मीन राशि में उदय होंगे बुध, इन राशियों के बंद होंगे तरक्‍की के दरवाजे

15 मार्च, 2024 को प्रात: 01 बजकर 07 मिनट पर बुध ग्रह मीन राशि में उदय हो रहे हैं यानी कि 14 मार्च की मध्यरात्रि के उपरांत और 15 मार्च 2024 की शुरुआत में 01:07 बजे बुध मीन राशि में उदय होंगे। ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को व्‍यापार और बोली का कारक माना गया है। सूर्य के निकट रहने की वजह से बुध ग्रह ज्‍यादातर समय अस्‍त ही रहते हैं लेकिन अब 15 मार्च को बुध उदय हो रहे हैं। 08 फरवरी, 2024 को बुध अस्‍त हुए थे जिसके बाद अब मार्च में उनका उदय होगा।

15 मार्च को बुध के उदय होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस दौरान अशुभ प्रभाव मिलने की आशंका है। जी हां, ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार मीन राशि में बुध का उदय होना, कुछ राशियों के जातकों पर भारी पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

आइए जानते हैं कि बुध का मीन राशि में उदय होना किन राशियों के लिए नकारात्‍मक प्रभाव लेकर आ रहा है।

बुध के उदय होने पर इन राशियों को आएंगी मुश्किलें

मेष राशि

बुध मेष राशि के जातकों के तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके द्वादश भाव में उदय हो रहे हैं। इस समय आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है और आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आने की आशंका है। आपको किसी बीमारी के घेरने की आशंका और उसके इलाज में आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्‍त हो सकते हैं। आपके शत्रु प्रबल हो सकते हैं और इसके कारण आपके सामने कुछ परेशानियां खड़ी होने के संकेत हैं। नौकरी बदलने के लिए यह अनुकूल समय नहीं है इसलिए आप थोड़ा इंतज़ार करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से अष्टम भाव में उदित होंगे। इस दौरान सिंह राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। आपको इस समय मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को भी नज़रअंदाज़ नहीं करना है। वैसे तो आपके अपने ससुराल के लोगों के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे लेकिन बीच-बीच में उनके साथ तकरार भी हो कसती है। आप अपनी आमदनी को सही दिशा में लगाने का प्रयास करें वरना आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। इस समय आप शेयर मार्केट में भी पैसा न लगाएं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए बारहवें भाव और नौवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और यह आपकी राशि से षष्ठ भाव में उदित होंगे। इस गोचरकाल के दौरान आपके शत्रु आपके सामने परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इस समय आपको अपने विरोधियों से बचकर चलने की सलाह दी जाती है। आपके खर्चे बहुत ज्‍यादा बढ़ने वाले हैं जिसकी वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपके दोस्‍त भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। वे आपका लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। आपको अपने कार्यों में बहुत ज्‍यादा मेहनत करने के बाद ही सफलता मिल पाएगी। खर्चे बढ़ने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी कमज़ोर हो सकती है। इस समय आप किसी को भी पैसे उधार न दें वरना आपके पैसे के डूबने की आशंका है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.