए विदेश जाने की ख्वाहिश रख रहे हैं तो आपको विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और इस तरह आप करियर में अपार सफलता प्राप्त करेंगे। पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में अच्छा व अधिक मात्रा में मुनाफा मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शनि, सूर्य और बुध का संयोग बेहद शुभ रहने वाला है। इस डबल राजयोग से इन जातकों को विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस अवधि आपको आध्यात्मिक गतिविधियों में बहुत आनंद आएगा और ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कई बार आप एकांत में समय बिताएंगे जो आपको नई ऊर्जा से भर देगा। करियर के मोर्चे पर भी यह अवधि अनुकूल रहेगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने काम को लेकर ज्यादा फोकस करना पड़ेगा। हालांकि आपको नौकरीपेशा को पदोन्नति, इंसेंटिव मिल सकता है।आपका व्यवहार कार्यक्षेत्र में बड़ा संतुलित रहेगा। व्यापार करने वाले लोगों को इस अवधि बेहद अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और लंबी यात्राएं आपके व्यापार को बढ़ोतरी देंगी। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर बनी रहेगी। आप सट्टेबाजी और शेयर बाजार के द्वारा काफी लाभ कमा सकते हैं। आप एक अच्छे बिजनेस लीडर बनेंगे और आपका व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और खुद में फिट महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी और आपके लंबे समय से अटके काम बनेंगे।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
कुंभ राशि
कुंभ राशि में शनि से शश राजयोग और बुध सूर्य से बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए शुभ और भाग्यशाली साबित हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप समाज में आप मान-सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में प्रमोशन के साथ इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। आपको विदेश से भी नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे सुनहरे अवसरों की वजह से आप ख़ुश रहेंगे। इस दौरान आप अपने जीवन में संतुष्टि पाने में सक्षम होंगे जिसकी वजह करियर में मिलने वाली पदोन्नति हो सकती है। संभावना है कि मेष राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी में कौशलों का प्रदर्शन करते हुए अपनी बुद्धि से दूसरों को प्रभावित करेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो बिज़नेस पार्टनर का साथ मिलने की वजह से आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे।
इस दौरान आप अपने व्यापार में कुछ नया आज़माते हुए दिखाई दे सकते हैं जिसके चलते आप उच्च मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से, इस अवधि में आप पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाएंगे। सामान्य तौर पर, आप इस गोचर के दौरान जितना भी धन कमाएंगे उससे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इसके साथ ही आपकी आय में वृद्धि होगी और नए स्रोतों से धन कमाएंगे। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा और भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!